Hindi

यहाँ गँगा के िकनारे एक सम्पूणर् नया नगर स्थािपत हुआ हैं , जहाँ भक्त कीतर्न , नृत्य और प्रसाद िवतरण करते हैं। भक्त यहाँ वास्तिवक अमृत का िवतरण करते हैं। यह हिरनाम भी एक अमृत हैं। भगवद - गीता के समान ग्रन्थ भी अमृत हैं। कृष्ण प्रसाद भी अमृत हैं।

यहाँ हम हज़ारों हरे कृष्ण भक्तों द्वारा जप , कीतर्न और नृत्य करते हुए िघरे हुए हैं। समुद्र मंथन द्वारा अंत में अमृत की प्रािप्त हुई थी। दानव और दैत्य , सुर और असुर आपस में लड़ रहे थे। यह उत्सव उस वृतांत की जयंती हैं , जो कई लाखों वषोर्ं पहले हुआ था। आज िफर से सभी एकित्रत यात्री एक प्रकार से गंगा , यमुना और सरस्वती के संगम पर उस अमृत को पाने के िलए एक प्रकार से लड़ रहे हैं या संघषर् कर रहे हैं। एक िनिश्चत समय और ितिथ पर वही अमृत पुनः प्रकट होता हैं उस अमृत को प्राप्त करने के िलए करोड़ों व्यिक्त चाह रखते हैं। वे यहाँ एकित्रत होते हैं , स्नान करते हैं और उस अमृत में िनमग्न हो जाते हैं। मैं यह सब केवल आपको प्रोत्सािहत करने के िलए कह रहा हूँ , िजससे आप जप को सावधानीपूवर्क करें। आप ध्यान रखें िक इस हिरनामामृत को आज और प्रितिदन ग्रहण करते रहें। यिद आप केवल हिरनाम का जप करेंगे तो उसका अथर् यह नहीं हैं िक आप उस अमृत का आस्वादन कर रहे हैं या उसमे डूबे हुए हैं। आपको ध्यान से हिरनाम लेना होगा। श्रवण के माध्यम से आप उसका आस्वादन करते हैं अतः ध्यान रहे िक आप श्रवण कर रहे हैं

और िकसी अन्य िवचारों द्वारा प्रभािवत न हों। यिद आपका मन चारों ओर घूम रहा हैं तो इसका अथर् हैं िक आप श्रवण नहीं कर रहे हैं और स्वयं को इस हिरनाम रुपी अमृत में िनमग्न नहीं कर पा रहे हैं। आपको इस प्रकार िबना िवचिलत हुए जप और श्रवण करने की आदत डालनी होगी। तब हमें इस हिरनाम की सांद्र अवस्था में एक मात्रा में प्रािप्त होगी िजससे हम वास्तव में उस अमृत पर तैर सकते हैं और उसमें गोते लगा सकते हैं।

चैतन्य महाप्रभु िशक्षाष्टकम में इसी की चचार् करते हैं - 'आनन्दम बुिद्ध वधर्नम प्रितपदम, पूणार्मृत आस्वादनाम , सवार्त्व स्नपनं।' सवार्त्व स्नपनं क्या हैं इसे हमें समझना चािहए। आत्मा , व्यिक्त स्वयं हैं और स्नपनं का अथर् हैं नहाना। चैतन्य महाप्रभु कहते हैं िक यह आत्मा , आनन्दमबुिद्ध में नहाती और तैरती हैं - परम िवजयते श्री कृष्ण संकीतर्नम अथार्त उस कृष्ण संकीतर्न की जय हो िजससे हमारी आत्मा और बुिद्ध हिरनाम रुपी अमृत में नहाती और तैरती हैं। उस हिरनाम की सदैव जय हो। जब हम इस हिरनाम रुपी अमृत को ग्रहण करते हैं तो हम सम्पूणर् संसार , मन , इिन्द्रयों तथा अंत में मृत्यु पर िवजय प्राप्त करते हैं। हम जन्म और मृत्यु से परे जाते हैं। इस हिरनाम के जप करने वाले साधक के द्वारा इस प्रकार की िवजय प्राप्त की जाती हैं। परन्तु यह हिरनाम सावधानीपूवर्क और अपराध रिहत होकर लेना चािहए। सभी प्रकार के अपराधों से मुक्त रहना चािहए , और िवशेष रूप से वैष्णव अपराध से। कभी कभी कुछ व्यिक्त भक्तों से और वैष्णवों से ईष्यार् करते हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं और शारीिरक , मानिसक और शािब्दक रूप से दुःख देते हैं,

अतः हमें इन अपराधों से मुक्त होना चािहए , यह िनरथर्क हैं। जब आप स्नान करते हैं तब आप शुद्ध होते हैं , अतः जब आप पुनः स्नान के पश्चात नदी के तट पर आते हैं तो कृपया स्वयं पर पुनः धूल नहीं फें के । यह स्नान - 'कुंजरशौचवत' , हाथी के स्नान के समान हैं। एक हाथी वास्तव में स्नान करने में आनन्द लेता हैं परन्तु वह जैसे ही नदी के तट पर आता हैं पुनः स्वयं पर गंदगी डाल देता हैं। हमें भी ऐसा नहीं करना चािहए। हमें वे सभी प्रयास करने चािहए िजससे हम पुनः स्वयं पर गन्दगी फें कने से बच सके। जप स्नान के समान हमें शुद्ध करता हैं , और तब हम जप के पश्चात कहते हैं , " सदैव उच्च िस्थित में रिहये और पुनः िनम्न िस्थित में मत आइये " , हमें उस िस्थित को प्राप्त करना चािहए।

