Hindi

29 June 19 हरे कृष्ण!!! आज हमारे साथ इस कॉन्फ्रेंस में जप करने वाले भक्तों की संख्या 689 हैं, अब यह संख्या 691 है और यह बढ़ रही है।संभावना है कि आज हम 700 की संख्या तक पहुंच पाएँगे, जोकि हमारा लक्ष्य है। पिछली एकादशी में भी इस कॉन्फ्रेंस में सम्मलित होने वाली भक्तो की संख्या 700 से अधिक थी। एक प्रकार से उस दिन भी हमने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था। एकादशी एक पावन दिवस है। उस दिन अधिक से अधिक भक्त इस कॉन्फ्रेंस में सम्मलित होकर जप करते हैंl 700 प्रतिभागी! हरि बोल! हरि बोल! यह संख्या 700 पहुंच गई है, परन्तु ये संख्या स्थिर नही है। यह संख्या ऊपर नीचे होती रहती है। आप सब यह कोशिश करिए कि यह संख्या स्थिर रहे। एकादशी एक अधिक पावन दिवस है और हम 700 भक्तों के साथ जप कर रहे हैं। यह हम सभी भक्तों के लिए एक शुभ समाचार है ।इससे हमें आनंद की प्राप्ति होती है और हम हर्षित होते हैं। इस 700 की संख्या का अर्थ यह नहीं है कि इसमें केवल 700 भक्त ही सम्मलित हैं। इसका अर्थ है कि कुल 700 स्थानों पर जप हो रहा है जिसमें हम लगभग 1000 या 1500 भक्तों के साथ जप कर रहे हैं। सांगली में विश्राम बाग है, वहाँ भी भक्त एक साथ बैठ कर जप कर रहे हैं। कई भक्त अपने सहयोगी के साथ या दो से अधिक भक्त एक समूह में जप कर रहे हैं। हमारे साथ न केवल भारत से अपितु ऑस्ट्रेलिया, टोरंटों और सम्पूर्ण विश्व से भक्त इसमें सम्मलित होकर जप कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया हमारे साथ जप कर रही है, जो बहुत ही प्रेरणादायक है। हम यह निश्चिततापूर्वक कह सकते हैं कि चैतन्य महाप्रभु की भविष्य वाणी सत्य हो रही है। यह हरि नाम विश्व के प्रत्येक शहर, कस्बे और गाँव तक पहुँच रहा है। आज का दिन अत्यंत विशेष और पावन है। प्रत्येक एकादशी का एक नाम होता है। आज योगिनी एकादशी है l पिछली बार निर्जला एकादशी थी और आगामी शयनी एकादशी होगी। हर एकादशी से सम्बंधित एक विशेष लीला होती है अर्थात हर एकादशी का एक विशेष महात्म्य होता है l भक्ति विनोद ठाकुर जी एकादशी की महिमा का वर्णन करते हुए कहते हैं- माधव-तिथि, भक्ति जननी, प्रेम लतिकार मूल। यह एकादशी तिथि, माधव तिथि है। यह भक्ति को जन्म देने वाली है। भक्ति की जननी है l भक्ति का स्रोत है, और यह हमारी भक्ति लता का मूल अर्थात बीज है। वैष्णवों को यह एकादशी अत्यंत प्रिय होती है और वे जिस भी स्थान पर हों,वे अत्यंत श्रद्धा पूर्वक इसका पालन करते हैं। सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक स्थान पर यह तिथि मनाई जाती है। विशेष रूप से पंढरपुर में प्रत्येक एकादशी अत्यंत धूमधाम से एक त्योहार या उत्सव की तरह मनाई जाती है। यह केवल विठ्ठल, पांडुरंग के भक्तों के लिए ही नहीं है, बल्कि सभी के लिए है। भक्त न केवल एक साथ श्रद्धा पूर्वक उपवास करते हैं अपितु वे एक साथ बैठकर अधिक से अधिक मात्रा में जप ,कीर्तन एवं शास्त्रों का अध्ययन,पठन- पाठन करते हैं। हमें स्मरण हो रहा है कि जब मैं बाल्यावस्था में था, उस समय हम हर एकादशी को रात भर भजन कीर्तन ,सत्संग करते थे। इस दिन विशेष रूप से कीर्तन, जप, पाठ, शास्त्रों का पाठ किया जाता था। इस प्रकार हमें भी एकादशी के पवित्र दिन का लाभ उठाकर, अधिक मात्रा में जप, कीर्तन शास्त्र अध्ययन और साधु संग करना चाहिए । श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी ने भी अपनी माताजी को एकादशी का व्रत करने के लिए प्रोत्साहित किया था। प्रत्येक शनिवार को ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के प्रभुपाद क्वार्टर से (जहाँ प्रभुपाद जी रहते थे) भक्त हमारे साथ सम्मिलित होकर जप करते हैं। हम माधव सेवक प्रभु , निताई चाँद प्रभु, रतिकेलि माताजी और अन्य भक्त जो वहाँ से हमारे साथ इस कॉन्फ्रेंस