Hindi

9th जुलाई 2019 हरे कृष्ण हम लोग प्रत्येक दिन अपने जप को सुधारने का अवसर प्राप्त करते हैं, और अभी यहां पंढरपुर धाम में उत्सव आयोजित किया गया है। यहाँ कई भक्त एकत्रित हो रहे हैं जो हमारे साथ बैठकर यहां जप करेंगे और उन्हें एक अवसर दिया जा रहा है ताकि वे और अधिक सुधार कर सकें। नामे रुचि जीवे दया वैष्णव सेवा। हम और अधिक जप के लिए अपनी आसक्ति बढ़ाते हैं जब हम वैष्णवों की सेवा करते हैं। और जब हम उन जीवो के प्रति दया का भाव रखते हैं जो कि नए हैं, नवीन आगंतुक हैं, उनके प्रति दया का भाव रखने से वैष्णव की सेवा करने का भाव भी आता है उससे हमारे जप में ओर अधिक आसक्ति बढ़ती है। यह उत्सव का समय है हमें और अधिक से अधिक जप करने का प्रयास करना चाहिए 'हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। हमें नित्य अपनी जप माला के ऊपर बहुत सारा जप करना चाहिए, हमें नृत्य करना चाहिए, करताल आदि बजा करके कीर्तन करना चाहिए। हम सब के लिए वैष्णव सेवा करने का यह बहुत बड़ा अवसर है। इतने सारे भक्त जो अभी यहां आए हुए हैं, और कितने सारे वैष्णव जो रास्ते में है, वो अभी यहां आने वाले हैं, हम सभी को यहां होलसेल में सेवा करने का मौका मिल रहा है। जो खुरदरा व्यापारी होता है जो रिटेल व्यापारी होता है ऐसी सेवा तो हम करते ही रहते हैं, कभी हम एक वैष्णव की सेवा करते हैं कभी दो वैष्णव की सेवा करते हैं पर यहां तो हम पूरे दिन अनेक वैष्णव की सेवा कर सकते हैं। हम सोच सकते हैं कि कितने हजारों की संख्या में वैष्णव हमारे पास आ रहे हैं, हम कितनी सेवा कर सकते हैं। हम सोच सकते हैं कि हम कैसे वैष्णवों की सेवा में सम्मिलित हो। यह एक ऐसा स्थान है जहां संपूर्ण जगत के वैष्णव एकत्रित हो रहे हैं, विभिन्न श्रेणी के वैष्णव है जो हमसे सीनियर हैं, प्रभुपाद जी के शिष्य हैं सन्यासी वैष्णव हैं। मैनेजर वैष्णव है- वैष्णव जो कि हमारे इस्कॉन के कांग्रेगेशन वैष्णव है। माता जी वैष्णव हैं, प्रभु जी वैष्णव हैं, वैष्णवों में हमारे यहां माताजी और प्रभुजी में कोई भेद नहीं होता, वैष्णव तो वैष्णव है। आप अपने चारों तरफ देख सकते हो कि किस प्रकार से आप वैष्णव की सेवा कर सकते हैं। यदि आप से वो उन्नत भक्त हैं तो आप उनकी किस प्रकार से सेवा कर सकते हैं। यदि आप की बराबरी के हैं तो आप कैसे उनसे मैत्रीपूर्ण सेवा कर सकते हैं। लेकिन यदि अगर आपसे छोटे हैं तो कैसे आप उनके प्रति दया का भाव रख सकते हैं उनकी मदद कर सकते हो, उनकी सहायता कर सकते हो और यदि आपको कोई उन्नत भक्त मिलते हैं सन्यासी वैष्णव मिलते हैं तो आप यह अवसर प्राप्त कर सकते हो कि किस प्रकार से हम उनकी निजी सेवा कर सकते हैं। उनके पास जाकर दंडवत प्रणाम को सकते हो, दंडवत प्रणाम वैसे सभी के लिए होना चाहिए। यह एक प्रिय अवसर है आप सभी के लिए इस पंढरपुर धाम में। जो आपसे उन्नत भक्त हैं, वरिष्ठ भक्त हैं आप उनके चरणों की सेवा कर सकते हो और जो आपके समान स्तर के भक्त हैं आप उनसे गले लगकर मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर सकते हो और जो आपसे छोटे हैं आप उनके सर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दे सकते हो। इस प्रकार से कई तरीके से आप उनसे आदान-प्रदान कर सकते हो विभिन्न स्तरों के भक्तों के साथ अपने अवस्था को देखते हुए। श्रीमद भगवतम के अनुसार पांच प्रकार के आदान-प्रदान बताए गए हैं वैष्णव के साथ दर्शनम, स्पर्षणम, स्मरणम भोजने च। जब हम किसी वैष्णव को देखें तो हम अपने हृदय से, अपने मन से उनका स्वागत करें, उनका स्पर्श करें उनके चरण स्पर्श करें, उनका आलिंगन करें। इस प्रकार से हम हृदय से उनका स्वागत करें। उन्हें अपनी आंखों से देखे, दर्शन करें उनका, उनका आलिंगन करें और उनके चरण स्पर्श करें, इस प्रकार हम उनका स्वागत करें। हमें उनके रहने की व्यवस्था करनी चाहिए। हमें उनके चरणों की सेवा करनी चाहिए और इस प्रकार से हम उनका संग प्राप्त कर सकते हैं। उनसे वार्ता करके, हाल-चाल पूछ कर आप कैसे हैं, आपकी भक्ति कैसी चल रही है, उनके मन की बात भी हम सुन सकते हैं। इस प्रकार उनका संग लाभ प्राप्त कर पाएंगेऔर अंत में विशेष