Hindi

जप चर्चा दिनांक ३० दिसम्बर २०२० हरे कृष्ण! आज 786 स्थानों से प्रतिभागी सम्मिलित हैं । हरिबोल! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय... कहिए, आप नहीं कह रहे हो। आप सभी कहिए। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय... फ़ूड फ़ॉर थॉट (मस्तिष्क के लिए भोजन)फ़ूड फ़ॉर बैली ( पेट के लिए भोजन) तो चलता ही रहता है। पेट भरते ही रहते हैं। भरते रहो, प्रसाद ग्रहण करते रहो लेकिन प्रसाद के साथ फ़ूड फ़ॉर थॉट( मस्तिष्क के लिए कुछ खाद्य) अथवा बुद्धि का पोषण अथवा बुद्धि की पुष्टि भी करो। उससे फिर तुष्टि अथवा संतुष्टि भी होगी। भगवतगीता में भगवानुवाच सब फ़ूड फ़ॉर थॉट हैं। तेषां सततयुक्तानां भजतां प्रीतिपूर्वकम् । ददामि बुद्धियोगं तं येन मामुपयान्ति ते।। ( श्रीमद् भगवतगीता १०.१०) अनुवाद:- जो प्रेमपूर्वक मेरी सेवा करने में निरन्तर लगे रहते हैं, उन्हें मैं ज्ञान प्रदान करता हूँ, जिसके द्वारा वे मुझ तक आ सकते हैं। भगवान इसे 'ददामि बुद्धियोगं' भी कहते हैं, मैं बुद्धि देता हूँ। जब हम भगवतगीता के वचन पढेंगे तो हम बुद्धिमान होंगें। हम बुद्धू हैं, 'बुद्धू कहीं का'। हम बुद्धिमान होंगे अथवा हम उच्च विचार के भी होंगे। हमें कैसा होना है? हमें उच्च विचार वाला होना है। हमें नीच नहीं रहना है। 'नीच कहीं का', अपितु हमें उच्च विचार वाला बनना है। भगवान के विचार उच्च विचार हैं। श्रीकृष्ण के सभी विचार जो उन्होंने प्रस्तुत किए हैं, उच्च विचार हैं। गीता के तीसरे अध्याय के अंत में ( यदि आपके पास भगवत गीता है तो आप खोल सकते हो) अर्जुन ने एक प्रश्न पूछा है। वह प्रश्न भी महत्वपूर्ण है। हम इतने बुद्धू हैं कि हमें प्रश्न पूछने भी नहीं आते। हमें कैसे प्रश्न पूछने चाहिए, यह हम अर्जुन से सीख सकते हैं या भगवतगीता से सीख सकते हैं। इसीलिए भगवतगीता देखो, पढ़ो और सुनो कि अर्जुन कैसे प्रश्न पूछते हैं? यह निरीक्षण है कि अर्जुन ने भगवतगीता में 16 मुख्य प्रश्न पूछे हैं। यदि हम अर्जुन जैसे प्रश्न पूछ सकते हैं अथवा हमारे जीवन में अर्जुन जैसा ही प्रश्न है अर्थात जैसा कि अर्जुन ने प्रश्न पूछे थे, तब स्वाभाविक रुप से हम भी वैसे ही प्रश्न पूछ सकते हैं। यदि हमारे जीवन में ऐसे प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं, तभी हम भगवान के दिए हुए उत्तर समझ पाएंगे। हमारे भी अर्जुन जैसा प्रश्न होना अनिवार्य है। हर एक के जीवन में होना भी चाहिए और होता भी है। हमारा प्रवास (यात्रा) चलता रहता है और मार्ग में ऐसे प्रश्न खड़े हो जाते हैं। यदि हमारा भी प्रश्न वैसा है, जैसा अर्जुन ने पूछा था, तब