Hindi

आज इस कॉन्फ्रेंस में 570 स्थानों से भक्त सम्मिलित हुए हैं और आज रविवार का दिन है। मॉरीशस से एक रिपोर्ट मुझे मिली थी जहां पर मॉरीशस के जो भक्त हैं वह इस 70 वी व्यास पूजा के उपलक्ष में रीयूनियन नामक एक द्वीप है जो कि हिंद महासागर में है मॉरीशस से 20 भक्त जाएंगे संकीर्तन करेंगे पदयात्रा करेंगे और हरिनाम का प्रचार करेंगे। तो इस प्रकार से यह सुप्रभात में हम सभी के लिए एक शुभ समाचार है। अन्य सभी भक्तो को भी इससे प्रभावित होना चाहिए और वे भी अपने मंदिर में अपने देश में जहां पर वे है इस प्रकार पदयात्रा का आयोजन कर सकते है। भगवान जगन्नाथ अभी गुंडीचा मंदिर में है और आज तीसरा दिन है जब भगवान गुंडीचा मंदिर में हैं। कल हेरा पंचमी है । हेरा पंचमी के विषय में हम चर्चा करेंगे। चैतन्य महाप्रभु जब भगवान जगन्नाथ गुंडीचा मंदिर में रहते थे तो उस समय तीन समय वे कीर्तन करते थे। तोह जो त्री संध्या होती है उसके समय महाप्रभु सुबह दोपहर और शाम में अपने सभी अनुयायिओं के साथ में अपने पार्षदों के साथ में भगवान जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा के समक्ष उनकी प्रसंता के लिए कीर्तन और नृत्य करते थे। तोह इस प्रकार आप सभी भी भगवान जगन्नाथ की प्रसन्नता के लिए कीर्तन कीजिए। आप जगन्नाथपुरी में नहीं है तो भी कोई बात नहीं। आप अपने मंदिर में अपने घर पर जहां पर भी जगन्नाथ हो। जगन्नाथ तो सर्वत्र हैं तो आप किसी भी स्थान में हो। भगवान जगन्नाथ की प्रसन्नता के लिए अधिक से अधिक मात्रा में कीर्तन कीजिए। भगवान जगन्नाथ उस पर करते हैं और आपसे प्रश्न भी होंगे। तोह आप भी अपनी जो जपमाला है उस पर हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं। आपको यह जप बहुत ही अत्यंत ध्यान पूर्वक करना चाहिए। अपराधों से बचते हुए करना चाहिए। तथा सबसे महत्वपूर्ण है त्रिनादपी सुनिचेना तरोरपी सहिशुना अमनिना मांदेना कीर्तनिया सदा हरी। अर्थात जब कोई स्वयं को घास के तिनके से भी छोटा समझे । वृक्ष से भी अधिक सहीशुन हो। किसी मान की इच्छा ना करते हुए सदैव दुनिया को सम्मान दें। ऐसी अवस्था में निरंतर व्यक्ति हरिनाम संकीर्तन कर सकता है। तो हमें मन की ऐसी अवस्था को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए। चैतन्य महाप्रभु कीर्तन सदा हरी करते जाते थे जो सदैव कीर्तन सदा करते थे। वे हमारे लिए एक स्पष्ट उदाहरण है। तो हमें निरंतर हरीनाम का कीर्तन करने के लिए प्रयास करना चाहिए। तो कल हमने चर्चा की थी कि भगवान जगन्नाथ या कृष्णा अभी वृंदावन में है। तो इससे भगवान अभी पूर्ण प्रश्न है कि भगवान वृंदावन आ चुके हैं। तो वहां भगवान की माधुर्य लीला संपन्न होती हैं। जैसे प्रेम माधुर्य लीला माधुर्य रूप माधुर्य वेणु माधव आदि लीला वृंदावन में संपन्न होती है । मैं उन बाबा की लीलाओं के विषय में कुछ कहना चाहता हूं। वृंदावन में भगवान अपने ऐश्वर्या रूप को प्रकट करते हैं। जिस प्रकार भगवान बैकुंठ आदि स्थानों में अपना ऐश्वर्या प्रकट करते हैं। वृंदावन में भगवान उसको प्रकट करते है इसलिए भगवान की जो वृंदावन में लीलाएं हैं वे विशेष रूप से अत्यधिक मधुर है। भगवान का जन्म हुआ तोह उस समय भगवान ने बाल सुंदर लीलाएं करी वे अत्यंत ही मधुर थी। जो उनका दर्शन किए उस लीला मे जो सम्मिलित हुए और उन्हें भी रस की प्राप्ति हुई। हम जो उसे पढ़ते हैं हमें भी अत्यंत आनंद की प्राप्ति होती है भगवान की लीलाओं को पढ़कर। तोह सामान्यतया जो बालक होते हैं वे नटखट होते हैं। तोह भगवान कृष्ण भी जब अपनी बाल लीलाएं करते हैं तो वे भी इसका अपवाद नहीं है बेबी अपनी बाल लीलाओं में नटखट बालक के समान लीलाएं करते हैं। वैकुंठ में भगवान महान है ऐसा भाव रहता है तोह वहां पर भगवान चंचलता का नटखटता का प्रदर्शन नहीं करते हैं वे अत्यंत गंभीर रहते हैं वहां पे। परंतु वृंदावन में वे बालक है तो उस समय वे किसी विशेष लीला का नटखट लीला का प्रदर्शन करते हैं। और ये लीलाएं अत्यंत ही मधुर है जिनका भगवान प्रदर्शन करते है। तो सामान्यतया बालक जो होते हैं वे जो छोटे बच्चे होते हैं वे कुछ ना कुछ वस्तु चुरा लेते हैं। तुम मुझे स्मरण है कि जब मैं भी बच्चा था उसमें मैं भी ऐसा कुछ करता था जहां पर मैं शक्कर चुराता था