Hindi

19 सितंबर 2019 हरे कृष्ण अभी यह विश्व हरि नाम उत्सव का समय है अर्थात विश्व हरिनाम उत्सव चल रहा है। इस उत्सव के समय हम जप स्कोर को बताना और सुनना चाहते हैं कि कहाँ से, कितने भक्त जप कर रहे हैं। आप भी इस हरिनाम उत्सव के समय कितना जप करते हैं, आप हमें बता सकते हैं। अभी तक हमारे साथ 521 प्रतिभागी जप कर रहे थे, अब यह संख्या बढ़कर 527 हो गयी है। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने अपने जीवन, शिक्षाओं से और अपने अनुभवों से हमें यह बताया कि किस प्रकार से हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।। के महामंत्र के जप द्वारा उनके जीवन में परिवर्तन आया।उन्होंने जैसे जैसे हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना प्रारंभ किया और उनमें यह परिवर्तन होता गया। जैसा कि श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने गया में ईश्वरपुरी से हरिनाम दीक्षा लेने के पश्चात हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना प्रारंभ किया, तो वे पूरी तरह से परिवर्तित हो गए। जब वे हरिनाम दीक्षा लेकर पुनः मायापुर लौटे,वहाँ के नगरवासी उनको पहचान ही नहीं पा रहे थे कि क्या ये वही निमायी पंडित है।वे इस हरिनाम के जप के द्वारा पूरी तरह अंदर, बाहर से परिवर्तित हो चुके थे। चैतन्य महाप्रभु ने अपने अंदर आए इस परिवर्तन का पूरा श्रेय हरे कृष्ण महामंत्र को दिया। जब चैतन्य महाप्रभु हरिनाम की दीक्षा ले कर मायापुर आए तो उस समय उनके शरीर में सात्विक विकार पैदा हो रहे थे। वहां के नगरवासी उन्हें देख कर कह रहे थे कि निमायी तो पागल हो गया है! चैतन्य महाप्रभु पुनः अपने गुरु के पास गए और पूछा:- किबा मंत्र दिला गोसाई किबा तारे बल,जपिते जपिते नाम करिबे पागल। उन्होनें अपने गुरु महाराज से पूछा कि 'हे गुरु महाराज, आपने मुझे कौन सा मंत्र दिया है, यह तो अत्यंत ही शक्तिशाली मंत्र है। जैसे जैसे मैं जप रहा हूँ वैसे वैसे मैं तो पागल हो रहा हूँ। कभी हँसता हूं, कभी रुदन करता हूँ। कभी मैं भूमि पर लोटने लगता हूँ और कभी मैं स्तब्ध रह जाता हूँ।' चैतन्य महाप्रभु, गदाधर पंडित, मुकंद दत्त आदि भक्तों से अपने विचार साझा करते हुए कहते हैं कि 'अरे! मैंने अपना जीवन वैसे ही व्यर्थ गवां दिया। मैंने आपकी तरह जप नहीं किया, आप तो अत्यंत ही भाग्यशाली हैं, आप जन्म से इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप कर रहे हैं और आनंद में रह रहे हैं परंतु मैंने तो अपना जीवन ऐसे ही व्यर्थ बर्बाद कर दिया।' हरि हरि! विफले जनम गोङाइनु। मनुष्य जनम पाइया, राधा कृष्ण ना भजिया, जानिया शुनिया, विष खाइनु।। मानव जन्म प्राप्त करके भी मैंने राधा कृष्ण का भजन नही किया और व्यर्थ ही शास्त्रार्थ में उलझा रहा, वाद विवाद करता रहा। विद्यार्जन के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद किया परंतु मैंने समय पर इस हरे कृष्ण महामंत्र को स्वीकार नहीं किया। मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय ऐसे ही व्यर्थ ही गंवा दिया। चैतन्य महाप्रभु , अपनी शिक्षाओं, अपने जीवन और अनुभव के माध्यम से हरिनाम की महिमा का