Hindi

3-July-2019 मंदिर के मार्जन से हमारे हृदय मन तथा चेतना की भी सफाई होती है हम सभी को हरिनाम की कृपा प्राप्त हुई है, हरीनाम स्वयं भगवान है। अतः हरीनाम की कृपा वास्तव में भगवान की कृपा है। इसलिए हम भगवान का, विशेष रुप से श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस संपूर्ण जगत को यह हरीनाम प्रदान किया। हम श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु तथा उनकी परंपरा में आने वाले सभी आचार्यों के भी ऋणी है जिन्होंने हमें इस हरिनाम रूपी धन को प्रदान किया है। इस प्रकार आचार्य तथा आध्यात्मिक गुरु हरिनाम के द्वारा हम सभी को अपनी कृपा प्रदान करते हैं। हरिनाम की जय ! हरि नाम प्रभु की जय ! यह कोई छोटा वरदान नहीं है अपितु यह अपने आप में पूर्ण वरदान है। हरिनाम के अलावा हम और किसी वरदान की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। भगवान ने अत्यंत कृपा करके हमें इसके लिए चुना है। हजारों में से हम उन कुछ व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें भगवान ने इस हरिनाम के द्वारा स्पर्श किया है और हरी नाम की कृपा प्राप्त करने के लिए चुना है। जब हम इस हरिनाम का जप करते हैं तो यह हरीनाम हमारी आत्मा को छूता है तथा भगवान स्वयं इस प्रकार प्रतिदिन हमारा स्पर्श करते हैं। चेतो दर्पण मार्जनम । चैतन्य महाप्रभु ने कहा है , "जो कोई भी इस हरे कृष्ण महामंत्र का जप करेगा उसकी चेतना शुद्ध होगी।" भव महा दावाग्नि निर्वापणं । दावाग्नि का अर्थ है इस भौतिक जगत का ताप। हरिनाम के द्वारा हमारी इंद्रियां इस ताप से शीतल हो सकती है। श्रेय कैरव चंद्रिका वितरणम अर्थात वहां श्रेय, वरदान का वितरण होगा और शीतलता के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी। श्रेय केरव चंद्रिका यह हरीनाम की महिमा है । आनंदम बुद्धि वर्धन इससे हमें आनंद की प्राप्ति होती है, चैतन्य महाप्रभु स्वयं हमें इस आनंद के सागर को प्रदान करते हैं यह हरि नाम का महात्म्य है। यह हरी नाम की महिमा है। यह हरिनाम के श्रवण का फल है जिसका वर्णन हमने कुछ समय पहले किया है। यदि हम मार्जनम अर्थात सफाई की चर्चा करें तो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु स्वयं अपने कई भक्तों के साथ गुंडिचा मंदिर का मार्जन करते थे। आज 3 जुलाई को वह दिन है जब जगन्नाथ पुरी स्थित गुंडिचा मंदिर का मार्जन किया जाता है। कल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा है जब भगवान अपने रथ पर आरूढ़ होकर जगन्नाथ मंदिर जो कि नीलाचल में स्थित है वहां से सुंदराचल स्थित गुंडिचा मंदिर जाएंगे। यह गुंडिचा मंदिर 51 सप्ताह तक भगवान द्वारा उपयोग में नहीं लिया जाता है। भगवान यहां मात्र 1 सप्ताह निवास करते हैं अतः भगवान के यहां पधारने से पूर्व गुंडिचा मंदिर की सफाई की जाती है। इस प्रकार श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने स्वयं गुंडिचा मंदिर का मार्जन किया। यह निस्संदेह एक आध्यात्मिक सेवा है जो रथ यात्रा के 1 दिन पूर्व जगन्नाथपुरी में संपन्न होती है। इस प्रकार चैतन्य महाप्रभु स्वयं व्यक्तिगत रूप से गुंडिचा मंदिर के मार्जन में सम्मिलित होते थे। गुंडिचा मंदिर मार्जन यह कितना अधिक रस से भरा हुआ विषय है। इस लीला का विस्तृत वर्णन चैतन्या चरितामृत में हुआ है अतः आपको इसके विषय में थोड़ा सा श्रवण करके संतुष्ट नहीं होना चाहिए अपितु स्वयं इस लीला का अध्ययन गहराई से चैतन्य चरितामृत के माध्यम से करना चाहिए। राजा प्रताप रूद्र गुंडिचा मंदिर मार्जन के लिए सभी को झाड़ू बाल्टी पानी तथा पोछा प्रदान करते थे। जब भक्त गुंडिचा मंदिर मार्जन के लिए वहां आते थे तो सर्वप्रथम उनका मालाओं चंदन आदि के द्वारा स्वागत किया जाता था तत्पश्चात गुंडिचा मंदिर मार्जन के लिए उन्हें झाड़ू पोछा बाल्टी तथा पानी दिया जाता था। चैतन्य महाप्रभु स्वयं उस स्थान की सफाई करते थे जहां भगवान जगन्नाथ विराजते हैं अर्थात जो भगवान जगन्नाथ की वेदी है उस स्थान की सफाई चैतन्य महाप्रभु स्वयं अपने हाथों से करते थे और अन्य भक्त मंदिर के अन्य भागों की सफाई करते थे। इसके साथ ही साथ चैतन्य महाप्रभु व्यक्तिगत रूप से इस सफाई का निरीक्षण करते थे वह प्रत्येक भक्त के पास जाकर देखते कि किस भक्त ने कितना अधिक मात्रा में धूल और कूड़े को इकट्ठा किया है। जब कोई भक्त अधिक मात्रा में धूल को इकट्ठा करता अर्थात जब वह उचित प्रकार से सफाई करता तो चैतन्य महाप्रभु उनकी प्रशंसा करते हुए कहते शाबाश !