Hindi

जप चर्चा 17 अगस्त 2020 विषय : सम्पूर्ण विश्व को भाग्यवान कैसे बनायें आज 768 जगह से भक्त जप कर रहे हैं । आपकी उपस्थिति के लिए और उपस्थित होकर जप करने के लिए आपका आभार, आपको आनंद आ रहा है हरी नाम चिंतामणि आपका नाम ही है हरिनाम चिंतामणि हरि नाम कैसा है चिंतामणि है । सखी वृंद आप जप करते समय प्रसन्न हैं। जप करते रहे तथा इसके स्वाद का आनंद उठाते रहे। भगवान का नाम मिटा है भगवान स्वयं ही मीठे हैं या भगवान के संबंधित हर बात मीठी है , इसके माधुर्य का हम अनुभव करना चाहते हैं, कृष्ण भावना या कृष्ण का साक्षात्कार भगवत साक्षात्कार या नाम संकीर्तन श्रवण कीर्तन से भगवत साक्षात्कार तो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु भक्त के रूप में प्रकट हुए थे, भक्त रूप श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु की जय उन्होंने कृष्ण भावना और कृष्ण नाम का आस्वादन किया रसास्वादन किया जैसे कुछ प्रसाद खाते हैं और बाद में चर्वण करते हैं, और फिर उसका रस बनता है और फिर उसके रसास्वादन से शक्ति भी मिलती है यहां हरि नाम का जप मनन है ' दुनिया वाले भी जैसे इंद्रिय विषयों का आनंद पुनः पुनः करते रहते हैं लेकिन हमारा विषय हमारी श्रीप्रह्राद उवाच मतिर्न कृष्णे परत: स्वतो वा मिथोऽभिपद्येत गृहव्रतानाम् । अदान्तगोभिर्विशतां तमिस्रं पुन: पुनश्चर्वितचर्वणानाम् इंद्रियों मन का विषय कृष्ण है,और फिर हम दूसरे आकर्षणों से मुक्त है अनासक्त होते हैं , ऐसा यह अभ्यास है इसे अभ्यास कहो या होमवर्क हो और यह रोज का होमवर्क है हम स्वयं ही कृष्ण भावना का आस्वादन करना चाहते हैं। कृष्ण के संग में हम उनके ध्यान का आनंद पाना चाहते हैं दर्शनानंद श्रवन आनंद यही है कृष्णानंद नंद के घर आनंद भयो आनंद ही आनंद साथ ही साथ क्या श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने एक तो कृष्ण भावना का आस्वादन किया कृष्णा नाम का आस्वादन किया और इसका वितरण भी किया उन्होंने इस हरिनाम को औरों को दिया तो वृंदावन धाम है माधुर्य धाम तो नवद्वीप मायापुर धाम है औदार्य धाम मायापुर में वृंदावन के माधुर्य का आस्वादन भी किये और उदार बन के श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने इस धाम में भगवान उदार बने महावदान्याय बने तो फिर उस धाम का नाम हुआ औदार्य धाम , मायापुर नवदीप धाम कहलाता है औदार्य धाम और फिर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु औदार्य धाम से दूसरे स्थानों पर गए। और हरे कृष्ण नाम गौर करीला प्रचार श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने हरी नाम का प्रचार किया सर्वत्र करीला प्रचारहोइले मोर नाम पृथविते आछे यता नगरादी ग्राम सर्वत्र प्रचार होइले मोर नाम मेरे नाम का प्रचार सर्वत्र हो गा भी कहे, और स्वयं भी किए सर्वत्र हरिनाम का प्रचार दयालु श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने किया और इसी के साथ उन्होंने कृष्णा को औरों के साथ शेयर किया कृष्ण नाम को ऐसा आदर्श श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु संसार के सामने रखे हैं तो भारत के बाहर हरिनाम का प्रचार श्रीला प्रभुपाद कहें चैतन्य महाप्रभु नहीं है जिम्मेदारी श्रील प्रभुपाद को दे दी ऐसे प्रभु पाद कहे थे। और श्रीला प्रभुपाद ने वह जिम्मेदारी अच्छी तरीके से निभाई भी तो 1965 में श्रील प्रभुपाद अमेरिका के लिए प्रस्थान किये और 17 सितंभर1965 प्रभुपाद अमेरिका में पहुंचे न्यूयॉर्क पहुंचे और फिर और श्रीला प्रभुपाद ने 14 बार सारे संसार भ्रमण करके फिर प्रभुपाद परिव्राजकाचार्य बने और उन्होंने भी जहा भी गए उन्होंने सर्वत्र प्रचार होइले मोर नाम चैतन्य महाप्रभु के नाम का राधा कृष्ण के नाम का हरे कृष्ण नाम का प्रचार किए सर्वत्र किये इस प्रकार श्रील प्रभुपाद भी दयालु और उदार बनके उन्होंने हरि नाम का प्रचार कियातो हम 1996 से प्रतिवर्ष एक उत्सव मना रहे हैं, पहले हमारे नाम का प्रचार एक ही दिन 17 सितंबर को करते थे जिस दिन प्रभुपाद अमेरिका पहुंचे फिर 1 दिन का धीरे-धीरे सप्ताह बन चुका है और यहां हरिनाम सप्ताह के रूप में मना रहे हैं तो इस साल का हरि नाम उत्सव भी आज से 1 महीना ही दूर है तो आज के दिन हम यह अभियान छेड़ रहे हैं इसका प्रमोशन हम आज से कर रहे हैं और यह अभियान या यह उत्सव आ रहा है इसकी घोषणा आज हम आपके साथ करने जा रहे हैं। आपके साथ हम आरंभ कर रहे है आप हरि नाम प्रेमी हो । तो हमने सोचा कि आप हरिनाम प्रेमियों के साथ हम शुरुआत करते हैं तो आप