Hindi

हरे कृष्ण। जप चर्चा, पंढरपुर धाम 6 नवंबर 2020 820 स्थानों से जप हो रहा है। और हर स्थान पर एक से अधिक भक्त जप कर रहे हैं। हमारे जो बेसेस है या मंदिर है और आप जो गृहस्थ आश्रमी भक्त ह वे अपने आश्रम के और भी सदस्यो के साथ जप कर रहे है आप सभी का स्वागत है। हरि हरि। वैसे अधिकतर आजकल परिक्रमा की ही चर्चा हो रही है सारे नगर भर में सारे विश्वभर में परिक्रमा की ही चर्चा हो रही है। तो हम भी वही चर्चा कर रहे हैं, इस जप चर्चा में जिस दिन कि परिक्रमा से आप जुड़ने वाले हो उस दिन के संबंध में या एक दिन पहले के परिक्रमा के संबंधित हि कुछ कथा या चर्चा कहां जा रहा है या मैं कह रहा हूं। हरि हरि। तो परिक्रमा का पड़ाव राधा कुंड में कल रात्रि को हुआ आज रात्रि को भी होगा। कल रात आप बिताए राधा कुंड के तट पर। हरि हरि। आपकी आत्मा का विचरण तो वही होना चाहिए आपके मन को वही रखिएगा वृंदावन में। हरि हरि। आज गोवर्धन की परिक्रमा होगी गिरिराज गोवर्धन की जय गोवर्धन कि महिमा का क्या कहना उनकी महिमा स्वय गोपियों ने भी कहा और उस गीत का नाम हुआ वेणु गीत। उस वेणु गीत के अंतर्गत उन्होंने गोवर्धन के गीत गाए हैं। हन्तायमद्रिरबला हरिदासवर्यो यद् रामकृष्णचरणस्परशप्रमोद: । मानं तनोति सहगोगणयोस्तयोर्यत् पानीयसूयवसकन्दरकन्दमूलै: ॥ १८ ॥ ( श्रीमद भागवतम 10.21.18) हन्तायमद्रिरबला हरिदासवर्यो ऐसे उन्होंने शुरुआत की, हे अबलाओ और गोपियों को या सभी गोपियों को संबोधित करते हुए, वैसे सब साथ में ही बोल रही हैं। ऐसा ही ध्वनित होता है, ऐसा ही संकेत मिलता है सारी गोपियां मिलकर एक साथ यह वेणु गीत गा रही है। हम तो अबला है, बलहीन हैं लेकिन अयमाद्रि यह सामने जो देखो देखो तो सही यह अद्रि है अद्रि मतलब पहाड़ पर्वत। यह अद्रि जो है गोवर्धन जो है हरिदासवर्य यह हरिदास है। हम भी दासिया हैं, समझती तो है हम दास दासिया है किंतु इस गोवर्धन के समक्ष हम तो कुछ भी नहीं है। ऐसा भी विचार करती हुई स्वयं को अबला कह रही हैं। यह गोवर्धन तो बलवान है लेकिन हम तो बलहीन हैं अबला हैं। तो यह गोवर्धन कैसा है हरिदास हैं और कैसा हरिदास हरिदासवर्य वर्य मतलब श्रेष्ठ सभी हरिदासो में श्रेष्ठ है यह गिरिराज गोवर्धन ऐसा गोपियों ने कहा। यद् रामकृष्णचरणस्परशप्रमोद: और गोपीया आगे कह रही हैं कृष्ण बलराम जब इस गोवर्धन पर चढ़ते हैं, जब इस गोवर्धन पर खेलते हैं, कृष्ण बलराम के चरणों का जब स्पर्श होता है इस गोवर्धन को प्रमोदः वह मुदित होता हैै हर्षित होता है अति आह्लाद का अनुभव करता है यह गिरिराज। कितना भाग्यवान और महान है यह गिरिराज ऐसा कहती हुई वैसे विरह की व्यथा भी व्यक्त कर रही हैै यह गोपिया जब वे वेणु गीत गा रही है। ऐसा स्पर्श हमको तो नहीं हो रहा है कृष्ण के चरणों का स्पर्श हमको तो नहीं प्राप्त हो रहा है लेकिन इस गिरिराज को प्राप्त हो रहा है प्राप्त होते ही रहता है। भगवान इस पर चलते हैं, चढ़ते हैं तो कृष्ण और बलराम के स्पर्श से यह हरिदासवर्य रोमांचित होता है। यह वृक्ष तो देखो गोवर्धन के ऊपर मानो यह रोंगटे खड़े हो गए गोवर्धन के यह जो वृक्ष हैं। मानं तनोति सहगोगणयोस्तयोर्यत् और गोपीया आगे कहती है यह जो गोवर्धन है मानं तनोति मान सम्मान को बढ़ाता हैै। किस का मान सम्मान करता है यह गोवर्धन गो गायोंं का गोगनः और जो गाय के रखवाले हैं कृष्ण बलराम है और उनके मित्र है यह उनका खूब सम्मान करता है। सादर सत्कार सम्मान करता है सम्मान को बढ़ाता है यह गिरिराज गोवर्धन। तो क्या केवल सम्मान आपका स्वागत ऐसे करने से ही होता है, वैसे वह भी है माल्यार्पण भी करता है फूल खिलते हैं गोवर्धन पर तो उसीसे कृष्ण बलराम सज जाते हैं। और बालको को भी जाने दीजिए कई प्रकार से यह गोवर्धन कृष्ण बलराम की कृष्ण बलराम के जो मित्र है संगी साथी है गाय हैं उनका सम्मान करते हैं। इसीलिए तो कहा गोवर्धन मानं तनोति मान को बढ़ाता है यह। वैसे उनके शरीर को भी अधिक रष्टपुष्ट बनाता है गोवर्धन क्या करके पानीयसूयवसकन्दरकन्दमूलै: पानीय पीने योग्य पानी उपलब्ध