Hindi

18 अगस्त 2019 हरे कृष्ण जप करने वाले आप सभी साधकों को 'हरे कृष्ण' मैं आप सभी का स्वागत करता हूं तथा हमारे साथ इस कॉन्फ्रेंस में जप करने के लिए आपका धन्यवाद देता हूं। हरिनाम प्रभु की जय। भगवान ही हरिनाम हैं, भगवान हरिनाम बनते हैं और हरि का नाम तथा भगवान दोनों अभिन्न हैं।भगवान अत्यंत कृपा करके स्वयं को विशेष रूप से कलयुग में हरिनाम के रूप में उपलब्ध करवाते हैं। आज मैं अजामिल के समान ही व्यक्तित्व वाले जगाई और मधाई के उद्धार की लीला सुन रहा था। यह चैतन्य भागवत के मध्य लीला का अंश है, जहां से मैं इसे सुन रहा था। जगाई और मधाई उद्धार लीला, वह वास्तव में हरिनाम की ही महिमा है अथवा हरिनाम के महत्व को समझाती है। इसमें भगवान यह बताते हैं कि यह हरिनाम हम सब के साथ क्या कर सकता है? हरिनाम का कितना महत्व है? जगाई और मधाई दो भाई थे। वे विश्व में सबसे अधिक पापी थे अथवा एक प्रकार से कहे तो वे पापियों में अग्रणी थे, परंतु फिर भी हरिनाम के महत्व के कारण वे न केवल इन पाप कर्मों से मुक्त हुए अपितु वे इन पाप पूर्ण विचारों से भी मुक्त हुए। यह हरिनाम का महत्व है जिसका वर्णन इस जगाई मधाई उद्धार लीला में बताया गया है। इस प्रकार जगाई मधाई की उद्धार लीला के माध्यम से भगवान हरिनाम के बल अथवा हरिनाम की जो कृपा है, किस प्रकार हरिनाम किसी पर कृपा कर सकता है उसको यहां पर प्रकट करते हैं। जब हम जगाई मधाई की उद्धार लीला का श्रवण करते हैं अथवा अध्ययन करते हैं तो हमें भी कुछ आशा उत्पन्न होती है कि, यदि जगाई मधाई जैसे पापियों का उद्धार हो सकता है तो हमारे लिए भी कुछ तो संभावना है कि हमारा भी उद्धार हो सकता है। चैतन्य महाप्रभु ने नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर तथा नित्यानंद प्रभु को यह आज्ञा दी की आप दोनों प्रत्येक घर जाओ और विशेष रूप से "जारे देखो तारे कहो कृष्ण उपदेश" इसका प्रचार करो। चैतन्य महाप्रभु ने यह निर्देश इस प्रकार हरिदास ठाकुर व नित्यानंद प्रभु को दिया। ये दोनों आचार्य हैं और वे प्रत्येक स्थान पर जाकर इसका प्रचार करने लगें। जो नित्यानंद प्रभु हैं वे बलराम हैं जो कि आदि गुरु हैं, तथा जो हरिदास ठाकुर हैं वह ब्रह्मा जी हैं, और ब्रह्मा जी भी आचार्य हैं। हमारा जो संप्रदाय है वह भी ब्रह्म मध्व गोड़ीय संप्रदाय है। इस प्रकार से ये दोनों आचार्य प्रत्येक स्थान पर गए और वहां जाकर हरि नाम का प्रचार करने लगे। चैतन्य महाप्रभु ने उन्हें निर्देश दिया "प्रति घर जाया करो येई आमार आज्ञा" हरिदास ठाकुर व नित्यानंद प्रभु को कहा की आप प्रत्येक घर जाइए और मेरीआज्ञा का प्रचार कीजिए। तब हरिदास ठाकुर व नित्यानंद प्रभु ने निश्चय किया कि वे अब जगाई व मधाई का भी उद्धार करेंगे, उनको भी जाकर हरिनाम का प्रचार करेंगे तो वे सोचने लगे कि जगाई मधाई जैसे जो पापी हैं अथवा पापियों में अग्रणी है उनका उद्धार हो जाए। यदि वे पाप करना छोड़ दें तो इससे चैतन्य महाप्रभु की महिमा का अत्यंत प्रचार होगा। चैतन्य महाप्रभु नमो महावदान्याय हैं, उनकी जो इस नमो महावदान्याय की महिमा है वह चारों ओर फैल जाएगी, सभी को पता चलेगा कि क्यों चैतन्य महाप्रभु महावदान्याय हैं, क्यों चैतन्य महाप्रभु की कृपा का कोई अंत नहीं है। इस प्रकार से वे सोच रहे थे कि जब जगाई मधाई का उद्धार होगा तो चैतन्य महाप्रभु की जो करुणा है उसका सबको पता चल जाएगा। क्या आप सभी को पता है कि किस प्रकार से यह लीला संपन्न हुई ? हरिदास ठाकुर व नित्यानंद प्रभु ने जगाई मधाई को एक बाजार में देखा था, वहां पर उन दोनों भाइयों ने शराब पी रखी थी उनके हाथों में शराब की बोतलें थी। जब हरिदास ठाकुर व नित्यानंद प्रभु ने उन्हें देखा तो वे उनके समीप गए और उन्हें हरिनाम का जप करने के लिए निवेदन करने लगे, वे उनसे प्रार्थना करने लगे कि वे इस हरिनाम का जप करें। उन दोनों ने इसे नहीं माना और इसके विपरीत