Hindi

जपा टॉक पंढरपुर धाम से दिनांक १०.०२.२०२० हरे कृष्ण! गौर नित्यानंद बोल! हरि बोल! हरि बोल! आज इस कॉन्फ्रेंस में 784 स्थानों से भक्त जप कर रहे हैं। उदित शर्मा! कुछ लिखने वाले हो? तैयार हो? कुछ विद्यार्थी पैन और पेपर लेकर तैयार हैं। कहा भी जाता है कि विद्यार्थी बिना कलम के वैसा ही होता है, जैसा नाई बिना ब्लेड और हरे कृष्ण बिना जपमाला के है। हरे कृष्ण वाला बिना जप माला के हरे कृष्ण वाला नहीं कहलाएगा जैसे कि पैन के अभाव में विद्यार्थी नहीं कहलाया जाएगा और रेजर के बिना बार्बर अर्थात नाई नहीं कहलाया जाएगा। आप में से कुछ अच्छे विद्यार्थी हैं जो कि पैन और पेपर ले कर बैठे हैं। पता नहीं, मैं जो कुछ कहने वाला हूं, वह लिखने लायक भी है या नहीं लेकिन आप तो तैयार हो। आइए देखते हैं। ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः श्रील प्रभुपाद की जय! एक समय जब अच्छा समय था, जैसा कि अंग्रेजी में भी कहते हैं कि गुड़ ओल्ड डेज, पर अब न्यू बेड डेज आर् हेयर। संसार सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग में अच्छे दिन देख रहा था। वैसे सच्चाई और अच्छाई धीरे धीरे घटती रहती है। हम सतयुग से त्रेतायुग में जाते हैं। तत्पश्चात त्रेतायुग से द्वापरयुग में आते हैं और यह अच्छाई अधिक अधिक कम् होती जाती है एवं कलियुग में और भी अधिक घट जाती है। त्वं न: सन्दर्शितो धात्रा दुस्तरं निस्तितीर्षताम्। कलिन सत्त्वहरं पुंसां कर्णधार इर्वाणवम्।। ( श्री मद् भागवतम १.१.२२) अनुवाद:- हम मानते हैं कि दैवी इच्छा ने हमें आपसे मिलाया है, जिससे मनुष्यों के सत्त्व का नाश करने वाले उस कलि रूप दुर्लंघ्य सागर को तरने की इच्छा रखने वाले हम सब आपको नौका के कप्तान के रूप में ग्रहण कर सकें। भागवतम में वर्णन है कि कलौ अर्थात कलियुग में सत्त्वहरं पुंसां। सत्त्व कहो या सत्य कहो या सार कहो अर्थात सार हर लिया जाता है। कलि हमारी अच्छाई, सच्चाई, सात्विकता या सार गर्भित विचार को हरता है। पुंसां यह कलि संसार के सभी मनुष्यों के साथ ऐसा खेल खेलता है। एक समय जब अच्छे दिन आएंगे। (वैसे आपको बताया भी जाता है, मोदी सरकार कहती है कि अच्छे दिन आएंगे। अभी तक तो नहीं आए, लेकिन पता नहीं कब आएंगे।) हरि! हरि! एक समय जब यह संसार अच्छे दिन देख रहा था। उस समय संसार भर के देशों के लोगों में एक्य था। यहाँ तक कि राजा परीक्षित को हे भरतहर्ष: अर्थात हे भरतवंशी या हे भारतीय भी कहो। उस समय इस सारी पृथ्वी पर भारत फैला हुआ था अर्थात भारतवासी सर्वत्र थे। दुनिया के कोने कोने में भारतवासी अर्थात भारतीयता विद्यमान थी। पद्मपुराण व स्कन्दपुराण में राजा परीक्षित को हे पृथ्वीपते कहा गया है, वैसे और भी कहीं होगा। पृथ्वीपते: अर्थात पृथ्वी के पति कहा है। राजा पति होता है, इसलिए उन्हें पृथ्वीपति कहा गया है। एक सम्राट पूरी पृथ्वी पर अपना कारोबार निभाते अथवा संभालते थे। सारे पृथ्वी के लोग एक परिवार था अर्थात सब लोगों का मिलकर एक परिवार था। जिसको शास्त्रों में वसुधैव कटुम्बकम् कहा गया है। वसुधा अर्थात सारी पृथ्वी के सारे लोग एक परिवार के हैं। परिवार जब होता है तो उस परिवार का मुखिया अर्थात प्रमुख भी होता है। दूसरे शब्दों में उस प्रमुख व्यक्ति का परिवार भी होता है। यह वसुधैव कटुम्बकम् है। यह कुटुम्ब जो कि सारे विश्व भर में फैला हुआ था अर्थात पूरी पृथ्वी भर में फैला हुआ था और अब भी है लेकिन हम दुर्देव से मानते और जानते नहीं हैं। हेड ऑफ द फैमिली अर्थात परिवार का मुखिया कौन है? भगवान् हैं। उनका नाम भी है। उनका नाम कृष्ण या राम या अल्लाह या जेहोवा है। यह भगवान् के अलग अलग नाम हैं। भगवान एक ही हैं, नाम अलग अलग हैं।