Hindi

27 अक्टूबर जपा टॉक हरे कृष्ण मैं अंग्रेजी में उन भक्तों के लिए कुछ कह रहा था जो हिंदी नहीं जानते हैं। वे अब हिंदी जपा टॉक ट्रांसलेशन इंग्लिश में पढ़ेंगे। जपा टॉक तो हिंदी में होगा। आज दीपावली है कि कल है क्योंकि हैप्पी दिवाली के बहुत मैसेज आ रहे हैं शुभकामनाएं आ रही हैं मेरी ओर से भी आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। दीवाली आज भी है कल भी मनाई जाएगी। लगभग 500 स्थानों से भक्त जप कर रहे हैं दिवाली के अवसर पर ज्यादा भक्त होने चाहिए परंतु रविवार को कुछ भक्त विश्राम भी करते हैं। परंतु आप जो मुझे सुन रहे हैं वो ऐसा मत करना, जो भक्त जप नहीं कर रहे हैं उन्हें थोड़ा बताइए कि हरे कृष्ण भक्तों के लिए कोई होलीडे नहीं है यहां होलीडे को होली डे मनाते हैं। भगवान के पवित्र नामों का जप करके छुट्टी के दिन को पवित्र बनाते हैं। आप में से कई सारे भक्त मुझे प्रणाम भी करते हैं जब आप कॉन्फ्रेंस ज्वाइन करते हैं, मैं पढ़ता हूं। मैं परंपरा के अनुसार भगवान की कृपा आप को पहुंचाता हूं आप सभी वांछा कल्पतरुभयाच्च कृपासिंधुभ्य एव च। पतिता नाम पावनेभ्यो वैष्णोवेभ्यो नमो नम:।। बोल कर जपा कॉन्फ्रेंस में जुड़े सभी भक्तों को भी प्रणाम करते हो, तो आप प्रणाम करते रहिए जैसे कि आप परिक्रमा में नहीं आ पाए थे, तो मानसिक रूप से परिक्रमा में उपस्थित रहते थे इसी प्रकार प्रणाम को मानसिक मत बनाइए, इसको पूरा कर दें इस प्रकार प्रणाम को साष्टांग दंडवत प्रणाम पुरुषों के लिए व पंचांग प्रणाम माताओं के लिए है। सभी अंग का अष्टांग प्रणाम होता है पूरा अष्टांग तो मैं नहीं कहूंगा लेकिन साष्टांग में मनसा वाचा आदि के साथ शरीर का उपयोग होता है, वाचा का भी मंत्र कहते हैं या कुछ स्तुति के वचन भी हो सकते हैं, वाचा से मन तो अनिवार्य है अगर मन ही नहीं है तो वह माइंड लेस प्रणाम हुआ दिल ही नहीं है। भाव नहीं है यह छोटी सी प्रणाम की बात हम आप को समझा रहे हैं कि प्रणाम की भी एक विधि है, विधि और निषेध से वर्णन पूर्ण होता, मुझे नहीं कहना चाहिए था परंतु जब मन में आ ही जाती है तो हम कह ही बैठते हैं। हमें महत्वपूर्ण बातें ही करनी चाहिए प्रणाम की बात भी महत्वपूर्ण ही है "मम नमस्कुरु" ऐसा भगवान भी कह रहे हैं कि उसे प्रणाम करो, अब और प्रणाम के संबंध में और नहीं कहूंगा क्योंकि इस पर भी पूरी कथा हो सकती है प्रणाम के संबंध में। वैसे मैं भी आपकी ही तरह मानसिक परिक्रमा ही कर रहा हूं। आज के दिन की परिक्रमा कामवन में होती है आज के दिन एक्सटिरयर परिक्रमा का दिन होता है,बिल्कुल इसी समय 7:00 बजे प्रातः काल मैं प्रतिदिन इसी समय 20-25 वर्षो से आज के ही दिन सुरभि कुंड पहुंचता था। अन्य भक्तों के साथ मैं ही वहां कथा किया करता था। 20 -25 बार ये ऐसी घटना घटी है, मैंने वहां कथा की। मेरे मन की स्थिति बिल्कुल ठीक है परंतु शरीर और गले की स्थिति ठीक नहीं है गला अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है हो सकता है कि आज दिन में मैं वहां कामवन जाऊं, मैं वहां ब्रजमंडल परिक्रमा में नहीं हूं पर मैं कल्पना कर सकता हूं कि वह सारे भक्त इस समय कहां होंगे मुझे वहां होना चाहिए था और भक्तों को एड्रेस करना चाहिए था, पर मैं अभी वहां नहीं हूं तो फिर मैंने सोचा कि वह सारी बातें और जो कथा हुआ करती थी घंटे डेढ़ घंटे की वो नहीं होगी। मैं उस सब को बहुत मिस कर रहा हूं अच्छा होता कि इस समय मैं वहां होता और वहां की लीलाओं का स्मरण करते करते भक्तों को लीलाओं का स्मरण दिलाता। एक बात कह ही देता हूं कि वहां पर जो सुरभि कुंड है इसी के तट पर श्रील प्रबोधानंद ठाकुर की भजन कुटीर है। वहां पर जो भी बातें मैं प्रतिवर्ष कहा करता था,वह श्रील प्रबोधानंद ठाकुर की चंद्रामृत नामक ग्रंथ में लिखी कुछ बातों का भी स्मरण दिलाया करते थे। वो एक बात लिखे अपने ग्रंथ में "वंशी तोशनी वंशी तोष विश्वं गौर रसे अपीमम्" उन्होंने अपने ग्रंथ चैतन्य चंद्रामृत में लिखा है, मुझे ठगाया गया है। वे धार्मिक परिवार के तो थे ही परंतु गोड़ीय परिवार के नहीं थे। चैतन्य महाप्रभु ने जो धर्म सिखाया उसका अवलंबन नहीं करते थे, अलग ही धर्म का अवलंबन करते थे। जब वे श्री चैतन्य महाप्रभु के संपर्क में आए और उन्होंने गौड़ीय वैष्णविजम और कृष्ण भावनामृत के बारे में जाना अध्ययन किया तो उन्हें पता चला कि वह जिस धर्म का अवलंबन करते थे वह तो एक तरह की ठगाई थी मुझे ठगा गया था। क्यों वे कहते थे कि "विश्वम गोरसे मगनम" गौड़ीय वैष्णवों का जो विश्व है वह क्या करता है 'गौर रसे मगनम" गौररस, माधुर्य रस का जो रसास्वादन गौड़ीय वैष्णव कर रहे थे, उस भक्ति रसामृत सिंधु का एक बूंद भी मेरे पास नहीं पहुंच रहा था, परंतु गौड़ीय वैष्णव भक्त उस रस में गोते लगा रहे थे। वे तुलनात्मक दृष्टि से जब विचार कर रहे थे श्रील प्रबोद्धानंद के मुख से जो वचन निकले थे "वंशीतोशनी वंशीतोशनी न संसय" इसमें कोई शक नहीं कि मुझे ठगाया गया था, मैं बुरी तरह ठगा गया था। हम भी जब यह तुलनात्मक दृष्टि से देखेंगे कि पहले जो हमारा धार्मिक जीवन था और जो अब हमें मिला है श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा से तो आप भी सब सहमत होंगे प्रबोधानंद सरस्वती ठाकुर के साथ। फिर उनका एकवचन हम स्मरण दिलाया करते थे। पदयात्रा में भक्तों को सुरभि कुंड के तट पर जो कि प्रबोधानंद ठाकुर के चैतन्य चरितामृत ग्रंथ से ही है। अवतीर्ण गोरे चंदरे विस्तीर्ण प्रेम सागरे" यह वचन भी पहले वचन "वंशीतोशनी वंशीतोशनी" के साथ मेल खाता है। जिसमें प्रबोधनंद कहते हैं कि गौर चंद्र प्रकट हुए और फिर क्या किया "नमो महा वदान्याय कृष्ण प्रेम प्रदायते" कृष्ण प्रेम वितरण किया जो कि उनकी लीला थी। यह सुनना और स्वीकार