Hindi

24th Aug 2019 हम सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आज की जप चर्चा अत्यंत ही विशेष है, यह कुछ समय पहले रिकॉर्ड की हुई है जिसमें गुरु महाराज कृष्ण जन्माष्टमी का एक विशेष संदेश दे रहे हैं , कृष्णाय वासुदेवाय देवकीनंदनाय च नन्द गोप कुमाराय गोविन्दाय नमो नमः आज का यह दिन कृष्ण जन्माष्टमी यह अत्यंत ही विशेष दिन है, यह पूरे कल्प में एक बार होता है जब एक हजार चतुर्युगी बितती है तब ब्रह्मा का 1 दिन होता है और उस समय ब्रह्मा के 1 दिन में कृष्ण का अवतार होता है , कृष्ण प्रकट होते हैं ।भगवान कहते हैं संभवामि युगे युगे सभी युगों में भगवान के अवतार होते रहते हैं परंतु वे सभी अवतार हैं और कृष्ण अवतारी हैं, जो अवतारी कृष्ण हैं वे इस प्रकार एक कल्प में केवल एक बार प्रकट होते हैं। हमने कुछ गणना की है, आज से लगभग 5343 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण मथुरा में प्रकट हुए। इस प्रकार से हम कहते हैं हैप्पी बर्थडे टू यू लॉर्ड कृष्ण ,भगवान को हम उनके जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और साथ ही साथ हम यह प्रार्थना भी करते हैं कि हम कभी पुनः इस भौतिक जगत में जन्म ना लें। भगवान श्री कृष्ण अत्यंत कृपा करके इस धरती पर प्रकट हुए और वह हमें भूले नहीं, कृष्ण अत्यंत ही दयालु हैं और इसीलिए आप इस जगत में प्रकट हुए जिससे कि हमें पुनः जन्म ना लेना पड़े । तो भगवान भगवत गीता में कहते हैं, जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्वतः । त्यक्तवा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन॥ अतः भगवान कहते हैं कि उनके जन्म और कर्म दिव्य हैं एवं जो भगवान के जन्म को समझ पाता है (कोई यह समझ पाता है कि भगवान के साथ हमारा क्या संबंध है), जो इस प्रकार का संबंध ज्ञान होने के पश्चात भगवान का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाता है तो भगवान उन्हें एक प्रकार का उपहार देते हैं अथवा उन्हें एक पुरस्कार प्राप्त होता है। वह पुरस्कार क्या है तो भगवान इसी श्लोक में कहते हैं , त्यक्तवा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन॥ वह शरीर छोड़ने के पश्चात पुनः जन्म नहीं लेता है, वह मेरे धाम को आता है, मुझे प्राप्त करता है। मैं सोच रहा था आज से लगभग 50 या 51 वर्ष पहले जब प्रभुपाद जलदूत से अमेरिका जा रहे थे तो उस समय जब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आया (प्रभुपाद का जहाज उस समय अंटार्टिका में चल रहा था)। उन्होंने उस वर्ष का जन्माष्टमी महोत्सव जलदूत पर अंटार्कटिका में मनाया था। उन्होंने जल दूत पर जितने भी कर्मचारी थे उन सभी को एकत्रित किया था, कैप्टन पांड्या भी उसमें सम्मिलित हुए और इस प्रकार से भारत से बाहर प्रथम बार अथवा कहे तो भारत से बाहर प्रभुपाद ने एक स्थान जलदूत जहाज पर यह पहली जन्माष्टमी मनाई थी। परंतु आज मैं आपको अत्यंत ही हर्ष और गर्व के साथ यह बताना चाहता हूं कि 50 वर्ष पश्चात आज के दिन संपूर्ण विश्व में लगभग 150 देशों में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अत्यंत ही हर्ष के साथ मनाने जा रहा है। यह कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है, इसमें लाखों व्यक्ति सम्मिलित हो रहे हैं और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव अत्यंत ही भव्य रूप से हमारे प्रत्येक मंदिर में प्रत्येक स्थान पर मनाया जाता है। हमें आज के दिन कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनका स्मरण करना चाहिए। भगवान का स्मरण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। महामंत्र के जप तथा कीर्तन द्वारा कर सकते हैं। हम भगवान का स्मरण प्रभुपाद द्वारा रचित कृष्ण पुस्तक पढ़कर कर सकते हैं। कृष्ण पुस्तक श्रीमद् भागवतम के दसवें स्कंध का सारांश है। अभी मुझे स्मरण हो रहा है कि पहले के दिनों में जब हम ब्रह्मचारी थे, उस समय हरे कृष्ण लैंड पर हम प्रतिदिन कृष्ण पुस्तक पढ़ते थे, जो आज नोएडा में तुमने भी पढ़ा । पहला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव नंद महाराज ने मनाया था और यह उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के दिन नहीं मनाया गया था, अपितु उससे अगले दिन मनाया गया था, इसको नन्द महाराज ने ऑर्गेनाइज़ किया था, इसलिए नंदोत्सव के नाम से जाना जाता है। यह उत्सव गोकुल में प्रथम बार मनाया गया था। हम सभी आज नंद महाराज का, हमारे सभी आचार्य का, विशेष रूप से श्रील प्रभुपाद के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए पूरे हर्ष के साथ कृष्ण जन्माष्टमी को मनाएंगे। आज हम पूरे दिन उपवास रखते हैं परंतु मध्य रात्रि 12:00 बजे के पश्चात फीस्ट भी होता है।