जो चीनी ऊपर रखी रहती थी एक डिब्बे में। जब मेरी मां मेरे आस-पास नहीं होती थी और कोई नहीं देख रहा होता था तो मैं ऊपर चढ़कर उस चीनी के डिब्बे में से चीनी निकाल कर खाता था। तो मेरी मां सोचती थी कि चीनी कैसे खत्म हो रही है। तो इस प्रकार से जो बच्चे हैं वोह कुछ मिठाई या अन्य चीज चुराते हैं। तो भगवान कृष्ण भी इसका अपवाद नहीं है। भगवान भी चोरी की लीला करते थे और भगवान माखन चुराते थे। तो उनकी प्रतिदिन जो माखन चोरी की लीला करते थे तोह वे कही ना कहीं माखन चोरी की लीला वह करते थे । प्रत्येक दिन वे माखन चोरी करते थे इसलिए उनका नाम माखनचोर हुआ। और वे माखनचोर कहलाए। यह जो माखन चोरी की लीला है भगवान की यह अत्यंत की मधुर है तो हम इन लीलाओं का सेवन करके अध्ययन करके जब हम आस्वादन करते हैं तो हम भगवान कृष्ण की और अधिक आकर्षित होते हैं। यह कश्ती अर्थात स्वयं कृष्णा जो स्वयं की और हमें आकर्षित करें वह कृष्णा है । इन लीलाओं के माध्यम से भगवान हमें स्वयं की ओर आकर्षित करते हैं विशेष रूप से जो वृंदावन की लीलाएं है वह अत्यंत ही मधुर है। भगवान श्रीकृष्ण स्वयं के घर में माखन चोरी की लीला करते थे। 1 दिन भगवान श्री कृष्णा माखन चुरा रहे थे तो यशोदा मैया ने देख लिया भगवान चोरी करते हुए पकड़े गए।तो जो चोरी की लीला कर रहे हैं और अगर वह पकड़ा जाए तो उसे दंड भी दिया जाता है। तो यशोदा मैया भी भगवान को दंड देना चाहती थी इसके लिए सर्वप्रथम उस चोर को पकड़ना था तोह यशोदा मैया ने भगवान को प्रयास से पकड़ लिया। श्रील प्रभुपाद बताते हैं कि जो योगी होते हैं वह बहुत समय तक प्रयास करके भी भगवान को वियोग से नहीं पकड़ सकते हैं। परंतु कि आई यशोदा मैया के भक्ति का ही प्रभाव था उनके प्रयास के कारण वे भगवान को पकड़ने में सक्षम हुए। यशोदा मैया ने उनकी भक्ति के कारण भगवान कृष्ण को पकड़ लिया। तब उन्हें भगवान को उखल से बांधना था। जब यशोदा मैया भगवान को उखल से बांधने के लिए रस्सी लेकर आई तोह हर बार वह है वह रस्सी दो उंगल छोटी पड़ जाती। तो फिर एक बार और 2 मीटर लंबी रस्सी से जोड़ा और फिर उसे बांधने लगे तो फिर दो उंगली छोटी पड़ गई। तो फिर 3 मीटर लंबी रस्सी लाए और फिर उसे पहले वाली रस्सी से बांधने लगे तो फिर दो उंगल छोटी पड़ गई। तू जो भी वहां उपस्थित थे वे सब आश्चर्यचकित हो गए कि ऐसा क्या हो रहा है कि प्रत्येक समय यह रस्सी दो उंगली छोटी पड़ रही है। तुम जो यह रस्सी है जो दो ऊंगल छोटी पड़ जाती थी तो इसका कारण यह नहीं था कि जो भगवान की कमर है उसका प्रत्येक बार आकार बढ़ रहा था भगवान उस समय बालक थे और उनकी कमर लगभग 10 से 20 इंच तक की होगी इससे ज्यादा नहीं होगी। परंतु प्रत्येक समय वह जो रस्सी थी उसका आकार बढ़ रहा था वह कई फीट लंबी हो गई थी क्योंकि प्रत्येक समय उसमें कई रसिया जुड़ रही थी। परंतु फिर भी वह जो भगवान के कमर था उसको बांध नहीं सके। तो इसमें भगवान अपनी महानता का प्रदर्शन करते हैं। परंतु बृजवासी उसे समझ नहीं पाए। और जैसा कि और इसका एक उन कारण है कि दामोदर अष्टक में जैसा कि आता है त्वदियोद्रयायाथ विष्वस्या धामने। भगवान के अंदर संपूर्ण विश्व संपूर्ण ब्रह्मांड का स्थान है वह स्वयं एक धाम है जहां भगवान आनंद कुंटे नायक कहलाते हैं। त तो उनमें कई ब्रह्मांड का उनमें निवास है तो यदि आपको एक ब्रह्मांड को बांधने के लिए रस्सी चाहिए उस रस्सी से भी भगवान को बांधा नहीं जा सकता क्योंकि अनंत ब्रह्मांड उनमें निवास करते है। तो इस प्रकार भगवान यहां पर अपनी महानता का अपने ऐश्वर्या का प्रदर्शन करते है। परंतु चुंकि यह वृंदावन है अतः यहां के जो भक्त हैं भगवान के योग माया द्वारा ढके रहते हैं। मामा ने अपनी ऐश्वर्या का अपनी महानता को ढककर रखते हैं अगर लेकिन यदि इसका प्रदर्शन हो भी वृंदावन के भक्त समझते हैं कि नहीं नहीं यह इस बालक के कारण नहीं है यह तो यह हो सकता है कि यह रस्सी इतनी लंबी नहीं है कि जो भी भगवान को बांध पाए। वे भगवान की महानता को स्वीकार ही नहीं करते हैं। वृंदावन में इस प्रकार ऐश्वर्या का भाव ही नहीं है। तो इस प्रकार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के ऐश्वर्या को स्वीकार नहीं करते हैं। जो ऐश्वरास्या संभंदस्या वीर्यस्या भगवान के जो