Hindi

जप चर्चा पंढरपुर धाम से 28 दिसंबर 2020 आज हमारे साथ 743 स्थानों से भक्त जप कर रहे हैं। हरि बोल हरि हरि गौर हरी क्या आप तैयार हो भक्ति निधि आप सब तैयार हो हां आप तो सदैव तैयार रहते हो तो ठीक है आप सब तैयार हैं और साथी सभी भक्त भी तैयार हो ही जाओ। शायद आपका आज का जप पूरा तो नहीं हुआ होगा अभी जब चर्चा भी होनी है और जब चर्चा के उपरांत पुनः जब के लिए तैयार होंगे या प्रातः काल में काफी समय है जप करने के लिए प्रातकाल जब करने के लिए उचित समय होता है। जप प्रातकाल ही होना चाहिए और साथ ही हमने यह भी सुना है कि जप का कोई नियम नहीं है। हमने चैतन्य महाप्रभु से ही सुना है। जो ब्रह्म मुहूर्त है वह परब्रह्मा प्राप्ति का ब्रह्म प्राप्ति का मुहूर्त समय है। तो हमने जप का प्रातकाल ही शुभारंभ करना चाहिए। तो कल सायंकाल को इस विषय पर चर्चा हो ही रही थी साथी ग्रंथ वितरण की भी चर्चा हो रही थी वैसे कल प्रातकाल सूचनाएं दी गई थी कि कल सायंकाल को गुरु महाराज जी कह रहे हैं कि मेरा भी एक प्रेजेंटेशन होगा। वह सत्र कल शाम 7:00 बजे शुरू हुआ और 9:00 बजे तक चलता रहा। उसमें भी अनेक प्रकार की इष्ट गोष्टी थी पुस्तक वितरण जो करते हैं उनके लिए जो गीता वितरण मैराथन चल रहा है विश्व भर में तो उस सम्मेलन में विश्व भर के भक्त पुस्तक वितरक और जो ग्रंथ वितरण करने के लिए प्रशिक्षण देते हैं वह भी उपस्थित थे यह कह सकते हैं कि ग्रंथ वितरण के प्रेमी उपस्थित थे और कई सारे लीडर्स भी वहां उपस्थित थे इस्कॉन के सीबीसी भी वहां उपस्थित थे सन्यासी गुरु सभी उपस्थित थे वह सब ग्रंथ वितरण के लिए प्रशिक्षण दे रहे थे और उस इष्ट गोष्टी में भी चर्चा हो रही थी जो प्रातः काल में नियमित मंगला आरती को उपस्थित रहते हैं विवाह सभी प्रातः कालीन प्रोग्राम में पूर्णता से भाग लेते हैं दृढ़ता पूर्वक प्रातः कालीन प्रोग्राम में भाग लेते हैं और साथी जप भी है, श्रवन,कीर्तन है और फिर भागवत कथा भी है और साथ ही भगवत गीता को भी पढ़ाया जा सकता है। तो आप सभी को भी यह सब दृढ़ता पूर्वक करना चाहिये। फिर ऐसे भक्त दिनभर कृष्ण भावनाओं में ही रहेंगे तो गीता वितरण की चर्चा हो ही रही थी वहां तो ऐसे भक्त जिन्होंने प्रात कालीन प्रोग्राम अटेंड किया है मॉर्निंग में ही जप श्रवण कीर्तन अध्ययन किया है तो वह भक्त अधिक से अधिक ग्रंथों का वितरण भी कर सकते हैं। उनमें ऐसा उत्साह आएंगे उनमें कुछ ऐसे पाने की शक्ति मिलेंगी और उनके संपर्क में भी जो भी आएंगे ग्रंथ खरीदने वाले ग्राहक संत को स्वीकार करने वाले लोग तो उसमें आपको अधिक यश मिलेगा रंथ वितरण करने में यदि आप प्रात कालीन प्रोग्राम्स अच्छे से करते हैं। और साथ ही एक विषय यह भी था कि इस वर्ष की गीता वितरण की थीम है *लीव टू गिव देने के लिए जियो* यह जो समय है गीता जयंती का गीता वितरण मैराथन का जो समय है। यह समय किस लिए हैं देने के लिए है गीता दो गीता दो गीता देने के लिए जियो अपना जीवन भगवत गीता के वितरण के लिए व्यतीत करो हरि हरि तो मैंने भी कहा था वैसे कि देना ही हमारा धर्म है। और देने के लिए तो वैसे श्री कृष्ण ने भगवद गीता दी और फिर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु देने के लिए ही प्रसिद्ध थे। ऐसा मैं सायं काल कहीं रहा था जो भी भक्त उपस्थित थे उन सब को मैंने कहा कि *नमो महा - वदान्याय कृष्ण प्रेम - प्रदाय ते । कृष्णाय कृष्ण - चैतन्य - नाम्ने गौर - त्विषे नमः* *अनुवाद " हे परम दयालु अवतार ! आप स्वयं कृष्ण हैं , जो श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के रूप में प्रकट हुए हैं । आपने श्रीमती राधारानी का गौरवर्ण धारण किया है और आप कृष्ण के शुद्ध प्रेम का उदारता से वितरण कर रहे हैं । हम आपको सादर नमस्कार करते हैं ।