Hindi

जप चर्चा 4 अगस्त 2020 पंढरपूर धाम श्री श्री गुरू गौरांग जयत: गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल । हरि नाम प्रभु की जय । हरि नाम ! हरि नाम भी एक प्रभु हैं । पुंडलीक ? समझ रहा है क्या ? मंदिर में सेवा कर रहे हो या नहीं ? नागपुर मे मंदिर मे सेवा करो । 775 स्थानों से जप हो रहा है । हरी हरी । बलराम पूर्णिमा महोत्सव संपन्न हुआ , आप सम्मिलित हुए कि नहीं ? काउंसलर शर्मा जी आपने बलराम जी के लिए कुछ किया ? पुष्प अभिषेक किया ? कुछ किया ? कुछ प्रार्थना की ? (एक भक्त से पुछते हुए) जय बलदेव । अब जब देवकी का गर्भ खाली हुआ , बलराम जी को स्थानांतरित किया गया या गर्भांतर हुआ । स्थानांतर या देशांतर तो गर्भांतर , एक गर्भ से दूसरे गर्भ में जब बलरामजी पहुंचाए गए , भगवान के आदेश के अनुसार योगमाया ने यह कार्य किया । तब कुछ रिक्त या खाली गर्भ में कृष्ण ने प्रवेश किया , वह वहां पहुंच गए । भगवानपि विश्वात्मा भक्तानामभयङ्कर: । आविवेशांशभागेन मन आनकदुन्दुभे ।। (श्रीमद्भागवत 10.2.16 ) अनुवाद : इस तरह समस्त जीवो के परमात्मा तथा अपने भक्तों के भय को दूर करने वाले पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान वसुदेव के मन में अपने पूर्ण ऐश्वर्य के समेत प्रविष्ट हो गए । यह दसवें स्कंध के द्वितीय अध्याय का एक श्लोक हमने पढ़ा उसमें लिखा है , आनकदुन्दुभे सोलावा स्कंध है । मन में अंशभागेन मतलब यहा पूर्णतम कृष्ण , पूर्ण कृष्ण नहीं है , पूर्णतर कृष्ण जो है याने थोड़े से कम कृष्ण , मथुरा के कृष्ण वासुदेव , वृंदावन के कृष्ण नहीं । वासुदेव का एक नाम आनक दुन्दुभे है , उन्होंने वसुदेव के मन में प्रवेश किया । यहा देखीये भगवान गर्भ मे कैसे प्रवेश करने जा रहे है । पहले वसुदेव के मन से फिर देवकी के मन से फिर गर्भ में प्रवेश किया । यहा गलती मत करना , यहा वसुदेव और देवकी के मिलन से और फिर पुकेशर उससे कृष्ण उत्पन्न नहीं हो रहे हैं । ऐसे जन्म नही ले रहे है , जैसे हमारे तुम्हारे जन्म होते हैं , अंड और बीज और वीर्य इसका जो योग या संबंध होता है ऐसा कुछ भी नहीं है , शून्य । वसुदेव देवकी जन्म नहीं दे रहे हैं , कृष्ण को जन्म कौन दे सकता है ? कृष्ण जन्म नहीं ले रहे हैं । कृष्ण जैसे हैं वैसे ही प्रकट हो रहे हैं । जन्म लेना मतलब शरीर प्राप्त करना ऐसी समझ है , संसार मे जो जन्म लेते है अलग अलग योनियोमे या मनुष्य योनी मे उन्हे शरीर प्राप्त होता है , जीव एक शरीर मे प्रवेश करता है , एक शरीर प्राप्त होता है और उसे हम कहते है इसने जन्म लिया । भगवान अलग से कोई शरीर धारण नही कर रहे है , वह परमात्मा है या स्वयं भगवान है और किसीका रूप धारण नही कर रहे है । वह जैसे हैं वैसे के वैसे ही उन्होंने प्रवेश किया है , वह गर्भ में जब पहुंचे वह भी भगवान की लीला है । हमको तो जन्म लेना ही पड़ता है , कर्मणा दैवनेत्रेण जन्तुर्देहोपपत्तये । स्त्रियाः प्रविष्ट उदरं पुंसो रेतःकणाश्रयः ।। (श्रीमद्भागवत 3.31.1) अनुवाद : भगवान ने कहा: परमेश्वर की अध्यक्षता में तथा अपने कर्मफल के अनुसार विशेष प्रकार का शरीर धारण करने के लिए जीव (आत्मा) को पुरुष के वीर्यकण के रूप में स्त्री के गर्भ में प्रवेश करना होता है । कर्मणा दैवनेत्रेण हमारे दैव के अनुसार , हमारे कर्मों के अनुसार हमको जन्म लेना ही पड़ता है , सत योनी मे या असत श्रेणी के योनी मे हम जन्म लेते हैं लेकिन , भगवान गीता में कहते हैं न मां कर्माणि लिम्पन्ति न मे कर्मफले स्पूहा । इति मां बोऽभिजानाति कर्मभिर्न स बध्यते ॥ (भगवद् गीता 4.14) अनुवाद : मुझ पर किसी कर्म का प्रभाव नहीं पड़ता , न ही मैं कर्मफल की कामना करता हूँ । जो मेरे सम्बन्ध में इस सत्य को जानता है , वह कभी भी कमों के पाश में नहीं बैधता । न मां कर्माणि लिम्पन्ति मैं जो भी कार्य करता हू , उन कर्मों से मैं लिम्पायमाय नहीं होता , मैं उन कर्मों से बद्ध नही होता , मुझे उन कर्मो का फल नहीं भोगना पड़ता है , ऐसा भगवान श्रीकृष्णने स्वयं कहा है । ऐसे भगवान के जन्म को उनके उनके लीला को हमे समझना होगा । जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः। त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन॥ ( भगवद् गीता 4.9) अनुवाद : हे अर्जुन! जो मनुष्य मेरे जन्म और कर्म को तत्त्व से दिव्य जान लेता है , वह शरीर त्याग कर फिर जन्म नहीं लेता , किन्तु मुझे ही प्राप्त होता है । चौथे अध्यान मे भगवान ने पुनः कहा है , मेरा जन्म , कर्म , मेरी लीलाएं दिव्य है । इस संसार में जैसे हम लोगो के कर्म है , जैसा हम लोगोका जन्म है , वैसा जन्म , वैसी क्रियाए भगवान नहीं करते , वह दिव्य है । इसका तत्व जो जानता है , जन्म का तत्व , कृष्ण जन्मतत्व , कृष्ण लीलातत्व या नामतत्व या भगवततत्व ऐसे व्यक्ती जन्म मृत्यू के चक्र से मुक्त होकार भगवत धाम जायेंगे । परमेश्वर या उनका जन्म , लिला , रूप , कार्यकलाप समझना होगा , जानना होगा । जब जन्म की लीला सुन रहे हैं तब उसे तत्वतः समझना होगा , तत्वतः समझने वाले का फिर क्या फायदा , क्या लाभ है ? त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति ऐसे व्यक्ति का पुनः जन्म , पुनः मृत्यु नही होता । मामेति वह मेरी ओर आएगा , मेरे धाम में आएगा । मामेति हरी हरी । भगवान ने पुनः कहा है , अवजानन्ति मां मूढा मानुषीं तनुमाश्रितम् । परं भावमजानन्तो मम भूतमहेश्वरम् ॥ (भगवद् गीता 9.11) अनुवाद : जब मैं मनुष्य रूप में अवतरित होता हूँ , तो मूर्ख मेरा उपहास करते हैं । वे मुझ परमेश्र्वर के दिव्य स्वभाव को नहीं जानते । अवजानन्ति जानते नहीं , वह कौन है ? मूढा , इस संसार के जो मूढ है , गधे हैं , अनाड़ी है । अवजानन्ति मां मूढा मानुषीं तनुमाश्रितम् ।, मानुषीं तनुमाश्रितम् । मैं भी जब प्रकट होता हूं तब किसी तनु का , किसी शरीर का आश्रय लेता हूं , यह मेरा शरीर भी अन्य बध्दजिवो के जैसा ही होता है , इत्यादी इत्यादी बातें कही । परं भावमजानन्तो मम भूतमहेश्वरम् यह भी तो समझना होगा , परम भाव या परमेश्वर या उनका जन्म उनकी लीलाएं उनके कार्यकलाप उनके रूप को तत्वतः समझना है । फिर गर्भ में भगवान पहुंच गए , यह सारी लीला है । कृष्ण के कर्मों का फल नहीं है कि उनको अभी जन्म लेना पड़ रहा है , गर्भ में बंद हुए और , पुनरपि जननं पुनरपि मरणं,पुनरपि जननी जठरे शयनम्। इह संसारे बहुदुस्तारे, कृपयाऽपारे पाहि मुरारे ।। (21 शंकराचार्य) ऐसा कुछ नहीं है । यहां मुरारी स्वयं ही लीला खेल रहे हैं और वसुदेव देवकी के पुत्र बनना चाहते हैं । पुत्र बनके स्नेह अर्जन करना चाहते हैं , माता पिता का स्नेह , वह वात्सल्य रसास्वादन करना चाहते हैं और ऐसा अवसर उनको गोलोक में नहीं मिलता । गोलोक में वह सदैव किशोर ही रहते हैं , भगवान यहां गोकुल में उन बाल लीलाओं का , बालक बनने का , माता-पिता होने का जो अनुभव है , यह अनुभव , वह आनंद लूटने के लिए यह लीला भगवान खेल रहे हैं । देवकी के गर्भ में पहुंचे , शुकदेव गोस्वामी कथा सुना रहे हैं , श्री शुक उवाच , 19 वे श्लोक में उन्होंने कहां , सा देवकी सर्वजगन्निवास निवासभुता नितरां न रेजे । भोजेन्द्रगेहेग्निशिखेव रुद्धा सरस्वती ज्ञानखले यथा सती ।। (श्रीमद्भागवत 10.2.19 ) अनुवाद : तब देवकी ने समस्त कारणों के कारण समग्र ब्रह्मांड के आधार भगवान को अपने भीतर रखा किंतु कंस के घर के भीतर बंद होने से वे किसी पात्र की दीवालो से ढकी हुई अग्नि की लपटों की तरह या उस व्यक्ति की तरह थी जो अपने ज्ञान को जन समुदाय के लाभ हेतु वितरित नहीं करता । क्या हुआ ? भगवान अब देवकी के गर्भ में पहुंचे हैं , विराजमान है , देवकी सर्वजगन्निवास निवासभुता भगवान जगन्निवास है । भगवान का एक नाम जगन्निवास है । उनको जगन्निवास क्यों कहते हैं ? वह जगत के निवास है । सारा जगत उनमें है , सारा जगत भगवान में निवास करता है , सारे ब्रम्हांड उन्हीं में ही है , आगे वह दिखाने वाले हैं , यशोदा को दिखाएंगे , आ करो ? कृष्ण ने जब मूह खोला तब सारा विश्व , सारा ब्रह्मांड कृष्ण में दिख रहा था । इतीदृक् स्वलीलाभिरानन्द कुण्डे,स्वघोषं निमज्जन्तमाख्यापयन्तम्। तदीयेशितज्ञेषु भक्तैर्जितत्वं,पुनः प्रेमतस्तं शतावृत्ति वन्दे।। (दामोदर अष्टकम 3) वहां पर भी सारे विश्व उनमें है , ऐसा उल्लेख है । हरी हरी । सर्वजगन्निवास निवास भूता कृष्ण जिनमें सारा जगत निवास करता है , वह जगन्निवास अब देवकी में निवास कर रहे हैं , यह अद्भुत बात है । यह सारा संसार भगवान में है यह समझना भी हमारे लिए कठिन है लेकिन यह तो हकीकत है , ब्रह्मांड भगवान के बाहर भी है और अंदर भी है । अंतर बाह्य अवस्थित ऐसे भगवान अब देवकी के गर्भ में निवास कर रहे हैं , कृष्ण निवासी हो गए । निवासी कहीं निवास करता है , जैसे आपका घर भी आप का निवास है , आप वहां के निवासी हो । राम नाम , ब्रह्मा देश के जो ब्रह्मा आप कहते हो , जिस घर में आप रहते हो वह आपका निवास है और वहां का मैं निवासी हूं । कृष्ण बन गए निवासी और कौन सा निवास है ? देवकी का गर्भ निवास बन गया और कृष्ण बन गए निवासी । सर्वजगन्निवास निवास भूता नंतरां न रेजे कंस समय समय पर आकर वहां नजर रखता है , वासुदेव और देवकी कारागार में है और अब आठवें पुत्र की बारी है यह उसको पता था । 