Hindi

जप चर्चा 31 अगस्त 2020 760 स्थानो से भक्त हमारे साथ जप कर रहे है। श्रील भक्तिविनोद प्रणति नमो भक्ति विनोदाय सच्चिदानन्द नामिने गौर शक्ति स्वरूपाय रूपानुग वराय ते।। अनुवाद : मैं भक्तिविनोद ठाकुर को नमस्कार करता हूँ जो सच्चिदानन्द नाम से जाने जाते हैं। वह चैतन्य महाप्रभु की शक्ति के स्वरूप हैं तथा रूप गोस्वामी के अनुयायियों में अग्रणी हैं। यह प्रणाम मंत्र श्रील भक्तिविनोद ठाकुर जी का है। आज उनका आविर्भाव तिथि महोत्सव पूरा संसार मना रहा है। श्रील भक्तिविनोद ठाकुर आविर्भाव तिथि महोत्सव की जय ! गौर चांद सुन रहे हो? तुम उड़ीसा से हो ना भक्ति विनोद ठाकुर भी उड़ीसा से है । उनको सच्चिदानंद भक्ति विनोद ठाकुर भी कहते हैं उनका नाम है सच्चिदानंद और गौर शक्ति स्वरूपाय वे गौर गौर शक्ती के स्वरूप भी है वे गौर शक्ति के भक्ति से युक्त थे ।श्रील भक्तीविनोद ठाकुर और रूपानूग वर , रूपनुग वराय ते अर्थात् रुपा नुगो में श्रेष्ठ थे । उनके चरण कमलों में हम दंडवत प्रणाम करते हैं आज के इस आविर्भाव तिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में। भक्ति विनोद ठाकुर एक बहुत बड़ा नाम है उनका काम बड़ा रहा इसलिए उनका नाम बड़ा हो गया । उनका जन्म 1838 में यह उनके जन्म का साल रहा लगभग 180 वर्ष पूर्व वे उड़ीसा के भद्रक में जन्मे थे। उड़ीसा में इस स्थान पर अब इस्कॉन के मंदिर भी है । हम भी पदयात्रा लेकर वहां गए थे तो वहीं पर श्रील भक्ति विनोद ठाकुर ने एक हाई स्कूल भी बना ई थी और वह स्वयं उस हाई स्कूल के हेड मास्टर भी रहे । पहले ब्रिटिश राज्य का जमाना था तो श्रील भक्ति विनोद ठाकुर को ब्रिटिशो ने डिस्ट्रिक्ट मैंजिस्ट्रेट(जिलाध्यक्ष) बनाया और कौनसे जिले के वह मैजिस्ट्रेट बने ? जगन्नाथ पुरी के। जगन्नाथ पुरी धाम की जय। उनका हेड क्वार्टर जगन्नाथपुरी में ही था तो जगन्नाथ स्वामी की सेवा की व्यवस्था उसमें वह कई सुधार लाएं क्योंकि वही वहां के मुख्य थे जिले का पूरा अधिकार उन्ही के हाथों में था। जगन्नाथ पुरी के मंदिर के कारोबार , उसकी देखरेख, उसके नियमावली बनाना इत्यादि की सेवा भी भक्ति विनोद ठाकुर की ही रही । श्रील भक्ति विनोद ठाकुर का निवास स्थान जो रथयात्रा का मार्ग है इस मार्ग पर ही उनका हेड क्वार्टर था निवास स्थान था और फिर वही जन्म हुआ श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद का । उनका बड़ा परिवार था 10 बालक बालिकाऐं थे भक्ति विनोद ठाकुर जी के परिवार में । उसमें से एक विशेष बालक उनका नाम वैसे उन्होंने विमला प्रसाद रखा था । मतलब जगन्नाथ का प्रसाद जगन्नाथ का प्रसाद ग्रहण करने वाली विमला देवी हैं। जगन्नाथ का प्रसाद सर्वप्रथम विमला देवी को प्राप्त होता है जगन्नाथ के बगल में विमला देवी की आराधना होती है तो भक्ति विनोद ठाकुर ने मान लिया कि विमला देवी का प्रसाद मुझे इस पुत्र रत्न के रूप में प्राप्त हुआ है। जिसको भक्ति विनोद ठाकुर कहते हैं विष्णु की या जगन्नाथ की एक किरण। एक आशा की किरण। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर उत्तम साधक थे। *हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।* इस महामंत्र का वे 64 माला का जप करते थे । आप कल्पना कर सकते हो वह कितने व्यस्त रहते होंगे डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट होने के नाते । और बड़ा परिवार भी था 10 अपत्य रहे और कई सारे ग्रंथों की रचना का कार्य संभाल रहे थे। वह उत्तम कवी भी थे हम कई सारे भजन जाते हैं , उनमें से अधिकतर श्रील भक्तिविनोद ठाकुर के ही भजन हम गाते हैं। जय जय गोराचाँदेर आरतिक शोभा। जाह्नवी तट वने जगमन लोभा॥1॥ दक्षिणे निताईचाँद बामे गदाधर। निकटे अद्वैत श्रीवास छत्रधर॥2॥ बसियाछे गौराचाँदेर रत्न-सिंहासने। आरति करेन ब्रह्मा-आदि देवगणे॥3॥ नरहरि आदि कोरि चामर ढुलाय। सञ्जय मुकुंद वासुघोष आदि गाय॥4॥ शंख बाजे घण्टा बाजे, बाजे करताल। मधुर मृदंग बाजे परम रसाल॥5॥ (शंख बाजे घंटा बाजे, मधुर मधुर मधुर बाजे। निताई गौर हरिबोल हरिबोल हरिबोल हरिबोल॥) बहु कोटि चन्द्र जिनि वदन उज्जवल। गलदेशे वनमाला करे झलमल॥6॥ शिव-शुक नारद प्रेमे गद्‌गद्। भकति-विनोद देखे गौरार सम्पद॥7॥ अर्थ (1) श्रीचैतन्य महाप्रभु की सुन्दर आरती की जय हो, जय हो। यह गौर-आरती गंगा तट पर स्थित एक कुंज में हो रही है तथा संसार के समस्त जीवों को आकर्षित कर रही है। (2) उनके दाहिनी ओर नित्यानन्द प्रभु हैं तथा बायीं ओर श्रीगदाधर हैं। चैतन्य महाप्रभु के दोनों ओर श्रीअद्वैत प्रभु तथा श्रीवास प्रभु उनके मस्तक के ऊपर छत्र लिए हुए खड़ें हैं। (3) चैतन्य महाप्रभु सोने के सिंहासन पर विराजमान हैं तथा ब्रह्माजी उनकी आरती कर रहे हैं, अन्य देवतागण भी उपस्थित हैं। (4) चैतन्य महाप्रभु के अन्य पार्षद, जैसे नरहरि आदि चँवर डुला रहे हैं तथा मुकुन्द एवं वासुघोष, जो कुशल गायक हैं, कीर्तन कर रहे हैं। (5) शंख, करताल तथा मृदंग की मधुर ध्वनि सुनने में अत्यन्त प्रिय लग रही है। (6) चैतन्य महाप्रभु का मुखमण्डल करोड़ों चन्द्रमा की भांति उद्‌भासित हो चमक रहा है तथा उनकी वनकुसुमों की माला भी चमक रही है। (7) महादेव, श्रीशुकदेव गोस्वामी तथा नारद मुनि के कंठ प्रेममय दिवय आवेग से अवरुद्ध हैं। श्रील भक्तिविनोद ठाकुर कहते हैंः तनिक चैतन्य महाप्रभु का वैभव तो देखो। यशोमती-नन्दन, व्रज-वर-नागर, गोकुल-रंजन कान (1) भगवान्‌ कृष्ण मैया यशोदा के अत्यन्त प्रिय पुत्र हैं, ब्रजभूमि के दिवय प्रेमी हैं, गोकुल-वासियों को आकर्षित करने वाले कान्हा हैं, गोपियों के प्राणधन हैं, मदन (कामदेव) का मन हरने वाले तथा कलियनाग का दमन करने वाले हैं तो श्रील प्रभुपाद ने हमे, अपने अनुयायियों को कई भजन दिए हैं। भक्तिविनोद ठाकुर के इन भजनों को आज पूरा संसार गा रहा है । इतने व्यस्त भक्ति विनोद ठाकुर 64 माला का जप भी करते थे। जल्दी सो जल्दी उठो इसका भी ज्वलन्त उदाहरण वह थे । वे जल्दी सो जाते थे । वे रात्रि के 8:00 बजे सो जाते थे फिर जल्दी उठ जाते थे फिर 10:30 बजे उठ जाते थे दूसरे दिन का 10:30 नहीं 10:30 p.m. जग गए और पूरी रात भर सेवा करते रह ते। अपना जप तप कर रहे हैं और अधिकतर समय रात में ग्रंथों की रचना में लगाते थे उन्होंने 100 ग्रंथ लिखे है ।