भगवान का दिया हुआ उत्तर हमें समझ में आएगा कि हम पात्र हैं या हम उस उत्तर के लिए तैयार हैं जो भगवान ने दिया है। तब हम उसको समझने के लिए योग्य पात्र बनेंगे। यदि अर्जुन जैसा हमारा भी प्रश्न है, तब भगवान ने जो उत्तर दिए हैं, वह हमें भी समझ में आएंगे। समय तो ज़्यादा नहीं है, भगवतगीता में तीसरे अध्याय का श्लोक ३६ एक बहुत ही प्रसिद्ध प्रश्न है। हमें भी ऐसे प्रश्न पूछने आने चाहिए। ऐसा प्रश्न हमारा होना चाहिए। क्या प्रश्न है? अर्जुन उवाच अथ केन प्रयुक्तोऽयं पापं चरति पुरुषः।अनिच्छन्नपि वार्ष्णेय बलादिव नियोजितः।। ( श्री मद् भगवतगीता ३.३६) अनुवाद:-अर्जुन ने कहा – हे वृष्णिवंशी! मनुष्य न चाहते हुए भी पापकर्मों के लिए प्रेरित क्यों होता है? ऐसा लगता है कि उसे बलपूर्वक उनमें लगाया जा रहा हो। आपने पहले कभी सुना होगा? हम इस प्रश्न का जिक्र करते ही रहते हैं। अर्जुन ने क्या कहा? हम संक्षिप्त में कहेंगे। अथ केन प्रयुक्तोऽयं- अर्जुन पूछ रहे हैं कि मुझे कौन प्रेरित कर रहा है अथवा करता है जिसके द्वारा पापं चरति अर्थात मुझ से पाप हो जाता है। मैं पाप करता हूँ अथवा मुझे पाप करने के लिए कौन प्रेरित करता है? मुझ से कौन पाप करवाता है? अनिच्छन्नपि वार्ष्णेय बलादिव नियोजितः - अनिच्छन्नपि अर्थात 'इच्छा नहीं होते हुए भी' करता हूँ वार्ष्णेय- कृष्ण को सम्बोधित करते हुए कहा है। 'बलादिव नियोजितः' पाप करने की इच्छा नहीं है, ऐसा करना सही नहीं है, नहीं करना चाहिए। यदि ऐसा कोई विचार आ भी रहा है। तो भी कुछ बलादिव नियोजितः- कोई मुझसे बल पूर्वक पाप करवाता ही है। मैं परास्त हो जाता हूँ। मुझे कोई हरा देता है। उस संघर्ष में मेरा पराजय होता है। नहीं! नहीं! ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा विचार तो आता है कि ऐसा पाप ना करो किन्तु बलादिव नियोजितः कोई बलपूर्वक पाप करवाता है।अथ केन - वो कौन है? किसके द्वारा यह होता है? इसके उत्तर में भगवान कह रहे हैं श्री भगवानुवाच काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुद्भवः।महाशनो महापाप्मा विद्धयेनमिह वैरिणम् ।। ( श्रीमद् भगवतगीता ३.३७) अनुवाद:- श्रीभगवान् ने कहा – हे अर्जुन! इसका कारण रजोगुण के सम्पर्क से उत्पन्न काम है, जो बाद में क्रोध का रूप धारण करता है और जो इस संसार का सर्वभक्षी पापी शत्रु है। देखने में लगता है कि अर्जुन ने एक ही वाक्य में प्रश्न पूछा है , लेकिन यह विशेष प्रश्न है। तत्पश्चात भगवान उत्तर में कहेंगे। भगवान इस श्लोक में कुछ ही शब्द कह रहे हैं, वैसे भगवान इसके उत्तर में आगे भी कहेंगे। भगवान इसका उत्तर कई श्लोकों में कहते जाएंगे। अध्याय के अंत तक इसका उत्तर अथवा इसका जवाब चलता ही रहेगा। श्रीकृष्ण, उस उत्तर का प्रारंभ कर रहे हैं कि तुमनें पूछा कि मुझसे कौन पाप करवाता है। 