Hindi

17-1-2020 राधा रानी के समान आध्यात्मिक सेवाएं संपन्न कीजिए। इस प्रातः कालीन सत्र में आप सभी का स्वागत है। यह चैतन्य महाप्रभु की शिक्षा है तथा यह संस्कृत भाषा में भी कहा गया है। आराध्यो भगवान बृजेश तनय तद्धामं वृन्दावनम। रम्या काचिद उपासना ब्रज वधु वर्गेण वा कल्पिता । इसके आगे कहा गया है श्रीमद भागवतम प्रमाण अमलम, प्रेम पुमार्थो महान श्री चैतन्य महाप्रभुर मतमिदं तत्रादरो न पर:। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु हमें यह सिखा रहे हैं कि हमें किस की आराधना करनी चाहिए और हमें उनकी आराधना किस प्रकार करनी चाहिए। चैतन्य महाप्रभु कहते हैं कि हमें भगवान श्री कृष्ण की आराधना गोपियों के समान करनी चाहिए। आप सभी गोपियों को अपना रोल मॉडल बनाइए। सभी गोपियों में राधारानी सर्वश्रेष्ठ गोपी है। यह शब्द आराधना राधा रानी के कारण ही उत्पन्न होता है। अन्य आराधीतो न्यूनम। रात के समय जब भगवान अंतर्ध्यान हो गए थे तब गोपियां भगवान को सर्वत्र ढूंढ रही थी और भगवान को इस प्रकार ढूंढते हुए उन्हें जंगल में भगवान श्री कृष्ण के चरण चिह्न दिखे परंतु वहां एक अन्य चरण चिह्न भी थे। इससे पहले उन्हें भगवान के चरण चिह्न नहीं दिख रहे थे परंतु वे फिर भी भगवान को ढूंढती रही और अंततः उन्हें यह चरण चिह्न दिखे। इस प्रकार से यह उनके लिए एक आशा की किरण थी। जब उन्होंने भगवान के चरण चिह्न देखें तो उन्होंने सोचा कि क्योंकि यह कृष्ण के चरण चिन्ह है अतः कृष्ण भी कहीं आस-पास ही होंगे। वे अवश्य ही इस मार्ग से गए होंगे। जब गोपियों ने भगवान के चरण चिन्हों को देखा तो क्या हुआ? वे एक चोर की भांति पकड़े गए। जब किसी गांव में चोरी होती है तो गांव वाले चोर के चरणों के चिह्न ढूंढते हैं। वह किस मार्ग से गया है? वह कहां तक पहुंचा है? इसी प्रकार भगवान के चरण चिन्ह पाकर गोपियों को एक आशा जगी कि कृष्ण कहीं समीप ही है। सर्वप्रथम उन्हें कृष्ण के चरण चिह्न दिखे तत्पश्चात उन्हें एक अन्य चरण चिह्न दिखे जो भगवान के चरण चिन्हों के साथ थे। जब उन्होंने यह दो चरण देखें तो वे आपस में एक दूसरे से इस प्रकार बात करने लगी। यह सोच विचार करने लगी कि दूसरे चरण चिन्ह किसके हो सकते हैं। तभी एक गोपी कहती है , "तुम मूर्ख गोपी ! क्या समझती नहीं हो यह चरण चिन्ह किसके हैं? यह और किस के चरण चिन्ह हो सकते हैं? यह निस्संदेह राधिका के चरण चिन्ह है।" तत्पश्चात उन्होंने यह श्लोक कहा : अन्य आराधीतो न्यूनम, भगवान हरि ईश्वर: । यन नो विहाय गोविंद:, प्रीतो यम अन्याद रह:।। (श्रीमद् भागवत 10.30.28 ) निस्संदेह इस गोपी ने सर्वशक्तिमान भगवान गोविंद की विशेष आराधना की है, इसीलिए भगवान इस गोपी से अत्यंत प्रसन्न होकर हम सभी को इस प्रकार अकेला छोड़कर उसके साथ चले गए। यह चरण चिन्ह निसंदेह आराधिता