Hindi
जप चर्चा- 23 - दिसंबर 2020 हरे कृष्ण ! आज 840 लोकेशन से भक्त जप कर रहे हैं। (जय) राधा माधव (जय) कुंजविहारी। (जय) गोपीजन वल्लभ (जय) गिरिवरधारी ।। (जय) यशोदा नंदन (जय) ब्रजजनरंजन । (जय) यमुनातीर वनचारी।। अनुवाद -वृन्दावन की कुंजों में क्रीडा करने वाले राधामाधव की जय ! कृष्ण गोपियों के प्रियतम हैं तथा गोवर्धन गिरी को धारण करने वाले हैं। कृष्ण यशोदा के पुत्र तथा समस्त व्रजवासियों के प्रिय हैं और वे यमुना तट पर स्थित वनों में विचरण करते हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! कहिए सभी, महालक्ष्मी कहा आपने ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ...... कहा कि नहीं ! ऑल इंडिया पदयात्रा की जय ! जो भगवत गीता का वितरण सर्वत्र करती रहती है। यह पदयात्रा भगवान नाम का प्रचार, भगवत गीता का प्रचार प्रत्येक नगर में प्रत्येक गांव आदि में करती है। संकीर्तन करते हुए यह पदयात्रा गुड मॉर्निंग करते हुए आज सुबह पोरबंदर पहुंची। आप पोरबंदर जानते हो ? बंदर तो जानते ही होंगे। पोर्ट मतलब बंदरगाह वैसे इस नगरी का नाम सुदामापुरी भी है। सुदामा को जानते हो श्री कृष्ण सुदामा के साथ अवंतीपुर उज्जैन में संदीपनी मुनि के आश्रम में, साथ में अध्ययन कर रहे थे। सुदामा कक्षा में श्री कृष्ण के सहपाठी थे। श्री कृष्ण मथुरा वृंदावन से थे और सुदामा पोरबंदर से जिसका नाम (सुदामापुरी)भी है। बाद में वैसे मोहनदास करमचंद गांधी (एम के गांधी) उनका जन्म भी यहीं हुआ था। ऐसे पोरबंदर ( सुदामापुरी) में आज श्री निताई गौर सुंदर पहुंचे हैं। श्री श्री निताई गौर सुंदर की जय ! जब यात्रा पहुंचती है तो पदयात्री निताई गौर सुंदर और श्रील प्रभुपाद के साथ के वहीं पहुंच जाते हैं। वहां रथ में उनका विग्रह भी है हम ऐसा भी सोच सकते हैं कि श्रील प्रभुपाद गौर निताई को हर नगर हर ग्राम में ले जा रहे हैं एक ही रथ में, जिसको हमारे गुजरात की पदयात्रा के बैल खींचते रहते हैं। उनके सींग बड़े मोटे मोटे होते हैं, ऐसे सींग वाले बैल जिस रथ को खींचते हैं उसमे श्रील प्रभुपाद आगे बैठे होते हैं और पीछे गौर निताई। मानो प्रभुपाद ही गौर निताई को हर नगर, हर ग्राम में ला रहे हैं। वैसे भी श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु की वाणी को सच करना है और साथ ही साथ क्या करना है। यारे देख , तारे कह ' कृष्ण ' - उपदेश । आमार आज्ञाय गुरु हय तार ' एइ देश ॥ (चैतन्य चरितामृत मध्य 7.128 अनुवाद : हर एक को उपदेश दो कि वह भगवद्गीता तथा श्रीमद्भागवत में दिये गये भगवान् श्रीकृष्ण के आदेशों का पालन करे । इस तरह गुरु बनो और इस देश के हर व्यक्ति का उद्धार करने का प्रयास करो। जो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का आदेश है और श्रील प्रभुपाद गौर निताई को ला रहे हैं ऐसा हमें ध्यान रहता है। हम सोचते रहते हैं कि यात्रा मे जब हम "गौर नित्यानंद बोल ! हरि बोल ! हरि बोल ! करते जा रहे हैं, उनकी 500 वर्ष पुरानी, झूठ पुरानी नहीं बल्कि नई लीला .... (भगवान की लीला कभी पुरानी नहीं होती) जो लीला स्वयं श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने प्रारंभ की और वे नगर आदि ग्राम जाने लगे, इतने वर्षों तक जा ही रहे हैं। श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने पूरे भारत का भ्रमण किया, वो कृष्णभावनामृत का प्रचार प्रसार कर रहे थे। जय जय जगन्नाथ शचीर नंदन त्रिभुवने करे जार चरण वंदन॥1॥ नीलाचले शंख-चक्र-गदा-पद्म-धर नदीया नगरे दण्ड-कमण्डलु-कर॥2॥ केह बोले पूरबे रावण वधिला गोलोकेर वैभव लीला प्रकाश करिला॥3॥ श्री-राधार भावे एबे गोरा अवतार हरे कृष्ण नाम गौर करिला प्रचार॥4॥ वासुदेव घोष बोले करि जोड़ हाथ जेइ गौर सेइ कृष्ण सेइ जगन्नाथ॥5॥ अर्थ: (1) जगन्नाथ मिश्र एवं शची देवी के प्रिय पुत्र की जय हो, जय हो! समस्त तीनों लोक उनके चरण कमलों में वन्दना करते हैं। (2) नीलाचल में वे शंख, चक्र, गदा और कमल पुष्प धारण करते हैं, जबकि नदिया नगर में वे एक सन्यासी का डंडा और कमंडलु धारण किए रहते हैं। (3) ऐसा कहा गया है कि प्राचीन समय में भगवान् रामचन्द्र जी के रूप में, उन्होंने असुर रावण का वध किया था। तब उसके पश्चात् भगवान् कृष्ण के रूप में, उन्होंने वैभवपूर्ण ऐश्वर्यपूर्ण गोलोक की लीलाएँ प्रदर्शित की। (4) अब वे पुनः भगवान् गौरांग के रूप में आए हैं, गौर-वर्ण अवतार श्रीराधाजी के प्रेम व परमआनन्दित भाव से युक्त, और पवित्र भगवन्नामों हरे कृष्ण के कीर्तन का विस्तार से चारों ओर प्रसार किया है। (अब उन्होंने हरे कृष्ण महामंत्र का वितरण किया है, उद्धार करने का महान कीर्तन। वे तीनों लोकों का उद्धार करने के लिए पवित्र भगवन्नाम वितरित करते हैं। यही वह रीति है जिससे वे प्रचार करते हैं। ) (5) वासुदेव घोष दोनों हाथ जोड़कर कहते हैं, “वे, जो गौर हैं, वही कृष्ण है, और वही जगन्नाथ जी हैं। ” “श्री-राधार भावे एबे गोरा अवतार हरे कृष्ण नाम गौर करिला प्रचार” भगवान श्रीराधा भाव, तप्त भाव में प्रकट हुए श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु नगर आदि ग्रामों में जाके स्वयं हरि नाम का प्रचार कर रहे थे। उस प्रकट लीला को हम मध्य लीला कहते हैं। स्वयं भगवान ने भ्रमण किया "सगुण साकार विग्रह अजानु लंबित भुजौ " ऐसे गौरांग गांव गांव जा रहे थे और जब वे गांव गांव जा रहे थे तो मेरे गांव में भी आ गए चैतन्य महाप्रभु ! आपको पता है ? आपको क्या पता है, बहुत कुछ तो आपको पता ही नहीं है। अरावड़े आ गए। जब वे कोल्हापुर से इधर को आ रहे थे 1516 वीं शताब्दी में तो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने महाराष्ट्र में प्रवेश किया और फिर कोल्हापुर आए कोल्हापुर में महालक्ष्मी का दर्शन किया , महालक्ष्मी का दर्शन किया या महालक्ष्मी को दर्शन दिया यह सही होगा और फिर वहां से पंढरपुर विट्ठल दर्शन के लिए आ गए। या यूँ कहो की विट्ठल ही आ गए विट्ठल के दर्शन के लिए, श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु विट्ठल हैं, पांडुरंग हैं, द्वारकाधीश श्री कृष्ण हैं। एक श्री कृष्ण खड़े हैं - सुंदर तें ध्यान उभे विटेवरी । कर कटावरी ठेवूनियां ॥१॥ तुळसीचे हार गळां कासे पीतांबर... अवडे निरंतर तेचि रूप || (संत तुकाराम द्वारा ) तो ऐसे विट्ठल पांडुरंग श्रीकृष्ण हैं। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु वही है। श्रीकृष्ण दर्शन देने वाले द्वारकाधीश श्रीकृष्ण पांडुरंग विठ्ठल श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु प्रकट हुए। भगवान का एक विग्रह दूसरे विग्रह का दर्शन कर रहा है। वैसे उनके एक विग्रह ने भक्त का अवतार लिया है गौरांग महाप्रभु भक्त बने हैं जब वे भगवान के दर्शन के लिए कोल्हापुर से पंढरपुर आ रहे थे तो रास्ते में अरावड़े नाम का गांव पड़ा। जहां मेरा जन्म हुआ है श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु वहां से गुजरे। हरि हरि ! इस प्रकार वह भ्रमण करते हुए 500 वर्ष पूर्व प्रचार कर रहे थे। पदयात्रा में श्री कृष्ण जा रहे हैं तो हम समझते हैं कि चैतन्य महाप्रभु की लीला अब उस विग्रह के रूप में जारी है। उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी कि मेरे नाम का प्रचार सर्वत्र होगा वह सच करके दिखाने के