कराता है। कई सारे जलाश्रय है गोवर्धन में कई सारे कपात है। हरि हरि। वहां वॉटर स्पोर्ट्स भी होता है और वहां जलपान भी होता है गायों को जलपान भी होता है। गोवर्धन केे जल से पानीयसूयवस और यहां की हरी-भरी घास सुगंधित और सुमधुर घास का आस्वादन करती हैैै गाये। और कन्दरकन्दमूलै: यहा के जो कन्दराएँ गुफाए जो है वह एक तरह से वातानुकूलित है तो बाहर जब गर्मी हैं तब कृष्ण बलराम अपने मित्रों के साथ गुफा गुफाओं का आश्रय लेते हैं थोड़ा विश्राम करते हैं हां और गुफाओं के कई सारे उपयोग है। और कन्दरकन्दमूलै: और यह कंद फल मूल भी देता है कृष्ण बलराम को और उनके मित्रों को। वैसे वे घर से लंच पैकेट तो लाते ही है लेकिन साथ ही साथ जब भोजन करते हैं। यह कंदमूल फल उसका भी आस्वादन करते हैं, उसको भी खूब भर भर पेट खाते हैं कृष्ण बलराम और उनके मित्र। इस प्रकार गोपियों ने गिरिराज गोवर्धन के गुण गाए हैं। आज हमारे ब्रजमंडल के भक्त गोवर्धन की परिक्रमा करेंगे। जब श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु वृंदावन पहुंचे वे भी परिक्रमा कर रहे थे। वैसे चैतन्य महाप्रभु ने की हुई परिक्रमा कार्तिक में नहीं हुई कार्तिक के बाद आए श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु वृंदावन। और फिर जब भी आए पहला कार्य उन्होंने परिक्रमा का ही किया परिक्रमा करने के उपरांत चैतन्य महाप्रभु वृंदावन पहुंचे और वह भी राधा कुंड के तट पर पहुंचे। वैसे उसकी भी लीला कथा है राधा कुंड को ढूंढ के निकालने वाले खोजने वाले श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ही है। नहीं तो उस समय की जो परिस्थिति थी 500 वर्ष पूर्व मुसलमानों का कारोबार या फिर आक्रमण और जो हो रहा था वृंदावन की मूर्तियों की तोड़फोड़ करना और। हरि हरि। वे दुष्ट यवन मुस्लिम उनका आतंकवाद ही चल रहा था कहो। तो उससे परेशान होकर ब्रजवासी जन उन्होंने वृंदावन को छोड़ा तो वृंदावन प्रायः निर्जन बन चुका था कोई दर्शनार्थी नहीं आ रहे थे वृंदावन। हरि हरि। परिक्रमाए बंद थी या इसीलिए तो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु षडगोस्वामी वृन्दो को वृंदावन भेजें और बाद में स्वयं भी वहां पहुंचे वृंदावन। परित्राणाय साधुनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थानार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥ ८ ॥ ( भगवदगीता 4.8) अनुवाद - भक्तों का उद्धार करने, दुष्टों का विनाश करने तथा धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए मैं हर युग में प्रकट होता हूं। इस उद्देश्य से प्रकट हुए श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु अपनी प्रकट लीला में उन्होंने वृंदावन आकर वृंदावन में धर्म की भक्ति की स्थापना करने की जिम्मेदारी षडगोस्वामी वृन्दो को दी थी। तो चैतन्य महाप्रभु भी उसी उद्देश्य से वृंदावन पहुंचे वैसे श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने लोकनाथ गोस्वामी को सर्वप्रथम वृंदावन भेजा था और भूगर्भ गोस्वामी भी उनके साथ थे। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु स्वयं आए थे और अन्य षड गोस्वामी वृंद चैतन्य महाप्रभु के वृंदावन भेंट के उपरांत एक-एक करके वहां भेजे गए और वे पहुंच गए। फिर गौरांग महाप्रभु ने भी कुछ स्थानों को ढूंढ के निकाला और प्रकाशित किया। षडगोस्वामी वृंदो ने भी इस कार्य को आगे बढ़ाया। राधा कुंड को खोजने का श्रेय स्वयं श्रीकृष्ण महाप्रभु को जाता है। राधा कुंड को भी खोजा श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने और गोवर्धन की परिक्रमा भी की। गोवर्धन परिक्रमा के समय श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु यह जो गोपियों ने गाया हुआ गीत यह गोपी गीत नहीं है आपको बताए हैं, यह वेणु गीत है। तो वेणु गीत वाला यह गीत हन्तायमद्रिरबला हरिदासवर्यो इस गीत को इस वचन को श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु गा रहे थे सारी परिक्रमा में यही गा रहे थे गोपियों ने गाया