बहुत अच्छा ! और यदि कोई ढंग से सफाई नहीं करता तो महाप्रभु उनके पास जाकर कहते आप ध्यान पूर्वक सफाई कीजिए। इस प्रकार चैतन्य महाप्रभु सभी भक्तों को प्रेरित कर रहे थे और कहते यदि आपने ध्यान पूर्वक सफाई नहीं की तो आप अन्य भक्तों को लड्डू और खाजा प्रसाद खिलाओगे। यह आपको दंड मिलेगा क्योंकि आप उचित मात्रा में सफाई नहीं कर रहे हो। इस प्रकार मंदिर का मार्जन वास्तव में हमारे हृदय मन तथा चेतना का मार्जन होता है इससे हमारे चेतना की सफाई होती है। गुंदीचा मंदिर मार्जन का वास्तव में यही फल है कि इससे हमारी चेतना का मार्जन होता है। चेतो दर्पण मार्जनम - यह भी इस अद्भुत मंदिर मार्जन की सेवा से संपन्न होता है। निसंदेह मुझे पूरा भरोसा है कि इसीलिए वे यह सेवा करते थे और इसके साथ-साथ वे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का जप भी करते थे। हाथ में काम मुख में नाम अर्थात सेवा करते हुए यदि आप भगवान के नामों का जप करते हैं तो इससे आपको दोहरा लाभ होता है। हरिनाम के जप द्वारा हमारी चेतना की सफाई होती है और यहां हम मंदिर की सफाई करते हुए जब हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हैं तो हमारे चेतना की भी सफाई साथ साथ होती है। इस प्रकार आप भी आज गुंडिचा मंदिर मार्जन में भाग ले सकते हैं। आप यह सोच सकते हैं , मैं तो जगन्नाथपुरी में नहीं हूं तो किस प्रकार में आज मंदिर मार्जन कर सकता हूं। यहां पंढरपुर में संपूर्ण पंढरपुर के भक्तों को आमंत्रित किया है और पंढरपुर में आज महा गुंडिचा मार्जन का आयोजन किया गया है तो इस प्रकार आप जिस भी स्थान पर हो वहां के मंदिर की सफाई कर सकते हो। श्री विग्रह आराधन नित्य नाना श्रृंगार तन मंदिर मार्जेनादो (श्री गुर्वाष्टक - श्लोक 3 ) हमें यह प्रतिदिन करना चाहिए आप अपने घर को मंदिर बनाइए और प्रतिदिन जब आप इसकी सफाई करेंगे तो आपको गुंडिचा मंदिर मार्जन की सफाई का फल प्राप्त होगा और इसके परिणाम स्वरूप चेतो दर्पण मार्जनम होगा। स्वच्छ भारत अभियान भी चल रहा है जिसके अंतर्गत वे भारत में अपने घर आंगन आदि की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं परंतु वास्तव में यह गतिविधि केवल भौतिक सफाई की गतिविधि है। आप अपने कपड़ों की सफाई करते हैं, अपने शरीर की सफाई करते हैं , अपने घर की सफाई करते हैं यह अंततोगत्वा आपको इसी भौतिक जगत में बांधकर रखेगा। अतः वास्तव में स्वच्छ भारत अभियान इसका क्या लाभ हो रहा है हम इस सफाई के द्वारा क्या किसी आध्यात्मिक फल को प्राप्त कर पा रहे हैं ? आपको यह फल केवल तभी प्राप्त हो सकता है जब आप अपने स्थान को एक आध्यात्मिक स्थान, वैकुंठ में परिवर्तित करें। जब आपका घर एक मंदिर के समान बनेगा तब आपको अपने घर की सफाई से मंदिर मार्जन का लाभ प्राप्त होगा। हमारे कई ब्रह्मचारी तथा सन्यासी इस्कॉन मंदिरों में रहते हैं। इसके साथ ही साथ हमारे गृहस्थ भक्त भी मंदिर में रह सकते हैं यदि वे अपने घर को ही मंदिर बना दे। इस प्रकार आप प्रतिदिन गुंडिचा मंदिर मार्जन कर सकेंगे और प्रतिदिन चेतो दर्पण मार्जनम होगा। और इसके परिणाम स्वरूप आपका सुप्त कृष्ण प्रेम पुनः जागृत होगा जैसा कि चैतन्य चरितामृत में बताया गया है," जेई कृष्ण भजे सेई बड़ो चतुर" इस प्रकार आपको इन भौतिक नेताओं के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए तथा परम भगवान श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु तथा उनकी परंपरा में