Hindi
जप चर्चा 2 जून 2020 श्री गुरु गौरांग जयतः
पिछले 1 घंटे से हमारे साथ 1000 जगह से भक्त जप कर रहे हैं । आज विशेष निर्जला एकादशी है इसे भीम या पांडवा निर्जला एकादशी भी कहते हैं । इस एकादशी का पालन करने से 23 एकादशी का फल मिलता है । यह मनोधर्म नहीं है , शास्त्र युक्त है । इस एकादशी का लाभ उठाएं , भगवान इस दिन में अपनी शक्तियां दे देते हैं । इस प्रकार इस एकादशी के पालन से हम शुद्ध हो सकते हैं । इस विशेष तिथि तथा उत्सव में भगवान अपनी शक्तियाँ भर देते हैं , तथा उस शक्ति से हम युक्त हो जाते हैं ।
यह साधारण दिन नहीं है । समय बलवान है परंतु आज का दिन अधिक बलवान है । हमें जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त करने वाला दिन है । एक बार भीम ने वेद व्यास से कहा कि मैं वायु पुत्र हूँ । मैं एकादशी का पालन नहीं कर पाता हूँ। । मेरे बड़े भाई युद्धिष्टिर , अर्जुन , नकुल तथा सहदेव इसका पालन कर पाते हैं । यहा तक की द्रौपदी भी इसका पालन कर पाती है , लेकिन मैं एक भी एकादशी का पालन नहीं कर पाता हूं । कृपया ऐसा कुछ उपाय कीजिए कि मुझे भी समस्त एकादशियों का फल प्राप्त हो । वेदव्यास जी ने कहा कि , "आप साल में एक एकादशी पर न जल लो ,न प्रसाद लो क्या यह आपके लिए संभव है ? " तब भीमसेन जी ने कहा , 'यह मैं कर सकता हूं । " भीमसेन इसके लिए तैयार हुए और भीम ने आज के दिन एकादशी का पालन करना प्रारंभ किया । जब अन्य पांडवो को यह ज्ञात हुआ कि ऐसा वरदान व्यास जी ने भीमसेन को दिया है , तब उन्होने भी वेद व्यास जी से प्रार्थना कि , हमे भी ऐसा फल प्राप्त हो ऐसा वरदान हमे भी दिजीए , इस वरदान से हमें क्यो वंचित कर रहे है ? श्रील व्यासदेव जो स्वयं भगवान हैं, वह भगवान के शक्तयावेश अवतार है । वेदव्यास जी ने कहा ठीक है , तुम भी इस निर्जला , भीम एकादशी का पालन करो ओर तुम्हारा भी कल्याण हो जाएगा , तुम भी धन्य हो जाओगे । ओर वह भी इसका पालन करने लगे। तबसे इस एकादशी का नाम निर्जला एकादशी , भीम एकादशी , पांडव निर्जला एकादशी हुआ ।
इसी के साथ हम जीवों को भी पांडवो के बहाने यह वरदान मिल गया । फिर क्यों न हम इसका लाभ उठाये । आज अन्न से उपवास करे , माया से भी उपवास करे । खास कर माया से उपवास करे । कृष्ण की भक्ति करे ओर माया से उपवास करे।
संभव हो तो आज के दिन इंटरनेट का उपयोग ना करे । हमेशा की तरह खबरें पढ़ना छोड दें , उसको बंद कर दें । उससे आपका वक्त बचेगा उस वक्त का उपयोग आज के दिन में अधिक से अधिक जप करने के लिये करे । श्रवण, कीर्तन को आज का दिन समर्पित करें ओर उसका हम सबको बहुत फायदा होगा ।
आज के दिन आप पूर्ण उपवास करें । अन्न या प्रसाद ग्रहण नहीं किया तो हो गया उपवास ऐसा नही है , भगवान के पास जाने को उपवास कहते है । भगवान के पास कैसे जा सकते है ? श्रवण , कीर्तन से , सत्संग से , हरे कृष्ण जप करने से जा सकते हैं , साधुसंग करे । भगवान के वीर्य तथा शौर्य की कथा प्रभूपाद के ग्रँथो में है , शास्रो में है , उसका श्रवण करें । श्रवण , कीर्तन से भगवान के पास जा सकते है । फिर हमें भगवान की उपस्थिति का , सानिध्य का लाभ प्राप्त होगा । जितना हो सके जप , श्रवण , कीर्तन में आपका समय व्यतीत किजीए। अन्य जो इंटरनेट , वार्ता , सोशल मीडिया इसमें जो हम अपना वक्त बरबाद करते हैं , उससे बचिए तथा अधिक समय जप करिए अधिक समय श्रवण , कीर्तन करिए , इससे कल्याण होगा।