करना होगा कि हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। पूरा महामंत्र यही तो कृष्ण प्रेम है चैतन्य महाप्रभु अवतीर्ण हुए और प्रेमसागर को और बढ़ाया। "आनंदम बुद्धि वर्धनम्" आनंद का विस्तार किया, प्रेम का विस्तार किया और विस्तार होते होते यहां तक पहुंच गया, मनु प्रिया देवी दासी तक पहुंच गया, परिक्रमा के भक्तों तक, अन्य भक्तों जैसे बांग्लादेश, स्वीडन, रसिया आदि अन्य देशों तक यह महामंत्र पहुंचा तो मानना पड़ेगा कि आनंदम बुद्धि वर्धन हुआ है। "सर्वातम स्नमपनम्" हमारा भी हो रहा है। हम भी हरिनाम का रसास्वादन कर रहे हैं। हरिनाम का बिंदु हमारे लिए सिंधु बन जाता है फिर हम उसमें गोते लगाते हैं। हम लोग सूक्ष्मजीव हैं, छोटे हैं तो हमारे लिए हरिनाम का एक बिंदु भी सिंधु बन जाता है फिर हम उसमें स्नान करते हैं। प्रबोधानंद सरस्वती ठाकुर की लिखी हुई बात सिद्ध हो गई, "अवतीर्ण गौर चांदेर विस्तीर्ण प्रेम सागरे" प्रेम सागर का उन्होनें विस्तार किया। विश्व भर में हरिनाम फैल रहा है। फिर मैं जैसे कहता हूं नाम से धाम तक जैसे कि बहुत से भक्त लिख रहे हैं मैं वृंदावन की ओर आ रहा हूं, पहुंच रहा हूं राधानाथ महाराज की आज कथा प्रारंभ हो रही है। विश्व भर से दसों हजार भक्त वृंदावन की ओर दौड़ रहे हैं ब्रज मंडल परिक्रमा के भक्त तो पहले से ही पहुंचे हुए हैं। मैं यह कह रहा था कि नाम से धाम तक जैसे ही हमें भगवान का नाम प्राप्त होता है तो हम उसका आस्वादन करने लगते हैं, कृष्ण का हमें स्मरण होने लगता है और जिससे हमें धाम का स्मरण होने लगता है धाम भी भगवान का एक स्वरूप ही है जब वह कीर्तन करते हुए हम वृंदावन की ओर दौड़ते हैं तो भगवान हमें वृंदावन ले आए हैं। जब हरिनाम प्राप्त होता है तो उसका "फुल बैक टू गॉड हेड" भगवत धाम लोटना होता है। भगवान की नित्य लीला में प्रवेश करना, वहीं रहना सदा के लिए भगवान के साथ। "अवतीर्ण गौर चांदेर विस्तीर्ण प्रेम सागरे अजयंती अजयंती महासागरे" प्रबोधानंद सरस्वती ठाकुर कहते हैं जो कुदेंगे नहीं भक्ति रसामृत सिंधु में, वहां नहाएंगे नहीं, गोते नहीं लगाएंगे ब्रज मंडल परिक्रमा में। ब्रज मंडल परिक्रमा भी भक्ति रसामृत सिंधु में गोते लगाने जैसा ही है। भगवान का धाम आनंद का सागर है । इतीदृक स्वलीला भिरानंद कुण्डे, स्वघोषम् निमंजंतय माख्या पयंतम " दामोदर अष्टकम में भगवान दामोदर ऐसी लीला संपन्न करते हैं। आज दिवाली के दिन में इस लीला से उत्पन्न होने वाले भाग से आनंद सागर , आनंद कुंड बन जाते हैं पूरा धाम ही, एक ही कुंड है। वृंदावन लीलाओं के आनंद का एक महासागर है , जैसे हम ब्रजमंडल परिक्रमा में धाम में आते हैं वृंदावन में आते हैं तो एक कुंड से दूसरे कुंड जाते हैं कि यहां यह लीला हुई वहां यह लीला हुई यहां स्नान कर लो हम यहां आए हैं। काम्यवन की एक्सटीरियर परिक्रमा कर रहे हैं। सुरभि कुंड में भगवान अपनी गायों को ले आते हैं वंहा वे जलपान करती थी, जब गाय जलपान सुरभि कुंड में जलपान करती तो भगवान भी जलपान करते थे। भगवान देखते थे कि गाय कैसे जलपान कर रही हैं वे लोटे या बर्तन का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, भगवान भी गायों की तरह झुक कर सीधे बिना हाथ से लोटे का यूज किए जलपान करते हैं। सुरभि कुंड के जल की ऐसी बहुत सारी लीलाएं हैं जिन्हें सुनकर हमें आनंद होता है, हम उस में गोते लगाने लगते हैं। जैसे प्रबोधानंद कहते हैं "अजयंति अजयंति" जो लोग कृष्ण भावना मृत आंदोलन में शामिल नहीं होते हैं लीलाओं व कथाओं का श्रवण नहीं करते हैं। हम लोग भी करते हुए जा रहे हैं एक कुंड से दूसरे कुंड की ओर एक वन से दूसरे वन की ओर, यह लीला सुनो, वह लीला सुनो, आगे बढ़ते रहो कीर्तन करते हुए, तो इस प्रकार आनंद ही आनंद हो रहा है। जो लोग " अजयंति अजयंति महा अनर्थ सागरे" यह जो अवसर है यहां धाम भी है, भगवान भी हैं मनुष्य शरीर भी है दुर्लभ मानव जन्म मिला है तो भी कृष्ण भावनामृत में नहीं आते, परिक्रमा में नहीं आते, सागर कुंडों में गोते नहीं लगाते हैं तो उनके लिए दूसरा सागर प्रतीक्षा में है वह है महाअनर्थ सागर ऐसा प्रबोधानंद सरस्वती दो सागरों के बारे में बता रहे हैं। इसे दो प्रकार के सागर कहो या विश्व कहो जगत कहो। यानी आध्यात्मिक जगत या भौतिक जगत। एक अंतरंगा शक्ति ,एक बहिरंगा शक्ति है और बीच में हम तटस्थ शक्ति हैं। जीवात्मा के लिए दो प्रकार के संसार या सृष्टि है एक और यह आनंद का सागर है, ब्रज मंडल परिक्रमा है, भगवान की लीलाएं हैं , कीर्तन है, भगवान का प्रसाद है लेकिन जो इस स्थान की ओर नहीं मिलेंगे उनके लिए प्राकृतिक जगत है जो कि अनर्थ से भरा है वहीं पर्याप्त है वहां भी फिल्म संगीत है, ग्राम कथाएं हैं, दूरदर्शन है, नर नारियों की लीलाएं हैं काम क्रोध है। सोशल मीडिया पर वीडियो खचाखच भरा पड़ा है प्रिंट मीडिया व सारा संसार है और लोग उसमें गोते लगा रहे हैं। महाप्रभु की बहुत कृपा है मुझ पर व आप सभी पर जिन्होंने इस्कॉन को ज्वाइन किया है। ज्वाइन करते करते अब आप वृंदावन धाम पहुंचे हो आज के दिन आप परिक्रमा में हो तो आप काम्यवन में पहुंचे हो दिस इज द बेस्ट चॉइस। प्रबोधानंद सरस्वती ठाकुर आप सबको हमको वहां देखकर अत्यंत प्रसन्न है, यह उनकी लीला स्थली है प्रबोधानंद की यहां भजन कुटीर है, वे वहां नित्य भजन करते हैं। हम लोग परिक्रमा में यहां पहुंचे हैं तो वे आज बहुत प्रसन्न होंगे और हमें आशीर्वाद प्रदान करें कि हम बढ़ते रहें इस परिक्रमा में भी और इस आध्यात्मिक जीवन में भी तो सभी भक्त इस काम्यवन में है जहां कई सारे पहाड़ वह तलहटिया भी हैं। यहां भगवान आते थे और गौ चारण की लीला भी यहां संपन्न हुई है यहां से नंद महाराज का नंद ग्राम ज्यादा दूर नहीं है तो भगवान की पूर्वान्ह