उड़िया में बंगला भाषा मे संस्कृत भाषा में अंग्रेजी भाषा में उनके ग्रंथ पाए जाते हैं। उनके ग्रंथों में एक विशेष ग्रन्थ है : हरिनाम चिंतामणि। क्योंकि हम जप करने वाले भक्त हैं , एचएन एक जपा टीम है हम जपा चर्चा चलाते हैं अतः श्रील भक्ति विनोद ठाकुर हमारे लिए आदर्श है । वह कितना सारा जप भी किया करते थे और उनका सारा जप ध्यान पूर्वक ही होता था। और फिर हम सबको ध्यान पूर्वक जप करने में मदद करने के लिए उन्होंने हरिनाम चिंतामणि नामक ग्रंथ की रचना की जिस हरिनाम चिंतामणि में उसको एक संवाद के रूप में प्रस्तुत किए हैं संवाद किनके बीच में श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु और नाम आचार्य श्री हरिदास ठाकुर के मध्य के मध्य का संवाद है । तो इस हरिनाम चिंतामणि में ध्यान पूर्वक जप और अपराध रहित जप करने के विषय में बताया है। ।। नदिया-गोद्रुमे नित्यानन्द महाजन पातियाछे नाम-हट्ट जीवेर कारण॥1॥ (श्रद्धावान जन हे, श्रद्धावान जन हे) प्रभुर अज्ञाय, भाइ, मागि एइ भिक्षा बोलो ‘कृष्ण, ‘भजकृष्ण, कर कृष्ण-शिक्षा॥2॥ अपराध-शून्य ह’ये लह कृष्ण-नाम कृष्ण माता, कृष्ण पिता, कृष्ण धन-प्राण॥3॥ कृष्णेर संसार कर छाडि’ अनाचार। जीवे दया, कृष्ण-नाम सर्व धर्म-सार॥4॥* अनुवाद:- अर्थ (1) भगवान्‌ नित्यानंद, जो भगवान्‌ कृष्ण के पवित्र नाम का वितरण करने के अधिकारी हैं, उन्होंने नदीया में, गोद्रुम द्वीप पर, जीवों के लाभ हेतु भगवान्‌ के पवित्र नाम लेने का स्थान, नाम हाट का प्रबन्ध किया है। (2) हे सच्चे, वफादार वयक्तियों, हे श्रद्धावान, विश्वसनीय लोगों, हे भाइयों! भगवान्‌ के आदेश पर, मैं आपसे यह भिक्षा माँगता हूँ, “कृपया कृष्ण के नाम का उच्चारण कीजिए, कृष्ण की आराधना कीजिए और कृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण कीजिए। ” (3) “पवित्र नाम के प्रति अपराध किए बिना, कृष्ण के पवित्र नाम का जप कीजिए। कृष्ण ही आपकी माता है, कृष्ण ही आपके पिता हैं, और कृष्ण ही आपके प्राण-आधार हैं। ” (4) “संपूर्ण अनुचित आचरण को त्याग कर, कृष्ण से संबधित अपने कत्तवयों को सम्पन्न कीजिए। सभी जीवों के प्रति दया करने के लिए कृष्ण के पवित्र नाम का उच्चारण सभी धर्मों का सार है। ”।। वे तो लिख रहे हैं इस गीत में की नदिया गोद्र में नित्यानंद प्रभु ने नाम हट प्रारंभ किया है और कौन से लोग यह भाग्यवान जन। हे भाग्यवान लोगों क्या करो इसका फायदा उठाओ और फिर इस गीत में आगे वो लिखते हैं अपराध शून्य हया ल हो कृष्ण नाम तो अपराध शुन्य होकर आप जप करें । तो इसकी विधि और विधान भक्ति विनोद ठाकुर अपने इस हरिनाम चिंतामणि ग्रंथ में लिखे है । आप इस हरिनाम चिंतामणि ग्रंथ को पढ़ सकते हो। और आप आपस में चर्चा कर सकते हो जब आप इकट्ठे होते हो और भक्तों के साथ गुरु भाई बंधुओं के साथ तो हरिनाम चिंतामणि पर चर्चा करो । स्वयं ही उसका अध्ययन करो या और भक्तों के साथ यदि उसका अध्ययन करोगे तो और उसका लाभ मिलेगा आपका कोई प्रश्न होगा तो दूसरा भक्त हो जो आप के साथ में बैठा है जिनके साथ आप अध्ययन कर रहे हो वह मिल जाएगा तो यह सारे भजन भक्ति विनोद ठाकुर की देन है। हम ऋणी है भक्ति विनोद ठाकुर के, श्रील प्रभुपाद के जिन्होंने हरे कृष्णा आंदोलन की स्थापना के पूर्व पूरे जीवन भर अध्ययन कर रहे थे तैयारी कर रहे थे। लेकिन यह तैयारी प्रभुपाद के जीवनभर में हो रही थी या नही हो रही थी वैसे यह तैयारी भक्ति विनोद ठाकुर से प्रारंभ हुई या फिर कहना होगा कि यह तैयारी तो वैसे श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु या माधवेंद्र पुरी से शुरू हुई तो परंपरा के आचार्य सब तैयारी कर ही रहे थे ताकि एक दिन पूरे संसार भर में जो हरिनाम का प्रचार करने की जो योजना है योजना बनेगी। पृथिवीते आछे जन नगरादि ग्राम सर्वत्र प्रचार हइबे मोर नाम।। चैतन्य महाप्रभु की भविष्यवाणी है कि शीघ्र ही पृथ्वी के नगर-नगर, ग्राम-ग्राम मेंउनका प्रचार होगा। मेरे नाम का प्रचार इस पृथ्वी पर जितने नगर है ग्राम है उन सभी में होगा। इस भविष्यवाणी को सच करना था करना है। तो हमारी पूरी परंपरा इस तैयारी में लगी हुई थी या लगी है ,, किंतु फिर भक्ती विनोद ठाकुर जी ने कुछ विशेष तैयारी की कदम उठाए और क्योंकि उन दिनों में भक्ति विनोद ठाकुर के काल में क्या है ।। काल का प्रभाव बड़ा जबरदस्त है कई सारे परिवर्तन होते हैं कई सारे बिगाड़ भी होते हैं,, “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत | अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ” भगवद्गीता4.7 अनुवाद:- हे भरतवंशी! जब भी और जहाँ भी धर्म का पतन होता है और अधर्म की प्रधानता होने लगती है, तब तब मैं अवतार लेता हूँ तो श्रील भक्ति विनोद ठाकुर के समय 200 वर्ष पूर्व की बात है लगभग उस समय गौड़िय वैष्णवता में काफी हानि हो चुकी थी । कई अप सिद्धांत फैल रहे थे , उल्टा पुल्टा प्रचार हो रहा था । उस समय कई सारे अप सिद्धान्त चल रहे थे जैसे सहजिया गौरांग नागरी, आऊ बिलाऊ आदि। उनकी आवा-जावी के लिए क्योंकि उनका कार्यालय तो था कृष्ण नगर में और निवास स्थान था गोद्रुम द्वीप में उनकी सुविधा के लिए ब्रिटिश सरकार ने एक रेल लाईन की स्थापना की केवल श्रील भक्तिविनोद ठाकुर की सुविधा के लिए ताकि भक्तिविनोद ठाकुर सुविधा पूर्वक अपने निवास स्थान गोद्रुमधाम से कृष्ण नगर आना-जाना आसानी से कर सकते थे । आप इससे कल्पना कर सकते हो कि श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज कितने महत्वपूर्ण व्यक्तितत्व थे वो एक प्रकार से वी वी आई पी थे। वह बहुत बड़े अधिकारी थे ब्रिटिश सरकार ने उनके आवा जावी के लिए रेल्वे की व्यवस्था की वह बहुत बड़े अधिकारी थे ब्रिटिश सरकार ने उनके आवा जावी के लिए रेल्वे की व्यवस्था की जैसे आपने कभी देखा होगा जहां भक्तिविनोद ठाकुर महाराज की समाधि है उसी स्थान पर वो निवास करते थे और कभी ऐसा भी समय था जब भक्तिविनोद ठाकुर महाराज थे वहां और वह ऐसा समय था कि भक्तिविनोद