Hindi

आज मैं कुम्भ मेले से प्रस्थान करने वाला हूँ। मैं ब्यूरो मीिटंग में भाग लेने के िलए पुणे जा रहा हूँ , उसके मध्य में मैं कुछ समय के िलए बैंगलोर में रुकूंगा। आपको जप के िलए प्रभािवत करने हेतु कहने को बहुत कुछ हैं। पहले हमने पंढरपुर में उत्सव िकया और उसके पश्चात यहाँ कुम्भ मेले में। उत्सव हमारे उत्साह को बढ़ाता हैं। हम और अिधक उत्सािहत और प्रेिरत होते हैं। यही कारण था िक श्रील प्रभुपाद ने मायापुर और वृन्दावन उत्सव की नींव रखी थी। भक्त इन उत्सवों में आते हैं और अपनी बैटरी को पूरी तरह से चाजर् करके जाते हैं अथार्त उत्साह से पूणर् होकर जाते हैं , श्रील प्रभुपाद ऐसा कहते थे। वे हमें प्रेिरत करने के िलए इन उत्सवों में आमंित्रत करते थे। यह इस कुम्भ मेले में कुछ िदनों के िलए हमारे साथ भी हुआ। कल का मुख्य आकषर्ण बहुत बड़ी संख्या में पुस्तक िवतरण रहा। आपको यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता होगी की कल हमने २२००० भगवद गीता का िवतरण िकया। इससे आप भी श्रील प्रभुपाद की पुस्तकें पढ़ने के िलए प्रेिरत होंगे। जो कोई भी वास्तव में श्रील प्रभुपाद की पुस्तकों को समझ लेता हैं , वह अवश्य ही हिरनाम लेना शुरू कर देता हैं। सभी शास्त्रों और श्रील प्रभुपाद के पुस्तकों के तात्पयोर्ं का सार यही हैं िक सम्पूणर् जगत इस हिरनाम को स्वीकार करे और जप करे। यही सभी शास्त्रों का सारांश हैं।

कल हमने शाही स्नान में भाग िलया और पिवत्र संगम के जल में स्नान िकया। हमें संगम तक पहुँचने में बहुत समय लगा। बहुत से भक्तों ने इसमें भाग िलया। आपको यह जानकार आश्चयर् होगा िक कल ित्रवेणी संगम में ३ करोड़ भक्तों ने स्नान िकया। हर कोई पहले वहां जाने के िलए झगड़ रहा था। अहम् पूवर्म अहम् पूवर्म - अथार्त पहले मैं पहले मैं। जब भगवान धन्वन्तरी अमृत के भरा हुआ कुम्भ कलश लेकर प्रकट हुए तो देवता और दानव , सुर और असुर उस अमृत को प्राप्त करने के िलए आपस में लड़ रहे थे। भागवतम में वणर्न आता हैं िक वे अहम् पूवर्म अहम् पूवर्म कह रहे थे। कल सभी दल वहाँ पहले पहुँचने के िलए लड़ रहे थे। अहम् पूवर्म - मैं वहां पहले जाऊँगा। जब हम वहाँ स्नान करने के िलए जा रहे थे तो पुरे रास्ते में हम िनरंतर कीतर्न कर रहे थे -

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे , हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण महामन्त्र के इस हिरनाम रूपी अमृत में िनमग्न होना चािहए। जो इस महामन्त्र का श्रवण कर रहे हैं , वे इस अमृत में पहले से ही नहा रहे हैं। कीतर्न और श्रवण। श्रवण सबसे अिधक महत्वपूणर् हैं। केवल जप या कीतर्न ही पयार्प्त नहीं हैं। यिद हम ध्यानपूवर्क श्रवण नहीं करेंगे तो यह जप अधूरा रहेगा, परन्तु आप लोगों, जप करने वाले साधक, को क्या करना चािहए ?ऐसा कहा जाता हैं , " परोपकार घर से शुरू होता हैं "अतः यह स्वयं को िदया जाने वाला दान हैं। इस हिरनाम के द्वारा आप स्वयं तृप्त होइए और आत्मा को इस हिरनाम रुपी अमृत का पान करने दीिजये।

हमें यहाँ पर भक्तों का बहुत अिधक संग प्राप्त हो रहा हैं। हमें यह बताया गया और हम इसे स्मरण भी कर रहे थे िक इस संगम में यद्यिप तीन निदयों गंगा , यमुना और सरस्वती िमलती हैं परन्तु हम केवल गंगा और यमुना के ही दशर्न कर सकते हैं सरस्वती अदृश्य हैं। हम देख सकते हैं िक गंगा का जल एक िदशा से आ रहा हैं और यमुना नदी का जल दूसरी िदशा वृन्दावन की ओर से आ रहा हैं, परन्तु सरस्वती कहाँ हैं ? वह रहस्यमयी और हमारी आँखों से अदृश्य हैं।