6 की तो हत्या की थी , सातवें का कुछ पता ही नहीं चला और फिर अब आठवीं बार जब देवकी गर्भवती हुई है तो समय-समय पर आकर वह देख रहा है , ध्यान रख रहा है । हरी हरी । वह भयभीत भी है कि आठवां बालक आ गया है , और अब जन्म ले सकता है , तब जन्म ले सकता है , जन्म लेते ही ऐसा करेगा , वैसा करेगा , मेरी जान लेगा । तां वीक्ष्य कंस: प्रभयाजितान्तरां विरोचयन्तीं भवनं शुचिस्मिताम्। आहैष मे प्राणहरो हरिर्गुहां र्ध्रवं श्रितो यन्न पुरेयमीद्दशी।। (श्रीमद भागवत 10.2.20) अनुवाद : गर्भ में भगवान के होने से देवकी जिस स्थान में बंदी थींवहांँ के सारे वातावरण को वे अलोकित करने लगींक्षउसे प्रसन्न,शुद्ध तथा हंँसमुख देखकर कंस ने सोचा,"इसके भीतर स्थित भगवान विष्णु अब मेरा वध करेंगे। इसके पूर्व देवकी कभी भी इतनी तेजवान तथा प्रसन्न नहीं थी।" कंस जब वहां पर पहुंचा जहां वसुदेव और देवकी है , कौष्ट में उसने बंदी बनाया था उस स्थान पर वह पहुंचा , उसने प्रवेश किया तब उसने अनुभव किया कि , क्या हुआ है ? वह सारा कमरा , वह सारा कक्ष जगमगा रहा था । कोटी सूर्य समप्रभ तब उसने अनुभव किया , इतना प्रखर तेज , इतना प्रकाश उसने जीवन भर में कभी देखा या अनुभव किया ही नहीं था , यह प्रकाश , यह स्रोत यह जगन्निवास निवास भूता या कृष्ण जो देवकी के गर्भ में थे वही इस प्रकाश के , ज्योति के स्त्रोत थे । कंस ने पहली बार अनुभव किया तो निश्चित हो गया कि मेरा हत्यारा , मेरा वध करने वाला पहुंच गया है । वह यही है , वह यही है ! भगवानपि विश्वात्मा भक्तानामभयङ्कर: । आविवेशांशभागेन मन आनकदुन्दुभे ।। (श्रीमद्भागवत 10.2.16) अनुवाद : इस तरह समस्त जीवो के परमात्मा तथा अपने भक्तों के भय को दूर करने वाले पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान वसुदेव के मन में अपने पूर्ण ऐश्वर्य के समेत प्रविष्ट हो गए । कंस अधिक भयभीत हो चुका है , भगवान अब देवकी के गर्भ में ही है और उनके प्राकट्य का समय कृष्णाष्टमी भी आ चुकी है । कौन सा दिन है ? वह अष्टमी का दिन है , भगवान के स्वागत के लिए सारे देवदूत वहां पहुंच गए हैं । स्वयं भगवान पधार रहे हैं तो देवताओं का यह कर्तव्य है , जो अलग-अलग विभागों के प्रमुख है वह अपने-अपने यानो में विराजमान होकर मथुरा पहुंचे हैं , और इतने सारे देवता है 33 करोड देवता वहां मथुरा मंडल में पहुंच गए और उनके 33 करोड यान या वाहन भी है और यह सभी के सभी कृष्ण का प्राकट्य होते ही दर्शन करना चाहते हैं । देवास शहर श्लोक ऐसा भगवान का रूप है , भगवान ही भगवद् गीता के ग्यारहवें अध्याय में विश्वरूप दिखाने के उपरांत कहते है । अर्जुन को विश्वरूप दिखाया जिस रूप से अर्जुन को तो कोई प्रेम नहीं रहा वह वैसे भयभीत ही हुए उसके उपरांत फिर भगवान ने पहले चतुर्भुज पहले और फिर द्विभुज रूप दिखाया और अर्जुन को द्विभुज रूप दिखाते हुए कृष्ण ने कहा , श्री भगवान उवाच सुदुर्दर्शमिदं रूपं दृष्टवानसि यन्मम । देवा अप्यस्य रूपस्य नित्यं दर्शनकाङ्क्षिणः ।। (भगवद्गीता 11.52 ) अनुवाद : श्रीभगवान् ने कहा – हे अर्जुन! तुम मेरे जिस रूप को इस समय देख रहे हो, उसे देख पाना अत्यन्त दुष्कर है | यहाँ तक कि देवता भी इस अत्यन्त प्रियरूप को देखने की ताक में रहते हैं | अर्जुन यह जो रूप तुम देख रहे हो , यह कैसा है ? देवा अप्यस्य रूपस्य देवता भी इस रूप का नित्य दर्शन करने के अभिलाषी होते हैं , महत्वाकांक्षा रखते हैं , कब होगा ? कैसा होगा ? होगा कि नहीं ? दर्शनकाङ्क्षिणः ऐसा मेरा दुर्लभ रूप भी है , जिसका लाभ दुर्लभ है , जीसका दर्शन दूर का भी दर्शन है । (हसते हुए) दूरदर्शन है और दुर्लभ भी दर्शन है । सुदुर्दर्शमिदं वह देवता कृष्ण के दर्शन के लिए उत्कंठीत है , इसको आप समझ लीजिए कि भगवान कृष्ण का स्थान देखिए । भगवान कौन है ? और देवता कौन है ? देवता तो यही के है , इसी ब्रह्मांड के ही है , स्वर्ग में रहते हैं और वह सब कृष्ण की दास हैं , भगवान के दास है , सेवक है । इस ब्रह्मांड का जो संचालन होता है वह अलग अलग विभाग संभालते हैं । मयाऽध्यक्षेण प्रकृतिः सूयते सचराचरम्। हेतुनाऽनेन कौन्तेय जगद्विपरिवर्तते।। ( भगवद्गीता ९.१० ) अनुवाद : हे कुन्तीपुत्र! यह भौतिक प्रकृति मेरी शक्तियों में से एक है और मेरी अध्यक्षता में कार्य करती है, जिससे सारे चर तथा अचर प्राणी उत्पन्न होते हैं | इसके शासन में यह जगत् बारम्बार सृजित और विनष्ट होता रहता है | भगवान ने जो कहा है , "मेरे अध्यक्षता के अनुसार यह सारे संसार का संचालन होता है , वह संचालन स्वयं नहीं करते भगवान देवताओं से अलग अलग कार्य का संचालन करवाते हैं । देवता जो स्वर्ग की निवासी है वह वैकुंठ के निवासी नहीं है , गोलोक के निवासी नहीं है । ऐकले ईश्वर कृष्ण, आर सब भृत्य । यारे यैछे नाचाय, से तैछे करे नृत्य ।। (चैतन्य चरितामृत आदी लीला 5.142) अनुवाद : एकमात्र भगवान कृष्ण ही परम नियंता है और अन्य सभी उनके सेवक हैं। वह जैसा चाहते हैं, वैसे उन्हें नचाते हैं । अकेले कृष्ण ही ईश्वर है , परमेश्वर है बाकी सब भृत्य है , सारे देवी देवता