का चयन हुआ है और इस अभियान के संबंध मेंऔर इस वर्ष मायापुर उत्सव में इस्कॉन जीबीसी ने एक नए विभाग की स्थापना की है वह है कीर्तन विभाग हरिनाम विभाग और इस विभाग का प्रमुख मुझे बनाए हैं वैसे हम हर वर्ष तो उत्सव मनाते ही है हरिनाम सप्ताह लेकिन इस वर्ष जो हमने संकीर्तन विभाग की स्थापना की है इस संकीर्तन विभाग की ओर से या संकीर्तन प्रमुख की ओर से यह विश्व हरी नाम उत्सव मनाया जाएगा आप भी सम्मिलित होना चाहोगे? अभी मैं एकलव्य प्रभु से निवेदन करने वाला हो कि वे जो इस विभाग के सचिव है । तो हमने जो जो योजनाएं बनाई है हम इस उत्सव में इस साल क्या क्या करने वाले हैं यह निर्धारित हो चुका है इसकी घोषणा अब एकलव्य प्रभु करेंगे ,,इसको आप ध्यान से सुनिए आपको इसका प्रतिनिधित्व करना है तो इस साल का हरिनाम उत्सव का जो आधार है वह यह है कि हम इस विषय को भाग्यवान बनाएं। विश्व हरि नाम संकीर्तन इस मंत्रालय का नाम है जो अभी-अभी बनाया गया है और उसके प्रमुख गुरु महाराज है । और यह हरिनाम संकीर्तन विभाग जो है यह आप सबके सामने विश्व हरि नाम उत्सव ला रहा है या प्रस्तुत कर रहा है, यह उत्सव पूरे वैश्विक स्तर पर मनाया जाएगा यह उत्सव पूरे विश्व के मंदिरों के लिए आपका घर या परिवार सभी के लिए है या नाम हट्ट प्रचार केंद्र सभी के लिए यह उत्सव केवल इस्कॉन संस्था के लिए मर्यादित नहीं रहेगा इस उत्सव में भाग लेने के लिए विश्व के प्रत्येक जीव का स्वागत है। इस उत्सव की तारीख ध्यान में रख लीजिएगा17 सितंबर से 23 सितंबर रहेगी जो कि अगले महीने में है जैसे गुरु महाराज बताए हैं कि यह तारीख इसलिए निश्चित की गई है कि 17 सितंबर 1965 में श्रील प्रभुपाद का दिव्य आगमन हुआ था अमेरिका में इसीलिए उस तारीख से हम यह हरिनाम उत्सव मनाते हैं,, क्योंकि श्रील प्रभुपाद की एक पदवी कहिए या प्रभुपाद जिस कारण जाने जाते हैं, आध्यात्मिक दूत जिन्होंने हरि नाम का प्रचार पूरे विश्व भर में किया गुरु महाराज इस विभाग के प्रमुख है इसलिए गुरु महाराज प्रतिदिन काफी समय इसके लिए दे रहे हैं काफी घंटे इसके लिए दे रहे हैं कि यह उत्सव हम बड़े पैमाने पर कैसे बना सके इस साल तो अब हम आपको कुछ बातें बताएंगे कि हमने क्या क्या निर्धारित किया है उसके बारे में जानकारी देंगे,, प्रतिदिन चार मुख्य कार्यक्रम रहेंगे और जो 2 दिन रहेंगे उसमें बहुत ही विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा और जो 4 कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा उसके अलावा यह तो तीन मुख्य रहेंगे तो यह आगे इसकी जानकारी आपको दी जाएंगी पूरे उत्सव के दरमियान यह एक आंदोलन की भांति होगा इसमें जितने भी पूरे विश्व में जितने भी भाग्यवान जीव हैं जो लोग हरि नाम ले रहे हैं यहां पहली बार ले रहे हैं उनके बारे में भी अधिक जानकारी आपको दी जाएंगी तो यही इस साल का विषय है। और आने वाले कुछ दिनों में गुरु महाराज के द्वारा एक वीडियो भी प्रकाशित किया जाएगा इस वीडियो के द्वारा इस कार्यक्रम का विज्ञापन होगा और हम यह वीडियो अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाएंगे और भक्तों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने के लिए गुरु महाराज जी यह वीडियो बना रहे हैं तो अभी हम जो चार दिनों के कार्यक्रमों की बात कर रहे हैं वह इस प्रकार होंगे। 17 सितंबर से 23 सितंबर तक शाम 5:00 बजे एक विशेष जपा रिट्रीट का आयोजन किया गया है। और जैसे कि हम जानते हैं कि हमारे इस्कॉन जगत में परम पूज्य श्री सचिनंदन स्वामी महाराज जी, परम पूज्य भूरीजन प्रभु जी हैं वे सब काफी जपा रिट्रीट्स लेते हैं यह उनका एक-एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक चलता है और जिन जिन भक्तों ने उन सभी रिट्रीट में भाग लिया है उनका व्यक्तिगत अनुभव है वह कार्यक्रम या रिट्रीट के बाद हरि नाम से काफी प्रभावित हो जाते हैं या हरिनाम के प्रति एक दिव्य आकर्षण प्राप्त होता हैं। गुरु महाराज जी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया उन से निवेदन किया प्रार्थना की यदि हमारे यह उत्सव के बीच ऐसा कोई जपा रिट्रीट का आयोजन कर सकते तब उन्होंने कहा कि हम एक छोटा क्रैश कोर्स जैसे वह लंबा होता है 7 दिन 10 दिन 15 दिन का पर उसे कम समय मे सार रूप में समझाया जाता हैं। अभी वह सभी वरिष्ठतम भक्त मान गए हैं और उनके द्वारा हमें जपा रिट्रीट का विशेष अनुभव हमें प्रदान किया जाएगा अभी यह सातों दिन हमारे पास अलग-अलग प्रवक्ता होंगे जो हमें हरिनाम का सार प्रदान करेंगे