Hindi

30 जुलाई 2019 अभी हमारे साथ 630 स्थानों से भक्त जप कर रहे हैं, मैं आपको उत्साहित करना चाहता हूं कि आप प्रतिदिन इसी तरह जप करते रहिए। आप में से अधिकांश भक्तों ने प्रतिज्ञा ली है कि आप नियमित रूप से जप करेंगे। आप इस कॉन्फ्रेंस में जप कर रहे हो यह अति उत्तम है। साथ में आकर के जप करने से अच्छा उत्साह आता है आप सब लोग प्रशंसा के भागीदार हो क्योंकि आप सुबह जल्दी उठकर जप कर रहे हो, प्रशंसा इसलिए नहीं कि आप अकेले जप कर रहे हो बल्कि इसलिए आप अन्य को भी प्रेरित कर रहे हो। ऐसा नहीं है कि आप इसलिए जप कर रहे हो कि मैं लोकनाथ स्वामी यहां पर जप कर रहा हूं, बल्कि आप इस कांफ्रेंस पर आकर एक साथ जप कर रहे हो । यह प्रशंसनीय है कि आप एक दूसरे को भी प्रचारित कर रहे हो और स्वयं भी इस कॉन्फ्रेंस पर जप करने के लिए आ रहे हो। मैं कल शाम को एक लंबी विदेश यात्रा पर जा रहा हूं। इस कांफ्रेंस का क्या होगा ऐसा विचार आ रहा है। हमने पहले भी सुझाव दिया था कि आप अपने छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर जप कर सकते हैं उसमें कई ग्रुप हो सकते हैं जैसे बेंगलुरु ग्रुप, नोएडा ग्रुप, मॉरीशस ग्रुप और अन्य भक्ति वृक्ष ग्रुप हो सकते हैं। इस प्रकार अपने अपने ग्रुप बनाकर कॉन्फ्रेंस पर ही जप कर सकते हो यह एक सुझाव है जो कार्य कर सकता है और हो सकता है यह सुझाव बहुत प्रभावशाली ना हो, तो मैं एक और सुझाव दे रहा हूं कि मैं जिस देश में रहूंगा वहां पर मेरा जप व जपा टॉक दोनों रिकॉर्ड होंगे तब आप भी पता कर सकते हो कि मैं किस देश में हूं और वहां किस टाइम जप करूंगा यह पता करके आप भी कॉन्फ्रेंस को ज्वाइन कर सकते हो। इसके ऊपर दीन अनुकंपा माताजी और पदमाली प्रभु काम कर रहे हैं, और वह इस विषय पर अकिंचन भक्त प्रभु से भी बात कर चुके हैं कि महाराज की जपा टॉक को जो कि इंग्लिश में रिकार्ड होगी, उसी को सुबह के समय भारत में प्ले किया जाएगा। महाराज बीच-बीच में पॉज होंगे तब अकिंचन भक्त उसका हिंदी अनुवाद बोल सकेंगे, तो इस प्रकार का सुझाव है जो कि अच्छा रहेगा। इस प्रकार महाराज जहां जहां से भी जपा टॉक रिकॉर्ड करके भिजवायेगें, वह यहां भारतीय समय के अनुसार सुबह में प्ले किया जाएगा तथा बीच-बीच में पॉज कर के हिंदी अनुवाद भक्तों के द्वारा किया जाएगा। कल मैं भारत में ही हूं तो कल तो जपा टॉक होगी लेकिन उसके बाद अगले 2 दिन मैं यात्रा में रहूंगा, जिसके लिए जगह-जगह पर रुकना होगा फ्लाइट चेंज करना होगा तो 2 दिन जपा टॉक नहीं होगा। उसके बाद मैं जिस गंतव्य पर पहुँचूँगा वहां से जापा टॉप स्टार्ट होगी। आज इस समय हमारे साथ में 668 भक्त जप कर रहे हैं, यह बहुत उत्साहित करने वाला है कि आपको मेरा सुझाव अच्छा लगा। जैसे कल हम वार्ता कर रहे थे, अब मैं उसके आगे से शुरू करना चाह रहा हूं, पर समय बहुत कम है क्या कहे और क्या ना कहें। लेकिन दो बातें मैं आपसे शेयर करना चाह रहा हूं एक समाचार तो यह है कि हंगरी देश में पदयात्रा का आयोजन हो रहा है बैलगाड़ी के द्वारा। वहां एक जगह है कृष्ण वैली नाम से जहां पर हमारे 30 भक्त आ चुके हैं और पदयात्रा प्रारंभ कर चुके हैं, वे गांव-गांव और शहर-शहर जाते हुए पदयात्रा कर रहे हैं। जिस प्रकार चैतन्य महाप्रभु ने भारत भूमि में गांव-गांव और नगर-नगर जाकर प्रचार किया था। यह भक्त भी उनका अनुसरण करते हुए हंगरी में पदयात्रा कर रहे हैं इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है। एक बहुत ही सुंदर रथ बनाया गया है। जिस पर श्रील प्रभुपाद, व श्री गौर निताई विद्यमान है। ये 30 भक्त निरंतर जप कर रहे हैं प्रारंभ से लेकर अंत तक, और श्रील प्रभुपाद जी की पुस्तकों का वितरण कर रहे हैं और प्रसादम का वितरण भी कर रहे हैं। जहां भी वे जा रहे हैं वृक्षारोपण कर रहे हैं और जहां-जहां जा रहे हैं वहां लोगों को आमंत्रित करते हैं और वृक्षारोपण करते हैं। एक मेमोरियल वृक्ष की स्थापना करते हुए चल रहे हैं। सुबह को ये 30 भक्त रहते हैं पर दिन में यह बढ़कर 50 से 55 तक हो जाते हैं यह हंगरी जैसे देश के लिए बहुत बड़ी संख्या है। यह बहुत उत्साहवर्धन करने वाली बात है इस प्रकार से हम साक्षी हैं इसके कि किस-किस