Hindi

1 सिंतबर 2019 हरे कृष्ण!!! आज मैं जप करते समय बात कर रहा था शायद यह एक प्रकार से जपा इष्टगोष्टी के समान था। यहां मैं जप करते हुए भक्तों से जप के विषय में, जन्माष्टमी के विषय में कुछ चर्चा कर रहा था, उनसे कुछ पूछ रहा था। इस प्रकार से जप करते हुए मैं उनसे बात कर रहा था। वास्तव में यह ज़्यादा ठीक नहीं है, जप करते समय हमें केवल जप ही करना चाहिए, अन्य कार्य नहीं करने चाहिए। परंतु वास्तव में यह चर्चा कोई प्रजल्प नहीं था अपितु यह भगवान कृष्ण से सम्बंधित चर्चा थी अथवा भक्तों के हित के लिए कुछ बात थी। इस प्रकार से आज मैं जप करते हुए भक्तों के साथ में एक प्रकार से बातचीत कर रहा था। आज ग्रेटर नोएडा से राधा विनोद प्रभु की बेटी राधिका माताजी भी हमारे साथ जप कर रही हैं। हमें जप करते हुए विशेष रूप से श्रवण पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमें जप करते हुए केवल हरे कृष्ण महामंत्र को ही सुनना है अपितु इस विषय में श्रीमद्भागवतं कहती है नित्यम् भागवत सेवया अर्थात हमारे लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि हम प्रतिदिन भागवतम का सेवन करें अर्थात हम प्रतिदिन भागवतम का श्रवण करें। श्रवण, कीर्तन जले करये सेचन अर्थात चैतन्य महाप्रभु कहते हैं कि गुरू हमारे हृदय में भक्ति लता बीज रोपित करते हैं अर्थात वे हमारे हृदय में इस बीज का रोपण करते हैं। तत्पश्चात हमें इस बीज का पोषण करना होता है, इस भक्ति लता बीज का पोषण श्रवण और कीर्तन से होता है। महाप्रभु कहते हैं श्रवण, कीर्तन जले करये सेचन* वास्तव में यह किसी प्रकार का कोई जल नहीं है। ऐसा नही होता कि हम कोई जल लाकर इस पर डाल दे परंतु जब हम ठीक प्रकार से श्रवण और कीर्तन करते हैं, तब इस भक्ति लता को जल प्राप्त होता है और यह फलीभूत होती है अर्थात पोषित होती है। ऐसा करने से धीरे धीरे यह भक्तिलता बढ़ती जाती है और इसके ऊपर कृष्ण प्रेम रूपी फल लगने लगते हैं। *ब्रह्मांड भ्रमिते कोन भाग्यवान् जीव। गुरु-कृष्ण- प्रसादे पाय भक्ति लता बीज* ( श्री चैतन्य चरितामृत मध्य लीला १९.१५१) भगवान श्रीकृष्ण की अत्यंत कृपा के कारण हम सर्वप्रथम हमारे गुरु के सम्पर्क में आते हैं और गुरु अत्यंत करुणा करके हमारे ह्रदय में भक्तिलता के बीज का रोपण करते है। तत्पश्चात श्रवण और कीर्तन रूपी जल के द्वारा यह भक्तिलता बढ़ती जाती है और लता से वृक्ष बन जाती है। जब वह वृक्ष बनती है, तब उस पर पुष्प लगते हैं और अंततः उस पर कृष्ण प्रेम रूपी फल लगने लगते हैं। कृष्ण प्रेम रूपी फल की प्राप्ति करना यहीं हमारा प्रयोजन होता हैं। सर्प्रथम हमें गुरु के मार्गदर्शन में भगवान के साथ अपना संबंध स्थापित करना चाहिए।यह सम्बन्ध भगवान के नाम के रुप में,अथवा अन्य कई रुपों में हो सकता है। गुरु हमारे ह्रदय में भक्ति लता बीज रोपित करते हैं। जिससे कुछ संबंध स्थापित हो जाता है। तत्पश्चात आता हैं अभिदेय। अभिदेय अर्थात आध्यात्मिक कार्य करना अथवा श्रवण, कीर्तन जले करये सेचन। श्रवण कीर्तन करने से हमें अभिदेय होगा। तत्पश्चात हमें प्रयोजन से कृष्ण प्रेम की प्राप्ति होगी। इस प्रकार से सम्बंध , अभिदेय और प्रयोजन होता है। अभिदेय में कुछ भक्त बहुत अधिक मात्रा में आध्यात्मिक सेवायें सम्पन्न करते है अर्थात वे कई प्रकार की आध्यात्मिक सेवायें करते हैं। भगवान के साथ उनका सम्बन्ध पहले ही स्थापित हो चुका होता है। इन सभी आध्यात्मिक सेवाओं का केंद्रबिंदु श्रवण और कीर्तन होता है। श्रवण और कीर्तन के माध्यम से अभिदेय सम्पन्न होता है। जिससे उन्हें प्रयोजन की प्राप्ति होती है अर्थात हमारे इस अभिदेय का अथवा हमारे इस मेहनत का फल अंततोगत्वा हमें कृष्ण प्रेम के रूप में प्राप्त होता है। चैतन्य महाप्रभु शिक्षाष्टकम में कहते हैं *अयि नंद तनुज किङ्करं पतितं मां विषमे भवाम्बुधौ। कृपया तव पादपङ्कज स्थित-धूलीसदृशं विचिन्तय।।