Hindi

11/6/2019 हरे कृष्ण, संसार के समस्त देशों में से आप सभी को जप करते हुए देखना, यह मेरे लिए एक बहुत ही रमणीक दृश्य है। हमारे साथ लॉस एंजेलिस से लीला माताजी भी जप कर रही हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। जैसे वृन्दावनलीला एक पूर्ण नाम है, उसी प्रकार से लीला माताजी का नाम भी पूर्ण है, वृन्दावन भी पूर्ण है,राधा चरण भी पूर्ण हैं। यहाँ पर हम सोच सकते हैं कि मेरा नाम तो राधा चरण है तो मुख मंडल का क्या? राधारानी के चरण भी पूर्ण हैं एवं जो भी नाम दिए जाते हैं, वे एक तरह से पूर्ण, सुन्दर और दिव्य नाम होते हैं। आज हमारे साथ 630 भक्त जप कर रहे हैं।भारत में परसों निर्जला एकादशी है, हम देखना चाहते हैं कि क्या उस दिन हमारे साथ 700 भक्त जप करेंगे या नहीं। निर्जला व्रत का अर्थ है कि बिना जल और भोजन के व्रत करना।हमें उस दिन केवल वायु का ही सेवन करना है। उस दिन हम शरीर के लिए केवल वायु का सेवन करते हैं, लेकिन हम आत्मा हेतु हरि नाम का अधिक से अधिक सेवन करते हैं, नाम रूप का आश्रय लेते हैं। हमें उस दिन अधिक से अधिक जप करना चाहिए। वह दिन हमारी उच्चतम तपस्या का दिन होता है। निर्जला एकादशी के दिन हम अपनी शारीरिक, मानसिक, वाणी की आवश्यकताओं या अपने परिवार की मांगों को कम से कम करते हैं एवं हम 'सादा जीवन,उच्च विचार' पर विशेष ध्यान देते हैं, अपना ज्यादा से ज्यादा समय भगवान कृष्ण का स्मरण करने में लगाते हैं। ' सादा जीवन उच्च विचार ' ही तपस्या का जीवन है। हमें यह तपस्यापूर्ण जीवन केवल एक ही दिन नहीं जीना है अपितु हमें प्रतिदिन ' सादा जीवन उच्च विचार' का जीवन जीना चाहिए। हम तपस्यापूर्ण जीवन जीने से शुद्ध होकर कृष्णभावनामृत में काफ़ी प्रगति कर सकते हैं। भारत भूमि 'तपो भूमि' भी कहलाती हैं और संसार का शेष भाग 'भोग भूमि' भी कहलाता है। स्वर्ग हो या नरक, दोनों ही जगह भोग या दुःख ही है, वहां केवल पुण्यों का क्षय है। भारत भूमि ही ऐसी भूमि है जहाँ पर तपस्या की जा सकती है। यह सुनकर यूक्रेन , रूस, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, मॉरीशस आदि देशों के भक्तों को कदापि ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हम भारत भूमि से नहीं है, इसलिए यह हमारे लिए नहीं है, ऐसा कदापि नहीं है। वहाँ के भक्तों को ऐसा बिलकुल नहीं सोचना चाहिए। चिंतामणि माताजी ऐसा सोच सकती है, यह एक गलत धारणा है। विभिन्न देशों में कृष्णभावना का प्रचार व विस्तार करके संसार के अन्य स्थान भी भारत वर्ष के ही विस्तार बन गए हैं। कृष्ण भावनामृत का प्रचार प्रसार करने का कार्य दृढ़ता से करने के कारण आप भी भारतीय कहलाते हैं एवं भारतीय होने का गौरव प्राप्त करते हैं।आप भारत वर्ष का अंश बन गए हैं,हम सब के लिए तपस्या करने की क्रिया एक समान है। हमारे लिए किसी अन्य वस्तु का चिंतन न करते हुए, केवल हरे कृष्ण महामंत्र का नियमित रूप से जप करना एक तपस्या है। प्रत्येक दिन प्रातः काल जल्दी उठना और स्नान आदि क्रियाओं के पश्चात जप शुरु करना ही अपने आप में बहुत बड़ी तपस्या है। हमें इधर-उधर भागने के बजाय केवल एक ही जगह बैठ कर हरे कृष्ण महामंत्र को ध्यानपूर्वक जपना और सुनना, ये बहुत तपस्या पूर्ण कार्य हैं जिसे नियमित रूप से करना है। जप करने के लिए हमें अपने मन की बहुत आवश्यकता होती है और यह हमारे शरीर, मन, वाणी का तप है। भगवान श्रीकृष्ण ने तीन प्रकार के तपों का वर्णन किया है- शारीरिक, मानसिक रूप, और वाणी रूप से। इस संसार ने कृष्ण चेतना युक्त, बहुत बड़े -बड़े अद्भुत तपस्वियों को देखा है; वे विभिन युगों मतलब त्रेता युग,सतयुग व द्वापर युगो में बाल्मीकि ऋषि की तरह बहुत-बहुत समय तक ध्यान पूर्वक मनन और साधना किया करते थे। बाल्मीकि जी को उनके गुरु नारद मुनि के द्वारा निर्देश दिया गया था कि वे मारपीट, लूट-पाट सबको बंद करके, एक स्थान पर बैठ कर,ध्यानपूर्वक राम नाम का