यहाँ कुम्भ मेले में यह समझा जाता हैं िक सरस्वती यहाँ साधुओं के मुखारिवंद से प्रकट होती हैं। जब साधू हिरकथामृत , उपदेशामृत कहते हैं , और जैसा िक श्रीमद भागवतम में वणर्न आता हैं -" शृण्विन्त गायिन्त गृणिन्त साधवः " साधू हमेशा भगवान के िवषय में श्रवण करने और कथा करने में व्यस्त रहते हैं। जब उनके मुख से भगवद कथा का अमृत िनगर्त होता हैं तब यहाँ ित्रवेणी में सरस्वती प्रकट होती हैं अथार्त उनके मुखारिवंद से िनकलने वाली हिरकथा ही सरस्वती हैं।

अतः साधू संग अत्यंत महत्वपूणर् हैं। यिद आप यहाँ ज्ञानी भक्तों से भगवद कथा का रसपान नहीं करते हैं और केवल नदी में स्नान करके पुनः चले जाते हैं तो इस प्रकार का स्नान भागवतम में स्वयं भगवान् द्वारा " गोखुर " अथार्त गाय के गोबर के समान बताया गया हैं। हमें यहाँ पर बहुत अिधक मात्रा में साधू संग िमल रहा हैं और हम साधू संग प्रदान भी कर रहे हैं। यहाँ सम्पूणर् िवश्व से बड़ी मात्रा में इस्कॉन के भक्त आये हैं।

यहाँ वह भक्त उपिस्थत हैं िजन्होंने यह सारी व्यवस्था की हैं। उन्होंने आप सभी की अनुपिस्थित से यहाँ कमी महसूस की। मैंने भी आप सभी को याद िकया। इसिलए अगला कुम्भ मेला २०२२ में हिरद्वार में फरवरी - माचर् के महीने में गौर पूिणर् मा के समय होगा अतः आप सभी उस कुम्भ में अवश्य भाग लीिजये। आप वहाँ भी सनक सनातन प्रभु को मेले का प्रबन्धन करते हुए देखेंगे। हमने यहाँ बहुत अच्छा समय व्यतीत िकया और हमारी भिक्तमय सेवाओं को जारी रखने के िलए प्रेरणा भी प्राप्त की। इस वषर् कुम्भ मेले में पुस्तक िवतरण का लक्ष्य ४००००० पुस्तकें हैं। मुख्यतया िदल्ली , एनसीआर और अन्य स्थानों के भक्त पुस्तक िवतरण कर रहे हैं। बहुत भारी मात्रा में हिरनाम और पुस्तकों का िवतरण यहाँ हो रहा हैं। इस प्रकार हम न केवल शाही स्नान वाले िदन अिपतु प्रत्येक िदन इस अमृत को उपलब्ध करवा रहे हैं। १० फरवरी को यह अमृत ित्रवेणी संगम में पुनः प्रकट होगा और शाही स्नान होगा। परन्तु इन दोनों शाही स्नान्नो के मध्य कीतर्न पाटीर् प्रत्येक िदन सभी के िलए हिरनामामृत उपलब्ध करवा रही हैं। यहाँ हिरनामामृत , कथामृत और प्रसादमृत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सभी के िलए भर पेट प्रसादम की व्यवस्था भी हैं। कल मैंने १ घण्टे तक प्रसाद िवतरण िकया। यहाँ चौपाटी के भक्तों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से व्यविस्थत रसोई घर हैं। गौरांग प्रभु भी यहाँ उपिस्थत हैं। उन्होंने अत्यंत अद्भुत रोटी बनाने वाली मशीन बनाई हैं जो एक घंटे में १००० रोटी बना सकती हैं। आप भक्तों द्वारा इस प्रचार के प्रयास से अवश्य प्रभािवत होंगे।

श्रील प्रभुपाद ने १९७७ के कुम्भ मेले में कहा था िक हम यहाँ मुिक्त के िलए नहीं आते हैं , हम पहले से ही मुक्त हैं। चूँिक हम भगवान की भिक्तमयी सेवाओं में व्यस्त हैं अतः हम मुक्त हैं। हम यहाँ भगवद सेवा का प्रचार करने के िलए आते हैं। हम यहाँ ' कृष्ण ' को िवतिरत करते हैं।

हिरनाम और प्रसाद के रूप में ' कृष्ण को लीिजये ' । हम सभी कुम्भ मेले के प्रित श्रील प्रभुपाद के आदेशों का पालन करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी हमारे पास समय की कमी हैं क्योंिक मुझे एयरपोटर् के िलए िनकलना हैं। आप सभी का एक बार िफर से बहुत बहुत धन्यवाद। आज इस कांफ्रें स में २९० प्रितभागी उपिस्थत हैं। आप सभी से कल पुनः भेंट होगी।

हरे कृष्ण .......

