Hindi

23/6/19 हरे कृष्ण! आज रविवार के दिन इस जपा कांफ्रेंस में हमारे साथ अब तक केवल 529 भक्त है। आज हरिकीर्तन प्रभु अपनी पुत्री के विवाह संस्कार में व्यस्त है और अंकिचन भक्त अभी बैंगलोर से मुंबई की यात्रा पर जा रहे है l आज उन दोनों की अनुपस्थिती में पदमाली प्रभु यह सेवा करेंगे । मैंने भी कल शाम इस विवाह संस्कार में भाग लिया था। आप सोच रहे होंगे, " ओह! सन्यासी होकर विवाह संस्कार में गए!" लेकिन यह अन्य विवाह संस्कार जैसा नहीं था, यह एक विशेष तरह की शादी थी। मैं इस शादी में शामिल होने के कुछ अनुभव आप सबसे साझा करना चाहता हूं। कल रात गौरांगी और तमाल गोविन्द प्रभु का विवाह हुआ । मैं कल रात इस विवाह संस्कार में इसलिए उपस्थित था क्योंकि मैने श्रील प्रभुपाद जी को भी विवाह संस्कार में उपस्थित होते हुए देखा था। मैंने कल रात भी यह साझा किया था कि वर्ष 1971 , मुंबई में श्रील प्रभुपाद जी ने एक बार एक बड़े पंडाल प्रोग्राम में विवाह संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न करवाया था। मैं उन दिनों कॉलेज का छात्र था और मैं भी उन दर्शकों में था तथा उस विवाह समारोह में प्रभुपाद का साक्षी रहा। इसलिए, मैं भी श्रील प्रभुपाद को अनुगमन करने का प्रयास कर रहा हूं l उस विवाह संस्कार में श्रील प्रभुपाद जी ने घोषणा की थी कि " वास्तविकता में शादी आध्यात्मिक दुनिया का एकजुट राष्ट्र है" क्योंकि वर, स्वीडन से और वधू ऑस्ट्रेलिया से थी। वे दोनों अलग-अलग देशों से थे और उनका विवाह संस्कार मुंबई में सम्पन्न हो रहा था। इसलिए, श्रील प्रभुपाद जी ने कहा," वास्तविकता में यह आध्यात्मिक जगत का यूनाइटेड (एकजुट) राष्ट्र है।" कल रात्रि भी वर दक्षिण भारत से था और वधू उत्तर भारत, नोएडा से थी और उन दोनों का विवाह संस्कार वृन्दावन में सम्पन्न हो रहा था। मैंने, वर्ष 1971 में श्रील प्रभुपाद जी की उपस्थिति में जैसा अनुभव किया था और देखा था, वैसा ही कल रात्रि में मुझे इस विवाह संस्कार में लगभग उसी प्रकार का अनुभव हुआ। मैं पूर्व में भी कई विवाह संस्कारों में शामिल हुआ हूँ लेकिन कल का विवाह संस्कार कार्यक्रम कुछ विशेष था। यह विवाह उत्सव, हमारे हरे कृष्ण सत्संग कार्यक्रम या त्योहार जैसा ही था। इस विवाह समारोह में बहुत सारा कीर्तन हुआ जिसमें बहुत सारे भक्त उपस्थित थे।मेरा प्रवचन हुआ और मेरे अतिरिक्त कई अन्य भक्तों ने भी जैसे सच्चिदानंद प्रभु, प्रशांता माताजी, वंशीधर प्रभु जोकि नोएडा मंदिर के अध्यक्ष है, ने भी प्रवचन दिया और सबसे विशेष बात वहाँ सबके लिए प्रसाद था। हरि हरि! हरिकीर्तन प्रभु ने कल के विवाह संस्कार से हम सबके लिए एक नया मानक स्थापित किया है l अगर आप में से कुछ भक्त अपने विवाह के लिए या फिर अपने बेटे,बेटियों या रिश्तेदार के विवाह के विषय में सोच रहे हैं तो विवाह इसी प्रकार का होना चाहिए जैसा कि यह विवाह वृन्दावन धाम में भक्तों की उपस्थिति में हुआ l यह अन्य विवाह संस्कारो से भिन्न था। आप में से कई भक्त ब्रह्मचारी भी है जैसे ग्रेटर नोएडा से रसराज गौरदास, बैकुण्ठ नायक भुनेश्वर , कृष्णनाम प्रभु भी मुझे सुन रहे है। आप सब ब्रह्मचारियों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं होना है कि गुरु महाराज या मैंने यह कहा है,तो हम भी विवाह के बारे मे कुछ सोचे या मन बदले, ऐसी बात नहीं है। श्रील प्रभुपाद कहा करते थे कि सारे पुरुष भक्तों को ब्रह्मचारी रहना चाहिए और सभी स्त्रियों या माताओं को उनके ब्रह्मचारिणी आश्रम से आगे जाकर उन्हें विवाह करना चाहिए। प्रभुपाद हमेशा कहा करते थे कि सारी स्त्रियों को विवाह करना चाहिए। यह सुनकर आप सोच सकते है ,"ओह! यह कैसे सम्भव है कि यदि सारे पुरुषों को एकल ब्रह्मचारी रहना है और स्त्रियों का विवाह होना है तब सारी स्त्रियाँ विवाह किससे करेंगी?" 'आप इस बारे में चिंता करें, मैं इस विषय में कुछ ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करूंगा l आप यह सोच सकते हैं कि यह कैसे सम्भव होगा या कैसे हो सकता है। हरि हरि! कल विवाह समारोह में काफ़ी अधिक संख्या में लोग शामिल हुए थे और उनमें अधिकतर तो इस्कॉन भक्त ही थे। मेरे मन में यह विचार आ रहा था कि जब आप हरे कृष्ण आंदोलन में शामिल होते हैं, आप कुछ लोगों को पीछे छोड़ देते हैं। मैंने भी अपने भाइयों, बहनों , दोस्तों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन प्रभुपाद जी कहते हैं और यह सच भी है एवं हम यह अनुभव भी कर सकते हैं कि हमने कुछ भाईयों और बहनों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन जैसा कि हम कृष्ण चेतना आंदोलन में आते है तब हम इतने सारे, दस गुना या सौ गुना अधिक, कई गुरु भाइयों और बहनों या मित्र के रूप में प्राप्त करते हैं । इस हरे कृष्ण आंदोलन में शामिल होने का कोई नुकसान नहीं है बल्कि उसमें काफ़ी फायदा है। जैसा कि मैं कल अनुभव कर रहा था कि हरिकीर्तन प्रभु हरे कृष्ण आंदोलन में शामिल हुए, इसलिए उनकी पुत्री और दूल्हा तमाल गोविन्द प्रभु भी जुड़ गए। उन्होंने भी अपने कुछ मित्रो ,सगे संबधियों, परिजनों को पीछे छोड़ा ही होगा लेकिन उससे उनका कुछ नुकसान नहीं हुआ है। हरे कृष्ण आंदोलन में जुड़ने से गुरु भाइयों, बहनों, मित्रों, पड़ोसियों की संख्या एवं उनकी गुणवत्ता में भी वृद्धि होती है। ये सारे आध्यत्मिक सामाजिक जीवन से जुड़े हुए लोग होते हैं एवं भक्त होते हैं। इस प्रकार हमारा कोई नुकसान नहीं होता है अपितु हमारा फायदा ही होता है। कल रात भी मैंने इसका उल्लेख किया था कि अन्य शादियों में या होटलों में और जहाँ कहीं भी इस भौतिक जगत में जो विवाह संस्कार होते हैं या शादी होती है, वहाँ कुछ खाने पीने का ढंग नहीं होता है। वहाँ तो अलग अलग प्रकार की मदिरा पीने के लिए दी जाती है। वहाँ वेज और नानवेज दोनों तरह के खाद्य पदार्थ होते है। जबकि कल इस विवाह में पत्रम पुष्पम के रूप में कुछ दिया जा रहा था। मैं यह सोच रहा था ऐसे में वह लोग किस तरह का आशीर्वाद देने जा रहे हैं, जबकि उनकी प्रवृत्ति अभक्ष -भक्षणम अथवा जो नहीं खाने योग्य पदार्थ की होती है। वह किस प्रकार का आशीर्वाद देंगे, उनकी क्या शुभकामनाएं होंगी। उनकी क्या चेतना रहती होगी।