भी कृष्ण के दास है ,सेवक है । वह सब पहुंचे हैं , जन्म होते ही दर्शन करना चाहते हैं । बालक जन्म लेते ही हम पहले दर्शन करेंगे अहं पूर्वम् ,अहं पूर्वम् हम पहले दर्शन करेंगे , हम पहले दर्शन करेंगे । इसलिए वहां कुछ पार्किंग का भी समस्या हो रही है । वसुदेव देवकी जिस स्थान पर कारागार में बद्ध है वहा अधिक से अधिक निकट अपना यान पहुंचाे चाहते हैं ताकि उनको दर्शन हो । कृष्ण के प्राकट्य के पहले कौन-कौन पहुंचे ? ब्रम्हाभवच्य तत्रैत्यमुनिभिनारदादिभि: । देवै: सानुचर्ये: सांक गीभिरवृषनमैडयन ।। (श्रीमद्भागवत 10.2.25) अनुवाद : ब्रम्हाजी तथा शिवजी, नारद, देवल तथा व्यास जैसे महामुनियों एवं इंद्र,चंद्र तथा वरुण जैसे देवताओं के साथ अदृश्य रूप में देवकी के कक्ष में पहुंचे जहां सबों ने मिलकर वरदायक भगवान को प्रसन्न करने के लिए सादर स्तुतीया की। शुकदेव गोस्वामी को सब पता था कौन-कौन आए थे । तो मोटे मोटे नाम भी गिन रहे हैं , ब्रह्मा आए भव मतलब शिवजी आए भव जिनकी भवानी , शिवजी की पत्नी भव भवानी , शिव शिवानी की ध्वनी भी सुन रही है और कई सारे मुनि आ रहे हैं , फिर मुनिभिनारदादिभि कई सारे मुनि और मुनि पुन्डवः नारद जी भी है और असंख्य देवता सानुचर्ये अपने अनुचरो के साथ आए हैं और फिर उन सभी ने भगवान की स्तुति की है । यहां भागवत में गर्भ स्तुति नाम से एक स्तुति प्रसिद्ध है , भागवत मे कई प्रार्थनाएं है , कई स्तुतीया है , कुछ कुंती महारानी की है या भीष्म पितामह की है फिर शिव जी का गीत है या गोपी का गीत है वैसे देवताओं ने भी स्तुति की है उसे गर्भ स्तुति कहते हैं । कृष्ण जब गर्भ में ही है तब सभी देवताओ ने मिलकर भगवान की स्तुति की है । स्तुति के कहीं सारे वचन है आप पढियेगा । 10 वे स्कंध के द्वितीय अध्याय के 26 वे श्लोक से आगे कई सारे स्तुति के वचन है । भगवान की देवताओं ने स्तुति की है , सत्यव्रतम सत्यपरम त्रिसत्यं । सत्यस्य योनि निहितं च सत्ये ।। सत्यस्य सत्यमृतसत्यनेत्र सत्यात्मकम् त्वां शरणम प्रपन्ना ।।। (श्रीमद्भागवत 10.2.26) अनुवाद : देवताओं ने प्रार्थना की;हे प्रभो, आप अपने व्रत से कभी भी विचलित नहीं होते जो सदा ही पूर्ण रहता है क्योंकि आप जो भी निर्णय लेते हैं वह पूरी तरह सही होता है और किसी के द्वारा रोका नहीं जा सकता। सृष्टि,पालन तथा संहार-जगत की इन तीन अवस्थाओं में वर्तमान रहने से आप परम सत्य है। कोई तब तक आपकी कृपा का भाजन नहीं कर नहीं बन सकता जब तक वह पूरी तरह आज्ञाकारी ना हो अंतः इसे दिखावटी लोग प्राप्त नहीं कर सकते आप सृष्टि के सारे अवयवो में असली सत्य है इसलिए आप अंतर्यामी कहलाते हैं। आप सबो पर समभाव रखते हैं और आप के आदेश प्रत्येक काल में हर एक पर लागू होते हैं आप आदि सत्य है अंतः हम नमस्कार करते हैं और आप की शरण में आए हैं। आप हमारी रक्षा करें । यह पहला स्तुति का वचन है , हम आप की शरण में जाते हैं , देवता भगवान के शरण में आ रहे हैं । यह भगवान की पदवी है , ऐसे है भगवान , इनके चरणों में देवता भी नतमस्तक होते हैं और देवता भी जिनकी स्तुति का गान करते हैं । हमें भी वैसा ही करना चाहिए , देवता गन हम सभी के समक्ष आदर्श रख रहे हैं । भगवान सत्य है , सत्य वचनी है , सत्यव्रतम् , श्री सत्यम त्रीकालवादी सत्य , उनका जो वचन है वह सभी समय सत्य होता है । भगवान भूतकाल में थे अब है भविष्य में भी रहेंगे , सदा के लिए सत्यश्ययोनी सत्य की योनि , सत्य के स्रोत है सत्य का स्रोत कृष्ण ही है , भगवान ही है । सत्यात्मकम् मानो वह सत्य से ही बने हैं , सत्य ही भगवान बन गए हैं । सच्चिदानंद हम जब कहते हैं , सच्चिदानंद ! सत , चित , आनंद । सत मतलब शाश्वत , भगवान सत है , शाश्वत है , सत्य है । हर समय सत चित है , पूर्ण ज्ञानवान भी है और आनंदकन भी है । सच्चिदानंद ! कृष्ण कन्हैया लाल की जय । अब कुछ 8 दिन बाकी है , कृष्ण आ रहे हैं , यही समय है । देवता भी कृष्ण के प्राकट्य के पहले पधारे थे और भगवान की स्तुति गान कर रहे थे , तो हम भी प्रतिदिन जप चर्चा के समय कृष्ण का या कृष्ण के जन्म का या कृष्ण के बाल लीलाओं का कुछ संस्मरण करते हैं । और अब इस दिन में कही हुई बातों का भी मनन जारी रखो , और आप स्वयं भी भागवतम पढ़ो या सुनो । कृष्ण बुक कर पढ़ने के लिए भी आपको बताया जा रहा है । लिला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण नामक जो श्रील प्रभुपाद का ग्रंथ है उसको भी इन दिनों में पढ़ सकते हो । और जप तो करना ही है और सब कुछ करना ही है । सर्वोपाधि-विनिर्मुक्त त्रत्वेन निर्मलम् । हृषीकेण हषीकेश-सेवनं भक्तिरुच्यते ॥ (चैतन्य चरितामृत मध्य लीला 19.170) अनुवाद : भक्ति का अर्थ है समस्त इन्द्रियों के स्वामी, पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान् की सेवा में अपनी सारी इन्द्रियों को लगाना। जब आत्मा भगवान् की सेवा करता है, तो उसके दो गौण प्रभाव होते हैं। मनुष्य सारी भौतिक उपाधियों से मुक्त हो जाता है और भगवान् की सेवा में लगे रहने मात्र से उसकी इन्द्रियाँ शुद्ध हो जाती हैं। भक्ति भी करनी है और , यारे देख, तारे कह "कृष्ण"-उपदेश। आमार आज्ञाय गुरु हआा तार' एड देश ॥ (चैतन्य चरितामृत मध्य लीला 7.128) अनुवाद :"हर एक को उपदेश दो कि वह भगवद्गीता तथा श्रीमद्भागवत में दिये गये भगवान् श्रीकृष्ण के आदेशों का पालन करे। इस तरह गुरु बनो और इस देश के हर व्यक्ति का उद्धार करने का प्रयास करो।" आपके परिवार में जो कृष्ण के भक्त नहीं है या पति भक्त है पत्नी भक्त नहीं है या पत्नी भक्त है पति भक्त नहीं है या बच्चे भक्त नहीं है , पड़ोसी भक्त नहीं है , आपके मित्र भक्त नहीं है , परिवार के सदस्य भक्त नहीं है , आपका मित्र परिवार है या आपके साथ काम करने वाले भक्त नहीं है तो थोड़ा उनकी ओर भी ध्यान आपका हो । उन पर भी कृपा करो और देखो उनका समय आ चुका है । हो सकता है पहले तैयार नहीं थे लेकिन अब देख सकते हो की वह अब तैय्यार है । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का जो समय है यह सभी जीव भगवान के भक्त हैं स्मरण करने का समय है । क्या कहा हमने ? सभी जीव भगवान के भक्त हैं । यह सत्य है । इस पर सोचो , वैसे कम से कम मनुष्य शरीर में जो जीव पहुंचे हैं उनको पता लग सकता है या पता किया जा सकता है , कृष्ण की उन जीवो को कुछ खबर लो , कुछ खबर दो और इस प्रकार आप उन पर भी कृपा करो , ऐसा करोगे तो भगवान आपसे प्रसन्न होगे और यही आपकी जन्मदिवस भेंट भी हो सकती है । क्या भेंट है ? यह जीव आपकी सेवा में है । इस जीव को हमने थोड़ा कुछ आपकी तरफ मोड़ लिया , इसको कुछ समझाया बुझाया , इसको प्रसाद खिलाया या इसको कृष्ण कथा सुनाइ या हमने इसके दिमाग में कुछ प्रकाश डाला या इसको हम कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में ले गए ऐसा और जिवो को भगवान की ओर मोड़ने का हमारा जो भी प्रयास है उस से भगवान प्रसन्न होते हैं । आप भगवान की ओर मुड़े हो और भगवान की भक्ति भी कर रहे हो उससे भगवान प्रसन्न है ही लेकिन भगवान आपसे और प्रसन्न होगे जब आप भी किसी को ए बी सी सिखाओगे । पहले ए बी सी सिखाओगे फिर बाद में शब्द और फिर वाक्य बाद में कुछ परिच्छेद ऐसे धीरे-धीरे सिखा सकते हो । ए बी सी से ही शुरुआत होती है , देख लो किसी को आपकी सहायता की आवश्यकता है । गौरांंग । कृष्ण कन्हैया लाल की जय । श्रील प्रभुपाद की जय । गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल । हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। हरि बोल ।

English

4 August 2020 Sustainer of All the Universes in Devaki’s Womb Hare Krishna. Welcome all of you to the Japa session. Harinama Prabhu ki Jai! Today devotees are chanting from 775 different locations. Balarama Purnima festival is done now. Did you celebrate Balarama Purnima festival? Did you perform Lord Balarama's Abhishek? Did you pray for something from Him? Now, when Devaki's womb has been emptied, since Lord Balarama has been shifted from Devaki's womb to Rohini's womb by Yogamaya, Lord Krsna entered in that emptied womb. bhagavān api viśvātmā bhaktānām abhayaṅkaraḥ āviveśāṁśa-bhāgena mana ānakadundubheḥ Translation Thus the Supreme Personality of Godhead, who is the Supersoul of all living entities and who vanquishes all the fear of His devotees, entered the mind of Vasudeva in full opulence. [SB 10.2.16] We are reading verses from the 2nd chapter of the tenth Canto. In this verse, the most complete Krsna is not explained, but the more complete Krsna is explained who entered the mind of Vasudev. More ( purntar) complete Krsna is Krsna of Mathura and the most( purntam) complete Krsna is Krsna of Vrindavan. Here we see how the Lord enters the womb of His mother. First He enters the mind of Vasudev, then He enters the mind of Devaki and from there He enters the womb of Devaki. His birth is not a result of uniting of male and female. The eggs and sperms have no role here. It is not like how we are born. śrī-bhagavān uvāca karmaṇā daiva-netreṇa jantur dehopapattaye striyāḥ praviṣṭa udaraṁ puṁso retaḥ-kaṇāśrayaḥ Translation The Personality of Godhead said: Under the supervision of the Supreme Lord and according to the result of his work, the living