महानता के गुण हैं उसे वृंदावन की भक्त स्वीकार नहीं रहते हैं वे उन्हें एक बालक ही समझते हैं। इस प्रकार से जब भगवान को उखल से बांधा गया तो भगवान बालक थे और वे अधिक बातें नहीं जानते थे पर वह एक बात जानते थे कि यहां इस आंगन में जो पेड़ हैं यम और अर्जुन हमने नरादमुनी से श्राप भी मिला और उसके पश्चात उन्हें वरदान भी मिला कि वह नंद भवन का जो आंगन है उसमें पेड़ के रूप में जन्म लेंगे और वहां भगवान उनका उद्धार करेंगे और भगवान का उन्हें दर्शन होगा। भगवान अपने घुटनों के बल चलते हुए उस उखल को घसीटते हुए उन पेड़ों के पास जाते हैं और उन पेड़ों को नीचे गिराते हैं। कुबेर के जो पुत्र हैं वे प्रकट होते हैं और वे भगवान को प्रणाम करके उनकी स्तुति करते हैं । तो भगवान स्वयं यहां पर बंधे हुए हैं और अन्य को मुक्त कर रहे हैं। श्याम को बांधकर वह अन्य को मुक्त कर रहे हैं कि ठीक है आप मुक्त हो जाइए। जब इस प्रकार से पेड़ नीचे गिरे और धमाका हुआ तो सभी लोग भागकर वहां आए और भी देख रहे थे कि कृष्ण कहां है कहां है और किस प्रकार से वे पेड़गिरे और जब उन्होंने यह देखा कि कृष्ण सुरक्षित हैं तो उन्होंने पूछना चाहा कि यह पेड़ किस प्रकार गिरे। तोह जो वहां पर अन्य जो बालक थे कृष्ण के मित्र उपस्थित थे। उन्होंने कहा अनेन अनेन कृष्ण की तरफ इशारा कर रहे थे उन्होंने कहा इस ने गिराए हैं इस ने गिराए हैं। तोह नंद बाबा उपनन्द ने उनकी बातों को सच नहीं माना और उन्होंने कहा कि बच्चों जा तुम कुछ मिठाई लेकर जाओ क्योंकि तुम ऐसे ही बोल रहे हो परंतु वास्तव में यही सत्य था कृष्ण ने ही वे पेड़ गिराए थे। तोह इस प्रकार वृंदावन के जो भक्त हैं जो ब्रजवासी हैं वे भगवान की इस महानता को स्वीकार ही नहीं करते हैं। भगवान इस प्रकार से वृंदावन को अपनी माया द्वारा ढक कर रहते हैं। कृष्ण जानते थे अपने अभिज्ञ स्वराठ से जो यह कुबेर के पुत्र हैं उनका उद्धार उन्हें करना था। तो भगवान भगवत गीता में भी कहते हैं न अहम प्रकाश सर्वस्व योगमाया समावितः । मैं अपनी योग माया से स्वयं को ढक कर रखता हूं। भगवान की जो माया है वह दो प्रकार की है एक बध जीव जिनको भगवान एक माया से ढक कर रखते हैं और एक वृंदावन वासी जिनको भगवान अपने योग माया से ढक कर रखते हैं जिससे वह भगवान की महानता को स्वीकार नहीं करते हैं। उनके लिए कुछ ना उनका एक बालक है जो उन्हें अत्यंत ही प्रिय लगता है। उनकी लीलाएं अत्यंत मधुर है। वे केवल उसी कृष्ण से प्रेम करते हैं उनके ऐश्वर्या को स्वीकार नहीं करते। कन्हैया लाल की जय वृंदावन धाम की जय जगन्नाथ स्वामी की जय चैतन्य महाप्रभु की जय श्रील प्रभुपाद की जय गौर प्रेमानंद हरी हरी बोल।

English

7th July 2019 bala sulabha lilā Haribol spirit souls! Just a quick communication, I read about. The devotees in Mauritius, one of their offering for 70th Vyasa puja, more than 20 devotees will be travelling to an island called Reunion. It is in Indian Ocean. More than 20 devotees will be going to Reunion. They will be conducting padayatra, and they will spread the holy name all over the island. That was good morning news. I am very happy with this very appropriate offering of conducting padayatra on the occasion of 70th Vyasa Puja. Others may consider something similar, in their own countries or temples. So, today was the third day of Jagannāth being at Gundica Temple. Tomorrow is Hera Pancami. We will talk about Hera Pancami tomorrow. But, just a reminder, that Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu was performing kirtana thrice a day, like a tri sandhya, in the morning, during the day, and also in the evening. He used to gather with His associates and perform nama sankirtana, chanting and dancing in front of Jagannāth Baladeva Subhadra, for Their pleasure. So, you also do lots of kirtana during this time for the pleasure of Jagannāth, in Jagannāth Puri, or of course Jagannāth is everywhere. Jagannāth is probably in your temple, Jagannāth is at your home. You can