भोजन करवा सकते हैं, उन्हें प्रसाद खिला सकते हैं, उन्हें जल ला कर दे सकते हैं । बंगाल में कहते हैं अभेर जल, बंगाल में केवल जल ही दिया जाता है और साथ में मिष्ठान दिया जाता है। हम उन्हें कुछ प्रसाद ऑफर करें, हमारे मन में यह भावना नहीं करनी चाहिए कि पहले में प्रसाद लूंगा पहले में लूंगा। हमारी भावना यह होनी चाहिए कि कैसे मैं भक्तों की सेवा करुं, मन को हमेशा सेवा ढूंढनी चाहिए, मैं कहां सेवा प्राप्त कर सकता हूं। महाप्रभु हम सभी मनुष्य से यह इच्छा रखते हैं कि मनुष्य जन्म सार्थक करें कर परोपकार। अगर कोई अपने मनुष्य जीवन को अच्छा बनाना चाहता है तो हमें देने के भाव में होना चाहिए, हमें हमेशा सेवा करने के भाव में होना चाहिए। जिससे कि दूसरे लोग हमारे संग से प्रभावित हो, लाभान्वित हो। हम उनको प्रसाद देकर उनकी सेवा कर सकते हैं। शास्त्र कहते हैं कि जिसे मनुष्य शरीर प्राप्त हुआ है, मनुष्य शरीर परोपकार करने के लिए ही प्राप्त हुआ है। परोपकार करने से हमें वास्तविक प्रसन्नता प्राप्त होती है। हम स्वार्थी बन करके नहीं रह सकते, हमें स्वार्थी नहीं बनना चाहिए, हमको अपने हृदय को अत्यंत विशाल बनाना चाहिए। जो कुछ भी भक्तों की आवश्यकता होती है उसके अनुसार हमें आदान-प्रदान करना चाहिए। श्रील प्रभुपाद जब अमेरिका गए, तो श्रील प्रभुपाद जी ने कहा कि कई लोग भारत से अमेरिका में आते हैं लेकिन वह केवल अपने फायदे के लिए आते हैं, उनको कोई नौकरी चाहिए, वो अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आते हैं। पर मै यंहा पर किसी स्वार्थ से नहीं आया हूं मै यहां कुछ देने आया हूं। यही हमारा भाव होना चाहिए और जब हम इस उत्सव में रहें, हमेशा देने का ही भाव रहे, इस प्रकार हम भक्तों के साथ आदान-प्रदान कर सकते हैं। जब हम दूसरों को कुछ देते हैं तो हमें कभी भी हानि नहीं होती, बल्कि हम बहुत कुछ प्राप्त करते हैं। तो देना ही सबसे अच्छी पॉलिसी है, यही अच्छा है कि हम यहां पर सभी को कुछ दे। देने से कभी भी कोई हानि नहीं आती। बल्कि हम लाभान्वित होते हैं, देने से हम कुछ खोएंगे नहीं, हम कभी नहीं खोएंगे, हमारा दिवाला नहीं निकलेगा, हम कुछ नहीं खोएंगे। देने से हम हमेशा प्रसन्न ही रहेंगे और हम अमीर बन जाएंगे। सबसे बेस्ट पॉलिसी है, गिविंग इज द बेस्ट पॉलिसी, देना ही सबसे अच्छी पॉलिसी है। में आपके साथ एक उदाहरण शेयर करता हूं, यह उदहारण एक अंतर दिखाता है सुर और असुर के बीच में, भक्त और राक्षस के बीच का अंतर दिखाएगा। एक बार असुरों की बहुत बड़ी बैठक हुई और वह सब लाइन में बैठे हुए थे। उनकी थाली में खाना परोसा गया, एक शर्त थी कि वो खाना खा सकते हैं अपने हाथ से, पर उनके हाथ बंधे हुए थे, मतलब उनकी बाजुओं से लेकर कलाई तक एक बांस कि लकड़ी या स्टील की रोड से बंधी हुई थी ताकि वह अपने कोहनी को बिना मोड़ें खाना खा सके। तो उन सभी के हाथ बंधे हुए थे और खाना भी अच्छा खासा सुंगंधित था। एक चम्मच भी उनके हाथ में दी हुई थी वह अपने हाथों से चम्मच के द्वारा खाना उठा रहे थे पर वो अपनी कलाई को मोड नहीं पा रहे थे। इस प्रकार से उन्हें बहुत कष्ट हो रहा था और वह भूखे रह गए क्योंकि वह खाना नहीं खा पा रहे थे। जो दूसरी पार्टी थी जिसमें सुर लोग थे उनके सामने भी वही तरीके से खाना परोसा गया जो बहुत ही सुगंधित था। उनके साथ भी वही शर्त रखी गई थी कि उनके हाथ बंधे हुए थे पर क्योंकि उन्हें देने की आदत थी उनका स्वभाव देने का था, वे स्वार्थी नहीं थे। इसलिए उन्होंने जो सामने बैठी पंक्ति में लोग थे जो देवता थे उनको कहा कि पहले आप लीजिए, मैं नहीं ले सकता पहले आप लीजिए आप खाना शुरू करें। इस प्रकार से दोनों ने एक दूसरे को खाना खिलाया लेकिन जो असुर लोग थे वह बिना खाना खाए वापस गए। तो हम देख सकते हैं कि कैसे सुर और असुरों के बीच में अंतर है और उसका क्या परिणाम हुआ। इसी प्रकार हमें सभी वैष्णव के साथ देने का भाव रखना चाहिए, ये प्रीति के लक्षण हैं, जब हम दूसरों को देते हैं तो वह भी हमें कुछ ना कुछ देते हैं तो इससे दोनों ही लाभान्वित होते हैं, क्योंकि दोनों का भाव देने का ही होता है। तो अभी समय हो चुका है अभी मुझे