वह हमारे हेड ऑफ द फैमिली हैं। हम सब लोग उनके अतिपत्य अर्थात बच्चे हैं। भगवान् के बच्चे ( चिल्ड्रन ऑफ गॉड) ऐसा सब स्वीकार करते है। विठू माझा लेकुरवाळा  संगे गोपाळांचा मेळा  निवृत्ती हा खांद्यावरी  सोपानाचा हात धरी  पुढे चाले ज्ञानेश्वर  मागे मुक्ताई सुंदर गोरा कुंभार मांडीवरी  चोखा जीवा बरोबरी  संत बंका कडेवरी  नामा करांगुळी धरी  जनी म्हणे गोपाळा करी भक्तांचा सोहळा यह प्रसिद्ध बात महाराष्ट्र भर में गाई जाती है । विठूवा हम सभी बाप हैं। खंडोबा, मसोबा, ज्योतिबा इनके भी बा हैं। हम विठूबा की संताने हैं, विठू माझा लेकुरवाळा। ऐसे परिवार के मुखिया या वर्ल्ड वाइड ग्लोबल फैमिली या वसुधैव कटुम्बकम् फिर हमारा एक शास्त्र अर्थात गीत ही चलता था। एकं शास्त्रं देवकीपुत्रगीतम्। एको देवो देवकीपुत्र एव। एको मंत्रस्तस्य नामानि यानि। कर्माप्येकं तस्य देवस्य सेवा।। ( गीता महात्मय ७) अनुवाद:- आज के युग में लोग एक शास्त्र, एक शास्त्र, एक धर्म तथा एक वृति के लिए अत्यंत उत्सुक हैं। सारे संसार भर के लोगों के लिए एक समय एक ही शास्त्र अर्थात देवकीपुत्र गीतम चल रहा था, भगवतगीता की जय! 'एको देवो देवकीपुत्र एव' अर्थात एक ही देव और आदि देव थे और हैं भी। इसमें कोई परिवर्तन नहीं है, हम सभी के एक ही देव देवकीपुत्र एव अर्थात देवकी के पुत्र हैं। भगवान् देवकी के पुत्र बन जाते हैं। गोपाला गोपाला देवकी नंदन गोपाला। देवकीनंदन बनते हैं, यशोदानंदन बनते हैं। कौशल्या नंदन भी बनते हैं। शची नंदन भी बनते हैं। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥८॥ अनुवाद:- भक्तों का उद्धार करने, दुष्टों का विनाश करने तथा धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए मैं हर युग में प्रकट होता हूँ एको मंत्रस्तस्य नामानि यानि अर्थात सारे संसार भर के लोगों के लिए एक ही मंत्र अर्थात नाम वाला मन्त्र है। कलियुग में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। का मंत्र है। अन्य युगों में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र है। सभी के लिए कर्माप्येकं अर्थात सभी के लिए एक ही कर्म अर्थात एक ही ड्यूटी है । 'तस्य देवस्य सेवा' अर्थात आदि देवस्य या देवकी पुत्र अथवा कृष्ण, कन्हैया, अल्लाह, जीवोहा की सेवा ही सभी का कर्म है। इस प्रकार की व्यवस्था और समझ थी और है भी। इसमें कोई परिवर्तन नही होता किन्तु कलियुग में बाहय दृष्टि से परिवर्तन है। अलग अलग युगों में अलग अलग गुणों का भी प्रभाव होता है। सतयुग में सत्व गुण का प्रभाव होता है और उस युग में ब्राह्मण की संख्याअधिक होती है। त्रेतायुग में सतोगुण कम होता है और रजोगुण का प्रभाव अधिक होता है। त्रेतायुग में क्षत्रिय की अधिकता होती है। वैसे भगवान् स्वयं भी एक क्षत्रिय बने। जय श्री राम! उन्होंने भी कारोभार संभाला और इस पृथ्वी पर रामराज्य की स्थापना की, तत्पश्चात द्वापर युग आता है। द्वापर युग में सतोगुण की मात्रा और कम हो जाती है। रजोगुण और बढ़ जाता है, तमोगुण का भी प्रवेश होता है। कलियुग में इन्हीं तीनों के गुणों का मिश्रण अलग अलग मात्रा में होता है। इसी प्रकार लोगों के चरित्र अथवा सारे कार्यकलाप या सोच भी वैसे ही बन जाती है अर्थात सात्विक या राजसिक या तामसिक या अलग अलग गुणों का मिश्रण। द्वापर युग में वैश्य होते हैं। भगवान् स्वयं भी वैश्य समाज अथवा वैश्य परिवार में प्रकट होते हैं। नंद महाराज की जय! नंद बाबा वैश्य कमेटी के लीडर थे। जिसमें कृषि, गोरक्षा, वाणिज्य चलता था। तत्पश्चात कलियुग आ जाता है। कलियुग में त्वं न: सन्दर्शितो धात्रा दुस्तरं निस्तितीर्षताम्। कलिन सत्वहरं पुंसां कर्णधार इर्वणवम् ।। ( श्रीमद् भागवतम १.१.