* चैतन्य महाप्रभु इस श्लोक पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि भगवान मैं आपका सनातन सेवक हूँ और मैं सदैव आपकी सेवा करता रहूंगा। एक सेवक को दैनिक साप्ताहिक, मासिक रूप में कुछ न कुछ वेतन मिलता है उन्हें उनका मालिक दिन के अंत में, सप्ताह के अंत, महीने के अंत में उनके श्रम का फल अर्थात कुछ वेतन देता हैं।चैतन्य महाप्रभु कहते हैं, 'हे मेरे प्यारे भगवान, मै भी आपका नौकर हूं, मुझे भी आप मेरा वेतन प्रदान कीजिए। और मुझे मेरा वेतन कृष्ण प्रेम के रूप में दीजिए।कृष्ण प्रेम ही वास्तव में मेरा वेतन होगा।' चैतन्य महाप्रभु पहले ही शिक्षाष्टकम में यह बात बता चुके हैं:- न धनं, न जनं, न सुंदरीं कवितां वा जगदीश कामये। मम जन्मनि जन्मनीश्र्वरे भवताद् भक्तिरहैतुकी त्वयि।। चैतन्य महाप्रभु कहते हैं-'हे सर्वशक्तिमान भगवान, मुझे न तो धन चाहिए,न ही अनुयायी चाहिए, न ही मुझे सुंदर स्त्रियां चाहिए।' हर चीज़ महाप्रभु पहले ही मना कर चुके हैं। साथ साथ ही वे भक्ति, मुक्ति, सिद्धि, कामी इसके लिए भी मना कर चुके हैं। कृष्ण- भक्त-निष्काम, अतएव 'शान्त'। भुक्ति- मुक्ति-सिद्धि-कामी-सकलि 'अशांत'।। ( श्री चैतन्य चरितामृत मध्य लीला १९.१४९) मुझे न ही मुक्ति की लालसा हैं कि मैं मुक्ति को प्राप्त करूँ, न ही मुझे सिद्धियां चाहिए। महाप्रभु चाहते हैं कि मुझे अधिक से अधिक मात्रा में अपनी सेवा दीजिए। जब हम अधिक से अधिक मात्रा में भगवान की सेवा करेंगे, भगवान कृष्ण भी हमें प्रेम के रूप में भुगतान करेंगे। महाप्रभु कहते हैं कि आप मुझे कृष्ण प्रेम के रूप में मुझे मेरा वेतन प्रदान कीजिए जो कि प्रेम भक्ति है। हम केवल जीभ अथवा होठों से भक्ति करते रहते है। जैसे यदि कोई कहता है कि मैं आपसे प्रेम करता हूँ, मैं आपसे प्रेम करता हूँ, केवल कहने मात्र से नहीं होगा। यदि वह प्रेम करता है तो उसको कार्य भी करना होगा। भक्त भगवान से प्रेम करते हैं इसलिए वे प्रेम पूर्वक भगवान की सेवा करते हैं।वे अपने प्रेम का भगवान के लिए प्रदर्शन करते है। इस प्रकार से हमें जो कृष्ण प्रेम प्राप्त होता है, कहते है - हे प्रभु, मैंने आपकी इतनी अधिक मात्रा में सेवा की है, आप मुझे इस सेवा के प्रतिफल के रूप में प्रेम दीजिए। जिसके परिणामस्वरूप मैं आपकी और अधिक मात्रा में सेवा कर पाऊंगा और जनं,धनं, सुंदरी, काम आदि मैं इन सभी चीजों से मुक्त हो पाऊंगा। मुझे इनकी अभिलाषा नहीं रहेगी। (मैं किसी विषय पर चर्चा करते करते भटक गया और किसी दूसरे विषय पर आ गया। मैं कह रहा था कि ..) श्रवण, कीर्तन जले करये सेचन अर्थात हम श्रवण, कीर्तन के माध्यम से अपनी आध्यात्मिक सेवाएं सम्पन्न कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि इस भक्ति रूपी वृक्ष या भक्ति रूपी लता का बीजारोपण गुरु हमारे ह्रदय में कर देते हैं। तत्पश्चात हमें श्रवण और कीर्तन के माध्यम से इसका पोषण करना होता है। ऐसा नही है कि आप केवल हरे कृष्ण महामंत्र का ही श्रवण और कीर्तन करें।