Hindi

मैं आज जगन्नाथ रथयात्रा में सम्मिलित होने के लिए इस्कॉन अमरावती में हूँ। रुक्मिणी - द्वारिकाधीश इस्कॉन के प्रथम दो विग्रह थे। अमरावती , रुक्मिणी महारानी के जन्म स्थान कौडिन्यपुर से अधिक दूर नहीं हैं। जहाँ तक हम जप करने वाले साधकों का प्रश्न हैं हमें रुक्मिणी महारानी के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। जब रुक्मिणी कौडिन्यपुर में एक बालिका थी , तभी से वह द्वारिकाधीश की महिमा सुनती थी। रुक्मिणी के पिताजी , राजा भीष्मक , एक राजर्षी , थे और कई अन्य साधुओं के साथ उनके घनिष्ठ सम्बन्ध थे। उनमे से कई महाराज भीष्मक के महल में आते और महाराज भीष्मक उन सभी का यथोचित स्वागत सत्कार करते। वे साधू द्वारिकाधीश की महिमाओं का वर्णन करते। बालिका रुक्मिणी अपने महाराज पिताश्री के साथ अत्यंत ध्यान से उन साधुओं से भगवान द्वारिकाधीश के विषय में श्रवण करती। द्वारिकाधीश के नाम , रूप , गुण और लीलाओं का श्रवण करते हुए वह कभी भी ऊबती नहीं थी वरन तल्लीनता के साथ श्रवण करती। वह सब कुछ भूल कर अत्यंत ध्यानपूर्वक , और श्रद्धापूर्वक भगवान के विषय में श्रवण करती, और उसका परिणाम क्या हुआ ?
वह द्वारिकाधीश से आसक्त हो गई। जैसा कि हम जानते हैं - साधुसंग , भजन क्रिया , अनर्थ निवृत्ति , निष्ठा , रूचि , उसके पश्चात आसक्ति , तत्पश्चात भाव और अंत में प्रेम , इस प्रकार क्रमश: यह और अधिक ऊपर जाता हैं। प्रतिदिन और निरन्तर उन्होंने ध्यान और श्रद्धापूर्वक उनके बारे में श्रवण किया , जिससे द्वारिकाधीश के साथ उनका सम्बन्ध स्थापित हो गया और रुक्मिणी द्वारिकाधीश से आसक्त हो गई। जब उन्होंने युवावस्था में प्रवेश किया और विवाह के योग्य हुई तब उन्होंने कहा कि वे द्वारिकाधीश से विवाह करना चाहती हैं। उनका बड़ा भाई रुक्मी इस विवाह के पक्ष में नहीं था , परन्तु रुक्मिणी दृढ़प्रतिज्ञ थी और उन्होंने कहा कि यदि वह विवाह करेगी तो द्वारिकाधीश के साथ ही करेगी अन्यथा उम्रभर कुँवारी रहेगी। इस प्रकार की आसक्ति मात्र ध्यानपूर्वक द्वारिकाधीश के बारे में श्रवण करने का ही परिणाम था। अतः हमें भी रुक्मिणी महारानी से प्रार्थना करनी चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे हम भी उनकी तरह जप और कीर्तन कर सकें तथा अधिक से अधिक द्वारिकाधीश के प्रति अनुरक्त और आसक्त हो सकें। जिस उत्साह और धैर्य - उत्साहत , निश्चयात , धैर्यात (भक्तिरसामृत सिंधु - श्लोक 3) ,के साथ उन्होंने द्वारिकाधीश के विषय में श्रवण किया , उसी प्रकार हम भी उतने ही उत्साह के साथ उनके विषय में श्रवण कर सकें। रुक्मिणी, द्वारिकाधीश की लीलाओं के विषय में ध्यानपूर्वक श्रवण करती। यह रुक्मिणी महारानी की एक लीला हैं।
अतः हमें भी जप करते समय , रुक्मिणी जी द्वारा द्वारिकाधीश की महिमा का श्रवण करने वाली लीला पर चिंतन करना चाहिए। जप का समय भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं, धाम , रूप और साजो - सामान के विषय में चिंतन करने के लिए सबसे उपयुक्त समय हैं। चूँकि मैं अभी रुक्मिणी - द्वारिकाधीश मंदिर में हूँ अतः मुझे रुक्मिणी महारानी की इस लीला का स्मरण हुआ। अतः जप करते हुए हमें भी इसका चिंतन और मनन करना चाहिए। इसी प्रकार भगवान की अन्य भी कई लीलाएं हैं। चूँकि यह स्थान (अमरावती ) कौडिन्यपुर से अधिक दुरी पर नहीं हैं अतः यहाँ इन लीलाओं का स्वाभाविक रूप से स्मरण होता हैं।
