Hindi

हरे कृष्ण जप चर्चा, पंढरपुर धाम से, 26 अक्टूबर 2020 हरे कृष्ण 734 स्थानों से भक्त जप कर रहे हैं। *हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे* श्रील प्रभुपाद की जय.... यशोमती नन्दनं प्रभु की जय.... यशोमती नंदन प्रभु मेरे भ्राता श्रील प्रभुपाद जी को प्राप्त किए श्रील प्रभुपाद जहां होंगे वहां वह गए होंगे ऐसी प्रार्थना है श्री राधा गोविंद देव के चरणों का आश्रय मे उनकी सेवा आगे बढ़ाएंगे। कल के प्रातः कालीन सत्र में स्क्रीन शेयरिंग हुआ परिचय दिया यशोमती नंदन प्रभु जी का और साथ ही कुछ गुणों का वर्णन मैंने ही किया और कल पूरा इस्कॉन परिवार शोक में था..... हा हा प्रभु कोरो दया देह मोरे पद छाया, एबे यश घुषुक त्रिभुवन।। अर्थ:- हे गुरुदेव, करूणासिन्धु तथा पतितात्माओं के मित्र! आप सबके गुरु एवं सभी लोगों के जीवन हैं। हे गुरुदेव! मुझ पर दया कीजिए तथा मुझे अपने चरणों की छाया प्रदान दीजिए। आपका यश तीनों लोकों में फैला हुआ है। संसार भर में यशोमती नन्दन प्रभुजी का गुण गान किया गया और काफी सारे भक्त प्रस्तुत कर रहे थे दिन में एक सत्र भी हुआ इस्कॉन संसार के कई सारे लीडर 400 से 500 जीबीसी और संन्यासी साथ ही सारे मंदिर के अध्यक्ष हमारे कांग्रेगेशन लीडर और सभी भक्त एकत्रित हुए थे। साथी यशोमती नंदन प्रभु जी के पुत्र और पुत्रियां भी उपस्थित थे और यशोमती नंदन प्रभु जी की धर्मपत्नी राधा कुंज माताजी वह भी उपस्थित थे उसके साथी हमारे प्रधानमंत्री उनका भी संदेश आया वह भी जानते थे यशोमती नंदन प्रभु जी को उन्होंने भी अपना संदेश श्रद्धांजलि व्यक्त की उन्होंने टि्वटर के माध्यम से यह संदेश भेजा उसको भी हमने पढा। अभी यह जो जब चर्चा का समय है अभी मैं तो बोल ही रहा हूं पर मैं चाहता हूं कि आप ही कुछ बोलिए जो भी यशोमती नंदन प्रभु जी से परिचित हैं जिन भक्तों को यशोमती नंदन प्रभु जी का सानिध्य प्राप्त हुआ था और उनसे प्रभावित थे या उनसे कुछ शिक्षाए उन्होंने प्राप्त की या अजिंक्य यशोमती नंदन प्रभु जी शिक्षा गुरु है। शिक्षा तो नहीं शिक्षण देते थे और साथ ही उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था वह जन्म से ब्राह्मण ही थे। और शेर श्रील प्रभुपाद जी ने उन्हें वैष्णव बनाया और साथ ही वो गोष्टी आनंद गोष्टी में आनंद लेने के लिए भी मशहूर थे। उनको पांडित्य प्राप्त था उनकी कथा और में ऐसे कथा वो करते थे। तो अभी हम आपसे सुनना चाहते हैं क्या पद्ममाली आप उपस्थित हो ठीक है आप तैयार रही है। वैसे दिक्षा गुरु तो एक ही रहते हैं पर शिक्षा गुरु अनेक हो सकते हैं वैसे मेरे सभी गुरु भ्राता और सभी गुरु बहने वो सभी आप सभी के शिक्षा गुरु हो सकते हैं। आप सभी को उनसे भी शिक्षा ग्रहण करनी है। और यह जल्दी करिए क्योंकि अभी हम सभी वैकुंठ गमन को लोक गमन के लिए तैयार हो रहे हैं, प्रस्थान कर रहे हैं तो आप समझ सकते हो कि यह आपके पास आखरी मौका है समय सीमित है तो आपको लाभ उठाना चाहिए और शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए अधिक से अधिक शिक्षा गुरुओं से यशोमती नंदन प्रभु प्रस्थान किया है उनका तिरोभाव हम मना रहे हैं तो उनसे हमें क्या सिखना चाहिए या क्या सीखें या उनके चरित्र कैसे प्रभावित हुए या हो सकता है कि आप उनसे मिले होंगे नहीं मिले होंगे केवल सुना ही होगा उनके संबंध में और हरि हरि उनके बारे में मैंने भी उनका एक उन्होंने लिखा हुआ पत्र श्रील प्रभुपाद जी को पत्र लिखे थे कृष्ण भक्त प्रभु ने मुझे उसे भेजा था यह पत्र तो वह जब अभी-अभी भक्त बने थे ब्रह्मचारी ही थे अभी दीक्षित हुए थे यशोमती नंदन बने थे वैसे कल राधानाथ महाराज कह रहे थे जो उनको दिया हुआ नाम यशोमती नंदन बहुत पसंद आया बहुत सुंदर नाम है। ऐसे राधानाथ स्वामी महाराज का रहते उन्होंने अभी-अभी उनके आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत की थी अभी दीक्षित हुए थे तब उन्होंने पत्र लिखा और वह पत्र मैं जब पढ़ रहा था तो मैं बहुत प्रभावित हुआ और वह पत्र जब