हरे कृष्ण महामंत्र के साथ ही साथ श्रीमद भागवतम, चैतन्य चरितामृत तथा भगवतगीता का श्रवण और कीर्तन करना भी इतना ही आवश्यक है। भगवान के बारे में सुनने या जानने के लिए बहुत शास्त्र है। हम कई बार मैराथन करते हैं, हम मैराथन में अधिकतर समय हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन करने में लगाते हैं परंतु अन्य समय में हम भागवतम, भगवतगीता, चैतन्य चरितामृत का श्रवण करते हैं। श्री कृष्ण ने हमें क्या संदेश दिया है, हमें इस संदेश को समझना चाहिए। अभी कुछ दिन पहले हमने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई थी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण प्रकट हुए थे। भगवान बड़े हुए और जब वे कुरुक्षेत्र में गए और युद्ध के समय भगवान ने वहाँ पर एक गीत भगवतगीता गाया था, उन्होंने हम सबके लिए यह संदेश दिया था। हम कब इस संदेश को पढ़ेगें और समझेंगे ? कुछ दिन पहले किसी ने मुझे लिखा था कि महाराज हमारे पास पढ़ने का समय नहीं होता है, मैं अपना जप ही बड़ी मुश्किल से पूरा कर पाता हूं, मेरे पास इतना समय बचता ही नहीं है कि मैं अपना अध्ययन कर सकूं। यह किसी एक विशेष भक्त का प्रश्न नहीं हैं, यह कई भक्तों का प्रश्न हो सकता है क्योंकि आप सभी अत्यंत व्यस्त होते हैं। (यह एक लम्बी जप चर्चा हो रही है। परंतु अभी हम इसके विषय में थोड़ी सी और चर्चा करेंगे।) मैं भी अत्यंत व्यस्त रहता हूं, ऐसा नही है कि मैं बैठा ही रहता हूँ। मेरे पास बहुत से कार्य और सेवाएं होती हैं, मेरे पास इसकी एक लंबी सूची होती है कि मुझे ये सेवाएं सम्पन्न करनी हैं परंतु फिर भी मैं अपना अधिकतर समय हरे कृष्ण महामंत्र का जप करने में लगाता हूं और साथ साथ मैं श्रीमद्भगवतं, चैतन्य चरितामृत भगवतगीता तथा अन्य हमारे गौड़ीय साहित्यों का अध्ययन करता हूँ, मुझे इससे प्रेम है। मेरे जीवन का अधिकांश समय इन सभी शास्त्रों के अध्ययन और हरे कृष्ण महामंत्र के जप का श्रवण और कीर्तन के लिए है। जब आप अधिक मात्रा में श्रवण और कीर्तन करते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि आप इनको और अधिक करना चाहते हैं। जब मैं इनका अध्ययन करता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे किसी विशेष प्रश्न का उत्तर पता लगाने की आवश्यकता है इसलिए मैं इसका और अधिक मात्रा में अध्ययन करता हूँ और इस प्रकार से मैं स्वयं को पूरी तरह से निमग्न(व्यस्त) रखता हूँ। पिछले वर्ष जीबीसी बैठक हुई जिसमें उन्होंने अपने अवलोकन के आधार पर एक बात बताई थी कि इस्कॉन के भक्त और अनुयायी प्रभुपाद जी की पुस्तकों का अध्ययन नहीं करते हैं। उन्होंने एक प्रकार से एक सर्वे किया था अथवा कुछ इंटरव्यू आदि लिए थे जिससे वे निष्कर्ष पर पहुंचे कि भक्त श्रील प्रभुपाद जी की पुस्तकों का अधिक मात्रा में अध्ययन नहीं करते हैं। इस अवलोकन से जीबीसी सदस्य अत्यंत ही निराश हुए कि प्रभुपाद जी की पुस्तकों को इतना कम पढ़ा जा रहा है। मंदिर के भक्त कुछ मात्रा में इसका अध्ययन एवं श्रवण करते हैं लेकिन फिर भी बहुत संतोषजनक नहीं है। जो congregational ( संघात्मक) भक्त मंदिर से बाहर रहते है, की क्या बात करें, वे प्रभुपाद की पुस्तकों को नहीं पढ़ते हैं। जीबीसी ने यह निर्देश सभी को दिया है कि सभी इस्कॉन भक्तों को प्रभुपाद और अपने आध्यात्मिक गुरू की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। यदि जिस दिन आप बैठ कर उनका अध्ययन नही कर सकते हैं तो आपको उनका श्रवण करना चाहिए। मैं कई बार देखता हूं कि सांसारिक लोग अपने कानों में इयरफोन डाल कर कुछ ना कुछ श्रवण करते रहते हैं। भोजन करते हुए,चलते हुए, दौड़ते हुए या ड्राइविंग करते हुए या ऐरोप्लेन में या जब भी उन्हें समय मिलता है वे अपने कानों में इयरफोन डाल कर कुछ न कुछ सुनते रहते हैं। हम ऐसा क्यों नही कर सकते हैं? हम भी उस समय का उपयोग श्रवण करने में कर सकते हैं।