'काम एष क्रोध एष' - भगवान ने नाम लिया। भगवान् ने नाम बताया। हे अर्जुन, वो काम और क्रोध है, और भी नाम लेने चाहिए थे लेकिन यहाँ पर नहीं लिए। काम क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्यं- यह छह नाम तो लिए ही ही जा सकते थे। भगवान अर्जुन को कहते हैं कि ये छह तुमसे पाप करवाते हैं। काम एष क्रोध एष - यह काम है, यह क्रोध है। यही पाप करवाने वाला है। भगवान इस काम और क्रोध का थोड़ा और परिचय देते हुए कहते हैं कि रजोगुणसमुद्भवः अर्थात यह काम और क्रोध रजो गुण से उत्पन्न होते हैं। महाशनो महापाप्मा - ये बड़े पापी है। श्रील प्रभुपाद शब्दार्थ में लिखते हैं कि महा, अशन: - श्रीकृष्ण ने इस शब्द का प्रयोग किया है। यहां संधि हुई है, महा अर्थात महान्, अशन अर्थात भक्षण। इसे सर्व भक्षी कहा है। जितना भी खिलाओ, पेट भरने वाला नहीं है, काम ऐसा सर्वभक्षी है। इस काम को जितना भी खिलाओ और मांगेंगे और चाहिए और चाहिए। वैसे हम उदाहरण देते ही रहते हैं संसार में आग जल रही है। उस आग में ऊपर से तेल, पेट्रोल या घी डाल रहे हो तो अग्नि बुझने वाली नहीं है, अग्नि तो भड़केगी ही अग्नि भी सर्वभक्षी होती है। जितना खिलाओ, उसकी आग उतनी ही बढ़ती जाती है। इसलिए भगवान कहते हैं महाशनो- यह सर्वभक्षी है। यह काम, क्रोध, लोभ - लोभ का कभी पेट भरता है क्या? लोभी कभी प्रसन्न होता है?लोभी तो लालची होता है। मुझे और चाहिए और चाहिए। लोभ का कोई अंत ही नहीं है। सारे शत्रु ऐसे ही हैं । यह षड् रिपु है ( शत्रु)। भगवान यहाँ यह भी कह रहे हैं। (हम नोट कर सकते हैं) काम रजोगुण से उत्पन्न होता है, ये सर्वभक्षी भी है। यह विद्धयेनमिह वैरिणम् है। विद्धि मतलब ( नोट करो - दिमाग में या कहीं लिख लो, क्या लिखोगे )विद्धयेनमिह वैरिणम्- यह काम तुम्हारा वैरी (शुत्र) है। एक नम्बर का वैरी( शुत्र) है। दुनिया तो नहीं जानती, वो आई लव यू आदि कहती रहती हैं अर्थात सम्भ्रमित होकर काम को ही प्रेम समझती है। संसार के काम को समझती है कि हम प्रेम कर रहे हैं। तुम तो कामी हो, प्रेमी नहीं हो। प्रेम तो दिव्य होता है। राधा कृष्ण प्राण मोर... राधा कृष्ण से प्रेम होता है अर्थात वे भी हमसे प्रेम करते हैं। भक्तों से प्रेम अर्थात एक जीव का दूसरे जीव के साथ जो प्रेम होता है, वह प्रेम होता है। प्रेम अलौकिक दिव्य होता है लेकिन शरीर के साथ अर्थात एक शरीर का दूसरे शरीर के साथ तथाकथित प्रेम नहीं होता