भगवान श्रीकृष्ण अत्यंत ही कृपा करके हमारे समक्ष विग्रह के रूप में प्रकट हुए हैं, गोकुल में तो प्रकट हुए ही हैं साथ ही साथ हमारे लिए भी विग्रह के रूप में प्रकट हुए हैं और उनकी कृष्ण जन्माष्टमी को अत्यंत ही भव्य रुप से मना सकें। इस्कॉन के भक्त जो जन्माष्टमी मनाते हैं वह संपूर्ण भारत में सुप्रसिद्ध है, विशेष रूप से इस्कॉन के भक्त, कृष्ण के विषय में सुप्रसिद्ध हैं। यदि कोई कृष्ण को ठीक प्रकार से समझ सकता है तो वह गौड़ीय वैष्णव है। वह हरे कृष्ण आंदोलन के भक्त हैं, जो कृष्ण को यथारूप समझते हैं। श्रील प्रभुपाद ने हमे भगवत गीता प्रदान की है, कौन सी भगवत गीता ? भगवतगीता यथारूप इस प्रकार से हमें इन रूपों में भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति होती है। यद्दपि भगवान श्री कृष्ण गीता जयंती के दिन भगवत गीता के रूप में प्रकट हुए, परंतु श्रील प्रभुपाद ने हमें यही गीता भगवत गीता यथारूप के रूप में प्रदान की है( एज़ इट इज़ भगवत गीता प्रदान की है)। इसके लिए हमें श्रील प्रभुपाद का अत्यंत आभारी होना चाहिए जिन्होंने हमें अर्चा विग्रह के रूप में, हरिनाम के रूप में, भगवद्गीता के रूप में तथा श्री मद्भागवतम् के रूप में भगवान श्री कृष्ण को ही प्रदान किया है। भगवान ने हमें अपने जन्म के पश्चात कई उपहार प्रदान किए हैं, आज भगवान का जन्म दिवस है अतः हम सभी भगवान को कुछ न कुछ उपहार अवश्य देते हैं, इसके साथ ही साथ भगवान भी हमें उपहार देते हैं। और उस उपहार में भगवान स्वयं को ही हमें दे देते हैं। इस प्रकार से भगवान अपने हरिनाम, भगवत गीता, भागवत कथा और प्रसाद के रूप में स्वयं को हम सभी को देते हैं। इस प्रकार इन उपहारों को आप ग्रहण करते रहिए न केवल आप आज बल्कि प्रतिदिन इन उपहारों को ग्रहण कीजिए और अधिक से अधिक मात्रा में जप करेंगे तो आप दिन प्रतिदिन और अधिक कृष्णमय बनते जाएंगे और आपका जीवन कृष्णमय बनेगा।इस प्रकार अंततः जो सर्वश्रेष्ठ उपहार है वह तब होगा जब भगवान हमें स्वयं के धाम में आने की अनुमति प्रदान करेंगे। भगवान कहते हैं मन्मना भव मद्भक्तों जो मेरा स्मरण करेगा, जो मुझे प्रणाम करेगा जो मेरी इस वाणी का प्रचार करेगा मैं वचन देता हूं इस शरीर को छोड़ने पर, इस भौतिक देह का त्याग करने के पश्चात वह व्यक्ति मेरे परम धाम में आएगा, भगवान ऐसा कहते हैं और वे कहते हैं प्रतिजानि प्रियोसि मे हे अर्जुन तुम मुझे अत्यंत प्रिय हो इसलिए मैं तुम्हें यह बता रहा हूं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अर्जुन ही भगवान को प्रिय है, हम सभी भी भगवान को अत्यंत प्रिय है। यदि ऐसा नहीं होता तो वो क्यों इस भौतिक जगत में अवतार लेते उन्होंने केवल हमारे लिए इस भौतिक जगत में अवतार लिया है। भगवान इस प्रकार अत्यंत ही कृपा और करुणा करके इस भौतिक जगत में पधारे हैं, जिससे एक दिन हम पुनः भगवान के धाम जा सके। वह निरंतर हमें देख रहे हैं, ढूंढ रहे हैं और उनकी कृपा दृष्टि जब हम पर पड़ी तब हम इस हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़े । हमें इस कृष्ण प्रेम की प्राप्ति हुई इस प्रकार से हमारा पुनः भगवद धाम जाने का मार्ग सुनिश्चित हुआ। हमें पुनः भगवद धाम जाने का मार्ग अब मिला है। अतः एक बार पुनः मैं आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।आप सभी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाइए और प्रसन्न रहिए । परम पूज्य लोकनाथ स्वामी गुरु महाराज जी की जय। जगत गुरु श्रील प्रभुपाद की जय ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव की जय। निताई गौर सीतानाथ प्रेमानंदे हरि हरि बोल।।

English

