Hindi

*हरे कृष्ण*, *पंढरपुर धाम*, *13 जून 2021* गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल। आज रविवार है । रवि का वार है। सूर्य का वार है "रविवार" । यह जानकारी सही तो नही है लेकिन कुछ लोग समझ कर बैठे है की छह दिनों में भगवान ने श्रृष्टि की और सातवे दिन जो की रविवार का दिन था, भगवान ने विश्राम किया। कई लोग भगवान के चरण कमलों का अनुसरण करते हुए विश्राम करते हैं। हमारे भी जप सेशन के कुछ भक्त विश्राम करते होंगे या देरी से उठते होंगे इसलिए रविवार को हमारी संख्या कुछ घट जाती है । यह अच्छी बात नहीं है। लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं? पहले भी हम थोड़ा संकेत तो किए थे। हरि हरि। लेकिन यह विषय नहीं है । *ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानात्र्ज नशला कया।* *चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः।।* यह वर्ष 2021, यह वर्ष श्रील प्रभुपाद के 125वी सालगिरा का वर्ष है। इस्कॉन यह उत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत कई सारे कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं । इस संबंध में, इसकी सूचना हम पहले भी दे चुके हैं । इस्कॉन के सभी मंदिरों ने पूर्ण भारत को और हमारे प्रचार क्षेत्र के मंदिरों के अधिकारियों ने संकल्प लिए हैं। किसी ने कहा है की हम 125 लीलामृत पुस्तक वितरण करेंगे। किसी ने कहा 125 घंटे अखंड कीर्तन करेंगे। भारतीय सरकार ने कल ही इस्कॉन को एक अच्छी खबर दी है। जो भी मिनिस्ट्री सम्मिलित है, उन्होंने कहा है कि एक सिक्का बनेगा। लिमिटेड कॉपी होगी। इसी अवसर पर 125 सालगिरह के उपलक्ष में भारत सरकार एक सिक्का रिलीज कर रही है। इसमें सभी सम्मिलित हो रहे हैं । हरि हरि। आज मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। मैं दूसरों को बोलने का मौका दूंगा। आज कई प्रकार की श्रंखलाएं चल रही है। उसी के अंतर्गत ये जो महा वेबीनार जो 20 तारीख को संपन्न होने जा रहा है। उसका उद्देश्य यही है की 125 वीं सालगिरह के लिए, युवकों को इसमें संबोधित किया जाए। युवकों को श्रील प्रभुपाद का परिचय दिया जाएगा कि कौन श्रील प्रभुपाद है? इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की जय। इसमें कई महीनो के गान या वचन हो सकते है। इसको सुनाने वाले हैं डॉक्टर विवेक बिंद्रा। मुझे उनका एक प्रेजेंटेशन कल ही प्राप्त हुआ। पहले कभी वे प्रभुपाद के संबंध में संबोधन किए थे। फिर उनका परिचय देते हुए या उनका गुणगान गाते हुए कहते हुए किए थे। उसको आज मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। आपको इस वेबीनार के जो प्रवक्ता है डॉक्टर विवेक बिंद्रा जो प्रभुपाद के अनुयाई है, उनके बारे में भी पता चलेगा । वह परम पूजनीय गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के दीक्षित शिष्य है। जो दिल्ली में स्थित है । आप सुनिएगा उनके शब्दों में, प्रभुपाद का परिचय, प्रभुपाद का गुणगान और मैं सोच रहा था कि यह छोटा वीडियो है कुल 15 मिंटो का है। समय बचता है तो फिर आप में से कुछ वक्ता बन सकते हैं और आप संक्षिप्त में प्रभुपाद के संबंध में कुछ सुना सकते हो । प्रभुपाद के बारे में बता सकते हो कि कौन है प्रभुपाद, क्या किया प्रभुपाद ने। आप कैसे प्रभावित हुए हो श्रील प्रभुपाद से। प्रभुपाद की महिमा का गान कर सकते हो । मै सोच रहा हूं देखते हैं यह कैसे काम करता है पहले हम यह सुन लेते हैं। निताई गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल।

English

Russian