हुआ वेणु गीत। गोवर्धन का दर्शन और गोवर्धन का स्पर्श और गोपियों ने गाया हुआ गोवर्धन का यह गीत को महाप्रभु भी गा रहे थे, श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु भाव विभोर हुए थे। हरि हरि। और वहां ब्रज की रज तो है ही, गोवर्धन की परिक्रमा के रज में चैतन्य महाप्रभु लौट रहे थे, मुश्किल से उठकर खड़े होते हैं और थोड़ा चलते पुनः धड़ाम से गिर जाते। ऐसी परिपाठी है कि कुछ और कई प्रकार से परिक्रमा होती है कोई-कई दंडवत परिक्रमा करते हैं। चैतन्य महाप्रभु ऐसा नहीं किए। दंडवत परिक्रमा मतलब पैर से चलकर नहीं दंडवत करके एक दंडवत किया आगे बढ़े दूसरा दंडवत जहां पहला दंडवत समाप्त हुआ था एक पत्थर रखते हैं वहां पहुंचते हैं दंडवत करते हैं। हरि हरि। और कुछ भक्त बिना दंडवत परिक्रमा करते समय गोवर्धन का अभिषेक करते हैं, दूध का अभिषेक पूरे मार्ग में दूध का अभिषेक होता है। और कुछ लोग उन्हें चालाख कहो या आलसी कहो हमेशा बिजी चलने वाले लोग दिल्ली आगरा या जयपुर से आते हैं और अपने कार में ही बैठकर गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं। और कार की खिड़की में से बाहर एक लोटा होता है उनके पास एक कलश होता है उसको नीचे छेद होता है और गाड़ी को घुमाते हैं गाड़ी में बैठ कर फिर गोवर्धन का अभिषेक करते हैं। तो श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु भी अभिषेक कर रहे थे, अभिषेक के लिए उन्होंने कहीं से दूध या जल नहीं मंगवाया था। आनंदले मन, प्रेमे पाझरति लोचन जैसे तुकाराम महाराज ने कहां वे आनंद के अश्रु बहा रहे थे श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु जब आनंद के अश्रु बहाते हैं तो अश्रु के बिंदु नहीं होते अश्रु की धारा बहती है। अपनी अश्रु धराओसे श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु गोवर्धन का अभिषेक कर रहे थे परिक्रमा मार्ग पर। परिक्रमा मार्ग की सारी धूली को भिगो रहे थे। ऐसे प्रेम का प्रदर्शन हुआ जब श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने गोवर्धन की परिक्रमा की। गोवर्धन राधा को प्रिय है राधा कृष्ण को प्रिय है। उनकी कई सारी लीलाएं जैसे कृष्ण की गोचरण लीला गोवर्धन की तलहटी में संपन्न होती है। कृष्ण की रासलीला भी माधुर्य लीला भी गोवर्धन पर संपन्न होती हैं। कृष्ण की रास क्रीडा भी माधुर्य लीला भी गोवर्धन पर संपन्न होती है। कई लीलाओं की राशि यहां गोवर्धन के संबंध में, या तलहटी में, गोवर्धन के शिखर पर या सर्वत्र लीलाए संपन्न होती रहती हैं। गोवर्धन सबसे पसंदीदा जगह थी घूमने के लिए। गोवर्धन एक सौंदर्य की खान है। इसीलिए गोवर्धन रमणीय स्थली हैै। रमणे योग्य स्थल है।और फिर हमारे लिए या सभी के लिए दर्शनीय स्थली है। हरि हरि, तो ऐसे गोवर्धन की पूजा भी कृष्ण ने प्रारंभ की है। पहलेे तो इंद्रपूजा ही करते थे। इंद्रपूजा मतलब क्या? देवताओं की पूजा, इंद्रपूजा मतलब कर्मकांड चल रहा था। कृष्ण ने रोका उसको। नंदबाबा आदि भक्तों को प्रस्ताव रखा उन्होंने कि आप गोवर्धन की पूजा क्यों नहीं करते। कृष्ण ने ही गोवर्धन की पूजा प्रारंभ करवाई, अब तक हो रही है। गोवर्धन की पूजा यह कल्पना गोवर्धन पूजा की जो परिकल्पना हैै, वह स्वयं श्रीकृष्ण की है। परिक्रमा भी जिस दिन गोवर्धन की पूजा हुई नंद बाबा ने गोवर्धन की पूजा की सभी ब्रज वासियों के साथ। और उत्सव ऐसा महा उत्सव, बड़ा विरल महोत्सव विशेष उत्सव, अविस्मरणीय महोत्सव संपन्न हुआ। यह गोवर्धन पूजा महोत्सव उस पूजा केे तुरंत उपरांत उसी दिन या सायंकाल हुई होगी पूजा करते करते, गोवर्धन परिक्रमा हुई। पूजा करने वालों में से कृष्णा बलराम भी पूजा कर रहे थे। ब्रज वासियों के साथ गोवर्धन की पूजा हो रही थी। इतनेे में भगवान ने कहां भी था शल्योअस्मि शल्योअस्मि क्या कहा गोवर्धन ने गोवर्धन ने कहा शल्यःअस्मि मैं यह शीला हूं। यह जो गोवर्धन पूरी शीला है। यह पूरा गोवर्धन मैं हूं। तो भगवान ने गोवर्धन के रूप में दर्शन दिया। और वैसे रूप वाले गोवर्धन बन गए। गोवर्धन भी एक