हो सकता है कि आप व्यवसाय कर रहे हो परंतु अपना व्यवसाय प्रारंभ करने से घंटा दो घंटा पहले आप प्रभुपाद की पुस्तकों का अध्ययन कर सकते है। वर्तमान में प्रभुपाद जी की सभी पुस्तकें ऑडियो के रूप में भी उपलब्ध हैं। इन दिनों इतने सारे उपकरण और तकनीकें उपलब्ध हैं, आप उनकी सहायता लीजिए और अपनी आध्यात्मिक प्रगति कीजिए। हम चलते समय या वाहन चलाते समय या कहीं जाते समय जब ड्राइवर गाड़ी चला रहा होता है और आप उस समय पास में खाली बैठे होते हैं, तब आप इन उपकरणों का प्रयोग कर श्रवण करके समय का सदुपयोग कर सकते हो। मैं भी ऐसा करता हूँ। इस प्रकार से आपको श्रवण के महत्व को समझना चाहिए। केवल ऐसा ना हो जब कोई हमें बताए, केवल हम उसी समय के लिए श्रवण और अध्ययन का महत्व समझें। जिस प्रकार से अर्जुन ने भगवदगीता में कहा करिष्ये वचनं तव मेरे प्यारे भगवान, जैसा आपने कहा है, अब मैं वैसा ही करूंगा। अर्जुन ने केवल ऐसा कहा ही नही अपितु उसने ऐसा किया भी। उसने तीर और धनुष उठाए और युद्ध किया। इसी प्रकार से हमें भी प्रभुपाद की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए और उनका श्रवण करना चाहिए। एक अत्यंत ही प्रसिद्ध श्लोक है नित्य- सिद्ध कृष्ण- प्रेम 'साध्य' कभु नय। श्रवणादि-शुद्ध-चिते करये उदय।। भागवत धर्म एक आधारभूत महत्वपूर्ण सिद्धांत है। इसमें बताया गया है कि कृष्ण प्रेम नित्य सिद्ध है। श्रवणादि-शुद्ध-चिते करये उदय अर्थात श्रवण, कीर्तन के माध्यम से इस प्रेम का उदय हो सकता है। नवधाभक्ति में नौ तरह की भक्ति श्रवण कीर्तनं, विष्णु स्मरण, पादसेवनम आदि बताई गई है लेकिन उनका आधारभूत सिद्धांत श्रवण और कीर्तन है। इस प्रकार हमें श्रवन और कीर्तन के महत्व को समझना चाहिए। हम सभी का भगवान के प्रति प्रेम है जो कि मूल रूप से हमारे भीतर ही विद्यमान है परंतु हम इसे भूल गए हैं और हम इस जगत के जीवों या सांसरिक वस्तुओं, भोजन आदि से प्रेम करने लग गए हैं। हम अपने कुत्ते से प्रेम करने लग गए हैं। इस प्रकार यह अत्यंत ही दुखपूर्ण बात है। यह पूर्णतया मूर्खता पूर्ण है, हमें मूर्ख नहीं बनना चाहिए, हमें बुद्धिमान बनना चाहिए। आप कृष्ण भावनामृत के भक्त हैं और निश्चित रूप से आप कृष्ण को जानते हैं। आप कृष्ण क साक्षात्कार कर रहे हैं, कुछ अहसास तो है, लेकिन जानने के लिए बहुत कुछ है। इसके लिए हमें श्रवण और अध्ययन की आवश्यकता है। यही कारण है कि श्रील प्रभुपाद ने हमें अध्ययन करने के लिए भक्ति शास्त्री, भक्ति वैभव आदि कई पाठ्यक्रम दिए हैं। श्रील प्रभुपाद के निर्देश के अनुसार पाठ्यक्रमों को डिज़ाइन किया गया है। आप पाठ्यक्रमों के माध्यम से भी इनका अध्ययन कर सकते हो। हमें अधिक से अधिक अध्ययन, जप और श्रवण करना चाहिए। इस प्रकार से यह एक मैराथन है। ऐसा नहीं है कि मैराथन कभी कभी होती है अपितु यह प्रतिदिन होनी चाहिए। श्रवण और कीर्तन मैराथन का नियमित रूप से पालन किया जाना चाहिए। यही हमें