आना आने वाले आचार्यों का अनुसरण करना चाहिए तथा इस आध्यात्मिक गतिविधि में भाग लेना चाहिए और मंदिर मार्जन में सहयोग देना चाहिए। इस प्रकार जब यह मंदिर मार्जन हो रहा था और चैतन्य महाप्रभु जब भगवान की वेदी की सफाई कर रहे थे तब एक चतुर भक्त वहां पर आता है और एक बाल्टी में पानी लेकर एक हाथ से चैतन्य महाप्रभु के चरणों को धोता है और दूसरे हाथ से चरणामृत को अपने हाथ में इकट्ठा करता है। अन्य भक्त जब यह देखते हैं तो वह भी चिल्लाते हैं हमें भी चरणामृत चाहिए, हमें भी चरणामृत चाहिए। जब चैतन्य महाप्रभु ने यह देखा तो उन्होंने उस भक्त को डांटा। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने स्वरूप दामोदर को उस भक्त को वहां से हटाने के लिए कहा। यद्यपि श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु आंतरिक रूप से प्रसन्न थे परंतु बाहरी रूप से वे क्रोध व्यक्त कर रहे थे। अरे यह मेरे चरण क्यों हो रहा है ? वास्तव में तो भगवान श्री जगन्नाथ के चरण धोने चाहिए मैं तो केवल भगवान का एक भक्त हूं। आप भगवान की वेदी पर इस प्रकार भगवान के किसी भक्त के चरण नहीं धो सकते हैं, यह एक अपराध है. इस प्रकार की लीला भी आज के दिन संपन्न हुई थी। जगन्नाथपुरी में नेत्र उत्सव है जिसका अर्थ होता है आंखों के लिए उत्सव। लगभग 2 सप्ताह तक जब भगवान बीमार होते हैं और वे आराम कर रहे होते हैं तो उनके मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। किसी भी भक्त को भगवान का दर्शन नहीं होता है लगभग 2 सप्ताह तक सभी भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन से वंचित रहते हैं। अतः वे 2 सप्ताह के पश्चात भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए अत्यंत आतुर और उत्सुक होते हैं। वह प्रतिदिन गिनते रहते हैं कि कब वह दिन आएगा जब हम पुनः भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। इस प्रकार आज वह दिन है जब भगवान पुनः अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। बहुत अधिक मात्रा में भक्त आज के दिन भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए आते है और ह्रदय भरकर भगवान के रूप का आस्वादन करता है। 1977 में मैं भी जगन्नाथपुरी गया था। यह प्रथम बार थी जब मैं जगन्नाथपुरी गया था। मैं भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन प्राप्त करना चाहता था। परंतु उस दिन वास्तव में मुझे भगवान जगन्नाथ का दर्शन प्राप्त नहीं हुआ। मैं एक सन्यासी के रूप में यात्रा कर रहा था और कई भक्तों के साथ में जगन्नाथ पुरी के सिंहद्वार से मंदिर में प्रवेश करना चाह रहा था परंतु तभी वहां के पंडों ने मुझे रोक लिया क्योंकि हम इस्कॉन के सदस्य थे और वे उन दिनों वे इस्कॉन के भक्तों को पसंद नहीं करते थे। जब उन्होंने मुझे रोका तो मैंने उनसे पूछा कि मैं क्यों भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं कर सकता ? मैं अवश्य उनका दर्शन करूंगा क्योंकि मैं यहां उनका दर्शन करने के लिए आया हूं। परंतु उन्होंने कहा नहीं नहीं ! तुम भगवान का दर्शन नहीं कर सकते। क्यों नहीं ? क्योंकि तुम जन्म से हिंदू नहीं हो, तुम्हारा जन्म ईसाई परिवार में हुआ है और इस्कॉन ने तुम्हें ईसाई से हिंदू में परिवर्तित किया है। इस प्रकार तुम जन्म से ईसाई हो और अब तुम हिंदू बने हो इस प्रकार वे हमारे साथ वाद-विवाद कर रहे थे और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे यह घटना 1977 में जगन्नाथ पुरी मंदिर के आंगन में घटी थी। इस प्रकार वहां पर एक प्रकार से धक्का-मुक्की हो रही थी पंडा अपनी जिद पर अड़े हुए थे कि हमें भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं करवाएंगे और वह हमें किसी भी रूप में मंदिर के अंदर प्रवेश करने नहीं देना चाहते थे। अंततोगत्वा उन हष्टपुष्ट पंडा ने हम दुबले-पतले इस्कॉन के सन्यासियों तथा ब्रह्मचार्य को उठाया और सिंह द्वार से बाहर फेंक दिया। हरि बोल ! तो हम क्या कर सकते थे