लिए वे स्वयं श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु और साथ में नित्यानंद प्रभु भी हैं। दोनों जा रहे हैं अपने नाम का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने श्रील प्रभुपाद को निमित्त बनाया और उनसे प्रचार करवाया और अब पदयात्रियों को यह क्रेडिट दे रहे हैं। "पदयात्री गोइंग अराउंड द वर्ल्ड" हर पदयात्रा में निताई गौर सुंदर के विग्रह होते ही हैं । श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के विग्रह को लेकर ही पदयात्री आगे कदम रखते हैं इस प्रकार उन भक्तों से उन पद यात्रियों से श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु अपनी की हुई भविष्यवाणी को सच करके दिखा रहे हैं। हरि हरि ! आज पदयात्रा पोरबंदर या सुदामापुरी में पहुंची है। जो की छठवीं बार द्वारिका वापिस पहुंचेंगे। हरि हरि! इस ऑल इंडिया पदयात्रा के पदयात्रियों ने सारे भारत की 6 बार परिक्रमा की और अगले महीने यह द्वारका पहुंच जाएंगी। यह पूरे 6 बार हो जाएगा गौरांग महाप्रभु पूरी पदयात्रा के साथ द्वारका पहुंच जायेंगे। यह पदयात्रा जो अभी चल रही है यह द्वारिका से ही प्रारंभ हुई थी। 1984 की बात है, राधा अष्टमी के दिन द्वारिका से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई और इस पदयात्रा को द्वारका से मायापुर जाना था सीधे नहीं बल्कि कई राज्यों की पदयात्रा करते हुए18 महीनों के उपरांत जब यह मायापुर पहुंचने वाली थी उस समय ये गुजरात फिर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और फिर पश्चिम बंगाल की पदयात्रा करते हुए श्री निताई गौर सुंदर पद यात्रियों के साथ मायापुर पहुंचे थे। वहां उनको रुकना चाहिए था लेकिन पदयात्री रुक नहीं पाए यहां पर इतना प्रचार और प्रसार हो रहा था, श्रील प्रभुपाद के ग्रंथों का वितरण हो रहा था। भगवत गीता की जय ! यारे देख , तारे कह ' कृष्ण ' - उपदेश । आमार आज्ञाय गुरु हय तार ' एइ देश कृष्ण उपदेश भी हो रहा था, उपदेश को सुना रहे थे। मार्ग पर, मंच पर, हर रात्रि कई सारे लोग इकट्ठे होते। इतना यश मिला इस पदयात्रा कार्यक्रम को या इसके प्रचार प्रसार को तो हमने सोचा कैसे रुक पाएंगे ? और फिर सोचा कि अब हम नहीं रुकेंगे पदयात्रा आगे बढी और हम मायापुर से वृंदावन गए और आगे वृंदावन से बद्रिकाश्रम गए। यह 1984 , 85 , 86 की बात है और फिर बद्रिका आश्रम से हम पुन: नीचे उतरे और पंजाब हरियाणा राजस्थान से होते हुए हम गुजरात लौट आए कई वर्षों के उपरांत और फिर द्वारिका लौटे, इस प्रकार यह पहली प्रदक्षिणा हुई । पदयात्रा ने पूरे भारतवर्ष की यह पहली परिक्रमा की आप लोग मंदिर की परिक्रमा करते हो या फिर ब्रज मंडल परिक्रमा यह नवदीप मंडल परिक्रमा या श्री क्षेत्र परिक्रमा होती है। लेकिन पद यात्रियों ने पूरे भारतवर्ष की परिक्रमा की यह चारों धाम होते हुए कई राज्यों में से गुजरते हुए द्वारिका पहुंचे थे। यह पहली बार ऐसा हुआ था और तब से ये राउंड शुरू हुआ और दोबारा एक और भारतवर्ष की परिक्रमा, हरी नाम प्रचार, नगर आदि ग्राम, साथ में ग्रंथों का वितरण करते हुए दूसरी बार पदयात्रा द्वारका पहुंची फिर ऐसे तीसरी, चौथी, पांचवी और अब छठी बार पदयात्री पहुंचने ही वाले हैं। द्वारिका धाम की जय! द्वारकाधीश की जय! द्वारकाधीश डाकोर चले गए हैं। द्वारका में भी विग्रह पुनः स्थापित हुए , द्वारकाधीश की वह दूसरी लीला है। इस प्रकार मै कह रहा था की श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु 500 वर्ष पूर्व उन्होंने स्वयं भ्रमण करके हरि नाम का प्रचार किया और अब अपने विग्रह के रूप में साथ में नित्यानंद प्रभु भी हैं। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु पुन्: जा रहे हैं और अब आप लगा सकते हो यह यात्रा 1984 में शुरू हुई है , यह अखंड परिक्रमा है 36 सालों से इस्कॉन के पदयात्री इसे कर रहे हैं। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के आदेशानुसार यह कार्य प्रारंभ हुआ था। 1976 में श्रील प्रभुपाद ने जब मुझे आदेश किया कि जर्मन बसों मैं क्यों प्रचार कर रहे हो, तब हमारे पास जर्मन बसें थी और हम उन बसों से प्रचार प्रसार करते थे, लेकिन उन बसों को जर्मनी लौटना था तो हमारे पास और कोई साधन नहीं था। प्रभुपाद ने कहा की बैलगाड़ी से प्रचार करो। नई दिल्ली में लाजपत नगर नाम का एक नगर है उन दिनों में, इस्कॉन का राधा पार्थसारथी मंदिर लाजपत नगर में हुआ करता था और श्रील प्रभुपाद 1976 की राधाअष्टमी के समय जो कि1 सितंबर को मनाई गई थी। जर्मन बसों की जो संकीर्तन पार्टी थी "अराउंड द वर्ल्ड संकीर्तन पार्टी"जब वहां पहुंचेी, उस समय श्रील प्रभुपाद भी हैदराबाद से दिल्ली और फिर इस्कॉन मंदिर राधा अष्टमी में सम्मिलित होने के लिए वहां पहुंचे और हम भी पहुंचे। श्रील प्रभुपाद ने हमें बुलक कार्ट संकीर्तन पार्टी शुरू करने के लिए कहा और फिर हमने तैयारी शुरू कर दी। श्रील प्रभुपाद जब वृंदावन पहुंचे तो वहां ये बुलक कार्ट संकीर्तन पार्टी तैयार हो चुकी थी। श्रील प्रभुपाद ने ही वृंदावन में उसका उद्घाटन किया और आदेश दिया की जाओ जाओ मायापुर जाओ। कैसे ? पदयात्रा करते हुए बैलगाड़ी से, वृंदावन से मायापुर जाओ फिर हमने वैसे ही किया। हरि हरि ! वह बुलक कार्ट संकीर्तन पार्टी यात्रा करते हुए जब हम प्रयागराज पहुंचे (1977 की बात है महाकुंभ मेला 144 वर्षों के उपरांत) वहां श्रील प्रभुपाद उपस्थित थे और हमारी "भक्ति वेदांत बुलक कार्ट ट्रैवेलिंग संकीर्तन पार्टी" भी वहां पहुंच गयी। जब एक सुबह श्रील प्रभुपाद मॉर्निंग वॉक मैं जाने के बाद लौटे तो कुंभ मेला कैंप में हमने अपनी बैलगाड़ी खड़ी कर दी। प्रभुपाद ने वहां हमारे बैलों को और हमारी बैलगाड़ी को भी देखा। बैलगाड़ी के एक तरफ बगल में हमने हमारी पार्टी का नाम लिखा था तो प्रभुपाद सामने खड़े थे और वे पढ़ रहे थे। उन्होंने अपनी गर्दन घुमाई और बगल में देखा जो हमने लिखा था वह अर्ध गोलाकार जैसा लिखा था हमारी पार्टी का नाम, प्रभुपाद ने पढ़ना शुरू किया "भक्तिवेदांत स्वामी बुलॉक कार्ट संकीर्तन पार्टी" हरि हरि! उसी समय मेरी श्रील प्रभुपाद से मुलाकात हुई प्रभुपाद जिस कैंप में निवास कर रहे थे। श्रील प्रभुपाद वहां अकेले ही थे तो हमने उन्हें सारा अनुभव सुनाया, हम लोग केवल वृंदावन से प्रयागराज पहुंचे थे वृंदावन में शुरुआत हुई थी बुलक कार्ट संकीर्तन पार्टी की। सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर जनवरी कितने महीनों के उपरांत हम प्रयागराज पहुंचे तो पिछले चार-पांच महीने में हमारा जो अनुभव रहा हमने उन्हें सुनाया। श्रील प्रभुपाद कई सारे प्रश्न पूछ रहे थे कहां रहते थे ? कैसे ग्रंथों का वितरण किया, इत्यादि। प्रभुपाद बहुत प्रभावित हुए, मैं जैसे-जैसे उन्हें रिपोर्ट देता गया हमारी पदयात्रा के वितरण का तो प्रभुपाद अधिक अधिक प्रसन्न होते गए, उस वक्त मैं उनके चेहरे को पढ़ रहा था। जो आदेश प्रभुपाद ने दिया था जब इसका उद्घाटन किया था, तब से उन सारे आदेशों का हम पालन कर रहे थे। इसकी रिपोर्ट जब हमने उन्हें दी उस समय श्रील प्रभुपाद की जो प्रसन्नता थी, जो दर्शन हमने किया, वही चेहरा हमारे मन में आज तक बसा हुआ है, और तब से ही ये पदयात्रा चल रही है और उसकी रिपोर्ट भी हम प्रभुपाद को दे रहे हैं । वह रिपोर्ट सुनकर प्रभुपाद प्रसन्न हो रहे हैं। श्रील प्रभुपाद की प्रसन्नता ही हमको प्रेरित करती है और हम पदयात्रा करते जाते हैं। हरि हरि! और यही है- यस्य प्रसादाद् भगवत्प्रसादो यस्याऽप्रसादान गतीः कुतोऽपी ।