entity, the soul, is made to enter into the womb of a woman through the particle of male semen to assume a particular type of body. [ SB 3.31.1] Krsna is not taking birth like that. We, the souls get bodies in this way, but He is the Lord, He is not accepting any external body. He is descending as He is. na mam karmani limpanti na me karma-phale sprha iti mam yo 'bhijanati karmabhir na sa badhyate Translation There is no work that affects Me; nor do I aspire for the fruits of action. One who understands this truth about Me also does not become entangled in the fruitive reactions of work. [BG 4.14] We take birth in the higher or lower species according to our actions, but the lord clearly says, “Whatever I do, are My pastimes and thus I am not bound by actions and reactions.” janma karma ca me divyam evaṁ yo vetti tattvataḥ tyaktvā dehaṁ punar janma naiti mām eti so ’rjuna Translation One who knows the transcendental nature of My appearance and activities does not, upon leaving the body, take his birth again in this material world, but attains My eternal abode, O Arjuna. [BG 4.9] My birth, actions and pastimes are divine, transcendental, not like that of yours. One who understands the Lord as He is, His holy name, His pastimes of appearance in reality then He doesn't need to repeat this chain of actions and reactions, birth and death. mām eti means he will come back to My abode. avajananti mam mudha manusim tanum asritam param bhavam ajananto mama bhuta-mahesvaram Translation Fools deride Me when I descend in the human form. They do not know My transcendental nature and My supreme dominion over all that be. [BG 9.11] The Lord says that people with less knowledge can't understand Him. Lord says, “They are fools who deride Me and They believe that I descend and take birth as any other being.” param bhavam ajananto But that is not so, “I do not accept a material body.” We need to understand this. It is not the reaction of any of Krsna's actions that He has to take birth. This happens with the soul. Like we say, punarapi jananam punarapi maranam punarapi janani jatare sayanam iha samsaare khalu dusthare krupayaa pare pahi murare Translation Again and again one is born, and Again and again one dies, and again and again one sleeps in the mother's womb, Help me to cross this limitless sea of life which is uncrossable, my Lord. He has purposes, so He appears. He wants to perform pastimes. He wants to taste the parental love which He isn't able to taste in Goloka as He is always youthful there. He entered the womb of Devaki. In the 19th verse, Sukadeva Goswami says: sā devakī sarva-jagan-nivāsa- nivāsa-bhūtā nitarāṁ na reje bhojendra-gehe ’gni-śikheva ruddhā sarasvatī jñāna-khale yathā satī Translation Devakī then kept within herself the Supreme Personality of Godhead, the cause of all causes, the foundation of the entire cosmos, but because she was under arrest in the house of Kaṁsa, she was like the flames of a fire covered by the walls of a pot, or like a person who has knowledge but cannot distribute it to the world for the benefit of human society. [SB 10.2.19] The Lord is also known as Jagat - nivasa because He is the sustainer of all the universes. When the Lord entered the womb of Devaki, she became the residing place of the entire universe. Why is it said like this? Because the entire universe resides in the Lord and the Lord is inside the womb of Devaki. Later the Lord shows this to Yasoda by opening His mouth also. This is amazing! itīdṛk sva-līlābhir ānanda-kuṇḍe sva-ghoṣam nimajjantam ākhyāpayantam Translation Those super-excellent pastimes of Lord Krishna's babyhood drowned the inhabitants of Gokula in pools of ecstasy. [Damodarstakam Verse 3] It may be difficult to understand this, but it is true. Such a Lord, who is the residence of innumerable universes, is residing inside Devaki. Like your house is your residing place, similarly the Lord resided in the womb of Devaki. Now Kamsa is keeping