अपितु वह काम होता है। वह आई लव यू नही अपितु आई लसटी ऑफ यू होता है। मैं तो कामी हूँ मैं प्रेमी नही हूँ, मैं कामी हूं। कृपया नोट कीजिये - अगर हम यह समझते हैं तो हम भगवतगीता समझ गए लेकिन हम कहां समझते हैं ? भगवान कह रहे हैं, हमारा ऐसा प्रश्न ही नहीं है। यदि हम अर्जुन जैसा प्रश्न पूछते हैं तब हमें उत्तर समझ में आएगा। भगवान ने कहा- विद्धयेनमिह वैरिणम् - काम तुम्हारा वैरी अथवा शत्रु है। क्रोध भी शत्रु है, ये मोटे मोटे चांडाल चौकड़ी है। काम और प्रेम में भेद है, जमीन और आसमान का अंतर है। कौन जानता है? सभी काम को ही प्रेम समझते हैं, यही तो समस्या है। विद्धयेनमिह वैरिणम्- भगवान कह रहे हैं कि यह तुम्हारा शत्रु है। हम शत्रु को ही गले लगाते हैं अथवा शत्रु को ही आमंत्रित करते हैं अथवा हम शत्रु को खोजते रहते हैं। हरि! हरि! यह सर्वभक्षी शत्रु हमारा भक्षण करता है लेकिन प्रेम हमारा रक्षण करेगा, पोषण करेगा परंतु काम हमारा भक्षण करेगा। यह फ़ूड फ़ॉर थॉट( मष्तिष्क के लिए भोजन) है। हरि! हरि! अभी तो समय नही है, भगवान ने जो कहा आप इसे पढ़िएगा। आगे के जो श्लोक हैं, वह भी उत्तर है। एक श्लोक में यह उत्तर अभी पूर्ण नहीं हुआ है। अब आगे पढ़ो। भगवान कहने वाले हैं। हरि! हरि! यह जो शत्रु है, इस शत्रु का अड्डा कहाँ है। इस शत्रु का बेस कहां है? भगवान हमें यह बताएंगे, भगवान कहते हैं कि हमारे इस स्थूल और सूक्ष्म शरीर में मन, इन्द्रिय और बुद्धि में यह तीन स्थान है, जहाँ यह शत्रु रहता है। भगवतगीता में श्लोक ३.४० में कह रहे हैं कि इन्द्रियाणि मनो बुद्धिरस्याधिष्ठानमुच्यते। एतैर्विमोहयत्येष ज्ञानमावृत्य देहिनम् ।। ( श्री मद् भगवतगीता ३.४०) अनुवाद:- इन्द्रियाँ, मन तथा बुद्धि इस काम के निवासस्थान हैं | इनके द्वारा यह काम जीवात्मा के वास्तविक ज्ञान को ढक कर उसे मोहित कर लेता है। आपने शत्रु का नाम तो सुन लिया। भगवान ने शत्रु का नाम तो बता दिया। काम शत्रु है, क्रोध शत्रु है,लोभ शत्रु है ,मोह शत्रु है लेकिन नाम सुनने से काम नहीं बनेगा। यह शत्रु कहां रहता है? उसका पता क्या है? भगवान ने पता बता दिया है जिससे आप वहाँ पहुंच कर हमला कर सको। ( कृपया नोट कीजिए) इन्द्रियाणि पराण्याहुरिन्द्रियेभ्यः परं मनः | मनसस्तु परा बुद्धिर्यो बुद्धे: परतस्तु सः || (श्रीमद भगवद्गीता ३.