ध्यायंस्तुवंस्तस्य यशस्त्रिसंध्यम् वन्दे गुरोः श्रीचरणारविन्दम् ॥८॥ अनुवाद - श्री गुरुदेव की कृपा से भगवान् श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। श्री गुरुदेव की कृपा के बिना कोई भी सद्गति प्राप्त नहीं कर सकता। अतएव मुझे सदैव श्री गुरुदेव का स्मरण और गुणगान करना चाहिए। कम से कम दिन में तीन बार मुझे श्री गुरुदेव के चरणकमलों में सादर वन्दना करनी चाहिए। हमारे गुरु प्रसन्न हैं हमारे आचार्य प्रसन्न हैं तो फिर निश्चित ही भगवान भी प्रसन्न हैं। पदयात्रियों आप भी सुन रहे हैं, ऑल इंडिया पदयात्री वह तो पोरबंदर में है किंतु दूरदर्शन तो हो ही रहा है वो मुझे भी देख रहे हैं और मैं उनको भी देख पा रहा हूं। मैं कहना चाहूंगा कि आपके जो प्रयास हैं, आप यह जो पदयात्रा कर रहे हो इससे श्रील प्रभुपाद प्रसन्न हैं। श्रील प्रभुपाद की जय ! आप सभी भी देख सकते हो यहां 4 या 5 भक्त ही दिख रहे हैं किंतु यहां पर 20 या 25 भक्त हैं यह कुछ और भी आ गए। वह प्रसन्न हैं। निताई गौर सुंदर का दर्शन कराओ श्रील प्रभुपाद की जय! सेनापति भक्त श्रील प्रभुपाद आगे विराजमान हैं और श्रील प्रभुपाद के पीछे निताई गौर सुंदर की जय ! यह है हमारे ऑल इंडिया पदयात्रा के निताई गौर सुंदर और इन विग्रहों ने जितना यात्रा की है या जितना भ्रमण किया है उतना भ्रमण संसार के किसी और विग्रह ने नहीं किया है। "दीस आर द मोस्ट ट्रैवल डीटीज़ इन द वर्ल्ड और इन द यूनिवर्स" 1984 से आज तक हजारों लाखों गांव में नगरों में गौरांग महाप्रभु नित्यानंद प्रभु निताई गौर सुंदर ने भ्रमण किया है। यह आप जैसी आरामदायक स्थिति में नहीं रहते हैं। शीत आतप वात वरिषण ए दिन यामिनी जागि रे । विफले सेविनु कृपण दुर्जन चपल सुख लव लागि रे ॥२॥ अनुवाद - मैं दिन-रात जागकर सर्दी-गर्मी, आँधी-तूफान, वर्षा में पीडित होता रहा। क्षणभर के सुख हेतु मैंने व्यर्थ ही दृष्ट तथा कृपण लोगों की सेवा की। कभी ठंडी है कभी वर्षा है कभी गर्मी है कभी क्या है तो भी रुकने का नाम नहीं लेते किसी भी परिस्थिति में ही आगे बढ़ते रहते हैं एक नगर या एक ग्राम में केवल एक ही रात बिताते हैं। अगले दिन अगला गांव ऐसे करके चैतन्य महाप्रभु का भी 500 वर्ष पूर्व ऐसा ही उद्देश्य था । यह बैल विश्व प्रसिद्ध बैल हैं पदयात्रा के और अब पदयात्रा की संख्या भी बढ़ रही है "ऑल इंडिया पदयात्रा" के साथ "ऑल महाराष्ट्र पदयात्रा" भी चल रही है "ऑल यूपी पदयात्रा" भी चल रही है "ऑल आंध्र प्रदेश पदयात्रा" भी चल रही है और हर पदयात्रा में ही ऐसे बैल होते हैं इन बैलों के हम आभारी हैं जो निताई गौर सुंदर की सेवा करते हैं। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हर।। पदयात्री यह महामंत्र सर्वत्र करते हैं। ग्रंथ वितरण या भगवत गीता वितरण के लिए भी हमारी पदयात्रा प्रसिद्ध है। कई बार उन्होंने पुरस्कार भी जीते हैं उन्होंने अब तक हजारों की संख्या में पुस्तक वितरण किया है। हर वक्त वे संकीर्तन करते रहते हैं तो बहुत बहुत धन्यवाद पदयात्रियों का, प्रभुपाद की ओर से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। गौर प्रेमानंदे !English
23 December 2020
Padayatra Sri Sri Nitai Gaurasundara - the most travelled Deities in the universe
Hare Krishna. Welcome to this Japa Talk. Devotees from 840 locations are chanting with us right now.