भगवान से जोड़े रखता है। हम भगवान के विषय में जितना अधिक श्रवण करेंगे, उतना ही अधिक उनको समझेंगे और हम स्वयं को भी अच्छे से समझ पाएंगे। मैं एक भक्त के घर गया था, वहां दीवार पर लिखा हुआ था कि "मैं आपका हूँ, आप मेरे हो।" हम कई बार ऐसे भौतिक सम्बन्ध स्थापित कर लेते हैं। आप इस प्रकार के बंधन मत बनाइए। आप ये कह सकते हैं कि गुरु महाराज, मैं आप जैसा संन्यासी नही हूँ, मेरी बहुत सी जिम्मेदारियां हैं, जिनका मुझे पालन करना है। इसका कारण यह है कि आपने भगवान के बारे में श्रवण नहीं किया है, न ही उसके विषय में पढ़ा है परंतु यदि आप वास्तव में भगवान के इन ग्रंथों को नहीं पढ़ेगें तो आप के कर्तव्य क्या है, आप यह कभी समझ नहीं पाएंगे। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोस्त्वकर्मणि।। (भगवत गीता २.४८) अपना कर्तव्य निभाना धर्म है। आधा ज्ञान खतरनाक होता है। लोग बस इसका पालन करते हैं - कर्मण्येवाधिकारस्ते। उन्हें इससे आगे भी पढ़ना चाहिए कि भगवान आगे क्या कहते हैं। यह वास्तव में हमारा कर्तव्य है, हम 'हरे कृष्ण' के भक्त हिन्दू नहीं रह सकते, हमारा लक्ष्य कृष्ण भावनामृत चेतना के प्रति जागरूक होना है। हम इसे समझते हैं कि हमारा कर्तव्य क्या है। नित्य- सिद्ध कृष्ण- प्रेम 'साध्य' कभु नय। श्रवणादि-शुद्ध-चिते करये उदय। हरे कृष्ण महामंत्र के श्रवण और जप द्वारा हृदय शुद्ध किया जा सकता है। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। हमें हरे कृष्ण महामंत्र का जप का श्रवण करना चाहिए और ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए। इस प्रकार हमें हमारे लक्ष्य कृष्ण प्रेम की प्राप्ति होती है जिसे हम श्रवण और कीर्तन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। जब हम, भगवान कृष्ण, भगवान चैतन्य या भगवान राम के विषय में श्रवण और कीर्तन करते हैं, हमारे हृदय में कृष्ण प्रेम पुनः उदय होता है। श्रील प्रभुपाद की इस सोसायटी को इंटरनेशनल सोसाइटी फ़ॉर कृष्ण कांशसनेस(चेतना) का नाम दिया, जहां हमें कृष्ण भावनामृत सिखायी जाती है कि किस प्रकार हम कृष्ण प्रेम को प्राप्त कर सकते हैं। जो कृष्ण भावना भावित व्यक्ति है, वे इस सोसाइटी के अंग हैं अर्थात सदस्य हैं और वे पुनः अपनी इस कृष्ण भावनामृत को जागृत कर सकते हैं, इसलिए वे भक्ति करते हैं। इस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय समाज, वैश्र्विक विश्वव्यापी समाज लोगों को कृष्ण के प्रति जागरूक करने के लिए है। मुझे लगता है कि आपके लिए यह विचार रूपी आहार कई दिनों के लिए पर्याप्त है। आप इन विचारों पर चिंतन कर इनका मनन कर सकते हैं। आज बहुत अधिक मात्रा में भक्त नहीं है। आज इस कॉन्फ्रेंस में मात्र 70 भक्त हैं ऑस्ट्रेलिया से रतिकेलि माताजी हैं, साथ ही साथ पश्चिमी देशों से कुछ नए भक्त भी इसमें उपस्थित हैं। इस जप चर्चा में जो नियमित रूप से भक्त सम्म्मलित होते हैं, आज वे भक्त नहीं सुन पाए हैं। हम इस जप कॉन्फ्रेंस की जो व्यवस्था करने वाले हैं, उनको मैं यह बताना चाहता हूं कि इसे आप पुनः उस समय भी चलाए जिस समय वे भी सुन पाएं। आप इन विचारों का चिंतन कीजिए,सोचिए, मनन कीजिए। मैं अभी भी चेक रिएपब्लिक में हूं, आज पूरे दिन के लिए कई कार्य हैं जो मुझे सम्पन्न करने हैं। मैं इन्हीं विचारों के साथ अपनी वाणी को यहीं विराम देता हूँ। हम इस जप चर्चा को यहीं पर विराम देते हैं। हरे कृष्ण!!!