आप कल्पना नहीं कर सकते कि हमारा कितना लाभ तथा उन्नति होगी । यह उन्नति और प्रगति करने का दिन है , इसका पुरा लाभ उठाईए ।
प्रयास करे की आज आप कम से कम 64 माला जप करे । श्रीचंद्रिका तैयार हो ? आप में से किस किसने ऐसे संकल्प के साथ दिन की शुरुवात की है ? यह पुरा दिन हमारे पास है , और कई काम धंधे धीरे धीरे शायद शुरू हो रहे हैं । लॉकडाउन का अनलॉकिंग चल रहा है। लेकिन पुन: इसमें जादा मत फँसना। अधिक व्यस्त न हो , इतने व्यस्त की, हमें निर्जला एकादशी के दिन 64 माला करने का समय ही नहीं है । धन जुटाने के लिये सारे धनार्जन के प्रयास , यह जो विनाशकारी कार्य है उसको थोडा कम करो ।
अत्याहार: प्रयासश्च प्रजल्प नियमाग्रह: । जन -सग्डश्च लौल्यश्च षड्भिर्भक्तिर्विनश्यति ।। (श्रीउपदेशामृत 2)
अनुवाद : एक की भक्ति सेवा तब खराब हो जाती है जब वह निम्नलिखित छह गतिविधियों में उलझ जाता है: (1) आवश्यकता से अधिक भोजन करना या आवश्यकता से अधिक धन एकत्र करना; (2) सांसारिक चीजों के लिए अतिदेय होना जो प्राप्त करना बहुत मुश्किल है; (३) सांसारिक विषयों के बारे में अनावश्यक बात करना; (४) केवल उनके अनुसरण के लिए और आध्यात्मिक उन्नति के लिए, या शास्त्र के नियमों और नियमों को अस्वीकार करने और स्वतंत्र रूप से या पूरी तरह से काम करने के लिए, शास्त्र के नियमों और विनियमों का अभ्यास करना; (५) सांसारिक विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ जुड़ना, जो कृष्ण चेतना में रुचि नहीं रखते हैं; और (6) सांसारिक उपलब्धियों के लिए लालची होना।
अत्याहार: ,अन्न ग्रहण नही करना । प्रजल्पो , इधर उधर की बाते नही करना । जन-सग्डश्च , भौतीक लोगो से संघ नही करना । लौल्यश्च , द्वेश , लोलुप्ता , यह हमारे भक्ती यह विनाश करते हैं । हमारी आध्यात्मिक जीवन का नाश होता है । आज आरंभ मे इनसे दुर रहो और अत्याहार: प्रजल्पो यह 6 बाते न करे , अपने आपको बचाये , अपनी शक्ती बचाये तथा उसको भगवद् भक्ति मे समर्पित करे । अपनी शक्ती एकत्र करे तथा उसे भगवद सेवा में लगाए , जप , कीर्तन तथा भक्तो का संग करें । अच्छे भविष्य के लिये नियोजन करे ।
एकादशी के दिन पिछले दो हफ्तों का अवलोकन करें ।तथा यह देखे की कहाँ पर आपको सुधार की आवश्यकता है । क्या आपकी शक्ति है और क्या आपकी कमियां हैं । श्रील भक्तीविनोद ठाकूर के अनुसार एकादशी के दिन दो हफ्तों का अवलोकन करे ।
6 कारणों से भक्ति का विनाश होता है और 6 कारणों से भक्ति का विकास। आप विनाशकारी कार्य छोड़ दो और जिन कार्यों से विकास हो उन्हें अपनाना है। व्यस्त रहो। एकादशी का दिन सिंह अवलोकन का दिन है। पिछले 15 दिनों में कैसी रही आपकी साधना, सेवा ,अध्ययन ?आप यदि देरी से उठे या अधिक खाया सब कुछ नोट करिए ।एक एकादशी से अगली एकादशी तक जो अच्छा किया उसे करते रहने का संकल्प करिए। जो कमियाँ हैं उन्हें सुधारिए।आज संकल्प का दिन है। बातें कम और जप अधिक। काफी जप बचा है अभी बहुत बाकी है। थोड़े समय के लिए मैं आपके साथ जप करूंगा फिर अपना-अपना जप करेंगे ।आप भी जप करिए और मैं भी जप करूंगा। आप बता सकते हैं अगले चैट सेशन में कि आप की निर्जला एकादशी कैसी रही। कुछ भक्त पहली बार 64 माला कर रहे हैं वह अपना अनुभव बता सकते हैं।