Om Namo Bhagavate Vasudevaya. All India Padayatra ki Jai!
They are always distributing Bhagavad Gita and spreading the holy names of the Lord in every town and village( nagaradi grama). For all of your information, there is good morning news today. All India Padayatra has reached Porbandar. Do you understand the meaning of the name Porbandar? Bandar means a sea-port. This place has a port on the coast in Gujarat. The older name of this place was Sudama Puri. Do you know Sudama? Sudama was a classmate and friend of Krsna who met him in Avantipur, now Ujjain in the Gurukul of Sandipani Muni. Sudama with Krsna and Balarama studied Vedic scriptures together. Krsna was from Vrindavana, Mathura. Sudama was originally from Porbandar and also known as Sudama Puri. Later Mohandas Karamchand Gandhi or Mahatma Gandhi was also born here.
The All India Padayatra with Nitai Gaurasundara have reached Porbandar today. When Padayatra reaches somewhere then the Padayatris also come with Nitai Gaurasundara and the deity of Srila Prabhupada. Srila Prabhupada is also present. In fact, it is Srila Prabhupada who is taking Nitai Gaurasundara everywhere. Nitai Gaurasundara are moving all over India pulled by the famous Gujarati bullocks. The bulls are really fat, healthy and tall. These horny bulls pull the cart and Srila Prabhupada is seated in the front of the cart and behind him Sri Sri Nitai Gaurasundara are standing. It seems like Prabhupada is taking Sri Sri Nitai Gaurasundara to every town and village. He had to prove the prediction of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu. One more instruction was,
yāre dekha, tāre kaha 'kṛṣṇa'-upadeśa āmāra ājñāya guru hañā tāra' ei deśa
Translation "Instruct everyone to follow the orders of Lord Śrī Kṛṣṇa as they are given in the Bhagavad-gītā and Śrīmad-Bhāgavatam. In this way become a spiritual master and try to liberate everyone in this land.” [CC Madhya 7.128]
He is continuing his mission of fulfilling the instructions of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu. We also meditate like Nitai Gaurasundara are going everywhere.
Gaura Nityananda bol Haribol! Haribol!
This is the old pastime which He performed 500 years ago. Actually not old, the Lord’s pastimes can never be old. It is always new and latest. Caitanya Mahaprabhu started going to every town and village and He did this for 6 long years. He went around Bharat to preach Krishna Consciousness. The Lord became a preacher.
śri-rādhār bhāve ebe gorā avatār hare kṛṣṇa nām gaura korilā pracār
Translation It is He who has come. He has come! Oh, from Vraja He has come to Nadiya. Accepting the mood and luster of Sri Radha, He has come from Vraja to Nadiya. He has come! Now Lord Govinda, the cowherd boy, has come as Lord Gauranga. He has come distributing the Hare Krsna Maha-mantra! [Jaya Jaya Jagannatha Sacira text 4]
He has come in the mood of Sri Radha and in the mood of a Devotee. He was visiting every town and village to preach the holy names of the Lord. This pastime which we call prakata lila(manifested pastimes) is a part of Madhya lila in Caitanya-caritamrta where He moved across the southern part of the country. Saguṇa - sākāra vigraha, fully qualified with spiritual attributes and established as the Supreme Personality of Godhead, a person.