जप करें। इस प्रकार से बाल्मीकि ऋषि एक ही स्थान पर बैठ गए और उन्होंने इधर उधर जाना बंद कर दिया और सब प्रकार की ऋतुओं में तप किया " शीत आतप, ताप वरिषण, ए दिन यामिनी जागि'रे "। वे सर्दियों, गर्मियों, बरसात के मौसम में भी बैठे रहे। बहुत अधिक बारिश और हवा या जितनी भी बाह्य स्रोतों से कष्ट या तकलीफें आदि आ रही थी परंतु वे उन सभी विषम परिस्थितियों को सहन करते हुए बैठ कर केवल जप करते रहे। वे किसी भी प्रकार से इन तापों से अपनी रक्षा करने के विषय में नहीं सोच रहे थे, उन्होंने खाना, सोना भी बंद कर दिया था। उन्होंने केवल वायु और हरि नाम का आश्रय लिया हुआ था।वे पूर्ण रूप से राम-नाम के ऊपर आश्रित थे। और वहां किसी भी प्रकार का सम्भोग या स्त्री संग का कोई प्रश्न ही नहीं था। वे जंगल के बीच में शेर, चीते, सांप या भेड़िया लोमड़ी इत्यादि किसी से भी अपनी रक्षा नहीं कर रहे थे एवं केवल पूर्ण रूप से भगवान की शरण पर आश्रित थे। बाल्मीकि जी ने पूरी तरह से भगवान के नाम का आश्रय ले लिया था। व्यवसायात्मिका बुद्धिरेकेह कुरुनन्दन । बहुशाखा ह्यनन्ताश्च बुद्धयोऽव्यवसायिनाम्।। (भगवतगीता 2.41) बाल्मीकि जी ने व्यवसायत्मिकता बुद्धि में पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित करके अपनी बुद्धि को भगवान के नाम, रूप, लीला इत्यादि में निहित कर दिया था। वे पूरी तरह केंद्रित थे। उनको किसी चीते का या किसी शेर के खाने का भय नहीं था लेकिन चींटियां,दीमक उनके शरीर को अपना घर बनाने लगी थी और धीरे-धीरे उनको खाने लगी एवं उनके शरीर पर पनपने लगी। परिणामस्वरूप बाल्मीकि मुनि के शरीर के चारों और एक चींटी की पहाड़ी बन गयी परंतु वे कीड़े, कीटाणुओं और चींटियों के काटने को भी सहन करते रहे। वे किसी भी प्रकार के दर्द या शोक से ग्रसित नहीं थे और पूरी तरह से सहिष्णु होकर उन सबको सहन कर रहे थे। उनका मन पूरी तरह से भगवान राम के नाम में लीन था। वे शरणागत हो, सारी बाह्य चेतना से एकदम निवृत हो चुके थे। वे पूर्ण रूपेण भगवान के ध्यान में ग्रस्त थे और कुछ प्राणायाम कर रहे थे। प्राणायाम की विधि में श्वास को धीरे धीरे भीतर भरना होता है और फिर धीरे धीरे करके उसको छोड़ना होता है। जब हम लम्बी श्वास लेते हैं और दीर्घ काल में उसको छोड़ते हैं। यदि हम सतोगुण में प्राणायाम करते हैं, उससे हमारी आयु बढ़ती है लेकिन जब हम रजोगुण में कोई कार्य करते हैं तो हमारी श्वास जल्दी जल्दी चल रही होती है, उससे हमारी आयु कम होती है। इसलिए गहरी सांस लें और जप करें, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। प्राणायाम भी हमारा ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, हम श्वास भरके हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं, इसलिए यह हरे कृष्ण महामंत्र जप करने की विधि भी प्राणायाम है। इस प्रकार से बाल्मीकि ऋषि, भगवान राम का नाम लेते हुए प्राणायाम भी कर रहे थे और श्वास की क्रिया से अपनी आयु को और अपने ध्यान को और अधिक सुदृढ़ बना रहे थे। हम लोग, सतयुग या त्रेता युग के इन योगियों का अनुकरण तो नहीं कर सकते हैं। हम बाल्मीकि ऋषि या ध्रुव महाराज की नकल नहीं कर सकते हैं। ध्रुव महाराज एक पैर के ऊपर खड़े होकर और अपनी सारी शारीरिक आवश्यकताओं को रोके हुए थे।वास्तव में शारीरिक आवश्यकताएँ हमको अंदर से एक प्रकार का जोर लगाती है जिससे हम दिन भर इधर उधर भागते रहते हैं, परंतु ध्रुव महाराज जी ने अपनी सारी शारीरिक जरूरतें को रोका हुआ था और वे इधर उधर कही नहीं जा रहे थे, केवल एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहे थे। जैसा कि बताया गया है वाचो वेगं मनसः क्रोध वेगं जिव्हावेगमुदरोपस्थ वेगं। उपदेशामृत में छह प्रकार के वेगों का वर्णन किया है।