Hindi

जपा टॉक 19.06.19 हरे कृष्णा आज हमारे साथ इस कॉन्फ्रेंस में जप करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 605 हैं। आज बुद्धवार है। आज भगवान का आविर्भाव दिवस है। बुधवार के दिन ही भगवान का प्राकट्य हुआ था।श्री पंढरपुर धाम में प्रत्येक बुद्धवार एक बहुत ही विशेष दिन होता है। भगवान जगन्नाथ जी अभी भी अस्वस्थ हैं l नोएडा में बहुत अच्छे से भगवान की देख रेख हो रही है। उनको अच्छा स्वास्थ्यवर्धक आहार दिया जा रहा है और ना किसी आगंतुक को उनसे मिलने दिया जा रहा है। मैं आशा करता हूँ कि आप भी अपने घर या मंदिर में भगवान के स्वास्थ्य की अच्छे से देख रेख कर रहे होंगे। भगवान जगन्नाथ जी का बीमार होना,उनकी एक प्रकार की लीला है और यह हम सबको एक अवसर प्रदान करती है कि हम भगवान की ओर अच्छे से देख रेख कर पाए। जब कोई हमारा जानने वाला अस्वस्थ होता है तब हमारा मन विशेषकर बार- बार उसके बारे में ही सोचता है कि "वह कैसा होगा?, उसने कुछ खाया होगा या नहीं?" अब परम भगवान, हमारे प्राणनाथ जो हमारे हृदय के सबसे निकट हैं, वे स्वयं बीमार पड़े हैं। निश्चित रूप से हमें उनका चिंतन होना चाहिए और उनके प्रति देख रेख का भाव होना चाहिए। 500 वर्षो पूर्व जब भक्तों को खबर मिलती थी कि भगवान जगन्नाथ जी बीमार हैं,तब पूरे बंगाल के भक्त अपने अपने घरों , शहरों को त्याग करके भगवान जगन्नाथ को देखने के लिये जगन्नाथपुरी आ जाते थे और सोचते थे कि भगवान को क्या अर्पित किया जाए जिससे वो शीघ्र ही स्वस्थ हो सकें। सभी भक्तों को ज्ञात होता था कि जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन बंद हैं और बीमारी के समय उनको जगन्नाथ जी के दर्शन प्राप्त होने की कोई संभावना भी नहीं है परन्तु यह आशा रहती थी कि अब से कुछ दिन पश्चात भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा होगी।भगवान जगन्नाथ जी, रथयात्रा से एक दिन पूर्व नेत्र उत्सव पर भक्तों को दर्शन देते हैं।जगन्नाथपुरी में उस दिन को नेत्र उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेत्र उत्सव - आँखों के लिए त्योहार। भक्त, भगवान जगन्नाथ जी का काफ़ी दिनों के उपरांत उनका दर्शन करते हैं l बीमारी की हालत के बाद भगवान को स्वस्थ देख कर उनको बहुत ही शीतलता प्राप्त होती है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भाग लेने के लिए भक्त जगन्नाथपुरी आते हैं।चैतन्य चरितामृत में वर्णन आता है कि शिवानंद सेन जी अपने नेतृत्व में हजारों की संख्या में भक्तों को लेकर जगन्नाथ पुरी में रथयात्रा के लिए आते थे। उन सभी भक्तों के अंदर एक विशेष उत्सुकता रहती थी। भक्तों के मन में भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने से ज्यादा उत्सुकता भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु का दर्शन प्राप्त करने की होती थी। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु को जब यह सूचना मिलती थी कि हजारों की संख्या में भक्त जगन्नाथ पुरी में प्रवेश करने वाले हैं, तब वह इन सब भक्तों का अभिवादन करने के लिए गोविंद और स्वरूप दामोदर जी को मालाएँ, चंदन का पेस्ट लेकर भेज दिया करते थे कि जहाँ पर भी शहर के बाहर, प्रथम बार भक्तों से मिलो,वहाँ उन्हें दंडवत प्रणाम करना, उनको चंदन लगाने के बाद उनको माल्यार्पण करना और उनका हृदय से स्वागत करना। महाप्रभु बहुत कौतुहलवश अपने भक्तों का स्वागत करने के लिए तत्पर रहते थे। यात्री जगन्नाथ पुरी में प्रवेश करते हुए बहुत दिव्य ध्वनि में कीर्तन और नृत्य करते थे। जब भक्तगण कीर्तन करते हुए जगन्नाथपुरी के महाराजा प्रताप रूद्र के महल के समीप पहुंचे,तब महाराजा प्रतापरूद्र को उच्च कोटि के कीर्तन की दिव्य ध्वनि सुनाई पड़ती, वे अपने महल की छत की अटारी पर गोपीनाथ आचार्य और सार्वभौम भट्टाचार्य जी के साथ चढ़ जाते थे और वहाँ से उन कीर्तन करते हुए भक्तों का दिव्य दर्शन करते और उस कीर्तन को सुनते थे। महाराजा प्रतापरुद्र अधिकांश भक्तों को नहीं जानते थे या उनसे परिचित नहीं थे,तब वे गोपी नाथ आचार्य और सार्वभौम भट्टाचार्य जी से प्रश्न करते कि, "उनका क्या परिचय है जो सफ़ेद कपड़े में खड़े हैं और जिनकी सफेद दाढ़ी भी है। तब उन्हें बताया जाता था कि वे अद्वैत आचार्य जी हैं। वे फिर पूछते कि उनके समीप में जो नीले वस्त्र धारण किए हुए हैं, वे कौन हैं? वह नित्यानंद प्रभु हैं। उसके पश्चात वो पूछते कि, जो पीछे की ओर खड़े है, उनका क्या परिचय है और जो उनके पास में है, ओह! वह कौन है, यह कौन है। महाराजा प्रतापरुद्र, सार्वभौम भट्टाचार्य जी से एक एक भक्त का परिचय लेने के लिए बहुत अधिक उत्सुक थे और भक्तों को जानने के लिए एक- एक का परिचय ले रहे थे। महाराजा प्रतापरूद्र अपने महल के सामने हो रहे नृत्य और कीर्तन को देखकर इतने विस्मृत हो गए, वे सार्वभौम भट्टाचार्य जी से पूछने लगे कि मैंने पूर्व में भी बहुत से कीर्तन सुने हैं, उसमें भी मृदंग और करताल के द्वारा केवल एक ही मंत्र का जाप करते थे। "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे " इसी कीर्तन का उदघोष और गान करते थे परन्तु ऐसा हृदय स्पर्शी कीर्तन पहली बार महसूस कर रहा हूँ। आज तक ऐसा हृदय स्पर्शी अंतर मन को आकर्षित करने वाला कीर्तन नहीं सुना। यह मेरी भावनाओं को जागृत कर रहा है। सार्वभौम भट्टाचार्य जी ने उत्तर दिया कि, हे प्रिय राजन, यह साधारण कीर्तन नहीं है l ये प्रेम कीर्तन है, ये काम कीर्तन नहीं है यह किसी कामना से नहीं किया जा रहा है यह ज्ञान मिश्रित कीर्तन नहीं या ऐश्वर्य मिश्रित अथवा योग मिश्रित कीर्तन नहीं है। हे राजन यह शुद्ध नाम कीर्तन है। इसको भक्त प्रेम से कर रहे हैं l जब महाराजा प्रताप रूद्र ने भक्तों को कीर्तन के उन्माद में देखा। तब उनके मन में एक प्रश्न आया कि "सारे भक्त काशी मिश्र जी के घर क्यों जा रहे हैं? ये लोग जगन्नाथ पुरी आए हैं,पहले भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करना चाहिए उसके उपरांत कही और जाना चाहिए" लेकिन मैं देख रहा हूँ कि सारे भक्त काशी मिश्र जी के घर की ओर दौड़ रहे हैं l उन्हें पता नहीं था कि ऐसा क्यों हो रहा है। फिर उन्होंने देखा कि बहुत सारे भक्त पुरी से भी अपने सिर के ऊपर प्रसाद को रखते हुए काशी मिश्र जी के घर की ओर दौड़े चले जा रहे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि "वहाँ क्या होगा? क्या प्रसाद होगा? भक्त लोग वहाँ किससे मिलेंगे?" उन्होंने काफी उत्सुकता से सार्वभौम भट्टाचार्य और गोपीनाथ आचार्य से इसके बारे में पूछा। महाराजा प्रताप रूद्र को उस समय यह अनुभव और जानकारी नहीं थी "जेई गौर सेइ कृष्ण सेई जगन्नाथ" जो जगन्नाथ जी हैं, वही कृष्ण है,वही साक्षात् गौरांग प्रभु है। उस समय उनको ज्ञान नहीं था और अज्ञानता वश प्रश्न कर रहे थे कि ये सब काशी मिश्र के निवास की ओर क्यों दौड़े चले जा रहे हैं। रथयात्रा का उत्सव आया, श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने महाराजा प्रतापरूद्र को एक बहुत सुन्दर तलवार और मुकुट धारण किए हुए जगन्नाथ भगवान के रथ के समीप सडक़ पर झाड़ू लगाते हुए देखा।