हम वहीं खड़े रहे। तब हम यह गणना करने लगे कि हमारे सभी भक्त वहां उपस्थित है। जब हम भक्तों को गिन रहे थे तो हमने पाया कि अन्य सभी भक्त वहां उपस्थित है परंतु न्यूयॉर्क से हमारे एक गुरु भाई ऋक्षराज प्रभु वहां नहीं थे। जब हमने इधर उधर देखा तो ऋक्षराज प्रभु हमें नहीं दिखाई दिए इससे हम चिंतित हो गए कि ऋक्षराज प्रभु कहां हैं। कुछ कुछ मिनटों पश्चात ऋक्षराज प्रभु मंदिर से बाहर आते हैं जो कि जन्म से ईसाई थे उन्होंने नेत्र उत्सव का आनंद लिया और बाहर आते हुए उन्होंने मुझसे कहा महाराज आपके लिए चरण तुलसी लाया हूं। मैंने भगवान का दर्शन किया और पुजारी ने मुझे उनके चरण कमलों से यह तुलसी प्रदान की है हम भगवान जगन्नाथ की यह लीला देखकर अत्यंत आश्चर्यचकित थे। उन्होंने जन्म से ईसाई भक्त को दर्शन दिया परंतु मैं, जो की जन्म से हिंदू हूं मुझे दर्शन नहीं दिया। जब हम पंडा के साथ वाद-विवाद कर रहे थे उस समय मेरे गुरु भाई जो कि न्यूयॉर्क से हैं परंतु उनकी अंग कांति भारतीयों के समान ही है वह मंदिर के अंदर चले गए। जब हम इस लड़ाई में लगे हुए थे तब उन्होंने इस में भाग नहीं लिया और वे मंदिर के अंदर चले गए। यह जानकर कि अन्य सभी द्वारों पर पंडा नहीं है क्योंकि वे सभी हमारे साथ संघर्ष कर रहे हैं इस मौके का लाभ उठाकर उन्होंने अंदर प्रवेश किया और भगवान का सुंदर दर्शन प्राप्त किया। परंतु ऐसा नहीं है कि हमें भगवान का दर्शन प्राप्त नहीं हुआ हमने भी भगवान का दर्शन प्राप्त किया भगवान के चरण कमलों से आई हुई उस तुलसी के रूप में हमें भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। जय जगन्नाथ स्वामी की जय। जगन्नाथ स्वामी नयन पथ गामी भवतु में। वह दिन कब आएगा जब मुझे हर कहीं भगवान जगन्नाथ का दर्शन होगा मैं जहां भी देखूंगा वहां मुझे भगवान जगन्नाथ दिखाई देंगे। इसलिए आप सदैव हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते रहिए इसका श्रवण करते रहिए क्योंकि इसके परिणाम स्वरूप हमें अंततोगत्वा भगवान जगन्नाथ का दर्शन लाभ होगा क्योंकि श्रवण और कीर्तन का फल होता है स्मरणम। हरे कृष्ण !

English

3rd July 2019 Cleansing of temple is cleansing hearts, minds and the consciousness We all have the blessings of the holy name; the holy name is Lord! So, blessings of the holy name, is the Lord Himself. We should thank the Lord officially Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu has given this name to the world. We should be thanking Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu for giving us this benediction and the acaryas in the disciplic succession officially give us the holy name. In that way the acaryas and spiritual masters are also blessing us with the holy name. Holy name ki jai! Harinama prabhu ki jai! This is not a small benediction; it is a complete benediction. We cannot ask for anything better than the holy name. We have been blessed, the Lord has kindly chosen us we are selected few, a handful in fact in this world that have seen and that has been touched by the holy name of the Lord. The Lord is touching us! The soul is being touched by the name of the Lord! ceto darpana marjanam Chaitanya Mahaprabhu has said ‘When one chants his consciousness is purified.’ “bhava maha davagni nirvarpanam” davagni is the fire of material existence. The senses have been extinguished by the holy name of the Lord. “Shreya kairava candrika vitaranam” and then there’s shreya, ultimate benediction we receive the rays of that benediction, shower of that benediction. Shreya kairava candrika! Like that the glories of the holy name; “anandam bhudi vardanam” we derive ananda - an ocean full of ananda this is what Chaitanya Mahaprabhu Himself has given us, this is Harinaam mahatmya! This is the benediction of the holy name! This is shrutiphal, the benefit of hearing the holy name and we have just mentioned a few items. Talking of marjanam, cleansing! Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu used to engage Himself along with His so many associates in the Gundica marjanam on this day, today (03 July). It is the actual day of Gundica Marjan in Jagannath Puri it’s cleansing of Gundica temple! Tomorrow is Jagannath rathayatra day so the Lord will ride on His chariot and start the journey from Jagannath temple to Nilachal and then He goes to Sundaracal in Jagannath Puri that is where Gundica temple is. The Gundica temple is not used by the Lord for 51 weeks. He uses the Gundica bhavan residence for one week so the place that has not been used has to be cleansed, thoroughly cleansed to prepare for the Lord’s at Gundica temple. So, Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu did this. This is of course eternal service activity that takes place in Jagannath Puri on the day before ratha yatra. So, Chaitanya Mahaprabhu used to personally participate in the cleansing of Gundica temple. What a sweet pastime Gundica marjan is! It is described in the Chaitanya Caritamrita, you should not try to say a few things you should study yourself in depth in this pastime. King Prataprudra used to provide all the brooms and buckets and water, towels for mopping. Upon the arrival of the devotees, they were received with garlands and chandan and then again there was the cleansing of Gundica Mandir. Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu personally used to do the cleansing of the altar where Lord Jagannath would stand or sit and other devotees cleaning the rest of the temple, floor, wall everything. Chaitanya Mahaprabhu was kind of overseeing the cleansing, He was coordinating, He was a temple commander and was busy and absorbed and collecting a lot of dust and those who collected a lot of dust or dirt, the Lord used to praise them. Shabash!! Well done! Then to others He would say, hey look you haven’t collected anything. Work hard! Chaitanya Mahaprabhu was inspiring the devotees, else you would be punished you would have to feed everyone ladoos and khaja because you are not collecting enough dust. You will be punished. You will have to feed khaja to the entire cleansing team. So, the cleansing of the temple was also cleansing the hearts, minds and the consciousness of the cleaning team or the cleansers. This is the ultimate benefit of cleansing the Gundica temple. Ceto darpana marjanam was also happening by this amazing service, wonderful service of cleansing the temple. Of course, and I am sure that’s what they were doing. They were chanting also: Hare Krsna Hare Krsna Krsna Krsna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare Atme kam mukme Ram, they were chanting and cleansing at the same time so there’s a double benefit. Cleansing by chanting which is cleansing ceto darpana, cleansing the consciousness by chanting, cleansing the consciousness by devotional service and here the service was cleansing the temple. So, you can all take part in Gundica marjan today. You might say oh! We are not in Jagannath Puri today! But wherever you are you could do