an eye on Devaki constantly. He was already waiting for the eighth pregnancy. He had already killed 6 of her sons, the seventh one had gone mysteriously and now it was the time for the 8th one to born. He is totally terrified, he is constantly thinking what will happen once the child is born. He will kill me. tāṁ vīkṣya kaṁsaḥ prabhayājitāntarāṁ virocayantīṁ bhavanaṁ śuci-smitām āhaiṣa me prāṇa-haro harir guhāṁ dhruvaṁ śrito yan na pureyam īdṛśī Translation Because the Supreme Personality of Godhead was within her womb, Devakī illuminated the entire atmosphere in the place where she was confined. Seeing her jubilant, pure and smiling, Kaṁsa thought, “The Supreme Personality of Godhead, Viṣṇu, who is now within her, will kill me. Devakī has never before looked so brilliant and jubilant.” [SB 10.2.20] When he went to the prison he experienced that the entire prison was full of ultra bright effulgence like that of 10 million suns ( koti surya prabhava). It was because Krsna was personally present in the womb of Devaki and He was the source of this light. Kamsa was even more frightened. He was now convinced that this time it is none other than Krsna. Now Krsna is in the womb of Devaki and the time has come for Him to appear. It is the eighth moon night. All the demigods have arrived in the prison to welcome the Lord. This is their duty. It is protocol. The demigods who are the heads of different departments have arrived to Mathura in their own planes. 33 million demigods have arrived on their 33 million planes. After the Lord showed His universal form to Arjuna, he was not happy seeing that form. He came as the 4 armed form and then He showed the 2 armed form. Then the Lord said in Bhagavad Gita : śrī-bhagavān uvāca su-durdarśam idaṁ rūpaṁ dṛṣṭavān asi yan mama devā apy asya rūpasya nityaṁ darśana-kāṅkṣiṇaḥ Translation The Supreme Personality of Godhead said: My dear Arjuna, this form of Mine you are now seeing is very difficult to behold. Even the demigods are ever seeking the opportunity to see this form, which is so dear. [BG 11.52] nityaṁ darśana-kāṅkṣiṇaḥ means even the demigods are eager to this form of mine. It is not a very easily available form. Those demigods, who have been waiting to see this have all arrived. From this, we can see the position of Krsna and the position of the demigods. Demigods live in heaven which is a part of this material world and they are all servants of Krsna. They handle different departments allotted to them by Lord Krsna. mayādhyakṣeṇa prakṛtiḥ sūyate sa-carācaram hetunānena kaunteya jagad viparivartate Translation This material nature, which is one of My energies, is working under My direction, O son of Kuntī, producing all moving and nonmoving beings. Under its rule this manifestation is created and annihilated again and again. [BG 9.10] Everything is working under the direction of the Lord, but the Lord is not working alone. He is operating through the demigods. Demigods are operating their departments under the direction of the Lord. They are eager to see the Lord and come to this universe for that. Demigods are not residents of Goloka or Vaikhuntha. They are not with the Lord all the time. ekale īśvara kṛṣṇa, āra saba bhṛt Translation Only the Supreme Personality of Godhead, Kṛṣṇa, is master, and all others are servants. [CC Adi 5.142] They have arrived with the desire to see the Lord and they are trying to see the Lord as soon as He appears. Demigods were saying aham purvam aham purvam : "We want to see our Lord first." They wanted to park their planes near the prison so that they can see Lord from a close distance. This created parking issues. They parked their planes near the prison so that they can see the Lord from a close distance. Who all reached first? brahmā bhavaś ca tatraitya munibhir nāradādibhiḥ devaiḥ sānucaraiḥ sākaṁ gīrbhir vṛṣaṇam aiḍayan Translation Lord Brahmā and Lord Śiva, accompanied by great sages like Nārada, Devala and Vyāsa and