लीला प्रारंभ होती है 8:00 से 10:30 बजे तक उसमें भगवान गौचारण करते हैं। मध्यान्ह लीला के समय भगवान राधा कुंड पहुंच जाते हैं यह सब बातें भी सुननी व समझनी चाहिए कि भगवान किस समय कौन सी लीला करते हैं। भगवान 8:30 बजे गौचारण लीला के लिए प्रस्थान करते हैं। आज आप यहां परिक्रमा कर रहे हो यहां से भोजन स्थली की ओर आगे बढेगें तो कृष्ण कन्हैया अपने असंख्य मित्रों के साथ हर मित्र की अपनी असंख्य गाय व कृष्ण अपनी 9 लाख गायों के साथ काम्यवन में आते हैं, गोचारण लीला करते हैं लेकिन वे वहां खेलते भी हैं। भगवान जो भी करते हैं वह खेल खेल में ही करते हैं इसलिए सारी लीलाओं को खेल ही कहा जाता है। भगवान को कोई काम धंधा नहीं है जबकि सारा संसार काम धंधे में फंसा हुआ है संसार ओन्ली वर्किंग नोट प्लेयिंग। यहां से जब आगे बढोगे तो आप देखोगे फिसलने वाली शिला को। जहां भगवान अपने मित्रों के साथ ऊपर से नीचे को फिसलते हैं। आप भी भगवान के साथ इस शिला तक पहुंच सकते हैं। आप की परिक्रमा भक्तों की पार्टी भी 1000-2000 भक्तों की पहुंच गई है। आप सभी परिक्रमा भक्तों में से कोई भगवान के मित्र हैं कोई सेवक हैं कोई माता पिता हैं। भगवान के साथ जरूर खेलो भगवान के साथ ही फ़िसलो सभी, मैं होता तो मैं भी फिसलता। जब हम इन सारी लीलाओं का स्मरण करते हैं तो हम भगवान की नित्य लीला में तो प्रवेश करते ही हैं या जिस लीला का हम श्रवण करते हैं और श्रवण के साथ फिर स्मरण होता है मनन चिंतन होता है फिर उस दृश्य का दर्शन होने लगता है फिर हम उस लीला के साथ ही चलते हैं फिर हमारा मन ललचा सकता है कि जो लीला हो रही है क्या मैं इस लीला का अंग बन सकता हूं ऐसा विचार आना चाहिए। हम परिक्रमा कर रहे हैं तो यह लीला सुनी, वह लीला सुनी तो हमारे मन में ऐसा विचार आना चाहिए कि कैसे हम इस लीला का अंग बनेंगे। फिर फिसलनी शिला से आगे बढेंगे तो फिर पहाड़ के दूसरी ओर गुफा आएगी व्योमासुर गुफा। गुफा में प्रवेश मत करना दूर से देखो व नमस्कार करो, परिक्रमा में होने का यह लाभ है कि हम भगवान की लीला स्थलियों का दर्शन करते हैं व उन्हें स्पर्श करते हैं वहां की ध्वनियां हम सुनते हैं। आप वहां अपनी आत्मा के साथ परिक्रमा कर रहे हो। व्योमासुर गुफा के पास भगवान के निशान व अलंकार भी हैं उस पत्थर के पास, इसी क्षेत्र में ही भगवान बलराम के चरण चिन्ह देखने के लिए भी आप लाइन में लगने वाले हो। उसी क्षेत्र में जो व्योम मतलब आकाश और व्योमासुर मतलब आकाश में विचरण करने वाला असुर की लीला राधानाथ स्वामी महाराज कभी सुनाएंगे या फिर ब्रजमंडल दर्शन पुस्तक में भी यह लीला लिखी गई है और भागवतम में भी यह लीला है कि कैसे भगवान अपने मित्रों के साथ गोवर्धन पर्वत पर थे। वहीं पर मित्रों के साथ खेल रहे थे वहीं पर आकाश मार्ग से व्योमासुर आ गया और भगवान के मित्रों की चोरी करके गोवर्धन पहाड़ से उन्हें व्योमासुर गुफा में छिपा देता है। वहां मित्रों को छुपा कर पुनः गोवर्धन पर्वत पर जाता था, और 10-20 हजार मित्रों की चोरी करके उन्हें छिपा देता व फिर लौट आता था। यह आना-जाना चल रहा था, काम्यवन तथा गोवर्धन पर्वत के बीच में तब भगवान ने देखा कि शुरुआत में हम लाखों मित्र खेल रहे थे किंतु अब 10-20 ही बचे हैं क्या हुआ कौन आया था तब भगवान ने व्योमासुर का पीछा किया जब वह लास्ट बैच को छिपाने जा रहा था। फिर युद्ध हुआ व्योमासुर और कृष्ण के मध्य में दोनों लड़ रहे थे तो लड़ते समय भगवान के अलंकार भी व्योमासुर गुफा वाले पहाड़ पर गिरे थे और कभी कभी भगवान पृथ्वी पर उतर आते फिर आकाश में उड़ान भरते हैं उस समय पृथ्वी में कंपन हो रहा था तो बलराम जी जो वहीं पर थे तो उन्होंने पृथ्वी को पैर से स्थिर किया। जहां बलराम ने चरण रखे थे, जहां आपने कल या परसों के भगवान कृष्ण के पैरों के निशान के दर्शन किए थे वहीं आज आप बलराम के पैरों के निशान के दर्शन करोगे। इसी प्रदेश में भगवान ने व्योमासुर का वध किया है। जब जब किसी असुर का वध होता है तो सारे देवता वहां आ जाते हैं तो काम्यवन में भी सारे देवता आ गए थे और अपना हर्षोल्लास व्यक्त किया। अप्सराओं ने नृत्य किया, नगाड़े वह दुंदुभी बजने लगी थी। ये सारी भगवान की नित्य लीलाएं हैं जिनमें आप प्रवेश कर सकते हैं। आज इस क्षण एक्सटीरयर परिक्रमा के अंतर्गत अंतिम पड़ाव होगा भोजन स्थली, जहां भगवान ने भोजन किया। इसे भोजन स्थली या थाली भी कहते हैं यहां भगवान ने अपने मित्रों के साथ भोजन किया। भगवान अपने व्यंजन उसी जगह पत्थर पर रखते थे क्योंकि वे अलग-अलग से थाली नहीं लाते थे कभी पत्ते का थाली बनाते या फूल के पत्ते पर भी कुछ आइटम रख लेते थे। यह नित्य लीला है जो हर रोज होती है। आज आप उस लीला में प्रवेश करने वाले हो भगवान भोजन कर रहे हैं तो आप भी भोजन करने वाले हो भगवान ने जब व्यंजन पत्थर पर रखे तो वह पत्थर ही पिघल गया और उस पत्थर को भगवान ने अपनी थाली बना लिया। जो स्थली आप देखने वाले हो उसी स्थली में आपको भोजन का सौभाग्य मिलने वाला है। इस प्रकार भाव भक्ति के साथ इस लीला का रसास्वादन हो रहा है तो यह स्थल हमसे दूर थोड़े ही है। हम कहते हैं कि परिक्रमा में हम क्यों जाते हैं श्रवण के लिए अगर हम हरि नाम या हरि कथा सुनते ही नहीं है तो हम परिक्रमा में क्यों जाएं, क्या उपयोग है उस परिक्रमा का जिसमें हमें श्रवणं , कीर्तनम, विष्णु स्मरणम नहीं किया। भगवान की लीलाओं का श्रवण व किस वन में क्या लीला हुई, बीच-बीच में कीर्तन व जप हम करते हैं, परंतु श्रवणं मुख्य उद्देश्य है जिसका की फल है विष्णु स्मरणम। हम भगवान से दूर थोड़े ही हैं क्योंकि जब स्मरण हुआ तो हम भगवान के साथ ही हैं। जब आप आज भोजन स्थली पहुंचेंगे तो प्रसाद पाएंगे वह प्रसाद शेयर भी करके अपनी प्रीति