और जिन 6 कारणों से भक्ति बढ़ती है उस पर ध्यान दे ।
हम यहां रुकते हैं । आपका दिन अच्छा हो ऐसी मेरी मनोकामना है । आपका दिन कैसा रहा आप अपने अनुभव लिखिये । अपने इष्ट मित्रों को कृष्ण संदेश बता सकते हो । बोध्यनतं परस्परं यही आध्यात्मिक जीवन है । सत्य को सब तक पहुँचा दें । आप अपने विचार संकल्प लिखकर बता सकते हैं । अधिकतर वक्त आप जप करते रहो ।स्क्रीन शेयरिंग के विषय में भी कुछ लिख सकते हैं । जप के अतिरिक्त आपने क्या करने का सोचा है आप बता सकते हैं ।
हरे कृष्ण
English
2nd June 2020
Pandava Nirjala Ekadasi
We had 1000 participants. This is a very special Ekadasi. This is known as Pandava Nirajala Ekadasi. It derives the benefits of the other 23 Ekadasis. This is not mental speculation, but it is actually mentioned in the scriptures. Take the benefit of this Ekadasi. The Lord has invested all His energies in this day. We will get purified by observing this Ekadasi. The benefit derived from this Ekadasi is equal to the benefit derived from 23 Ekadasis. So let’s take the full advantage of this Ekadasi.
This is a very powerful Ekadasi. This is a very important day. By observing this Ekadasi we get that potency and we become potent also. That potent purifies also. All the sins are eradicated by observing this Ekadasi. It’s not just another day. This is a powerful and special day. It is just like sometimes we say time is powerful. It will release us from all the sins we have committed knowingly or unknowingly.
Vyasadev gave this benediction to Bhimsen. Once Bhimsen said, “I am the son of Vayudev (god of the wind). I am not able to observe fasting on Ekadasi. My elder brother Yudhishtira, Arjuna, Nakul and Sahadev can follow this. Even Draupadi is able to observe Ekadasi, but I am not able to observe fasting on an even single Ekadasi. What should I do so that I can get the benefit of all Ekadasis?” In response, Srila Vyasadev said, “Please observe at least one Ekadasi. And that day there will be no eating, no drinking, not even water. If you could do that, then you will derive the benefit of other 23 Ekadasis.” So this is how the deal was made.
The other Pandavas came to know that this benediction has been given by Srila Vyasadev to Bhimsen. They said, “Give this benediction to us also and we will observe this Ekadasi and derive the same benefit.” Vyasadev is the shaktyavesha incarnation of the Lord. Vyasadev then said, "If you observe this Nirjala Ekadasi, you all will get the same benediction and your life will be successful.” In this way, they all started observing this Ekadasi. From that day onwards, this Ekadasi is known as Pandava Nirjala Ekadasi. We also got this benediction through The Pandavas. Then why not take full advantage of this Ekadasi? We should fast from grains as well as from maya, especially fasting from Maya.