उनकी क्या मनोस्थिति रहती होगी जैसे उनका खाना है उनके विचार वैसे ही रहते होंगे, तब वे वर वधू को क्या आशीर्वाद दे पाते होंगे l हरि हरि! कल रात को मैंने वर वधू को आशीर्वाद दिया एवं उसके पश्चात मैंने उपस्थित लोगों से भी अपने हाथ ऊपर उठाने के लिए कहा, " सभी लोग हरे कृष्ण महामंत्र उच्च स्वर में बोलकर वर -वधू को आशीर्वाद दीजिये।" मैं यह सोच रहा था कि हमने उन्हें कैसा आशीर्वाद दिया? हमने हरे कृष्ण का जाप किया अथवा उनको कृष्ण दिया। जब हम हरे कृष्ण महामंत्र का उच्चारण करके आशीर्वाद देते हैं तो इसका अर्थ होता है कि हम उनको कृष्ण देते हैं। जब हम किसी को कृष्ण देते हैं, यह सबसे अमूल्य भेंट होती है। यह ही सबसे अच्छा अतुलनीय आशीर्वाद है। इससे अच्छी भेंट नहीं हो सकती । कोई भी इससे अच्छा आशीर्वाद नहीं हो सकता । कृष्णेर मति अस्तु कहने का प्रयास कीजिये। यह कहना कठिन नहीं है। आप लोगों ने कृष्णेर मति अस्तु बोलने का प्रयास किया? बलदेव प्रभु बोलने का प्रयास कर रहे हैं। सब मुँह खोलकर बोलने का प्रयास कीजिए। "कृष्णेर मति अस्तु "। कल हमने यह आशीर्वाद दिया। हमने सबको हरे कृष्ण महामंत्र के द्वारा कृष्ण दिए। श्री चैतन्य महाप्रभु ने भी इस प्रकार का आशीर्वाद श्री सार्वभौम भट्टाचार्य को दिया था ,उसका उल्लेख चैतन्य चरितामृत में है। जब सार्वभौम भट्टाचार्या ने चैतन्य महाप्रभु से आशीर्वाद मांगा, चैतन्य महाप्रभु ने कहा," कृष्णेर मति अस्तु" अर्थात तुम्हारी मति हमेशा कृष्ण में लगी रहे। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि तुम्हारी चेतना हमेशा कृष्ण भावना भावित रहे। जब भी हमें ऐसा अवसर प्राप्त होता है या ऐसा कोई संयोग बनता है कि हमें किसी को आशीर्वाद देना है तब हमें यह आशीर्वाद देना चाहिए ,"कृष्णेर मति अस्तु। श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर जब भी किसी को आशीर्वाद देते थे, तब वह कृष्णेर मति अस्तु का आशीर्वाद देते थे। बेशक हम हर बार कृष्णेर मति अस्तु इन शब्दों का उपयोग न करें लेकिन हमारा भाव या मन की स्थिति तो यही रहनी चाहिए कि हम दूसरों को कृष्ण दें l हम दूसरों से महामंत्र का उच्चारण करवायें। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हम जब हरे कृष्ण महामंत्र का उच्चारण करने के लिए दूसरों को प्रेरित करते हैं तब उनका भी यही मनोभाव होता है कि हम उन्हें कृष्ण दे रहे हैं या हम उन्हें कृष्ण के बारे मे सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम जब हरे कृष्ण महामंत्र कहते हैं या बुलवाते हैं तब हम केवल महामंत्र नहीं बोलते बल्कि उसके साथ -साथ हम कृष्ण के बारे में सोचते हैं। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जी हम लोगों से भी यही आशा करते हैं कि य़ारे देख,तारे कह 'कृष्ण'-उपदेश हम जब भी, जहाँ भी किसी से भी मिलें, हम उन्हें कृष्ण या हरे कृष्ण महामंत्र, भगवान के उपदेशों के विषय में या कृष्ण के निर्देशों के बारे में बतायें और यह अधिक महत्वपूर्ण होगा यदि हम उन्हें हरे कृष्ण महामंत्र दें ,उनसे बुलवाएं और विशेष रूप से दोहराएं l हमें जब भी अपने सगे संबधियों, मित्र बंधुओं, पड़ोसियों, सहकर्मियों या आस पास के लोगों के बीच अवसर मिले , तब हमें उन्हें हरे कृष्ण उपदेश देना चाहिए। उन्हें महामंत्र या कृष्ण देना चाहिए। हम भगवान को अलग अलग रूपों में दे सकते हैं। कभी श्रील प्रभुपाद की पुस्तकों के रूप में , किसी को प्रसाद के