श्रीला प्रभुपाद पढ़े तब 100 बहुत प्रसन्न हुए। उस पत्र का एकांश प्रारंभ का उतना मैं आप को पढ़कर सुनाऊंगा और फिर उसके उत्तर में सूर्य प्रकाश जी क्या लिखे हैं वह भी मैं आपको बताऊँगा, फिर अब बोल सकते हो..... पत्र की शुरुआत पूजनीय श्रील प्रभुपाद कृपया मेरा दंडवत प्रणाम स्वीकार करिए (गुरुमहाराज जी ने कहा देखिए साष्टांग दंडवत प्रणाम कर रहे हैं पत्र के प्रारंभ में आप सब नए हो तो यह भी आप सब को सीखना है।) पत्र कैसे लिखने होते हैं। आगे पत्र को पढ़ते हुए..... जन्माष्टमी के बाद दो महीने से ज्यादा हो गए हैं,और मैं अभी भी हवाई अड्डे पर आपको देखते हुए आपके कमल जैसे चेहरे के दर्शन का आनंद ले रहा हूं। (गुरु महाराज जी ने कहा) वो लिख रहे हैं कि 2 महीने बीत चुके हैं जन्माष्टमी के समय आपको मिला था और फिर पिक्सबर्ग एयरपोर्ट पर से जब आपने प्रस्थान किया तब जब मैंने आपको देखा आपका चेहरा देखा तो वही मुझे याद आ रहा है और उसको मैं भूल नहीं पा रहा हूं यशोमती नंदन प्रभु 6 दिन के लिए प्रभुपाद जी के सानिध्य में थे और प्रतिदिन मैं आपको सुनता था और आपका दर्शन करता था तब मुझ में लोभ उत्पन्न हुआ है। मैं लोभी हुआ और सुनना चाहता हूं और दर्शन करना चाहता हूं आपका मेरे कान और कुछ नहीं सुनना चाहते बजाय आपके आपकी जो वाणी हैं और इन आंखों से मैं और कुछ नहीं देखना चाहता हूं बस आपके मूर्ति का आप जो कृपा मूर्ति हो आपके चेहरे का ही स्मरण और दर्शन करना चाहता हूं। जन्माष्टमी के समय से मैं शिकागो मंदिर में रह रहा हूं और यह मंदिर के व्यास आसन पर जो आप का चित्र है उसके और मैं देखते रहता हूं और इस आशा से मैं देख रहा हूं कि किसी ना किसी दिन आप मुझसे बात करोगे लेकिन अब तक आप मुझसे बात नहीं किए हो और अब मैं अधिक उतावला हो चुका हूं। और इसीलिए आप मुझसे बात नहीं कर रहे थे इसीलिए मैं स्वयं ही आपको पत्र लिख रहा हूं या बातचीत कर रहा हु इस पत्र के माध्यम से और मैं इंजीनियर हूं ऐसे लिख रहे हैं लेकिन जन्माष्टमी के समय से यह इंजीनियर होना और जो इंजीनियरिंग का काम सेवा अब मेरी रुचि नष्ट हो रही है कम हो रही है। आपका जो भक्ति रस अमृत सिंधु ग्रंथ के श्रवन में अध्ययन में मै रुचि ले रहा हूं मैं और भक्तों के साथ प्रतिदिन प्रचार के लिए आपके ग्रंथों के वितरण के लिए या नगर संकीर्तन के लिए बाहर जा रहा हूं प्रतिदिन 8 घंटे कभी-कभी 15 घंटों तक उन भक्तों के संग संकीर्तन कर रहा हूं ग्रंथों का वितरण कर रहा हूं.. बाहर जाकर आपके ग्रंथों का वितरण करने में मुझे बहुत रुचि है और मैं अत्यंत आनंदित हूं जो मैं प्रचार के लिए जाता हूं उनके ग्रंथों का वितरण करता हूं कीर्तन करता हूं और प्रतिदिन आपके भी आपके हरे कृष्ण आंदोलन का औदार्य हैं उसका भी मैं अनुभव कर रहा हूं। आपसे जो भी मैंने सीखा है या आपका या आपकी उदारता है यह संकीर्तन आंदोलन यह आपकी कृपा है जिससे मैं मुझ में अधिक वैराग्य उत्पन्न हो रहा है और मुझ में और शक्ति भी मुझे वह शक्ति भी मिल रही हैं ताकि मैं इस संसार के पशु भी हैं कर्मी जो है उनका हमला कहो उनसे मैं बच सकता हूं। प्रतिदिन संसार के लोग अमेरिका के लोग अधोगति की ओर आगे बढ़ रहे हैं एक प्रगति होती है और दूसरा अधोगति होती है तो यह संसार अधोगति की ओर जा रहा है। और मैं जानता हूं कैसे और क्यों वह सब नरक की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं हो सकता था कि उन्हीं में से मैं भी एक नरक की ओर आगे बढ़ने वाला था यदि आपने मुझे बचाया नहीं होता तो इस संसार के लोभ प्रवाह से मुझे बचाया या उठाया नहीं होता तो मैं भी संसार के प्रवाह के साथ नरक की और आगे बढ़ता और यह बात वैसे औरो को भी और अमेरिका में जो भारतीय पोहोंचे हैं उनको लागू होती हैं। मुख्य तौर से जो भारतीय अमेरिका में पहुंचे हैं और वह वैदिक संस्कृति को और तत्वज्ञान को नहीं जानते या भूल चुके हैं। और उनका तत्वज्ञान चार्वाक मुनी जैसे हि हैं और वह क्या है बस खाओ पियो और मौज करो वर्णाश्रम धर्म लगभग प्रायः नष्ट ही हो चुका है। और