हरेर्नामैव केवलम् और धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे की स्थापना कर रहे थे कि किस प्रकार कलयुग का युग धर्म, हरिनाम है। चैतन्य महाप्रभु इस हरिनाम की महिमा का वर्णन करते हुए इसकी स्थापना कर रहे थे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। हम सभी को इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए। यह जप करना हमारी साधन भक्ति का एक विशेष अंग है, जैसा कि कहते हैं कि " चैरिटी" स्वयं के घर से प्रारंभ होती है अथवा वह खुद से प्रारंभ होती है। चैतन्य महाप्रभु इस हरिनाम के उपहार के साथ इस जगत में आए और हमें इस उपहार को स्वीकार करना चाहिए अर्थात हमें स्वयं को यह हरिनाम का उपहार देना चाहिए। जब हम इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं, उस समय हम स्वयं को यह उपहार देते हैं। हम स्वयं ले कर इसका आस्वादन करते हैं और लाभान्वित होते हैं एवं ऐसा करने से हम धीरे धीरे उन्नत हो जाते हैं। निश्चित रूप से यह चैतन्य महाप्रभु की इच्छा है कि हम सभी इस हरिनाम का जप करें। इस हरिनाम की महिमा को स्वीकार करें और यह जाने कि हरेर्नाम हरेर्नाम हरेर्नामैव केवलम् अर्थात हमें केवल हरिनाम का जप करना चहिए। लेकिन भगवान केवल यह नहीं चाहते हैं कि हम स्वयं तो इस हरिनाम को स्वीकार कर ले और कहे कि मैं इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप करता हूँ। इसलिए मैं प्रसन्न हूँ। केवल आप खुद प्रसन्न मत होइए। चैतन्य महाप्रभु के सभी जो जप वाले साधक हैं अथवा महाप्रभु के अनुयायी हैं, को यह निर्देश देते है: य़ारे देख, तारे कह 'कृष्ण' - उपदेश। आमार आज्ञाय गुरु हञा तार' एइ देश।। चैतन्य महाप्रभु अर्थात हमारे स्वामी का निर्देश है कि हमें सभी को हरे कृष्ण महामंत्र का उपदेश देने का पालन करना चाहिए। श्रील प्रभुपाद ने मुझे यह आदेश दिया था कि य़ारे देख, तारे कह ' हरे कृष्ण' - उपदेश। आमार आज्ञाय गुरु हञा तार' एइ देश।।प्रभुपाद ने कहा था जिसे भी देखो, उसे हरे कृष्ण महामंत्र का उपदेश दो। यह चैतन्य महाप्रभु का निर्देश और श्रील प्रभुपाद का उपदेश दोनों एक ही हैं। हरे कृष्ण उपदेश में हरे कृष्ण महामंत्र उपदेश समाहित है। चैतन्य महाप्रभु का एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण निर्देश है और श्रील प्रभुपाद जी भी कई बार इस निर्देश को दोहराते थे। भारत भूमिते हैल मनुष्य जन्म य्रार। जन्म सार्थक करि' कर पर-उपकार।। चैतन्य महाप्रभु बताते हैं कि जिनका जन्म भारत वर्ष में हुआ है, उनको अपना जन्म सार्थक करना चाहिए, कर पर-उपकार, दूसरों के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय करना चाहिए। आप दयालु और परोपकारी बन इस महामंत्र का वितरण कीजिए। महाप्रभु जो हमसे चाहते हैं, मुझे इसको समझाने में यद्यपि थोड़ा वक्त लग सकता है परंतु मैं बताना चाहता हूं कि विदेशों में जो हमारे भक्त हैं अर्थात जिनका जन्म विदेश भूमि में हुआ है। वे सोचते हैं, ओह! चैतन्य महाप्रभु ने कहा है कि "ब्रह्मांड-भ्रमिते कोन भाग्यवान् जीव। गुरु-कृष्ण प्रसादे पाय भक्ति लता बीज।।" मेरा तो जन्म भारत में नहीं हुआ है। मैं भारतवासी नहीं