ठाकुर महाराज के शिक्षा गुरु जगन्नाथ दास बाबाजी महाराज और स्वयं भक्तिविनोद ठाकुर महाशय और श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी के शिष्य गौर किशोर दास बाबाजी महाराज और इनसे दीक्षित हुए श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती ठाकुर ये चार हमारे परंपरा के आचार्य है एक ही साथ श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी के निवास स्थान पर रहते तो नहीं थे सभी किंतु वहां दिन में सब मिलते रहते थे। सत्संग होता तो या विचार गोष्ठी होती थी तो यह कितना विशेष दृश्य होगा आप इसका स्मरण करिए श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी का निवास स्थान गोद्रुम में यह समाधी उनकी है और वहां गौर गदाधर मंदिर भी है और जलंगी का तट हैं और गोद्रुम द्वीप हैं वहां हमारे चार आचार्य एक साथ इकठे होते थे। जैसे षडगोस्वामी वृंद भी राधा दामोदर जी के आँगन में सारे एकत्रित होते हैं और फिर क्या करते..... नानाशास्त्र विचारणैक निपुणौ सद्धर्मसंस्थापकौ लोकानां हितकारिणौ त्रिभुवने मान्यौ शरण्याकरौ राधाकृष्णपदारविन्द भजनानन्देन मत्तालिकौ वन्दे रूपसनातनौ रघुयुगौ श्रीजीव गोपालको (षडगोस्वामी अष्टकम्) अनुवाद:-"मैं श्रीसनातन गोस्वामी , श्रीरूप गोस्वामी , श्रीरघुनाथ भट्ट गोस्वामी , श्रीरघुनाथदास गोस्वामी , श्रीजीव गोस्वामी तथा श्रीगोपाल भट्ट गोस्वामी - इन छहों गोस्वामियों को सादर नमस्कार करता हूँ , जो समस्त मानवों के लाभार्थ सनातन धर्म की स्थापना करने के उद्देश्य से समस्त शास्त्रों का आलोचनात्मक अध्ययन करने में परम निपुण हैं । इस तरह वे तीनों लोकों में समादरित हैं और शरण लेने के योग्य हैं , क्योंकि वे गोपीभाव में निमग्न रहकर राधा - कृष्ण की दिव्य प्रेमाभक्ति में लगे रहते हैं" शास्त्रार्थ होता था या फिर.... ददाति प्रतिगृह्णाति गुह्यमाख्याति पृच्छति। भुङ्क्ते भोजयते चैव षड्विधं प्रीतिलक्षणम्॥ (श्री उपदेशामृत श्लोक 4)* ऐसा करते हुए वह अपना प्रीति का लक्षण भी प्रकट करते थे उनका एक दूसरे के प्रति जो प्रेम है वह भी व्यक्त होता था और वैसे ही यहां नवद्वीप धाम में श्रील जगन्नाथ दास बाबाजी महाराज, श्रील भक्तिसिद्धांता सरस्वती ठाकुर महाराज, गौर किशोर दास बाबाजी महाराज, श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज इकट्ठे होकर.... “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत | अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ” (भगवद्गीता 4.7) अनुवाद:- हे भरतवंशी! जब भी और जहाँ भी धर्म का पतन होता है और अधर्म की प्रधानता होने लगती है, तब तब मैं अवतार लेता हूँ | धर्म की स्थापना हेतु विचार विनिमय किया करते थे। फिर श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी के बारे में कितना और क्या-क्या बताएं और वैसे हम कह भी सकते हैं क्योंकि भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी के कारण ही यदि भक्तिविनोद ठाकुर न होइते यह जो गौड़ीय परंपरा का जो रास हो रहा था अप सिद्धांत फैल रहे थे या फिर इसमें सब उल्टा पुल्टा सब बता रहे थे लेकिन उन्होंने इस पर रोकथाम लगाया और उन्होंने पुनः इसमें परिवर्तन या क्रांति कहो या सही विचारों की स्थापना या सिद्धांतों की स्थापना की और फिर.... नमस्ते गौर – वाणी – श्रीमूर्तये – दीन – तारिणे रूपानुग – विरुद्धाऽपसिद्धान्त – ध्वान्त – हारिणे (श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती प्रणति) विरुद्धाऽपसिद्धान्त वान्त हारिणे भी आगये श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर महाराज भी आगये अप सिद्धांतों का विनाश करते गए खंडन करते गए और सिद्धांतों की स्थापना करते गए और फिर श्रील भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी ने बहुत कुछ किया मायापुर नवद्वीप धाम के लिए और यह भी अप सिद्धांतों के अंतर्गत आता है कि श्री चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली कौन सी है कहां है इस पर भी बहुत सारे मत मतआंतर फैल चुके थे कोई कहता था गंगा के तट पर है कोई कहता था नहीं नहीं इधर नहीं उधर हैं केवल एक मात्र भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी हैं जिन्होंने यह जो मतमतांतर और वाद विवाद हो रहा था और साथ में जगन्नाथ दास बाबाजी महाराज के साथ मिलकर इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया। जिसे हम योगपीठ कहते हैं वही चैतन्य महाप्रभु जी का जन्म स्थान है उसको ढूंढ निकाला और जो सदा के लिए मतमतांतर चल रहा था और वाद विवाद चल रहा था उसको रोक लिया साथी नवद्वीप धाम महात्म नाम का ग्रंथ भी लिखा और उनकी अंतिम इच्छा उन्होंने व्यक्त की उन्होंने भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर महाराज जी को निवेदन या आदेश दिया नवद्वीप मंडल परिक्रमा करो, यदि हम नवद्वीप मंडल परिक्रमा करते हैं तो पूर्ण विश्व इस कार्य से लाभान्वित हो सकता है ऐसे भक्त विनोद ठाकुर महाराज समझते थे और यह सत्य भी है यह बात उन्होंने कही है। उसके बाद श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती ठाकुर महाराज जी ने 8 बार नवद्विप परिक्रमा अपने शिष्यों के साथ पूर्ण की और साथ ही भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी ने अपना एक ग्रंथ लाइफ एंड प्रिसेप्ट्स चैतन्य महाप्रभु नामक अंग्रेजी भाषा में उन्होंने छोटा सा ग्रंथ संसार के या कई देशों में शहरों में पहुंचाया और उसी वर्ष श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जीने वो ग्रंथ को पूरे विश्व भर में भेजा जिस वर्ष श्रील प्रभुपाद ए सी भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद की जय.... उनका जन्म जीस वर्ष हुआ उसी वर्ष भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी ने इस ग्रंथों का वितरण संसार भर में शुरू किया। उसी के साथ श्रील भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी ने भविष्यवाणी भी की थी कि ऐसा दिव्य पुरुष आएगा जो प्रचार करेगा सर्वत्र उनके प्रचार के प्रभाव से संसार भर के लोग