ब्राह्मण तो लगभग नहीं रहे देखिए यह सब साक्षात्कार है यशोमती नंदन प्रभु जी के मुझे कुछ लगभग 50 वर्ष पूर्व के लिखे हुए उनके विचार हैं उनका पत्र है हरि हरि.... यह शिष्य है ये शिष्य के विचार हैं और इनके साथ इन्ही विचारों के साथ वो समर्पण भी हैं। और फिर दीक्षित भी होते हैं श्रील प्रभुपाद जी के शिष्य ऐसे विचारों के हुआ करते थे यह एक उदाहरण है यशोमती नंदन प्रभु और अन्य कई शिष्य यह समाज दिशाहीन है और लोगों को जब पता ही नहीं कि शांति और समृद्धि का अर्थ ही नहीं जानते तो वह से कैसे प्राप्त करेंगे शांति और समृद्धि को और विश्व बंधुत्व की बात तो शायद वह करते होंगे लेकिन वह कैसे विश्वबंधुत्व है जब हमको पिता का ही पता नहीं है मतलब उनका विचार है कि हमारे पिता तो भगवान है। तो परमपिता का ही पता नहीं तो कैसे बनेंगे हम भाई भाई हिंदी चीनी भाई भाई या जो कुछ भी है और वह कैसे होगा रामराज्य या महात्मा गांधी भी चाहते थे भारत में रामराज्य हो लेकिन कैसे होगा रामराज्य राम के बगैर कैसे होगा देश के लोगों के जीवन के केंद्र में राम नहीं है मुख में राम नहीं है और सब हराम है सब हरामखोरी है या आराम कर रहे हैं राम के बिना मरा मरा मरा कर रहे हैं ये मेरा ही भाष्य है तो ऐसे ही हमें समझ में आना चाहिए जैसे यशोमती नंदन प्रभु जी कह रहे हैं। पत्र तो काफी विस्तार से लिखा है यशोमती नंदन प्रभु आप सभी मे मैं ये बाटूंगा, ताकि आप इसे बाद में पढ़ सकते हो। अब मैं प्रभुपाद जी का उत्तर पढ़ता हूं मेरा आशीर्वाद स्वीकार करो मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ है मैं बहुत प्रसन्न हूं गुरु प्रसन्न है। यस्यप्रसादाद्‌ भगवदप्रसादो यस्याऽप्रसादन्न्‌ न गति कुतोऽपि ध्यायंस्तुवंस्तस्य यशस्त्रि-सन्ध्यं वन्दे गुरोः श्रीचरणारविन्दम्॥ अर्थ:-श्रीगुरुदेव की कृपा से भगवान्‌ श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। श्री गुरुदेव की कृपा के बिना कोई भी सद्‌गति प्राप्त नहीं कर सकता। अतएव मुझे सदैव श्री गुरुदेव का स्मरण व गुणगान करना चाहिए। कम से कम दिन में तीन बार मुझे श्री गुरुदेव के चरणकमलों में सादर वन्दना करनी चाहिए गुरु को प्रसन्न करने वाले और पत्र या समाचार लेकर आने वाले ऐसे भी शिष्य होते हैं। जो गुरु के प्रसन्नता के लिए जो शिष्य लिखते नहीं तो जहां हम देख सकते हैं कि श्रील प्रभुपाद प्रसन्न है और कह रहे हैं कि मैं इस पत्र को पढ़कर प्रसन्न हूं। तो उस श्रील प्रभुपाद जी लिख रहे हैं कि मैं इतना प्रसन्न हूं तुम्हारे पत्र से कि हमारी जो बैक टू गॉड हेड नामक पत्रिका है उसमें इस पत्र का प्रकाशन हो ऐसा मैं संदेश भेज रहा हूं जो भी टीम है बैक टू बोर्ड हेड मैगजीन पत्रिका की तो इसी के साथ प्रभुपाद जी प्रसन्न है प्रभुपाद जी अब यशोमती नंदन प्रभु जी को निजी आदेश दे रहे गुरु सभी को आदेश देते हैं पर गुरु कभी-कभी ही विशेष आदेश देते हैं। यहां पर प्रभुपाद जी विशेष आदेश दे रहे है मेरे ग्रंथों का गुजराती भाषा में अनुवाद करो। और जब तुम अनुवाद करोगे मेरे ग्रंथों का गुजराती भाषा में उसको हम तुरंत ही प्रकाशित करना शुरू करेंगे किस में हमारे पत्रिका में गुजराती पत्रिका भी होगे गुजराती बैक टू गॉड हेड पत्रिका में फिर अन्य अन्य भाषाओं का प्रकाशन होता रहेगा। और यह बात तुम को मंजूर है या तुम गंभीर हो तो मैं तुमको इस बैक टू गॉड गुजराती पत्रिका का एडिटर बना रहा हूं। प्रभुपाद जी ने उनको विशेष आदेश दे दिया और उनको एडिटर बना दिया तो तुरंत शीघ्र अति शीघ्र वाली बात क्या करो अनुवाद करो और गुजराती भाषा में पुस्तकों का प्रकाशित करो मेरे ग्रँथ और तुम्हारे लिए यह विशेष सेवा होगी ऐसा यदि तुम करोगे। एक सिद्धांत की बात भी प्रभुपाद जी यहां पर कह रहे हैं तुम और सेवा करोगे तो तुमको अधिक साक्षात्कार या भगवत साक्षात्कार भी अधिक होगा अधिक सेवा अधिक साक्षात्कार....... चक्षुदान दिलो येई, जन्मे जन्मे प्रभु सेइ, दिवय ज्ञान हृदे प्रकाशित प्रेम-भक्ति याँहा हइते, अविद्या विनाश जाते वेदे