हूं, यह निर्देश मेरे लिए नही है मैं तो मॉरीशस वासी हूँ अथवा अमेरिका वासी हूं, ऑस्ट्रेलियन वासी हूं। परंतु ऐसा नही है, मैं इसे विस्तार से नहीं बता सकता। परंतु इतना कहना चाहूंगा। इस्कॉन के जितने भी अनुयायी हैं, अर्थात चैतन्य महाप्रभु के जितने भी अनुयायी हैं,वे चाहे जहाँ पर भी हो अथवा किसी भी स्थान पर हो। वे भारतवासी हैं। वे भारत भूमि में निवास कर रहे हैं,वे भारतवासी हैं। एक समय मैं एकलव्य प्रभु के साथ इस विषय पर चर्चा कर रहा था और उन्होंने कहा, "महाराज! मैं तो भारतवासी हूं क्योंकि मेरी दीक्षा तो भारत भूमि में हुई है। यद्यपि मेरा भौतिक जन्म अमेरिका में हुआ था परंतु मेरा आध्यात्मिक जन्म भारत में हुआ था। मैं भारत वासी हूं।" ऐसा नही है कि यदि आपकी दीक्षा भारत में हुई है, तभी आप भारत वासी हैं।आपकी दीक्षा कहीं पर भी हुई हो, जैसे ही आप इस गुरु परंपरा से जुड़ते हैं,वैसे ही आप भारत वासी हो जाते हैं। केवल भारत भूमि क्षेत्र में रहने वाले ही भारतवासी नहीं होते। यह निर्देश आप सभी के लिए है, चाहे आप ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में, या किसी भी स्थान पर क्यों न रहते हों। चैतन्य महाप्रभु का उनके सभी अनुयायियों के लिए निर्देश है कि हम जिस भी देश या महाद्वीप से हो, हमें अपने जन्म स्थान की परवाह किए बिना, परोपकार करते हुए इस हरिनाम को स्वीकार कर इसका प्रचार करना चाहिए। हम इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तथा फेसबुक के माध्यम से भी सबको यह बताते हैं कि वे किस प्रकार से हरे कृष्ण महामंत्र का जप कर सकते हैं और दूसरों पर परोपकार कर सकते हैं। यह एक उपहार है जिसे आप अन्यों को दे सकते हैं। हरे कृष्ण महामंत्र का अर्थात हरिनाम का कीर्तन कर सकते हैं जिससे अन्यों को भी लाभ हो। यह जो विश्व हरिनाम महोत्सव चल रहा है इसके आयोजक भी हमें बताते हैं कि हमें किस प्रकार से यह उत्सव मनाना चाहिए और किस प्रकार हम प्रचार और अधिक से अधिक कर सकते हैं। अभी कुछ मिनट पहले मैंने इस स्क्रीन पर देखा कि नोएडा मंदिर के कुछ भक्त पार्क में एक छोटा सा बूथ स्थापित करके बैठे हैं और पार्क में जो लोग आते है , उन्हें वहां पर बैठाकर जप करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह एक बहुत ही सुंदर दृश्य है जैसा कि मैं यहां अभी मंदिर में बैठकर जप करते हुए स्क्रीन के ऊपर उन भक्तों को देख रहा हूँ कि वे किस प्रकार से इसका प्रचार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह देख मुझे बहुत अधिक प्रसन्नता हुई, क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि भगवान इसे नहीं देख रहे होंगे। गौरांग महाप्रभु , राधा गोविंद देव अवश्य ही इसे देख रहे होंगे, मैं तो बहुत छोटा हूं। यदि मुझे इससे इतनी प्रसन्नता हुई है तो भगवान जोकि बहुत बड़े हैं, उनको कितनी अधिक प्रसन्नता हुई होगी। वे जरूर देखते हैं कि कौन से भक्त इसके लिए क्या क्या प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकार से आप सभी व्यस्त रहिए। चैतन्य महाप्रभु का निर्देश है कि हमें हरे कृष्ण महामंत्र का जप स्वयं भी करना चाहिए और दूसरों को भी हरे