रूप है। उनका आकार है। आकृति हैं। किंतुु चतुर्भुज या पता नहींं कितने भुजा वाले मुख वाले कृष्ण गोवर्धन बने। और वही भोजन भी कर रहे थे। कृष्ण और बलराम ने पूजा की। उस वक्त कृष्ण ने कहा, "देखो तुम सब लोग इंद्र की पूजा कर रहे थे लेकिन कहींं इंद्र आए यहां, लेकिन जैसे ही आप ने गोवर्धन की पूजा प्रारंभ की, गोवर्धन की पूजा कर रहे थे तो, गोवर्धन प्रकट हुए गोवर्धन उपस्थित हुए"। उसी दिन परिक्रमा भी हुई। सर्वप्रथम परिक्रमा करने वालों में कृष्ण बलराम भी थे। और नंद यशोदा रोहिणी और सारा ब्रज सारा ब्रज पहुंचा था गोवर्धन पूजा के लिए। जो भी वहां पहुंचे थे पूजा के लिए उन सभी ने गोवर्धन परिक्रमा की। हरि हरि, गोवर्धन, तुम पढ़ो और पढ़ो गोवर्धन की लीला, कथा, भगवतम में, श्रील प्रभुपाद के ग्रंथों में। और आचार्य ने भी रघुनाथ दास गोस्वामी उन्होंनेेे गोवर्धन का गुणगान वाले श्लोक अष्टक लिखे हैं। या काफी वांंग्ड़मय साहित्य की जैसे बाढ़ गोवर्धन के संबंध में उपलब्ध है। उसका श्रवन कीजिएगा। मनन कीजिएगा। कीर्तन भी कीजिए। गिरिराज गोवर्धन की जय! ठीक हैैै, आज का समय समाप्त हुआ। आप में से किसी को कुछ कहना है तो, कहो या लिखो। आप भी गुण गाओ गिरिराज गोवर्धन के। गोवर्धन की लीला कथा और सुनाओ। हो सकता है परिवार के सदस्यों को सुनाओ या पढ़ के सुनाओ या अभी तो सुना है उसको रिपीट करो। और फैलने दो गोवर्धन की गाथा, कथा, लीला, कीर्ति। ठीक है। हरे कृष्ण। और कुछ कोई सूचना घोषणा है।

English

06 November 2020 Hare Krishna Devotees from 811 locations are chanting with us today. In each location more than one devotee is chanting from baces, temples and you all grhastha ashrami / householder devotees are chanting within the homes with the family members. You are all welcome. Hari Hari! Mostly we are talking about the parikrama, it has become the talk of the town, talk of the world. From all around the world, devotees are discussing about the parikrama. And we too are discussing about parikrama in our japa talk. We talk about the pastimes related to parikrama of the same day or of the day before. Yesterday night's destination of the Vraj Mandala Parikrama was Radha-Kund, did you all spent yesterday on Radha-kund ? Your soul must mesmerize in the pastimes of radha-kund and keep yourself immersed in vrindavan pastimes. So today Govardhan parikrama will take place, Giriraj Govardhan ki Jai! The glories of Govardhan are unfathomable to which the gopis have beautifully described the glories in an song called Venu Geet. ……………. hantāyam adrir abalā hari-dāsa-varyo yad rāma-kṛṣṇa-caraṇa-sparaśa-pramodaḥ mānaṁ tanoti saha-go-gaṇayos tayor yat pānīya-sūyavasa-kandara-kandamūlaiḥ Translation Of all the devotees, this Govardhana Hill is the best! O my friends, this hill supplies Kṛṣṇa and Balarāma, along with Their calves, cows and cowherd friends, with all kinds of necessities — water for drinking, very soft grass, caves, fruits, flowers and vegetables. In this way the hill offers respects to the Lord. Being touched by the lotus feet of Kṛṣṇa and Balarāma, Govardhana Hill appears very jubilant. [S.B. 10.21.18] hantāyam adrir abalā hari-dāsa-varyo yadnñí O powerless woman! it sounded that all the gopis are together addressing each other and singing together this venu geet. We are abala, powerless woman adri hari-dāsa-varyo but look at this adri, adri means mountain, this mountain Govardhan is haridasa varyaha he is haridasa and we too are dasi maidservants, but we are insignificant comparing to Govardhan the gopis thought and called themselves powerless. The Govardhan is very