इंग्लैंड,जर्मनी,अमेरिका,चाइना यहां वहां से सभी नवद्वीप,मायापुर आएंगे और क्या करेंगे..... जय सचिनन्दन जय सचिनन्दन गौर हरि... ऐसे भक्तिविनोद ठाकुर महाराज जी ने कहा था। प्रभुपाद जी जन्म लेंगे या प्रकट होंगे और सारे विश्व भर में प्रचार करेंगे और उनके अनुयायी यो को लेकर आएंगे ऐसी भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी ने भविष्यवाणी की थी। तो यह सब भक्ति में नोट ठाकुर महाराज जो त्रिकालग्य थे उन्होंने यह सब देखा था और वैसा ही हो रहा है उसी के साथ भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी के भविष्यवाणी और स्वप्न साकार हुआ है उनका सपना साकार किया भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर और श्रील भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभपाद जी ने और फिर वह कार्य जारी है भी यह कार्य हम सभी को करते रहना है इस हरिणाम को सर्वत्र फैलाने का कार्य उसी के साथ कलियुग के धर्म की स्थापना का कार्य की जिम्मेदारी हम सभी पर हैं और हमें इस जिम्मेदारी को निभाना है हम भी यह जिम्मेदारी निभाएंगे प्रचार प्रसार करेंगे तो यही होगी हमारी श्रद्धांजलि श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जी के चरण कमलों में साथ ही हम उनके रूनी भी हैं और उन्होंने प्रारंभ किय हुआ कार्य या उन्होंने की हुई भविष्यवाणी या उनके स्वप्न को साकार करने का हम भी योगदान देंगे। उसी के साथ हम कुछ हद तक उस ऋण से मुक्त हो सकते हैं हम जो यह विश्व हरिराम सप्ताह मना रहे हैं यह भी श्रील भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी का ही कार्य है उन्होंने साथ ही नामहट भी शुरू किए थे नामहट के संबंध में उन्होंने सारी नियमावली गोद्रुम में लिखी हुई है नामहट समझते हो ना जैसे बाजार हाट होता है वैसे ही नामहट जिस बाजार में केवल एक ही हरि नाम ही मिलता है...... बृहन्नार्दीय पुराण में आता है– *हरेर्नाम हरेर्नाम हरेर्नामैव केवलं| कलौ नास्त्यैव नास्त्यैव नास्त्यैव गतिरन्यथा||* *अनुवाद:- कलियुग में केवल हरिनाम, हरिनाम और हरिनाम से ही उद्धार हो सकता है| हरिनाम के अलावा कलियुग में उद्धार का अन्य कोई भी उपाय नहीं है! नहीं है! नहीं है!* उस नामहट के बाजार में सुपर बाजार में बिग बाजार में बस बस एक वस्तु मिलती है वह है हरीनाम केवलम यह सब भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी ने अपने ग्रंथ में लिखा भी है और यह नामहट योजना उन्हीं की देन है हम जो विश्व हरिनाम उत्सव मना रहे हैं ये श्रील भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी की योजना है नाम हटा का ही प्रचार है। *नदिया-गोद्रुमे नित्यानन्द महाजन पातियाछे नाम-हट्ट जीवेर कारण॥1॥ (श्रद्धावान जन हे, श्रद्धावान जन हे) प्रभुर अज्ञाय, भाइ, मागि एइ भिक्षा बोलो ‘कृष्ण, ‘भजकृष्ण, कर कृष्ण-शिक्षा॥2॥* (नदिया-गोद्रुमे गीत) *अनुवाद:-(1) भगवान्‌ नित्यानंद, जो भगवान्‌ कृष्ण के पवित्र नाम का वितरण करने के अधिकारी हैं, उन्होंने नदीया में, गोद्रुम द्वीप पर, जीवों के लाभ हेतु भगवान्‌ के पवित्र नाम लेने का स्थान, नाम हाट का प्रबन्ध किया है। (2) हे सच्चे, वफादार वयक्तियों, हे श्रद्धावान, विश्वसनीय लोगों, हे भाइयों! भगवान्‌ के आदेश पर, मैं आपसे यह भिक्षा माँगता हूँ, “कृपया कृष्ण के नाम का उच्चारण कीजिए, कृष्ण की आराधना कीजिए और कृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण कीजिए।* श्रद्धावान जन हे, श्रद्धावान जन हे जो जो श्रद्धा वान हैं उनको आपको ढूंढना है और श्रद्धावाण है मतलब वो पात्र है उनके पात्र में फिर आप हरिणाम दे सकते हो वैसे संभाल कर रखेंगे और वह सेवा करेंगे हरिणाम की स्मरण करते रहेंगे और वो श्रद्धा पात्र है यह व्यक्ति पात्र है मतलब वो श्रद्धालु है आदो श्रद्धा यदि श्रद्धा नही हैं मतलब वो पात्र नही है तो अभी आपको देखना हैं कि जप जो पात्र हैं उनको और जो जो श्रद्धालु को ढूंढना है और उन तक यह हरिनाम को पहुंचाना है अभी कई सारी योजनाएं बन चुकी है। इस बात को हम समय-समय पर कह रहे हैं और साथी आपने जो सुझाव दिए हैं उनका भी स्वागत किया जा रहा है ठीक है फिर अभी आप लिखिए जो आपने कल क्या-क्या किया क्या क्या करने वाले हो हरिनाम उत्सव के संबंध में अभी आप लिखिए उसी के साथ श्रील भक्ति विनोद ठाकुर महाराज जी के प्रसंता के लिए साथी विश्व हरिनाम उत्सव के लिए क्या करने वाले हो आपका क्या विचार है क्या कोई सुझाव है लिखिए..( महाराज जी झूम पर जप करते हुए भक्त को सम्बोधित करते हुए) हा इंद्रनील मनी माताजी लिखना आता हैं और महाराज जी हसने लगे और बोले राधाकुंड को बतादो क्या सोचा हैं। ठीक है अभी चाट सेशन खोल दिया गया हैं कल भी आपको काफी सारा होम वर्क दिया था ये करो वो करो कुछ टिम बनाओ आप भक्त परिवार में या अपने परिवार से एकत्रित आ कर इष्ट गोष्टि करो मंदिर के अधिकारियों के साथ संपर्क करो रेवती रमन जी ने हमको बता भी दिया कि उन्होंने वैसे वो स्वयं हि इस्कॉन के संचालक हैं उन्होंने मुंबई के जो मंदिर हैं खारघर और चौपाटी मंदिर से संपर्क कर के उन्होंने इस उत्सव के लिये प्रेरित किया है और साथ ही उन्होंने कई सारे विडियो भी बनाए रेवतीरमण प्रभु जी और इस्कॉन ठाणे के भक्तो ने मिल कर और आप ने कल क्या क्या किया और क्या सोच रहे हो वो भी लिखो..... और वृन्दावन में क्या करने वाले हो वेदान्ती जी मंदिर के भक्त को उनके साथ और अधिकारियों के साथ चर्चा करिये की वृन्दावन में कैसे हरिनाम उत्सव मनाया जाएगा विश्व हरिनाम उत्सव सभी ओर मॉरिशिअस में भी देखिये... अमरावती में कैसे मनावो गे. एक भक्त को संबोधित करते हुए आप कहा से उड़ीसा से फिर देखो वहां कैसे करोगे तो पद्मावती आपका का प्रकल्प हैं हरिनाम उत्सव को ले कर गौरकिशोर, वीरगोविंद आप न्यूजर्सी वाले कुछ करिये विश्व हरिनाम उत्सव के लिए कुछ करो केवल बैठे नही रहना हैं या फिर घर बैठे बैठे भी आज कल प्रचार होता हैं, झूम से या फिर अन्य उपकरणों से, पद्मजा माताजी आप तो मायापुर में हो वहां कुछ करो विश्व हरिणाम उत्सव सभी भक्त मिलकर कुछ प्रकल्प बनाव और साथ ही मंदिर के भक्तो को भी साथ लो, सुन्दरराधिका आप कुछ कर रही हो हा आप बिड से जो है वो (मराठी में कहा ऐकल का काही करा थोड़ विश्व हरिनाम उत्सवा करिता) नाशिक मधे वंशिवदन ठाकुर नाशिक ला पूर्ण हलवा विश्व हरिनाम सप्ताह मधे मोठ्या उत्साहात साजरा करा ठीक हैं आप सभी ने कुछ करिये केवल मुंडी नही हिलानी हैं कुछ करिये। स्वरूपानन्द आप कुछ गाओ या गिटार भी बजा सकते हो साथ ही मृदंगा भी और पार्कों में लोगो से जप करवा सकते हो आप के पास बोहोत समय हैं करोगे प्रचार ठीक है हरे कृष्ण गौरप्रेमानंदे हरि हरि बोल