ये वेग ही वास्तव में हमकों दिन-रात इधर से उधर दौड़ाते रहते हैं "कभी यह लेकर आओ, तो कभी वह लेकर आओ। इन वेगों को संतुष्ट करने के लिए हम इधर उधर भागते हैं। ये वेग हमको निरंतर दिन- रात उग्र कार्यों में सन्न्हित रखते हैं। हम लोग अतीत के उन बड़े बड़े योगियों का अनुकरण नहीं कर सकते परन्तु हम उनसे निश्चित रूप से कुछ शिक्षाएँ अवश्य ले सकते हैं। हम, उनकी जीवन शैली सादा जीवन, उच्च विचार को अवश्य ही अपने जीवन मे उतार कर उसका पालन कर सकते हैं। हम उन योगियों का अनुकरण नहीं कर सकते है लेकिन इसका अर्थ कदापि यह नहीं है कि हम वर्तमान समय के भौतिकवादी लोग उनके जीवन का अनुकरण करना शुरू कर दे और अपनी सोच को एकदम सादा कर अपनी जीवन शैली को बहुत उच्चतम बना ले। हमें कदापि भी उनकी नकल नहीं करनी है। भारतभूमि में इस समय भौतिकवाद का बहुत फैलावा हो रहा है और लोग अपने जीवन को बहुत ऊंचा बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सोच को बहुत गिरा रखा है।वे सोचते हैं कि हम जिएँगे भी शान से, मरेगें भी शान से। वे अपने जीवन और मृत्यु, दोनों को ही एक अलग स्टाइल (style)से जीना चाहते हैं। हमें निश्चित रूप से ऐसे लोगों से प्रभावित नही होना है, न ही उनका अनुकरण करना है। पाश्चात्य जगत के कुछ लोग होश में आ रहे हैं अर्थात उनको कुछ ज्ञान हो रहा है। मै पिछली बार जब अमेरिका में था, मुझे लोगों का एक समूह मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि "स्वामी जी हम लोग भी बदल रहे हैं और हम लोग भी किस (KISS) सूत्र को अपनाए हुए हैं।" मैंने उनसे कहा कि, " मैं एक स्वामी हूँ, मुझे किस (KISS) सूत्र, चुम्बन आदि से क्या लेना देना।" उन्होंने कहा -"नहीं नहीं! स्वामी जी यह वह वाला kiss नहीं है, यह है keep it simple stupid (अरे मुर्ख अपने जीवन को सिम्पल बना )। वे भी अपने जीवन में सादा जीवन, उच्च विचार को लाने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। भारत में लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए, कई स्मार्ट शहर बनाए जा रहे हैं लेकिन हम लोग तो कहते हैं कि हम लोग स्मार्ट कार्य ही करते हैं और गधे के समान बहुत ज्यादा हार्ड वर्क नहीं करते । स्मार्ट होने का मतलब है कि भक्त वास्तव में सबसे स्मार्ट और चतुर है। "जेई कृष्ण भजे सेई बड़ा चतुर" जो केवल कृष्ण की उपासना करता है, वह चतुर है, बाकि सब लोग नंबर एक के, दो के या दस के मुर्ख ही हैं तो आप सभी समझदार बनिए , स्मार्ट बनिए और चतुर बनिए और हरे कृष्ण महामंत्र का जप करके भगवान को प्रसन्न कीजिये। हरि! हरि! गौरंगा।

English

11 June 2019 Austerity: to advance in Krishna consciousness When we undergo austerities like we do on Nirjala Ekadashi, that means we are minimizing our bodily needs or demands of our mind, body, demands of the family, so many demands, we minimize them. Live simple life with few facilities, bare minimum, most minimum and think high, remember Krishna, chant Hare Krishna, simple living high thinking, that’s the life of tapasya- life of austerity of devotees of Sri Krishna. We should not be doing one day but we should be doing every day. This austerity, this tapasya is purifying and that’s how we make advancement in Krishna consciousness. This land of Bharat varsha is land of tapasya, ‘tapobhumi’, rest of the world is ‘bhogabhumi’. There is svarga, heaven or hell, there is some kind of bhoga, enjoyment or suffering. Suffering is also bhoga, there is reaction for sinful activity. But here in Bharat varsha, this is tapobhumi, land of austerity and purification. So, by hearing this the devotees from Ukraine or Russia or from America or Mauritius, they think, oh this does not apply to us. We are not Bharatvasis. We are not Indians, so this is not meant for us. This is wrong thinking. Don’t think