रूप में, किसी को हरे कृष्ण मन्दिर में बुलाकर और किसी को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में सम्मलित होने का आमंत्रण देकर हम उनको कृष्ण दे सकते हैं। आप उन्हें कृष्ण दे रहे हैं, आप उन्हें कृष्ण के साथ इन विभिन्न अभिव्यक्तियों, रूपों, विशेषताओं का आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगो को कृष्ण देना ही समाज सेवा का सबसे बड़ा कार्य है इससे बड़ा कोई भी कार्य नहीं है। यह समाज सेवा का कार्य आप अपने घर से ही प्रारम्भ कर सकते हैं। आपने अपने परिवार के प्रति सेवा की जो जिम्मेदारी ली है, वह आप इस प्रकार से पूरी कर सकते हैं। जैसे पति अपनी पत्नी को , कोई माता पिता अपने बच्चों को, या आप अपने पड़ोसी को कृष्ण दे सकते हैं। इस तरह पूरे समाज, पूरे राष्ट्र,विश्व में हम हर एक व्यक्ति को कृष्ण प्रदान कर सकते हैं और वास्तविकता में हमें यही करना चाहिए। यदि आप किसी को कृष्ण दे रहे हैं तो यह एक अमृत के समान है। यदि आप किसी को कृष्ण नहीं प्रदान कर रहे हैं, तब आप उन्हें माया दे रहे हैं जो विष(ज़हर) के समान है आप उनको अमृत न देते हुए विष(ज़हर) दे रहे हैं। अब ऐसा मत करिए। हम लोगों को जितना कृष्ण देंगे या अमृत प्रदान करेंगे ,उतना वे खुश रहेंगे, प्रसन्न रहेंगे। हमारा यह उद्देश्य या भाव होना चाहिए कि हम हर एक व्यक्ति को जिनसे भी हम मिलें, उन्हें हम कृष्ण दें ,उन्हें हम ख़ुशी दें। आज के समाज में लोग जो भगवान के सम्मुख न होकर विमुख हो चुके एवं होते जा रहे हैं। वे भगवान के सामने अपना मुख न दिखाते हुए अपनी पीठ दिखा रहे हैं और वे अपना मुख माया की ओर कर रहे हैं । हम, हरे कृष्ण भक्त जो चैतन्य महा प्रभु के अनुयायी हैं हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम लोगों को अलग अलग रूपों में, पुस्तकों, प्रसाद, दर्शन के द्वारा कृष्ण प्रदान करें और वह जो भगवान से विमुख हो गए हैं उन सब को भगवान के सम्मुख करें। जिन्होंने अपनी पीठ भगवान की ओर की हुई है, हमें उसको 180 अंश उल्टा घुमाकर, फिर से उनका मुँह भगवान की ओर करना है। आज रविवार है इसलिए आप इस अवसर का लाभ उठाकर, प्रचार कार्यों में जा सकते हैं। ऐसा केवल रविवार नहीं , बल्कि हमें प्रतिदिन करना है ।कोई भी दिवस हो, हमें प्रतिदिन प्रचार करते रहना है। "य़ारे देख, तारे कह "कृष्ण'-उपदेश । मैं अभी वृन्दावन से नोएडा की ओर प्रस्थान कर रहा हूं ।बीच में ग्रेटर नोएडा भी कुछ समय के लिए रुकूंगा l नोएडा में आज एक हरे कृष्ण संग्रहालय जो एक प्रदर्शनी है उसका उदघाटन करना है। हमारे नोएडा परियोजनाओं में यह एक अलग आयाम जोड़ा है। मुझे वहाँ उपस्थित होना है।वृन्दावन छोड़ने का मन नहीं कर रहा है। इसे सौभाग्यवश कहा जाए या दुर्भाग्यवश पर वृन्दावन छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा हैं। वहाँ मेरे गोविन्द जी मेरी प्रतीक्षा कर रहे हैं। मेरी सेवाएं मुझे बुला रही हैं। उसी कारण से मुझे अब वृन्दावन से जाना होगा। IGF अमरावती से एक माता जी कृष्ण काकड़े , मुझे काफ़ी गंभीर विद्यार्थी लग रही हैं। मैं जो बता रहा हूं, वह उसके विषय में काफ़ी गंभीरता से नोट्स लिख रही है। यह देख कर मैं प्रसन्न हूं l हरे कृष्ण!!!