जाना है, मैं आशा करता हूं कि जो हमे अच्छे विचार मिले हैं, जो गाइडलाइंस मिली है, ये जो पॉइंट्स है इन सब को आप फॉलो करेंगे और जब आप यहां आएंगे तो आप वैष्णव की सेवा करेंगे। जो हमारा लक्ष्य है इस उत्सव में आने का वह पूर्ण हो जाएगा और हमारा हरिनाम के प्रति आकर्षण और अधिक विकसित होगा। क्योंकि हमारा सीधा भगवान की सेवा करने का लक्ष्य नहीं है, भगवान खुद कहते हैं कि जो यह कहता है कि वह मेरा भक्त है वह मेरा भक्त नहीं है लेकिन जो यह कहता है कि वह मेरे भक्तों का भक्त है वह मेरा परम भक्त है। तो हमें वैष्णवों की सेवा करनी चाहिए और फिर भगवान की सेवा करनी चाहिए। जिससे भगवान प्रसन्न होते हैं। राधा पंडरीनाथ की जय।

English

9th July 2019 “We want only to serve Visnu or Lord but we also want to serve vaisnavas because then Lord is more pleased with us.” Hari Hari. Okay so Harikirtan you’re translating? So, we have 576 participants. So, we have 300 devotees around here. Hari Hari Hari. Is that better? Anything? Okay Harikirtan. Hari hari hari hari. So, of course we try to take up the opportunity everyday to improve our chanting, especially this festival time. Devotees those who have participated here could take advantage, take this opportunity to improve their chanting. Nama ruci jive daya vaisnava seva. We increase level of attachment, liking to the holy name by serving vaisnavas and vaisnava hridaya and by compassion for the newcomers of fallen souls. So, these are festival times so we should do lot of chanting Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Rama Ram Hare Hare. You do a lot of this, a lot of chanting on your beads. You could chant and dance playing drum and playing karatels. And, so this is big opportunity for vaisnava seva. So many devotees, vaisnavas have arrived and so many are on the way. So, you could do a wholesale vaisnava seva. Not just retail, maybe one vaisnava or only few vaisnavas for this part of the day you have opportunity to serve vaisnavas but here at the festival with thousands of vaisnavas, all of us have big grand opportunity to serve vaisnavas and they’re going to be around you, around us, day and night, twenty-four hours. So, take full advantage and, at every moment you could think how you could serve the vaisnavas around you. So, this is the place where all varieties of vaisnavas; senior vaisnavas, Prabhupada disciple vaisnavas, sannyasi vaisnavas, manager vaisnavas and vaisnavas from the congregation, male vaisnavas and female vaisnavas; of course, vaisnava is not a male or a female but you understand. So, we could just look around and think of how you could serve all vaisnavas around you according to their status. Whether they are senior to you and then you should know how to deal with them. And if they are equals then you know that to be friendly with them and if they are juniors, the newcomers are around you then you have to be compassionate , those who are senior, you respect them, of-course obeisance’s should be offered to everybody, all the vaisnavas. But special service could to be done for the senior devotees. You could touch, bow down and touch the feet of senior vaisnavas. If you come across some equals, you could embrace them. and if they’re juniors then you could touch their head. Bless them. so that’s one way of reciprocating with devotees according to their status; seniority, juniority, equality. Srimad Bhagavatam also says you do different things or different dealings with the vaisnavas around you or in front of you or arriving vaisnavas. You take