chant and dance for His pleasure. He will accept your offering of chanting of Hare Krsna and Jagannāth will be highly pleased if you do more and more kirtana during these days. Or you can always chant Hare Krsna on your japa beads more and more and try to do that with full attention and constantly avoiding all offenses and very humbly also, tṛṇād api sunīcena taror iva sahiṣṇunā amāninā mānadena kīrtanīyaḥ sadā hariḥ (Siksastakam Verse 3) In such a state of mind - the humility and tolerance and respecting others and not expecting respect for oneself, in such a state of mind one could chant the holy name of the Lord constantly. So, try to endeavor, strive for achieving such a state of mind so that you could, we could chant the holy name of the Lord constantly as Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu did chant all the time, kīrtanīyaḥ sadā hari. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu is a glaring example of one who chanted all the time. So, we mentioned yesterday that Jagannāth, Sri Krsna is back in Vrindavan and He is very happy to be back at home, that is Vrindavan dhama and this is the place, the abode, Vrindavan Dhām Ki Jay! where the Lord performs sweet pastimes, madhurya, madhura lilā, prema madhurya, lilā madhurya, rupa madhurya and venu madhurya. Vrindavan pastimes are known for these madhuryas, sweetnesses and there are all these pastimes, and even whole Vrindavan is sweet, madhurya dhāma because there Lord does not exhibit His greatness, like He exhibits in Vaikuntha, and other places His aishvarya “I am great. I am proprietor” - that spirit the Lord does not exhibit in Vrindavan. As a result, the pastimes of the Lord in Vrindavan are very, very wonderfully sweet where Lord is a child when is born, Lord does ‘bala sulabha lilā’. He acts like a child and everyone is amazed and we are also amazed when we hear His pastimes as a child. Like children are naughty, Krsna as He becomes the child, baby Krsna, bala Krsna, He is no exception, He is bala Krsna and He is also naughty. God is great in Vaikuntha the Lord is not naughty, He is serious. But, in Vrindavan, He becomes a child and like any other, every other child, He acts very naughtily, He acts like a naughty child and His naughtiness, all His pastimes of being naughty become very, very funny and very interesting and very pleasing pastimes. Sometimes, children like to steal things, some sweets or something. I also remember stealing, I use to steal some sugar, when no one was around, my mother was not around, I used to climb up and reach the container of sugar and get some sugar and looking around when no one is watching me, I used to eat sugar and mother used to note what is happening? Sugar is getting lesser and lesser. So children, I am sure you all as children you remember you did something stealthily and no exception, He was also a thief, specially stealing the butter and that was His favorite item. So, He sometimes had to steal, or lot of times He would steal, or practically every day He would steal butter somewhere and as a result He has become known as butter thief, Makhan Chor. So, this makhan chori, stealing butter pastimes are so sweet, so nectarian, as one listens, one could relish those pastimes of the Lord and as one relishes, he gets attracted to such Krsna, ‘yah karsati sa krsna’. Krsna attracts us, Lord attracts us to Him by playing these interesting naughties or all sorts of pastimes in Vrindavan. And then Krsna stole butter at His own home one day and then Yashoda caught