ajanu-lambita-bhujau kanakavadhatau sankirtanaika-pitarau kamalayataksau visvambharau dvija-varau yuga-dharma palau vande jagat-priyakaro karunavatarau
Translation I offer my respects unto Sri Caitanya Mahaprabhu and Sri Nityananda Prabhu, whose arms extend down to Their knees, who have golden yellow complexions, and who inaugurated the congregational chanting of the Holy Names. Their eyes resemble the petals of a lotus; They are the maintainers of all living entities; They are the best of brahmanas, the protectors of religious principles for this age, the benefactors of the universe, and the most merciful of all incarnations. (Caitanya-bhagavata 1.1.1)
The Lord is on a padayatra going to every town and village. While going to every village, he also reached my village - Aravade. Is anyone aware of this? No? Then what do you all know? He came to my village also when He was coming to Pandharpur from Kolhapur in 1511 or 1512. He entered Maharashtra and went to Kolhapur. In Kolhapur, He went to the famous Maha-laksmi temple to take Her darsana or should I say to give Her darsana. Yes, that would be the correct way to say it - to give Her darsana. Then He went to Pandharpur to Vitthala Rukmani temple. He is Vitthala and has come to take darsana of Vitthala. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu is Vitthal Panduranga, Dvarakadhisa and also Krsna.
sunder te dhyan ubhe vitewari | kar katawari thehuniya ||
tulasi har gala kanse pitamber | aawde nirantar techi roop || makr kundale talapti shrwani | kanti koustubhmani virajati ||
tuka mahne maze hechi sarv sukha | pahin shrimukh aawadine ||
This Vitthala Panduranga is Sri Krsna. Krsna in His Devotee form went to have darsana of Vitthala who is Krsna. One Deity of Krsna as a Devotee is having darsana of other Deity of Krsna as Vitthala. From Kolhapur He further moved southwards to Pandharpur and reached Aravade, where I was later born. Mahaprabhu went to every town and village to spread His own name. Mahaprabhu was on Padayatra. He empowered Srila Prabhupada to do the same. Even now through this All India Padayatra Sri Nitai Gaurasundara and Srila Prabhupada are doing it. We have this mood that in the form of a Deity, Mahaprabhu is on Padayatra. He is preaching and spreading His holy names throughout the towns and villages. He made Srila Prabhupada His instrument and made Him preach. Now He is giving credit to Padayatris around the world. Sri Sri Nitai Gaurasundara are always present in every Padayatra. Padayatris always step forward with the Deities of Sri Sri Gaura Nitai. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu carries out His own prediction through these Padayatris.
Today padayatra has reached Porbandar also known as Sudama Puri and now they’re on their way back to Dvaraka for the 6th time. This is the 6th Padayatra around the entire country. They will complete the whole Padayatra as soon as they reach Dvaraka which will happen next month. Nitai Gaurasundara will reach Dvaraka for the 6th time with the Padayatris. Padayatra had started in 1984 on the day of Radhastami. Padayatra started from Dvaraka moving towards Mayapur through all the states of South India on the route of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu. Gujarat - Maharashtra - Goa - Karnataka - Kerala - Tamil Nadu - Andhra Pradesh - Odisha - West Bengal. It took almost 18 months.
Padayatra reached Mayapur in 1986. We were supposed to stop there, but we couldn't. It was such an amazing experience preaching the glories of the holy name, distribution of books and prasada distribution all over the country. We were distributing Srila Prabhupada’s books like Bhagavad Gita etc.
We were also doing, yāre dekha, tāre kaha 'kṛṣṇa'-upadeśa. Every night, we were conducting and speaking Krsna Katha on the roads or sometimes on stage. This Padayatra became so famous for preaching activities. I thought we should not stop and continue our Padayatra. Then from Mayapur we went to Vrindavan, then to Badrinath and then we went back to Dvaraka covering Punjab, Haryana and Rajasthan in 1984, 85 or 86. That was the first revisit of Dvaraka. This way we completed one Parikrama of India. It took us many years to complete that Parikrama. Every one of you may do Parikrama of a temple or maximum Vraja -mandala Parikrama, Navadvipa Parikrama or Sri Ksetra Parikrama. But these Padayatris will complete the Parikrama of the whole of India covering the 4 main dhamas and various cities. That was the first time. From then we started again to spread the holy names, books , prasada in nagaradi gram (every town and village).