में सम्मलित हो जप कर रहे हैं, हम सभी भक्तों का स्वागत करते हैं। यद्यपि हम भी आपको प्रत्येक एकादशी के बारे मे बताते हैं, तथपि श्रील भक्ति विनोद ठाकुर ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए हैं कि हमें प्रत्येक एकादशी को अपनी साधना भक्ति का अवलोकन करना चाहिए। पिछली एकादशी से इस एकादशी तक मेरी साधना किस प्रकार रही है? मेरा जप कैसा रहा? मेरा अध्ययन कैसा था? मेरी अन्य सेवाएं किस प्रकार रही? हमें इस प्रकार का चिंतन और अवलोकन करना चाहिए । यह समीक्षा करने और संकल्प करने का समय है। जिस विषय में लगता है कि यहां मै कमजोर हूं, उन पर अधिक कार्य करके अपने आप को सशक्त बना सकते है l आपको इस एकादशी से अपनी पिछले15 दिन की साधना का अवलोकन करना चाहिए। हमें न केवल अवलोकन अपितु सिंहावलोकन करना चाहिए l सिंह अर्थात जंगल का राजा शेर , अपनी शक्ति का अवलोकन करता है, ध्यान पूर्वक अवलोकन करता है। जब वो शिकार करने जाता है तब वह थोड़ा-आगे बढ़कर रुकता है, वह इधर उधर देखता है कि मैं कितना आगे आ गया हूँ और मैं अभी कहाँ हूं। इस प्रकार वह ध्यान पूर्वक आगे जाता है कि मैं कितना रास्ता आगे आया हूं और आगे मुझे कितना जाना है? इसे सिंहावलोकन कहते है l इसके विपरीत बंदर,सियार और अन्य जीव ऐसा अवलोकन नहीं करते ।वे केवल ऊपर- नीचे, इधर-उधर, उछलते-कूदते रहते हैं। इस प्रकार हमें हर एकादशी के दिन सिंहावलोकन करना चाहिए कि हमने कितनी प्रगति की है। मुझे कुछ समाचार प्राप्त हो रहे हैं और आप में से कुछ भक्त इस प्रकार का सिंहावलोकन कर रहे हैं एवं अपने जप और भक्ति सेवा को बेहतर बनाने के लिए निर्णय ले रहे हैं। यह एक अच्छी बात है l और हम इसकी प्रसंशा करते है। एक भक्त ने मुझे लिखा है कि अतीत में पहले जप करते समय वह अपने फोन को समीप रखते थे और जैसे ही फोन बजता था, वैसे ही फोन का उत्तर देने के लिए फोन उठा लेते और अपने जप को बीच में छोड़ देते थे परंतु अब ऐसा नहीं है। यह एक अच्छी बात है। जप के दौरान अपने फोन को अपने से दूर रखा जा सकता है। जप के समय हमें अपना ध्यान कृष्ण को कॉल करने पर केंद्रित करना चाहिए। हम उस समय भगवान कृष्ण को बुलाते हैं और उनसे बात करते हैं। ऐसे में किसी अन्य का फोन प्राप्त होने से भगवान कृष्ण के साथ हमारी वार्ता में व्यवधान उत्पन्न हो सकता हैं।अतः इस तरह की समीक्षा और निर्णय की बहुत सराहना की जाती है। कुछ समय पहले मै वृंदावन में था। वृंदावन में वृन्दावन इंस्टीटूट फ़ॉर हायर एजुकेशन द्वारा भक्ति शास्त्री कोर्स संम्पन्न किया जाता है। मुझे ज्ञात है कि उसमें आप में से कुछ भक्तों ने उस भक्ति शास्त्री कोर्स के लिए अपना पंजीकरण भी करवाया है । यह इस बात को दर्शाता है कि आप गंभीरता पूर्वक श्रील प्रभुपाद जी की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहते हैं एवं शास्त्र पढ़ना चाहते हैं। इससे आपके अध्ययन में सुधार होगा।यह भी एक बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। प्रत्येक भक्त के लिए यह सम्भव नहीं है कि वो वृंदावन अथवा मायापुर जाकर भक्ति शास्त्री कर पाए परंतु आप जिस भी स्थान पर है , वहाँ रहकर ही अधिक से अधिक मात्रा में श्रवण, अध्ययन व जप कर सकते हैं l आज से दो सप्ताह पश्चात चातुर्मास आरम्भ होगा आप सब चातुर्मास के दौरान कुछ अतिरिक्त अध्धयन करने के लिए कुछ संकल्प ले सकते हैं l मायापुर से ललिता माधव माता जी ने मुझे लिखा है कि पूर्व में जब वह जप करती थी, वह बीच में ही सो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने जप करते समय नींद न लेने का संकल्प लिया है। जप करते समय चौकस रहें। यदि आप भी जप करते समय इस प्रकार की समस्या से परेशान हैं और जप के दौरान नींद आ जाती है तो आप भी ऐसा संकल्प लेकर प्रयास कर सकते हैं। हमारे एक अन्य भक्त केशव