२२) अनुवाद:- हम मानते हैं कि दैवी इच्छा ने हमें आपसे मिलाया है, जिससे मनुष्य के सत्त्व का नाश करने वाले उस कलि रूप दुर्लंघ्य सागर को तरने की इच्छा रखने वाले हम सब आपको नौका के कप्तान के रूप में ग्रहण कर सकें। यह कलियुग सात्विकता को छीन लेता है और इस कलियुग में जिस गुण का सबसे अधिक तमोगुण की प्रधानता होती है। कलौ शुद्रौसम्भव: (स्कन्द पुराण) अनुवाद:- कलियुग में जन्मजात सभी शुद्र हैं। भव: अर्थात होना। संभव मतलब भली भांति होना। कलियुग में क्या होगा? कलौ शुद्रौसम्भव: अर्थात कलियुग में सभी शुद्र होंगे क्योंकि वे तमोगुणी होंगे। हरि! हरि! इस प्रकार हर युग मेंअलग-अलग धर्म भी हैं। कृते यद्धयायतो विष्णुं त्रेतायां यजतो मखै:। द्वापरे परिचर्यायां कलौ तद्धरिकीर्तनात् ।।  ( श्रीमद् भागवतं १२.३.५२) अनुवाद:- सत्ययुग में विष्णु का ध्यान करने से, त्रेतायुग में यज्ञ करने से तथा द्वापर युग में भगवान् के चरणकमलों की सेवा करने से जो फल प्राप्त होता है, वही कलियुग में केवल हरे कृष्ण महामन्त्र का कीर्तन करके प्राप्त किया जा सकता है। कृते अर्थात सत्ययुग में ध्यायतो अर्थात ध्यान होता है। ध्यान अथवा मेडिटेशन एक विधि है। यह एक धर्म है। त्रेतायां यजतो मखै: अर्थात त्रेतायुग में यज्ञ चलते रहते हैं। जैसे राम आए थे तब वह उस समय उनषोडश वर्षीय थे। दशरथ जी ने विश्वामित्रमुनि को कहा था कि "आप मेरे पुत्र को ले जाने आए हो। शायद आप नहीं जानते हो कि मेरा पुत्र तो अभी बालक ही है। उनषोडश वर्षीय है अर्थात सोलह में एक कम है, वह पंद्रह वर्ष का ही है। आप चाहते हो कि वह आपके साथ जाए और आपके यज्ञ के यज्ञशाला की रक्षा करें, नहीं! नहीं! यह कैसे संभव है, वह बालक है।" विश्वामित्र दोनों बालकों अर्थात राम और लक्ष्मण को चाहते थे। दशरथ जी ने आगे कहा, "मेरे बालक तो राजीव लोचन: हैं अर्थात कमल लोचनीय है।" ( दशरथ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि) "आपने ऐसा प्रस्ताव रखा है, कि वे पूरी रात पहरा देंगे अथवा चौकीदारी करेंगे अथवा रखवाली करेंगे क्योंकि राक्षस तो अंधेरी रात में आते हैं और सब कुछ सत्यनाश कर देते हैं अर्थात वे यज्ञशाला अथवा यज्ञ के विधि विधानों का सत्यनाश कर देते हैं। "राम और लक्ष्मण को रात भर जागना होगा, नहीं! नहीं! राम और लक्ष्मण तो राजीव लोचन हैं। राजीव अर्थात कमल, कमल का क्या होता है? कमल दिन में खिलता है लेकिन जैसे ही सायं काल आ जाती है तब वह मुरझा जाता है, उसकी पंखुड़ियां बंद हो जाती हैं। राम और लक्ष्मण का वही हाल है। सायं काल होता है तो उन्हें जल्दी सोना पड़ता है। वे दोनों जल्दी सोते हैं, पूरी रात भर सोते हैं, क्योंकि बालक जो है। लेकिन आप कह रहे हो, इन्हें भेजो। यह पूरी रात भर रखवाली करेंगे।" इस प्रकार त्रेता युग में यज्ञ हुआ करते थे। त्रेता युग में यज्ञ ही धर्म था। द्वापर युग में परिचर्यायां अर्थात द्वापर युग में भगवान की अर्चना अथवा भगवान की आराधना से भगवान को प्रसन्न किया जाता था। भगवान का साक्षात्कार या दर्शन अर्चना विधि से संभव होता था। कलौ तद्धरिकीर्तनात् अथवा कलियुग में हरि कीर्तन से भगवत प्राप्ति होती है जोकि सतयुग में ध्यान से प्राप्त होती थी और वह भगवत प्राप्ति या भगवत साक्षात्कार जो त्रेता युग में यज्ञ से प्राप्त होता था और द्वापर में अर्चना से प्राप्त होता था और वही कलियुग में हरि नाम कीर्तन से प्राप्त होगा। यह शास्त्र का वचन है। भागवत का वचन है। शुकदेव गोस्वामी ने कहा है। कलि सत्त्वहरं पुसां अर्थात कलि सात्विकता को हर लेता है और राजसिकता को बढ़ाता है, सबसे अधिक तामसिकता ही होती है। इस युग में भगवत प्राप्ति केवल नाम संकीर्तनं से सम्भव है। यह तो मुझे कहना था और कह भी दिया। एक समय ऐसे प्रैक्टिकल अनुभव या ऐसे व्यवहार होते थे, पृथ्वी पर यह सारे लोग एक परिवार के हैं। वसुधैव कुटुम्बकम। यह सत्य है ही लेकिन अलग अलग युगों और कलियुग के विशेष प्रभाव से इस संसार के कई सारे विभाजन कई सारे टुकड़े, कई सारे देश, कई सारी उपाधियां हुई कि मैं इस देश का हूँ या मैं इस धर्म का हूं अथवा मैं इस इकनोमिक स्टेट्स का हूं। इन