24TH AUGUST CELEBRATING LORD'S APPEARANCE. Krishnay vasudevay devkinandanay ca nandgopkumaray govinday namo namah . I wish all of you, all those who are listening to me or watching me, I wish all of you a very happy Janmashtami! As this is the happiest day of the kalpa, in fact so very rare is Krishna's appearance, yes Krishna's appearance is very rare. Although He has said ‘sambhavami yuge yuge’ in each yuga there is avtar and Krishna appears in some form or the other but Krishna Himself, Bhagwan Himself appears only once in one day of Brahma, of one kalpa which is thousand cycles of chaturyuga and then Krishna makes His own appearance so, others are avatars and Krishna is avtari so that avtari Shri Krishna appears today. If we do a calculation five thousand three hundred & forty-three years ago on this day and that day was wednesday, when Shri Krishna appeared in Mathura at midnight. He made His appearance and Shri Krishna Janmashtami is the anniversary celebration of the most auspicious appearance of Lord Shri Krishna. Happy birthday to You Lord Shri Krishna! By doing so we will never take birth again but we had taken birth, so please do not forget us. We fallen souls we decendent and we are trying to reach You. As You are very very kind, You are appearing so that we do not have to take birth or we don't have to appear in another species or human form again. Janma karma ca me divyam evam yo vetti tattvatah tyaktva deham punar janma naiti maneti (BG 4.9) He explained this to Arjuna. So if you celebrate Lord's birthday, appearance with understanding of the Lord who He is and how is our relationship with Him, by doing so, by celebrating appearance like that, He has declared a reward and a reward is ‘tyaktva deham punar janma’ no more birth, no more death for those who celebrate Lord Shri Krishna appearance into this material world . Hare Krishna! I was thinking fifty or fifty-one years ago while Srila Prabhupada was on the way to America possibly his 'Jaldoot' boat was in Atlantic Ocean and then it appeared Janmashtami celebration. Srila Prabhupada had Janmashtami festival right on Jaldoot boat. There the crew, captain had joined and Prabhupada had great celebration of Krishna's appearance so that was possibly only one celebration outside India or overseas that he was celebrating. Now fifty years later today I am very proud to say this, share this that today International society for Krishna consciousness will celebrate Lord Krishna's birthday Krishna Janmashtami mahotsav in 150 countries around the world. Shri Krishna Janmashtami mahotsav ki Jai!! .So let us join the vigilant around the world in making the celebration the very grand birthday party on the planet . Lord Shri Krishna's appearance day by remembering Him, remember remember remember again by chanting the holy name. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare To remember Sri Krishna with the help of reading of Krsna book, book written by Srila Prabhupada. It was named after Krishna, Krsna book, is nothing but the summary study of tenth canto of Srimad Bhagavatam and in old days I remember all day there used to be reading, recitation of Krsna book in our Hare Krishna temples. We used to take turn. In Noida today and they also started this morning from Krsna book. How Nand Maharaj celebrated the first birthday of Shri Krishna, which was not held on Janmashtami but held on the following day and it was held, sponsored, organized by Nand Maharaj. so that festival, of first Krishna Janmashtami festival became known as Nandotsav. A grand festival that took