४२) अनुवाद:- कर्मेन्द्रियाँ जड़ पदार्थ की अपेक्षा श्रेष्ठ हैं, मन इन्द्रियों से बढ़कर है, बुद्धि मन से भी उच्च है और वह (आत्मा) बुद्धि से भी बढ़कर है । इन्द्रियाणि मनो बुद्धि- फिर उपाय क्या है? थोड़ा संक्षिप्त में ही कहा जा रहा है। श्रीकृष्ण ने भी सूत्र रुप में उत्तर दिया। हम भी अति संक्षिप्त करके यहाँ सुना रहे हैं। वैसे यह समझने के लिए श्लोक और वचन भी हैं,उसका शब्दार्थ भी है, उसका भाषान्तर भी है। प्रभुपाद ने भी उसके भावार्थ और तात्पर्य लिखे हैं सब पढ़ना होगा। पढ़ कर फ़िर चिंतन करना होगा या फिर पुनः पुनः पढ़ना होगा जिससे हम भली भांति समझ जाएं। हमें साक्षात्कार अथवा अनुभव होगा। तस्मात्त्वमिन्द्रियाण्यादौ नियम्य भरतर्षभ | पाप्मानं प्रजहि ह्येनं ज्ञानविज्ञाननाशनम् ।। ( श्री मद् भगवतगीता ३.४१) अनुवाद:- इसलिए हे भरतवंशियों में श्रेष्ठ अर्जुन! प्रारम्भ में ही इन्द्रियों को वश में करके इस पाप के महान प्रतीक (काम) का दमन करो और ज्ञान तथा आत्म-साक्षात्कार के इस विनाशकर्ता का वध करो । भगवान् रण नीति बता रहे हैं। उपाय क्या है? हमनें शत्रु का नाम बता दिया। शत्रु का स्थान कहां रहता है- ये भी बता दिया। अब आगे बताइए, हम कैसे उस पर आक्रमण करें? कैसे हल्ला करें? हल्ला बोल या हमला करें । श्री कृष्ण कह रहे हैं। इन्द्रियाण्यादौ - प्रारंभ करो और प्रारंभ कहाँ से होना चाहिए। इन्द्रियाण्यादौ नियम्य, इन्द्रिया पांच हैं , इसलिए बहुवचन में इन्द्रियाणि कहां है। इन्द्रियाणि अर्थात पांच इंद्रिय- नियांन अर्थात नियंत्रण, इन्द्रियों पर नियंत्रण रखो। यहाँ से प्रारंभ करो।इन्द्रियाण्यादौ - सेंस ( इन्द्रियों) पर नियंत्रण करो, तत्पश्चात मन पर नियंत्रण करो, फिर बुद्धि पर नियंत्रण करो। शत्रुओं के तीन निवास स्थान हैं। इन्द्रियों में इन्द्रियां स्थान है, दूसरा स्थान मन है। तीसरा बुद्धि है। भगवान कह रहे हैं कि इन्द्रियाण्यादौ से प्रारंभ करो। शमो दमस्तपः शौचं क्षान्तिरार्जवमेव च |ज्ञानं विज्ञानमास्तिक्यं ब्रह्मकर्म स्वभावजम् || (श्री मद् भगवतगीता १८.४२) अनुवाद:- शान्तिप्रियता, आत्मसंयम, तपस्या, पवित्रता, सहिष्णुता, सत्यनिष्ठा, ज्ञान,विज्ञान तथा धार्मिकता – ये सारे स्वाभाविक गुण हैं, जिनके द्वारा ब्राह्मण कर्मकरते हैं। भगवान् ब्राह्मणों के लक्षण बताते समय १८वें अध्याय में कहते हैं कि शमो दम अर्थात इन्द्रियों पर नियंत्रण और दम अर्थात मन पर नियंत्रण करो। इन्द्रिय निग्रहः, मन निग्रहः, बुद्धि निग्रहः का चेतोदर्पणमार्जनम अर्थात बुद्धि को शुद्ध करना होगा। हरि! हरि! भगवान कहते हैं 'पाप्मानं प्रजहि ह्येनं' अर्थात उसकी हत्या ही करनी है। प्रारंभ में कुछ दमन से होगा लेकिन लक्ष्य क्या है शत्रु को जान से मारो, आधा नहीं मारना। उसे जीवित नहीं रखना। प्रजहि 'किल हिम'( उसे मार डालो) जिससे उसका कोई नामो निशान ना बचे। हमें काम क्रोध रहित बनना है। हरि हरि! तत्पश्चात कृष्ण कहते हैं इन्द्रियाणि पराण्याहुरिन्द्रियेभ्यः परं मनः। मनसस्तु परा बुद्धिर्यो बुद्धे: परतस्तु सः ।। ( श्रीमद् भगवतगीता ३.