प्रकार से महाप्रभु की भविष्यवाणी सच हो रही है। किस प्रकार से नगर-नगर और गांव-गांव हरिनाम पहुंच रहा है। वास्तव में श्रील प्रभुपाद ने ही हमें यह पदयात्रा की पद्धति प्रदान की है कि किस प्रकार से संसार में हरिनाम प्रचार करने की यह एक उत्तम विधि है किस प्रकार हम पदयात्रा का आयोजन करके हरि नाम संकीर्तन के द्वारा गांव-गांव और शहर-शहर में हरिनाम का प्रचार करें। हमारे मुरली मोहन प्रभु जो अहमदाबाद से है अब तक 36 पदयात्राओं का आयोजन कर चुके हैं। और हमारे भक्त बेंगलुरु में, जलगांव में, वे भी हरिनाम संकीर्तन व पदयात्रा का आयोजन कर रहे हैं। आप भी अपने गांव में शहर में या जहां-जहां आप रहते हैं आप भी अपने समकालीन और अन्य लोगों को यह उपहार प्रदान कर सकते हैं। अपने क्षेत्र में हरिनाम या एक दिवसीय पदयात्रा के बैनर तले एक दिवस की पदयात्रा कर सकते हैं इस प्रकार आप भी अपने गांव या शहर में पदयात्राओं का आयोजन कीजिए और इस हरिनाम को सब में बांटिये। एक और उत्साहित करने वाला अनुभव में आपके साथ शेयर कर रहा हूं। मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि किस प्रकार से कृष्णभावनामृत आंदोलन का प्रचार व प्रसार हो रहा है। किस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों को उत्साहित कर रहे हैं कृष्ण भावना को धारण करने के लिए। कल मैं श्रीधर स्वामी जी द्वारा लिखित भगवतगीता की टीका को पढ़ रहा था। लेकिन फिर मुझे कहीं जाना था और मैं श्री कृष्ण दर्शन प्रभु के घर गया। श्री कृष्ण दर्शन प्रभु के यहां कुछ अतिथि आए हुए थे। अतिथियों में से एक की पुत्री का नाम नारायणी था जो कि 4 साल की थी। नारायणी ने मुझसे कहा कि महाराज में आपके लिए गिफ्ट लाई हूं मैं आपको एक उपहार देना चाहती हूं तब उस बच्ची नारायणी ने सभी के समक्ष श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों को बोलना शुरू कर दिया। वह एक के बाद एक संलग्न होकर श्लोकों का उच्चारण करती जा रही थी और उच्चारण करते करते वह उसी श्लोक पर आकर रुक गई जिस श्लोक का में अध्ययन कर रहा था। श्रीधर स्वामी की भगवतगीता टीका से मैं उसका शुरू से अध्ययन कर रहा था धृतराष्ट्र उवाच से धर्मक्षेत्रे कुरूक्षेत्रे समवेता -----से लेकर 21 श्लोक तक मैंने अध्ययन किया, नारायणी भी पहले श्लोक से आरंभ करके 21 वे श्लोक पर आकर रुक गई। वह मेरे लिए बहुत बड़े उत्साहित और बड़े ही अचंभित करने वाली बात थी, कि किस प्रकार से वह भी उतनी श्लोक बोल कर रुक गई। नारायणी की जय हो और उसके माता-पिता की भी जय हो कि किस प्रकार से वे अपने बच्चों को भगवत गीता सीखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उत्साहित कर रहे हैं। यह बहुत ही सुंदर है बहुत ही उत्साहजनक है। समय बहुत कम है कल के लिए मेरे पास एक विचार है जिसको कि मैं शार्ट में अभी शेयर करूंगा। कल मैंने बताया था कि अनियंत्रित इंद्रियां हमारे लिए कितनी हानिकारक हैं। यहां तक कि हम अपना जीवन तक खो सकते हैं अपनी इंद्रियों को वश में ना करने के कारण। हमने पांच पशुओं के उदाहरण से देखा था कि किस प्रकार एक पशु के एक इंद्री को वश में ना करने के कारण से वह मृत्यु को प्राप्त होता है। इंद्रियों को वश में करना कितना आवश्यक है यह हम कल देख रहे थे। इंद्रियों को वश में करना तभी संभव होगा जब हम निरंतर हरिनाम का जप करते रहें और हमें हायर टेस्ट मिलता रहे और हमें अधिक से अधिक रूचि उत्पन्न होगी हरिनाम के प्रति तब तक निरंतर जप करते रहेंगे। हमारी जितनी रुचि, प्रेम व विश्वास बढ़ेगा हरिनाम के प्रति उतनी ही मात्रा में हम अपनी इंद्रियों का संयम करने में सक्षम हो सकेंगे। श्रील रूप गोस्वामी प्रभुपाद ने अपने ललित माधव नामक ग्रंथ में मंगलाचरण में एक बहुत ही सुंदर श्लोक बोला है, जो कि उन्होंने जगन्नाथपुरी में श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु, नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर व रामानंदाचार्य जैसे भक्तों के समक्ष बताया। जो उन्होंने अपने ग्रंथ के मंगलाचरण में लिखा था, जिसके कुछ कुछ शब्द मैंने अभी आपके सामने बताए हैं। श्रील रूप गोस्वामी ने इस श्लोक द्वारा जो हरिनाम