बातों को लेकर संसार अथवा वसुधैव कुटुम्बकम की जो भावना थी कि हम एक परिवार हैं अर्थात इस संसार के सभी लोग हम एक परिवार के हैं। हिंदी चीनी - भाई भाई कहो। हिंदी चीनी भाई भाई। हिंदी चीनी भाई भाई। जब लड़ाई प्रारंभ होती है तब ऐसा सब याद आता है और हम ऐसे नारे लगाते हैं। मैंने एक दिन बताया था कि हिंदी चीनी अर्थात हिंदुस्तान के सारे लोग और चीन के सारे लोग सभी हिंदुस्तान के ही हैं। लेकिन कभी हॉट वॉर और कभी कोल्ड वॉर अर्थात शीत युद्ध होता है, उसकी तैयारी होती है फिर युद्ध होता है। पुनः तैयारी होती है। ऐसा चलता ही रहता है। यह संसार ऐसा ही है। हम लड़ते रहते हैं क्योंकि हम भूल गए हैं कि हम भाई भाई हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं। हम सबके पिताश्री कॉमन अर्थात एक ही हैं। यह जो अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्णभावनामृत संघ है। श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के आदेशनुसार ही श्रील प्रभुपाद द्वारा स्थापित इस संघ हेतु प्रयास हो रहा है। श्रील प्रभुपाद की जय! चैतन्य महाप्रभु का आदेश और भविष्यवाणी ही सच हो रही है। पृथिवीते आछे यत नगरादि ग्राम सर्वत्र प्रचार हइबे मोर नाम।। ( चैतन्य भागवत) अनुवाद्:- पृथ्वी के पृष्ठभाग पर जितने भी नगर व गाँव हैं, उनमें मेरे पवित्र नाम का प्रचार होगा। श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने कहा। मेरे नाम का प्रचार सर्वत्र होगा, जैसा उन्होंने कहा था वैसा हो भी रहा है। श्रील प्रभुपाद वह भविष्यवाणी सच करके दिखाएं। जैसे-जैसे हरि नाम का प्रचार हो रहा है, बढ़ रहा है, उसी के साथ इस संसार में पुनः वसुधैव कुटुंबकम अर्थात इस पृथ्वी के सारे लोग एक परिवार के सदस्य हैं। ऐसी भावना और ऐसा विचार उत्पन्न हो रही है और केवल ऐसी भावना और विचार ही नहीं हम व्यवहारिक रूप से भी ऐसा अनुभव कर रहे हैं। सर्वोपाधि- विनिर्मुक्तं तत्परत्वेन निर्मलम्। हृषिकेण हृषिकेश सेवनं भक्तिरूच्यते।। ( श्रीचैतन्य चरितामृत मध्य लीला १९.१७०) अनुवाद:- भक्ति का अर्थ है समस्त इन्द्रियों के स्वामी, पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान की सेवा में अपनी सारी इंद्रियों को लगाना। जब आत्मा भगवान की सेवा करता है, उसके दो गौण प्रभाव होते हैं। मनुष्य सारी भौतिक उपाधियों से मुक्त हो जाता है और भगवान की सेवा में लगे रहने मात्र से उसकी इंद्रियां शुद्ध हो जाती हैं। भगवान की भक्ति, नाम स्मरण एवं श्रवण कीर्तन में एकं शास्त्रम देवकीपुत्रगीतम अर्थात गीता शास्त्र के अध्ययन में या इनको स्वीकार करके हम अलग-अलग उपाधियों को भूल रहे हैं। जब हरे कृष्ण के भक्त इंडिया में आ जाते हैं। वैसे तो आते ही रहते हैं और इंडिया में ही रहते हैं। वैसे इंडिया में नहीं रहते, भारत में रहते हैं। वैसे भारत में भी नहीं रहते, वे वैकुंठ में रहते हैं। जब उनसे पूछा जाता है, पूछते ही रहते हैं। जब कभी-कभी वे ग्रामों में जाते हैं 'वेयर फ्रॉम' 'व्हेयर फ्रॉम' 'विच कंट्री' उन्हें अंग्रेजी में कहना भी नहीं आता लेकिन लोग पूछते ही रहते हैं तब भक्त कहते हैं कि मैं फ्रांस से हूं, फिर एक मिनट के बाद दूसरा पूछता है, फिर तीसरा पूछता है और पूछते ही रहते हैं। तब ऐसे प्रश्नोत्तर से हमारे भक्त परेशान होते हैं और कहते हैं कि नहीं! नहीं! हम वैकुंठ से हैं। वे पहले भी कह सकते थे लेकिन नहीं कहा। सत्य कथा तो यह है कि हम सभी वैकुंठ से हैं या हम गोलोक से हैं या वसुधैव कुटुंबकम अथवा वैकुंठ से हैं। वैकुंठ में जितने लोग रहते हैं, वह एक परिवार के हैं, यह समझना आसान है। वैकुण्ठ में जितने भी लोग रहते हैं, उनका एक परिवार है। गोलोक में जो लोग रहते हैं, उनका एक परिवार है। हमें ऐसा ही अनुभव यहां होना चाहिए। हमें उसकी प्रैक्टिस करनी चाहिए कि हम एक ही परिवार के हैं। एक ही भगवान हैं। एक ही युग धर्म है। जीव का धर्म कौन सा है? उसको नाम दिया जा सकता है। तब उसे भागवत धर्म कहा जा सकता है अथवा उसको सनातन धर्म कहा जा सकता है। हर जीव का सनातन धर्म है। वैसे कोई भी जीव हिंदू नहीं है, कोई भी जीव मुस्लिम नहीं है, कोई भी जीव इसाई नहीं है। यह धर्म शाश्वत नहीं है। इसलिए भगवान ने कहा है सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज ।अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः ।। ( श्रीमद् भगवतगीता १८.६६) अनुवाद:- समस्त प्रकार के धर्मों का परित्याग करो और मेरी शरण में आओ । मैं समस्त पापों से तुम्हारा उद्धार कर दूँगा । डरो मत । भगवान की शरण लेना ही धर्म है। धर्म में अंतर नहीं आना चाहिए। मेरा एक धर्म या आपका एक धर्म या अन्य किसी का और धर्म। जीव का धर्म एक ही है। सभी जीवों का धर्म एक ही है। जैसे हम कल भी कह रहे थे कोई बड़ी डिक्शनरी ले कर बैठा है, कोई गीता भागवत को लेकर बैठा है, कोई चैतन्य चरितामृत को भी लेकर बैठा है। यह पूर्ण है। यह एक शास्त्र भी है और उस पर आधारित धर्म है अथवा वही धर्म है। इस शास्त्र के वचन, भगवान के द्वारा दिए हुए कानून हैं। दुनिया वालों को पुनः उनका जो वास्तविक धर्म है, दिया जा रहा है, उन्हें समझाया जा रहा है। दुनिया भर के असंख्य लोग उसको स्वीकार भी कर रहे हैं। नंदिनी माताजी, रशिया से बैठी है, उनका धर्म भी सनातन धर्म है। कोई कहता है कि मैं इसाई हूं। नहीं! हमारा धर्म तो सनातन धर्म है। तुम्हारा धर्म तो इसाई या अन्य कोई धर्म है। वैसे उसका धर्म तो सनातन धर्म है लेकिन वह भूल चुका है। उसने राक्षस प्रवृत्ति को अपनाया है, उससे प्रभावित है। इसलिए ऐसा कह रहा है, जो व्यक्ति शराब जोकि खराब होती है, उसको पीता है, वह बहुत कुछ बकता ही रहता है। नशा उतर जाता है तब वह फिर कुछ गंभीर बात करता है। हम संसार भर के लोग जो नशे में है, अज्ञान में हैं। ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै शीगुरवे नमः।। इसलिए आवश्यकता है कि हमारे परम्परा में आने वाले आचार्य या गुरुवृन्द जो ज्ञानाञ्जन और केवल ज्ञानाञ्जन नहीं अपितु प्रेमाञ्जन भी हमारी आँखों में डाल दें ताकि हमारी दिल और दृष्टि की सफाई हो। चेतोदर्पणमार्जनं भवमहादावाग्नि-निर्वापणं श्रेयः कैरवचन्द्रिकावितरणं विद्यावधूजीवनम् आनन्दाम्बुधिवर्धनं प्रतिपदं पूर्णामृतास्वादनं सर्वात्मस्नपनं परं विजयते श्रीकृष्ण संकीर्तनम्॥1॥ अनुवाद:- श्रीकृष्ण-संकीर्तन की परम विजय हो, जो वर्षों से संचित मल से चित्त का मार्जन करने वाला तथा बारम्बार जन्म-मृत्यु रूप महादावानल को शान्त करने वाला है। यह संकीर्तन-यज्ञ मानवता का परम कल्याणकारी है क्योंकि यह मंगलरूपी चन्द्रिका का वितरण करता है। समस्त अप्राकृत विद्यारूपी वधु का यही जीवन है। यह आनन्द के समुद्र की वृद्धि करने वाला है और यह श्रीकृष्ण-नाम हमारे द्वारा नित्य वांछित पूर्णामृत का हमें आस्वादन कराता है। तत्पश्चात उन्हें पुनः यथावत अर्थात जैसा है वैसा दिखाई दे। हम भी कौन हैं, भगवान् कौन हैं और अन्य जीव व मनुष्य कौन हैं। उनके साथ हमारा क्या संबंध है, भगवान् के साथ हमारा क्या संबंध है? इस सृष्टि के साथ हमारा क्या संबंध है?तब हम लोग थोड़ा नार्मल लाइफ बिता पाएंगे। तत्पश्चात ही हम खुश होंगे। हम जो यह सब बातें सीख रहे हैं , हमें वह बातें अधिकाधिक लोगों को बतानी व सिखानी है। ठीक है। परम करुण! परम करुणा, पहुँ दुइजन, निताई गौरचन्द्र। सब अवतार, सार-शिरोमणि, केवल आनन्द-कन्द॥1॥ ( लोचन दास ठाकुर) अनुवाद:- श्री गौरचंद्र तथा श्री नित्यानंद प्रभु दोनों ही परम दयालु हैं। ये समस्त अवतारों के शिरोमणि एवं आनंद के भंडार हैं। निताई अर्थात नित्यानंद और गौरचंद्र की करुणा है, तकदीर बदल जाएगी। तत्पश्चात कोरोना से भी मुक्त हो जाएगें। ठीक है। हरे कृष्ण!