अर्थात जो कृष्ण की आराधना करते हैं उसके हैं। कृष्ण आराधिता का अर्थ है कृष्ण की आराधना करने वाला। उन्होंने स्पष्ट रूप से राधा नहीं कहा परंतु उन्होंने कहा अन्य आराधीता न्यूनम यन नो विहाय गोविंद:। गोविंद ने हमें उस समय छोड़ा जब रास नृत्य प्रारंभ होने वाला था। वे सभी सोच रही थी तथा आशा कर रही थी कि अब भगवान उनके साथ रास नृत्य प्रारंभ करेंगे परंतु कृष्णा इस आराधिता के साथ हमें वहां से अंतर्ध्यान होकर किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं। वे उन्हें लेकर कहां गए? वे उसे लेकर चले गए। उन्होंने हमें अकेला इस वन में छोड़ दिया और वे उस एक विशेष गोपी के साथ चले गए। क्या तुम इस उनके चरण चिह्न देख रही हो? गोविंद ,भगवान , हरि , ईश्वर स्वयं उसे अपने साथ लेकर चले गए। इस श्लोक में गोपियां गोविंद को भगवान, ईश्वर तथा हरी कह रही है। हरि का अर्थ है जो हमारे चित्त को हर ले वह। साथ ही साथ वह राधा को भी हर के ले गया। उन्होंने हमें स्वयं से अलग कर दिया। हम सभी राधा के साथ थी परंतु गोविंद ने हमें उससे अलग कर दिया। गोविंद का अर्थ होता है जो हमारी इंद्रियों, गायों तथा भूमि को आनंद प्रदान करें। इसलिए गोपियां उन्हें कह रही है, गोविंद, ईश्वर, भगवान । उसे किसी अन्य स्थान पर ले गए। यह वह स्थान है जहां पर वे उसे लेकर आए हैं। यह चरण चिन्ह आराधिता के चरण चिह्न है। गोपियां यहां सीधे राधिका का नाम नहीं ले रही है वह संकेत में कह रही है आराधिता। संकेतिक रूप से कह रही है वह जिसने गोविंद की सेवा प्रचुर मात्रा में की है अर्थात आराधिता। श्रीमद्भागवत में यह एक मात्र स्थान है जहां राधा रानी का नाम आता है परंतु वह भी सीधा नाम नहीं आता है सांकेतिक रूप से बताया गया है आराधिता अर्थात वह गोपी जो भगवान की आराधना करती है। यह चरण चिन्ह उसके हैं। इसलिए चैतन्य महाप्रभु कहते हैं हमें भगवान श्री कृष्ण की सेवा गोपियों के समान अथवा राधा रानी के समान करनी चाहिए। श्री चैतन्य महाप्रभुर मत मिदम । यह चैतन्य महाप्रभु का यह मत है। राधा रानी का भाव गोपियों का भाव तथा यह भक्ति भाव अनमोल है। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु हम सभी गौड़ीय वैष्णवों को यह सिद्धांत बताते हैं कि हमें भगवान श्री कृष्ण की आराधना गोपियों के समान अथवा श्रीमती राधारानी के समान करनी चाहिए। चैतन्य महाप्रभु केवल ऐसा कहते ही नहीं हैं परंतु उन्होंने स्वयं भी भगवान की आराधना गोपियों तथा राधा रानी के समान करके हमें दिखाया जब वे राधा भाव में स्थित थे। जगन्नाथपुरी में जब चैतन्य महाप्रभु गंभीरा में स्वरूप दामोदर तथा रामानंद राय के साथ रह रहे थे उस समय वे निरंतर राधा भाव अर्थात राधा रानी तथा गोपियों के भाव में स्थित थे। यह चैतन्य महाप्रभु के अवतार का आंतरिक तथा गूढ़ रहस्य है। वे राधा रानी को समझना चाहते थे। राधा रानी को समझने के लिए आपको राधा रानी के समान तथा राधा रानी के भाव के साथ आध्यात्मिक सेवाएं संपन्न करनी होगी। जब हम गोपी भाव में, जिस प्रकार गोपियां भगवान की आराधना करती है उस प्रकार यदि भगवान की आराधना करें तो हम आध्यात्मिक सेवा को समझ सकते हैं। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु राधा रानी के भाव को ग्रहण करते हैं। राधा भाव सुवलितं नमामि कृष्ण स्वरूपम। उन्होंने राधा रानी के भाव तथा अंग कांति को स्वीकार किया। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु गौरांग बने अर्थात राधा रानी के अंग कांति को स्वीकार करके गौर वर्ण धारण किया। तप्त कांचन गौरांगी अर्थात राधा रानी गौरांगी है तथा श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु गौरांग है। इन दोनों में गौर शब्द समान है जिसका अर्थ है गौर वर्ण। राधारानी गौर वर्ण की है तथा चैतन्य महाप्रभु भी गौर वर्ण में अवतरित हुए। हेमांगी, केवल बाहर से ही उन्होंने गौर वर्ण धारण किया था। राधा भाव ज्योति सुवलीतम। उन्होंने राधा रानी के भाव तथा अंग कांति को स्वीकार किया। इसमें भीतर राधा रानी के भाव को स्वीकार किया गया तथा बाहरी रूप से उनकी अंग कांति को स्वीकार किया गया। इस प्रकार हम यह समझ सकते हैं कि चैतन्य महाप्रभु राधा रानी के भाव को स्वीकार करके अवतरित हुए। यह हमारे वृंदावन के षड गोस्वामीयों का भी यही भाव है। वे वृंदावन के वनों में कृष्ण को ढूंढते हुए इधर-उधर भागते। ये षड गोस्वामी वृंदावन में विलाप करते हुए इस प्रकार कहते हैं, हे राधे ! ब्रज देवीके! च ललिते ! हे नंदसुनो कुतः। श्री गोवर्धन पाद पल्लव कालिंदी वने कुतः।। यह षड गोस्वामी वृंदावन में अत्यंत विह्वल होकर इधर-उधर भगवान को ढूंढते हुए ब्रजमंडल में भागते। तथा चिल्लाते कुतः कुतः ,आप कहां हैं ? आप कहां हैं? हे राधे, हे ब्रज देवीके, हे ललिते, है नंद पुत्र आप कहां हैं। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हमें भी हमारा जप इसी भाव से करना चाहिए गोपी भाव, षड गोस्वामियों के भाव जो कि वृंदावन का भाव है। श्री चैतन्य चरितामृत के द्वारा हम चैतन्य महाप्रभु के भावों को समझते हैं। भगवान स्वयं भक्त के रूप में अवतरित हुए तथा उन्होंने हमें यह सिखाया कि आध्यात्मिक सेवा किस प्रकार संपन्न करनी चाहिए। आपने आचरे जगते सिखाय। उन्होंने हमें अपने स्वयं के उदाहरण से सिखाया कि आध्यात्मिक सेवा किस प्रकार संपन्न की जाती है। तत्पश्चात भगवान स्वयं जगन्नाथपुरी चले गए और वहां उन्होंने यह सेवाएं संपन्न की। जगन्नाथपुरी ही क्यों? जगन्नाथ पुरी के भगवान जगन्नाथ ही द्वारका के भगवान है जो जगन्नाथ पूरी में रहकर गोपियां तथा माता यशोदा का स्मरण करते हैं। जब भगवान गोपियों अपने ग्वाल बाल सखा यथा