कृष्ण देने के आदेश का पालन करना चाहिए। चैतन्य महाप्रभु कहते हैं सुनो सुनो नित्यानंद, सुनो हरिदास प्रति गृहे किया करो आमर प्रकाश बोलो कृष्ण, भजो कृष्ण करो कृष्ण शिक्षा।। उन्होनें नित्यानंद, हरिदास को आदेश दिया कि नित्यानंद सुनो, हरिदास सुनो, तुम प्रत्येक के घर पर जाओ और सभी को यह निर्देश लेने के लिए विनती करो कि 'बोलो कृष्ण' अर्थात उन्हें कृष्ण के नाम का जाप करना चाहिए, भजो कृष्ण अर्थात उन्हें कृष्ण के नाम का भजन करना चाहिए। उन्हें भगवान जो सर्वोच्च हैं, उनकी शिक्षाओं, भगवतगीता, भागवतम का अध्ययन करना चाहिए। जब चैतन्य महाप्रभु से यह सन्देश प्राप्त हुआ तो नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर कार्य पर लग गए और वे प्रत्येक घर में जा जा कर प्रचार करने लगे। उन्होनें जगाई मधाई को देखा तो उन्हें लगा कि यदि हमनें इन दोनों भाइयों जगाई मधाई से जप करवा दिया तो इससे हरिनाम की महिमा , चैतन्य महाप्रभु की महिमा और अधिक बढ़ जाएगी। वे सोच रहे थे कि यदि ये दो भाई जप करने लग गए तो इससे हरिनाम की कितनी महिमा होगी। पूरे नगर में यह चर्चा फैल जाएगी कि जगाई मधाई में परिवर्तन हुआ है। इसलिए उन्होनें विभिन्न प्रयास किए और उनका प्रथम प्रयास निष्फल हुआ। द्वितीय प्रयास में थोड़ी सफलता मिली परंतु फिर भी वे हताश नहीं हुए। उन्होंने इसे छोड़ा नहीं, अंततः उन्होंने जगाई मधाई को हरिनाम दिया। आज पांच सौ वर्ष पश्चात भी पुनः हम प्रातःकाल में उन्हीं की चर्चा कर रहे हैं। नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर सोच रहे थे कि यदि ये दोनों भाई जप करने में लग जाए, यह बात चारों और फैल जाएगी कि चैतन्य महाप्रभु कितने महान हैं। चैतन्य महाप्रभु की महानता और हरिनाम की महिमा का एक प्रकार से प्रचार होगा और वे सफल भी रहे। वह महाप्रभु और हरिनाम की महिमा का प्रदर्शन था। इसी प्रकार से हम भी चैतन्य महाप्रभु की महिमा को और बढ़ा सकते हैं। हमारे अंदर भी नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर जैसी हरिनाम की महिमा को प्रचार और प्रसार करने की भावना होनी चाहिए। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु की जय! हम इस कॉन्फ्रेंस को यहीं पर विराम देते हैं।व्यस्त रहिए और अधिक से अधिक भक्तों तक यह हरिनाम पहुंचाने का प्रयास कीजिए। जैसा कि चैतन्य महाप्रभु कहते हैं य़ारे देख, तारे कह 'कृष्ण' - उपदेश। आमार आज्ञाय गुरु हञा तार' एइ देश।। यह एइ देश - आपकी कॉलोनी, कस्बा, नगर, देश, महाद्वीप भी हो सकता है। आप जहाँ पर भी हैं, वहाँ अधिक से अधिक मात्रा में प्रचार कीजिए। इस प्रकार से चैतन्य महाप्रभु , हरिनाम की , श्रील प्रभुपाद की महिमा का प्रचार कीजिए और पूरे जगत को बता दीजिए कि श्रील प्रभुपाद इस हरिनाम के राजदूत हैं। वे इसके अम्बेसडर हैं, उन्होनें पूरी दुनिया को पवित्र नाम का उपहार दिया है। आज मैं भारतीय समयानुसार आठ बजे भागवतम पर हिंदी कक्षा दूंगा और हम हरिनाम के विषय में और हरिनाम की महिमा के विषय में वर्णन करेंगे। हरिनाम उत्सव के समय भागवतम और भगवतगीता की कक्षाओं में हरिनाम की महिमा के विषय में बताया जाता है। हरे कृष्ण!