वे हरिदास ठाकुर और नित्यानंद प्रभु को गालियां देने लगे, उन्हें बुरे शब्द बोलने लगे और उन पर आक्रमण करने लगे। इस प्रकार से वे उनकी बात नहीं मान रहे थे। वे दोनों शराब के नशे में चूर थे वे अत्यंत डरावने तथा भयानक प्रतीत हो रहे थे। तब नित्यानंद प्रभु वह हरिदास ठाकुर दोनों वहां से भागने लगे, उन दोनों भाइयों ने उनका पीछा किया और वे उन दोनों के पीछे भागने लगे। बड़ी मुश्किल से नित्यानंद प्रभु व हरिदास ठाकुर ने अपने आपको उन दोनों से बचाया। जब वे दोनों शाम को चैतन्य महाप्रभु के पास गए तो महाप्रभु ने उनसे कहा कि आप प्रतिदिन प्रचार के लिए जाते हैं और "जारे देखो तारे कहो कृष्ण उपदेश" इसका प्रचार करते हैं। शाम के समय जब आप आते हैं, तो मैं आपकी प्रतीक्षा करता हूं तथा आप मुझे प्रचार की रिपोर्ट बताते हैं। आज आपने कहां प्रचार किया उसके विषय में मुझे बताइए? उन दोनों के पास आज के प्रचार के बारे में बताने की कोई रिपोर्ट थी ही नहीं उन्होंने जो हुआ वह महाप्रभु को बता दिया। महाप्रभु ने उन्हें निर्देश दिया कि आप फिर वहां जाओ और प्रचार करो। यदि कोई आपका प्रतिवाद करें या आप पर आघात करेगा तो मैं उन्हें देख लूंगा और मैं अपने सुदर्शन चक्र के साथ में वहां प्रकट हो जाऊंगा। जब महाप्रभु ने उन्हें यह आदेश दिया तो वे दोनों फिर उसी स्थान पर गए, जगाई मधाई दोनों वहां बैठे हुए थे, जो शराब पीने में व्यस्त थे। वे पूरी तरह शराब के नशे में चूर थे। नित्यानंद प्रभु व हरिदास ठाकुर उन दोनों को प्रचार करने लगे। जब वह उन्हें प्रचार कर रहे थे कि वे हरिनाम ले तो मधाई ने शराब से भरा मिट्टी का पात्र उठाकर नित्यानंद प्रभु के ऊपर फेंका। वह पात्र नित्यानंद प्रभु के सिर पर लगा और उस से खून बहने लगा। चैतन्य महाप्रभु जो कि सर्वज्ञ हैं वह जिस स्थान पर भी थे उन्हें पता चल गया कि नित्यानंद प्रभु के ऊपर मधाई ने यह आक्रमण किया है और उनको आघात पहुंचाया है। तब चैतन्य महाप्रभु उसी समय उस स्थान पर प्रकट हो गए जहां पर यह घटना हुई थी और वह कहने लगे चक्र चक्र सुदर्शन चक्र तभी वहां महाप्रभु के हाथ में सुदर्शन चक्र प्रकट हो गया। भगवान, वैष्णव के प्रति अगर कोई अपराध करता है तो उसे सहन नहीं कर सकते, इसलिए वहां पर प्रकट हो गए। इस प्रकार से जब चैतन्य महाप्रभु सुदर्शन चक्र से उन पर आक्रमण करने वाले थे तब नित्यानंद प्रभु ने बीच बचाव किया कि नहीं महाप्रभु आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, यह कलयुग है यहां आप सुदर्शन चक्र का प्रयोग नहीं कर सकते। किस शास्त्र का इस कलयुग में उपयोग किया जा सकता है? वह है हरिनाम "हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे" यह एक शस्त्र है जिसका प्रयोग कलयुग में किया जाता है क्योंकि अन्य जो शस्त्र हैं, वे तो केवल शरीर का वध करते हैं। परंतु केवल शरीर का वध करना पर्याप्त नहीं है इसके साथ साथ जो पापपूर्ण विचार हैं या पापपूर्ण मानसिकता है उसका भी वध होना चाहिए, जब उस मानसिकता का वध होगा तभी व्यक्ति को पूर्ण लाभ हो सकता है। तब चैतन्य महाप्रभु ने सुदर्शन चक्र को पुनः अप्रकट किया और जब मधाई जिसने नित्यानंद प्रभु के ऊपर शराब के पात्र से आक्रमण किया था, जब उसने देखा कि किस प्रकार चैतन्य महाप्रभु हम दोनों भाइयों का वध करना चाहते हैं। परंतु नित्यानंद प्रभु जिनके सिर पर मैंने मारा है व जिनके सिर से खून बह रहा है, वे बीच बचाव कर रहे हैं हमें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकार मधाई को हरिनाम की महिमा का पता चला कि किस प्रकार हरिनाम की महिमा के द्वारा नित्यानंद प्रभु इतने दयालु हैं कि वे स्वयं पर हुए आक्रमण के पश्चात भी हम दोनों को बचाना चाहते हैं। इस प्रकार मधाई को हरिनाम की महिमा का आभास उस समय पर हुआ। इस प्रकार जगाई मधाई दोनों भाई गौरांग महाप्रभु, नित्यानंद प्रभु व हरिदास ठाकुर के चरण कमलों में गिर गए और वे उनसे क्षमा याचना करने लगे। इस प्रकार दोनों भाइयों ने यह प्रतिज्ञा ली कि आज से हम दोनों भी "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" महामंत्र का जप करेंगे।