English

31 August 2020 Unparalleled contributions of Srila Bhaktivinoda Thakura Gaur premanade Hari Haribol! Today we have 762 locations namo bhaktivinodaya sac-cid-ananda-namine gaura-sakti-svarupaya rupanuga-varaya te I offer my respectful obeisances unto Saccidananda Bhaktivinoda, who is transcendental energy of Caitanya Mahaprabhu. He is a strict follower of, Srila Rupa Goswami. ( Bhaktivinoda Thakura Pranam mantra ) Have you heard this? This is the pranam mantra of Srila Bhaktivinoda Thakura. Today his appearance day is being celebrated by whole world. Srila Bhaktivinoda Thakura Appearance day celebration ki Jaya! Namo Bhakti Vinodaya Gaura Chand, are you listening? You are from Odisha. Bhaktivinoda Thakura was also from Odisha. Or your father appeared in Odisha. namo bhaktivinodaya sac-cid-ananda-namine He is also called Saccidananda Bhaktivinoda Thakura. Further it says gaura-sakti-svarupaya. He is a personification of the energies of Gauranga Mahaprabhu. He possessed complete potency of Gaur Shakti ( energy ). Srila Bhaktivinoda Thakura is rupanuga-varaya te, best amongst the followers of Rupa Goswami. We offer obeisances at his lotus feet on the occasion of his appearance day festival. Srila Bhaktivinoda Thakura is a very great personality. He has accomplished so many achievements. He was born in 1838. That is about 180 years ago in Odisha's Bhadrak village. Now we have ISKCON there. Even I went there with the All India Padayatra. In that village Srila Bhaktivinoda Thakura started a high school. He was the first headmaster of that school. At that time India was under British rule. The British had appointed Srila Bhaktivinoda Thakura as the District Magistrate of Jagannatha Puri. Jagannatha Puri was his head quarters. He improved many services of Lord Jagannatha. As he was the superintendent and as district magistrate he had whole authority of the district, including the Jagannatha Puri temple. He had all the powers to keep track of the activities of the temple and to make new rules to be followed in the temple. It was all included in the services of Srila Bhaktivinoda Thakur. The residence of Srila Bhaktivinoda Thakura was on the grand road from where the Ratha-yatra moves. It was his head quarters also. Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakura Prabhupada was born there. Srila Bhaktivinoda Thakura had a big family. He had 10 sons and daughters. One child was very special among them. They named him as Vimala Prasada. It means Lord Jagannatha’s prasada. Vimala Devi is a goddess in Jagannatha Puri. Over there besides Jagannatha Vimala Devi is also worshiped. She is the first one to receive the prasada offered to Lord Jagannath. Bhaktivinoda Thakura believed that this son was born by the mercy of Vimala Devi. We also call him the Ray of Visnu. Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakura is ray of hope from Visnu or Jagannatha. Srila Bhaktivinoda Thakura was the best devotee who daily chanted 64 rounds. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Rama Rama Rama Hare Hare You can imagine how busy he must be as a district magistrate. He had a big family with 10 children. He was also handling writing of many books. He was an excellent poet who has written many songs. In ISKCON we sing mostly the songs written by Srila Bhaktivinoda Thakura. From Gaura Aarti kiba) jaya jaya gorācāńder āratiko śobhā jāhnavī-tatạ -vane jaga-mana-lobhā jaga-jana-mana-lobhā Translation All glories, all glories to the beautiful arati ceremony of Lord Caitanya. This Gaura-arati is taking place in a grove on the banks of the Jahnavi (Ganges) and is attracting the minds of all living entities in the universe.(Verse 1, Gaura Aarti ) The beautiful bhajan which we sing frequently, yasomati-nandana, braja-baro-nagara, gokula-ranjana kana gopi-parana-dhana, madana-manohara, kaliya-damana-vidha Translation Lord Krsna is the beloved son of mother Yasoda; the transcendental lover in the land of Vraja; the delight of Gokula; Kana [a nickname of Krsna]; the wealth of the lives of the gopis. He steals the mind of even Cupid and punishes the Kaliya serpent.( Verse 1, Gitavali section: Nam Kirtan song 1) Srila Prabhupada has given to us, to his followers these songs written by Srila Bhaktivinoda Thakura. Now the whole world sings these songs. Bhaktivinoda Thakura inspite of being very busy chanted 64 rounds. He was a prominent example of ‘early to bed and early to rise.’ He slept very early at night at around 8:00 pm. Isn’t this early to bed? Then early to rise means what time would he get up? He slept at 8:00 pm and wake up at 10:30 pm. Not 10:30 am the next day. It is 10:30 pm on the same night. He would get up and chant. Mostly he would write books. He has written a total of around 100 books in Oriya, Bengali, Sanskrit and English. We are gathering together daily in the Japa Zoom Conference to practice Japa. Srila Bhaktivinoda Thakura is our ideal. He chanted as many as 64 rounds attentively. He has written a book Harinama Cintamani to help us all do attentive chanting. He has presented Harinama Cintamani in the form of a dialogue. Harinama Cintamani is a conversations between Sri Caitanya Mahaprabhu and Srila Haridas Thakura. In Harinama Cintamani he has mentioned how to do offenceless and attentive chanting. He has mentioned it in his song also as he was preaching Harinama also. nadiya-godrume nityananda mahajana patiyache nama-hatta jibera karana (sraddhaban jana he sraddhaban jana he) prabhura ajnaya bhai magi ei bhikha bolo krishna bhajo krishna koro krishna-sikha ( Verse 1&2 of Gitavali Gitamala Section: Yamuna Bhavavali Song 10). Translation 1) In Nadiya Godruma the great soul Lord Nityananda has opened a marketplace to sell the holy name to the conditioned souls. 2) (O faithful people, O faithful people,) O my brothers, by the Lord's command I ask this charity of you: Please chant, Krishna!", worship Krishna, and learn and teach about Krishna. He has written in this song that Nityananda Prabhu has begun (Nama Hatta) market of Harinam in Nadia Godruma. And fortunate people, please take advantage of this. Then in the same song he writes that you chant offencelessly. aparadha-sunya hoye loha krishna-nama krishna mata krishna pita krishna dhana prana Translation Chant Krsna's name without offenses. Accept Krsna as your Mother. Accept Krsna as your Father. Accept Krsna as your wealth and your life. ( Gitavali section : Nama Kirtana song 1) The process of offenceless chanting is written in Harinam Cintamani by Srila Bhaktivinoda Thakura. You all should study this book. We have many seminars going on this Harinam Cintamani in ISKCON. Try to get these seminars and study Harinam Cintamani. This could be the best topic to discuss between devotees. Whenever you come together with devotees or with your god brothers and sisters then discuss Harinam Cintamani. Try to study it completely and systematically. Either you can do self study or group study. It will be more beneficial if you can study it in your devotee circles or in groups. Devotees can answer your queries if you study in group. All theses books, and songs are blessings (gifts) from Srila Bhaktivinoda Thakura for all of us. We are grateful to Srila Bhaktivinoda Thakura. We always read or say that Srila Prabhupad did a life time of preparation before establishing this Hare Krsna mission. He was preparing for this for his entire life - a lifetime of preparations. But this preparation was not only going on in the life time of Srila Prabhupada. It was actually started with Srila Bhaktivinoda Thakura. We should conclude that this preparation was started by Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu from Madhavendra Puri. The entire guru parampara lineage was involved in these preparations with conviction that one day we will have a plan to preach Harinama in the whole world. So that pṛthivīte āche yata nagarādi grāma sarvatra pracāra haibe mora nāma Translation "In every town and village, the chanting of My name will be heard." To fulfil this prediction of Caitanya Mahaprabhu the entire lineage parampara is involved. They were preparing for this. Srila Bhaktivinoda Thakura performed some special tasks to accomplish this. During the period of Srila Bhaktivinoda Thakura what happened is evaṁ paramparā-prāptam imaṁ rājarṣayo viduḥ sa kāleneha mahatā yogo naṣṭaḥ parantapa Translation This supreme science was thus received through the chain of disciplic succession, and the saintly kings understood it in that way. But in course of time the succession was broken, and therefore the science as it is appears to be lost. ( BG. 4.2) Many Many changes happened and misconduct had become prevalent. That’s why dharmashya glanir bhavati yada yada hi dharmasya glanir bhavati bharata abhyutthanam adharmasya tadatmanam srjamy aham Translation Whenever and wherever there is a decline in religious practice, O descendant of Bharata, and a predominant rise of irreligion--at that time I descend Myself. (BG 4.7) At the time of Bhaktivinoda Thakura, the Gaudiya Vaisnava Sampradaya was going through many destructions, losses. Misconduct had become popular. The truth was hidden and false practises were on the rise. There was a total destruction of principals. Although truth doesn't get destroyed, but it got covered. This had already happened before the appearance of Bhaktivinoda Thakura. Srila Bhaktivinoda Thakura studied the situation of Gaudiya Vaisnava Sampradaya properly, and noted the false practises going on at that time -sahajiyas. Srila Bhaktivinoda Thakura noted all this and then with proper proofs he condemned these false practices. And