Him- Yashodanandan red handed while He was in the middle of the act of stealing. Then because He was acting like a thief, thieves are punished. So, Yashoda also wanted to punish this thief, which was her own child. So, first He has to be arrested she is running after Him and finally she manages to catch up with Him, which was only possible because of the devotion of Yashoda, she was able to catch Krsna. Srila Prabhupada explains that even yogis after endeavoring to catch or have a glimpse of Krsna for long long time they cannot manage to catch hold of the Lord Krsna. But Yashoda managed finally to catch Krsna. This was because of her devotion and of course the lot of endeavor, prayas she had done, she caught hold of Krsna, and she was trying to tie Him up with a rope but she realized that the rope which she had was two finger short. So, she managed to get longer rope. The shortage was only two fingers short. She managed to get a longer rope which was two-meter-long and tied it to the earlier rope and again as she attempted to tie Him up it was again two fingers short. And, then she managed to get twenty-meter-long rope and tied to the earlier rope and attempted to tie Him up and again it was two fingers short and she was amazed and others, those who were watching this scene were amazed to see what was going on here. So, Lord’s waist was not getting bigger in size, and it was round, one quarter meter in circumference, ten twenty inches in circumference. That size of the form of Bala Krsna, and the waist and circumference were not changing, but the rope was many miles long and was getting longer and longer and was not long enough to tie or put around the waist of bala Krsna. So, Lord is exhibiting His greatness. Lord is great. He is also reminding that, ‘tvadiyo dharayata visvasya dhāmne’ that from Damodarastaka we understand, the last stanza, that the Lord, and Lord’s form and His belly is the dhama, is the abode of whole entire viśva is within Him. Also, He is jagatnivāsa. He is nivāsa, residence of whole universe. The whole world is within Him. So, that is what He is trying to prove by making the rope two fingers short, no matter how much longer, the length of that rope was getting longer and longer and longer, but it was insufficient to tie because you need a long enough rope to tie up the brahmānda and again the Lord is ananta koti brahmānda nāyak. Billions and trillions of brahmāndas and universes are within Him. You cannot even imagine the length of rope that would be required that goes around all the universes. So Lord is trying to make that point –“You are trying to tie Me. But, I am not that small as you think.” But of course, Lord influences the devotees of Vrindavan with His yogamāya, where the transcendental illusion is created, and they don’t think of the greatness aspect of the Lord. They just ignore that, they don’t pay attention, or they don’t try to realize the kind greatness that Lord was trying to display or exhibit. They were thinking there was something wrong, the rope was not long enough or something is happening. There is nothing to do with this child. Child was not the cause of the rope requiring a longer and longer length. In this way, there is no awe and reverence attitude of Vrajavasi towards the Lord, because they are kept in transcendental illusion, in ignorance in fact. They remain ignorant of the greatness and aisvarya- the opulence of the Lord by the arrangement of the Lord. Aiśvaryasya samagrasya vīryasya yaśasaḥ śriyaḥ (Viṣṇu Purāṇa 6.5.47). These things