like that. By studying Krishna consciousness in different countries or wherever Krishna consciousness has reached and practiced, those lands are Bharat varsha. That is Bharat varsha and those who are practicing Krishna consciousness they are in true sense Bharatvasis, residents of Bharat. Bharat, Mahabharat! So you are part of Bharat varsha. You are Bharatiyas by the action. So performing austerities is one and all for us wherever we are. This chanting of Hare Krishna is big tapasya we are doing, and not to think of anything else. And for this to get up early and begin chanting, this is tapasya. And to sit down and chant Hare Krishna is a big tapasya, not running around, walking and going here and there, no, sit in one place. Or sit down and only hear holy name and not to hear other topics, this is tapasya of the body as well as tapasya of the mind. We need our mind very austere in order to chant. Tapasya for the body, tapasya for the mind, tapasya for the tongue. Lord Sri Krishna has described tapasya of three kinds, three different levels, bodily, mentally, vocally, ‘kayena manasa vacha’. This world has seen amazing tapasvis, austere practitioners of Krishna consciousness; this was very common like in Treta yuga, Satya yuga, they used to do meditation, sitting in one place, like Valmiki. He was instructed, Okay stop this killing or looting people. Just sit down and chant Rama Rama Rama! Then he practiced like that, followed the instructions of his guru maharaja, Narada Muni by sitting in one place and chanting for long time. He sat down and he was not moving here and there, and of course there was, sita atapa bata barisana e dina jamini jagi re [Bhajau re mana by Govinda Dasa] He kept sitting through winter season and rainy season and all kinds of seasons. And all the attacks, wind was blowing and showers of rain and he just tolerated, just kept chanting in all odd situations. And he was not defending, eating stopped. Sleeping, I don’t know how they manage sleeping. They use to sit down and meditate for years, long time. There is no eating, only air and only Hari nama, only Rama nama he was drinking and no question of mating and no defense. They used to be in the middle of the forest. The tigers and snakes and jackals are all around, but they are not scared. They are not defending, instead depending on the Lord and not defending and just in their business, activity of chanting the Holy name of Lord and remembering the Lord and they have forgotten whereabouts. vyavasayatmika buddhih ekeha kurunandana [BG 2.41] Their buddhi, their determination, great determination, fixed determination, it is called vyavasayatmika buddhih ekeha and just fix on the Lord, Lord’s Holy name or Lord’s pastimes, they are fully focused. Of course, the tigers would not eat them up but the ants are coming and crawling all over the body and eating and as a result there was an ant hill around the body of Valmiki Muni. So they are tolerating all the biting of worms and germs and ants and they were fix on the Lord, totally oblivious to the surrounding and what is happening to their body, inconvenience to the body, they are tolerating, they are beyond the body. They are just absorbed in Krishna, in Sri Rama. And doing some pranayam, deep