Feasting for Krsna and Fasting from Maya
If possible then please don't waste your time on the internet and newspaper reading. By this you can save your time and that time can be utilised in more chanting. Dedicate your whole day to chanting and hearing. It will give you lots of benefits.
Today please all of you observe complete fasting. Fasting is not just about avoiding grains and prasada. Fasting literally means to come near to Krsna. How can you come near to the Lord? By hearing, chanting the holy names and in the association of devotees we can come near to the Lord very soon. Then we will be benefitted by the presence and association of the Lord.
We should hear stories of bravery and chivalry of the Lord in Srila Prabhupada books. When we hear and chant, Krsna is near to us. Then we relish the presence of the Lord. Spend your time chanting and hearing. Don't go to the internet and social media. It is a complete waste of time. Avoid it.
You can utilise more time chanting, hearing and kirtana. This gives you real benediction.
Even you won’t be able to believe how much you'll progress. Today is the day of progress and advancement, so take full advantage.
I request you all to chant 64 rounds. Sri Candrika, are you ready? How many of you have pledged to chant 64 rounds? Right now we have a full day, but slowly other businesses will open. Use this in the service of Krsna. Slowly lockdown is also releasing, but all of you don't indulge in this material world. Don't work so hard that you won’t be able to chant 64 rounds on Nirjala Ekadasi. We have to minimise our money making business, because it is temporary.
atyāhāraḥ prayāsaś ca prajalpo niyamāgrahaḥ jana-saṅgaś ca laulyaṁ ca ṣaḍbhir bhaktir vinaśyati
Translation: One’s devotional service is spoiled when he becomes too entangled in the following six activities: (1) eating more than necessary or collecting more funds than required; (2) over-endeavouring for mundane things that are very difficult to obtain; (3) talking unnecessarily about mundane subject matters; (4) practicing the scriptural rules and regulations only for the sake of following them and not for the sake of spiritual advancement, or rejecting the rules and regulations of the scriptures and working independently or whimsically; (5) associating with worldly-minded persons who are not interested in Kṛṣṇa consciousness; and (6) being greedy for mundane achievements. (NOI Verse 2)
1. atyaharah – over-accumulation, overeating 2. prayasas–over-endeavour 3. prajalpo–unnecessary talk, 4. agrahah niyama – negligence and obsession of rules 5. jana-saṅgaś - association with worldly-minded persons, with non-devotees 6. laulyam –fickle-mindedness, ardent longing or greed
These things will spoil our devotion. Save yourself and save your energy and give your attention to devotional service. Store your energy and use it in the service of Krsna. Chant and associate with devotees. This is the investment for our bright future.
The above six causes will spoil our bhakti. The other 6 causes will enhance our devotional service. Leave all those which are unfavourable to our devotional service and accept those which are favourable for our success in devotional service.
Bhaktivinoda Thakur also said that we should analyse our sadhana on every Ekadasi. You can analyse the last two weeks of your sadhana on Ekadasi and see where you have to improve, what is your strength and what is your weakness, how was your sadhana, seva study. You may be struggling for getting up late in the morning or eating more. Note it down and between two Ekadasis what good things you have done. Carry on those good habits. Whatever your weaknesses are, you may improve.
Today is the auspicious day of resolution. Talk less and work and chant more. So many chanting have left. I can continue chanting with you for some time. Please continue your chanting. We can chant. Tomorrow you can report about your chanting on Ekadasi. You can share your experiences in the next session and give attention to the 6 favourable causes which will uplift our devotional service . Now we will stop here. I wish that this day brings bliss to all of us and you can share your experience in the next chat session. You can share Krsna’s message with friends and relatives. This is bodhyanta parasparaam.
In this way we can spread the truth to everyone. You can write your thinking and resolution in the chat box. I wish all of you a good day. You can share your thoughts on Nirjala Ekadasi in the next session. Hare Krishna.