Hindi

2-July-2019 हमें हमारे आचार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए मैं अभी पंढरपुर से आपके साथ जप कर रहा हूं। आज अत्यंत ही शुभ दिन है आज गदाधर पंडित तथा श्रीला भक्ति विनोद ठाकुर का तिरोभाव दिवस है। अतः आज हम हमारी परंपरा के इन विशेष भक्तों के विषय में चर्चा करेंगे। गदाधर पंडित पंचतत्व के एक सदस्य है - श्री कृष्ण चैतन्य प्रभु नित्यानंद श्री अद्वैत गदाधर श्रीवास आदि गौर भक्त वृंद। यहां श्री अद्वैत गदाधर ऐसा कहा गया है यह गदाधर, गदाधर पंडित है। आज हम गदाधर पंडित का तिरोभाव दिवस मना रहे हैं जो कि पंचतत्व के एक प्रमुख सदस्य हैं, और इस प्रकार हम पंचतत्व में गदाधर पंडित की विशेष भूमिका को समझेंगे। पञ्चतत्वात्तवकम कृष्णम भक्तरूप स्वरूपकम भक्ता वतारम भक्त्याख्यं नमामि भक्त शक्तिकम(चैतन्य चरितामृत आदि लीला - ७. ६) यहां उनका वर्णन भक्त शक्ति के रूप में हुआ है। वह भक्त के रूप में अवतरित हुए परंतु वास्तव में वह एक शक्ति है। वह भगवान की अत्यंत विशेष शक्ति, अल्हादिनी शक्ति है, जो भगवान को आनंद प्रदान करती है। गदाधर पंडित राधारानी है वह आंशिक राधारानी है। राधारानी चैतन्य महाप्रभु के रूप में भी अवतरित होती हैं। श्री कृष्णा चैतन्य राधा कृष्णा नहीं अन्य। राधा और कृष्ण संयुक्त रूप में चैतन्य के रूप में अवतरित होते हैं। इसके साथ ही साथ राधारानी आंशिक रूप से गदाधर पंडित के रूप में भी अवतार लेती है। गौर नित्यानंद के कई मंदिर है परंतु कुछ मंदिर गौर गदाधर के भी है, जहां गौरांग महाप्रभु तथा गदाधर पंडित के श्री विग्रह की आराधना होती है। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर के निवास स्थान तथा समाधि पर गौर गदाधर मंदिर है। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर गौर गदाधर की आराधना करते थे। गौलोक तथा वृंदावन में राधा तथा कृष्ण की लीला में कई प्रतिबंध होते हैं। जहां वे दोनों सामान्य रूप में एक दूसरे से नहीं मिल सकते हैं अतः उन दोनों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी पड़ती है। परंतु श्रीमती राधारानी सदैव भगवान श्री कृष्ण के साथ रहना चाहती है क्योंकि वह श्री कृष्ण से अत्यंत प्रेम करती है। अतः वह क्यों भगवान से दूर रहे? वह सदैव श्री कृष्ण का संग चाहती है। राधारानी की यह इच्छा तब पूरी होती है जब वह गदाधर पंडित के रूप में अवतरित होती है। और गदाधर पंडित श्री चैतन्य महाप्रभु का निरंतर संग करने में सक्षम होते हैं। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु स्वयं कृष्ण है तथा गदाधर पंडित आंशिक राधारानी हैं अतः जब वे एक दूसरे के साथ होते हैं तो यह राधा कृष्ण का मिलन है। और इस प्रकार वे दोनों सदैव एक दूसरे के साथ रहते हैं अतः जो लीला गोलोक तथा वृंदावन में संपन्न नहीं हो सकती वह नवद्वीप तथा जगन्नाथपुरी में संपन्न होती है। चैतन्य महाप्रभु के बाल्यावस्था में भी गदाधर पंडित और निमाई एक दूसरे के साथ रहते साथ खेलते तथा साथ-साथ पढ़ाई करने जाते। वे दोनों मायापुर में अवतरित हुए तथा पंचतत्व के अन्य सदस्य बंगाल के अन्य भाग यथा पूर्वी बंगाल आदि स्थानों पर अवतरित हुए। गदाधर पंडित इनमें से अकेले थे जिनका जन्म मायापुर