* श्री कृष्णा चैतन्य महाप्रभु को हम प्रणाम करते हैं बारंबार प्रणाम करते हैं। या रूप गोस्वामी ने कहा कि ऐसे प्रणाम करें यह प्रणाम मंत्र है श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का *नमो महा - वदान्याय कृष्ण प्रेम - प्रदाय ते । कृष्णाय कृष्ण - चैतन्य - नाम्ने गौर - त्विषे नमः* इस प्रणाम मंत्र का जो प्रारंभ है वह नमस्कार से होता है और इसका अंत भी एस पुनः नमस्कार आया है सुख जो करते हैं हम श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु को नमस्कार एक कारण यह भी हैं चैतन्य महाप्रभु कैसे हैं महावदान्य हैं वेही दयालु दाता है श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु देने के लिए प्रसिद्ध थे दया करो मोरे तो दया भी देते थे और उन्होंने कृष्ण प्रेम दिया नमो महावदान्याय कृष्ण प्रेम प्रदायते कृष्ण प्रेम प्रद वैसे श्री चैतन्य महाप्रभु का नाम भी हो सकता है। कृष्ण प्रेम प्रद जैसे नारद प्रद मतलब देने वाले भक्ति को देते हैं नारद इसलिए उन्हें नारद कहा जाता है। तो चैतन्य महाप्रभु कृष्ण प्रेम को देने वाले हैं। और फिर उनको नमस्कार भी हैं इसलिए नमो महावदान्याय वह कैसे हैं वदान्याय चैतन्य महाप्रभु महावदान्य है। उनको जो नमस्कार करते हैं तो होता है नमो महावदान्याय रामाय,कृष्णाय,चैतन्याय वैसे यह सब है। चेतन महाप्रभु की यह ख्याति है चैतन्य महाप्रभु देने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने सारी लीला और सारा जीवन देते रहे चैतन्य महाप्रभु तो फिर मैंने कल सायंकाल के सत्र में कह रहा था वैसे हमारी परंपरा देने के लिए प्रसिद्ध है हरि हरि तो यह देने का कार्य हमें करना चाहिए मैंने यह भी कहा था जब श्रील प्रभुपाद विदेश गए कृष्ण भावना का प्रचार कर रहे थे तब वह कहा करते थे *मैं यहां कुछ लेने नहीं मैं यहां देने के लिए आया हूं* भारत के लोग जब विदेश जाया करते हैं तो कुछ लेने के लिए जाते हैं। पर प्रभुपाद ने कहा कि मैं कुछ लेने नहीं नहीं आया मैं देने के लिए आया पत्रकारों ने पूछा था लंदन में एक समय हमारे देश क्यों आए हो तब प्रभुपाद जी ने पूछा था कि मैं कुछ देने आया हूं। हमारे देश कि जो मूल्यवान भेंट हैं मॅचलेस गिफ्ट देने आया हूं या होम डिलीवरी देने आया हूं। वह अनोखी भेंट क्या है भारत की संस्कृति है और जो भारत में संस्कृति ने उपलब्ध करके दिया है वह क्या है शास्त्र है भगवत गीता है ऐसा श्रील प्रभुपाद जी ने कहा प्रभुपाद ने यह शब्द तो नहीं कहे पर प्रभुपाद जी का यह भाव था मैं गीता का ज्ञान देने आया हूं भगवान का नाम देने आया हूं तो प्रभुपाद भी देते रहें। और श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु का आदेश भी था उनके अनुयायियों के लिए तुम देते रहो सुनो सुनो हरिदास सुनो नित्यानंद हमने यह कई बार सुनाया है जाओ घर घर जाओ बोलो कृष्ण भज कृष्ण करो कृष्ण शिक्षा जो भगवत गीता है वह सब को दो वही हमको करना है। और उसे देना ही हमारा धर्म है। परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः । परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम् ॥ यह मनुष्य शरीर है किसके लिए है परोपकार के लिए हैं देने के लिए हैं और वैसे भीम प्रभु कह रहे थे हम जब देते हैं तो आप कुछ प्राप्त भी करोगे यह केवल लेते जाओ लेते जाओ ऐसे ही नहीं है उनको देना चाहिए देते जाओ परोपकाराय और भीम प्रभु कल सायंकाल को बोले भीम प्रभु उवाच शायद आप भीम प्रभु से परिचित होंगे वह मुंबई में रहते हैं वैसे है विदेश के पिछले 40 सालों से वह भारत में है बीबीटी के ट्रस्टी है और ग्रंथ वितरण के लिए सभी को प्रेरित करते रहते हैं तब वह बता रहे थे जब वह प्रथम बार भारत आए थे और फिर ग्रंथ वितरण के लिए ट्रैवलिंग पार्टी में ग्रंथ वितरण करते करते वह जब पंढरपुर पहुंचे तब वह आषाढी का समय था और उन्होंने इतनी सारी जो पदयात्रा करते हैं डिंडी कहते हैं उसे जो हर गांव गांव से आते हैं नगर नगर से आते हैं सब पंढरपुर पहुंच जाते हैं कुंभ मेले जैसी यहां भीड़ होती है तो ट्रैवलिंग पार्टी जब यहां आई तो वह स्वयं कह रहे थे लोग मैं भगवत गीता की इतनी मांग थी कि 1 दिन में 1000 भगवत गीता का वितरण किया वह भी 1 दिन में तो आप सभी ताली बजाकर प्रभु जी का अभिनंदन कर रहे हो तो ऐसा अनुभव रहा भीम प्रभु का वह विदेश में ग्रंथों का वितरण करते ही थे पर ऐसा कभी नहीं देखा कि 1 दिन में 1000 भगवत गीता का वितरण हुआ हो। और साथ ही वह यह भी कह रहे थे कि गीता का वितरण करने से और गीता का ज्ञान प्रचार प्रसार होने से वह