Hindi

30 अगस्त 19 हरे कृष्ण क्या आप भक्त मुझे सुन पा रहे हो, भारत के भक्तों के लिए यह समय अनुपयुक्त है जप के लिए, क्योंकि यह रात का समय है। भारत से अधिकतर भक्त हैं जो हमारे साथ अभी जप कर रहे हैं, साथ ही निमाई प्रभु भी हैं लंदन से, वे हमारे साथ जप कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ यूक्रेन मिडल ईस्ट आदि जगहों से भी भक्त हमारे साथ जप कर रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग कल सुबह भारतीय समय अनुसार वहां पर पुनः चलाई जाएगी। राधा प्रेम प्रभु जो कि दक्षिण अफ्रीका से है वे भी अभी हमारे साथ में जप कर रहे हैं। आप में से कुछ भक्तों के लिए यह समय उपयुक्त है जोकि भारत के अलावा अन्य देशों से है। लंबी यात्रा करने के पश्चात आज मैं चेक रिपब्लिक आया हूं, एक समय में इस देश को चेकोस्लोवाकिया कहते थे। अभी यह देश 2 देशों में बट गया है एक नाम है चेक रिपब्लिक और दूसरा स्लोवाकिया। मैं अभी चेक रिपब्लिक में हूं और राधा देश के समान यहां पर भी एक विशाल प्रोजेक्ट है। यहां गोशाला है, मंदिर है, फार्म है और यह भी ग्रामीण क्षेत्र है यह विशाल प्रोजेक्ट है और इसे कृष्ण ध्रुव के नाम से जाना जाता है। यहां पर आपके गुरु भाई और मेरे शिष्य वर्णाश्रम प्रभु हैं, जो यहां पर इसकी देखरेख करते हैं वे यहां पर पुन : वर्णाश्रम धर्म को स्थापित करने के लिए अत्यंत ही प्रयास कर रहे हैं। श्रील प्रभुपाद वर्णाश्रम को स्थापित करना चाहते थे और एक समय प्रभुपाद जी ने कहा भी था मेरा अभी भी 50 प्रतिशत कार्य बाकी है, जब श्रील प्रभुपाद जी से पूछा गया की प्रभुपाद जी वह 50% कार्य क्या है, प्रभुपाद जी ने यही कहा कि मैं वर्णाश्रम स्थापित करना चाहता हूं। आज मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं और मुझको अत्यंत हर्ष हो रहा है आपको बताते समय की आज मैं कृष्ण ध्रुव जो हमारा फार्म हाउस है, जब मैं यहां पर पहुंचा तो यहां पर लगभग संपूर्ण यूरोप से जो 30 40 फार्म है, वहां के सभी लीडर जो कृषि और गोपालक में अग्रणी है सभी यहां पर आए और यहां पर हमारी एक बड़ी कॉन्फ्रेंस भी हुई।गौ रक्षा और कृषि पर इस्कॉन की मिनिस्ट्री भी है। यहां पर यह होता है कि प्रत्येक वर्ष जितने भी फार्म के लोग (जो कृषि करते हैं) यहां के भक्त 1वर्ष में एक फार्म पर जाते हैं और अगले वर्ष दूसरे फार्म पर जाते हैं और वहां पर इनकी कॉन्फ्रेंस होती है। इस वर्ष ये सब यहां पर आए हैं और मुझे भी यह मौका मिला मैंने भी उन्हें कृषि और गौ रक्षा के ऊपर संबोधित किया। मैं अभी-अभी यहां पर आया हूं और यहां का प्रोजेक्ट अत्यंत ही विशाल है, मैं फिर कभी आप सभी को यहां के विशाल प्रोजेक्ट के बारे में बताऊंगा कि किस प्रकार से यहां पर कौन-कौन सी चीजें हैं। क्या आप सभी भक्त अपना जप कर रहे हैं? हम सभी से महाराज यह प्रश्न पूछ रहे हैं, वे कहते हैं कि आपने शपथ ली है प्रतिदिन जप करने की, अपना जप निरंतर चालू रखिए। आप अपना जप करते रहिए, जब मैं यहां पर आया वर्णाश्रम प्रभु ने मुझे बैठने के लिए एक कुर्सी अथवा उच्च आसन दिया। उन्होंने उस पर मुझे बिठाया, वे समझ रहे थे कि ये महाराज हैं और इसलिए भी इन्हें महाराज के समान एक उच्च आसन पर बैठना चाहिए। परंतु जब मैंने जप करना प्रारंभ किया तो मुझे वह सीट उपयुक्त नहीं लगी, क्योंकि जप करने के लिए उच्च सिंहासन पर बैठ कर जप करना ठीक नहीं है। वह अत्यंत ही भव्य सिंहासन था, वहां पर बैठकर जप करना (तृणादपि सुनीचेन) इसको चरितार्थ नहीं कर सकते, इसलिए जब मैंने जप करना प्रारंभ किया तो मैं उस सिंहासन से नीचे आ गया और मैं सामान्य आसन पर बैठकर जप करने लगा, क्योंकि इस प्रकार से हम स्वयं (तृणादपि सुनीचेन) इसके अनुरूप जप कर सकते हैं। जप करने के लिए सिंघासन पर बैठना उपयुक्त नहीं था। आज पुनः मैं Chaitanya charitamrita सुन रहा था, चैतन्य चरितामृत मे, मैं