आज से हम दोनों इन पापपूर्ण कार्यों का त्याग कर देंगे। वे दोनों केवल शराब ही नहीं पीते थे बल्कि अन्य पापपूर्ण कार्यों में भी लिप्त थे। वे शराब पीते थे, मांस खाते थे। तब उन्होंने निर्णय किया कि वे शराब नहीं पिएंगे, मांस नहीं खाएंगे, अवैध संबंध नहीं रखेंगे तथा जुआ नहीं खेलेंगे तो उन दोनों भाइयों ने चार नियमों का पालन करने का निश्चय किया और साथ ही साथ नियमित रूप से जप करने का भी निर्णय लिया और उन्होंने कहा हम वैष्णव की सेवा करेंगे ऐसी प्रतिज्ञा उन दोनों भाइयों ने की। इस प्रकार उनकी चेतना में परिवर्तन हुआ और वे हरे कृष्ण महामंत्र का जप करके वैष्णवों में प्रमुख बन गए। वे प्रत्येक समय हरिनाम का जप करते और कोई भी पापपूर्ण कार्य नहीं करते थे और सदैव वैष्णव सेवा में रत रहते थे। उनके पास जितनी भी धन संपत्ति थी उसका उपयोग करके उन्होंने गंगा नदी के तट पर एक घाट बनवाया, जिस घाट को जगाई मधाई घाट के नाम से जाना जाता है। उन दोनों भाइयों का वास्तविक नाम था जगदानंद व माधवानंद। उन दोनों ने मिलकर जो घाट बनाया वह योगपीठ से अधिक दूर नहीं है परंतु अभी कालांतर में वह प्रायः लुप्त हो गया है जो अब दिखता नहीं है। उस समय में जब वैष्णव वहां उस घाट पर पधारते थे,वे दोनों वैष्णवों का स्वागत करते और यथासंभव उनकी सेवा करते थे। इस प्रकार से यदि कोई कहे कि इस हरिनाम से पापियों का उद्धार होता है इसका क्या प्रमाण है इसका कौन साक्षी है? तो इसके साक्षी ये दोनों भाई जगाई और मधाई हैं। इस प्रकार से हरिनाम द्वारा पापियों की मुक्ति हो सकती है वे पापपूर्ण कार्यों से मुक्त हो सकते हैं तथा वे भगवान के शुद्ध भक्त बन सकते हैं। इसका उत्कृष्ट उदाहरण है जगाई और मधाई। जगाई और मधाई का इस लीला द्वारा जैसे हृदय परिवर्तन हुआ तो हमें भी एक आशा होती है कि हमारा भी उद्धार हो सकता है, हमारे उद्धार की भी कोई आशा है। इस प्रकार आप सदा हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते रहिए। आज हम यही अपनी वाणी को विराम देते हैं हरे कृष्ण। जय श्रील प्रभुपाद।

English

18TH AUGUST HARINAAM CAN DELIVER WORST OF SINNERS! We welcome and appreciate your participation in chanting.Hari,Harinaam Prabhu ki! Lord, Lord is Harinaam,Lord becomes Harinaam,Lord is non different from Harinaam. Lord kindly makes himself available in the form of Holyname. Specially to people in this age of Kali.I was hearing someone like Ajamil, & Jagai and Madai uddhaar lila,as it is described in Chaitanya Bhagawat Madhya lila. But Jagai and Madai uddhaar lila that is glories of the Holyname. What could Holyname do to you, to us otherwise the sinners of this world. Jagai-Madai were too sinful,very sinful or leaders of the sinners. So Holyname even freed them of sinful activities or thoughts.They became free from thoughts of sinning. Hari! Hari! Lord has exhibited the power of the Holyname, mercy of the Holyname, through this Jagai-Madai udhar Lila. As we hear and read that pastime,We have also hope. If Jagai-Madai could be then there is every hope for me also.Hari! Hari! So Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu instructed Haridas Thakur,Naam Acharya Haridas Thakur and Nityananda Prabhu. To go everywhere, to go door to door.There are so many instructions, Jare dakho tare kaho krishna upadesh It was given specifically to Haridas Thakur and Nityananda Prabhu And they were going around roaming