Hindi

8 December 2019 हरे कृष्णा प्रिय हरि भक्तों ! कृपया हमारा दंडवत प्रणाम स्वीकार कीजिए। श्रील प्रभुपाद की जय हो! श्रील गुरुदेव की जय हो! कल एक अत्यंत अद्भुत रविवार हमारी प्रतीक्षा कर रहा है ! कल 8 दिसंबर 2019 को मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व है जो गीता जयंती के रूप में भी मनाते हैं। कल "आइए एक साथ जप करें "नामक इस ज़ूम कॉन्फ्रेंस को 1 वर्ष पूरा होगा अतः कल परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज गुरुदेव हमारे साथ इस कॉन्फ्रेंस में व्यक्तिगत रूप से जप करेंगे। 8 दिसंबर 2018 को गुरु महाराज अमेरिका से साउथ अफ्रीका पधारे थे तथा यहां श्री कृष्ण गौशाला में दो दिवसीय शिष्य समूह का आयोजन किया गया था। उसी दिन महाराज ने हमें ज़ूम के माध्यम से यह जप कॉन्फ्रेंस करने का सुझाव दिया। उसके पश्चात जो हुआ वह एक इतिहास है। इस प्रकार यह जपा कॉन्फ्रेंस 8 दिसंबर 2018 को प्रारंभ हुई थी अतः कल "आइए एक साथ जप करें"( लोकनाथ स्वामी महाराज के साथ) की प्रथम वर्षगांठ है। पिछले कुछ समय से गुरु महाराज व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ इस जप कॉन्फ्रेंस में जप नहीं कर पा रहे हैं, परंतु कल गीता जयंती तथा मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर गुरुदेव पुनः हमारे साथ जप करेंगे। हमारे लिए इससे अधिक सौभाग्य की बात क्या हो सकती है? जैसा कि हम सभी जानते हैं गुरु महाराज को दिसंबर अंत तक अपने गले को विश्राम देने का निर्देश दिया गया है परंतु फिर भी कल अत्यंत दयालु गुरुदेव हमारे साथ व्यक्तिगत जप करेंगे। मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के युद्ध में अर्जुन को संपूर्ण मानवता के उद्धार हेतु अत्यंत दिव्य इस भगवत गीता का संदेश सुनाया था। यह भगवत गीता भगवान ने ऐसे समय में सुनाई जब अर्जुन अत्यंत विचलित थे अतः हम भी भगवत गीता के माध्यम से यह सीख सकते हैं कि किस प्रकार अत्यंत कठिन परिस्थिति के पश्चात भी हम पुनः भगवद भक्ति को प्राप्त कर सकते हैं । आइए एक साथ जप करें ! आइए एक साथ एकादशी मनाएं ! आइए एक साथ गीता जयंती मनाएं! हम सभी गुरु महाराज के साथ व्यक्तिगत संग प्राप्त करने के लिए प्रार्थना कर रहे थे तथा इच्छा कर रहे थे। कल प्रातः पुनः एक बार वह सुअवसर हमें प्राप्त होगा। आइए कल का दिन हम गुरुदेव के दिव्य सानिध्य के साथ प्रारंभ करें तथा इस पावन दिवस को और अधिक पावन बनाएं। हम गुरुदेव के प्रति हमारे आभार को अधिक से अधिक मात्रा में इस जपा कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होकर व्यक्त कर सकते हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि कल प्रातः भारतीय समयानुसार 5:30 बजे इस कॉन्फ्रेंस में अधिक से अधिक मात्रा में सम्मिलित होइए तथा अन्य भक्तों को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कीजिये। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप भी इस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हो सकते हैं। https://zoom.us/j/9415113791 धन्यवाद। आपके सेवक "आइए एक साथ जप करें" टीम

English

8 December 2019 Dear Devotees, Hare Krishna. Please accept my humble obeisances. All glories to Srila Prabhupada. All glories to Srila Gurudev. What an auspicious Sunday lies ahead of us tomorrow! Tomorrow on 8 December 2019 we will celebrate Gita Jayanti, Mokasada Ekadasi and live chanting with Gurudev on the first anniversary of Zoom Let's Chant Together. December 8, 2018. Here we were in Kwazulu-Natal, South Africa at the Sri Krishna Goshala for a two day disciple retreat. Gurudev had just come from America and had this amazing idea to implement chanting with disciples and devotees all over. The rest as they say is history. Tomorrow marks the first anniversary of this Zoom Let’s Chant Together(with Lokanath Swami Maharaja). It has been a while that we have been graced with Gurudev’s live presence during our morning japa sessions. Tomorrow on Gita Jayanti and Moksada Ekadasi Gurudev will be chanting with us again to celebrate this auspicious day. How fortunate can we really get? You are all aware that Gurudev is meant to be resting his voice till the end of December, yet tomorrow Gurudev will be chanting live with us. Moksada Ekadasi is the anniversary of the most holiest of days when Lord Sri Krsna personally spoke the message of Bhagavad-Gita to all of humanity for all time through his beloved devotee Arjuna, on the battlefield of Kurukshetra at the place now known as Jyotisha tirtha. The Bhagavad-Gita was especially spoken in a time of crisis to teach us how we can experience and attain the highest perfection in times of the greatest crisis. Let’s Chant Together. Let’s observe Ekadasi Together. Let’s celebrate Gita Jayanti Together, recall the wise words of Gita and remind ourselves of the Supreme Personality of Godhead and seek His blessings. This December Gita Jayanti Book distribution month is also especially the time to distribute Bhagavad-Gita As It Is in large numbers and be bestowed with ample blessings by Guru and Gauranga. We all desire and pray for Gurudev’s personal association. Tomorrow morning we once again get that opportunity. Let’s start the day tomorrow in Gurudev’s association and make this auspicious day even more so. My humble appeal is that we translate our gratitude to Gurudev by turning out in the largest number of participants that this japa session has ever seen. Please spread the word and we look forward to seeing you all tomorrow promptly on ‘Lets Chant Together’ at 5.30 am IST. Join us by clicking on this link: https://zoom.us/j/9415113791 Thank you. Your servant,

Russian