कह रहे थे कि संसार में इतना निर्गुण बाद निराकार बाद अद्वैतवाद ऐसे कई नाम है इतना फैला हुआ है निराकार और निर्गुण बाद केवल भारत में ही नहीं है हमारे मुसलमान भाई तो पूरे पक्के मायावादी है अद्वैत वादी है जब वह मस्जिद में जाते हैं तब वह नमस्कार तो करते हैं पर पता नहीं वह किसी नमस्कार करते हैं वहां तो कोई भगवान का कोई रूप तो नहीं है और मूर्ति वह तो तोड़ते और फोड़ते ही जाते हैं। यह जो सभी धर्म है या धर्मों के मत मतआंतर हैं कि हम यह नहीं जानते नहीं मानते पर गीता का प्रचार फाइलिंग आ क्योंकि कृष्ण सर्वा आकर्षक सर्वशक्तिमान है। प्रभुपाद जी ने जो अपने ग्रंथों में कृष्ण लिखा है कृष्ण कैसे हैं कृष्णा सुप्रीम तो है ही उनका नाम है रूप है गुण है लीला हैं और साथ में उनका धाम भी है और उनका परिवार भी है यशोदा जिनकी मैया है नंदजी बपैया है। साथी वह कुछ काम धंधा भी करते हैं लूट लूट दही माखन खायो और ग्वाल बाल संग धेनु चरायो और साथ ही वह गायों को चलाते रहते हैं यह तो बात है या नहीं की बात है ही नहीं क्योंकि यह तो बात है ही उनका रूप गुण है कि उनका कार्य है उनका धाम है जिसका अधिकतर लोगों को या अन्य अन्य धर्मों के सदस्य हैं हिंदू भी ऐसा भाषा विपरीत भाषा भावार्थ निकलते हैं जो गीता का प्रवचन सुनाते हैं अपने भाषण में जो मायावादी है वह कृष्ण अपराधी है वह मायावादी कृष्ण अपराधी तब श्रीला प्रभुपाद लिखते हैं कि भगवान के भगवान के बात को काटते हैं भगवान को कहते हैं भगवान के पैर नहीं है भगवान लंगड़े हैं हां भगवान को पैर नहीं है वह चलते नहीं वह लंगड़े हैं भगवान है लेकिन वह देख देखते नहीं हां भगवान हैं देखते नहीं ऐसे अनाप-शनाप बातें वह करते हैं ऐसे भगवान थोड़ी होते हैं प्रभुपादजी ने इशोपनिषद तब भीम प्रभु जी कह रहे थे कि भगवत गीता का और फिर भगवत गीता यथारूप भगवत गीता जशी आहे तशी वह मराठी भी बोल लेते हैं और समझ लेते हैं। जब वो गीता का वितरण करते हैं तो वह थोड़ा मराठी भी बोल लेते हैं और उनका जब बोलने का प्रयास होता है तब वह बोलते हैं कि भगवत गीता कशी आहे भगा घ्या तुम्ही आप सब देखिए और लीजिए। उनका कहना था कि भगवत गीता यथारूप का प्रचार हो लोगों से पड़ेंगे तो भगवान जैसे हैं वैसे भगवान के व्यक्तित्व का उनको पता चलेगा और साथ ही वह कह रहे थे कि ग्रंथों का वितरण महाराष्ट्र में इतना सारा हो चुका है तो फिर राधा पंढरीनाथ पंढरपुर में जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो उनको आमंत्रित किया गया था भीम प्रभु को तो उन्होंने देखा कि इतने हजारों महाराष्ट्रीयंस वहां पहुंचे हैं और उन्होंने कनेक्शन जोड़ दिया कि इतने सारे ग्रंथों का वितरण हुआ है तभी तो उस गीता को पढ़कर उनको समझ में आया भगवान का भक्त बनना है भगवान के शरण में जाना है तो वह इस्कॉन के साथ जुड़ गए तो जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब कुछ लोग वहां थे ही तो इतने सारे नगरों से और ग्रामों से भी महाराष्ट्रीयन कृष्ण भक्त के रूप में वहां पहुंच चुके थे यह परिणाम है यह फल है जो गीता को पड़ेंगे यथारूप पड़ेंगे तब वह कृष्ण भक्त बनेंगे या जैसे अर्जुन कृष्ण के भक्त बन गए और यह देखा गया है सारे संसार भर में वैसे अधिकतर जो भक्त बने हैं प्रभुपादजी के ग्रंथ के माध्यम से ही बने हैं। यह केवल महाराष्ट्र की बात ही नहीं पूरे विश्व भर की बात है सारे विश्व में लोग कृष्ण भक्त बन रहे हैं जी भगवान की शरण में आ रहे हैं उनको पता चल रहा है कि हम कौन हैं कृष्ण कौन हैं कृष्ण कितने सुंदर हैं हरि हरि तो इसमें कई सारे रिपोर्ट्स पेश हो रहे थे तब वैसे तो सर्वत्र स्थानों के रिपोर्ट हमें सुनने को मिले कई स्थानों पर ग्रंथों का वितरण हो रहा है और कई मंदिरों ने वैसे अपने टारगेट बीच में ही डबल कर दिए क्योंकि वैसे ग्रंथ वितरण निर्भर करता है हमारे उत्साह पर परम पूज्य श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज कह रहे थे और वह सर्वत्र कहते ही रहते हैं कि जो *पुस्तक वितरण का यश हमारे उत्साह से आता है वैसे प्रभुपाद जी ने भी कहा है तो वितरण करते करते ही भक्तों का उत्साह वर्धित हो रहा है और अपने टारगेट को