का लक्षण प्रदर्शित करो। भगवान के मित्र भी जब भोजन करते थे तो वे अपना भोजन कृष्ण को भी देते थे वह अन्य मित्रों को भी देते थे। वहीं भोग लगता था व हीं सभी प्रसाद पाते थे। वहां भोग लगाने के लिए कोई मंदिर या विग्रह ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती थी भगवान उनके समक्ष हुआ करते थे वे अपने अपने घर का भोजन उन्हें खिलाते थे, कैसे भाव उनके हुआ करते थे। कृष्ण व मित्रों के बीच की जो मित्रता है वह दिव्य थी। जो भक्त परिक्रमा में जाते हैं वे भी भगवान के मित्र ही तो हैं जो आपके साथ साथ रहकर परिक्रमा में चल रहे हैं। इन मित्रों का समूह परिक्रमा कर रहा है भगवान के मित्रों के मित्र बनो तब भगवान कहेंगे कि वे मेरे मित्र हैं। तो उन ग्वालों की केवल भगवान से मित्रता नहीं थी, वह और जो मित्र थे उनके भी मित्र थे। इस परिक्रमा में आप कैसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार रख सकते हो, आपसी ईर्ष्या द्वेष को त्याग कर एक दूसरे के प्रति "ददाति प्रतिगृह्नाती " होना चाहिए। जैसे श्रील प्रभुपाद न उपदेशामृत में निर्देश दिए हैं , उसी प्रकार सभी के साथ आदान-प्रदान करके अपनी प्रीति का लक्षण भक्तों के प्रति दिखाएं हम भगवान से तो प्रेम करते ही हैं पर हम अपना प्रेम भगवान के भक्तों के प्रति भी बढ़ाए। केवल लिप्स सर्विश न हो कि आई लव यू । मैं तुमसे प्रेम करता हूं बल्कि कुछ करके दिखाओ, प्रसाद खिलाओ मदद करो। जो वृद्ध भक्त चल रहे हैं यंग भक्त उनकी सेवा कर सकते हैं, हर एक को अलग-अलग प्रकार की आवश्यकता होती है उनके इर्द गिर्द जो अन्य भक्त होते हैं वह उनकी मदद करें। वैसे हमारी ब्रज मंडल परिक्रमा की जो सेवा समिति है वह तो अपनी सेवा कर ही रही है लेकिन राधारमण महाराज व अन्य सभी प्रभु जो हैं मैं सबके नाम नहीं लूंगा आप तो जानते ही हैं कि कौन कौन है वह सब आपके मित्र हैं। उनकी सहायता करें जब हमें सहायता की आवश्यकता होती है तब हम देखते हैं कि हमारी सहायता कौन करता है कोई संकट है तो उस समय जो हमारी सहायता करेंगे वही हमारा असली मित्र है। इस परिक्रमा में हर एक को सहायता की आवश्यकता होती ही है सेवा समिति के अलावा परिक्रमा के भक्तों की inter relationship आदान प्रदान भी अनिवार्य है। जब आप आज वहां जा रहे हो जहां भगवान अपने मित्रों के साथ ही गौ चारण लीला की, और भोजन की लीला भी की । देखो कैसे आप भगवान के मित्र बन सकते हैं तभी तो आप भगवान के साथ खेल सकते हो। हम केवल यही नहीं कह रहे कि केवल भगवान के मित्र बनो भगवान के मित्रों का मित्र भी होना होगा केवल हमें भगवान के साथ डील नहीं करना होता है भगवान के भक्तों के साथ भी लेनदेन करना होता है। मैत्रीपूर्ण व्यवहार हमारा सभी के साथ हो और भगवान के साथ भी हो वैसे तो आपको आगे बढ़ना चाहिए था। इस समय पर जब मैं कथा करता हूं तो यह समस्या तो है ही कि वह शार्ट नहीं होती है लेकिन अब आप फ्री हो जाओगे तो आगे बढ़ो। आज की लीला का आनंद लीजिए अगर आप दिवाली मना रहे हो तो दिवाली की शुभकामनाएं व दामोदर मास की भी शुभकामनाएं ब्रज मंडल परिक्रमा की जय

English

27 October 2019 Hare Krishna! For those who don't know Hindi , they can read the transcription on the screen. The transcriber is doing his best to give you everything that I say, but still everything cannot be typed so fast. He is catching 70 - 80% of the talk. Sorry about that. For sure we are transcribing the whole Japa talk in English during the day. Sorry for the shortfalls but a more complete transcription and translation will be available during the day. Please bear with us. Diwali is today or tomorrow? Many are posting their Diwali good wishes. So I am also extending my good wishes and blessings to you all on the occasion of Diwali. Diwali is today and tomorrow also. There are around 500 participants chanting with us on the occasion of Diwali. There should have been more, but today being Sunday many like to take some rest which is a sad state of affairs. You all who are listening to me don't do that. There is no holiday for the Hare Krishna devotees. Convey this message to all those who are not chanting with us. A holiday should be made into a holy day by chanting. By chanting early in the morning we make a so called holiday or resting day into an auspicious day. Many of you are offering your obeisances when you join the Japa conference, I read that. So I extend my blessings to all those on behalf of Prabhupad and Guru parampara and ultimately Krsna. Getting the mercy of the Lord is the ultimate fruit of offering obeisances. There is a shower of mercy. There occurs kripa drishti-vristi. You also keep offering obeisances to all those Vaisnavas attending the conference, which is a good thing. Keep offering your obeisances. One thought is that some of you are doing manasik Vraja-mandala Parikrama, which is a good thing, but offering obeisances should not be done at a mental level only. There should be sashtang pranam by male devotees and Mataji should offer panchang pranam. I will not define it, but in a strong pranam it is kayen manasa vachan. In sashtang pranam there is the use of the body, speech as we see the pranam mantra for some glorification through our speech. The mind is of course the essential factor. Mindless pranam in which obeisances