उसमें से कुछ भक्तों ने हमारा निवेदन स्वीकार किया है और अन्य वरिष्ट भक्त कुछ समय में बताने वाले हैं। यह बताने का मुख्य कारण यह है कि आप समझ पाए कि किस स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। परम पूज्य श्री सचिनंदन स्वामी महाराज परम पूज्य श्री भूरीजन प्रभु जी जो हमारे इस्कॉन में बहुत प्रसिद्ध है उनके चपा रिट्रीट के लिए और वे हमें उनका व्यक्तिगत संग प्रदान करेंगे। और इसीके साथ अन्य वरिष्ठ भक्तो का भी हमे संग मिलेंगा 1) परम पूज्य श्री सचिनंदन स्वामी महाराज 2) परम पूज्य श्री भूरीजन प्रभु जी 3)परम् पुज्य गुरिराज स्वामी महाराज 4) परम् पुज्य रविन्द्रस्वरूप प्रभू 5) परम् पुज्य महात्मा प्रभु 6) परम् पुज्य उर्मिला माताजी 7) परम् पुज्य श्री निरंजन स्वामी महाराज तो इस प्रकार जो बड़े बड़े भक्त हैं उनका हमे व्यक्तिगत संघ वह हमें प्रदान करेंगे यह सब प्रभुपादजी के वरिष्ठतम शिष्य है,जोकि इस्कॉन में हरिनाम पर काफी जपा रिट्रीट करते रहते हैं ऐसे वरिष्ठतम भक्तों का हमें व्यक्तिगत संग मिलेगा।और साथ ही परम पूज्य महात्मा प्रभु हमें यह पूरा कार्यक्रम बनाने या उसका डिजाइन किस प्रकार करना चाहिए इसलिए हमें काफी सहयोग प्रदान कर रहे हैं तो यह एक कार एक कार्यक्रम हो गया जपा रिट्रीट जोकि कार्यक्रम के हर दिन शाम को 5 बजे होगा। जपा रिट्रीट की जय..... यह जपा रिट्रीट 5:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगा और 6:00 से 7:00 तक हमारे लिए एक विशेष भागवतम का आयोजन किया गया है और यह भागवतम विशेष क्यों रहेगा क्योंकि हमने भागवतम और अन्य शास्त्रों से कुछ चुनिंदा श्लोकों का चयन किया है जो हरिनाम की महिमा का गुणगान करते हैं और आपको यह जानकर अति आनंद होगा यहां यह बात आपके जानने योग्य है कि इन सभी श्लोकों का चयन परम पूज्य श्री गुरुमहाराज जी ने किया हैं इस भागवतम प्रवचन के लिए भी कुछ विशेष प्रवक्ताओं का चयन किया है उनकी सूची इस प्रकार है। इसमे से कुछ भक्तों ने हमारा निवेदन स्वीकार किया है और अन्य वरिष्ट भक्त कुछ समय में बताने वाले हैं। 1) परम पूज्य भानुस्वामी महाराज 2) परम पूज्य भक्तिविकास स्वामी महाराज 3) परम पूज्य इंद्रद्युम्नस्वामी महाराज 4) परम पूज्य नारायणी देवी माताजी 5) परम पूज्य गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज 6) परम पूज्य हृदयानंद गोस्वामी महाराज 7) परम पूज्य जयअद्वैत स्वामी महाराज 8) परम् पुज्य निरंजनस्वामि महाराज 9) परम् पुज्य लोकनाथ स्वामी महाराज 10) परम् पुज्य भक्तिविज्ञान स्वामी महाराज इन नामों की सूची से आप जान सकते हो कि किस तरह का आयोजन हो रहा है और गुरु महाराज चूंकि इस्कॉन मैं जितने भी वरिष्ठतम प्रभुपादजी के शिष्य है उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं कि हमें उनका व्यक्तिगत संग प्रदान करें इस उत्सव के दरम्यान और ये 7 दिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवतम कक्षा होंगी। ग्रंथराज श्रीमद् भागवततम की जय.. इसके उपरांत शाम 7:00 बजे से एक विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया है यह कीर्तन विशेष कीर्तनीया भक्तों द्वारा किया जाएगा हम आपको उनकी सूची बताएंगे। इसमे से कुछ भक्तों ने हमारा निवेदन स्वीकार किया है और अन्य वरिष्ट भक्त कुछ समय में बताने वाले हैं। 1)परम् पुज्य भक्तिब्रिंग गोविंद स्वामी महाराज (बी. बी. गोविंद स्वामी महाराज) 2)परम् पुज्य भक्तिमार्ग स्वामी महाराज 3)परम् पुज्य अग्निदेव प्रभु 4)परम् पुज्य भक्तिवैभव स्वामी महाराज 5)परम् पुज्य अरुध्धती माताजी 6)परम् पुज्य कंदम्बकानन स्वामी महाराज 7)परम् पुज्य भक्ति गौरवाणी स्वामी महाराज 8)परम् पुज्य निरंजन स्वामी महाराज उसी के साथ और भी भक्तों के नाम आ सकते हैं और यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा। हरिनाम संकीर्तन की जय.... शाम 6:00 बजे भगवतम कक्षा रहेंगी जिसमें चयन किए गए श्लोकों पर कक्षा होंगी और शाम 8:00 बजे है हरिनाम महात्म्य। इस कार्यक्रम के उपरांत शाम 8:00 बजे से हरिनाम महात्म्य पर कक्षा रहेंगी और यह भी आपको अधिक जानकर आनंद होगा या आपके जानने योग्य है कि इस कार्यक्रम के लिए स्वयं गुरु महाराज जी ने गुरु महाराज जी ने व्यक्तिगत रूप से प्रवक्ताओं का चयन किया है या उनसे विशेष निवेदन किया है और साथ ही गुरु महाराज जी ने उन सब को एक एक विशेष विषय दिया है आपको इस विषय पर बोलना है या बोलना चाहिए। 