४२) अनुवाद:- कर्मेन्द्रियाँ जड़ पदार्थ की अपेक्षा श्रेष्ठ हैं, मन इन्द्रियों से बढ़कर है, बुद्धि मन से भी उच्च है और वह (आत्मा) बुद्धि से भी बढ़कर है । इन्द्रियों के विषय से श्रेष्ठ इन्द्रियां है। इन्द्रियों से श्रेष्ठ मन है। इन्द्रियेभ्यः परं मनः - मनसस्तु परा बुद्धि अर्थात मन से श्रेष्ठ बुद्धि है। आप समझ रहे हो? इन्द्रियों, मन, बुद्धि इन तीन स्थानों पर यह शत्रु रहता है। इन्द्रियों में रहता है, मन में रहता है, बुद्धि में रहता है। भगवान् कह रहे हैं कि इन्द्रियों से श्रेष्ठ मन है, मन से श्रेष्ठ बुद्धि है। 'र्यो बुद्धे: परतस्तु सः' अर्थात बुद्धि से श्रेष्ठ है वह, और वह कौन है? वह आत्मा है। आत्मा से श्रेष्ठ परमात्मा हैं जो कि आत्मा के बगल अर्थात पास में ही है। हरि! हरि! एवं बुद्धे: परं बुद्ध्वा संस्ताभ्यात्मानमात्मना। जहि शत्रुं महाबाहो कामरूपं दुरासदम् ।। ( श्री मद् भगवतगीता ३.४३) अनुवाद:- हे महाबाहु अर्जुन! अपने आपको भौतिक इन्द्रियों, मन तथा बुद्धि से परे जान कर और मन को सावधान आध्यात्मिक बुद्धि (कृष्णभावनामृत) से स्थिर करके आध्यात्मिक शक्ति द्वारा इस काम-रूपी दुर्जेय शत्रु को जीतो | श्रीकृष्ण इस अध्याय के निष्कर्ष में कह रहे हैं कि हे महाबाहु अर्जुन! अपने आप को भौतिक इन्द्रियों, मन, बुद्धि से परे जानो, तुम आत्मा हो, तुम अपने को इन्द्रियों, मन, बुद्धि से परे या श्रेष्ठ जानकर मन को सावधानी पूर्वक आध्यात्मिक बुद्धि की मदद से मन को स्थिर करके आध्यात्मिक शक्ति द्वारा इस कामरूपी दुर्जय शत्रु को जीतो। विजय पाना कठिन है, कठिन है लेकिन असंभव नहीं है। इस दुर्जय शत्रु को जीतो। भगवान् कहते हैं 'जहि शत्रुं' यही शत्रु को कैसे जीतोगे अथवा मारोगे । आप सभी पुनः इसका अध्ययन करो, इतना भी समझ में आएगा तो यह जीवन सफल हो जाएगा। यत्र योगेश्र्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः | तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवो नीतिर्मतिर्मम ।। ( श्री मद् भगवतगीता १८.७८) अनुवाद:- जहाँ योगेश्र्वर कृष्ण हैं और जहाँ परम धनुर्धर अर्जुन हैं, वहीँ ऐश्र्वर्य, विजय, अलौकिक शक्ति तथा नीति भी निश्चित रूप से रहती है | ऐसा मेरा मत है। कृष्ण के वचन, गीता के वचन सुनकर जो अमल करता है, वह ही जीतेगा। भगवतगीता में संजय कहते हैं कि तत्र श्रीर्विजयो- वहाँ जीत की गारंटी है। परम विजेतय श्रीकृष्ण संकीर्तनं। अब यहां वाणी को विराम देते हैं । हरे कृष्ण!