में हुआ और इसके परिणाम स्वरूप गदाधर तथा निमाई बाल्यावस्था से ही एक दूसरे के मित्र थे। गदाधर पंडित ने पुंडरीक विद्यानिधि से दीक्षा ली थी। पुंडरीक विद्यानिधि कृष्ण लीला में महाराज वृषभानु है जो बरसाना के राजा है। वही वृषभानु नवद्वीप मायापुर में पुंडरीक विद्यानिधि के रूप में अवतरित होते हैं तथा गदाधर पंडित इन्हीं पुंडरीक विद्यानिधि से दीक्षा लेते हैं। इस प्रकार यहां गदाधर पंडित जो कि राधा रानी के रूप है अत्यंत भाव पूर्वक श्रीमद भगवतम का पाठ करते हैं और भगवान की कई लीलाओं का वर्णन करते हैं। उनके शरीर में कंपन होता है और उनकी आंखों से अविरल अश्रु धारा प्रवाहित होती है। यह आँसू ग्रंथराज श्रीमद भागवतम पर गिरते हैं और उसके परिणाम स्वरूप भागवतम ग्रंथ गदाधर पंडित के आंसुओं से भीग जाता है। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु भी तोटा गोपीनाथ मंदिर में गदाधर पंडित द्वारा इस भागवत पाठ का आस्वादन करते हैं। इस प्रकार श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जो स्वयं श्रीकृष्ण है तथा गदाधर पंडित जो राधा रानी है, वह जगन्नाथपुरी में तोटा गोपीनाथ मंदिर में एक दूसरे का संग लाभ लेते हैं। अंततोगत्वा श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु तोटा गोपीनाथ के विग्रह में प्रवेश करके अपनी भौतिक लीला को समाप्त करते हैं। गदाधर पंडित भी आज के दिन तोटा गोपीनाथ मंदिर में अपनी भौतिक देह का त्याग करते हैं। गदाधर पंडित तिरोभाव तिथि महोत्सव की जय। इसके साथ ही साथ आज भक्ति विनोद ठाकुर का भी तिरोभाव दिवस है। प्रारंभ में वे अंग्रेजी शासन के समय जगन्नाथपुरी के जिला अध्यक्ष थे। उन्होंने जगन्नाथ पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ बलदेव तथा सुभद्रा महारानी की सेवा को अत्यंत सुचारू रूप से संपन्न करने की व्यवस्था की। उन्होंने भगवान से एक ऐसे पुत्र की याचना की जो विशेष शक्ति संपन्न हो तथा संपूर्ण जगत में इस कृष्ण भावनामृत का प्रचार कर सके। इस प्रकार जगन्नाथ ने भक्ति विनोद ठाकुर की इस प्रार्थना को सुना और उन्हें पुत्र रूप में श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर की प्राप्ति हुई, जिनका जन्म जगन्नाथपुरी में हुआ था। इसके पश्चात भक्ति विनोद ठाकुर नवद्वीप मायापुर आ जाते हैं और यहां मायापुर नवद्वीप धाम की सेवा में संलग्न हो जाते हैं। मायापुर में श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु के जन्मस्थान 'योगपीठ' की खोज करना तथा अन्य कई लीला स्थलों को पुनः उजागर करना यह भक्ति विनोद ठाकुर का एक विशेष योगदान है। उन्होंने लगभग 100 से भी अधिक ग्रंथों की रचना की है जिनमें नवद्वीप धाम महात्मय एक विशेष पुस्तक है यह नवदीप मंडल परिक्रमा के लिए एक मार्गदर्शिका के समान है। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने पुत्र श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती ठाकुर को नवद्वीप मंडल परिक्रमा की स्थापना करने का निर्देश दिया। वृंदावन के छह गोस्वामी अत्यंत प्रसिद्ध है तथा यहां नवद्वीप में श्रील भक्ति विनोद ठाकुर के रूप में सप्तम गोस्वामी निवास करते हैं। भक्ति विनोद ठाकुर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने जो कुछ भी किया उसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। आज के इस विशेष दिन पर हम उनके चरण कमलों में यह प्रार्थना करते हैं कि वह हमें अपनी शक्ति प्रदान करें जिससे हम भी भगवान की सेवा में संलग्न हो सके। यह शक्ति श्रील प्रभुपाद के माध्यम से हमें प्राप्त होगी, जिसके द्वारा हम श्रील भक्ति विनोद ठाकुर के इस आंदोलन की और अधिक सेवा कर सकेंगे। यह हरे कृष्ण आंदोलन श्रील भक्ति विनोद ठाकुर का तथा श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर का आंदोलन है। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर ने जिन सैकड़ों पुस्तकों की रचना की उनमें से एक है हरी नाम चिंतामणि। यह पुस्तक हमारे लिए अत्यंत ही विशेष पुस्तक है। इस पुस्तक में भक्ति विनोद ठाकुर ने गौरांग महाप्रभु तथा नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर के मध्य हरिनाम के प्रति होने वाले अपराधों के विषय में जो वार्ता हुई उसका विस्तृत वर्णन किया है। किस प्रकार हम इन अपराधों से बच सकते हैं और किस प्रकार हमें इनसे बचना चाहिए। अतः हरिनाम चिंतामणि के रूप में भक्ति विनोद ठाकुर ने हरीनाम का जप करने वाले सभी साधकों को यह अत्यंत अमूल्य उपहार भेंट किया है। इस कांफ्रेंस के माध्यम से हम हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं तथा उसके पश्चात किस प्रकार ध्यानपूर्वक जप किया जाता है इसके विषय में हम संक्षिप्त चर्चा करते हैं परंतु हरिनाम चिंतामणि में इसके विषय में विस्तृत रूप से बताया गया है। मैं आप सभी को यह प्रार्थना करता हूं कि आप सभी इस हरिनाम चिंतामणि नामक दिव्य ग्रंथ को अवश्य पढ़ें। यह ग्रंथ अंग्रेजी, बंगाली तथा हिंदी भाषा में उपलब्ध है। आप इस ग्रंथ को प्राप्त कीजिए तथा इसका अध्ययन कीजिए और यह समझिए कि किस प्रकार से आप अपने जप में सुधार कर सकते हैं। श्रील भक्तिविनोद ठाकुर जप करने वाले एक उत्तम साधक भी थे। प्रतिदिन कम से कम 64 माला का जप करते थे जब वे जगन्नाथपुरी में थे। वह एक गृहस्थ थे, जिला अध्यक्ष थे ,10 बच्चों के पिता थे परंतु फिर भी इतनी अधिक जिम्मेदारियों के पश्चात भी वह प्रतिदिन 64 माला का जप करते थे तथा कई पुस्तकों की रचना भी करते थे। अतः यदि आप गृहस्थ हैं तो आप सभी के लिए श्रील भक्तिविनोद ठाकुर एक आदर्श उदाहरण हैं। आप सभी के लिए वह एक नायक है आप उनके पद का अनुगमन कीजिए विशेष रूप से हरे कृष्ण महामंत्र का जप करने के संदर्भ में, जिस प्रकार श्रील भक्ति विनोद ठाकुर ने इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया। यद्यपि हम भक्ति विनोद ठाकुर का अनुकरण नहीं कर सकते परंतु फिर भी हमें हमारी निश्चित 16 माला को प्रतिदिन अत्यंत ध्यानपूर्वक तथा अपराध रहित होकर करना चाहिए। किस प्रकार हम हरिनाम के प्रति होने वाले अपराधों से बच सकते हैं यह ज्ञान श्रील भक्ति विनोद ठाकुर की हरीनाम चिंतामणि नामक पुस्तक से प्राप्त करना चाहिए। आप सभी को जप करने में सफलता प्राप्त हो, ऐसी मैं आशा करता हूं। हरे कृष्णा ! गौरांग ! श्रीला भक्ति विनोद ठाकुर की जय ! गदाधर पंडित की जय! गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल !

English

2nd July 2019 We should take inspiration from our acarya's I am in Pandharpur chanting for you and with you. Today is a big day, very very auspicious day. Today is a disappearance day of Gadadhara Pandit and today is also disappearance day of Srila Bhaktivinoda Thakura. So I would like to say few words to remember these great personalities in our parampara. Gadadhara Pandit is the member of pancha tattva. sri krishna caitanya prabhu nityananda sri advait gadadhar srivasadi gaur bhaktavrinda So that Sri Advait Gadadhara, Gadadhara Pandit. Today we are observing Gadadhara Pandit’s disappearance day, the member of the panchtattva, you could understand, you should understand the status of Gadadhara Pandit, one of the panchtattva. panca-tattvatmakam krsnam bhakta-rupa-svarupakam bhaktavataram bhaktakhyam namami bhakta-saktikam (CC Ādi 7.6) He is listed as bhakta sakti. He appeared as a bhakta but he is a sakti, he is energy, very special energy, ahladini sakti, pleasure potency of Lord. Gadadhara Pandit is Radharani, partial Radharani. Radharani is within Caitanya Mahaprabhu. sri krishna caitanya radha krishna nahe anya, Radha and Krishna are together in Caitanya. However Radharani also appeared in another form in a partial way and that is Gadadhara Pandit. There are many temples of Gaura Nityananda, Gauranga Mahaprabhu and Nityananda Prabhu but there are also several temples of Gaura Gadadhara, Gauranga Mahaprabhu and Gadadhara Pandit, deity of Gaura Gadadhara. At Srila Bhaktivinoda Thakura’s residence, in samadhi there is Gaura Gadadhara deity. Srila Bhaktivinoda Thakura worshipped Gaura and Gadadhara. There are lots of restrictions in Lord’s eternal lila in Golok and Vrindavan for Radha and Krishna to associate. They cannot be together in public. They have to keep distance from each other and like that. But Radharani always loves and likes, She prefers to be with Krishna. Why to be away from Krishna? She wants to be next to Krishna. So that desire of Radharani is fulfilled as Radharani appeared as Gadadhara Pandit. And Gadadhara Pandit was able to associate with Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu who is Krishna. Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu is Krishna, Gadadhara Pandit is partially Radharani and they are always together. They are next to each other and associating with each other. So what they couldn’t do in Goloka or Vrindavan, they were able to do that association with each other in Navadvipa as well as in Jagannath Puri later on. Even during childhood days Caitanya Mahaprabhu and Gadadhara Pandit were always together and they were studying together also. Like they were in Mayapur the other members of the pancha tattva, they had appeared in other parts of Bengal, east Bengal or here there. Gadadhara Pandit was one who appeared in Mayapur So,as a result Nimai and Gadadhar, they were always together, they were friends. Gadadhar Pandit took initiation from Puṇḍarīka Vidyānidhi. Puṇḍarīka Vidyānidhi in Caitanya Mahaprabhu’s lila is King Vrishabhanu of Barsana. He appeared in Navadvipa Mayapur as Puṇḍarīka Vidyānidhi and Gadadhar Pandit took initiation from Puṇḍarīka Vidyānidhi. Later on when Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu travelled to Jagannath Puri, Gadadhar Pandit also joined Him in Jagannath Puri and he was worshipping Tota Gopinath deity and Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu used to visit Gadadhar Pandit in Tota Gopinath temple and listened to Bhagavatam katha recited by Gadadhar Pandit. As if Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu or Krishna is listening from Radharani. So Radharani here in the form of Gadadhar Pandit is reciting Bhagavatam and with great ecstasy Gadadhar Pandit recites different pastimes of the Lord. His body trembling and tears gliding down his chest. And those tears would fall on the Grantha Bhagavatam, it would become all wet and they try another recitation, again it would become wet and Bhagavatam was getting spoiled by the tears of Gadadhar Pandit. Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu would relish the recitation of Gadadhar Pandit at Tota Gopinath temple very much. So like Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu and Gadadhar Pandit who is Radharani they were associating with each other at Tota Gopinath temple in Jagannath Puri and eventually Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu entered the deity of Tota Gopinath and wind up His pastimes. Gadadhar Pandit also left this world on this day from Tota Gopinath temple. Gadadhar Pandit tirobhav tithi mahotsav ki jai! Then there is also the disappearance day of Bhaktivinoda Thakura. He was also initially in Jagannath Puri as district magistrate in British rule. He fixed up all the administration of Jagannath Puri temple, so that the worship and services of Jagannath Baladev Subhadra would go on properly. He prayed for son, who would be empowered to propagate, spread Krishna consciousness all over the world. So Jagannath heard the prayer of Bhaktivinoda Thakura and he was gifted with a son Srila Bhakti Siddhanta Saraswati Thakur, who was born in Jagannath Puri. Later on Bhaktivinoda Thakura moved to Navadvipa Mayapur and all he did service of Mayapur Navadvipa dhama by discovering different pastimes of Gauranga including the birthplace Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu. He wrote so many,100 books he wrote including the ‘Navadvipa dhama mahatmya’ the guide book of performance of Navadvipa mandal parikrama and instructed his son Srila Bhakti Siddhanta Saraswati Thakur to establish Navadvipa mandal Parikrama. That is why Srila Bhaktivinoda Thakura is also known as seventh Goswami. Six Goswamis of Vrindavan were famous and Navadvipa had one goswami, Srila Bhaktivinoda Thakura became known as seventh goswami. Srila Bhaktivinoda Thakura was a great personality. We are indebted for what he has done for us. We pray at his feet on this occasion for blessing us further, empowering us further. That empower could come to us through Srila Prabhupada so that we could continue the mission of Srila Bhaktivinoda Thakura. This Hare Krishna Movement is Srila Bhaktivinoda Thakura’mission, Srila Bhaktisiddhanta Sarasvati’s mission. Amongst the one hundred books that he wrote, his ‘Harinama Chintamani’ is very essential scripture for us to study and practice. In this book Srila Bhaktivinoda Thakura has presented dialogue between Gauranga, Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu and Namacarya Srila Haridas Thakur and they are both talking about the ten offences against the holy name in great detail, explaining and making us understand each offense and how to avoid those offenses. So this is a contribution, this Harinama Chintamani is a gift for all of us chanters of holy name. In conference we are chanting Hare Krishna and we try to provide some guidelines, we try to say something but a lot has been said in Harinama Chintamani. I strongly recommend you to catch hold of Harinama Chintamani. It is available in English, Bangla and Hindi translation. You should get this scripture Harinama Chintamani and study how to improve your chanting and to chant attentively this book is great help. Srila Bhaktivinoda Thakura was a great chanter. He used to chant 64 minimum rounds of holy name every day, while he was in Jagannath Puri. He was householder, a district magistrate and father of ten children. And inspite of all these responsibilities he was still chanting 64 rounds and writing so many books. So you are householders, so Srila Bhaktivinoda Thakura is a living example, he is hero of all of you, all of us, following his footsteps, specially chanting Hare Krishna, the way Bhaktivinoda Thakura chanted Hare Krishna. We cannot imitate Bhaktivinoda Thakura, at least chant your minimum 16 rounds daily and do that attentively and offenselessly. How to avoid offenses you could learn from Bhaktivinoda Thakura book Harinama Chintamani. I wish you all success in your endeavor of chanting. Hare Krishna ! Gauranga! Srila Bhaktivinoda Thakura ki jai!! Gadadhar Pandit ki jai!! Gaur Premanande Haribol!!!

Russian