1)परम् पुज्य देवामृत स्वामी महाराज (विषय:- इस्कॉन के जो 7 उद्देश्य हैं उसमें से चौथे उद्देश्य जो हैं उसके ऊपर प्रवचन देंगे) 2)परम् पुज्य जयपताका स्वामी महाराज (विषय:-वे श्रील हरिदास ठाकुर जी का गुणगान करेंगे) 3)परम् पूज्य बद्रीनारायण स्वामी महाराज (विषय:- वे श्रील प्रभुपादजी के बारे में चर्चा करेंगे श्रील प्रभुपाद जी जो कि आध्यात्मिक राजदूत हैं जिन्होने इस हरिनाम का पूरे विश्व में प्रचार किया) 4)परम् पुज्य रुक्मिणी माताजी (विषय:- हरेर नामेव केवलम) 5)परम् पुज्य राधानाथ स्वामी महाराज (विषय:-चैतन्य महाप्रभु जी के कीर्तन लीलाओं से हमे अवगत कराएंगे) 6)परम् पुज्य भक्तिचैतन्य स्वामी महाराज (विषय:-हरिनाम के बारे में बताएंगे मूलरूप से श्रीमद्भागवत के आधार पर) 7)परम् पुज्य अनुत्तम प्रभूजी (विषय:-परम् पुज्य अनुत्तम प्रभूजी इस्कॉन के कम्युनिकेशन मिनिस्टर हैं वे हमें बताएंगे कि दूसरे धर्मों में हरिनाम का क्या महत्व हैं) ★यह प्रतिदिन चौथा कार्यक्रम होगा हरिनाम महात्म्य जो रोज शाम 8.00 बजे होंगा कीर्तन के पश्चात★ तो यह सब हमारे चार मुख्य उत्सव का कार्यक्रम है जो प्रतिदिन रहेंगे। *1)जपा रिट्रीट (प्रतिदिन शाम 5.00 से 6.00 बजे तक)* *2)श्रीमद्भागवतम कक्षा (प्रतिदिन शाम 6.00 से 7.00 बजे तक)* *3) विशेष कीर्तन (प्रतिदिन शाम 7.00 से 8.00 बजे तक)* *4) हरिनाम महात्म्य (प्रतिदिन शाम 8.00 से 9.00 बजे तक)* और इन चार उत्सव के अलावा हमारे पास और मुख्य दो उत्सव का कार्यक्रम है जिसमें हरिनाम के ऊपर चर्चाएं पूरा दिन चलेंगी। उसमें से एक तारीख है 20 सितंबर रविवार 2020 इस दिन जो उत्सव है उस उत्सव का नाम दिया गया है ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट हिंदी में विश्व कीर्तन सम्पर्क पूरे दुनिया से जो भी कीर्तनीय है वह सब एक साथ आकर अपनी कीर्तन की सेवाएं प्रदान करेंगे यह जो उत्सव है वह 24 घंटे अखंड हरिनाम संकीर्तन का रहेगा जिसमें 24 घंटे कीर्तन होगा 24 अलग-अलग समय पर दुनिया जैसे अलग-अलग समय है जैसे भारत में अभी शाम है तो विदेश में दिन होगा इस प्रकार से भक्त अलग-अलग जगह से अलग-अलग देशों से भाग लेंगे। और ऐसा ऐसा प्रयास है कि 24 घंटे पूरी दुनिया हरिनाम में भाग ले तो इसी प्रकार से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सबसे पहला कीर्तन 1) यू के लंदन से शुरू होगा (उनके समय से दोपहर 12.00 बजे) (इसमे जो भारत का समय होंगा वो आपको बताया जाएगा) 2) लंदन से यह कीर्तन अमेरिका जाएगा वहां से भक्त कीर्तन करेंगे। (अमेरिका से विशेष तौर पर न्यूयॉर्क से कीर्तन होगा जब यहां पर दोपहर के 12.00बजेंगे तब भक्त कीर्तन करेंगे) 3) अमेरिका से शिकागो जाएगा कीर्तन शिकागो हो सकता हैं या फिर पेरू नामक जग के नाम हैं वहा हो सकता हैं वहां के भक्त भी उनके समय के हिसाब से 12.00 बजे कीर्तन करेंगे। 4) वहां से फिर कीर्तन लॉस एंजिलिस की ओर जाएंगा वहां के भक्त भी 1 घँटा कीर्तन करेंगे। 5) वहां से फिर अलास्का कीर्तन जाएगा और वहां के भक्त भी 1 घँटा कीर्तन करेंगे। 6) वहां से फिर कीर्तन रशिया जाएगाऔर वहां के भक्त भी 1 घँटा कीर्तन करेंगे। 7) वहां से फिर कजाकिस्तान कीर्तन जाएगा और वहां के भक्त भी 1 घँटा कीर्तन करेंगे। 8) दुबई और अफ्रीका से होते हुए फिर भारत के भक्त भी।कीर्तन करेंगे। यह जो हम आपको बता रहे थे के 1 सैंपल के तौर पर था जहां पर पूरे विश्व के जो 24 अलग अलग समय के नियंत्रण हैं उस हिसाब से हम 24 अलग अलग जगह से समय से कीर्तन होगा इसी कारणवश इस कार्यक्रम इस उत्सव का नाम ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट नाम दिया गया हैं कि सारे। विश्व से अलग अलग समय पर उनके उनके समय के अनुसार 24 घण्टे कीर्तन हम हमारे मंदिरों में करते हैं लेकिन ये ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट हैं पूरी दुनिया से भक्त इसमे समिल्लित होंगे और कीर्तन अखंड रूप से चलते रहेंगा। जब हमारा यह प्रोग्राम शुरू रहेगा उसी समय पूरे विश्व के भक्त अपने अपने समय के अनुसार वहां पर झूम के द्वारा कीर्तन मेला भी करेंगे जैसे आपको एक उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है कि हम जैसे यू के में कीर्तन कर रहे हैं ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट के अंतर्गत कीर्तन तो होगा ही पर 12:00 बजे पूरे लंदन के भक्त अपने अपने घरों में ऑफिस , पार्क में से ज़ूम पर आकर कीर्तन करेंगे। इस उत्सव को इस प्रकार करने का प्रयास है कि हजारों की संख्या में कीर्तन मेला होंगा या कीर्तन होगा। 