महाराजा प्रतापरूद्र बड़े ही प्रेम पूर्वक उनकी सेवा कर रहे थे। जब श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने यह देखा, उनके हृदय में विचार आया कि यह बहुत ही विनम्र राजा है। इसको मेरे विषय में अवश्य ज्ञान होना चाहिए। मुझे इसको अपना दर्शन देना चाहिए। कुछ भक्तों के द्वारा पूर्व में ही महाप्रभु से राजा प्रतापरूद्र को दर्शन देने का आग्रह किया था। अब महाप्रभु वास्तव में विचार कर रहे थे कि इस राजा को निश्चित रूप से मेरा दर्शन और मेरे विषय का ज्ञान होना चाहिए। राजा प्रतापरूद्र बहुत विनम्र है। महाप्रभु ने महाराजा प्रताप रूद्र में तृणादपि सुनीचेन का भाव देखा। मैं इस प्रसंग में अभी ज्यादा नहीं बताना चाहता परंतु मै उस दिन की बात बताना चाहता हूं, जिस दिन महाराजा प्रताप रूद्र, भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने के लिए मंदिर में गए और वे भगवान जगन्नाथ का दर्शन पाने के लिए उनके सामने खड़े हो गए, उन्होंने देखा कि भगवान जगन्नाथ जी का विग्रह अपने स्थान पर नहीं है, वे एकदम अचम्भित हो गए। तब उन्होंने जगन्नाथ जी के विग्रह के स्थान पर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु के दर्शन किए जो अपनी लंबी भुजाएँ उठाए हुए थे। आजानुलम्बित-भुजौ कनकावदातौ सङ्कीर्तनैक-पितरौ कमलायताक्षौ। विश्वम्भरौ द्विजवरौ युगधर्मपालौ वन्दे जगत्प्रियकरौ करुणावतारौ।। (चैतन्य भागवत) उन्हें करुणावतार जगन्नाथ के स्थान पर महाप्रभु के दर्शन हुए।जिस समय वे जगन्नाथ के मंदिर में जगन्नाथ जी के विग्रह के स्थान पर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का दर्शन कर रहे थे , वे बहुत ही अचम्भित थे और 'क्या ये सच है' जानने की एक बहुत ही उत्सुकता हो रही थी। उन्होंने पास खड़े एक पुजारी जी से पूछा," पुजारी बाबा! आप वहाँ जगन्नाथ की जगह क्या देख रहे हैं, किसके दर्शन कर रहे हैं, पुजारी ने कहा- मैं, जगन्नाथ जी को देख रहा हूं ।तब राजा ने अन्य लोगों से भी पूछा कि वे सब वहाँ क्या देख रहे हैं, उन्होंने भी यही कहा कि हम जगन्नाथ जी का दर्शन कर रहे हैं। कृपा वश भगवान जगन्नाथ जी ने उस दिन उनको अपने ही भीतर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का दर्शन करवाया। महाराजा प्रताप रूद्र वहाँ साक्षात जगन्नाथ जी के स्थान पर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु के दर्शन कर रहे थे और इससे पुनः भगवान जगन्नाथ ने इसी तथ्य को साबित किया जेई गौर, सेई कृष्ण, सेई जगन्नाथ जगन्नाथ जी चैतन्य महाप्रभु से अलग नहीं हैं। जय जगन्नाथ शचीनन्दन। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने महाराज प्रताप रूद्र को अपने दर्शन दिए। हम लोगों को भी प्रार्थना करनी चाहिए और आशा रखनी चाहिए एक दिन हमें भी श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु इसी प्रकार अपना दर्शन देंगे। हरे कृष्ण!!!

