Hindi

आज जप सत्र के लिए परम पूज्य हनुमत प्रेक्श महाराज अतिथि वक्ता थे
महाराज ने निम्न प्रकार से सभी को सम्बोधित किया :
मैं पहली बार लोकनाथ स्वामी महाराज को तब मिला था जब वे अमेरिका में पदयात्रा शुरू करने सैन - फ्रांसिस्को आये थे। पदयात्रा का उद्घाटन होने से पहले ही हमने निताई - गौर सुन्दर को सैन - फ्रांसिस्को के नगर में लेकर गए और सभी को उनका दर्शन करवाया। उसके पश्चात मैं कई बार ब्रज - मंडल परिक्रमा में गया जो मेरे जीवन के सबसे मूल्यवान क्षण थे , क्योंकि आप ब्रज में बाहर जाते हैं और पुनः लौटकर नहीं आना चाहते। आप वृन्दावन के वातावरण में लीन होना चाहते हैं , ब्रजवासियों के खेतों में जाते हैं , और निरंतर जप करते हैं। मुझे उससे आध्यात्मिक सत्य का सुखद अनुभव हुआ।
लगभग सात वर्ष पहले किसीने मुझसे पूछा की कृष्णभावनामृत का सार क्या हैं , इसका उत्तर मैंने आठ शब्दों में दिया , " सुबह जल्दी उठो और अपना जप पूरा करो। " इसलिए प्रारम्भ में केवल हमारी जिव्हा द्वारा हरिनाम का उच्चारण होता हैं परन्तु धीरे धीरे हमें अपने मन को भी महामंत्र पर स्थिर करना चाहिए, अन्य किसी भी वस्तु के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हमें वास्तव में अर्थ के साथ जप करना चाहिए। दो लुटेरे सड़क के किनारे बैठे हुए थे और आपस में मिलकर मदिरा पान कर रहे थे , तभी उधर से हरिनाम पार्टी निकली जो " राधे राधे " का कीर्तन कर रही थी। प्रभुपाद ने बताया कि उनमे से एक लुटेरे ने कहा , " जब यह हरिनाम पार्टी ' राधे राधे ' का कीर्तन करती हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता हैं। " तब दूसरे लुटेरे ने उससे कहा , " तुम्हे यह क्यों अच्छा लगता हैं , हम तो धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं ?" इस पर उसने प्रत्युत्तर दिया , " नाई की पत्नी का नाम राधे हैं , और मैं उसे बहुत पसंद करता हूँ , और उसके साथ समय व्यतीत करना चाहता हूँ , परन्तु ऐसा कर नहीं सकता। " इसलिए हमें इस प्रकार ध्यान नहीं देना देना चाहिए , हमारा ध्यान तो वास्तविक अर्थ पर होना चाहिए। हमें ध्यानपूर्वक और अर्थ समझकर जप करना चाहिए। महामंत्र के सबसे सरल अर्थ हैं , " हे कृष्ण ! हे राधे ! हे राम ! मुझे आप अपनी सेवा में सलग्न कीजिये। "

परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज
इस प्रकार आपने परम पूज्य हनुमत प्रेक्श स्वामी महाराज द्वारा जप करने के कुछ निर्देश सुने। मैं किसी अतिथि वक्ता को इस जप सत्र के लिए आमंत्रित करने हेतु प्रयास कर रहा था , और आज हमें वह अवसर मिल आपने जप के लिए जो निर्देश सुने उनमे सबसे महत्वपूर्ण हैं ध्यान पूर्वक जप करना और प्रार्थना करते हुए जप करना। ये निर्देश केवल आज या एक दिन के लिए नहीं हैं अपितु हमें प्रत्येक दिन जप करते समय इनका पालन करना चाहिए। जैसा की महाराज ने बुद्धिमतापूर्ण आठ शब्द बताये , " " सुबह जल्दी उठो और अपना जप पूरा करो ", जिनका पालन हमें प्रत्येक दिन करना चाहिए। आपको इस जप सत्र के माद्यम से जो कुछ भी बताया जा रहा हैं उसको ठीक प्रकार से लिख लें और फिर उसका पालन करें। इस सत्र का हिंदी , अंग्रेजी और रूसी भाषा में अनुवाद होता हैं। भक्तों को पुनः उन अनुवादों को पढ़ना चाहिए और उसमे आपके जप को अच्छा बनाने के जो भी निर्देश दिए गए हैं , उनका पालन करना चाहिए।

आज हमारे साथ २७२ प्रतियोगी इस कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए हैं। आज हमारे साथ एक अत्यंत विशिष्ट जप करने वाला साधक हैं। साक्षी गोपाल प्रभु का छोटा बेटा जो मात्र ११ - १२ वर्ष का हैं , वह प्रतिदिन १६ माला करता हैं, और आज वह हमारे साथ इस कांफ्रेंस में सम्मिलित हुआ और जप किया। उसे इस कांफ्रेंस में देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हुआ। उसने शिष्य कोर्स (इस्कॉन डिसाइपल कोर्स ) भी किया हैं और वह दीक्षा लेने का आकांक्षी भी हैं। आइये हम सभी उसका स्वागत करते हैं , उसका नाम गौरांग हैं और वह अमेरिका में गुरुकुल में पढ़ता हैं।