English

30 December 2020 Lust - our hidden enemy Hare Krsna. Devotees from over 785 locations are chanting with us right now. om namo bhagavate vasudevaya! Welcome to the morning Japa session. It's time to get some food for thought. This is very important. We usually have food for the stomach. That is also important. But this is food for our intelligence. Krsna says, dadāmi buddhi-yogaṁ means I give the understanding. [BG 10.10] Food for thought makes one intelligent. Right now, we are fools, but when we listen to what the Lord has to say then we become intelligent. All this knowledge from Bhagavad Gita is food for thought. All the verses are food for thought. By this food for thought one can practice and experience high thinking. We should not have low thinking. All the thoughts related to Krsna are high thinking. This conversation of questions and answers is very important. Arjuna has asked 16 important questions to Krsna. We don't even know how and what to ask. We must learn from Arjuna how to ask questions and what to inquire. If we ask like him then we can understand what Krsna is answering. All the answers that Krsna is giving in response to Arjuna's questions can then be understood. This happens in every person's spiritual life. In Bhagavad Gita 3.36, Arjuna is asking Krsna a very intelligent question and also a very popular one. We should also have this type of question. arjuna uvāca atha kena prayukto ’yaṁ pāpaṁ carati pūruṣaḥ anicchann api vārṣṇeya balād iva niyojitaḥ Translation Arjuna said: O descendant of Vṛṣṇi, by what is one impelled to sinful acts, even unwillingly, as if engaged by force? [BG 3.36] atha kena prayukto ’yaṁ - who is forcing me? pāpaṁ carati pūruṣaḥ - one is impelled to sinful acts. anicchann api - even unwillingly • Vārṣṇeya - O descendant of Vṛṣṇi • balād iva niyojitaḥ - as if engaged by force by someone. Someone is defeating me and I am losing that struggle. Struggle means when it comes into my mind, “No! No! Don’t do this” but still I end up doing that sinful act. As if I was forced by someone. I end up committed a blunder or sin. • atha kena - who is that someone who forces me? Now the Lord will give the answer to this question, śrī-bhagavān uvāca kāma eṣa krodha eṣa rajo-guṇa-samudbhavaḥ mahāśano mahā-pāpmā viddhy enam iha vairiṇam Translation The Supreme Personality of Godhead said: It is lust only, Arjuna, which is born of contact with the material mode of passion and later transformed into wrath, and which is the all-devouring sinful enemy of this world. [BG 3.37] It seems as if Arjuna has asked a one line question and Krsna is responding in a few verses in this chapter. Now Krsna will answer the question till the end of this chapter. Krsna said, "So you asked who forced you to commit sin?” Krsna named those forcing factors, kāma eṣa krodha eṣa meaning it is Lust and Anger. Even greed, attachment, false ego, envy are other factors that Krsna has not mentioned, but are included. These six enemies could have been mentioned. Later He introduces more about lust and anger by saying, • rajo-guṇa-samudbhavaḥ. This lust and anger arise out of the mode of passion. • mahāśano - all-devouring. They are all devouring. They eat up everything endlessly. You can never satisfy it. As you go on pouring oil into the fire it will keep burning and will never subside. Fire will never subside, but it will keep on increasing. Similarly lust can never subside by continuous feeding to the senses. Lust, anger, greed will never be satisfied. Greed is “I want more. I want more.” There is no end to the greed. Similarly all these 6 enemies of a Jiva are all devouring. What Krsna is saying is worth noting and remembering. He says, • viddhy enam iha vairiṇam - O Arjuna, know that lust and anger are the greatest enemies in this material world. This lust is your Enemy Number 1. The people of this world are not aware of this. They keep saying, “I love you” to each other. They are in great illusion. They engage in lust and misunderstanding it to be love. You are lusty, not loving. Love is transcendental. It can be with Radha- Krsna only. rādhā-kṛṣṇa prāṇa mora jugala-kiśora Love can be between the Lord and His devotees and between two jivas (souls). But when it comes to a relationship between two bodies, then it is only lust. Not “I love you” but the reality is “I am lusty after you.” I am not loving, but I am lusty.This is noteworthy. If you can understand this, then it means you have understood Bhagavad Gita. Krsna is saying this clearly. But we can understand this only when we have a question like this. Krsna said, viddhy enam iha vairiṇam. This lust and anger is your greatest enemy. There are 4 other enemies also. The apparent hairline difference between lust and love is actually poles apart. Who knows this? Everyone misunderstands lust as love only. This is the main problem. Krsna is making us aware that these are the greatest enemies, yet we think them to be our friends. We are actually inviting our enemies. We are desperately looking for our enemies. We