यहश्रवण कर रहा था जब चैतन्य महाप्रभु वाराणसी में थे, उस समय उन्होंने वहां पर जो लीला संपन्न की उसका श्रवण कर रहा था, वाराणसी वासी जो मुख्य रूप से मायावादी हैं चैतन्य महाप्रभु के इस प्रकार जप कीर्तन नृत्य के विरुद्ध थे, और वे यह सोच रहे थे यह सन्यासी अत्यंत भावुक है। इस प्रकार से वह भावना को प्रकट कर रहा है वह ऐसा क्यों कर रहा है उसे तो धीर गंभीर होना चाहिए। एक समय चैतन्य महाप्रभु इन मायावादियों के गुरु (मायावादियों के अग्रणी प्रकाशानंद सरस्वती) मिले। जब वे प्रकाशानंद सरस्वती से मिले तो उन्होंने चैतन्य महाप्रभु को कहा कि आप तो एक सन्यासी हो आपको गंभीर होना चाहिए क्यों इस प्रकार कीर्तन नृत्य करते हो, आप भूमि पर लौटते हैं, रुदन करते हैं, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको अत्यंत गंभीर होना चाहिए। इस पर चैतन्य महाप्रभु ने अत्यंत विनम्रता के साथ उनको उत्तर दिया (लेकिन चैतन्य महाप्रभु ने ऐसा नहीं कहा प्रकाशानंद सरस्वती को, परंतु वह कह सकते थे कि एक समय वह निमाई पंडित के नाम से जाने जाते थे जो अत्यंत ही विद्वान थे, चैतन्य महाप्रभु ने यह नहीं कहा कि मैं निमाई पंडित के नाम से जाना जाता था वह ऐसा कह सकते थे) उनकी दीक्षा हुई गुरु महाराज ईश्वर पुरी से, जब उनकी दीक्षा हुई उसके बाद उनमें यह परिवर्तन हो गया। चैतन्य महाप्रभु कहने लगे कि मैं दीक्षा के पश्चात में बदल गया मेरे भीतर यह परिवर्तन होने लगा, आप भी यह परिवर्तन मुझ में देख सकते हैं कि मैं किस प्रकार कीर्तन रुदन नृत्य करता हूं और जब मैंने भी यह परिवर्तन देखा तो पुनःअपने गुरु महाराज के पास गया और मैंने उनसे पूछा ( किबा मंत्र दिला गोसाईं किबा तारे बल जपिते जपिते मंत्र करीला पागल) गुरु महाराज आपने मुझे यह कौन सा मंत्र दिया है और इस मंत्र में क्या बल है इसका जप करते-करते मैं पागल हो गया हूं, ऐसा मुझे भी लगता है और अन्य लोग भी ऐसा कहते हैं। मैं यह जप करते हुए पागल हो गया हूं इस प्रकार चैतन्य महाप्रभु यह बात प्रकाशानंद सरस्वती को बता रहे हैं। इसके पश्चात ईश्वर पुरी और चैतन्य महाप्रभु के मध्य में क्या अन्य वार्ताएं हुई वह आगे प्रकाशानंद सरस्वती को बताते हैं। चैतन्य महाप्रभु प्रकाशानंद सरस्वती को वह संवाद बताते हैं जो चैतन्य महाप्रभु और उनके गुरु महाराज ईश्वर पुरी के मध्य हुआ, चैतन्य महाप्रभु कहते हैं कि जब मैंने गुरु महाराज से इस प्रकार पूछा, गुरु महाराज ने मुझे उत्तर दिया कि हे निमाई तुम क्यों आश्चर्यचकित हो रहे हो इससे तुम में परिवर्तन हो रहा है यह परिवर्तन अत्यंत ही शुभ है और स्वाभाविक है। तुम जब हरे कृष्ण महामंत्र का जप कर रहे हो, यह इस हरे कृष्ण महामंत्र का प्रभाव है जिसके परिणाम स्वरूप तुम में यह परिवर्तन हो रहा है। हरिनाम जप का जो रिजल्ट है वह तो वास्तव में यह परिवर्तन ही है जो तुम में अभी हो रहा है, चैतन्य महाप्रभु ने उनसे कहा कि गुरुदेव में क्या करूं अब स्वयं भी मैं अपने वश में नहीं हूं, हरिनाम मुझे अपने वश में करके रखता है। मैं जानबूझकर इस प्रकार से कीर्तन नृत्य रुदन अथवा भूमि पर लोटन नहीं करता हूं, यह सब अपने आप हो जाता है वास्तव में यह अपने आप नहीं होता है हरिनाम मुझसे यह करवा देता है, मुझे इसका पता भी नहीं रहता कि ऐसा कब होता है, वास्तव में तो यह अपने आप नहीं होता, हरि नाम के द्वारा होता है, क्योंकि हरिनाम स्वयं कृष्ण है। इस प्रकार कृष्ण हरिनाम के माध्यम से ऐसा करवाते हैं, चैतन्य महाप्रभु कहते हैं जैसे-जैसे जप करता हूं वैसे वैसे मेरे में यह परिवर्तन होता है। जब प्रकाशानंद सरस्वती ने चैतन्य महाप्रभु से यह सुना( चैतन्य महाप्रभु अत्यंत विनम्रता पूर्वक प्रकाशानंद सरस्वती को ये पूरा संवाद बता रहे थे) इससे प्रकाशानंद सरस्वती अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने भी इस हरिनाम का जप करना प्रारंभ किया। सामान्यता मायावादी हरिनाम का जप नहीं करते और ऐसा कहा जाता है मायावादी कृष्ण अपराधी, उन्हें अपराधी समझा जाता है, और इसका कारण क्या है? मायावादी कृष्ण अपराधी इसलिए है क्योंकि कृष्ण के पवित्र नामों का जप नहीं करते, वे कृष्ण के नाम रूप गुण लीला आदि में इतनी श्रद्धा नहीं रखते हैं । वे समझते हैं कि जो भगवान है वह तो ब्रह्म है जो एक श्वेत प्रकाश है, इस प्रकार से वे कृष्ण को समझ नहीं सकते कि भगवान के गुण रूप हैं। भगवान का क्या नाम है, इससे मायावादी अनभिज्ञ रहते हैं। इस प्रकार से जब प्रकाशानंद सरस्वती ने चैतन्य महाप्रभु से ये वचन सुने तो वे इससे अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने चैतन्य महाप्रभु को समर्पण कर दिया। वे चैतन्य महाप्रभु के इस संकीर्तन आंदोलन में सम्मिलित हो गए। प्रकाशानंद सरस्वती एक बहुत बड़े गुरु थे लगभग 60,000 उनके शिष्य थे और एक क्षण में चैतन्य महाप्रभु ने उन्हें भक्त बना दिया और वह अपने सारे शिष्यों के साथ चैतन्य महाप्रभु के साथ इस संकीर्तन आंदोलन में सम्मिलित हो गए।उन्होंने महाप्रभु की शरण स्वीकार की जब ऐसा हुआ तब चैतन्य महाप्रभु पुनः वाराणसी आए अथवा जिस स्थान पर वे प्रकाशानंद सरस्वती से मिले थे वहां पुनःगए, अपने स्थान पर पाकर सभी ने चैतन्य महाप्रभु को स्वीकार किया और वह इससे अत्यंत प्रसन्न हुए और तब वाराणसी के प्रत्येक स्थान पर हरे कृष्ण महामंत्र का जप होने लगा। प्रारंभ में वहां पर "ओम ब्रह्मचैतन्या" इस प्रकार की ध्वनि होती थी परंतु अब वाराणसी हरे कृष्ण महामंत्र के जप के स्वर से गुंजायमान होने लगी। इस प्रकार से चैतन्य महाप्रभु ने प्रकाशानंद सरस्वती और उनके 60,000 शिष्यों को भक्त बना दिया। आज जप चर्चा को यहीं विराम देते हैं, मैं आशा करता हूं कि यहां पर जो तत्व था उसको आप समझे होंगे और अन्य किसी दिन पुनः जप चर्चा करके हरि नाम के विषय में चर्चा कर सकते हैं। हरे कृष्ण

English

30TH AUGUST MAYAVADI'S TOOK UP CHANTING! Hare Krishna! All are listening to me? There is Yugavatar prabhu? Anyway this is an odd time for you to chant for devotees from India. Still we have 70 devotees chanting with us from India and also there is one prabhu from London and devotees from Ukraine and Middle East are there. So, this recording will be released later. Radha Prem prabhu from South Africa Hare Krishna! This time is more convenient for some of you. Travelling and travelling I have today reached which is this country? - Czech Republic which used to be Czechoslovakia 30 years back. Again, they have divided in two countries Czech Republic and Slovakia. Oh, here also like in Radhadesh we have the big land and farm and cows. This project here which is countryside in Czech Republic. We call it 'Krishna Dhruv'. Krishna Dhruv, the courtyard of Krishna or yard of Sri Krishna that's the name of the project here and Varnashram Prabhu, your God brother and my God disciple his name is Varnashram and he is fine he is endeavouring very hard to establish varnashrama system here. Prabhupada wanted varnashram, to be established. We also hear that Prabhupada one fine day said 50% of the mission is yet to be complete. When asked what is that 50% of your mission? He had explained that he wanted to establish varnashram dharma. I was glad to know and happy to announce to you all that, I think this is a coincidence that as I have arrived here in 'Krishna Dhruv' Farm at Czech Republic. Devotees from I don’t know with 20-30 temples or farms from all over ISKCON Europe, whatever ISKCON