प्रभु जी है। वह पहले, अपना सुबह का समय विग्रह सेवा अथवा पूजा पाठ मे व्यतीत कर रहे थे। वह घर में, दुकान में, सुबह के समय पूजा पाठ कर रहे थे लेकिन उनके पास जप के लिए समय नहीं था और वह अपनी दुकान बंद करने के बाद लगभग रात्रि के 9 बजे अपना जप प्रारम्भ करते थे l जब हमें ये पता चला , हमने उन्हें ये सुझाव दिया कि आप अपनी विग्रह सेवा की पूजा का समय आधा कर दीजिए और उस आधे समय में आप जप किजिए। यह युग द्वापर युग नहीं है जहाँ पर विग्रह आराधना पर बल दिया जाए। कलौ तत हरि कीर्तनात यह कलयुग है। इस युग का धर्म हरिनाम है।आप सुबह के समय जप कीजिए। इस प्रकार वे प्रभु अब सुबह के समय अपना जप करते हैं। हमने आपको कुछ भक्तों के अनुभव बताए कि किस प्रकार उनके जप में सुधार हुआ है। आप भी एकादशी के दिन इष्टगोष्ठी कर सकते हैं अथवा अवलोकन व सिंहावलोकन कर सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ अथवा अन्य भक्तों के साथ इष्टगोष्ठी अर्थात चर्चा कर सकते हैं। आप पिछले कुछ हफ़्तों में अपनी गतिविधियों का परीक्षण कर सकते हैं कि आप किन -किन विषयों में कमजोर है अथवा कौन -कौन से विषय में आप सुदृढ़ हैं। उन पर आप विचार कीजिए l आप जिस विषय में कमजोर हैं, उस पर आगे आप कुछ निर्णय ले सकते हैं कि किस प्रकार उसे सुदृढ़ किया जा सकता है। आप अपने भूतकाल के विषय में अवलोकन कीजिए एवं अपने भविष्य की और वर्तमान की जो भक्ति है, उसको सुदृढ़ कीजिये l आज से 15 दिन पश्चात जो अगली एकादशी है, वह शयन एकादशी है। भगवान विठ्ठल की अत्यंत कृपा से मैंने इस दिन जन्म लिया था।अतः पंढरपुर में उस शयन एकादशी को एक विशेष उत्सव का आयोजन हो रहा है। आप सभी उसमें पधारिए। मैं चाहता हूं कि आप सभी वहाँ आए। इस शयन एकादशी को पंढरपुर धाम में श्रील प्रभुपाद घाट का उदघाटन होगा जो कि अत्यंत विशाल घाट है। यदि आपने अभी तक पंढरपुर आने के लिए अपना मन नहीं बनाया है, फिर आप आज के दिन अपना मन बनाइए और पंढरपुर धाम पधारिए l हम आशा करते हैं कि अगली एकादशी आप सभी पंढरपुर धाम पधारेंगे और वहाँ पर आप सभी से भेंट होगी। गौर प्रेमानंद हरि हरि बोल! हम आज के इस जप चर्चा को यहीं विराम देते हैं। पंढरपुर में भगवान पाढुरंग विठ्ठल हैं, वे विशेष रूप से इस भाव का प्रदर्शन करते हैं l वे अपने दोनों हाथ कमर पर रखें हुए हैं l "करकटावनि केवनिया" वे अपने भक्तों से भेंट करने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। भगवान को ओर अधिक प्रतीक्षा मत करवाइए। आप पंढरपुर धाम पधारिए।हम आपको पंढरपुर धाम के लिए आमंत्रित करते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल मैं ही आपको पंढरपुर धाम मे देखना चाहता हूं परन्तु स्वयं भगवान पाढुरंग विठ्ठल भी आपको वहाँ देखना चाहते हैं l आप सभी से पंढरपुर धाम में भेंट होगी l हरे कृष्ण!!!

English

29th June 2019 Ekadasi is review day for devotees More than 1000 devotees form different places are chanting. We have people chanting from Canada, Australia, Russia etc. Seems like whole world is chanting with us, which is very inspirational. We can say confidently that Chaitanya Mahaprabhu’s prediction has come true, the holy name has reached so many towns and villages, all over the world. As I said today is a very special day, today is Yogini ekadasi. Every ekadasi has a name and there is a pastime related to it. So today is Yogini ekadasi, last one was Nirjala ekadasi and next one would be Sayani Ekadasi like that very ekadasi has its own mahatmya and significance. Bhakti janani, this ekadasi is described as mother of devotion or the giver of the devotion. Also called madhava-tithi, bhakti-janani, prema-latikara