English

23rd June 2019 Marriages in ISKCON are united nation of the spiritual world I attended marriage of Harikirtan’s daughter last night, and you may be wondering, "Oh! sannyasi and attending marriage!" But this was a different kind of marriage and I want to share some experiences of attending this marriage. Last night - marriage of Gaurangi and Tamal Govind. But I had seen Srila Prabhupada performing marriages. I did share this last night also, that in 1971, there was a big pandal, Hare Krishna festival in Mumbai and Srila Prabhupada performed marriage on a stage, right before thousands of visitors and guests, and I also was a college student those days. I also was in the audience, witnessing Prabhupada performing this marriage ceremony. So, I was following the footsteps of Srila Prabhupada. So, that time Prabhupada had declared that marriage is, "This is united nation of the spiritual world" because the husband, the groom was from Sweden, the bride was from all the way from Australia and they were getting married in Mumbai. So, Prabhupada said, "this is united nation of the spiritual world." So, last night also, the groom was all the way from South India and the bride was from North India, Noida. So, it was something similar and wonderful thing and they were getting united, getting married in Vrindavan dhama and that was a very special feature of that marriage, last night, which I did like. And I had attended some other marriages in the past but the marriage ceremony last night was something different and welcome kind of standard were being set. There was basically lots of kirtan, talk, I spoke, some other devotees also, Sacinandana Prabhu spoke, Prasanta Mataji, Vamshidhara Prabhu, temple President of Noida temple spoke. So, there was kirtan, there was talk and then more kirtan and then prasad. That's all. So, the whole thing was a satsanga, was a festival, was a Hare Krishna festival we could call. Like that, I had witnessed, seen in Mumbai in the 1971. So, something similar was happening last night on the stage and it was all happening here, in Vrindavan. Hari Hari! So, Harikirtana Prabhu has set a new standard, if you all or anyone has to, or is wishing to perform marriage in future, either your own marriage or marriage of your daughter and son or relative can perform marriage like the one that took place here, in Vrindavan. Of course, I am not asking or insisting that each one of you get married. There are some brahmacaris also from Greater Noida, Rasraja Gaura and Vaikuntha Nayak is listening to me and there are some other brahmacaris. So, don't get encouraged or inspired to get married. But Prabhupada did say that all brahmacaris, all boys should stay single and all the girls should get married. This, Prabhupada said this, one time. The girls referring to the brahmacarinis in his ashram, in his institution and boys referring to the single brahmacaris. So, boys should stay single and girls all should get married. Anyway, how would that work, I am not going to talk more about this. You may be wondering, " Oh! All the boys stay single and all the girls have to get married, so, who are they going to marry?" You worry about that, I don't have any comments about that one. Hari Hari! So, I also felt that now there is a big gathering and lot of them were ISKCON devotees, ISKCON followers attending that marriage. There is a thought that when you are, when you join Hare Krishna or Hare Krishna Movement, you leave some people behind. That I have also left my brothers, sisters behind and friends behind. But Prabhupada say, and it's true and we could all experience that we left few brothers and sisters behind but as we come to Krishna consciousness movement, we end up getting so many, ten times as many, hundreds times as many brothers and sisters. So, there is no loss in joining Hare Krishna Movement, coming to Hare Krishna Movement, there is no loss but there is a gain. I was experiencing this last night that Hari Kirtan had joined Hare Krishna Movement and so has the bride groom, Tamal Govind, he also has joined. There are lot many bigger families that had attended the ceremony last night. And so, there is no loss. You gain and end up getting a better quality of brothers, better quality of sisters, better quality of friends, better quality of neighbours, spiritual quality. So, and then you could also have a spiritual social life, varnasrama dharma life, which includes grihastha asrama, marriage, marriage ceremony attended by so many more devotees. I observed and said last night that many marriages take place in hotels and wherever they take place, and the attendees - those who attend the marriage - for them there is veg or nonveg, not only patram pushpam kind of food but there is a muttonam, chickenam and this and that and all sorts of drinks and fine wines and those who consume that non-veg or that drinks, I was calling them, these are rakshasas because they do this abhaksha bhakshan. So, what kind of blessings they are going to give to the couple getting married if they are, this is their tendencies, their kind of food and drinks are this sort, mundane, non-veg and they are expected to bless the couple. What kind of blessing, what would they bless, what would they offer, what well wishes would they have if they are like that, their mentality is like that, their lifestyle is like that, their diet is like that or their drinks are like that, their association like that? Hari, Hari! On the contrary, last night, I blessed the couple and others were coming on the stage and were blessing and at one point, I asked everyone to raise their hands, which they did. And I