darshan, darsan, sparsan, asan, and bhojana so a particular statement from Bhagavatam, you do five things. You take darshan of those vaisnavas, you see them, and you are greeting them with your eyes also, you are greeting them with your mind and your heart. you are greeting, welcoming them as you see them, as you take darshan. As sparsan, you touch their feet or embrace them or touch them, these things. And asana give them some seat, to sit down or if its pandaal, you could give bed for them to lie down or you could massage their feet do that with the best kind of touch. You could touch and serve them. So darsan, sparsan, asan you could talk to them, make some enquiries, how they are doing, they need anything? What is on their mind? It’s a give and take and I think you also speak to them your heart, what is on your mind. There’s most importantly bhojana, give them something to eat. You could always offer water. You could offer something to eat, some sweets, khabejal, in Bengali they do not only offer you only water. Along with the water some sweets are also fed. So, or you could give them food thali. Or you could, during prasadam time, instead of you “me first, I must be the first ones to sit and eat.” You could give up that attitude and “I want to serve, I want to serve, I want to be the first to serve, serve prasad.” Maybe there are other kinds of services. So, these are five, five different ways to deal or communicate with vaisnavas around here. Kari kara para upakara Chaitanya Mahaprabhu’s instruction or expectation from all bharata-vasis, Bharata-bhumite haila manusya-janma yara, janma sarthaka kari kara para-upakara. (Cc. Ādi 9.41) If you wish to make your life perfect, you should be in the mood of giving, sharing, so that others are benefitted by whatever you offer, gifts or association or books or katha or prasadam. The mood of giving, this giving, giving para upakara, idam sariram, the sastras also say this human form of life is meant for para upakara, para upakara punya gifts, share, be charitable, don’t be selfish, be bhuri-da be magnanimous. So not only prasadam, but other things we also share, give to others. So that we should try to do during this festival. Giving, Prabhupada also said when he went to the West, other Indians have been coming to the West, they’ve been coming to get something from America or Americans. Give us some job, give us money, give us computers, give us technology, give us this, give us loan, give us. But Prabhupada said I have not come to take but I have come to give. So, following in the footsteps of Srila Prabhupada, we should develop this mentality of giving others. And by giving you will be never the loser in fact that is the only way to gain. You give and you get in return. So, this policy of giving, sharing is the best policy. In fact, all souls, spirit souls will be benefitted, spirit souls will be enriched by giving. You will never lose, or never go bankrupt. You will be enriched by giving, be charitable. There is one interesting and instructive example. I think it is found some where in Mahabharata, I think, but I would like to share with you. This example also shows the difference between this suras and asuras. The holy and the demoniac. So, once a big gathering of asuras got invited and they were to be fed so they all were meant to sit in rows and the food was served on their plates. The condition was that they could use or eat using their hands but the hands