की व्याख्या की है वह अतुलनीय है। उस वर्णन को सुनकर श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु बहुत प्रसन्न हुए जब उन्होंने वह व्याख्या सुनी। जब रूप गोस्वामी ने वह श्लोक बोला और कहा कि, जब मैं इस हरिनाम का वर्णन करता हूं तो मुझे इतनी प्रसन्नता होती है और मैं सोचता हूं कि मुझे एक ही मुख क्यों दिया मेरे हजार मुख होने चाहिए थे जिनसे मैं इस हरि नाम का गुणगान कर पाता। जब यह मधुर हरिनाम अपने इन दोनों कानों से सुनता हूं तो मैं सोचता हूं कि इस मधुर हरिनाम को सुनने के लिए मेरे करोड़ों-करोड़ों कान होने चाहिए थे, ऐसा होता तो कितना सुंदर होता। जब यह हरि नाम का अमृत मेरे उन कानों में पड़ता तो इस प्रकार से श्रील रूप गोस्वामी प्रभुपाद ने कहा कि जब मैं जप करता हूं तो सोचता हूं कि मेरे हजारों-हजारों मुख होने चाहिए जिससे मैं इस हरि नाम का उच्चारण कर सकूं और मेरे करोड़ों-करोड़ों कान होने चाहिए थे, जिससे मैं हरिनाम का आस्वादन कर सकूं, और फिर जब वह नाम मेरे हृदय के आंगन में प्रवेश करता है तब मैं अपने को इतना विजय अनुभव करता हूं। किस पर विजय महसूस करता हूं "सर्वेंद्र यानी कृति" सब इंद्रियां मेरे वश में हो जाती हैं और सब इंद्रियां अपने कार्य छोड़ देती हैं। इस प्रकार में महसूस करता हूं कि मैंने अपनी समस्त इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली है। जिस प्रकार श्री चैतन्य महाप्रभु कहते हैं "सर्वातस्नमपनम परम विजयते श्री कृष्णा संकीर्तन" इस प्रकार हम देख सकते हैं कि हम अपनी पूरी इंद्रियों पर नियंत्रण कर सकते हैं। जीवन पर ही नियंत्रण कर सकते हैं अगर हम निरपराध होकर प्रेम पूर्वक हरिनाम का जप करते हैं तो हमें वही स्वाद प्राप्त होगा और हम अपनी इंद्रियों से विजयी हो पाएंगे। इस प्रकार वह इस श्लोक की चौथी लाइन में कहते हैं कि इस दो अक्षर के कृष्ण नाम में कितना अमृत भरा है मैं इसका वर्णन भी नहीं कर पा रहा हूं कि जब यह दो अक्षर कानों के द्वारा हृदय में प्रवेश करते हैं तो मैं इसका पान करता हूं वास्तव में मैं अचंभित हूं इन दो नामों में कितना अमृत भरा हुआ है इस पर आप विचार कीजिए। श्री चैतन्य चरितामृत मध्य लीला में आपको यह श्लोक मिलेगा, आपको इसे पढ़ना चाहिए और इसका मनन भी करना चाहिए और देखिए कि किस प्रकार श्रील रूप गोस्वामी ने हरिनाम का इतना सुंदर वर्णन किया है। आज मैं अपनी वाणी को यहीं विराम देता हूं जय श्रील प्रभुपाद की जय।

English

30th July 2019 Chant to your heart’s Hare Krishna! We encourage you all to keep chanting day after day after day, every day. Most of you have taken vow to chant prescribed number of rounds daily. So, you could complete those rounds chanting, especially if you could chant as you had been doing on this conference, that will be beneficial to all those who participate in the conference and it is highly appreciated by me and by all. All the participants are also appreciating chanting in this conference. Even appreciation is not because I am also chanting but everyone else is chanting, big numbers of devotees are chanting. That is also cause for appreciation. So, we need you all to keep chanting. So, I will be leaving on a big long world tour tomorrow evening. Then what happens to this conference? That is the question. But we have been suggested something that we could form groups. Noida group, Bangalore group and Mauritius group and Bhakti vriksha group or you and your counselees if you have counselor, you all could chant together. So that is also one suggestion. Gauranga is chanting in Alachua, you could also chant in team. So that is one suggestion. So that was one idea. The response I received was that may or may not work, or that may or may not be very attractive. So, what I am considering is and of course where ever I am I chant my japa. So that chanting could be recorded; record japa and record japa