20 सितंबर रविवार 2020 को दोपहर 12:00 बजे भारत में भी विशेष आयोजन किए गए हैं तो आप अभी तैयार हो या हो जाइए 20 सितंबर दोपहर 12:00 बजे अपने मित्र परिवार, सगेसम्बन्धी,या भक्तो के साथ मिल कर कीर्तन की सेवा हमे देनी हैं। और 20 सितंबर 2020 इसी दिन और हम एक कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रयास कर रहे हैं कि वह है हरिनाम संकीर्तन रास्तों पर नगरों में जहां की सरकारो के नियमों के अंदर हमें परमिशन देते हैं हम भक्तो को प्रेरित कर रहे हैं आप उतने समय कीजिए। ग्लोबल कीर्तन कनेक्ट की जय हरिनाम संकीर्तन की जय 20 सितंबर दो-तीन है वह काफी व्यस्त दिन रहेगा हम सबके लिए नगर संकीर्तन और साथ ही कीर्तन भी जारी रहेगा। 23 सितंबर 2020 जो कार्यक्रम का अंतिम दिन है उस दिन हमने जपा थोंन का आयोजन किया है

English

17 August 2020 Let's make the world fortunate! We have devotees chanting from around 770 locations. Thank you for joining us and for chanting with us. Are you enjoying this? Oh congratulations! You are enjoying it? Are you happy? Yes, Caitanya? Everybody? Harinama Cintamani? You are Harinama Cintamani as your name suggests. Harinama is like Cintamani, are you enjoying chanting? You are not able to hear me? Sakhi Vrinda, are you happily chanting? Keep chanting. We want you to relish the chanting. vayaṁ tu na vitṛpyāma uttama-śloka-vikrame yac-chṛṇvatāṁ rasa-jñānāṁ svādu svādu pade pade Translation We never tire of hearing the transcendental pastimes of the Personality of Godhead, who is glorified by hymns and prayers. Those who have developed a taste for transcendental relationships with Him relish hearing of His pastimes at every moment.( SB 1.1.19) The Lord’s holy name is sweet. The Lord Himself is sweet, so why not His names? Everything about the Lord is sweet. He is our sweet, sweet Lord. We want to experience this sweetness of the Lord. This is called Krishna consciousness. It is the realisation of the Lord by hearing and chanting. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu appeared as a devotee. pañca-tattvātmakaṁ kṛṣṇaṁ bhakta-rūpa-svarūpakam bhaktāvatāraṁ bhaktākhyaṁ namāmi bhakta-śaktikam Translation I offer my obeisances unto the Supreme Lord, Kṛṣṇa, who is nondifferent from His features as a devotee, devotional incarnation, devotional manifestation, pure devotee, and devotional energy. (CC Adi 1.14) Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu also relished the holy name. When you eat food, first you chew it to break it down, and then it mixes with the juice and then you relish its taste. You also get energy from this. But the nectar of Harinama is not like this. It is not a one time relishing experience. It is like meditating again and again. People in the world try to take pleasure in sense gratification like sex, this enjoyment, that enjoyment and entertainment. They keep doing it again and again. But our interest is different. The object of our thoughts, mind and interest is Krsna and while chanting Krsna’s name, we repeat and relish it. Like that we become free from all other attractions and we become detached. You may call it study or homework. Now it is our daily homework. Sri Caitanya Mahaprabhu Himself wanted to relish Krsna’s holy name. He wanted to enjoy Krsna, Krsna’s names, Krsna’s association, enjoy the pleasure of darsana, enjoy the pleasure of honouring prasada, pleasure of hearing His pastimes. This is Krsna’s bliss. Nanda Ke ghar Anand bhayo !Jai Kanhaiya Lal ki Simultaneously Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu relished this bliss of Krsna and He also distributed it. He has given Harinama to everyone. Vrindavan Dhama is ‘Madhurya Dhama’. Navadvipa Mayapur Dhama is ‘Audarya Dhama’. He relished love (madhurya) of Vrindavan in Mayapur and also generously distributed it to everyone. Sri Caitanya Mahaprabhu became very generous, so He is ‘Mahavadanyay’. namo maha-vadanyaya krishna-prema-pradaya te krishnaya krishna-chaitanya- namne gaura-tvishe namah Translation O most munificent incarnation! You are Krishna Himself appearing as Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu. You have assumed the golden color of Srimati Radharani, and You are widely distributing pure love of Krishna. We offer our respectful obeisances unto You. (Gauranga Mahaprabhu Pranam mantra) As He became very generous, the name of the Dhama is 'Audarya Dhama'. Mayapur Navadvipa Dhama is known as Audarya Dhama. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu preached Krsna’s holy name in Mayapur and He said: Prithi vite acche yata nagaradi gram. Sarvatra pracara haibe more nama." Translation My name will be chanted in every town and village on the earth. (Caitanya-bhāgavata Antya 4.126) He preached the holy names of Krsna by being merciful. This way He shared Krsna and Krsna's name with others. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu established such a benchmark in front of the world. Caitanya Mahaprabhu gave the responsibility of preaching the holy names outside India to Srila Prabhupada. Prabhupada has said this and Prabhupada fulfilled his responsibility. In 1965 Srila Prabhupada started his journey to America and on 17 September 1965 Srila Prabhupada reached New York, America. By travelling 14 times around the world he became ‘ Jet age Parivajkachraya’. He preached the holy name of Caitanya Mahaprabhu and Radha Krsna everywhere where he travelled. Prithi vite acche yata nagaradi gram. Sarvatra pracara haibe more nama." This way Srila Prabhupada distributed the holy name everywhere by being merciful and generous. From 1996 every year we are celebrating a World Holy Name Festival. Initially it was World Holy Name Day. We arranged special preaching activities on 17 September, the day when Srila Prabhupada entered America. Srila Prabhupada is the Ambassador of the holy name. Gradually it became World Holy Name Week. Now we celebrate World Holy name week every year. This year’s holy name festival is now only a month away. From today we are starting the campaign to promote World Holy Name Week. All of you are the privileged recipients of this announcement because you are lovers of Harinama. This is our team. We all come together and chant Harinama and do japa talk. We decided to begin the campaign with kirtana and Harinama lovers like you. You are the first ones. You have been selected. Recently in the Mayapur festival ISKCON, the GBC has established a new ministry, ’Harinama Sankirtana Ministry'. I have been made minister of this ministry. Every year we celebrate this World Holy Name Festival, but this year it will be celebrated by the World Holy Name ministry. Will you all like to join us? We would like agents, representatives. Now I am going to request Ekalavya Prabhu. He is secretary to the minister or ministry. We have already planned many events for this year’s celebration. Now Ekalavya Prabhu will announce everything in English and Padmamali Prabhu will translate it in Hindi. Listen carefully and understand it and note it down. Because you have to work accordingly and represent it. Promotion of WHNW by Ekalavya Prabhu Thank you Guru Maharaja. Please accept my humble obeisances. All glories to Srila Prabhupada. I offer my obeisances to Guru Maharaja, Prabhus, Matajis, Chachas and Chachis, to everyone present in the conference today. And my humble obeisances to Srila Prabhupada. The theme for this year’s Holy Name Festival is Let’s make the world fortunate. ISKCON Harinam Sankirtan Ministry has been formed and Guru Maharaja is the Minister. ISKCON Harinam Sankirtan Ministry presents the World Holy Name Festival. The World Holy Name Festival is a global festival. It is for everyone - all ISKCON