mula Bhakti Vinoda Thakur has sung the glories of ekadasi like this. Ekadasi is mother of devotion and gives a bhakti lata or mula, source the seed of bhakti. So vaisnavas celebrate this ekadasi always and everywhere. Especially here in Pandharpur, ekadasi is celebrated. So, like that every ekadasi is a festival or utsava. It is a special occasion. It is not only for devotees of Vithhal, Panduranga, but for everyone. Not only devotees fast on ekadasi but they do a lot of chanting and hearing all day and all night. I remember when I was just young boy, we use to have bhajan kirtana all night long, every ekadasi and till this date this goes on. Lot of singing chanting, reading, recitation of scriptures is done on this day, satsanga etc goes on this special day. Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu also encouraged His mother to follow the ekadasi fasting and celebrations. I forgot every saturday we have devotees from Australia chant with us, at Prabhupada Quarters in Melbourne Australia. We also have been reminding you about what Srila Bhakti Vinoda Thakur has recommended on what to do on ekadasi. That is to review the performance of your sadhana bhakti, review from past two weeks, how did I perform? How was my chanting? How was my reading? How, were my other devotional services? So, this is time to review and make resolutions, in this area I am going to improve, this area I am going to do better. So ekadasi is that day and Bhakti Vinod Thakur wanted us to review our performance. Avalokan and Simhavalokan, Simha means lion, the way lion reviews his performance, lion the king of the forest is going somewhere, he has some target some vision, he stops from time to time and looks around and see how far I have come and where I am right now and where I have to go. So Simha, the lion king of the forest is known for that whereas monkeys and jackals and other creatures don’t do such a thing, they go round and round up and down and here and there, they just keep wandering and jumping but the king of the forest the lion is known for his sinhavalokan. He reviews his performance so likewise we should also be following in the footsteps of the king of the forest. So, I had been receiving communication and I know some of you are doing some sort of sinhavalokan and making decisions to improve your chanting and devotional service, which I appreciate very much. One chanter said or wrote to me, while chanting in past he use to have his mobile phone next to him and phone rang he rushed quickly to attend to that calls but now he has made up his mind not to do so anymore, not to answer the phone or may be lock it away somewhere during chanting and just concentrate on calling Krishna, this chanting of Hare Krishna is also calling Krishna, and not to interrupt this call by receiving some other calls on your mobile. So, this kind of review and decision is much appreciated. I was in Vrindavan and I know some of you have joined Bhakti Sastri course with VIHE in Vrindavan, you should study sastra and you are taking this study of Srila Prabhupada’s books seriously. You have to improve your study of sastra, so this is also a very