गाय याँहार चरित अर्थ:-वे मेरी बन्द आँखों को खोलते हैं तथा मेरे हृदय में दिवय ज्ञान भरते हैं। जन्म-जन्मातरों से वे मेरे प्रभु हैं। वे प्रेमाभक्ति प्रदान करते हैं और अविद्या का नाश करते हैं। वैदिक शास्त्र उनके चरित्र का गान करते हैं। ये होगा अधिक और मैं पुनः तुम्हारा आभार मानता हूं देखिए आप के आध्यात्मिक गुरु कह रहे हैं धन्यवाद ये शिष्य मैं तुम्हारा आभारी हूं किसके लिए हमारा यह जो कृष्ण भावना का जो तत्वज्ञान है उसको तुम भली-भांति समझे हो समझ रहे हो उसके लिए मैं आभारी आशा और प्रार्थना है कि तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक रहे तुम्हारा सदैव हितचितंक ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामि प्रभुपाद श्रील प्रभुपाद की जय..... ठीक है अभी समय थोड़ा कम है मैंने सोचा था कि बोलू नही आप सभी से कुछ बुलवाऊ तो ठीक है अब आप सभी बोलिए... आप मे से जो भी तैयार हैं वो एक दो मिनट में बोलिये मै सुनना चाहता हूं और साथ ही सभी सुनेंगें जो इस जप चर्चा सत्र में उपस्थित है......

English

26 October 2020 Inspiring memories of HG Yasomatinandan Prabhu Hare Krishna . Today we have devotees chanting from 734 locations. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare Srila Prabhupada ki Jai ! Yasomatinandan Prabhu ki Jai !! Yasomatinandan Prabhu is my dear god brother. He reached Prabhupada wherever Prabhupada is. This is our hope and prayer also, or he must have received shelter at the lotus feet of Sri Radha Govind. He will further increase his services towards Sri Sri Radha Govind. In our morning session yesterday I introduced you to Yasomatinandan Prabhu and discussed some of his qualities. Then throughout the day the whole universe of ISKCON was engrossed in deep sadness in separation of Yasomatinandan Prabhu. It was like. śrī-guru karuṇā-sindhu, adhama janāra bandhu, lokanāth lokera jīvana hā hā prabhu koro doyā, deho more pada-chāyā, ebe jaśa ghuṣuk tribhuvana Translation Our spiritual master is the ocean of mercy, the friend of the poor, and the lord and master of the devotees. O Lokanatha Goswami! O master! Be merciful unto me. Give me the shade of your lotus feet. Your fame is spread all over the three worlds. (Guru Vandana verse 4) Yesterday the world was glorifying Yasomatinandan Prabhu. His qualities, achievements and accomplishments were presented by various devotees. During the day we had a remembrance session in which we had so many leaders of ISKCON from all over the world around 400 to 500 were present. Also GBC’s members , sannyasis, Bureau members, temple presidents , leaders of various congregations, many devotees and leaders from ISKCON Gujarat, general followers gathered together and discussed the glories of Yasomatinandan Prabhu. Children of Yasomatinandan Prabhu were present along with his wife HG Radha-kunda Mataji. Everyone was expressing and at that moment we received a message from Prime Minister Sri Narendra Modi. He knew Yasomatinandan Prabhu so he tweeted his condolences. We read that also. Now I wish that during this Japa talk , I am already discussing, but I also want you to express your feelings. The devotees who were familiar with Yasomatinandan Prabhu or the devotees who associated with Yasomatinandan Prabhu, or those who were inspired by him and those who followed his teachings should speak about him. Yasomatinandan Prabhu was a siksa guru. He had not given initiation. He was a Brahman by birth. Srila Prabhupada increased his qualifications