English

19 SEPTEMBER 2019 JARE DAKHO TARE KAHO KRISHNA-UPADESH! This is the time for the World Holy Name Festival so we could announce our scores that today we had 521 participants. During this festival we want to hear some scores, results, number of different festivals conducted, japa sessions you conducted or so many people chanting because of your arrangements. So we are reporting from this session there are 527 participants. In Lord Caitanyas life and teachings, he has taught and shared His realisations that the chanting of Hare Krishna Hare Krishna / Krishna Krishna Hare Hare / Hare Rama Hare Rama / Rama Rama Hare Hare / transformed his life. He was no longer the same person as soon as he took up the chanting. As He took to the chanting after being initiated by Isvara Puri in Gaya, when He returned to Navadvipa, Mayapur, He was a completely changed person, upside down and inside out. He was changed. No one could recognise that He is the same Nimai Pandit. He does not even look like Nimai Pandit. Caitanya Mahaprabhu gave the credit to Hare Krishna maha-mantra. All the changes in Him had taken place because of the chanting of Hare Krishna maha-mantra. So He was exhibiting all the symptoms to the extent that by seeing Him all the people around use to say Oh! Nimai has gone mad! So then Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu went back to his Guru Maharaja asking, 'Kiba mantra dila gosai kiba Tara Bal, japite japite mantra karil pagal' Oh!dear Guru Maharaja, my Guru Maharaja, (doesn't have to say 'dear' to an honorable person). He asked what kind of mantra have you given? There is so much power in this! As I started chanting I have gone mad. I laugh, I cry and I roll on the ground, I become stunned and this happens and that happens. And I know that this maha-mantra has done this. So what a powerful mantra it is! Caitanya Mahaprabhu was also talking to devotees, Gadadhar Pandit and Mukunda Datta. Lord was saying to them,' I wasted my lifetime. I wasn't chanting like you. I wasn't a devotee like you. From your very birth you are chanting. You are dancing and you are happy realizing this mellows of devotion'. hari hari! biphale janama gonainu manusya-janama paiya, radha-krsna na bhajiya janiya suniya bisa khainu Translation: O Lord Hari I have spent my life uselessly. Having obtained a human birth and having net worshiped Radha and Krsna, I have knowingly drunk poison.(Dainya Bodhika Song 2 (Ista Deve Vijnapti) Narottama Dasa Thakura He was expressing sentiments like that. I remained busy in sastra and debates, teaching and learning the scriptures, lot of Vidyarjan, but I wasted My time. Why did I not take this chanting of Hare Krishna maha-mantra from early age childhood? He was having such thoughts and was sharing them with the devotees. So with this kind of light and expression Caitanya Mahaprabhu is expressing the glories of the holy name. He is establishing harer nama eva kevalam principal. dharma-samsthapanarthaya sambhavami yuge yuge (BG 4.8) Lord has appeared to establish the Dharma for this age of Kali. We are seeing how Caitanya Mahaprabhu is establishing the accomplishment of the glories of the holy name, and Dharma for this age of Kali. We all have to chant. Specially this part is also sadhana. This is one way of chanting Hare Krishna Hare Krishna /Krishna Krishna Hare Hare /Hare Rama Hare Rama /Rama Rama Hare Hare. We could say that this is 'Charity begins at home'. Charity begins with you! It begins with yourself. Mahaprabhu came with the gift of this Harinama and we should be giving this gift to our self. That is what we do when we do our Japa. We are drinking, gifting this holy name to our self and getting benefited. We are getting nourished and flourished as we do this. So certainly we have to do this. At the same time, it is certainly the will and wish of the Lord that we all chant. Those who hear the glories of the holy name understand harer nama eva kevalam. We should be chanting. But we should not be happy only with that. Okay, I am chanting, I am happy. Chant and be happy! But Mahaprabhu did not want us only to be happy. Mahaprabhu is expecting and instructing all the chanters of the holy name, all those who are following him, all those who have taken up the chanting of the maha-mantra, Mahaprabhu's instructions all those are: yare dekha, tare kaha ‘krsna’-upadesa amara ajnaya guru hana tara’ ei desa Translation “Instruct everyone to follow the orders of Lord Sri Krsna as they are given in the Bhagavad-gita and Srimad-Bhagavatam. In this way become a spiritual master and try to liberate everyone in this land.” (CC Madhya 7.128) This is the instruction of Mahaprabhu, Supreme Personality of Godhead. He is our Prabhu, prabhavashali, he is our master. So this is His order- yare dekha, tare kaha ‘krsna’-upadesaamara ajnaya guru hana tara’ ei desa. Srila Prabhupada said to me "yare dekha, tare kaha ‘krsna’-upadesa" when Caitanya Mahaprabhu said, yare dekha, tare kaha ‘krsna’-upadesa, that includes Hare Krishna updesa also. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu's other famous statement, instruction or we could say desire is one which Srila Prabhupada would repeat again and again and again is bharata-bhumite haila manusya janma yara janma sarthaka kari’ kara para-upakara Translation: “One who has taken his birth as a human being in the land of India [Bharata-varsa] should make his life successful and work for the benefit of all other people. (CC Adi lila 9.41) If you have taken birth in Bharat varsa, and you wish to make your life perfect, you have to accomplish this, kara para-upkara. Do para-upkara. Do something good for others. Bahujana hitay bahujana sukhay. Do something for the benefit of others. Give charity, be charitable, magnanimous. Give out! So that is para-upkara which Mahaprabhu wants us to do. I will take some time to explain this. There are many devotees from overseas. They think , Oh! Caitanya Mahaprabhu said, “bharata-bhumite haila…… but I was not born in India! I am not Bharatvasi! I am Mauritius vasi or Russia vasi or America vasi. I am from this sthan that sthan, Pakistan, Kazakistan and Australia - Astra sthan. Sastra and astras were kept for safety in the Australian continent. All followers of Gauranga Mahaprabhu wherever they are, they are Bharat vasis. There janma is bharata-bhumite haila. One time I was talking with Ekalavya Prabhuji about this and he said, “I am Bharat vasi because I was initiated in India. I took birth in India. Although I was born in America but my real birth, my spiritual birth was in India.” Then we could say that it doesn't matter wherever you were initiated, but as you were connected to this parampara , that's it. From that time onwards you cease to be an American, Australian or Canadian and your birth from there onwards is bharatvasi. This whole planet was Bharatvarsh - India. So this is the instruction of Caitanya Mahaprabhu to all of His followers regardless of their birth, from whichever country or continent. So this para-upkara business is the propagation of the holy name. We would like to tell all those listeners, participants of this conference and those listening, that it is the time to do para-upkara. Be charitable. Give this gift of the holy name to others. Be charitable! So many things you could do, that we discussed, what the World Holy Name Festival organisers are expecting, about how to celebrate this holy name festival. So understand that, give out the holy name, distribute the holy name. Just a few minutes ago I was observing a wonderful thing from Noida. Devotees have set up a booth. So many walkers and passersby were made to sit down and they were chanting. That was a very beautiful scene to watch as I am seeing from the temple. I saw those devotees from Noida Temple preaching and doing para-upkara. Are you not seeing that the Lord is watching this? Do you think Gaurang is not watching or Radha Govind is not seeing the activities in that booth in the park? If I, who is just a tiny being am pleased by that then how much more pleased the Lord must be when He witnesses us doing this charitable work of spreading the holy name. So stay busy following Mahaprabhu order of chanting Hare Krishna and giving Hare Krishna to others. He ordered Haridas Thakur and Nityananda Prabhu, suno suno nityananda, suno haridas sarvatra amar ajna koroho prakas prati ghare ghare giya koro ei bhiksa bolo `krsna', bhajo krsna, koro krsna-siksa Listen Nityananda, listen Haridas, This is My order. If you go from door to door and beg the people to take up this instruction of Mine, they should chant the name of Krsna, bolo Krsna bhajo Krsna, they should worship the Supreme personality of Godhead Krsna, koro Krsna siksa and they should read the Bhagavad-gita and Srimad Bhagavatam, the books which contain the teachings of Lord Krsna. When this instruction was received from Mahaprabhu, Nithyananda Prabhu and Haridas Thakur were on the job. They decided the target, Yes ! Yes! We want this Jagai and Madhai to chant. They made various attempts. One attempt was not successful , another attempt was also not successful, third attempt they were trying. They thought if personalities like Jagai and Madhai are influenced by chanting of maha-mantra, if they could be transformed, then this news will become the talk of the town. And even now 500 years after that this morning also as I am talking to you about them . It is the talk of the town then. Nityananda Prabhu and Haridas Thakur made it big news., Persons like Jagai and Madhai , as soon as they took up the process of the chanting of maha-mantra, they were changed persons. That's what happened. Nityananda Prabhu and Haridas Thakur were thinking if this could be accomplished, if Jagai and Madhai could take up to the chanting , then you know, the whole world will realise how great is Gauranga. Glories of Gauranga will spread, and with that glories of the holy name will also be broadcasted far and wide. So they made them the target. They were successful. That was a demonstration of the power of the holy name and glories of Gauranga. We should also be in that spirit like Nityananda Prabhu and Haridas Thakur. We want to glorify the holy name. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu ki Jay! That is why they were out there on the mission of spreading the holy name. So stay busy, get more and more devotees to chanting together. Make efforts for that yare dekha, tare kaha ‘krsna’-upadesa amara ajnaya guru hana tara’ ei desa That desa could be your town, that desa could be your colony, country , continent. See how big a circle you can form. Spread the glory of Gauranga , holy name and Prabhupad. Let the world know Prabhupada was the ambassador of the holy name. He gave the gift of holy name to the whole world. We will talk about it more in Bhagavatam class this morning. Holy name is the topic for today. Hare Krishna!

Russian