Then we completed our Parikrama the second time, then the third time and so on. This continued and now Padayatra has now almost completed 6 Parikramas of India. Dvarakadhisa has left for Dakor. Deities are installed again in Dvaraka. Anyway, this is a different pastime of the Lord. Nitai Gaurasundara did this Padayatra 500 years ago and now They are continuing in the form of Deities. Nitai Gaurasundara are going again on Padayatra. Now you all can calculate from 1984. For the past 36 years, Padayatra is going on non-stop. ISKCON Padayatris are doing it. This was the instruction of our Founder Acarya, Srila Prabhupada who instructed me in 1976 and asked me why I was using the German Buses to preach? We were using the buses for preaching then but they had to return to Germany. Then we had no means to preach. Then In New Delhi, Srila Prabhupada said, “What about Bullock carts? Go on bullock carts.” The Radha Parthasarthi temple used to be in Lajpat Nagar in New Delhi and we were celebrating Radhastami there on 1 September 1976. On Radhastami, we reached Radha Parthasarathi temple from our German buses named “Nitai Gaura World travelling Sankirtan Party”. Srila Prabhupada came from Hyderabad and was also there. We also reached there on the same day.
That same day he instructed me to start the “Bullock Cart Travelling Sankirtan Party”. I made the arrangements and Srila Prabhupada inaugurated the Padayatra in Vrindavan. He said, “ Go to Mayapur.” And how? By Padayatra. Go to Mayapur from Vrindavan. So we did as he instructed. Then the first Padayatra went from Vrindavan to Mayapur. On the way the Padayatra reached Prayagraj, in the Maha-Kumbha-mela in January 1977. It was held after 145 years. Srila Prabhupada was also there. And we also reached there with our BHAKTIVEDANTA SWAMI BULLOCK CART SANKIRTAN PARTY” Srila Prabhupada came to us. Once Prabhupada was on a morning walk, he visited the ISKCON camp in Kumbha-mela and there we had kept our Bullock cart. He visited and saw the bullock cart. We had written our party’s name in a semi circular line. He moved his neck from left to right in a semi circular manner to read the name which was BHAKTIVEDANTA SWAMI BULLOCK CART SANKIRTAN PARTY.” The Travelling Sankirtan Party had started in September and now it was January. After four months, we have just reached Prayagraj.
At that time I met Srila Prabhupada in his camp. Srila Prabhupada was alone at that time. We were sharing all the experiences and Srila Prabhupada also asked several questions - where did we stay and how many books did we distribute? Prabhupada was taking so much interest. As I was reporting I could see that Srila Prabhupada was getting very pleased. We were following all the instructions that he had given during inauguration. I could read his face and how satisfied he was. That pleasing expression of Srila Prabhupada is still in my heart and I believe that still Srila Prabhupada is very pleased seeing what All India Padayatra is doing. That expression of happiness and satisfaction is our motivation to keep going on this Padayatra and this is what we say,
yasya prasadad bhagavat-prasado yasyaprasadan na gatih kuto 'pi dhyayan stuvams tasya yasas tri-sandhyam vande guroh sri-caranaravindam
Translation By the mercy of the spiritual master one receives the benediction of Krishna. Without the grace of the spiritual master, one cannot make any advancement. Therefore, I should always remember and praise the spiritual master. At least three times a day I should offer my respectful obeisances unto the lotus feet of my spiritual master. [Sri Sri Gurv-astaka verse 8]
If Guru is happy, acaryas are happy. Then it means that the Lord is certainly happy. Padayatris are listening right now from Porbandar. I can see them. I would say to all the Padayatris that Srila Prabhupada is very pleased with you all. Although Padayatra is in Porbandar(Sudamapur) and I am in Pandharpur, but still I am very connected to them. You can see a few of them on screen. Acarya Prabhu is the head of Padayatra right now. You can see a few of them, but there are many of them.
You can have the darsana of Srila Prabhupada and Sri Sri Nitai Gaurasundara. There is no other Deity in the entire universe who have travelled so much. They have travelled to hundreds of thousands of villages in the past 36 years. Padayatra devotees live in uncertainty. They cannot have permanent planning for food and shelter - one night in one town or village. The next day they have to leave the place and go to the next village. Just how Sri Caitanya Mahaprabhu did it. They are in an open area doing Guru Puja. It's a life of austerity and not like you all who are in your comfort zones. They have to travel no matter what. sita atapa bata barishana means suffering the pains of heat and cold, wind and the rain. They never stop in any circumstances.
Here you can see the world famous Padayatra bulls. Padayatras are increasing. Now All Maharashtra Padayatra, All Andhra Pradesh Padayatra and all UP Padayatra are also going on. They also have similar bulls. We are very grateful to these bulls. They are serving Sri Nitai Gaurasundara. These are very special beings and are serving the Lord in a special way. These Padayatris are always preaching and distributing books. They have distributed thousands of books. Padayatra has also won several prizes in marathons. I would like to thank the Padayatra devotees on behalf of Srila Prabhupada.
Hare Krishna.