English

1st September 2019 CHANTING and HEARING - PILLARS OF BHAGAVAT DHARMA Today I was talking while I was chanting. Maybe it is Japa istagosti. We were chanting and you were writing and I was responding. I was inquiring about the Janmastami reports, and this and that. As a result, I ended up chanting mixed with talking. Chatting while chanting is not the right thing to do. Only chant while chanting. Don't talk. This talk is talking about japa and Krsna and talking about Janmastami. Talking about the devotees, talking about hearing and chanting, but is not hearing the holy name. We don't hear anything else. We hear Krsna. nityam bhagavat sevaya. There is a recommendation that we hear bhagavatam regularly. brahmanda bhramite kona bhagyavan jiva guru-krsna-prasade paya bhakti-lata-bija Translation:  According to their karma, all living entities are wandering throughout the entire universe. Some of them are being elevated to the upper planetary systems, and some are going down into the lower planetary systems. Out of many millions of wandering living entities, one who is very fortunate gets an opportunity to associate with a bona fide spiritual master by the grace of Krsna. By the mercy of both Krsna and the spiritual master, such a person receives the seed of the creeper of devotional service. (CC Madhya Lila 19, 151) sravana-kirtana-jale karaye sechana Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu has said that Guru gives a seed of devotion and then plants it in the garden of your heart - bhakti lata bija. And you have to look after, sechana , you have to cultivate that seed of that bhakti lata bija, the seed of devotion by sravana kirtana jale. This is not water. It says you should feed the bija with more sravana kirtan jal, which has to sprout, grow and ultimately bring fruit in the form of Krsna Prema. Then you will relish love for the Lord and then we could understand that you started with the seed, bhakti-lata bija, guru-krsna-prasade paya bhakti-lata-bija By the grace of the Lord we come in contact with Guru, the spiritual master. He gives us the bhakti-lata bija and with the sowing of the seed, bija we take care of the plant then the tree, bhakti vriksha and the flowers and ultimately take care of the fruits which is the love of the Lord. Krsna prem, Krsna prayojana -Krsna prema prayojana. Bhakti-lata bija, sowing the seed and making a connection developing relationship with Bhagawan through bhakti. And with your Guru’s assistance you make a connection with the Lord. That connection may be through the name of the Lord and other means. Bija is an introduction. Then some relationship is established, formal jnana then abhideya, devotional service and then when devotional service is raw, sravan kirtana jale that's the sechana Caitanya Mahaprabhu recommends. Take care of the seed ,the plant. Now, do more and more bhakti. Bhakti means sravan kirtana. Jal from sambandh gives abhideya, lots of devotional services. Sravan kirtana centred and then prayojana, ultimate goal is prema pumartho mahan. When we get the fruit of our labour we call that as Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu says in Siksastakam: ayi nanda-tanuja kinkaram patitaṁ mam visame bhavambudhau krpaya tava pada-pankaja- sthita-dhuli-sadrsam vicintaya m "O son of Nanda Maharaja, I am Your eternal servant, yet somehow or other I have fallen into the ocean of birth and death. Please pick me up from this ocean of death and place me as one of the atoms of Your lotus feet." Lord Caitanya teaches us to come in touch with the dust of the Lord's lotus feet, for then there will undoubtedly be all success. (Siksastakam 5) Commenting on that verse Lord Caitanya Mahaprabhu Himself made a comment and He said, “My dear Lord, I am Your servant. I will keep serving. I have been serving and serving, I want to serve you. So like the servants who at the end of the day, end of the week or end of the month get a salary, the fruit of their labour. A boss reciprocates with them and gives them the gifts as cash. So Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu commented in Siksastaka, “Your servant gives Me vetan(salary). Give the salary to Me in the form of Krsna Prema. As He already said, na dhanam na janam na sundarim kavitam va jagad-isa kamaye mama janmani janmanisvare bhavatad bhaktir ahaituki tvayi O Almighty Lord, I have no desire to accumulate wealth, nor to enjoy beautiful women. Nor do I want any number of followers. What I want only is the causeless mercy of Your devotional service in my life, birth after birth. (Siksastaka 4) Don't give me dhanam janam. Don't give me liberation either. I am not interested. In other words the