English

10 February 2021 Do you miss Vaikuntha, your original home? Hare Krsna! Welcome you all to the Japa Talk. Today participants from 780 locations are chanting with us. A barber without a pair of scissors cannot be called a barber. Similarly, you are all good students sitting with a pen and paper ready to take notes. I don’t know whether whatever I’ll say is worthy to be noted down. But you are ready. Let’s see. om ajnana-timirandhasya jnananjana-salakaya caksur unmilitam yena tasmai sri-gurave namah Translation I offer my respectful obeisances unto my spiritual master, who has opened my eyes, which were blinded by the darkness of ignorance, with the torchlight of knowledge. Once upon a time there were good old days. Now there are bad new days. But we are talking about when the world was having good old days like Satya-yuga, Treta-yuga, Dvapara-yuga. Truthfulness and goodness decreases as we transit from one millennium to another like from Satya-yuga to Treta to Dvapara and finally to Kaliyuga. tvaṁ naḥ sandarśito dhātrā dustaraṁ nistitīrṣatām kaliṁ sattva-haraṁ puṁsāṁ karṇa-dhāra ivārṇavam Translation We think that we have met Your Goodness by the will of providence, just so that we may accept you as captain of the ship for those who desire to cross the difficult ocean of Kali, which deteriorates all the good qualities of a human being. [SB 1.1.22] Kalim means in Kaliyuga, sattva-haram—that which deteriorates the good qualities; puṁsām - of a man. Kali takes away all the goodness, truthfulness from every man. Kali plays like this with every man of this world. Good days will come back again. That’s how the Modi government consoles us. Till now we cannot see any good days and we don’t know when they’ll come. When this world was having good days, there was unity amongst all the people of different countries. Actually this whole world was known as Bharat(India). Everyone was a Bharatiya (citizen of India). Bharat and Bharatiyas were spread in every nook and corner of this world. Maharaja Parikshit, was known as Pṛthvīpati (king of the earth) in Skanda Purana. Only one emperor ruled the whole world. The whole world lived like one family. In the Vedas, it is mentioned as Vasudev kutumbhakam. Vasudha eva kutumbhakam. Vasudha means earth. All men of this planet lived like a family. If there is a family, then there must be the head of the family. Then only they are one family. At that time, this whole earth was one family. It is now also, but we don’t accept or don’t know unfortunately. Then who is the head of the family? The Lord is the head of the family. He has a name also. You may call Him Krsna, Rama, Allah. You may call Him different names. The Lord is one, but He has many different names. He is the head of the family. We are all His children, children of God. Everyone believes that. Vithu maajha lekurawaala Sange gopalancha mela (Song by Janabai (Maharastrian Saint) Vitthu majha, we sing in Maharashtra. Vithu means Vitthala is our Father. We are His children. He is the head of the worldwide global family, Vasudeva Kutumbhakam. Then we followed one scripture. ekaḿ śāstraḿ devakī-putra-gītam eko devo devakī-putra eva eko mantras tasya nāmāni yāni karmāpy ekaḿ tasya devasya sevā Translation Let there be one scripture only, one common scripture for the whole world — Bhagavad-gita. Let there be one God for the whole world — Śri Krsna. Let there be only one hymn, one mantra, one prayer — the chanting of His name: Hare Krsna, Hare Krsna, Krsna Krsna, Hare Hare/ Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare. Let there be one work only — the service of the Supreme Personality of Godhead. ekaḿ śāstraḿ devakī-putra-gītam Translation Let there be one scripture only, one common scripture for the whole world — Bhagavad Gita. At that time, everyone accepted one scripture. Bhagavad Gita ki jai! eko devo devakī-putra eva Translation Let there be one God for the whole world — Śri Krsna. There was and there still is only one God and there’s no change in it. Devaki’s son is the Lord of everyone. The Lord comes as the son of Devaki or the son of Yashoda and sometimes as the son of Kaushalya(Rama). He also comes as Sacinandan(son of Sacimata). He says in Bhagavad Gita, I advent Myself millennium after millennium. (sambhavami yuge yuge). eko mantras tasya nāmāni yāni Translation Let there be only one hymn, one mantra, one prayer — the chanting of His name: Hare Krsna, Hare Krsna, Krsna Krsna, Hare Hare/ Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare. For everyone in this world, there is only one hymn - the chanting of His name: Hare Krsna, Hare Krsna, Krsna Krsna, Hare Hare/ Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare in Kaliyuga. In other ages, they used to chant,”Om namoh Bhagavate Vasudevaya”. karmāpy ekaḿ tasya devasya sevā Translation Let there be one work only — the service of the Supreme Personality of Godhead. There is only one work or duty of everyone- to serve the son of Devaki(Krsna), Rama, Allah. This is the work for everyone. This is everyone’s duty. Everything was arranged like that and it is still present. No one can change that. It can never change. In this age of Kali, changes occur externally. As I said, there