हमें ध्यान लगाने के लिए कुछ विषय अथवा लक्ष्य चाहिए होता हैं। अतः भगवान के नाम , रूप और लीलाएं इनमे से कुछ विषय और लक्ष्य हैं। मैं अमरावती के भक्तों को इतने दिन टीवी स्क्रीन पर जप करते हुए देखता था परन्तु आज उनको अपने सम्मुख देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ हैं। अतः निरंतर जप करते रहिये। सोमवार को परम पूज्य हनुमत प्रेक्ष स्वामी महाराज ने हमें आठ शब्दों वाले मन्त्र के विषय में बताया था , " सुबह जल्दी उठो और अपना जप पूरा करो। " सुबह जल्दी उठना यह हमारी संस्कृति हैं।
पिछले सप्ताह जब मैं कुम्भ मेले में था उस समय एक पंडाल में से , ४ बजे तो नहीं परन्तु उससे थोड़े विलम्ब से जोर जोर से एक भजन बजता , " भोर भयो सब जागो ". यह उनके सुबह का कार्यक्रम था और यह संगीतमय होता था। आपको भी सुबह जल्दी उठ कर मंगल आरती में उपस्थित होना चाहिए। यह जप के लिए हमारी तैयारी होनी चाहिए। सुबह जल्दी उठिये , मंदिर आइये , मंगल आरती में सम्मिलित होइए ,रुक्मिणी - द्वारिकाधीश से प्रार्थना कीजिए , उनके समक्ष नृत्य और कीर्तन कीजिए और तत्पश्चात जप कीजिये। तुलसी महारानी से सुबह के समय प्रार्थना कीजिए। आपको अहसाह नहीं होगा परन्तु तुलसी आरती के अर्थ अत्यंत गहरे हैं -
मोर एई अभिलाष विलास कुंजे दियो वास।
नयने हेरीबो सदा युगल रूप राशि।।
हे तुलसी महारानी आप मुझे वास प्रदान कीजिए। कहाँ का वास ? - आप मुझे विलास कुञ्ज में वास प्रदान कीजिए जिससे मैं राधा कृष्ण की लीलाओं का साक्षी बनकर दर्शन कर सकूँ। मुझे मेरे नेत्रों , मन और ह्रदय को उन लीलाओं से संतुष्ट करने दीजिये। मैं बहुत लम्बे समय से इस भौतिक जगत में रह रहा हूँ , अब आप कृपा करके मुझे मेरे ह्रदय को आनंदित करने वाली भगवान की दिव्य लीलाओं का रसास्वादन करने का आशीर्वाद दीजिये। हमें इन प्रार्थनाओं का गान करते समय इन पर चिंतन करना चाहिए कि हम क्या गा रहे हैं।
यहाँ तक कि गुर्वाष्टक भी - वन्दे गुरौ श्री चरणारविन्दम।
हम गुरु और आचार्यों का स्मरण करते हैं। गुर्वाष्टक गाते समय हमें इसके विषय में चिंतन और मनन करना चाहिए। तब यह जप के लिए कुछ तैयारी होगी और तब - चेतो दर्पण मार्जनम , भव महा दावाग्नि निर्वपणम (शिक्षाष्टकम श्लोक - १)
हम मंगल आरती के समय गुर्वाष्टक गाते हैं और तत्पश्चात शिक्षाष्टकम गाते हैं। परन्तु कौन जाने हम जो गा रहे हैं उसका वास्तविक अर्थ हमें कब समझ में आएगा ? शिक्षाष्टकम के श्लोक सभी निर्देशों के गूढ़ सार हैं। चैतन्य महाप्रभु प्रत्येक रात्रि अत्यंत भाव के साथ शिक्षाष्टकम के १ श्लोक पर चर्चा और चिंतन करते। ये श्लोक इतने अधिक गूढ़ और विस्तृत हैं। हम जो प्रार्थनाएं गाते हैं हमें उनका अर्थ समझना चाहिए और उन पर चिंतन करना चाहिए तत्पश्चात हम जप कर सकते हैं। हम हरिनाम के प्रति होने वाले दस अपराधों को भी पढ़ते और सुनते हैं। " अपराध शून्य हैया लहो कृष्ण नाम " यदि हम हरिनाम के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति स्वयं को सचेत रखेंगे तो हम न केवल जप करते समय अपितु पुरे दिन इन अपराधों से बच पाएंगे। यदि हम इस प्रकार की तैयारी करेंगे तो हम ध्यानपूर्वक जप करने में सक्षम हो पाएंगे।
हरे कृष्ण ......