are tied at the elbow, or from the shoulder to the wrist there’s some bamboo or some metal rod and its tied so that they cannot bend at the elbow and eat. So, their all, their hands were, each one of their hands were tied like that and plates were filled with very delicious food, nice fragrance, they were also given some spoons in their hands if they wanted to use the spoons but you know, they were able to pick up some food with their fingers or with a spoon but they were not able to bend it. So, it was all making so many attempts to picking up food and eating them but because the hands were tied and not able to bend at the elbow so, they couldn’t eat, they only had to starve and suffer. And the other party, vaisnava party or the suras, pious people, good people, sabhya gentlemen. Those were in the mood of this giving, sharing, kind of attitude they have. So, they were all invited and then they were also made to sit down and their plates of prasadam in front of them and their hands also were tied like the demoniac party, asabhya, ruffians their hands were tied. So, this party, vaisnava party or the pious gentlemen team party, their hands were also tied similarly, and they were not able to bend at the elbow and they’re sitting, facing each other, in long rows. So, as they’re not able to, they’re picking up the food with their fingers or spoons and they’re not able to bend and eat themselves, but they’re not selfish kind of people. So, they were thinking of feeding others, they’re giving it to others “you first, you first”. So, those who were sitting in the front row, they started feeding them and then those that were sitting in the opposite queue, they started feeding the other ones, who were sitting in front of them. so, like this, everyone ate. Everyone’s belly was full, no one went hungry, everyone was satisfied. This is because of this nature of giving, sharing; “you first, other’s first, I want to serve them. So, this is the difference between devotees and demons, asuri sampradaya and devi sampradaya. Krishna described this in Bhagavad Gita also. So, by having a devi sampradaya, divine nature, character of wanting to serve others para upakara then there’s parasparam, priti laksanam is there and then everyone had their end of the everyone is benefitted by this association. Ok, darshan will be opening in just a few minutes so we’ll stop here. There are some hints, some guidelines to follow in regards to visiting vaisnavas and welcoming vaisnavas and serving vaisnavas. By doing so, the goal of joining this festival, which is to increase attachment to the holy name and the holy name is Krishna, developing love for holy name, increasing love for the Lord. So, this goal will be achieved and of course, we don’t want only to serve Vishnu or Lord but we also want to serve vaisnavas because then Lord is more pleased with us. Lord declares that those who claim to be my devotees, they’re not my devotees but those who claim that they’re Lord’s devotees devotees, then Lord says “then they are my devotees.” So, the formula is, the sutra is, we want to serve the Lord and Lord’s devotees, vaisnavas and Vishnu, Panduranga, Pandharinath, Radha-Pandharinath ki jai! And also, vaisnavas, ananta koti vaisnav-vrnda ki jai! And, we derive the full benefit of joining this festival. Nitai-gaura-premanande Hari-Hari-bol. vāñchā-kalpa-tarubhyaś ca kṛpā-sindhubhya eva ca patitānāṁ pāvanebhyo vaiṣṇavebhyo namo namaḥ.

Russian