place in Gokul so, following in the footsteps of Nand Maharaj, following the footsteps of great acharyas, and especially following the footsteps of His divine grace A.C Bhaktivedanta Swami Srila Prabhupada, let us celebrate Lord Krishna's birthday by remembering Him, by chanting, by grand arrangements, by feasting after midnight. Hari Hari! Lord Krishna has kindly appeared in the form of His archa vigraha and He appears in Gokul in the form. Deity form is appearing, or has appeared all over the planet so that in Shri Krishna's archa vigraha form we could celebrate His birthday in so many varieties of ways. We held this festival in Grand ways or in fact Janmashtami celebrated by ISKCON devotees is most popular in India. Most popular celebration of Janmashtami is ISKCON Janmashtami . We are here, we are specialized in Krishna, we are for Krishna, we understand Krishna. If anybody understands, Gaundiya vaishnava understand Shri Krishna. The members of the Hare Krishna movement understand Krishna as He is. As knowledge that has been revealed onto us by Lord's pure devotee. Srila Prabhupada and he even gave us Bhagwad Gita which Bhagwatd Gita , 'Bhagwat Gita as it is' , So there also Krishna appeared in the form of Bhagwad Gita on Gita jayanti day and He is also among us, with us . Prabhupada gave us the message of Gita in the purest form. So,we are indebted to his divine grace Srila Prabhupada for giving us Krishna, in the form of His holy name, giving us Krishna in the form of Bhagavatam, in the form of Bhagwad Gita. So in this way the Lord made His appearance and on Janmashtami He gave, He has lot many gifts for His appearance and those are available to us. So, today is Krishna's birthday & we should be bringing gifts, making offering , we should do, we must do but at the same time we are also receiving gifts from Krishna on His birthday and of course what will be the better gift then receiving Krishna Himself, take Me. He offers Himself to us to each one of us in so many forms, in the form of holy name, in the form of Bhagwad Gita, in the form of Bhagavatam including also the prasadam form. Prasadam is also non different from Him so there we receive all these gifts, keep receiving all the time today and every day and make our life krishnaised as we receive his gift we will become Krishna conscious krishnaised and ultimately that would be the best of all the gifts that we will be allowed entrance to His kingdom . Mameti, so Arjuna pritijano priyoasi Mai . Those who accept Krishna's love, serve Krishna, remember Krishna all the time and propagate Krishna consciousness for them what Krishna has guaranteed? mameti that person will come back to Me pritijano I take, allow this is My benediction priyoasi Mai and I take this love I guarantee that you would come back to Me. He said this to Arjuna but it wasn't just Arjuna who is dear to Lord. All of us, each one of us are very very dear to Lord otherwise why would He bother to come? To appear in this world of suffering. Because He loves us, Lord loves all of us. So the Lord kindly made His appearance on this day so that one of the day at the end of this life we would go back to Him. Now He is missing us. So, He appeared was looking for us and His merciful glance fell upon us and this is reviving our dormant love for Him and that will result in our returning to Him, where He resides. So, once again I wish you a very very happy Shri Krishna Janmashtami. So, celebrate Shri Krishna Janmastami and be happy!! Hare Krishna!

Russian