by other demigods like Indra, Candra and Varuṇa, invisibly approached the room of Devakī, where they all joined in offering their respectful obeisances and prayers to please the Supreme Personality of Godhead, who can bestow blessings upon everyone. [SB 10.2.25] Lord Brahma, Lord Siva, Narada etc. sages, all the demigods with their companions. They all are singing the glories of the Lord. There are many songs of glories like that by Kunti Maharani, Bhishma Pitama, Gopis, etc. This is the song by the demigods. It is called the Garbha Stuti, Garbha means the womb. It is the song of glories that were sung when the Lord is in the womb. There are some verses and you should read them. In the first verse the demigods are declaring, “We are surrendering to You, offering our obeisances.” When even the demigods , who are superior, are doing so, we all should do it. They are setting an example for all of us. The Lord is the source of the truth so it is not that these glories were for that time and now they are not applicable. The Lord is the truth and eternal and so are His glories. We should sing them. 8 days to go and we should be fully Krishna conscious, waiting for His arrival. satya-vrataṁ satya-paraṁ tri-satyaṁ satyasya yoniṁ nihitaṁ ca satye satyasya satyam ṛta-satya-netraṁ satyātmakaṁ tvāṁ śaraṇaṁ prapannāḥ Translation The demigods prayed: O Lord, You never deviate from Your vow, which is always perfect because whatever You decide is perfectly correct and cannot be stopped by anyone. Being present in the three phases of cosmic manifestation — creation, maintenance and annihilation — You are the Supreme Truth. Indeed, unless one is completely truthful, one cannot achieve Your favor, which therefore cannot be achieved by hypocrites. You are the active principle, the real truth, in all the ingredients of creation, and therefore You are known as antaryāmī, the inner force. You are equal to everyone, and Your instructions apply for everyone, for all time. You are the beginning of all truth. Therefore, offering our obeisances, we surrender unto You. Kindly give us protection. [SB 10.2.26] The demigods had arrived waiting for Krsna, so we will also discuss the pastimes of the Lord. Remember these talks during the day. Read Srimad-Bhagavatam, read the book named Krsna, the Supreme Personality of Godhead and all other devotional activities should continue. sarvopādhi-vinirmuktaṁ tat-paratvena nirmalam hṛṣīkeṇa hṛṣīkeśa- sevanaṁ bhaktir ucyate Translation ‘Bhakti, or devotional service, means engaging all our senses in the service of the Lord, the Supreme Personality of Godhead, the master of all the senses. When the spirit soul renders service unto the Supreme, there are two side effects. One is freed from all material designations, and, simply by being employed in the service of the Lord, one’s senses are purified.' [CC Madhya 19.170] Speak about Krsna to who so ever you meet, talk to those in your family, neighbourhood, friends’ circle, colleague etc. who are not devotees. yāre dekha, tāre kaha 'kṛṣṇa'-upadeśa āmāra ājñāya guru hañā tāra' ei deśa Translation "Instruct everyone to follow the orders of Lord Śrī Kṛṣṇa as they are given in the Bhagavad-gītā and Śrīmad-Bhāgavatam. In this way become a spiritual master and try to liberate everyone in this land." [CC Madhya 7.128] This time of appearance of the Lord is a good time to remind them of their original identity - all beings are the devotees of the Lord. At least those in the human body can be made aware of this. We can remind them. Krsna will be pleased by this. This can be your birthday gift to Krsna. What gift? A person as a servant to Krsna, back to the service of Krsna. The Lord is pleased by these efforts. The Lord is already happy because you have turned to Him and are rendering loving services. But He is further pleased when you preach to others. First you learn and practice and then you tell others. Gaur premanande! Hari Haribol!

Russian