are offered, not with emotions, feeling and bhav is not truly pranam. It's a small thing about pranam which I am explaining. Everything has its own way and method of doing and so it is for pranam also. There are not only the do’s but also the dont’s which we call viddhi and nishedh. When we explain both of these then the process becomes complete. I will not say more on this. I did not want to speak on this, but some thoughts are generated and then I felt like speaking on it. We should be talking important things. Of course this is also important. I am also more or less doing manasik Vraja-mandala Parikrama like you. Today the Parikrama is in Kamavan. Today is the day of the Exterior Parikrama of Kamavan. Every year on this day at seven o'clock in the morning I used to reach Surabhi- kunda. Every year I would do Katha over there. Ten, twenty, twenty-five times I have done Katha over there, but this year unfortunately the state of my body specially of the throat is not good. So I am not there. The state of mind is very good and the body is also improving, but some problem with the throat is still persistent so I could not go over there. During the day I may go to Kamavan, but at least right now I am not there. I can imagine where all the Parikrama devotees will be right now. I should have been there to address them, but I am not there. I am missing all that and so I am expressing my grief. I will share some of those things which I used to talk about while addressing them over here. Although I can't share it all, but I will try to share some of it. On the bank of Surabhi-kunda there is a bhajan kutir of Prabodhananda Sarasvati Thakur. I use to remind them of some of the things written by him in his book called Sri Caitanya Candramrta. One of the things in his book is: vanchito ’smi vanchito ’smi vanchito ’smi na samsayah visvam gaura-rase magnam sparso ’pi mama nabhavat [19] Translation Seeing the Lord’s most munificent descent as Sri Gauranga who is the bestower of the paramount gift of love divine, the devotee, feeling insatiable desire for the mercy of this Lord, considers himself to be drastically deceived — Deceived, deceived, no doubt, deceived am I! The whole universe became flooded with the love of Sri Gauranga, but alas, my fate was not to get even the slightest touch of it. (Sri-Prabodhanandapadanam) He has written in his book Sri Caitanya Candramrta, vañchito ’smi ‘I have been cheated.’ He was from a religious family, but not from the background of Gaudiya Vaisnavism. When he came in contact with Caitanya Mahaprabhu and came across Gaudiya Vaisnavism and studied some nectarean principles of Krishna consciousness, he realized that whatever he was following before this was a cheat. He was being cheated in what he was following. Why? visvam gaura-rase magnam “What are Gaudiya Vaisnavas doing? They are immersed and engrossed in Gaur rasa or Madhurya rasa, but I have not been touched by it at all. When all other Gaudiya Vaisnavas were completely drenched in this nectar, not even a drop of that nectar of devotion ( Bhakti-rasamrta Sindhu) has reached me. sparso ’pi mama nabhavat When he was doing a comparative analysis of both the methods he wrote, vanchito ’smi vanchito ’smi vanchito ’smi na samsayah “I have no doubt that I was being cheated. Yes, I was being cheated very badly”. If we also try to analyse our lives in a comparative sense and whatever religious practices we were following previously and what we are doing now in this sankirtana movement, then you will also agree with Prabodhananda Sarasvati Thakur. You will have to agree. I used to remind the Parikrama devotees at Surabhi-kunda of one more saying of Prabodhananda Sarasvati Thakur. This is also from Caitanya Candramrta.. That is avatirne gaura-candre vistirne prema-sagare, yena majyanti majyanti te maha anartha sagare It says Caitanya Mahaprabhu appeared and what did He do? “avatirne gaura-candre vistirne prema-sagare”. He expanded the prema sagare. And it is “here” now, there is sagara all around us, ocean all around us. But, then on the Island, there is the ocean, the sankirtana. namo maha vadanyaya krsna prema pradayate He distributed love of God to everyone. We should understand that this Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This itself is love of Godhead. vistirne prema-sagare … He expanded the ocean of love. That means what had Caitanya Mahaprabhu done? Hare Krishna maha-mantra Gaur karila prachar anandam buddhi vardhanam He expanded the ocean of love. You should all understand and realise that this ocean went on expanding and further expanding and now it has even reached you and me. It has even reached Manupriya Devi Dasi. It has reached to all of us doing Parikrama or even to those who are sitting at