want to embrace our enemies and it continuously devours everything. Love will nourish us and lust will devour us. This is food for thought. Read these verses and also the further verses that are in response to this question by Arjuna. Krsna will also reveal where these enemies live in our body. Krsna says that senses, mind and intelligence are the residing places of lust. This is in our gross and subtle body. indriyāṇi mano buddhir asyādhiṣṭhānam ucyate etair vimohayaty eṣa jñānam āvṛtya dehinam Translation The senses, the mind and the intelligence are the sitting places of this lust. Through them lust covers the real knowledge of the living entity and bewilders him. [BG 3.40] Krsna told us the name of our enemies which are lust, anger and greed. But just knowing that these are our enemies is not sufficient. Where do they live? What is their address? One needs to know the whereabouts of the enemy and then attack. Krsna says indriyāṇi mano buddhir - these enemies live in the mind, intelligence and senses in the subtle body. We are discussing it here briefly, but we need to read it properly with word meaning, translations and purport given by Prabhupada. After reading, we should deeply think about it. Read it again and again so that we can understand and have realizations. What is the solution? How to defeat the enemy? Now Krsna is revealing that. tasmāt tvam indriyāṇy ādau niyamya bharatarṣabha pāpmānaṁ prajahi hy enaṁ jñāna-vijñāna-nāśanam Translation Therefore, O Arjuna, best of the Bhāratas, in the very beginning curb this great symbol of sin [lust] by regulating the senses, and slay this destroyer of knowledge and self-realization. [BG 3.41] Krsna has given us the name and address of the enemy. Now He is giving us the strategy how to curb these enemies. Krsna says, indriyāṇy ādau niyamya - first control the senses. indriyāṇy means this is plural. That means there are more than one. There are five senses. Sense control is the beginning of the solution. Then you can control the mind and then intelligence because the enemy is living in these three places. First control your senses then the mind and then the intelligence. Also, in the 18th chapter, while describing the qualities of a Brahmana, Krsna talks more about sense control and other points. śamo damas tapaḥ śaucaṁ - Peacefulness, self-control, austerity, purity. [BG 18.42] Śamo is mind control and damas is sense control. And what about intelligence? ceto-darpaṇa-mārjanaḿ is chanting of holy name which cleanses the heart of all the dust accumulated. We need to train our intelligence. Then later He says, pāpmānaṁ prajahi hy enaṁ, slay this destroyer . Kill them completely from the roots and don’t leave them half dead. But kill them completely. Prajahi means kill. Abolish them completely. We have to become free from lust and anger. Then Krsna says, indriyāṇi parāṇy āhur indriyebhyaḥ paraṁ manaḥ manasas tu parā buddhir yo buddheḥ paratas tu saḥ Translation The working senses are superior to dull matter; mind is higher than the senses; intelligence is still higher than the mind; and he [the soul] is even higher than the intelligence. [BG 3.42] You cannot directly kill these enemies. You start with sense control and starve these enemies. Then you beat them to death after making them weak. Senses are higher than the sense objects. Mind is superior to the senses and intelligence is superior to the mind and the soul is superior to the intelligence. The Supersoul who lives with the soul is even more superior. evaṁ buddheḥ paraṁ buddhvā saṁstabhyātmānam ātmanā jahi śatruṁ mahā-bāho kāma-rūpaṁ durāsadam Translation Thus knowing oneself to be transcendental to the material senses, mind and intelligence, O mighty-armed Arjuna, one should steady the mind by deliberate spiritual intelligence [Kṛṣṇa consciousness] and thus – by spiritual strength – conquer this insatiable enemy known as lust. [BG 3.43] In the conclusion to the response to Arjuna's question Krsna says the above words. Steady the mind with spiritual intelligence. Conquer this insatiable enemy by spiritual strength. The “insatiable enemy” might seem very difficult to conquer, but not impossible. So conquer this enemy with spiritual intelligence or gain spiritual knowledge. He says conquer these enemies by killing them with the help of intelligence. All of you must read these verses again thoughtfully. Just by understanding, accepting and imbibing this much will also help you make this life successful. tatra śrīr vijayo bhūtir dhruvā nītir matir mama Translation There will also certainly be opulence, victory, extraordinary power, and morality. [BG 18.78] Those who apply this knowledge after hearing the words of the Lord, will certainly come out a winner. tatra śrīr vijayo bhūtir, victory is guaranteed. paraḿ vijayate śrī-kṛṣṇa-sańkīrtanam Any word from Bhagavad Gita can help you make your life successful. If any devotee wishes to share any special or miraculous experiences of book distribution marathon then you may raise your hands. Hare Krishna.

Russian