Hindi

आज हमारे साथ २४६ प्रतियोगी इस कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए हैं। यह संख्या बदलती रहती हैं क्योंकि आप में से कई भक्त नियमित रूप से इसमें भाग नहीं लेते हैं। वे कभी कभी इसमें सम्मिलित होते हैं। कल हमने यहाँ पर जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव अत्यंत उत्साह के साथ मनाया। आपको भी आप जिस भी जगह हैं वहाँ होने वाले उत्सवों में सम्मिलित होना चाहिए। हम बहुधा ऐसा कहते हैं - उत्सवों से उत्साह आता हैं। हमें वहां भक्तों का संग मिलता हैं। हमारे मंदिर के कार्यक्रम भी उत्सव हैं। गृहस्थ भक्त मंदिर के उत्सवों में सम्मिलित होते हैं। प्रभुपाद ने हमें बहुत सारे उत्सव प्रदान किये यथा - रविवारीय उत्सव , रथ यात्रा उत्सव, जन्माष्टमी उत्सव , मायापुर - वृन्दावन उत्सव , और भी कई। मंदिर में होने वाले सुबह के कार्यक्रम भी उत्सव के समान हैं। जिस प्रकार उत्सवों में होने वाले भोज से जिव्हा को आनंद होता हैं उसी प्रकार सुबह के कार्यक्रम नेत्रों , कर्णों , जिव्हा , और अंततोगत्वा आत्मा के लिए उत्सव हैं , जिससे इन्हे आनंद प्राप्त होता हैं।
आज वसंत - पंचमी भी हैं। आज पुनः कुम्भ - मेले में शाही स्नान होगा। मैं आज वहां उपस्थित नहीं हूँ परन्तु परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज आज कुम्भ मेले में उपस्थित हैं और वे हमारे भक्तों का नेतृत्व करते हुए पुरे मार्ग में कीर्तन करते हुए त्रिवेणी संगम तक जाएंगे।
हमारे इस्कॉन महाराष्ट्र प्रचार मंत्रालय ( IMPM ) क्षेत्र के कई मंदिरों ने प्रस्ताव दिया हैं कि हमें सभी मंदिरों की एक साथ भागवतम कक्षा इस प्रकार कांफ्रेंस के माध्यम से करनी चाहिए। यह एक विचार हैं , क्योंकि कई मंदिर हमारे साथ इस कांफ्रेंस में जप करते हैं यथा - सोलापुर , नागपुर , सांगली , बीड , पंढरपुर और अन्य भी कई। इन मंदिरों से कई भक्त इस जप सत्र में हमारे साथ सम्मिलित होते हैं। अतः हम एक वक्ता द्वारा इन सभी मंदिरों में एक साथ भागवतम कक्षा का आयोजन कर सकते हैं। प्रतिदिन आप सभी भक्त न केवल जप करने के लिए अपितु इस कांफ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। आप सभी बिस्तर से बाहर निकलकर , अपने अन्य सारे कार्य रोककर हमारे साथ जप करते हैं , यह बहुत सराहनीय प्रयास हैं। वास्तव में आपको प्रत्येक दिन निश्चित समय पर ध्यान पूर्वक, भक्ति पूर्वक , और भगवान कृष्ण का स्मरण करते हुए जप करने का प्रयास करना चाहिए। ध्यानपूर्वक और अपराधरहित जप करने के लिए प्रयास की आवश्यकता होती हैं।
मैं श्रील प्रभुपाद का एक वार्तालाप पढ़ रहा था जिसमे उन्होंने , हरे कृष्ण के सावधानी पूर्वक जप की तुलना " रस्साकस्सी " के खेल से की। एक पुस्तक हैं जिसमे ,श्रील प्रभुपाद के जप पर दिए गए व्याख्यान , विचार , चर्चा, वार्तालाप और निर्देश हैं। इस पुस्तक में हरिनाम की महिमा का वर्णन हैं। उसी में से मैं आपके साथ एक बात साझा करना चाहता हूँ। विष्णुजन ने श्रील प्रभुपाद से एक बहुत ही सामान्य प्रश्न पूछा जो हम सब भी पूछते हैं , " जिस मनुष्य का मन सदैव अन्य विचारों से घिरा रहता हैं वह किस प्रकार निरंतर हरे कृष्ण का जप कर सकता हैं ? " वह व्यक्ति जो सदैव परिवार , मित्रों , देश और विश्व के बारे में सोचता रहता हैं , उसका मन अन्य विचारों से घनित रहता हैं , अतः उस व्यक्ति के लिए हरे कृष्ण का निरंतर जप करना किस प्रकार संभव होता हैं ?