various places for away in Bangladesh or in Russia or Sweden, North India or South India. It has reached you and me.We will also have to agree that anandam buddhi vardhanam. avatirne gaur candre visthirne prem sagare. So as the ocean of love went on expanding we have also been immersed into it. Sarvatma svapanam is also happening to us. We are all also tasting the nectar of Harinama. Even if we may have received only a drop of this nectar, but that becomes an ocean for us and we start swimming in it. We are so infinitesimally tiny even a drop will be like an ocean. Whatever serial Prabodhananda Sarasvati Thakur had written is proved this way. avatirne gaur candre visthirne prem sagare. He expanded the ocean of love. Harinama is spreading all over the world. I always keep saying from nama to dhama. As devotees keep writing we are reaching Vrindavan. Also Radhanath Maharaja's Katha is starting from today. Almost five to ten thousands devotees have already reached Vrindavan. Parikrama devotees have already reached Vrindavan-from nama to dhama. As we get Harinama and we start chanting it then we start remembering Krsna. Then we remember dhama. Dhama is non different from the Lord. While doing kirtana we reach Vrindavan. Lord has brought us to Vrindavan. Going back home, back to Godhead happens after receiving the name. The fruit of chanting is to go back to Godhead, to enter into the eternal pastimes of the Lord and stay there eternally with Lord. So Srila Prabodhananda Sarasvati Thakur had said ten majjanti majjanti maha anarth sagare.Those who will not dive into this ocean of love, into this Krishna consciousness, into this Bhakti Rasamrta Sindhu, and into Vraja-mandala Parikrama, because braja mandal Parikrama is like immersing oneself for one month into Krishna consciousness will be cheated. Dhama is an ocean of happiness. itidrik sva-lilabhir ananda-kunde sva-ghosham nimajjantam akhyapayantam tadiyeshita-jneshu bhaktair jitatvam punah prematas tam satavritti vande We keep singing like that everyday. Iti - this kind of pastimes, as we sing in Damodarastakam. Lord performing such pastimes, like Damodara pastime, and also other pastimes, and then what happens? Anand kunde - The emotions and happiness which is aroused out of such pastimes are so vast that it feels like big lakes. Dhama also becomes one big lake or Kunda. Vrndavan is also a big kunda, lake or ocean. Vrndavan is the ocean of the various pastimes of the Lord. We come to Vrndavan and also take part in Vraja-mandala Parikrama and then we keep going from one to another and to another. This pastime was performed here so let's take a bath in this kunda. Now we have reached Kamavan and we are doing the Exterior Parikrama. We are at Surabhi-kunda. Lord used to bring His cows here and they used to drink water here and then the Lord also used to drink water along with them. He used to watch them how they were drinking water. He used to think, “She is not using any cup or glass. She is directly drinking from the lake.” Then looking at the cows the Lord used to bend down and drink the water of Surabhi-kunda like them. He never used any glass or cup. So this is also one kind of Lila. When we hear that it gives us happiness. itidrik sva-lilabhir ananda-kunde sva-ghosham nimajjantam akhyapayantam From one forest to another forest of Vraja is like going from one of happiness to another because everywhere so many pastimes have taken place. So listen to that and keep doing kirtana and then everywhere you will perceive full happiness. But those who don't take part in this, ten majjanti majjanti maha anarth sagare….. Those who lose such an opportunity, where there is nama and dhama and also one has a rare human body, but still they don't try to reach dhama, or try to immerse themselves in this ocean of happiness, for them ten majjanti majjanti maha anarth sagare…. For them one more ocean is waiting. Maha-anarth sagare. You can say that there are two types of ocean or two types of universes. One is the spiritual world and the other is the material world. There are two potencies. One is the internal potency and another is the external potency. In between we are the marginal potency. For the soul there are two choices. On one side there is Vrndavan where there is Vraja-mandala Parikrama. There is the dhama of the Lord, pastimes of the Lord. Kirtana is there and also Krsna prasada. Everything is there. But those who don't like to turn towards this, then they have the option of only the material world which is filled with all the anarthas. There are songs. There are kathas which are gram-kathas. There is also darsana of actors and actresses and their pastimes full of lust and anger, greed etc. Whole media is full of this. Unfortunately the whole world is