इसीप्रकार आप सभी भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों और मित्रों को इस कांफ्रेंस में सम्मिलित करने के लिए प्रयास कर रहे होंगे। मैं प्रत्येक दिन आप भक्तों के प्रयास और प्रेरणा से इस कांफ्रेंस में नए चेहरे देखता हूँ। आप स्वयं भी अपनी एक ऐसी कांफ्रेंस कर सकते हैं , आप भक्ति वृक्ष के अग्रणी हैं , प्रचारक हैं , मंदिर अध्यक्ष हैं , तो इस कांफ्रेंस के अलावा आप भी इस प्रकार अन्य कांफ्रेंस की मेज़बानी कर सकते हैं। आप अन्य भक्तों जैसे आपके समूह के भक्त , बेस के भक्त जो कहीं अन्यत्र रहते हैं , भक्ति - वृक्ष के सदस्य , आपके घर के अन्य सदस्य आदि , उनके साथ मिलकर आप कांफ्रेंस के माध्यम से जप कर सकते हैं। जिस प्रकार हम इस जप सत्र के दौरान जप सुधारने के कुछ निर्देश देते हैं आप भी वैसे ही निर्देश दे सकते हैं और यदि आप चाहें तो इन्ही निर्देशों में से कुछ निर्देश वहां भी दे सकते हैं। मैं अपनी वाणी को यहीं विश्राम दूंगा क्योंकि मुझे अभी पुणे से नागपुर में रथयात्रा उत्सव में भाग लेने के लिए जाना हैं। आप अपनी टिप्पणियां , और अनुभव कमैंट्स में लिख सकते हैं या लोक - संग ग्रुप के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

हरे कृष्ण ........

English

Today HH Hanumatpreksha Swami Maharaja was a guest speaker for the Japa session.

Maharaja had the following to say:

The first time I met Lokanath Swami was when he started United States Padayatra, and he came to San Francisco. Before that also we took Nitai Gaursundar out around San Francisco and we inaugurated them. Later I went to Vraja-mandala Parikrama many times and it is one of the valuable experiences in my life because you go out in Vraja and don't want to come back. You want to merge into the Vrindavan atmosphere, go into Brajavasi's farm house and - chant, chant, chant. I had some handsome experiences of spiritual reality.

Around seven years back someone asked me what is the essence of Krishna consciousness. Thinking about it, I came to eight words, ‘ Get Up Early, And Get Your Rounds Done’. In the beginning our tongue and jaw should move, but we should also fix our mind on the mantra, not thinking about something else, something pleasurable. We should actually chant with meaning. Two dacoits are actually sitting by the road, sharing a bottle of wine and the Harinama party passes by there, chanting 'Radhe Radhe’. Prabhupada explained that one of the dacoit said to other, 'I like it when the Harinama party passes saying, ‘Radhe Radhe. So other dacoit inquired, “Why do you like it even though we are not religious men? The first dacoit said, “The barber's wife is named Radhe and I am always thinking but can't spend time with her. So not like this, our attention should be on real meaning. We chant with attention and meaning. The basic meaning is Oh! Krishna , Oh! Radha , Oh! Rama please engage me in your service.

HH Lokanath Swami -

So you already have heard the japa instructions from HH Hanuman Preksha Swami Maharaja. I am trying to get some visiting speakers to give some jape-talks and now there was an opportunity . What you hear, the guidelines, instructions is chant with attention. Chant with a prayerful mood. Those guidelines or tips are not just for that day, but should be followed every single day and every time you chant. Like what Maharaja said, eight words, 'Get Up Early And Get Your Rounds Done’. These words of wisdom which Maharaja has shared to inspire you should be followed every single day, and likewise. Take note, remember what we have been saying. It is also transcribed in English, in Hindi , in Russian. Devotees always go back and revise or refresh the memories and apply that whenever you chant your Japa.

Today we had 272 participants. We also had special chanter today. Sakshi-Gopal Prabhu's little son who is only 11-.12 years old. He chants 16 rounds. He was chanting with us today. We are pleased to see him on this conference. He did the disciple course and he is an aspiring disciple. Let's welcome him. His name is Gauranga and he goes to our Gurukul school in America. Like that many of you are making efforts, to get your family and friends to chant on the conference. I am seeing some newer and newer faces with your efforts and inspirations. You could have your own conference like this, you could be the host and If you are a Bhakti-vriksha leader, or youth preacher or Temple president, besides this conference, you could have your own conference. Get devotees of your own congregation , devotees of BACE who are not based at the base, but elsewhere, Bhakti-vriksha members, who are at their homes, you can connect with them, chant with them. You could also do Japa instructions the way we are doing, or you can repeat some of the points from here.

We will have to conclude , as I am leaving Pune today, going to Nagpur for Ratha-yatra. You can write your comments, realizations, notes on this conference or on Lok-sanga also.

Hare Krishna!

Russian