talk. And I will notify when I am chanting in this country, that country, try to join me then and there. So that is another option which is not may be practical or welcomed idea by many of you. Or this time, morning time recording will be played, if this is okay for all of you. That also is possible. Dinanukampa mataji and Padmamali prabhu were thinking something like that. Maybe they have not spoken with you Hari kirtan but they have talked with Akinchan Bhakta prabhu. And of course, wherever I chant and talk, that talk is going to be in English. So that is to be repeated this time. Then English talk could be translated in Hindi, my talk then pause and Hindi translation and more my talk in English and more Hindi translation. So yes, I think that may be most appealing and most effective way. So, do you all think that this is quite an option? Many are responding to the chat. It will be live; in fact, you will not notice the difference between the sessions we are doing now and the sessions during my tour. That will be live, nothing dead. It will be live and lively. There is news from Hungary and they are conducting padayatra, outskirts at Krsna valley. That is very famous project. They have goshala, so they are on the road for padayatra and I was very pleased to see 30 devotees on the road going from village to village, town to town and chanting Hare Krishna on the way. Caitanya Mahaprabhu did 500 years ago and devotees from Hungary right now they are continuing the program spreading the holy name around. Param vijayate sri krsna sankirtanam! In the cart, the chariot, they have Gaura Nitai deities and Srila Prabhupada murti also and they are chanting nonstop from beginning to finish. They are distributing Srila Prabhupada’s books, distributing prasadam and every town, village they are visiting they are planting the trees. I think they have invited some dignitaries, mayor or some others from the town and in their presence, they are planting trees like a memorial tree. And report also said that they are 30 permanent team members of Padayatra but then during the day some more join and number swells up to 50-60 devotees and it is big number for that country. In India you may think ‘50 does not do’. But in the western world like Hungary 50 participants in padayatra on the road are huge number participating and this is very inspirational for us, chanters also. Padayatra worldwide ki Jai! Harinam sankirtan ki jai! So, you could see how the prediction of Caitanya Mahaprabhu is coming true. You could see all in front of your eyes. We are witness to see how the prediction is coming true, reaching to more towns, more villages. Prabhupada gave us this padayatra strategy, program, project to spread the holy name all over the world and this is happening, going on. You could also take part in nagar sankirtans in your town. Muralimohan prabhu from Ahmadabad, he has done more than 36 padayatras, one day padayatras and he is inspiring devotees from other cities, towns, from Bangalore, Jamshedpur, Jalgaon, and Solapur. So why not your town, your city, your village, wherever you are from, you could make this Holy name to get the Holy name to people of your region, your fellow brothers, fellow human beings, gift them this Hare Krishna maha mantra. You could also conduct Harinama sankirtana in your town. Or you could have this happening under the banner of one day padayatras, of course longer also. So, make some plans and conduct and participate