Lord is also saying krsna-bhakta — niskama, ataeva ‘santa’ bhukti-mukti-siddhi-kami — sakali ‘asanta’ . Translation:  “Because a devotee of Lord Krsna is desireless, he is peaceful. Fruitive workers desire material enjoyment, jnanis desire liberation, and yogis desire material opulence; therefore they are all lusty and cannot be peaceful. (CC Madhya 19.149) I don't have the desire to have sense gratification in return,bhukti mukti, liberation or siddhi, some kind of asta siddhi, some perfections, but Your bhakti and of course service. But give me in return bhakti for what I do for You. Give it to Me in the form of prema, Krsna prem, Your prem, Prem as devotion or emotion, but that feeling or devotion is always translated into action as devotional service. As we say “I love you , I love you ,” but a devotee expresses love by performing more and more loving devotional services. ‘Give me love in return’ can be translated as give me more devotional service. I did so much for You, so give me love as payment so that I can again serve You more with loving devotional service, loving attitude free from all that kama or dhanam, janam sundarim. This sravan kirtana is a devotional service. And this feeds the seed, seedling, plant or bhakti vriksha. Hearing and chanting, this sravan and kirtana is not only Hare Krsna Hare Krsna kirtana but it's the sravan kirtana of the Bhagavad-gita or Bhagavatam, Caitanya- caritamrita. There are so many scriptures. So much is there to hear or know about the Lord. We are doing a marathon sravan kirtana and part of the time is Hare Krsna Hare Krsna maha-mantra chanting. Travel kirtana and other times, more time hearing Bhagavatam. Hear Krsna what He is saying to Arjuna which was meant for us. We have got to find what message Krsna left behind. Just a few days ago we celebrated Sri Krsna Janamastami. Krsna appeared on Sri Krsna Janmastami. Krsna grew up and when He was there on the Battlefield of Kurukshetra, He sang a song, song of Krsna, the Bhagavad-gita. That was for you, for each one of us. The Lord left behind the message for us, so are we not going to read what He left for us? Hear that message and understand that message. A few days ago I asked someone, “How is your chanting?” “It's a struggle Maharaja, to complete my rounds.” “And what about reading Gita Bhagavat?” “I have hardly anytime to do so.” So more or less everybody's response is like that. Not just one person responding, but more or less everybody is struggling with this problem. I am also very busy. It's not that I am just sitting idle. I have a lot of seva that needs to be done. There is always a big list of things to be done . But still I spend a lot of my time chanting the maha-mantra and studying Bhagavad-gita, Bhagvatam, Caitanya-caritamrita etc. Most of the time of my life is to study all these scriptures and chanting of the 'Hare Krsna' maha-mantra. When we do sravan of these scriptures and the maha-mantra then you feel like doing it still more and more. When I study these and if I feel I need to find out the answers of a particular query, then I do more study of it, thus I keep myself completely busy. In last year's GBC meeting they made one statement based on their observation, that ISKCON devotees and followers are not reading Prabhupada’s books or do very little study of Srila Prabhupada's books. They were very disappointed by this observation that such little reading of Prabhupada's books is being done. Temple devotees do a little better, but still not very satisfactory. What to speak of congregation devotees from homes. So it's a strong recommendation from the GBC that all ISKCON devotees should read Srila Prabhupada's books. They should also read their spiritual masters books. But read they must. The day you have time you should sit down and read. If you don't have time to sit and read, then hear. While eating, drinking, watching, walking , driving, flying you could hear. I observe people sitting next to me in the plane hearing. So why not us? We could also use a lot of time like that for hearing. Many have to start 2 hours prior to their business before the office starts. So that’s 2 hours or many hours that could be used while travelling for hearing and chanting. These days so many devices are available. We could use them for lectures, katha talks and so forth. Prabhupada said that all books should be made into audio, we could very easily use them while walking or driving. You could be next to the driver. I do this many times. First of all you should realise the importance of hearing and chanting. Then be inclined to do it. Just realizing the importance is not enough. We say only when one begins chanting and hearing then one realises the importance of it. Arjuna had Krsna with him and when he realized the importance of fighting he acted that way. Arjuna is a Ksatriya. karishye vachanam tava. - ' I will do as You say, my dear Lord. I will do it.’ He didn't want to fight, but he was convinced after hearing Krsna about the importance of fighting. Then on the spot he picked up his bow and arrow and started shooting. So likewise realise the importance of sravanam kirtanam visnu smaranam. This is very foundational devotional service. sravana-kirtana-jale karaye sechana nitya-siddha krsna-prema ‘sadhya’ kabhu naya sravanadi-suddha-citte karaye udaya Pure love for Krsna is eternally established in the hearts of the living entities. It is not something to be gained from another source. When the heart is purified by hearing and chanting, this love naturally awakens.(CC Madhya 22.107) The very foundational siddhant of Bhagavat dharma is that by hearing, by sravan, kirtana, smaran , padsevan etc, but emphasis is on sravan and kirtana. By doing that you could be reviving your love for the Lord. All the living entities have love for the Lord, which unfortunately we have forgotten, and instead we are loving people of this world. Oh I love you! I love you! They have fallen in love with so many things, so many persons, objects, food and this and that. I love my dog. We have become distracted and we are becoming ignorant by ignoring our love for the Lord. We have to become knowledgeable, and not remain ignorant fools. I am talking to you, practitioners of Krsna consciousness and sure you know Krsna, you are realising Krsna. Some realisation is there, but there is so much more to know, so much more to realise. That is why we have Bhakti sastri and Bhakti Vaibhava courses. Srila Prabhupada designed these courses to give us direction, to encourage us to study. So we should study, hear, chant more and more. Go on marathon and this is not just an occasional marathon. Sravan and kirtana marathon should be regularly followed, everyday! That is what keeps us connected with the Lord. Hear him or we hear about him, know Him more and more, know yourself more. And you know more about the fact that you are His and He is yours. I had visited one devotee’s home and on the wall there was written " I am yours and you are mine". So this is a fact. The way we have made so many worldly connections. We come up with excuses - I am not a sannyasi. I have so many responsibilities. This is because you have not understood or you have not heard the Lord, not read about Him. So you do not even know what you are duty is. I am doing my duty. Krsna has said karmany evadhikaras te ma phalesu kadacana ma karma-phala-hetur bhur ma te sango 'stv akarmani TRANSLATION You have a right to perform your prescribed duty, but you are not entitled to the fruits of action. Never consider yourself to be the cause of the results of your activities, and never be attached to not doing your duty. (BG 2.47) To do your duty is the dharma. Half knowledge is dangerous. We should know this is not even one complete verse. People just follow this - karmany evadhikaras te. But you should know more about this verse. Krsna has said. We 'Hare Krsna' devotees cannot remain Hindus. Our goal is to become Krsna conscious. What makes us Krsna conscious is: nitya-siddha krsna-prema ‘sadhya’ kabhu naya sravanadi-suddha-citte karaye udaya Pure love for Krsna is eternally established in the hearts of the living entities. It is not something to be gained from another source. When the heart is purified by hearing and chanting, this love naturally awakens.(CC Madhya 22.107) Hare Krsna Hare Krsna Krsna Krsna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This will make us Krsna conscious, which is goal of this life. Becoming Krsna conscious means we are enjoying or relishing Krsna prem, the fruit of our labour. All that we do for Krsna which is basically hearing and chanting , sravan and kirtana about Krsna, Lord Sri Caitanya or Lord Rama is what we should be trying to do in order to become Krsna conscious. Srila Prabhupada named this society the International Society for Krsna Consciousness. International society, global worldwide society, to make people Krsna conscious. Society of Krsna conscious people, and a society to make people Krsna conscious. I think this food for thought is good enough for a few days. Now I will leave you for your further consideration and contemplations. Hare Krsna! (;While driving you could be hearing. Aur if you are sitting next to driver seat, you could be reading. I do that. First of all realise the importance of hearing and chanting and then do it , inclin)

Russian