प्रभुपाद ने उत्तर दिया , " हाँ , आप परिवार और रिश्तेदारों के बारे में सोच सकते हैं परन्तु उसी समय जप भी कीजिये। दोनों बातें एक साथ होगी परन्तु उसमे एक विजयी होगा, अर्थात जप और भगवान कृष्ण का स्मरण अन्य भौतिक विचारों पर विजयी होगा। जिस प्रकार माया आपको कृष्ण भावनामृत से दूर करने के लिए खेंच रही हैं उसी प्रकार आप भी हरे कृष्ण के जप द्वारा माया को स्वयं से दूर कीजिये। माया आपको स्वयं के लिए सोचने हेतु बाधित करती हैं परन्तु श्रील प्रभुपाद ने कहा कि आप निरंतर हरे कृष्ण के जप द्वारा माया को भी कृष्ण के बारे में सोचने और उनका स्मरण करने के लिए बाधित कर सकते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि श्रील हरिदास ठाकुर ने इस प्रकार निरंतर जप करके माया पर विजय प्राप्त की थी। वहां माया और कृष्ण दोनों उपस्थित थे। माया एक वैश्या के रूप में अपना प्रस्ताव रख रही थी और हरिदास ठाकुर स्वयं का प्रस्ताव रख रहे थे। माया चाहती थी कि हरिदास ठाकुर उसके बारे में चिंतन करे परन्तु हरिदास ठाकुर चाहते थे कि उस वैश्या के रूप में माया भगवान श्री कृष्ण का चिंतन करे, और आप सभी जानते हैं कि उनमे कौन विजयी हुआ ? ऐसा श्रील प्रभुपाद वर्णन कर रहे थे। आप भी निरंतर हरे कृष्ण का जप करके माया के प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं। यह एक लड़ाई के समान हैं और इसमें माया परास्त होकर चली जाती हैं , इसीलिए श्रील प्रभुपाद इसे " रस्साकस्सी का खेल " बताते हैं। इन दोनों में निरंतर प्रतिस्प्रधा चलती रहती हैं परन्तु यदि हम ध्यानपूर्वक , धैर्य के साथ और उत्साह से निरंतर जप करते रहे तो अंततः यह माया हमें छोड़ कर चली जाती हैं।
यहाँ श्रील प्रभुपाद उस श्लोक का उद्धरण देते हैं , " दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया (भगवद गीता ७. १४) " जो भगवद गीता में स्वयं भगवान श्री कृष्ण का वचन हैं। यह माया अत्यंत प्रबल हैं , यह आपको बलपूर्वक , लोभ देकर अन्य मार्ग पर ले जाने का प्रयास करेगी , परन्तु यदि आप ध्यान पूर्वक और बल पूर्वक अपनी वाणी या भगवान की वाणी का जप करेंगे तो इस माया की वाणी उससे दब जाएगी। अतः आप माया की वाणी से अधिक ऊँची आवाज़ में जप कीजिये जिस प्रकार हरिदास ठाकुर ने किया और उसके परिणामस्वरूप माया उन पर विजयी नहीं हो सकी। आप जानते हैं कि वे किस प्रकार स्थिर रहे , केवल जप करके -
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। माया हरिदास ठाकुर को प्रभावित नहीं कर सकी , वह परास्त हो गई और अंततः उसने हरिदास ठाकुर की शरण ग्रहण की और उनकी शिष्या बन गई। वे माया के शिष्य नहीं बने। श्रील प्रभुपाद आगे भी इसका वर्णन " रस्साकस्सी के खेल " से करते हैं।
माया से मत डरिये , केवल अपने जप की गुणवत्ता बढ़ाइए , ध्यानपूर्वक जप कीजिये ,जप करते समय अतिरिक्त प्रयास कीजिये जिससे आपका मन एकाग्र रहे , और इस प्रकार आप इस माया पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, हमें बस इतना ही करना हैं। " नारायण परा सर्वे न कुत्सय न बिभ्यति (श्रीमद भागवतम ६.१७.२८ ) हम माया से भयभीत नहीं होते हैं क्योंकि हमारे साथ भगवान कृष्ण हैं। जब हम जप करते हैं तो हम भगवान श्री कृष्ण के संग में रहते हैं , और जब आप कृष्ण के समीप होते हैं तब माया आपसे भयभीत रहती हैं। इसके विपरीत हम माया से भयभीत नहीं होते हैं क्योंकि कृष्ण सदैव वहां उपस्थित रहते हैं। भगवान श्री कृष्ण भगवद गीता में कहते हैं " कौन्तेय प्रति जानिहि न मे भक्त्या प्रणश्यति (भगवद गीता ९.३१ )", भगवान घोषणा करते हैं कि मेरे भक्तों का कभी भी माया से विनाश नहीं होगा। माया उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। हमें केवल आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली बनना होगा .... और वह शक्ति क्या हैं ? " ऊँचे स्वर में हरे कृष्ण का जप करना " . इस प्रकार हमने श्रील प्रभुपाद के २३ दिसंबर १९६८ के एक प्रवचन पर चर्चा की।
यह आज के विचारों के लिए भोजन के समान हैं। आप सभी से किसी अन्य दिन पुनः जप करते समय मुलाकात होगी। मैं पुनः एक अन्य रथयात्रा उत्सव में भाग लेने के लिए आज अमरावती जा रहा हूँ। वहां से समीप ही वह पवित्र स्थान हैं जहाँ रुक्मिणी जी ने जन्म लिया , जहाँ उनका लालन - पालन हुआ और वहीँ से भगवान कृष्ण द्वारा उनका अपहरण भी हुआ - वह स्थान हैं " कौडिन्यपुर" . अतः मैं अपनी वाणी को यहीं विराम देता हूँ।
हरे कृष्ण ........