वह बढ़ाते जा रहे हैं वैसे प्रॉपर्टी कहा करते थे डबल इट पिछले साल कितने ग्रंथों का वितरण हुआ है उसके अगले साल उसका डबल करो तो हम अभी सुनेंगे की कैसे ग्रंथि वितरण बढ़ाएंगे श्रील प्रभुपाद के ग्रन्थ कैसे वितरण करें और ऐसे विकट परिस्थिति में ऐसे कोरोना वायरस इस परिस्थिति में भी हम कैसे ग्रंथ वितरण कर सकते हैं। कनाडा में एक शहर है अमेरिका के उत्तर दिशा में वहां एक गैलरी नाम का शहर है वहां से भी एक रिपोर्ट आया कि वहा स्नो हैं सभी इधर उनके घर के छत के ऊपर स्नो और उनके प्रांगण में भी ऐसे ही सभी इधर यही परिस्थिति है और फिर वह वहां रास्ता साफ करते हैं और ऐसे परिस्थिति में भी इस्कॉन के भक्तों आपके ही भ्राता गॉड ब्रदर्स या गॉड सिस्टर ऐसी परिस्थिति में भी ग्रंथ वितरण कर रहे हैं। एक ऐसा भी अनुभव लंदन के भक्तिवेदांता मनोर के एक सन्यासी प्रचारक है उन्होंने कहा कि जब जनआनंद स्वामी ट्रैवलिंग पार्टी में पुस्तकों का वितरण कर रहे थे 11 साल का युवक मिला वह कुरेशिया से था तब वह बेचारा ऐसे ही भटक रहा था शायद उसे घर से बाहर किया था या उसे किसी कारणवश ऐसे वह भटक रहा था तब वह उनको मिला या हमारे प्रचारक उनसे मिले तो जब उन्हें उनसे बातचीत किया तब पता चला कि उसे कोई सहारा नहीं था और वह कहां रहेगा यह उसे पता नहीं था मुझे भोजन प्राप्त होगा नहीं होगा यह भी उसे ज्ञात नहीं था ऐसी परिस्थिति में वह भटक रहा था और जब वह उसे भगवत गीता दिखाई गई या भगवत गीता के संबंध में बताया गया या समझाया गया तो उसने तुरंत कहा कि मुझे भगवत गीता चाहिए मुझे भगवत गीता चाहिए तब उसके पास कुछ भी कॉइन थे पैसे थे तो उसने जो भी बचा हुआ था थोड़े पाउंड्स उसने सारा जेब खाली कर दिया और कहा कि मुझे यह गीता चाहिए वैसे भक्तों ने जब उसकी परिस्थिति का अनुमान लगाया या सुना और समझा दो सुतो प्रभु स्वयं ही उन्हें कुछ दस बीस पाउंड देने के विचार में थे तब उन्होंने कहा कि नहीं नहीं नहीं क्या मेरे पास है यह पर्याप्त नहीं होगा उसने उसके पास के सभी पैसे भक्तों पर न्यौछावर कर दिया देखिए इस प्रकार से भगवान उस व्यक्ति को मिले भगवत गीता के रूप में हरि हरि गीता मैराथन की जय गीता जयंती महामहोत्सव की जय श्रील प्रभुपाद जी कहा करते थे कि यह मैराथन इसकी जो आयोजक हैं उनके साथ चर्चा हो रही थी 7 जानेवारी तक यह मैराथन जारी रहेगा तब तक भगवत गीता का वितरण चलता रहेगा जो भी अपने-अपने मंदिरों के रिपोर्ट्स दिए हैं अपने अपने परिवार से या व्यक्तिगत रूप से जो रिपोर्ट दी है है आप उसे पूरा करने का प्रयास करते रहिए भगवान उन्हीं मदद करते हैं जो खुद को मदद करते हैं आपका प्रयास देखकर भगवान प्रसन्न होंगे और आपके लिए व्यवस्था करेंगे ताकि आप और आप का संकल्प पूरा हो या फिर आपके संकल्पों को आप बढ़ा भी सकते हो तो ठीक है हम यहां रुकते हैं धन्यवाद हरे कृष्ण।।

English

28 December 2020 Live to Give Krsna - the Supreme Personality of Godhead Today we have devotees chanting from 744 locations with us. Hari Bol! Are you ready? Actually you are always ready. Probably your chanting is not completed, still you have to attend the japa talk. After Japa talk you may continue your chanting again. Early morning hours are free for chanting. It is the best time of the day to chant. It is better to complete your chanting in the morning. Actually Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu has told us that we do not have any strict rules for chanting, but still the morning hours are favourable for chanting. Brahma muhurta is the time for worshiping the Lord. If you begin in the early morning, it is better. Yesterday evening we were discussing the current book distribution marathon from 7:00 pm till 9:30 pm. It was like an ishtagoshti of various devotees across the globe who are participating in the book distribution. In this meeting many book distributors and those who enjoy and love book distribution participated. Many other