Centres, namahattas , Bhakti vrikshas , your friends. It is not limited to ISKCON. Everyone is welcome to participate. The festival is from September 17 to 23. This is to commemorate Srila Prabhupada’s arrival in America on September 17, 1965. Thus brila Prabhupada is glorified as the Global Ambassador of World Holy Name. Guru Maharaja has personally given hours everyday for planning this festival. This year it will be very special. I am going to read to you to give some idea about this plan. Everyday we are going to have four main programs. Two days will have very special programs. The main four programs that we will have are as follows: 1. At 5:00 pm IST we are going to have a Japa Retreat. Every day for seven days. We know devotees like Sacinandana Swami Maharaja, Bhurijana Prabhu conduct Japa retreats, sometimes extending it even for a week. Devotees get to relish their chanting. Guru Maharaja contacted them and asked if we can have some short course or some contracted essence of Japa for the devotees around the world. They have agreed and they will give us a special experience of a Japa retreat. It will be given by seven speakers for seven days for one hour everyday. Some speakers have confirmed and some of them are pending. But you can get idea of the quality of speakers that Guru Maharaja is getting for this wonderful program. It's not only Sacinandana Maharaja or Bhurijana Prabhu, but also Giriraja Swami Maharaja, Mahatma Prabhu, Urmila Mataji. Mahatma Prabhu is helping us to organise this program. This is the Japa retreat programme. 2. Then we will have Bhagawatam class everyday for seven days at 6:00 pm IST. Different verses about the glories of the holy name have been personally picked by Guru Maharaja. These are the speakers we are trying to get. Some have confirmed and some are pending - Bhanu Swami Maharaja, Indradyumna Swami Maharaja, Bhakti Vikas Swami Maharaja, Narayani Mataji, Gopal Krishna Swami Maharaja, Jayananda Maharaja, Jayadvaita Swami Maharaja, Niranjana Swami Maharaja, Lokanath Swami Maharaja and Bhakti Vijnana Swami Maharaja. You can see this is incredible. Guru Maharaja is going to get the most senior most and qualified disciples of Srila Prabhupada in the whole movement. That is about Srimad Bhagawatam class daily for seven days. 3. Then there will be a big kirtan at 7:00 pm IST. The kirtan singers will be as follows. Some have confirmed and some are pending. Bhakti Bringa Govind Swami Maharaja, Bhaktimarg Swami Maharaja, Agnidev Prabhu, Bhakti Vaibhav Swami Maharaja, Kadamba Kanana Swami Maharaja, Lokanath Swami Maharaja, Niaranjan Swami Maharaja. That is from 7:00 pm to 8:00 pm. IST. 4. At 8:00 o’clock we will have Harinama mahatmya lecture. Guru Maharaja is personally speaking with the speakers and personally picking the topics. Devamrta Swami Maharaja will speak on fourth purpose of ISKCON. Jayapataka Swami Maharaja will be speaking about b Badrinarayan Swami Maharaja speaking on 'Srila Prabhupada Global Ambassador of World Holy Name'. Rukmini Mataji speaking on 'Harinam eve kevalam'. Radhanath Swami Maharaja will speak on kirtan pastimes of Gauranga Mahaprabhu. Bhakti Chaitanya Swami Maharaja speaking about 'Harinam in Srimad-Bhagawatam. Anuttama Prabhu will speak about 'Harinam in different fates or religions'. There is a Nama Mahatmya program daily. These are the four main programs daily - Japa retreat , Bhagawatam class, kirtans and nama mahatmaya The other two will be whole day long. Global Kirtan Connect will be on Sunday 20 September. This program is for 24 hours and 24 time zones, 24 kirtaniyas. The first kirtan will start in London UK at 12 noon. Then the kirtan will move to the West to the next time zone toward America and will come to New York at 12 noon. Devotees will