श्रीधाम सखा आदि का स्मरण करते हैं तो इससे वे अत्यंत उत्तेजित हो जाते हैं। भगवान स्वयं भी उन सभी से मिलना चाहते हैं। बार-बार सोचते हैं ओह! कब में इस प्रकार खेलूंगा? ओह! अब माता यशोदा के उस वात्सल्य भाव का मैं पुनः आस्वादन कब कर पाऊंगा? तथा भगवान को अपने मित्रों का भी स्मरण होता है। उद्धव मोहे ब्रज बिसरत नाही। भगवान बहुत अधिक विलाप करते हुए उद्धव को मथुरा में कहते हैं कि उद्धव में कभी ब्रज को नहीं भूल सकता तथा ब्रज वासियों के भाव तथा ब्रज सदैव मेरे हृदय में है और यही भगवान अभी जगन्नाथ पुरी के भगवान जगन्नाथ है। इसीलिए भगवान जगन्नाथ की आंखे इतनी बड़ी है। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु इसलिए जगन्नाथ पूरी पहुंचे। जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ इस भाव से अपने भक्तों को ढूंढते हैं मेरे भक्त कहां हैं कहां मैं अपने भक्तों को देख पाऊंगा? उसी भाव से चैतन्य महाप्रभु भी पूरी में भगवान को ढूंढ रहे हैं , ओह! कब मैं भगवान का दर्शन कर पाऊंगा? वे राधा भाव तथा गोपी भाव में स्थित है। मैं भगवान से मिलने के लिए उनका दर्शन करने के लिए उनका आलिंगन करने के लिए अत्यंत आतुर है। भगवान जगन्नाथ क्योंकि अपने भक्तों से दूर हो गए हैं इसलिए विलाप कर रहे हैं तथा चैतन्य महाप्रभु गोपी भाव में स्थित है इसलिए वह कृष्ण से दूर होने के कारण विलाप कर रहे हैं? कृष्ण ने मुझे छोड़ दिया तथा कहीं चले गए। सोडूनिया गोपीना कृष्ण मथुरे सी गेला। वे गोपियों को छोड़कर मथुरा चले गए। मथुरा से उन्हें पुनः लौट कर आना था परंतु वे और आगे द्वारका चले गए। जब चैतन्य महाप्रभु जगन्नाथ पुरी में थे तब उनका यही भाव था। यह चैतन्य महाप्रभु तथा भगवान जगन्नाथ का एक साझा रूप है। वे दोनों एक दूसरे को ढूंढते हैं। इस प्रकार चैतन्य महाप्रभु ने इस भाव को ग्रहण किया तथा उन्होंने अन्य सभी भक्तों को भी यह निर्देश दिया कि किस प्रकार हम भी विप्रलम्भ भाव अर्थात भगवान से विरह में भक्ति कर सकते हैं। रम्या का चिद उपासना ब्रज वधू वर्गेण या कल्पिता। हमें सदैव इस भाव में स्थित होकर जप करना चाहिए। जप करते समय हमें इन भावों का स्मरण करना चाहिए। अन्यथा हम चैतन्य महाप्रभु के भाव तथा विचारों का भी स्मरण कर सकते हैं। आपको राधा रानी के भाव का स्मरण करते हुए जप करना चाहिए इससे वह भाव आपके अंदर स्थापित हो सकता है। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। नित्य सिद्ध कृष्ण प्रेम सभ्य कभु नय । श्रवण आदि शुद्ध चित्ते करया उदय ।। जब हम हरे कृष्ण महामन्त्र का श्रवण करते हैं तथा कृष्ण की लीलाओं का स्मरण करते है तब यह कृष्ण प्रेम हमारे हृदय में पुनः जाग्रत हो सकता है तथा हम इस भाव को ग्रहण कर सकते हैं। गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल !

English

17 January 2020 Perform devotional service like Radharani You are all welcome this morning. This is Caitanya Mahaprabhu’s teaching. It is said in Sanskrit and there are many aradhyo bhagavan vrajesa-tanayas tad-dhama vrndavanam ramya kacid upasana vraja-vadhu-vargenava kalpita And moving forward: srimad-bhagavatam pramanam amalam prema pumarthomahan sri-caitanya-mahaprabhor matamidam tatradaro nah parah The Supreme Personality of Godhead, Lord Krishna, the son of Nanda Maharaja, is worshipped along with His transcendental abode Vrndavana. The most pleasing form of worship for the Lord is that which was performed by the gopis of Vrndavana. Srimad Bhagavatam is the spotless authority on everything and pure love of Godhead is the ultimate goal of life for all men. These statements, for which we have the highest regard, are the opinion of Sri Caitanya Mahaprabhu. (Caitanya-matta-manjusa by Srila Viswanatha Cakravarti Thakura) Lord Caitanya Mahaprabhu is inspiring us and showing us when we perform our worship, how we should do it. It should be the way in which the gopis performed worship. Make the gopis your ideal heroine. And of all the Gopis, Radha is the topmost. This word aradhana is called such due to Radharani. anayārādhito nūnaṁ The gopis were searching for Krsna in the forest and just after seeing the Lord’s footprints, they could see some other footprints also. Before this they could not see any footprints and there was no sign whatsoever, but they kept searching and then they saw Krsna’s footprints. It was like a ray of hope as they saw the Lord’s footprints. ‘Krsna’s footprints are here so He must be here nearby. He must have walked this way.’ When gopis see His footprints what happens? He is caught like a thief. When there is robbery in the village people search for the footprints of the thief. Where he came from? Where he went? Till where he went? So the presence of footprints means there is hope that the person is around. First they saw Krsna’s footprints and then following those footprints after some time they again saw some other person’s foot prints. As they saw this other set of footprints they started talking amongst themselves. They started guessing whose footprints they may be. So another Gopi exclaimed, ‘You silly girl, can’t you understand this? Who else’s footprints can these be? These must be Radhika’s footprints.’ And they spoke in these words, anayārādhito nūnaṁ bhagavān harir īśvaraḥ yan no vihāya govindaḥ prīto yām anayad rahaḥ [SB 10.30.28] Translation: Certainly this particular gopī has perfectly worshiped the all-powerful Personality of Godhead, Govinda, since He was so pleased with Her that He abandoned the rest of us and brought Her to a secluded place. These footprints are definitely of Aradhita, the one who worships Krsna. Krsna aradhita, the one who worships Krsna. They did not say ‘Radha’ directly, but they said anayārādhito nūnaṁ, yan no vihāya govindaḥ. Govinda left us when the Rasa dance was just about to take place. They were feeling hopeful that the rasa dance would start, but then He took this particular Gopi, this Aradhita, He took Her away alone somewhere. So where did He take Her? He brought Her here. He left us at that place and He took away that Gopi. Can you see Her footprints here? Govind bhagavān harir īśvaraḥ Hari has taken Her. They called Him Bhagavan and Isvara as well as Hari. He who takes away our chitta. He took Radha away. He separated us from Himself. We were all with Radha, but that Govinda – Govinda means one who gives pleasure to the sense, to the cows, to the land. So the Gopis said ‘Govind, Isvara, Bhagavan, anayad’ He took Her away. This is the place, He has bought Her here. These footprints are Aradhita’s. They have not said her name directly, they have not said Radha. They said that He has bought the one who worships Him – Aradhita. There is only one place in the Bhagavatam where She is mentioned and Her name Radha is not mentioned directly, but indirectly ‘Aradhita’ the one who worships, that Gopi – Aradhita. These are Her footprints. So Caitanya Mahaprabhu says, ‘We should worship Lord Krsna like the gopis or like Radharani worships Lord Krsna.’ sri caitanya mahaprabhor matam idam tatradaro na parah. This is the opinion of Sri Caitanya Mahaprabhu. Radha’s bhava, the Gopi’s bhava, bhakti bhava is matchless. According to the opinion of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu, He gives inspiration to all the Gaudiya Vaisnavas that one should worship like the Gopis, worship like Srimati Radharani. Caitanya Mahaprabhu did not just tell us, but He Himself worshipped the Lord like this and stayed in Radha bhava. The pastimes He performed in Jagannatha Puri, when He was staying in Gambhira, along with Swarup Damodar and Ramananda Raya, there Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu was constantly in Radha bhava -in the mood of Srimati Radharani, Gopi bhava. This was a confidential, personal, private reason for His appearance, He wanted to understand Radharani. To know Radharani, you have to perform devotional service like Radharani in the mood of Radharani. If we have Gopi bhava, if we worship like the Gopis, only then we will be able to understand devotional service. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu took up Radha bhava. radha bhava dyuti suvalitam naumi Krsna swarupam He took up Radha’s mood, Radha’s complexion. Sri Caitanya Mahaprabhu became Gauranga, the colour of Radharani. tapta-kancana-gaurangi and Radharani is Gaurangi. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu is Gauranga. Gaura is constant – both are of Gauravarna. Radharani is gauravarna and Caitanya Mahaprabhu also became gauravarna. Hemangi, so just from the outside, bahir gaura He became the colour of Gaura. radha bhava dyuti suvalitam. Radha’s complexion and Her bhava, Her mood from the inside and the outside He was Radharani. He is looking like Radha, He has Her complexion and her bhava, her whole mood is like hers. So Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu has taken Radha’s mood. He has taken also the mood of renunciation and He has all the right to tell us, take up Radha bhava, Radha’s mood, the Gopi’s mood. This is the mood of Sad Goswamis of Vrndavan. They used to run towards the forest searching for Krsna. kvasikvasimaha-bhuja. The six Goswamis are saying, he radhe vraja-devike ca lalite he nanda-sunokutah, in the 8th verse of Sadgoswamiastak. ghoṣantāvitisarvatovraja-pure khedairmahā-vihvalau The Goswamis would become impatient, eager and through the whole of Vraja-mandala they would run and search ‘kutah’ where are You? ‘He Radhe, he vraja-devike, he Lailite, he nanda sunokutah! Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare We also have to do this chanting in the same mood - Gopibhava, or the six Goswamis of Vrindavan’s bhava. We read in Sri Caitanya-caritamrta the devotion of Sri Caitanya Mahaprabhu. He became a devotee and showed by His example how one should perform devotional service. apani achari jagate sikhaye He taught the world through His own His behaviour, His dealings. Then He went to Jagannatha Puri and performed such devotional service. Why in Jagannatha Puri? Jagannatha who is there in Jagannatha Puri is now sitting in Dvaraka and He is remembering the Gopis and mother Yasoda. The memories of the Gopis and the pastimes with the cowherd boys and Sridhama Sakha is always bewildering Him. He is eager to meet all of them. All these pastimes, ‘Oh when will I play?’ and the Vatsalya bhava with mother Yasoda, ‘When will I experience that again? And my friends! uddhav mohe braja visrat nahi. The Lord cried and cried as He spoke these words to Uddhava in Mathura. So this Lord who cannot forget Vraja or the Vrajvasis and has this mood in His heart is sitting as Lord Jagannatha in Jagannatha Puri. That is why His eyes are so big. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu reached Jagannatha Puri. And as Lord Jagannatha has the mood of searching for His devotees ‘Where are My devotees, when will I see My devotees?’ In this same way when Lord Caitanya Mahaprabhu is reaching Puri He is thinking ‘When will I see My Lord?’ He is in Radha bhava, Gopi bhava. He is very eager to see the Lord, and to have His darsana and to embrace the Lord. Jagannatha is lamenting as He got separated from His devotees. Caiatanya Mahaprabhu in gopi bhava is thinking, “Krsna left me and went away.” soduniya gopina krsna mathuresi gela He left the gopis and went to Mathura. From there He was to come back but then He moved ahead, He went to Dvaraka. When Caitanya Mahaprabhu was in Jagannatha Puri, this was the mood He had. This is a nice combination of Lord Caitanya Mahaprabhu and Lord Jagannatha. They search for each other, love each other and are in intense separation from each other. This is the mood Sri Caitanya Mahaprabhu took up and He has ordered or rather instructed that you all take up that mood up, service in separation, the mood of devotion in separation. ramya kacid upasana vraja-vadhu-vargena va kalpita One should chant with this mood. This is the practice, sadhana to have these thoughts, this bhava this mood while chanting. Otherwise remember and meditate on Sri Caitanya Mahaprabhu or His mood, the Gopis’ mood. You can meditate on Radharani’s mood and evoke that mood within you and chant, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare nitya-siddha krsna-prema sadhya kabhu naya shravandi-shuddha-chitte karaye udaya Translation: “Pure love for Krishna is eternally established in the hearts of the living entities. It is not something to be gained from another source. When the heart is purified by hearing and chanting, this love naturally awakens." (C.C. Madya 22.107) As we hear Hare Krishna, the holy name with that sadhana as we move forward with our mood of devotion, our Krsna prema will be revived. Gaura Premanande Hari Haribol

Russian