farm. ISKCON farm community leaders are in charge of the farming and cow protection, they have arrived here. So, there is a big conference here of all the farmers or devotees from the farm community. Infact, I was told ISKCON also has a ministry for cow protection and agriculture. So, they took this year they go from farm to farm, and this time they have come to this farm in Czech Republic. So, I will also have the opportunity to associate with them or interact with them. Hari Hari! Gaur Premananda Hari Hari Bol! I have just arrived I will talk more about what are the aspects of the project here during our following sessions, I may talk. But talking of the chanting, I hope you are all continuing your chanting, you all have taken a vow of chanting every day. As another thing, your varnashram Prabhu offered me a big chair. Bamboo decorative grand chair. If at all I am Maharaj so I should be offered a Maharaj like big chair. I was sitting and chanting. I can think much better, and I was sitting & also chanting, sitting & chanting on chair like this. It was not ‘trinadapi sunichen tarorapi sahishnuna amanina manden kirtaniya sada Hari’. I am holding humble position exalted elevated position or seat. I came down to chant with you on more modest lower seat to maintain trinadapi sunichen position for the situation. Today I was hearing again from Chaitanya charitamrita about Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu. Chaitanya Mahaprabhu was in Varanasi. Varanasi was is specially Mayavadis of Varanasi. They were critical of Chaitanya Mahaprabhu’s chanting and dancing and they thought this is the display of His emotions and sentimentalities. Why is He doing this, that was a long episode then as Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu had encountered with Prakashanand Saraswati these are all the Mayavadies and the other maya followers were also there. When they also asked, You are a Sanyasi You should be grave and serious person, but why are You laughing and crying, rolling on the ground and all this execution of Your emotions this is not proper on Your part to do. In response to such criticism Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu humbly replied. He didn’t say that He could have said, that He was one time known as Nimai Pandit a big scholar and it was very grave and serious but then as He was initiated by His Guru Maharaj Ishwar Puri and was asked to chant the holy names of the God and from then onwards Chaitanya Mahaprabhu is now talking to Prakashanand Saraswati and his followers, and from then onwards I was a changed person! yes one time I was serious and grave person, sober looking as Nimai Pandit but when I took to chanting of 'Hare Krishna', something changed within Me there was a big transformation and that is what you are seeing. You are not happy about this? Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu said, you know I Myself went to My Guru Maharaj and asked him what has happened to me? kiba mantra dila gosai kiba tare Bal japite japite japite mantra karil pagal, from the time you have asked Me to do this japa mantra meditation, chanting 'Hare Krishna' I am a changed person and I have gone mad I don't think so but others say I am mad so why has this happened to Me? He is asking to His Guru Maharaj and He is saying that dialogue between Chaitanya Mahaprabhu and Ishwar Puri. Then whatever dialogue happened between them, that He explains to Prakashanand Saraswati, that japeete japeete what kind of Mantra? So much is the power of this Mantra that this is what is happening to Me. It is beyond My control and then Chaitanya Mahaprabhu is now talking to Prakashanand Saraswati but His talk is based on His dialogue with His Guru maharaj and He said His Guru Maharaj said why are You surprised Nimai? What is happening to You is all good. Well done! I am very happy with the outcome of Your chanting of Your mantra Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This is exactly the desired result or the outcome of the chanting. This is what chanting does to the chanter. Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu is having a dialogue with Prakashanand Saraswati & he further explains now whatever happens to Me during chanting, it is not Me, it is beyond My control. The holy name tackles, handles Me and I just act accordingly. I don't do the crying or laughing or rolling on the ground all this Madness I don't do this knowingly. I don't plan on doing this but this happens. This happens automatically, but nothing is automatic, this is caused by the holy name of the Lord and the holy name of the Lord is Krishna so He said this is caused by Krishna. Krishna is the cause of all that happens to Me as I chant Hare Krishna Hare Krishna. So, then Prakashanand Saraswati the big leader of thousands of his followers, he was pleased with Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu response and then they also took to the chanting. The Mayavadi’s are considered, Mayavadi Krishna apradhi. Mayavadi are known as big apraadhis, big offenders. Why are they apradhis? Why are they offenders? Because they do not believe have faith have no understanding of Krishna's name, Krishna's form, Krishna's qualities, Krishna's pastimes. Yes yes! God exists, God exists & He is the light, He is the effulgence, He is the Brahmand. But they do not accept Krishna as He is. Fully Poornam complete by His form, pastime, qualities, & the name He has. As they heard Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu explaining this, they were fully convinced. So, they became personalists and surrender unto Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu and they joined Chaitanya Mahaprabhu's sankirtan. And this way I think Prakashanand Saraswati a big Guru near something 60000 followers so in one instance in one sitting Shri Krishna Chaitanya Mahaprabhu converted them all and Chaitanya Mahaprabhu's movement was embraced by them and his followers. Following in priest as the holy name of the lord had reached Varanasi and was accepted by the Varanasi folks and then all over Varanasi there was chanting and dancing and everywhere. There was 'Hare Krishna'. Prior there was 'aham bramhasmi, this and that, and these names 'Om Shanti' but now it was Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare everywhere. We will stop here. We need to get ready for the evening program maybe you can confirm it. Hare Krishna

Russian