leaders, GBCs, sannyasis, spiritual masters were present in the meeting. Mostly all of them were book distributors. In this ishtagoshti we were discussing that those who attend the morning program in the early morning hours ; like chanting , mangala aarti, sravanam ,kirtanam and Bhagavat katha, reading of Bhagavad Gita is always charged up. The devotees who are charged up in the morning will continue their Bhakti in Krishna consciousness throughout the day. In yesterday’s discussion it was stated that devotees who follow strong morning program or who have completed chanting in the morning or who have studied scriptures in the morning will distribute many, many books. They will be charged with devotion and they will have more effective and powerful speech that will influence whoever comes in contact with them , who wishes to buy books. Thus they will succeed in book distribution. Another topic in the meeting was about the theme of this year’s book distribution program which is 'Live to Give'. It means you should be alive to give something to others. You should spend this time of Gita Marathon for giving, distributing Gita. You live to distribute Gita. You dedicate your life for Gita distribution. I mentioned that to give is our prime duty. It is our dharma. In the same way as Kṛṣṇa has given us Bhagavad Gita. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu is famous and popular for His generous distribution of love of Kṛṣṇa. I said, ‘namo maha vadanyaya’. namo maha-vadanyaya krishna-prema-pradaya te krishnaya krishna-chaitanya- namne gaura-tvishe namah Translation O most munificent incarnation! You are Krishna Himself appearing as Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu. You have assumed the golden color of Srimati Radharani, and You are widely distributing pure love of Krishna. We offer our respectful obeisances unto You. (Pranam mantra of Caitanya Mahaprabhu) Srila Rupa Goswami has taught us this pranam mantra and has shown us that this is the way we should offer our pranams. This is the pranam mantra of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu. The mantra begins by offering obeisances and at the end also again we offer our obeisances. Why do we offer our obeisances to Caitanya Mahaprabhu? One of the reasons is because Caitanya Mahaprabhu is maha vadanyaya. He is extremely generous and compassionate. Sri Kṛṣṇa Caitanya Mahaprabhu is popular for distributing love of God. sri-krsna-caitanya prabhu doya koro more toma bina ke doyalu jagat-samsare Translation My dear Lord Caitanya, please be merciful to me, because who can be more merciful than Your Lordship within these three worlds? (Verse 1, Prarthana, Lalasa Song by Narottam Das Thakura) Caitanya Mahaprabhu was extremely merciful and He has distributed Kṛṣṇa prema. Namo maha vadanyaya krsna prem pra-da. This could easily be one of Caitanya Mahaprabhu’s names - 'Krsna prem prada' like Narada. da means the giver or distributor. Narada gives Narayana so he is known as Narada. Caitanya Mahaprabhu distributes Kṛṣṇa prema so He is 'Kṛṣṇa prem prada'. Then we are offering obeisances so Kṛṣṇa prema praday. Namo maha vadanyaya - He is actually maha vadanya so to offer obeisances and then the word vadanya becomes vadanyaya. Like Ramaya, Krshnay, Caitanyay, Shivay. When we offer obeisances to Shiva we say, 'om namah shivay'. Caitanya Mahaprabhu is known for distributing His all the pastimes based on Kṛṣṇa prema. Yesterday I was mentioning that our disciplic succession is famous for distribution. That is why we should perform this duty of distribution. When Srila Prabhupada was preaching in the Western countries he would say, ‘I have not come here to take anything. I have come to give.’ When Indians go abroad they go there to buy and bring something back. But Prabhupada said that he have come to give. Once a reporter in London asked Prabhupada, ‘Swamiji, why have you come? Then Prabhupada said, “I have come to give.” Give what? “I have come to give a precious and matchless gift from our country. That matchless gift is Indian culture and the knowledge available in India like Bhagavad Gita.” This was Prabhupada’s intention, to give. “I have come to give the knowledge mentioned in Bhagavad Gita and to distribute the holy name.” In this way Prabhupada continued his distribution. It was an instruction from Sri Kṛṣṇa Caitanya Mahaprabhu to His followers that they keep distributing. suno suno nityananda, suno haridas sarvatra amar ajna koroho prakas prati ghare ghare giya koro ei bhiksa bolo `krsna', bhajo krsna, koro krsna-siksa iha bai arna boliba, bolaiba dina-avasane asi' amare kohiba Translation Listen, listen, Nityananda! Listen, Haridasa! Make My command known everywhere! Go from house to house and beg from all the residents, `Please chant Krsna's name, worship Krsna, and teach others to follow Krsna's instructions.' Do not speak, or cause anyone to speak, anything other than this. (Caitanya Bhagavat Madhya-Khanda (13.8-10) I have explained this many times. Go to each house and ask people to chant Krsna’s name, worship Kṛṣṇa and spread the teachings of Sri Kṛṣṇa. These three things we should do. Actually it is our main dharma to distribute. Paropakaraya phalanti Vriksha Paropkaraya duhanti gavah Paropakarartham idam shareeram Translation The trees bear fruits to serve others. The rivers flow to serve others Cows give milk to serve others. This human body is meant to serve others. This human body is to serve others or to give to others. Yesterday Bhima Prabhuji was saying that when you give, you receive also. The policy of always taking from others and keep taking and taking, is not correct. We should always be a giver. Paropakaray idam sariram. You might not be familiar with Bhima Prabhu. He stays in Mumbai. He is a foreigner, but he has been staying in India for the last 40 years. He is trustee of India BBT. He is always motivating others to distribute books. He was sharing his experiences of when he came to India for the first time. For the first time he reached Pandharpur Dhama while travelling with his travelling party, distributing books. It was the time of Ashadi Ekadasi. The pilgrims of various villages and cities had reached Pandharpur Dhama walking in the Dindi. The crowd of dindi is like Kumbha-mela. When Bhima Prabhu along with his team arrived in Pandharpur Bhagavad Gita was in high demand. There was so much demand that his travelling party distributed 1000 Bhagavad Gitas in one day. This was the experience of Bhima Prabhu. He distributed books in Western countries, but he had never seen that 1000 Gitas can be distributed in a single day. Then he was also saying that by distributing Bhagavad Gita we are spreading perfect knowledge. Nowadays in the whole world other philosophies like impersonalists, formless, advaitavad are there and they have many names. These philosophies are not only present in Hinduism, but our Muslim brothers