some marjan today. They have invited devotees from all over Pandharpur and temple devotees would be joining and there is going to be maha Gundica Marjan in Pandharpur today. Otherwise, your home is also temple! Make your home your temple clean there. sri vigrahadhan nana nityanana srngaratan mandir marjanado (gurvastakam verse 3) We are meant to do this every day, you can make your home into a temple and that becomes Gundica marjan or mandir marjan and that will do ceto darpana marjan. That swacha bharat mission is also going on; clean India and part of that includes cleaning your house, angan (courtyard), this could be mundane material activity of cleaning. You are cleaning your clothes; your body is cleaning your house this that will bind you further to this world and become further conditioned. So, what is the benefit of this kind of cleaning and sweeping and swacha bharat business when you could derive the spiritual benefit of the swachata or cleansing of the Gundica marjan? This benefit is there if you transform your place into a spiritual place, or Vaikuntha by having altar at home and like that you could make your home a temple. Many devotees stay at ISKCON temples brahmacaris and sanyasis. The grihastas could also stay in the temple and make your house into a temple and do the cleaning of that temple. You could do this Gundica marjan service everyday and everyday there will be ceto darpana marjanam; cleansing of the consciousness and the heart. That will revive your love for the Lord. So be smart like that Caitanya-caritāmṛta says, “Krsna yei bhaje se bade catura.” So do not follow the example of so-called mundane leaders follow the example of the supreme leader Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu and the acaryas in the line of Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu and derive the spiritual benefit of the cleansing you have to do, spiritual activity. While the cleansing was on and Chaitanya Mahaprabhu was cleaning the altar one catur, one smart devotee started pouring water on the Lotus feet of Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu. He was pouring water with one hand and collecting the water from Mahaprabhu’s feet with the other hand. He began to drink the caranamrta from Mahaprabhu’s Lotus feet while hiding and then others found out. Please, please give us caranamrta also. So, when Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu noticed what was going on, instead of washing the feet of Sri Jagannath they are washing My feet; this is an offense how can you do this? Chaitanya Mahaprabhu told Swarup Damodhar to chastise that person who is doing this offensive activity here. Although Sri Krsna Chaitanya Mahaprabhu was happy within, He was externally displaying anger and making a point that I am just a devotee. You cannot wash a devotee’s feet on Lord’s altar like that, that pastime also took place. Today is also the day in Jagannath Puri called netra utsav which means feast for the eyes for almost two weeks the Lord was not well and was taking bed rest and all the doors were closed. No visitors! They all were deprived of Lord Jagannath’s darshan for such a long, long time. So, they were all eager and anxious to have darshan of Jagannath again. They were counting days and hours as to when would that moment