by making him a pure Vaishnav. He was popular for taking bliss in discussing the scriptures. He was a scholar. His lectures and preaching were very scholastic. I want devotees to speak their feelings very soon. Be prepared. We can have only one Spiritual Master but we can have multiple siksa gurus. Actually all my god brothers and god sisters are qualified siksa gurus. All of them can be the siksa gurus, for all of you. You should learn from all of them. Be quick, because we are preparing to go back home, Back to Godhead. This is the last chance for you as they are departing. Time is short so you should take advantage. Learn more and more from these siksa gurus. Prabhu has disappeared and we are celebrating his disappearance and we are glorifying him. I want to know what you have learnt from him or how he has inspired you. Probably you met him personally or not or you must have learnt about him. I would like to read out a letter that he had written to Srila Prabhupada in the beginning days of his spiritual life. Krishnabhakta Prabhu has forwarded this letter to me. This letter was written 50 years ago, a few days after he was initiated and became Yasomatinandan. HH Radhanath Swami Maharaja has mentioned that he liked this name Yasomatinandan which Srila Prabhupada has given. He said it is a beautiful name. I was also very influenced by this letter when I read it. When Srila Prabhupada read that letter he was very happy and pleased. I will read the first part of that letter and then I will share what Prabhupada had replied to him. This letter is in English, which goes as follows - [ sentences from letter are in italics] Most worshipable Srila Prabhupada Please accept my most humble obeisances. Since you are also new you should also learn from this: How to write letters? You have no idea. It has been more than two months since Janmashtami and I am still cherishing the vision of your lotus face while seeing you off at Pittsburg airport. After hearing you for six days and seeing you everyday my ears and eyes have become lusty. Ears do not want to hear anything but your transcendental voice. Eyes do not want to see anything but your lotus face. I have been living in a Chicago temple since Janmashtami. Everyday I keep looking at your picture on the vyasasana. Thinking that some day you will speak. It has not happened yet. And I have become impatient. I decided to write to you , so that you can hear me more distinctively. All my desires to work as an engineer seems to have dwindled by seeing your lotus face in New Vrindavan. I am enjoying the Nectar of Devotion more and more everyday. I have been going on sankirtan everyday for an average of six to eight hours, sometimes even fifteen hours. I love to go out on Sankirtan and distribute your books. Krsna is rewarding me with unaccepted pleasure. Everyday I am realising the magnanimity and the potency of your sankirtan movement. This gives me strength to resist the attack of dense forests of the material world with wild animals of karmies and materialistic. The people in general are taking one major step everyday towards degradation. I cannot understand their royal march towards hell. Even though I would have been one of them had you not pick me up from this rolar coast. This is more true with Indians then anybody else, especially those present in