आज मुझे थोड़ा लज्दी जाना हैं क्योंिक इस्कॉन का महंत होने के नाते मुझे शाही स्नान के िलए भक्तों का प्रितिनिधत्व करना हैं। यह कुम्भ मेले के आयोजकों द्वारा एक सम्मान हैं। उन्होंने इस्कॉन को एक प्रामािणक वैष्णव संस्था के रूप में स्वीकार िकया हैं। उन्होंने २००८ के कुम्भ मेले में इसे प्रामािणक रूप से अिधकृत िकया। इस्कॉन में महंत की उपािध प्रदान की गई और इस प्रकार मैं इस्कॉन के महंत के रूप में िनयुक्त िकया गया। अब हम भी शाही स्नान के जुलुस में भाग ले सकते हैं। बहुत से समूह , अखाड़े और खालसे इसमें भाग लेते हैं। केवल बड़े बड़े साधुओं को ही इस जुलुस में सिम्मिलत होने िदया जाता हैं , जो िफर ित्रवेणी संगम पर स्नान के िलए जाते हैं। अन्य यात्री और व्यिक्त जुलुस के दोनों ओर खड़े होकर इसे देखते हैं। साधुओं का सम्मान करने के िलए हज़ारों व्यिक्त आतुर रहते हैं और उनसे आशीवार्द प्राप्त करने के िलए आगे आते हैं।

आज सोमवती अमावस्या हैं। यह अमावस्या जब सोमवार को आती हैं तो उसे अत्यंत शुभ समझा जाता हैं। आज अमावस्या हैं और आज सोमवार भी हैं। यह संयोग ७२ वषोर्ं के पश्चात आया हैं , यह दूसरे प्रकार का संगम हैं जो इस िदन स्नान को और भी अिधक शुभ बनाता हैं।

हमारे साथ जप करने के िलए और अिधक भक्तों को आमंित्रत कीिजये। हम आपको पुनः भगवद धाम के िलए शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक िदन हरे कृष्ण का जप कीिजये और प्रसन्न रिहये।

हरे कृष्ण ……..

English

There is a whole township here on the banks of the Ganges, chanting and dancing and distributing prasada. Devotees are busy here giving out the real nectar. The holy name is the nectar. Holy books like Bhagavad-Gita are the nectar. Krsna prasada is the nectar.

Here we are surrounded by lots of Hare Krishna devotees chanting and dancing. After the churning of the milk ocean the nectar finally emerged. Demons and demigods, Suras and Asuras we're fighting. This occasion is a kind of anniversary of that event which took place millions and billions of years ago. Again all assembled pilgrims are kind of ‘fighting’ or struggling to get that nectar at the confluence place of Ganga, Jamuna and Saraswati on this particular day. There is a time duration when the same nectar again appears. There are millions or crores of people aspiring for that nectar .

They will gather and bathe and drown in that nectar. I am just saying this to inspire you, so that you take to the chanting seriously. Nectar of the Holy name. Make sure that you are drinking that nectar now and always. Only because you are saying the holy name, that doesn't necessarily mean that you are drinking and drowning in that nectar. You have to pay attention. By hearing you are drinking. So make sure you are hearing and not drowning in so many other thoughts. The mind is wondering all over, that means you are not hearing and not drowning yourself in that nectar of the holy name. You have to practice that kind of hearing and that kind of chanting without distraction. Then we get a concentrated dose and we literally swim in that nectar. Bathe in that nectar.

That is what Chaitanya Mahaprabhu talks in Siksastakam. anandabhudhi vardhanam pratipadam purnamrita swadanam sarvatma snapanam . Try and understand what is sarvatma snapanam . Atma is the soul, the real self and snapanam is bathing. Caitanya Mahaprabhu is talking about the soul bathing and swimming in that anadambhudhi i.e. param vijayate sri krsna sankirtanam. All glories, all victory to such a holy name. When we end up drinking such nectar, drowning in that nectar, then you have conquered the world, conquered the mind, conquered your senses, then one conquers death. One goes beyond birth and death. That kind of victory is attained by the chanter. However it has to be chanted attentively, offencelessly. All the offences should be avoided, specially offending vaisnavas. At times people hate vaisnavas, hate devotees. We harm them , hurt them - physically, verbally or mentally. So stop offences. It is nonsense.

You bathe and you are purified. Then when you come to the bank of river, don't throw the dirt on again. That snan is kunjarshauchvat - like the bathing of an elephant. The elephant really enjoyed taking a bath, but as soon as he comes on the banks of river he throws the dirt back on again. That also is not to be done. Every effort should be made to not throw the dirt again. Chanting is purifying like bathing. Then after chanting, as we say, “ Stay high - Do not go low”. Attain that status.

I need to go early today. Being a ISKCON mahant for Kumbha-mela , I have to lead the procession , for Shahi-snan. It's an honor from Kumbha-mela organisers. They have recognized ISKCON, as an authentic vaisnava organisation. It was recognised, authorised in 2008 Kumbha-mela. ISKCON was offered mahantship. That's how I ended up becoming a mahant. Now we can participate in the procession. Many groups, akhadas , Khalsas arrive. Only Big leading sadhus get to lead the procession to go down to the Triveni Sangam. People watch standing on either side of the procession. There are big crowds greeting the Sadhus. Trying to get blessings of the Sadhus.

Today is Somavaty Amavasya. This Amavasya on a Monday is considered to be extremely auspicious. Today is Amavasya and today is Monday also. This is happening after 72 years. That is another Sangam making today a very auspicious bathing date. Try to get more and more devotees to Chant with us. We wish you happy journey ‘back to home.’

Every day Chant 'Hare Krishna’ and be happy.

Russian