with this sa dharma samsthapanarthay paritranaya sadhunam vinasaya ca duskrtam dharma-samsthapanarthaya sambhavami yuge yuge Translation In order to deliver the pious and to annihilate the miscreants, as well as to reestablish the principles of religion, I advent Myself millennium after millennium. (BG 4.8) All six Goswami’s also did the same job 500 years ago. nana-śāstra-vicaraṇaika-nipunau sad-dharma-samsthapakau lokanam hita-karinau tri-bhuvane manyau saranyakarau radha-kṛṣṇa-padaravinda-bhajananandena-mattalikau vande rupa-sanātana raghu-yugau śrī-jīva-gopālakau Translation I offer my respectful obeisances unto the six Gosvamis, namely Sri Rupa Gosvami, Sri Sanatana Gosvami, Sri Raghunatha Bhatta Gosvami, Sri Raghunatha dasa Gosvami, Sri Jiva Gosvami, and Sri Gopala Bhatta Gosvami, who are very expert in scrutinizingly studying all the revealed scriptures with the aim of establishing eternal religious principles for the benefit of all human beings. Thus they are honored all over the three worlds and they are worth taking shelter of because they are absorbed in the mood of the gopis and are engaged in the transcendental loving service of Radha and Krsna. [Śrī Śrī Ṣaḍ-gosvāmy-aṣṭaka 2] The mission that six Goswamis did in Vrindavan 500 years ago was the same mission performed by Srila Bhaktivinoda Thakura in Navadvipa Mayapur. That is why Srila Bhaktivinoda Thakura is also known as the seventh Goswami. He performed many, many services towards the holy places. He developed deep love for holy places, Harinama and for Caitanya Mahaprabhu therefore he had no interest in his job as magistrate. It was a big responsibility. He wanted to retire. He wanted to re-establish Dharma and serve Navadvipa Dhama. He wanted to start namahattas. He resigned many times, but he was a very important district magistrate. He was such a reliable and responsible person that the viceroys of the British government were not accepting his resignation. At the end they compromised and Srila Bhaktivinoda Thakura was transferred from Jagannatha Puri to Krishna Nagar District. Krishna Nagar is close to Navadvipa. Then he became the District magistrate of Krishna Nagar. And then his residence was in Swarupa Ganj which is in Navadvipa Godruma-dvipa. His office was in Krishna Nagar and his residence was in Godruma Island . To facilitate his travel the British government had made a special railway arrangement for him. Only to facilitate Bhaktivinoda Thakura a special track was made so that he can comfortably travel back and forth from Godruma to Krishna Nagar. You can imagine that this indicates that he was a very important person. You must have seen his residence in Godruma it is known as Samadhi Mandir. You must note this that when Bhaktivinoda Thakura was present there, this was the time when his siksa guru Jagannatha Das Babaji Maharaja and disciple of Gaur Kishore Das Babaji Maharaja and Bhaktisiddhanta Sarasvati Maharaja. (disciple of Gaur Kishor Das Babaji Maharaja). These four prominent acaryas of our disciplic succession used to meet there. They all did not reside there, but met there to do satsang during the day. They discussed many topics. This must have been a very special gathering. You also imagine that in the residence of Bhaktivinoda Thakura now there is a samadhi mandir. There our four prominent acaryas would come together. Just like all six Goswamis came together in court yard of Radha Damodar mandir in Vrindavan. And they did nana-śāstra-vicaraṇaika-nipunau. They discussed sastra and expressed their love for each other. dadāti pratigṛhṇāti guhyam ākhyāti pṛcchati bhuṅkte bhojayate caiva ṣaḍ-vidhaṁ prīti-lakṣa Translation Offering gifts in charity, accepting charitable gifts, revealing one’s mind in confidence, inquiring confidentially, accepting prasāda and offering prasāda are the six symptoms of love shared by one devotee and another. (Verse 4, Nectar of Instruction ) The same thing is happening here in Godruma Navadvipa, Jagannatha Das Babaji Maharaja, Srila Bhaktivinoda Thakur Maharaja, Gaur Kishore Das Babaji Maharaja and Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakur Maharaja. They met to prepare for the establishment of dharma. We have no words to glorify Srila Bhaktivinoda Thakur Maharaja. In the absence of Srila Bhaktivinoda Thakur Maharaja, it was impossible to stop the destruction of Gaudiya Vaisnava parampara. The false practises would have continued, but he prevented all this. He revolutionarily established all the standard practises. The son of Sri Bhaktivinoda Thakura and his grand disciple Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakura further clarified the philosophies and established the correct philosophy. Srila Bhaktivinoda Thakura performed so many duties for Mayapur Navadvipa Dhama. One of the misconceptions was regarding the birth place of Caitanya Mahaprabhu. There were many speculations already spread about this. Some said it was on the banks of Ganga or some said on the western bank. But Srila Bhaktivinoda Thakura is the one who stopped all this speculation. Srila