this country. They do not know anything about Vedic philosophy. They do not have any religion but Charvak only eats, drinks and be happy. Varnasharam is existing only in skeleton form. The Brahman class has almost become extinct. These are all realisations of Yasomatinandan Prabhu around 50 years ago. These are his thoughts. These are the thoughts of a disciple. He has total surrender with these thoughts. Srila Prabhupada has such a type of disciples. Yasomatinandan Prabhu is a special, unique example of this. Society is a headless body. How can there be any peace and prosperity when they do not know what peace and prosperity mean. How can there be brotherhood when they do not know who their father is ? How can there be the Kingdom of Ram without Ram? Yasomatinandan Prabhu has written a very elaborate letter. Someday I will share this letter. Then you can read further. I would like to share the reply by Srila Prabhupada to this letter, which is as follows- My dear Yasomatinandan, Please accept my blessings. I am in receipt of your letter. I am so much pleased to read it. Here Spiritual master is pleased yasya prasadad bhagavat-prasado yasyaprasadan na gatih kuto 'pi dhyayan stuvams tasya yashas trisandhyam vande guroh sri-caranaravindam Translation By the mercy of the spiritual master one receives the benediction of Krsna. Without the grace of the spiritual master, one cannot make any advancement. Therefore, I should always remember and praise the spiritual master. At least three times a day I should offer my respectful obeisances unto the lotus feet of my spiritual master. (Sri Gurvastakam verse 8) Spiritual master is saying that he is pleased. Not displeased, not disturbed. There are some letters or disciples who bring such messages that do not please the spiritual master or they behave in such a way that the spiritual master is not pleased. Here Srila Prabhupada is happy and said that, ' I am Pleased.' Letter continues Your letter is so nice that I am advising that it should be published in Back to Godhead. In the meantime you can immediately begin translating all our books into the Gujarati language. Prabhupada is giving him special instructions. Normally a spiritual master gives general instructions to everyone, but sometimes they give special orders. Now this is a special instruction being given. Translate all my books in Gujarati language. Letter continues All these translations will be published in a series in Gujarati BTG. And if you are serious about it ; you can be the editor. You immediately begin translating and regularly publishing books is Gujarati . It would be great service for you. The more you render service the more you will be enlightened. Prabhupada has said that by more service you will get more knowledge and realisation. cakṣu-dān dilo jei, janme janme prabhu sei, divya jñān hṛde prokāśito prema-bhakti jāhā hoite, avidyā vināśa jāte, vede gāy jāhāra carito Translation He opens my darkened eyes and fills my heart with transcendental knowledge. He is my Lord birth after birth. From him ecstatic prema emanates; by him ignorance is destroyed. The Vedic scriptures sing of his character. (Guru Vandana Verse 3) Letter continues Thank you once more for understanding our philosophy very nicely. Hope you will get this in good health. Your ever well wisher A C Bhaktivedanta