powerful but we are powerless, this is haridasa varyaha, meaning to be excellent or best among all the devotees.rāma-kṛṣṇa-caraṇa-sparaśa-pramodaḥ Further the gopis are describing the pastimes of Krishna and Balaram, the time when they climb on the mountain Govardhan by the divine touch of the feet of the Lord, Govardhan feels jubilant and joyful. The gopis thus feeling the pain of separation from the Lord & thus sings the venu geet and exclaims how fortunate is this mountain Govardhan. We are not touched by the lotus feet of Krishna but this Giriraj is having the touch as both the Lord's plays and walks on the Govardhan. By the touch of Krishna and Balaram, the Govardhan feels extreme ecstasy and see, how the trees are behaving, it seems like hair standing erect. Further the gopis says, the mānaṁ tanoti saha-go-gaṇayos tayor yat Govardhan enhances the honour. Whose honour…? Go cows go ganayo ho the caretakers of the cows, Krishna Balaram and their friends, Govardhan revere them all a lot. Govardhan welcomes them with great reverence by offering garlands, he blooms the flowers on the plants and trees to offer it so as to beautify Krishna Balaram and their friends. Additionally the Govardhan too makes the cows, Krishna Balaram and their friends healthy, by making available drinkable water in the reservoirs. aayemadrabala haridasa varayaha There are many waterfalls and resorviors for the Lord for their water sports pastimes. The cows drink cool water and chew on fragrant, juicy grass, kandara kandamulai , the caves are air conditioned for the Lord and their friends to have rest when there is hot temperature outside along with juicy fruits and roots to eat. They all do bring their lunch from homes but in addition they also enjoy the eatables grown on Govardhan. Giriraj Govardhan ki Jai! Thus the gopis glorified the Govardhan in beautiful ways. Devotees of vraj mandala parikrama will perform Govardhan parikrama today. The time when Sri Krishna Chaitanya Mahaprabhu arrived in Vrindavan, he too performed the parikrama. Whenever Chaitanya Mahaprabhu visited Vrindavan, the first thing he did was Govardhan parikrama and then went to Vrindavan. There are many beautiful pastimes of Mahaprabhu. He is the one who discovered Radha kund. Five hundred years ago at the time of battle when the Muslims attacked India and destroyed the temples, the deities. The wicked, vicious, godless, miscreant Muslims terrorism was at peak, the disturbed Vrajavasis left Vrindavan and thus Vrindavan had become unhabited, desloate, remote place. Visitors didn't visit Vrindavan, the parikramas were stopped and so Chaitanya Mahaprabhu sent the six Goswami's to Vrindavan and later himself went to Vrindavan to revive the glories of Vrindavan. paritrāṇāya sādhūnāṁ vināśāya ca duṣkṛtāmdharma-saṁsthāpanārthāya sambhavāmi yuge yuge Translation: To deliver the pious and to annihilate the miscreants, as well as to reestablish the principles of religion, I Myself appear, millennium after millennium.