is the influence of the different modes in the different ages. In the age of Satya-yuga, there was the influence of the mode of goodness. In that age, there were more Brahmanas present. In Treta-yuga, there is a little decrease in the mode of goodness and increase in mode of passion. In that age, there were more ksatriyas. The Lord came as Sri Rama (Ksatriya) and established Rama Rajya( when the society was run by principles of Lord Rama). Then comes Dvapara-yuga,further decrease in the mode of goodness, and further increase in the mode of passion. The mode of ignorance also makes an appearance. The mixture of the three modes is always present in different proportions in every age. According to that, everyone behaves, works or thinks in goodness, passion or ignorance. In Dvapara-yuga, there were more Vaisyas. Nanda Baba was the leader of Vaisya community. kṛṣi-go-rakṣya-vāṇijyaṁ vaiśya-karma svabhāva-jam Translation Farming, cow protection and business are the natural work for the vaiśyas. [BG 18.44] Then comes Kaliyuga. Kaliyuga takes away all the goodness. Passion is there. Ignorance is the chief in this age of Kali. It is said in the scriptures, kalau śūdra-sambhavaḥ. In the age of Kali everyone will be like śūdras. Bhavah means it happens. Sambhavah means it will most probably it happen. There are different scriptural injunctions for different ages. kṛte yad dhyāyato viṣṇuṁ tretāyāṁ yajato makhaiḥ dvāpare paricaryāyāṁ kalau tad dhari-kīrtanāt Translation Whatever result was obtained in Satya-yuga by meditating on Viṣṇu, in Tretā-yuga by performing sacrifices, and in Dvāpara-yuga by serving the Lord’s lotus feet can be obtained in Kali-yuga simply by chanting the Hare Kṛṣṇa mahā-mantra. [SB 12.3.52] Krte means in Satyauga, meditation was in practice to attain the Supreme. In Treta-yuga, people performed sacrifices. Like Lord Rama came. King Dasaratha told Visvamitra Muni, “You’ve come to take my Son, but He is just 15 years old and you want to take Him with you so that He can protect your sacrificial arena. No! No! How is that possible? He is just a child. He is my child.” Vishwamitra Muni wanted to take both Rama and Laksman with him. He also said,“This child of mine is Rajeev Locan. Rajeev Locan means lotus eyed and you want Him to protect your sacrificial arena the whole night. They will become protectors and stand guard with bows and arrows whole night long. Because demons come in the middle of the night to destroy the whole sacrificial arena. So for that they would have to wake up whole night.” Rama and Laksmana are Rajeev (lotus) Locan. The nature of a lotus is that it blooms in the day and withers at the night. “Thats how my Rama and Laksman are. As soon as evening starts, they go early to sleep. They sleep the whole night as they are children and you want me to send them with you to watch and protect your sacrificial arena for the whole night.” Performing sacrifices was the religion in Treta-yuga. dvāpare paricaryāyāṁ - In Dvapara-yuga, Deity worship was the way to please and realize the Supreme. kalau tad dhari-kīrtanāt - Whatever was attained by all these practices was simply attained by the chanting of Lord’s names in Kaliyuga. tad means that the same result can be achieved which was obtained by meditation in Satya-yuga, by performing sacrifices in Treta-yuga and by doing Deity worship in Dvapara-yuga by chanting the holy names of Lord Hari. These are the instructions of the scriptures. It is said by Sukadeva Goswami. kalau śūdra-sambhavaḥ and kaliṁ sattva-haraṁ puṁsāṁ Kali takes away all the goodness, increases passion and ignorance is among them. Harinama Sankirtan is the Yuga Dharma of Kaliyuga. I keep saying this. But what I wanted to say is at that time, when there were good days, the entire world was one big family, Vasudeva Kutumbhakam. It is a fact. But under the influence of this Kaliyuga, it has been divided into many parts, many countries, many religions, many designations. People keep saying, “I am from this country, I am from this religion or this economic status.” Because of this, the feeling of “We are one family or one world” is no more. The feeling that all the people of this world are one family is no more. Hindi (Indian)- Chini(Chinese) - Bhai Bhai They say, Hindi Chini- Bhai Bhai! But in the material sense it is not so. Sometimes we say we are brothers and on another day we fight. Sometimes, there is hot war or cold war. Preparations are going on for the next war. Then again they’ll start preparations for the next war. So the world is like this. We keep on fighting because we have forgotten that we are brothers actually. We are one family and our father is common. This International Society for Krsna Consciousness established by Srila Prabhupada, is putting emphasis on the instructions of Sri Caitanya Mahaprabhu. ISKCON is preaching one mission of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu that is Harinama Sankirtan which is the loving treasure of Goloka. He predicted, pṛthivīte āche yata nagarādi grāma sarvatra pracāra haibe mora nāma Translation "In every town and village, the chanting of My name will be heard." Mahaprabhu said, “The chanting of My name will be spread all over the world”. As