said, "You all repeat Hare Krishna mahamantra after me and say out loud this Hare Krishna mahamantra and this is going to be your prayer; the chanting of Hare Krishna is going to be your blessings, and you are going to offer blessings to the new couple; the Hare Krishna mahamantra chanting is your blessings", which they did. They all chanted after me, and they all chanted and we were offering our blessings. So, then, I was thinking last night, how did we bless them? Okay, we chanted Hare Krishna. What does that mean? What did we do? So, we offered Krishna. Our blessings here is Krishna, you take Krishna, we are offering you Krishna, accept this Krishna in the form of the holy name. So, that is how the new couple were blessed. They were given Krishna and that's the best blessings, matchless blessings. So, that the blessings were same as the blessings Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu had given to Sarvabhauma Bhattacarya and others in Jagannath Puri, He had, while blessing them, Chaitanya Mahaprabhu said, "krsne matih astu, krsne matih astu," that your matih, your intelligence be fixed in or on Krishna. In other words, may you always think of Krishna, may you always remember Krishna. So, that was krsne matih astu. Could you all say, ‘krsne matih astu’? So, this is the best blessings. Srila Bhaktisiddhanta Saraswati Thakur also, if someone asked for a blessing, he also would say ‘krsne matih astu’. So, whenever you have a reason to or an opportunity to bless others, you could say krsne matih astu. Of course, we may or may not every time say krsne maih astu, but we kind of translate this into action or we demonstrate this blessing krsne matih astu, this kind of blessing by asking others to chant Hare Kṛṣṇa Hare Kṛṣṇa Kṛṣṇa Kṛṣṇa Hare Hare Hare Rāma Hare Rāma Rāma Rāma Hare Hare You are not only saying but thinking krsne matih astu but you are practically translating or offering blessings by giving them holy name. And if, they hear the holy name and think, their thoughts would be Krishna conscious thoughts or there would be Krishna on their intelligence or in their mind and their heart, krsne matih astu. They'll become Krishna conscious by, they'll ask others to chant Hare Krishna to others. So, that is what we are doing, krsne matih astu, this is the kind of blessings we are offering, giving Krishna in the form of the holy name. So, Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu has asked all his followers to do yare dekha tare kaha krsna upadesa. He instructed them, by instructing He blessed them, by either Krishna upadesha or Hare Krishna upadesha, talked to them about Krishna or repeat Krishna's instructions and, especially, repeat and share and give Hare Krishna Mahamantra to others. So, take this opportunity where every now and then and whenever and wherever you have this opportunity to benedict people around, including your family members, neighbours, friends, colleagues. You give Krishna to them in the form of the Holy name, you could give them Krishna in the form of Srila Prabhupada books, you could give Krishna to them in the form of Krishna prashad, you could give Krishna in the form of festivals - you invite them to Jagannath ratha yatra festival or you could give them Krishna by showing them Krishna - come to Hare Krishna temple and take darshan of Jagannath or Radha Shyamsundar or Krishna Balarama or Gaura Nitai. So, you are giving Krishna to them, you are blessing them with Krishna in these various manifestations, forms, features and aspects of Krishna, Krishna consciousness and doing this is the topmost welfare activity. Not only samaaj seva or serving the society but you could serve your family, family members - the obligations to serve them. This is how you serve them by giving Krishna to your family members, wife giving Krishna to husband or husband giving Krishna to wife or parents giving Krishna to their children or also giving Krishna to their neighbours and like this, to the society, to the country, to the whole world and this is then best thing you could do. If, of course, you do not give Krishna then you going to give maya. Instead of giving nectar, you are going to feed them poison. So, do not do this anymore, I know you have stop doing this. So, just give Krishna, give nectar so that people would be happy. Okay. So, otherwise, "quote," people are, they are not sanmukh they are vimukh, they are turned against the Lord or turned their backs towards the Lord and are facing maya. So, you, us, the followers of Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu or followers of Srila Prabhupada, would like to see how you could turn people around from vimukh - facing away from the Lord, to the position of sanmukh - facing the Lord, and that is done by yare dekha tare kaha krsna upadesa, giving Krishna to them in different forms. They turn around, 180 degrees and now they face Krishna, they keep going towards Krishna, they'll think of Krishna. They will become Krishna Conscious and happy. Okay. So, take this opportunity. Today is Sunday, you could also do this homework and of course, do it every day, Sunday, Monday, Tuesday, all the days. Okay, so I'll have to stop here. We are proceeding to Noida; to start from Greater Noida. Then to Noida, where we are opening Krishna Expo - we are calling it. We've added a dimension to our Noida projects - a museum, is a diorama museum and is one of the opening of the diorama project this afternoon. So, we'll be leaving Vrindavan, unfortunately or fortunately, leaving Vrindavan to proceed for Delhi, Noida. My Radha Govind dev is waiting there, my services are expected there. Hari, Hari!

Russian