perform kirtan for one hour The next time zone is Chicago or maybe somewhere in South America like Peru and they will do kirtan for one hour Moving west to Los Angeles they will do kirtan for 1 hour . Moving west to Alaska and they will do for one hour. Move to Russia and they will do for one hour for different time zones in Russia. Next time zone is Kazakhstan. Indian devotees will do kirtan Then moving over to Middle East ,Iran and then to Africa. For 24 time zones this kirtan will move from one time zone to next all across the planet. This is the Global Kirtan Connect program and simultaneously , at a particular time wherever that time zone is, the local devotees will do a kirtan mela on zoom. For example, when the Global Kirtan Connect is in the UK, all the UK devotees will come online on zoom and do their own kirtan in their homes, office, parks and we will have hundreds of devotees doing kirtan at the same time. On 20 of September that’s Sunday at 12 noon the program will be here in India. Yes, get ready for that day. You will do kirtan at your homes. If you can get your friends and go to temple if that is practical, and do your own kirtan program on zoom and get hundreds and thousands of devotees to chant and we will have so many kirtan programs that day. Then on the same day we are trying to have nagar sankirtana. Anywhere where the government is allowing nagar sankirtana and wherever it is practical, where it is safe we will encourage devotees to do nagar sankirtana on the streets or parks or wherever that they can go out. 20 September is a very busy day and also 4 main programs Japa retreat, Bhagawatam, Kirtan and Nama Mahatmya will also continue on this day. On 23 September our grand finale will be a Japathon. We are trying to connect the entire world online in a massive zoom conference. May be we can break some Guinness book of World Records, and do some big japathon. Everyone will chant together all day long. Maybe you can chant 64 rounds or maybe more. Everyone has their own capacity. This will be great opportunity to have the association of devotees from all over the world for our japathon. Not to forget ,on this day also the same 4 programs, Japa retreat, Bhagawatam, Kirtan and Nama Mahatmya will continue. This entire week we will be promoting the 'Fortunate people campaign'. We want people to chant the Hare Krsna maha-mantra one time on video. You make a video of yourself and upload it on our website. Then you find one of your friends or family members or co workers who is not chanting. We want you to make them fortunate, and get them to chant the Hare Krsna maha-mantra at least one once on video and then upload this on to our website. We want to get thousands of videos of new people chanting Hare Krsna. In book marathon we have book scores and now for World Holy Name week we are going to have nama scores. "Lets make the World fortunate". Contact me if you want to help. My email is eklavyadas@gmai.com. If you have any questions or anything I can help you with, contact me. We are looking for help from devotees. If you can help coordinate, bring people from your neighbours, family, friends, if you have management or graphic design or web site design talent, all this will be very helpful. Finally I will like to appeal to all of you to send a report at the end of the week. We are trying to create a facility so that you can upload reports directly on the www.kirtanministry.com website. You can send your photos, videos, and your realisations. You can visit our Facebook page at facebook.com worldholynameweek Let’s make the World fortunate. 17th to 23 September please start getting ready. We will give you more information very soon. World Holy Name week ki Jai! HH Lokanath Swami Maharaja ki Jai!

Russian