breathe, slowly breathing in, slowly breathing out, long deep breathes also extends one’s life; he lives long one who takes long deep breathe. And this is done in mode of goodness and in passion you will run and fast breathing and that minimizes your life span. So take deep breathe and chant, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare That deep breathing, pranayam also helps to concentrate. So this yogi, Valmiki Muni is doing this, taking air in, besides the Holy name only the air, surviving on air. Of course, you know this also that we cannot imitate those yogis of Satya yuga or Dwapar yuga, or we cannot imitate Valmiki Muni, same thing with Dhruva Maharaj. So yogi, either they sit in padmasan or they stand on one foot, that is also one asana. Stand on one foot means you are not going to move around, because so many demands are arousing in you, oh I want this, I want that, so many desires, so many pushing’s, ashapash and then for that the body has to be sent ‘go there, go shopping, go travel, make money, all these things’ for this run around has to be done. So the yogis used to minimize all this pushings. vacho vegam manasa krodha vegam jivha vegam udaropastha vegam [NOI Verse 1] There are six pushings mentioned in Upadeshamrita, the mind is pushing and anger is pushing and making you run around and belly is pushing and genitals are pushing, all these pushings and then passion is there and then running around, busy with the ugra karma and no time for Hare Krishna Hare Krishna. So we cannot imitate those yogis from the past, meditaters from the past, but whatever austerities we could manage, whatever type of simple living that can be practiced that we must do. So, we cannot imitate those yogis from past, from Satya yuga, Treta yuga, but at the same time we should not imitate the present day materialists, the way they are busy, in their simple thinking and high living. High livings, but thinking simple or no thinking, just do it! So we should not imitate or become the followers of the present day materialists or scientists or all those folks. The materialists are trying to, high living life style, death style, live in a style and die in a style, so we don’t take inspiration from those materialists and their leaders. Some people from west, also coming to senses and they are changing their lifestyle. Last time I was in America and there was one group of people, they said, ‘Swamiji we follow the formula called KISS formula’. I said, ‘I am a Swami. I have nothing to do with this Kiss. What is this Kiss?’ They said, ‘No, No, not that kind of kiss.’ Then I said, ‘what is this Kiss formula you are following?’ And they said, ‘Keep It Simple Stupid formula! Kiss, so this formula we are following. Simple living high thinking!’ So India is trying to lead smart life and smart cities, they are also saying, ‘don’t work hard, work smart’, like that. But if there are anyone smart, that are the devotees, devotees are smart. Jeyi Krishna bhaje seyi bada chatur One who worships Krishna, he is chatur (smart), everyone else is fool number one or number two or number ten or they are all not smart. Devotees are smart. Okay! so be wise, be smart and chant Hare Krishna and be devotees of the Lord. Hari Hari! Gauranga!

Russian