are actually hardcore Mayavadis. When they go in the Masjid they offer obeisances, but they do not know to whom they are offering obeisances. There is no form of the Lord and they always break and destroy deities. A lot of differences of opinion are found regarding the Lord's form in various religions. They are not aware of the Lord’s form, but as we will distribute more and more Bhagavad Gitas then Kṛṣṇa the Supreme Personality of Godhead will be known to all. Whenever Prabhupada wrote Kṛṣṇa in his purport in all his books he always mentioned Krsna as ‘Krsna - the Supreme Personality of Godhead'. How did he describe Kṛṣṇa ? He is undoubtedly supreme, but He is also the personality of Godhead. Kṛṣṇa is a person. He has a name; He has form and He has his abode also. He has family also. Yasoda jinki maiya hai, Nandji bapaiya hai Aise sri Gopal ko Barambar pranam hai Translation He whose mother is Yasoda, and whose father is Nandaji – unto such a cowherd boy named Gopala, I offer my most humble obeisances, again and again. (Krsna Jinka nama hai , verse 2) He also has a job. Loot, loot dadhi makhan khayo, Gwala baal sang dhenu cherayo Aise lila dhama ko Barambaar pranam hai Translation He who sneaks around to steal yogurt and butter, then hides to eat it, and who tends the cows in the company of His cowherd boyfriends – unto He who is the reservoir of playful pastimes, I offer my most humble obeisances, again and again. (Krsna Jinka nam hai, verse 4) He eats also. He eats, means he has lips also. He tends the cows with His cowherd friends. Hence there is no question whether the Lord exits or not. The Lord is existing and He has a form, a name, abode and work also. Many people of other religions, including some people of Hindu dharma believe in such misinterpretations. Some misinterpretations about Bhagavad Gita has been spread by a few people. It is mentioned in Caitanya-caritamrta - ‘Mayavadi krsna aparadhi’ prabhu kahe, — “māyāvādī kṛṣṇe aparādhī ‘brahma’, ‘ātmā’ ‘caitanya’ kahe niravadhi Translation Śrī Caitanya Mahāprabhu replied, “The Māyāvādī impersonalists are great offenders unto Lord Kṛṣṇa; therefore they simply utter the words ‘Brahman,’ ‘ātmā’ and ‘caitanya.’ (CC Madhya 17.129) Mayavadis and Advaitvadis are offenders of Krsna. Srila Prabhupada wrote that they cut off the hands and legs of the Lord. They believe that the Lord does not have legs. The Lord exists, but He cannot walk. The Lord exists, but He cannot see. He is blind. The Lord exists, but cannot speak. He is dumb. The Lord is never like this. Prabhupada has written in Isopanisad. Bhima Prabhu was saying that the distribution of Bhagavad Gita As It Is will spread the real knowledge about the Lord. Bhima Prabhu is staying in Maharashtra so he is able to speak a little bit of Marathi. While distributing books he talks in Marathi like ‘Bhagavad Gita ghya ‘ means buy Bhagavad Gita. His intention is that as we distribute more and more Bhagavad Gita As It Is many people will read it and they will know the Lord As He Is. People will understand His personality. He also mentioned that many books have been already distributed in Maharashtra. At the time of the installation of Sri Radha Pandharinath in Pandharpur he was also invited for the ceremony. He mentioned that at that time he noticed that many Maharashtrians gathered there for this ceremony. It means that many people have received Bhagavad Gita and they have understood from it that our duty