English

Today I am leaving Kumbha-mela. I am going to Pune for Bureau meetings. In transit I will be in Bangalore for some time.

There is so much to say to inspire you to keep chanting. We had Utsava in Pandharpur and then here in Kumbha-mela. Utsav increases our 'Utsaha’ (enthusiasm). We become more enthusiastic and inspired. That is the very reason why Prabhupada arranged, Mayapur-Vrndavana festivals. The devotees come and get their battery charged. He would say like that. Used to invite us to get inspired. That also happened here with us in these few days in Kumbha-mela. Specially yesterday's highlight was that we distributed lots of books. You will be pleased to hear that yesterday 22000 Bhagavad-Gitas were distributed here. By this you will also feel inspired to read Srila Prabhupad's books. Those who really understand Prabhupada's books take up the chanting. The essence of the teachings of the scriptures and Srila Prabhupada's books purports are meant to inspire the whole world to take up chanting. That is the essence of all instructions.

We had nice holy dip yesterday. It took lot of time to get there. So many parties were there. You will be amazed to know that three crore pilgrims took bath yesterday at Triveni Sangam. Everyone was fighting to get there. aham purvam aham purvam Whenever Lord Dhanvantari emerged with the Kumbh - the pot filled with nectar, then demigods and demons , suras and asuras started fighting to get that nectar. Bhagavatam describes - aham purvam aham purvam. Yesterday all the parties were fighting to get their first. Aham purvam I will go first. On our way to take bath there we were chanting continuously,

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare
Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.

Bathing in the nectar of Hare Krishna mahamantra! Those who were hearing that were already bathing in that nectar. Chanting and hearing. Hearing is important. Only chanting is not enough. If hearing doesn't happen then it is incomplete. You are chanting and others are hearing, but what about you, the chanter? They say ‘ Charity begins at home.’ So it is giving charity to yourself. Feed the holy name to yourself. Drink! Let the soul drink the holy name.

We had a lot of association here. Sadhu-sang. We were remembering and reminding ourselves, when we were taking the holy dip at the confluence that the River Saraswati is not visible here. Out of Ganga,Jamuna and Saraswati. We were able see the waters of the Ganga coming from one direction, and of Jamuna coming from Vrndavan side and they were merging. But where was Saraswati? She is quite mysterious and invisible to our eyes. Here at Kumbha-mela understanding is - Saraswati appears from the mouth of the Sadhus. When Sadhus speak Hari-katha , Upadeshamrit- srunvanti gayanti grunanti sadhavaha as said in Bhagavatam. Sadhus are always busy hearing and talking about the Lord. When the Name of the Lord , Katha of the Lord emanates from their lotus mouth, Sarswati makes her appearance here at Triveni Sangam. So sadhusanga is most essential. If you take a bath and did not listen and associate with Sadhus who are learned and devoted then that kind of bathing is described by the Lord himself in Bhagavatam as gokhara - no better than the ass of the cow. We had a lot of association here. Giving association , taking association. We had lots of ISKCON devotees from all over the planet.

Here is the devotee who has set up all the arrangements over here. He missed you. I missed you all here. So next time , Haridwar Kumbha-mela in 2022, after 3 years in February-March around Gaur-purnima time, you can come to Haridwar Kumbha-mela. You will find Sanak-Sanatan Prabhuji again organising the Mela arrangements. We had a good time here and feel enthused and inspired to carry on our devotional services. This year's target for distributing books in Kumbha-mela is 400 thousand books. Devotees mostly from Delhi , NCR and some other places are distributing books. Tons of books are being distributed and lots of Harinama. In that way, we were making nectar available on all days, and not only on Shahi-snan day. Yesterday, 10 February this nectar will appear at Triveni Sangam and Shahi-snan will be conducted. But in between also everyday the nectar of Harinama was made available by chanting party all over Kumbha-mela. There was Harinamamrit, and Kathamrit, prasadamrit was made available. Full prasada was made available. Yesterday I spent one hour distributing prasada. Very well organized kitchen here by Chowpatty devotees. Gauranga Prabhuji had come. They have designed ‘chapati’ making machine. It's amazing. They cook 1000 chapatis/ hour. You should be inspired by the devotees preaching endeavour. Srila Prabhupada had said in 1977 Kumbha-mela, we don't come to Kumbha-mela to attain liberation, we are already liberated. We are engaged in devotional service of the Lord, So we are already liberated. We come here to propagate devotional service of the Lord. We give Krishna. ‘Take Krishna’ in form of the holy name, in form of prasada. We all are trying to execute Srila Prabhupada's instructions about Kumbha-mela.

My time is running out. I have to reach the airport . Thank you once again. We had 290 participants today. See you all again another day.

Hare Krishna!

Russian