(BG 4.8) Chaitanya Mahaprabhu therefore came to Vrindavan in his manifest form to revive the Gaudiya culture and instructed the six goswami's to carry out the responsibilities henceforth. Initially, Chaitanya Mahaprabhu sent Lokanath Goswami and Bhugarbha Goswami to Vrindavan, gradually one by one the six goswami's were asked to go and lastly Chaitanya Mahaprabhu himself went to vrindavan. Chaitanya Mahaprabhu himself searched and discovered the lost pastime places of Lord. The merit discovering Radha kund especially goes to Chaitanya. Mahaprabhu himself. After that, Mahaprabhu performed Govardhan parikrama and the song sung by the gopis not the 'gopi geet' but the venu geet', was recited by the Lord frequently pānīya-sūyavasa-kandara-kandamūlaiḥ during the whole govardhan parikrama. The darshan, the touch of the mountain Govardhan, the pastimes of Govardhan and singing venu geet all these made Mahaprabhu to drown in ecstasy, Mahaprabhu rolled himself in the dust of Vraja, barely stood on his feet He walked for some distance and again fell on the ground. Some devotees do Dandvat parikrama and some do abhishek of Govardhan with milk carrying a pot with them while walking. Some smart and busy people do parikrama sitting in their motor cars and from{ outside the car window they carry the milk pot with hole on the bottom to bathe the govardhan path. Chaitanya Mahaprabhu did Govardhan parikrama but he didn't bought milk or water to bathe the Govardhan, anandale man preme pazarati lochaî. blissful tears were flowing from Chaitanya mahaprabhu's eyes and it wasn't the tear drops but tear waves flowed, and from this tear waves Chaitanya Mahaprabhu Mahaprabhu bathed/abhishek the Govardhan parikrama path and the dust of Vraja! got wet. Thus in this way the love of godhead displayed when Chaitanya mahaprabhu did the Govardhan parikrama. Hari Hari! Govardhan is dear to Radha Krishna and the gopis. The cow grazing pastimes is completed on the foothills of govardhan and the rasa lila of Krishna is too thrived on the govardhan. And many other pastimes are successfully completed on the foothills of govardhan. It's an favourite picnic spot for Krishna Balaram and their friends, govardhan is considered to be beauty mine and therefore govardhan is scenic spot ramaniya sthal. For all of us, govardhan is worshipable place. Lord Krishna inaugurated the govardhan puja, He stooped the karmic indra puja and commenced the govardhan puja and govardhan parikrama which is still carried out till today. The first govardhan festival was celebrated by the Lord Himself along with all the vraja vasis like Nanda Maharaj and Mother Yashoda, the cowherd friends and gopis with great festival, an exclusive festival, an unforgettable festival was this govardhan festival. And the same evening the ever first govardhan parikrama was performed, while govardhan worship was being performed by Krishna and Balaram, the mountain govardhan uttered shailosmi shailosmi what does that mean? Govardhan said shail-e-asmi I am this shila, the whole govardhan shila is me. Krishna gave the darshan in the form of govardhan with the giant face and started honouring the palatable offerings by His mouth. Then Krishna Balaram asked the vrajavasis, you were performing indra puja did he came here? But as you commenced the govardhan puja, He immediately appeared. All the vrajavasis did govardhan parikrama thereafter. Read the pastimes of govardhan complied by Srila Prabhupada and other acharyas like Raghunath Das Goswami's ashtakam. There is lot of literature available on Lord Govardhan, read it, contemplate on it, do kirtan and share the glories of govardhan with your friends and family. Giriraj Govardhan ki Jai!

Russian