welcoming step. Of course, everyone may not be able to go to Vrindavan or Mayapur and do Bhakti Sastri but you could always study wherever you are, hearing and chanting has to be increased. Two weeks from today, we will begin the Caturmasya so you can take some resolution or sankalpa to do some extra study of sastra during Caturmasya. One devotee mataji Lalita Madhava form Mayapur, she wrote to me that during chanting she use to mix her chanting with sleeping but now that is not happening more as she has taken a resolution of not sleeping while chanting. Or be attentive while chanting, so many of you or some of you can take some resolution if that applies to you, if you are too sleepy during your japa time. Yet another devotee, Keshav prabhu’s son. He has sometime in the morning for spiritual sadhana, so he was utilising that time for deity worship or puja in his shop or his home but he has no time for chanting and he was chanting at night after closing his shop. So 9 pm he was beginning his chanting, we advised him and he has taken resolution to chant in the morning. We also told him that you don’t have to spend so much time in deity worship, this is not Dvapara yuga this is Kali yuga. In Dvapara yuga was the time for worshiping, kalau tad dhari-kīrtanāt In Kali yuga you have to chant Hare Krishna. So, we asked him to minimise or cut worshipping deity worship time into half and chant for the rest of the half time in the morning itself and not leave all the chanting to be done in the evening. So, some improvements like that or settling the priorities. So, like that I am just sharing some examples of reviews and improvement that devotees are undertaking to improve their sadhana, their services and chanting. So, each one of you on the day like this ekadasi review or have istagosthi with family and devotees at temple can have istagosthi and look over your activities in past few weeks. Identify your strengths and weaknesses and make changes accordingly for betterment of your Krishna consciousness. So, review the past and improve in the future as it is already mentioned two weeks from today it will be Sayani ekadasi and Lord Vitthal gave me birth on this day or Ekadasi so there is a festival celebration planned at Pandharpur and I am looking forward to see many of you there. Those who have not made up their mind can consider and see if they can manage to join us of Sayani ekadasi festival and also inauguration of Srila Prabhupada ghat. Ok so see you there. We will stop here and hopefully see you all soon in person. Gaura Premanande hari haribol. Lord is waiting in Pandharpur, the special feature the mood of Lord of Pandharpur Lord Panduranga Vitthal is He is waiting there to see the devotees, this is meeting with His devotees, that is all of us He is eagerly waiting for us with hands on His hips. “kara kata vari theuniya” He is eagerly awaiting arrival of His devotees. I just wanted to let you know that Pandharpur is such a place where Lord is waiting to take darsana of His devotees. So, we are inviting you to such a place, don’t keep the Lord waiting and let us full fill His wish to see His devotees. See you there Hare Krishna!

Russian