Swami Srila Prabhupada ki Jaya! There is not much time. Actually I had planned that I will not speak much and you speak more. The devotees who are ready can speak for two to three minutes. I want to hear. And everyone else will also listen to those who are present in this forum. Shubhangi mataji from Nagpur : Hare Krishna. We had once met Yasomatinandan Prabhu when we had gone to Tirupati Balaji for darsana. Prabhu was also present there with his daughter and grandchildren. He was in Govindas restaurant and we also went there to honour prasada. We could not talk much with him, but at least we met him. Bhagiratha Prabhuji has shared the letter that you mentioned just now. I read it in again yesterday. It is a very long letter. After reading it I had shared it with Prabhu also. The essence of the letter is that Yasomatinandan Prabhu always remained totally surrendered to his spiritual master, Srila Prabhupada. It means 100% surrendered. And in the letter he has expressed deep love for Prabhupada. He says that I am very, very eager to hear you and meet you again. It has been a long time, but the fact was that a very short time had passed after he was separated from Prabhupada. And he himself asked for service to Prabhupada. He said he wants to translate all books in Gujarati. He was an expert in Gujarati literature. He had complete knowledge of Gujarati language and its grammar and all. Prabhuji mentioned that he goes for sankirtan for eight hours and sometimes fifteen hours also. This was a huge dedication. I had never talked with him personally. I met him only once for a short time. But from this letter we understand his dedication. Here we hesitate to take up new services, but Prabhu personally requested Prabhupada and demanded more seva. Prabhupada was also very pleased to know this. Prabhupada ordered Yasomatinandan Prabhuji to translate in Gujarati and was ready to appoint him as editor. And Prabhupada said that I want your letter to be published in a magazine. Therefore I realised that the Prabhupada and the Lord will always accept such an exalted devotee who has totally surrendered to the spiritual master. Prabhuji life is an inspiration for all of us. We also get inspiration that we should also make our life exemplary like him. Achyut Chetna mataji from Ahmedabad I got close association of Yasomatinandan Prabhuji from when I joined ISKCON in 2011. We have experienced his total surrender and separation feeling for his spiritual master in his many lectures. He was always overwhelmed. Whenever he heard Prabhupada’s name. And we have experienced this many times very closely. He had mastered Caitanya-Caritamrta. It is a very dear topic for him. Whenever we had lectures on Caitanya-Caritamrta before Gaur Purnima he always used to be so engrossed in the class that he was unstoppable. And this we are going to miss now. He was very loving and caring to each and everyone in the temple. Now each and everyone is crying about how we will get such love again. He was so caring towards everyone. In fact he always enquired from me how I am managing my twins. He has helped us to progress in devotion and he had personal relationships with everyone. And he had asked me two to three times about my second initiation. Definitely now I will sincerely try for Brahmin initiation. Since it was his wish.

Russian