come, we could see Jagannath again. So that day is today, Lord Jagannath is ready for darshan now and has recovered. Devotees then come in big numbers to take darshan of Lord Jagannath and drink the beauty of Lord Jagannath’s form to their hearts content. I also had gone to Jagannath Puri on this day in 1977. I was there for the first time ever. I had arrived at Jagannath Puri to take His darsana. But what resulted on that day was that I ended up not getting darshan of Lord Jagannath. I was a sanyasi and travelling with several devotees and we had entered Singha dwara and then the pandas had come to stop me and others as they knew we were ISKCON people and they didn’t like ISKCON in those days. When they stopped me, I asked why can I not have darshan of Lord Jagannath? I must take, I want to take, I have to take darshan. But they said no, no you can’t take darshan! Why not? You are not born Hindu; you are born Christian and this American ISKCON has converted you. So now you have become Hindu but you are born Christian. So, like that they were arguing and not listening and that was, going on in the courtyard of Jagannath temple on this day in 1977. So, there was a big tug of war going on and pushing and pulling. The pandas were determined and they were not going to let us go inside to have darshan of Lord Jagannath unfortunately that was their stand. Finally, the well-built pandas picked us up and we thin lean swamis and brahmacaris from ISKCON were lifted us and put outside Singha Dwara. Haribol! So, what to do? There we were! So, then we were making sure that everyone was there in our group. We were doing a head count to see if everyone was present. We took note that we did lose someone, one devotee my god brother and of course in those days we only had god brothers and god sisters. So, one god brother from New York, Riksharaj was also part of our party, when we looked around, he was nowhere to be found! So, we were wondering where is Riksharaj? After a few minutes we saw Riksharaj coming from the temple. He was a born Christian and he had enjoyed Netra Utsava, he had a feast for his eyes and he came running to us saying Maharaj carana Tulasi for you. [Laughs] I had darshan and the pujaris gave us tulasi from the Lotus feet and we were amazed by this kind of lila with Jagannath. He gave darshan to a born Christian but did not give darshan to a born Hindu. We were battling with the pandas and Riksharaj, my god brother from New York had a complexion not like a western American but that of an Indian kind of complexion. So, when we were fighting or battling, he decided not to take part in the battle and took a diversion and he went inside the temple. Knowing that there was no one guarding the other gates and all were battling with us he went into the temple and had a nice darshan. But then we took his darshan. He had taken darshan of Jagannath and we took his darshan and tulasi from the Lord’s lotus feet. jai Jagannath swami ki jai! ‘’jagannatha swami nayana patha gami bhavatume’’ [Jagannathastakam] When would that day come in which ever direction we see, we see Jagannath. We take darshan of Jagannath everywhere. So, let’s keep chanting and hearing as this the outcome of that activity. Hearing and chanting is also smaranam and darsanam of Jagannath. Hare Krsna

Russian