in one day padayatra all over the India, all over the world. Gaur premanande Hari Hari bol! Yesterday I had inspirational experience which I would like to share. This also shows how Krishna consciousness is spreading. Parents are reaching out their children and inspiring them to take to Krsna consciousness. So what happened? Yesterday I was studying the commentary of Sridhar Swami on Bhagavad Gita. And then soon after, almost in middle of my studies I had to leave and I was visiting Krsna Darsan Prabhu’s home and he had some guests there. And one little girl, Narayani, 4 years old, daughter of one of the guests, she, Narayani said to me, ‘Maharaja I have a surprise gift for you’. And I said, ‘what is it? Give me the gift.’ Then she presented the surprise gift and the gift was she recited the verses of Bhagavad Gita. She went on and on and on. It was quite loud and nice pronunciation; uninterrupted and very spontaneously she was reciting the verses. I remembered; I knew some of those verses. I hadn’t learnt by heart but she had learnt by heart all of the verses. What surprised me was, not only she recited the verses very beautifully but she had recited exact same verses which I had done the study of Sridhar Swami’s commentary. And she stopped where I had stopped my study, exactly same verse. She started chanting ‘dhritarasta uvaca’, it was first verse of first chapter of Bhagavad Gita and she went on and on and she stopped at 21 verse and that’s where she stopped where I had stopped my study of Sridhar Swami’s Bhagavad Gita commentary. So that also was surprise to me. Lord prompted her to recite exact same verses or exactly same number of verses which I had done the study on that day, earlier that day. So, this was very very inspirational. All glories to Narayani and all glories to the parents, who are training and inspiring the children to recite, memorize verses of Bhagavad Gita and introducing Krishna consciousness to them. Time is short but I still have another thought, a big thought, but I will make it little, small bites, so we can present that. Yesterday we talked about senses are not being under control and as a result you could even lose your life. And we mentioned those five different animals’ examples and how one of their senses was not under control and as a result how they lost their lives. So, controlling senses is very essential. How to do it is very important. So, sense control is possible ultimately by chanting of the Holy name of the Lord. By tasting the Holy name of the Lord, by developing higher taste which remains higher taste only when we are chanting and chanting and develop liking and love attraction for chanting, then by that time you will have your senses under control. Or to the degree we have developed attraction and attachment and to the degree we taste the holy name to that degree we will have our senses under control. cetah-prangana-sangini vijayate sarvendriyanam krtim no jane janito kiyadbhir amrtaih krsneti varna-dvayi (CC Antya 1.99) This is the statement or declaration of Rupa Gosvami. It’s a long story. There is a verse compiled by Rupa Gosvami which is part of mangalacharan of his maybe Lalit Madhav scripture and it was in the presence of Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu and Namacarya Srila Haridas Thakur and Ramananada Rai and like that the associates like those in Jagannath Puri. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu asked to recite this verse which Rupa Goswami has compiled and included as mangalacharan into one of his books and explained what I recited, what just one part, one pada of that shloka. So in that particular mantra of Rupa Goswami, shloka, verse is amazing and the glories of holy name that he has chanted in that particular verse is unparalleled or outstanding and he has gloried the holy name with heart’s content and even Mahaprabhu Himself was so much pleased as He heard this recitation of a particular mantra which glorified the holy name. tunde tandavini ratim vitanute tundavali-labdhaye karna-kroda-kadambini ghatayate karnarbudebhyah sprham (CC Antya 1.99) When I chant the holy name of the Lord with my mouth, I feel Rupa Gosvami’s thoughts realizations that what good is one mouth. I wish I had tundavini, I had many many thousands of mouths, then may be something I could chant with those thousands mouths, tunde tundavini ratim vitanute, as I chant and with this glorious names, glories are expanding, ever expanding. One mouth is not enough. I wish to have many many mouths to chant Hare Krishna Maha mantra. Karna kroda kadambini ghatayate and then he says, that name chanted by the mouth when that enters my ears then I feel, karna arbudebhyah spriham, then I develop desire to have karna, ears, air bud that is big number, bigger than koti and I wish I had a millions of ears to hear this sweet Holy name of the Lord. What good is this one set of ears? I wish I had millions of ears to hear the Holy name. Rupa Goswami continues that when I chant, I wish I had so many mouths to chant and then as I hear I wish I had millions of ears to hear that Holy name. Then he says, and finally that holy name reaches the courtyard of my heart, cetah prangana sangini vijayate. And when holy name reaches my heart, enters my consciousness, enters in the courtyard of my heart then vijayate, then I become victorious. Victory over what? He says, Sarva indriyani kratim, all the activities of my senses they all become stuck. Whatever may be wanting to do or they were busy doing it, they stop doing that all sort of nonsense. Uncontrollably they were busy before, but as soon as the Holy name reaches my heart, enter my consciousness, then sarve indriyani kratim vijayate, I become victorious. I conquer over all the senses and I become vijayi, I become victorious, which is also Caitanya Mahaprabhu said, you become victorious, param vijayate sri krsna sankirtanam W movement or sankirtan chanting that makes you victorious, supreme victory, victory all over senses also could be, senses controlling, mind taking charge of your life, all becomes possible when you are chanting attentively, offenselessly and you are enjoying your heart or chant to your heart’s content. And he concludes that statement with the fourth line that is na jane janita kiyadbhir amrtaih krsneti varnadvayi, there is so much nectar in Lord’s krsneti varnadvayi, he says, Krsna, there are two varnas, there are only two aksharas, this is so much nectar. This Holy name has so much nectar that I cannot even realize how much nectar is there in this Holy name, in the name Krishna, krsneti varna dvayi. And I am overwhelmed. I cannot even understand how much nectar there is in the Holy names of the Lord. Okay, so contemplate on this verse. In Caitanya Caritamrita, madhya lila you could find this verse. You could read and study and understand it, the glories of the Holy name the way Rupa Goswami has recited. Hare Krishna

Russian