English

I am here at ISKCON Amaravati for Jagannath Ratha-yatra. These are the first two Deities of Rukmini - Dwarkadhish in ISKCON. Amaravati is not far from Kaudinyapur , which is the birth place of Rukmini Maharani. As far as we the chanters of holy names are concerned, we have to learn from the life of Rukmini Maharani. When Rukmini was a baby girl in Kaudinyapur , she would hear the glories of Dwarkadhish. Raja Bhismak , father of Rukmini was a ‘Rajarshi’ ( saintly king) and had close relations with different sages. Many of them would visit his palace, and he use to honor them. Those sages, would talk about Dwarkadhish. Little Rukmini would hear that with full attention along with the King. She never fell asleep while listening to nama, rupa, guna,and lila of Dwarkadhish. She would forget everything, and would listen with full attention, full concentration and full devotion. What was the outcome of this? -
She became attached to Dwarkadhish. As we know - sadhusanga, bhajana-kriya, … Anarth-Nivritti, Nistha, Ruchi and then Asakti and then Bhava and Prema. Like that it goes higher and higher. By hearing and hearing daily, regularly, with attention and devotion, she developed sambandha - a relationship with Dwarkadhish and got attached to Him. When she was grown up and it was time for her marriage, she wanted to marry Dwarkadhish. Her elder brother Rukmi was not in favor of this. But Rukmini was determined that if she will marry it will be only with Dwarkadhish and no one else. This kind of determination was the outcome of hearing about Dwarkadhish. So we pray and take inspiration from Rukmini Maharani to chant and hear, that we also may get attracted to and attached to Dwarkadhish. The way she had the enthusiasm to hear - utsahat, nishayat dhairyat( Nectar of Instruction, Verse 3) may we also experience similar enthusiasm to hear. Rukmini was hearing the pastimes of Dwarkadhish. This is a pastime of Rukmini. So while chanting we could remember and meditate on Rukmini hearing, the pastimes of Dwarkadhish. Chanting is the time to remember Krsna's pastimes, Krsna's form, His abode, His paraphernalia. As I am here in Rukmini-Dwarkadhish temple, I am reminded of her pastimes. So while chanting we should remember this. There are so many other pastimes also. This place is not far from Kaudinyapur, so these pastimes are naturally remembered.
We need some topics or object of meditation. So the Lord's form, pastimes is the topic or object of meditation. I have been watching and seeing the Amaravati devotees on the screen, but today I am seeing face to face. So keep chanting. On Monday HH Hanumat Preksh Swami Maharaja advised us with an eight word mantra - Get up early morning and Chant your rounds. This is our culture to get up early.
I was in Kumbha-mela last week and from one of the pandal very loudly they would play this record not at 4.00am but later, “ Bhor bhayo sab Jago”. ( It's Dawn now , get up every one) That was their morning program. It was musical. You should attend mangal-arati by getting up in morning. That's a preparation also for chanting. Get up early, come to the temple, attend mangala aarti , pray to Rukmini-Dwarkadhish, sing and dance in front of them , and then chant. Worship Tulsi Maharani in morning. You may not be realizing, but tulasi aarti is very deep prayer.
mora ei abhilasha, vilasa kunje dio vasa
nayana heribo sada yugala-rupa-rasi (3)
If you have attended mangala aarti, those prayers are not only sweet but deep, meaningful.
Oh! Tulsi maharani give me residence. Where? - in Vilas-kunj, and I would like to witness the pastimes of Radha and Krsna. Let my eyes, my mind, my heart be filled with those pastimes. I have stayed long in this material world. Now enough is enough. Make me a resident of Vrindavan. Let me experience the pastimes of Lord to my heart's content. We should contemplate while singing, the meaning of what we are singing.
Even Gurvastaka prayers
vande guro sri caranaravindam.
We remember Guru and acaryas. While singing Gurvastaka we should try to understand what we are singing. Then it is some preparation of chanting. And then also happens -
ceto darpana marjanam bhava mahadavagni nirvapanam . (Siksastakam verse 2)
We sing Gurvastaka during mangala aarti and Siksastakam after that. But who knows when we are going to understand , what we are singing. Siksastakam prayers are the condensed essence of all the instructions. Caitanya Mahaprabhu would spend whole night, reciting and remembering with emotions and bhava and feelings of the one verse of Siksastakam. It is so deep and vast. We should be thinking of the prayers we chant. Then take up to the chanting. We also recite the ten offences against the holy name. aparadh sunya haiya laho krsna nama. If we remind ourselves of the offences against holy name then we should carefully avoid it, not only at the time of Japa but also for the whole day. If we do such preparations we will be able to chant with attention.
Hare Krsna!

Russian