is to become a devotee of the Lord. Therefore he said that many devotees were available full time for the ceremony and many others visited. This is the result of book distribution. As people read Bhagavad Gita As It Is more and more people will become Krsna’s devotees, just as Arjuna became a devotee of Kṛṣṇa. It has been observed throughout the world that many people who have become devotees have received Prabhupada’s books. They have studied those books. Not only in Maharashtra or India, but all over the world people are becoming devotees of Kṛṣṇa. Many souls are taking shelter of the Lord because they understand who the Lord is. Wonderful Kṛṣṇa! Many reports were submitted. From yesterday’s report we got to know that book distribution is going on very enthusiastically. Many temples have doubled their targets. Actually book distribution depends on our enthusiasm. Gopal Krishna Maharaja always says, ’Success in book distribution depends on the enthusiasm of the distributors.’ Srila Prabhupada also said the same. Enthusiasm is increasing day by day as book distribution is going on. Srila Prabhupada said, ‘Double it’. Prabhupada has a keyword - how ever much you have distributed last year, his year double it. Yesterday we heard how book distribution has increased. In the adverse situation of Coronavirus and in harsh weather conditions book distribution is going on. Canada is actually very close to the North Pole, closer than America is. There is a city named Calgary. We received a report that there is continuous snowfall. There is snow everywhere - on the roofs of their houses, in their gardens and their cars are submerged under the snow. They have made arrangements that during the day they clean the roads, cars etc. Under these circumstances ISKCON devotees like your god brother, is distributing books. The same experience was shared by Sutapa Prabhu who will be taking sannyasa soon and Jagdananda Prabhu from Bhaktivedanta Manor London. They met a 15 year old boy from Croatia. He was wandering on the streets day and night after he left his house. Due to some reason his father had told him to move out of the house so he was wandering on the streets. The devotees who met him came to know that he was alone; he had no idea where he would stay at night and whether he would get his food that day or not. His situation was very bad. When devotees showed him the Bhagavad Gita and informed him about the glories of Bhagavad Gita he immediately said, “I want the Bhagavad Gita.” He had a few coins left with him. Whatever coins he had, pounds or dollars, he gave to the devotees. Actually when the devotees realised his position at that time they were ready to help him. Sutapa Prabhu was about to give him 5 / 10 pounds. But the boy refused and insisted that they should take whatever he had. “I know it will not be sufficient for the cost of Bhagavad Gita. But please take all this money.” This way he gave all his money and in return he got the Lord in the form of Bhagavad Gita. The organisers of this marathon have discussed yesterday evening that this marathon will continue till 7 January 2021. You also distribute books till 7 January. Whatever targets you have for your temples or groups you can try to complete it. God helps those who help themselves. The Lord will arrange to help you accomplish your targets by looking at your efforts. Your vows will be accomplished. You may even increase your targets. Hare Kṛṣṇa!

Russian