English

19th June 2019 So, number of participants 604, it is Wednesday. It’s Lord’s day because Krishna appeared on Wednesday. In Pandharpur, every Wednesday is very special day, it is appearance day of Sri Krishna. Lord continues to be unwell, Jagannath Swami. Are you all looking after the deities of Jagannath, taking special care of Him? In Noida here devotees are taking good care, bedrest and special diet, no visitors and that is also happening in Jagannath Puri right now. Getting sick is a pastime of Lord Jagannath and that gives us opportunity to think of Jagannath. When someone is not well you kind of think of him, you would like to know how is he? How is he feeling etc. Your mind goes to that person. So, for us also Lord is not well not just somebody is not well but here our Lord, Lord of our heart is not well. Certainly, we must be thinking of Lord. And thinking of what I can do so that Lord becomes well very soon. 500 years ago, when they used to hear news of Jagannath not being well, devotees from all over Bengal would leave their respective towns and move towards Jagannath Puri to see Lord Jagannath. I think they knew that darshan are closed and there is no possibility of having darshan of Jagannath during that period of illness. But they also would know that before Jagannath ratha yatra day, there is Netra utsava. Darshan opens one day before ratha yatra in Jagannath Puri and that day is called Netra utsava din. Netra Utsava- festival for your eyes. Finally, you could see the Lord getting better or He is almost well now. So, devotees would come to Jagannath Puri to take part in ratha yatra of Jagannath. Number of devotees would be led by Sivananda Sena, they are all heading towards Jagannath Puri and now they are about to enter Jagannath Puri town. They are very very anxious as they could see Jagannath and at the same time they are even more anxious to see Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu who is also in Jagannath Puri. Now party is about to enter Jagannath Puri town, devotees lead by Sivananda Sena. Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu comes to know that devotees are about to enter, then He used to send Govinda and Svarupa Damodhar to greet all these devotees. Mahaprabhu would send “Ok take these garlands, take this chandan-sandal wood paste, offer them these garlands and smear their foreheads with chandan paste and offer them obeisances, greet them welcome them in Jagannath Puri.” Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu is taking interest in welcoming receiving His devotees and He used to send small team of receptionists to see the team coming from Bengal. So, now they have been greeted by Govinda and Svarupa Damodhar and now the party has entered. Jagannath Puri dhama ki jai! Devotees are dancing in ecstasy and nice kirtan and they are proceeding. The party has arrived in front of the palace of king Prataprudra, the king of Jagannath Puri and as he hears the sound of kirtan and the excitement and exciting scene in front of his palace, the kirtan procession passing by in front of his palace. King Prataprudra has climbed up to the rooftop of his palace; there is Gopinath Acarya and Sarvabhauma Bhattacharya accompanying King Prataprudra. From rooftop of his palace he is looking down. He sees many devotees, he does not know them but Gopinath Acarya and Sarvabhaum Bhattacharya know the devotees coming from Bengal. King Prataprudra is interested to know who is that one with the beard and wearing white clothes, looks very elderly? Oh! he is Advaitacarya, that is the reply of Sarvabhauma Bhattaharya. And who is that one with bluish garments next to Advaitacarya? Oh! That is Nityananda Prabhu. Who is that person all the way back? Oh! He is this one, like that who is in the front? Who is next to him? King is very curious to know who is this one. Who is that one? He wants to be acquainted with all those personalities those who have come from Bengal and they are all associates of Chaitanya Mahaprabhu. The kirtan which was happening in front of his palace, the King was amazed! I have heard kirtan before and this kirtan party has similar kind of mridanga and kartals and they are chanting same mantra. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare I have not heard this kind of kirtan, it is really out of this world. It’s very enchanting, it’s getting my attention, it is arousing and stirring up my emotions deep within. What is this kirtan? What kind of kirtan they are performing? The response from Sarvabhauma Bhattacharya was, ‘My dear king this is called prem kirtan, name of this kirtan is prem kirtan that’s the difference. Others may be doing kirtan but it may be kama kirtana or kama mishra kirtana or yoga mishra kirtan or isvarya mishra kirtan. But this is pure nama kirtan they are performing, prem kirtan they are performing.’ King Prataprudra was satisfied to take darshan of all those devotees and to understand that the kind of kirtan they are performing is prem kirtana. But then the king was curious to know or he was wondering, why is everyone going to Kasi Mishra bhavan? Where Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu is residing these days? These pilgrims have just now come to Jagannath Puri and the first place they should be going is Jagannath temple and that’s what they should have done, taken darsana of Jagannath first before doing anything else or before taking any other darshan. But that’s not happening they are all going to Kasi Mishra’s place. This is not right etiquette instead of taking darshan of Jagannath they are going to Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu. So this was also question of King Prataprudra to Sarvabhauma Bhattacarya. I can see people carrying loads of Jagannath prasad and all running to Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu’s residence as if they are going to have festival, darshan, prasad, kirtan why is that? This is because King Prataprudra had no understanding or realization of, Jei Gaura sei Krishna sei Jagannath One who is Gauranga Mahaprabhu, He is Krishna and He is also Jagannath. Krishna, Jagannath and Gauranga are one and the same person. King Prataprudra did not have this realization during those days, hence out of ignorance he was enquiring like this and wondering why everyone is going to Chaitanya Mahaprabhu and not to Jagannath temple. Then there was ratha yatra day and Chaitanya Mahaprabhu saw King Prataprudra dressed like a king with sword and crown. Chaitanya Mahaprabhu was amazed and pleased that such a king he had a broom in his hand and he was sweeping the street in front of Jagannath’s cart on the ratha yatra day. When Chaitanya Mahaprabhu saw this, He realized this person deserves to know My identity, who I am. I should give him darshan. This thought aroused in mind of Chaitanya Mahaprabhu. Darshan which was concealed before was revealed by seeing his 'trinad api sunichena ' his humility. I am going to tell one more pastime, another time king Prataprudra was taking darshan of Lord Jagannath inside the temple on the altar. As king Prataprudra looked at Jagannath Swami deity, there was no Jagannath, there was someone else there. And that someone else was Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu standing. ajanu-lambita-bhujau kanakavadhatau sankirtanaika-pitarau kamalayataksau visvambharau dvija-varau yuga-dharma palau vande jagat-priyakaro karunavatarau (Chaitanya Bhagwat) That Karunavatar was standing in the altar in place of Jagannath. When he saw Chaitanya Mahaprabhu in place of Jagannath, he was wondering is this true what I am seeing? There were pujaris, he asked one of the pujari. Oh! pujari Baba look at Jagannath, what are you seeing? Iam seeing Jagannath. So while everyone was seeing Jagannath, to King Prataprudra Jagannath was giving darshan as Chaitanya Mahaprabhu proving the same fact, Jei Gaura sei Krishna sei Jagannath Jagannath is non- different from Chaitanya Mahaprabhu Jai jai Jagannath, Sacinandan All glories to Jagannath who is Sacinandan, Chaitanya Mahaprabhu. This is how Chaitanya Mahaprabhu blessed King Prataprudra by revealing His true identity to him. May that Lord Chaitanya be with us. Hare Krsna

Russian