English

We have 246 participants today. Numbers keep changing, as some of you are not regular. They are in and out or on and off. Yesterday we had Jagannath Ratha-yatra festival here. You also should join festivals wherever you are. Festivals bring Utsaha - we have been saying this repeatedly. We get devotees’ association - Sadhu sanga. Our temple programs are also festivals. Grhastha devotees attend temple festivals. Today is Sunday festival. Prabhupada gave us so many festivals - Sunday festival, Ratha-yatra festival, Janmastami festival, Mayapur-Vrindavan festival and like that. Morning programs in Temples are also festivals. There is a feast. A feast for our eyes, a feast for our ears, a feast for our tongue and ultimately a feast for the soul.
Today is also Vasant-Panchami. Yet another big bathing day at Kumbha-mela. I am not there, but Gopal Krishna Goswami Maharaj is there at Kumbha-mela today leading our devotees to Triveni Sangam and they are chanting on their way to Triveni Sangam.
The Temples in our IMPM zone ar suggesting that we can conduct Bhagvatam class for all the temples conjointly. That's an idea, as many temples are joining us for Japa sessions like, Solapur, Nagpur , Sangali, Beed, Pandharpur. Devotees from there are joining with us for Japa sessions. So we can conduct a Bhagvatam class for all the temples, with one speaker.
Everyday you are taking extra special effort, not just to chant, but to attend the session. You have to drag yourself out of the bed, or stop all other business and chant with us, that's an endeavor. Certainly you should do such efforts to chant everyday at the same time with attention, chant with devotion, Chant while remembering Krishna. Effort is needed to be attentive, offenseless.
I came across one conversation of Srila Prabhupad, which is entitled, ‘This is tug of war’ referring to chanting Hare Krishna properly. There is a book about chanting consisting of Srila Prabhupada's comments and thoughts, talks,conversations and instructions. It has the glories of the holy name. One such thing I want to share with you. Visnujana asked Srila Prabhupada which is a common question,’How would it be possible for a man whose mind is crowded to constantly chant Hare Krishna?’ Man who is always thinking about family, friends, country and nation. So the mind remains clouded. Then how can it be possible for such a person?
Prabhupada replied, ‘Yes you may be thinking of family, relatives but at the same time chant. Two things will go on and this will conquer. Means chanting and remembering of Krsna will conquer. As Maya is forcing you to drag you from this Krishna consciousness, you also force Maya by chanting Hare Krishna. Maya is forcing you to think about her, but Prabhupada said you keep chanting and you force Maya to think of Krsna , remember Krsna. We know Srila Haridas Thakur had succeeded doing that. Maya was there and Krsna was there. Maya - in the form of a prostitute had her proposal and Srila Haridas Thakur had his proposal. Maya wanted him to think about her and Srila Haridas Thakur wanted Maya - that prostitute to think about Krsna, and you know who was victorious. That's what Srila Prabhupada is saying. You also force Maya by chanting Hare Krishna. There is a fight then Maya will go away. This is the 'tug of war’ he is talking about. Both are fighting, but ultimately if we keep chanting with determination and patience and enthusiasm then Maya will go away.
Here Srila Prabhupad is quoting that verse, daivi hyesham gunamayi mam maya duratyaya (B.G. 7.14) which is Krsna’s statement in Bhagavat-Gita . This Maya is very strong. She will force you, entice you to the other path, but if you don't stop, and chant loudly, your voice or Krsna's voice should be louder then Maya's voice. So you chant louder then Maya's voice, the way Haridas Thakur was chanting and Maya could not victimize him. You know what was his stand , simply chanting
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare
Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare
Maya could not be enticed, she failed. Maya became his disciple. He did not become Maya's disciple. Srila Prabhupada explained further, this is 'tug of war’. Don't be afraid of Maya. Simply enhance chanting. Simply improve your chanting. Simply chant attentively. Make extra efforts while you are chanting. Hear what you are chanting, and You will be able to conquer. That's all. narayan para sarve na kutasya na bibhyati ( S.B.6.17.28)
We are not afraid of Maya because Krsna is there. While we are chanting we are with Krsna. Maya will be afraid when you are next to Krsna. We are not afraid of Maya because Krsna is there. Krsna said, ‘kauntaya pratijanihi na me buaktaha pranashyati. ( B.G. 9.31) Krsna has declared, ‘My devotee will never be vanquished by Maya. Maya cannot do anything. Simply you have to become strong”… and what is that strength? Chant Hare Krishna loudly. So this was from Prabhupad's lecture on 23 rd December 1968.
That's the food for thought for the day. See you Chanting another day. I am going to Amaravati, for again Ratha-yatra there. Not far from there is the holy land where Rukmini was born and brought up and also eventually kidnapped in Kaudinyapur. So we will end here.
Hare Krishna!

Russian