engrossed in it. Those who will not turn to Krsna for them this world is filled with anartha sagar. There is also darsana of actors and actresses gossip. Whole world is taking a dip in that anartha sagar. Those who have joined ISKCON have reached Vrindavana and are doing Parikrama. Prabhodannada Saraswati must be surely happy seeing you here at his Bhajan Kutir. He would bless us, inspire us to progress in Parikrama as well as in our devotional life. Are all Parikrama devotees listening? Here you can see a lot of hills and valleys in Kamavan. The Lord used to come here and perform Gocaran lila. We have to remember that Nanda Bhavan is not far from here. There are different pastimes of the Lord at different times. There is: • Purwanha ( before noon. It starts at 8.00 am to 10.30 am) . At 8.30 am Lord starts his gocharan lila. Krsna's 9 lakh cows, his friends also and with all those cows He used to enter Kamavan. It is his nitya-lila. He used to play when the cows grazed. Actually with the pretext of grazing the cows his main objective was to play with His friends. Krsna never works He only plays. Whatever He does is just His play. All His lilas are his play. Lord has no work. He has no occupation. Whole world is busy working, but Lord only plays. • Madhyanh which is around noon and the Lord reaches Radhakund at this time. • Apparanha As you will move further you will take darsana of Phisalini Sila. The Lord used to slide on Phisalini Sila. You will also reach there. It's quite possible that among you some must be cowherd boys so play with the Lord on Phisalini Sila. Some may be His servants or His friends or parents or some may be His lovers. nirodho 'syanusayanam atmanah saha saktibhih muktir hitvanyatha rupam sva-rupena vyavasthitih TRANSLATION The merging of the living entity, along with his conditional living tendency, with the mystic lying down of the Maha-Visnu is called the winding up of the cosmic manifestation. Liberation is the permanent situation of the form of the living entity after he gives up the changeable gross and subtle material bodies. (SB 2.10.6) So you all must surely play on Phisalini Sila with the Lord. If I was there I also would slide on it. But I am not there, but you all are fortunate to be there so play with the Lord. This way we enter the pastime of the Lord. We will remember Lord’s Lila and then sravan, smaran, mananam and then darsana of the Lila. I should feel can I take part in the Lord’s Lila. We become witness of that pastime and it arouses the desire in the mind, 'When will I play with the Lord? When will I be part of this Lila?’ It should arouse such thoughts in mind. It's very natural. Then there is Vyomasura Gufa, on other side of the hill. Don't enter Vyomasura Gufa. Just see it from the outside. This is the experience of Parikrama that we touch the Lila place of the Lord, smell it, feel the presence of the Lord there. Manasik Parikrama is different. Your soul reaches there. There are lot of marks there in the stone of the Lord’s ornaments. There also you will take darsana of the lotus feet of Balarama. Vyom means sky . Vyomasura means a demon who flies in the sky. You can read from Vraja-mandala darsana. Also Radhanath Maharaja will be explaining this katha in the evening. It is also explained in Krishna book. You can read. The Lord was playing on Govardhan and Vyomasura came and started stealing the Lord's friends and taking them to Kamavana in his Gufa. Since then that cave is called Vyomasura Cave, thus he was doing a shuttle service taking boys from Govardhan to his cave. He was doing up-down. Then Krsna realised. When we started playing there were lakhs of friends and now only few 10 - 20 are remaining. Where are the others? Then he located Vyomasur and his mischief of stealing his friends. The Lord started chasing him in sky and started fighting with him. Imagine Krsna is fighting with Vyomasura and His ornaments fell down and so the marks are on the stone. While fighting in sky at times due to some tiredness He would come down on Earth and swing back again in sky. This caused vibrations on Earth. The Earth would lose its balance so Balaram who was also playing around there and He would put His feet firmly on ground to fix the earth in it's position. That place there are footprints of Balaram. Yesterday you took darsana of Krsna's footprints in Charan pahadi. Today you will have darsana of Balaram’s footprints. Krsna killed Vyomasura. All the demigods were happy. They showered flowers and played musical instruments. Apasaras danced to express their happiness for the victory of the Lord. Imagine all these Lilas are happening now also. In Exterior Parikrama you will go to Bhojan sthali , the place where the Lord had Bhojan. It is also called Bhojan Thali. He