they do not know. The Lord doesn’t let them to know. So, as He was finally tied up to the mortar and He is supposed to be child and He does not know a lot of things but He remembers those two yamala arjuna trees. They are the sons of Kuvera. They were cursed by Narada Muni and then they were also blessed to be born in the courtyard of Nanda bhavan where I would be taking birth and I was supposed to be giving them benediction. So, let me take this opportunity and let that day be today. The Lord goes crawling outside Nanda bhavan in the courtyard, in between the two trees and He uprooted the two trees and then two personalities, they appeared, they came out of the tree and they offered their prayers to the Lord. The Lord has liberated these Nalakuvara and Manigriva. Lord is tied up; He is bound up. That Lord who is bound, is making others free, liberated “You become liberated, I am tied up. You become liberated”. So when the trees were uprooted and the whole big bang sounds and everyone comes running, and they were all thinking of Krsna and were pleased to note that Krsna is safe. They are all wondering who did this, who uprooted the trees. And they are trying to investigate and understand the person who uprooted the trees. And the children, some friends of Lord Krsna, bala Krsna, Nandanandana, they were around when Krsna had come out crawling, they knew He is the one and they were the witness. So, elderly members, Nanda Baba, Upananda and others were enquiring from all sources. So, they asked the children, “Do you know who is the cause of this?” And they said, “anena – He is the one, He is the one.” – pointing to Krsna. But, they did not believe that the child is that great, or that powerful to uproot these gigantic trees. So, they said – “you kids, take some sweets, go”. They did not take the kids’ statement seriously, which was the fact. The children were right there. They have seen who did this. But then, these are the Vrajavasi. This is how they are governed by internal energy, yogamaya. They cannot think of the Lord being great and this and that. Although, Lord has exhibited His greatness and His prowess by uprooting these trees, and also abhijñaḥ svarāṭ He remembered – “Oh! These trees are the two sons of Kuvera.” So, this opulence, this greatness is displayed but it is covered, subdued and ignored by the inhabitants of Vrindavan. And, then they just think this is just our sweet little darling child and they just love Him like anything and like that the prema madhurya or lila madhurya and goes together. And rupa madhurya and venu madhurya. Venu madhurya will come later on. He is just a child now; He is not playing the flute. He is performing sweet pastimes as a child and all the greatness is covered. naham prakasah sarvasya yoga-maya-samavrtah [BG 7.25] I cover over and as a result the persons do not get to know the Lord. Maya is of two kinds. The conditioned souls are covered by maya. And the residents are also covered by maya. Lord doesn’t make His greatness aspect of His personality known to the residents of Vrindāvan and keeping those pastimes sweet, mesmerizing, nectarian pastimes as Lord performs bala sulabh lila, acting very naturally as a child. Everyone likes children; children are lovable so the people, the residents of Vrindavan like children and especially this child Nandanandana, Yashodanandan. Kanhaiya Lal Ki! Jai! Vrindavan Dhām Ki! Jai! Jagannāth Swami Ki! Jai! Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu Ki! Jai! Srila Prabhupada Ki! Jai!

Russian