Bhaktivinoda Thakur Maharaja with the help of Gaur Kishore Das Babaji Maharaja found the exact place of birth of Sri Caitanya Mahaprabhu. Now we call it as Yoga Pitha. He wrote Navadvipa Dhama Mahatmya. Srila Bhaktivinoda Thakur expressed his last wish to Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakur Maharaja that you circumambulate Navadvipa mandal. The whole world would be benefited by this. This is true. Then Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakur circumambulated Navadvipa mandal eight times with his disciples. Srila Bhaktivinoda Thakura wrote and sent a small book in English known as ‘Light and Receipts of Caitanya Mahaprabhu ‘ to various cities in the world. Srila Bhaktivinoda Thakura sent his book to the whole world in the same year in which Srila Prabhupada was born. The year in which he was born is the same year Srila Bhaktivinoda Thakura began distributing his books in whole world. Srila Bhaktivinoda Thakura has forecasted in one of his books that a commander general of Caitanya Mahaprabhu’s mission will appear and he will go across the oceans for preaching. Due to his preaching people from all over the continents from Germany, England from everywhere will come together to Mayapur and sing Jai Saccinand Gaura Hari ! He has predicted that Srila Prabhupada will be born and will preach in the entire world. His followers will come to Mayapur and sing Jai Sacinandana. The same had happened or it is still happening. Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati Thakur and Srila Prabhupada fulfilled the dreams and desire of Srila Bhaktivinoda Thakura Maharaja as forecasted by Srila Bhaktivinoda Thakura. This is still going on. We have to continue this. It is our responsibility to spread Harinama everywhere and establish the Yuga dharma of Kaliyuga. To fulfil this responsibility and preach and do services for this is the best offering at the lotus feet of Srila Bhaktivinoda Thakura. If we are really grateful then we will make an all out effort to fulfil his dreams so that we can repay some debts. We are celebrating World Holy Name Festival. This is also an assignment from Srila Bhaktivinoda Thakura. He started namahattas and he has written all the rules regarding the preaching of the holy name. A namahatta is like a supermarket where only one commodity is on sale - that is Harinama. harer nāma harer nāma harer nāmaiva kevalam kalau nāsty eva nāsty eva nāsty eva gatir anyathā Translation " 'For spiritual progress in this Age of Kali, there is no alternative, there is no alternative, there is no alternative to the holy name, the holy name, the holy name of the Lord.'(CC Adi 7.76) He has given this idea of Namahatta. The World Holy Name Festival that we will celebrate is also a part of Srila Bhaktivinoda Thakura Maharaja’s plan. You have to find eligible people who have faith. You give Harinama to those who deserve it. They will retain it . Serve it. If they have faith then they are eligible to receive Harinama. We have planned so many things for this which we are announcing from time to time. Your suggestions are welcome. All right, now write what you have planned for World Holy Name Week. Or what you will do to please Srila Bhaktivinoda Thakura Maharaja. What are your thoughts and suggestions? Write it down. Indranilamani mataji, are you able to write? Tell Radha-kunda what your plans are? Chat session is open. Yesterday also home work was given to you. Make some team in your family. Contact temple presidents. Revati Raman Prabhu is president of ISKCON Thane so he has contacted Juhu temple, Chowpatty mandir and has made many videos. ISKCON Thane disciples have made many videos. What have you all done yesterday and what are you all planning, write it down What you will do in Vrindavan? Discuss with other devotees in temple. How you will celebrate World Holy Name Festival in Vrindavan and everywhere, Mauritius, etc In Amravati? Prathamesh Krishna, what are your plans in Odhisha? Write it. Padmavati can also contribute. Get more people also to do the recording. Why you alone? Get more devotees. Gaur Kishore, Dhira Govind from New York. Do something for World Holy Name. Through zoom conference or through mobile. Padmaja mataji do something in Mayapur. Sundar Hari Mataji from Beed, do something. Vamsivadan in Nasik, celebrate the World Holy Name with great enthusiasm. Ok any more. Anupriya do something. Swarup Anand sing something or play the guitar. Best is mrdanga. Get everyone to chant. Now you have full time. You are free to preach. Every namahatta should do something. Jagadanand Acarya, where are you? Ok Rohini Jadhav mataji celebrates the festival. Preach in Yavatmal. Preach Harinama in Yawatmal. Yadunandan Acarya, where are you? In Pune or Amaravati or Nasik? Where are you? Ok wherever you are. Are you ok now? Sudama Prabhu from Surat, do something. All right we will stop here. I will read afterwards whatever you have written. Your plans, your services to please Srila Bhaktivinoda Thakura. You are in Pune. All right. Hare Krsna !

Russian