ate with His friends. The dishes were kept on the stone as He did not bring any plates. They used leaves or petals of large flowers as their plates . This nitya lila happens daily. It will happen today also. Today you are going to enter that lila as Lord did bhojan there. You will also have bhojan there. As the Lord was taking his meals there, that stone melted and the Lord made that His plate. There are marks of plates and katori there. You will have the opportunity to take prasada there. When you are hearing the pastimes, remembering it that means we are not far from the lila. You are physically, mentally, spiritually there which means almost you all have entered the lila of Lord. When you are having darsana of this Lila it's very fortunate being here by hearing about the pastimes. We become enriched. Parikrama is mostly about hearing Hari katha. If you are not hearing, if we don't do Sravan, Kirtana and smaran of pastimes of the Lord then what's the use of going to Parikrama? We do Parikrama for sravan . That's the main objective. In this forest this pastime happened. In that forest that lila thus talking and thinking about these pastimes, if we are remembering the Lord that means we are with the Lord and not away from Him. Remembrance is the fruit of sravana and kirtana. When you reach Bhajan sthali , also share such pastimes with each other. so "bhunkte bhojane chaiva” - have prasada there and display your priti laksanam. When the cowherd boys used to have lunch there they used to give it to Krsna and also their other friends. Gopas did not offer food to Lord in the temple.They never wandered searching for a temple to offer bhoga. There was no need of it as their Lord used to be right in front of them. Whatever food they brought from home they gave it directly to Krsna first. They fed Him and then they ate. Understand what kind of friendship they had with Krsna. They were not only His friends but also of the other gopas. Take note of this. So those who are going on Parikrama with you they are all your friends. Lord is also there in the form of his Lila and kirtana. Nitai Gaur Sundar is also with you. Dhama is also the form of the Lord. But where are the friends? You are walking with friends. This is the group of friends walking together. If you try to develop friendship with only the Lord it will be incomplete. Try to become friend of His friends. This is very important. Cowherd boys were not only friends of Krsna but also of the other gopas. On Parikrama you should contemplate on how you can maintain friendship with all other devotees on Parikrama. sarvopadhi-vinirmuktam tat-paratvena nirmalam hrsikena hrsikesa- sevanam bhaktir ucyate Translation Bhakti, or devotional service, means engaging all our senses in the service of the Lord, the Supreme Personality of Godhead, the master of all the senses. When the spirit soul renders service unto the Supreme, there are two side effects. One is freed from all material designations, and one’s senses are purified simply by being employed in the service of the Lord.(CC Madhya lila 19.170) Cast off the envy and jealousy among each other. sarvopadhi-vinirmuktam Forget all designations and love devotees. dadati pratigrhnati guhyam akhyati prcchati bhunkte bhojayate caiva sad-vidham priti-laksanam Translation: Offering gifts in charity, accepting charitable gifts, revealing one's mind in confidence, inquiring confidentially, accepting prasada and offering prasada are the six symptoms of love shared by one devotee and another. (NOI. Verse 4) As Prabhupad has explained in Nectar of Instruction, display signs of your affection ( Priti laksanam ) with other devotees. It's easy to love the Lord but to love devotees is more important and that should not be just lip service, but practically. Do service to devotees. Young devotees can help old devotees. The management is serving very nicely, but still you also serve, your behaviour should be friendly. Friend in need is friend indeed. When we are in need that time we should see who helps us. When we're in trouble one who helps us is our real friend. In this area where the Lord played with His friends, try to see how you also can be a friend with others. Become a friend of the Lord. Then only you can play with the Lord. Again I am stressing don't become a friend only of the Lord but also of his friends. Then only you can enter His Lila. We have to have some exchanges with the friends of the Lord so on Parikrama also we should have friendly relations with each other, with the devotees of the Lord. I hope you heard the talk with patience. You have to move ahead. I held you back. That's the problem with me. If I speak it takes a long time. Happy Diwali to all of you! Move ahead in the Lilas of the Lord.

Russian