He said, we can see it is happening now. Srila Prabhupada made this happen. As the holy name is spreading all over the world, we can see that this concept of Vasudeva Kutumbhakam is also coming back in this world. Every man of this world belongs to one family.We can experience this feeling, this thought of Vasudeva Kutumbhakam. We see practically that people are engaged in one goal together leaving all other material designations. sarvopādhi-vinirmuktaṁ tat-paratvena nirmalam hṛṣīkeṇa hṛṣīkeśa- sevanaṁ bhaktir ucyate Translation “ ‘Bhakti, or devotional service, means engaging all our senses in the service of the Lord, the Supreme Personality of Godhead, the master of all the senses. When the spirit soul renders service unto the Supreme, there are two side effects. One is freed from all material designations, and one’s senses are purified simply by being employed in the service of the Lord.’ [CC Madhya 19.170) We are engaged in devotional service, hearing, chanting, remembering the Lord, reading Bhagavad Gita together and leaving all the material designations. When some foreign devotees come to India actually Bharat, not even Bharat but rather Vaikuntha. We, at ISKCON are a mixed bag of people coming from different countries and cultures, but upon being asked, may be in the first place we may introduce ourselves as Indian or American and so on, but after knowing the truth gradually we say that we are from Vaikuntha. When we are in padayatra, people from everywhere, villages and towns keep asking those devotees,”Where are you from? Where are you from?” They can’t even speak English but still they ask them “Where from?” And after a minute another will ask, “Where from?” First these devotees answer,”We are from France or this and that.” But then they say,”We are from Vaikuntha”. They can say it in the first time also, but they don’t. The conclusion is that we all belong to Vaikuntha or Goloka. For sure, there is Vasudeva Kutumbhakam or Vaikuntha Kutumbhakam. Vaikuntha kutumbhakam means those who live in Vaikuntha are one family. This one is easy to understand. People who reside in Vaikuntha are one family and people who reside in Goloka are one family. Similarly, we can also experience this and we should practice that we are one family from one religion. We all are Sanatana dharmis. The eternal religion of a jiva is Bhagavat Dharma or Sanatana Dharma. Our eternal Dharma is Harinama Sankirtan. None of us are originally Hindu or Muslim or Christian. These religions are not eternal. That is why Krsna says, sarva-dharmān parityajya mām ekaṁ śaraṇaṁ vraja ahaṁ tvāṁ sarva-pāpebhyo mokṣayiṣyāmi mā śucaḥ Translation Abandon all varieties of religion and just surrender unto Me. I shall deliver you from all sinful reactions. Do not fear. [BG 18.66] No difference exists in the religion of every soul. The religion of every soul is the same. Yesterday I said someone has a small Bhagavad Gita, Bhagavatam and Caitanya-caritamrta. There are so many scriptures available , complete and perfect, to revive the original eternal religion of every soul. Whatever is written in scriptures are the laws of the Lord. This is being preached to everyone across the world by this Srila Prabhupada’s movement. People, without any discrimination, are being preached to about their original identity. We have Nandini Mataji with us from Russia, her Dharma is also Sanatana Dharma. Someone may say, “I don’t believe in religion,” but still he has Sanatana Dharma. Unfortunately he has taken the atheistic nature of the demons. When a person is intoxicated, he may forget the reality and speak nonsense. But when he gains consciousness then he realizes the truth and speaks something sensible. Everyone is intoxicated or in ignorance. om ajnana-timirandhasya jnananjana-salakaya caksur unmilitam yena tasmai sri-gurave namah Translation I offer my respectful obeisances unto my spiritual master, who has opened my eyes, which were blinded by the darkness of ignorance, with the torchlight of knowledge. We were intoxicated. Our intelligence was covered by Maya so we made fake and temporary identities of ourselves. By the practice of chanting, this intoxication is gone and we realise our eternal identity - we are the servants of Krsna and our eternal Dharma is Sanatana Dharma. It is important and our acaryas coming from disciplic succession open our eyes with the torchlight of knowledge. They not just open our eyes, but also gives us premanjana, the eye of devotion tinged with the ointment of love. That it will clear our mind and hearts. Ceto darpana marjanam means it cleanses the heart of all the dust accumulated for years. There may be revival and we can see everything as it is, see who I really am? Who is God? Who are these living entities? What is my connection with the Lord, with other living entities and with this nature? Then we can lead a normal life. We will be truly happy. When we learn this and preach it to others, then the situation will be different. parama koruna, pahu dui jana nitai gauracandra (By Locan Das Thakur) It is the mercy of Sri Nitai and Gauracandra, and if we get it, then it will change our destiny. Their Karuna will free us from Corona. Hare Krishna. Thank you.

Russian