around as Gurus. Nityananda Prabhu is Adi Guru he is Balaram. And Naam Acharya Shrila Haridas Thakur is Lord Brahma,Brahma is also acharya. Whom Brahma Madhav Gaudiya Sampradaya Belongs to. Prabhus, Nityananda Prabhu and Naam Acharya Haridas Thakur Prabhu and they started going around Amar agyay Kariya . Chaitanya Mahaprabhu says, pratigarya gaya Amar agyay prachar So Haridas Thakur and Nityananda Prabhu They decided to preach to Jagai and Madai. They were thinking that if Jagai and Madai like sinners or leading sinners,they could become free from sinning business,if they could be liberated then our Mahaprabhu's name will spread, his glories will spread as Namo Mahavadanyaya. Lord would realize what is this Chaitanya being Mahavadanyaya his being Magnanimous,what is his Magnanimity? Have No limit . When Jagai-Madai like sinners when they received the Magnanimous kindness. That Magnanimity reached Jagai and Madai. Also Haridas Thakur they both are thinking like that. So they made the target Jagai and Madai was their Target. And As we know of ,the way the pastime unfolds. They saw them at the Market place. They were dropped off or the drinks were filling their hands, the bottle or claypots filled wine.As Haridas Thakur, Nityananda Prabhu were appealing them to chant, Please chant,please, but they were not receptive.They Started screaming and calling bad names and they started attacking Haridas Thakur and Nityananda Prabhu. So scary dangerous personalities that made Nityananda Prabhu and Haridas Thakur to get scared and they started running away trying to escape. So Jagai and Madai were Chasing after Nityananda Prabhu and Haridas Thakur. So they barely managed to save their life. And then they came back and asked that we go Everyday preaching doing this Jare dekho tare kaho krishna upadesh, and you come back and do the reporting to me. So that day Haridas Thakur and Nityananda Prabhu,had nothing glorious and encouraging to report. So after Chaitanya Mahaprabhu heard that. You Go back you continue your preaching and if someone opposies you or even try to hurt you,I will take care of that, I will appear with my Sudarshan Cakra. So, Haridas Thakur and Nityananda Prabhu again went back and again there were those two prabhus Jagai and Madai,they are in the middle of their act of drinking and, yeah they were all intoxicated. So again the attempt was made by Haridas Thakur and Nityananda Prabhu because the Madai he threw Claypot which was filled with wine, throw at Nityananda Prabhu, it hit,the forehead of Lord and he was wounded and bleeding. Chaitanya Mahaprabhu is knower of everything,he came to know what just now happened. Chaitanya Mahaprabhu had come on the scene. And he is invoking chakra! Chakra! Sudarshan chakra! And the chakra appeared. Lord could not stand, could not tolerate offences against the vaishnavas. The Lord was there to kill,crush,cut that attacker into pieces. Nityananda prabhu and he was kind of justifying and preaching to Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu No! No! This is the age of Kali Lord You cannot use, this weapon Sudarshan Cakra, then what weapon to be used? ,The Holy Name is the weapon. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This is the weapon other weapons they only kill the body but that is not sufficient killing the body,this demonic mentality has to be killed.Sinful thoughts and desires have to be killed eradicated then only that person can be fully benefitted. So then Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu withdrew that weapon Sudarshan Cakra and here when Chaitanya Mahaprabhu was ready to kill one of those two sinners,that strictly went over Nityananda prabhu with that clay pot that was Madai. So when Madai saw the Holyname was also working acting exhibiting its power. Holyname was being chanted at the same time. The kindness of the Lord,both the Lords specifically Nityananda Prabhu's kindness or anybody who witnessed what jagai and Madai were witnessing. Especially Madai was witnessing being the attacker. When he saw Nityananda Prabhu bleeding, Chaitanya Mahaprabhu would attack him and he saw how kind was Nityananda Prabhu that transformed Madai also,Both jagai and Madai fell flat at the lotus feet of Gauranga ,Nityananda ,Naam Acharya Shrila Haridas Thakur, they beg for forgiveness and took a vow that from this day onwards we will also chant Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare And from this day onwards we will stop all the sins they were doing, not only drunkard , no intoxication from this day, they were also meat eaters,fish eaters or all sorts of eating,they were doing from this day we will stop this. They were women hunters,no more illicit sex we will indulge in and they were gamblers, we stop gambling from today. So they agreed to follow these regulative principles and of course chant regularly and we would be serving Vaishnavas. So they said, they took vows and started doing all that they had said,they will do. And there was an evolution in their consciousness and they became the greatest of all vaishnavas. Always Chanting no more sinning and always chanting and always serving Vaishnavas also. They built the ghat,invested all the funds that they had accumulated that. That ghat is known as Jagai-Madai ghat spiritual names Jagadananda and Madhavananda. This is not far from yogpeeth, this is not fully visible for man but right now the location is known. The pilgrims coming to the banks of Ganga were coming,to their ghat,JagaiThe ghat is not far from Yogapith,it's not fully visible unmanifest by now,but the location is known. So lots of pilgrims coming,on the banks of Ganga coming to their ghat, Jagai-Madai were receiving them, touching their feets offering obeisances and serving in all possible ways always. All those pilgrims,all those vaishnavas. So dena hina yatha chelo harinaam uthahilo tara sakshi jagai Madai. Dina hina the poor fallen sinful Jagai and Madai or sinful people could be liberated by the holy name, there is the proof, it's the proof,tara sakshi Jagai-Madai, Jagai and Madai are the witness,are the example of this fact that ,dena hina yatha chilo harinaam,that sinful people could be freed from sinning and sinful mentality just by becoming pure devotees of the Lord just by chanting the holy names of the Lord so there is every hope like Jagai-Madai. it's possible! you& me can be transformed by chanting the holy names of the Lord so keep chanting. Hare Krishna.

Russian