Hindi

जप चर्चा 25 मई 2020 श्री श्री गुरु गौरांग जयत : आज 756 स्थानों से जप हो रहा है । ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ऐसा जब हम कहते हैं तो वासुदेव की उपस्थिति का अनुभव होता है, या होना चाहीये । और ॐ नमह: और जब हम नमस्कार करते हैं वासुदेव को , तो यह हमारा समर्पण भाव है। बहूनां जन्मनामन्ते ज्ञानवान्मां प्रपद्यते। वासुदेवः सर्वमिति स महात्मा सुदुर्लभ:(श्रीमद भगवद गीता 7.19) अनुवाद : बहुत जन्मों के पश्चात जो ज्ञानवान हैं वह मुझे समर्पित होता हैं तथा वह मुझे सभी कारणों का कारण मानता हैं, ऐसा महात्मा बहुत दुर्लभ हैं। यह भी भाव है , ऐसे वासुदेव को हम नमस्कार करते है । और नमस्कार करने वाला व्यक्ती अपने अहंम का भी विनाश करता है । वैसे तो अहम अहम अहम वैसे तो यह चलता ही रहता है । किंतु जब हम नम: की बात करते हैं। वासुदेवाय नमः कृष्णाय नमः गुरवे नमः तो वह अहम नही है । आप ही हो हम नही है मतलब हम है लेकिन हमरा अहम नही है । हम अपने हम को मिटाना चाहते हैं और मिटाने का प्रयास करते हुए आप को नमस्कार कर रहे हैं । अथवा नमस्कार करने के पीछे का उद्देश्य ही है अहम भोगी अहम सुखी इस अहम को मिटाने के लिये ही नमस्कार है । मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु। मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे।। (श्रीमद भगवद गीता 18.65) अनुवाद : मुझ में अपना मन लगाओ, मेरे भक्त बनो, मुझे नमस्कार करो। ऐसा करने से तुम्हें मेरी प्राप्ति होगी , मैं तुम्हें यह सब बता रहा हूँ क्योंकि तुम मेरे प्रिय मित्र हो। मुझे नमस्कार करो , जब तक अहम है तब तक हम नमस्कार नही करते । अहम या अहम् ब्रह्मास्मि , हम केवल साधारण अहम ही नहीं है । कैसे हम हैं ? अहम है अहम ब्रह्मास्मि तो अपने अहम को और भी बढ़ा दिया तो फिर हम झुकते नहीं, हम किसी को नमस्कार नहीं करते किसी की शरण में नहीं जाते । और फिर इसीलिए भी यमराज ने कहा, उन लोगों को लेकर आओ मेरे पास। जिसने एक बार भी कृष्ण के चरणो मे सर नही झुकाया है , उन अहंकरी बद्ध जीवो को मेरे पास ले आना । ऎसा उपदेश यमराज ने अपने दुतो को दिया । उस महाभागवत यमराज का प्रवचन हम आज आपको सुनाएंगे । आज के प्रवचन कर्ता कौन हैं ? यमराज । यमराज का नाम सुनते ही हमारी धोती पीली हो जाती है। सबसे अधिक भय अगर जीव को होता है तो किसका भय होता है, मृत्यु का भय । आज सारे विश्व में लोग डरे हुए हैं चाहे अमेरिका हो चीन हो सभी लोग डर रहे हैं। तो यह डर किसका है ? मृत्यु का डर है । और ऐसी भगवान की व्यवस्था भी है। यह डर उत्पन्न ही किया है भगवान ने या भगवान की माया ने और सभी के लिए एक ही नियम है। अपना पराया का यहां कोई प्रश्न नहीं है। वैसे सारे पराये है सारे परदेसी बने हुए हैं । या विमुख बने हैं उन विमुखो को लेकर आओ , जो विमुख हुए हैं उनको लेकर आना जो सन्मुख है जो मेरे मुख को देख रहे हैं , उनसे दूर रहो । तानानयध्वमसतो विमुखान्मुकुन्द पादारविन्दमकरन्दरसादजस्रम् । निष्किञ्चनैः। परमहंसकुलैरसङ्गैर् जुष्टाद् गृहे निरयवर्त्मनि बद्धतृष्णान् ।। (श्रीमद भागवतम 6.3.28) अनुवाद : परमहँस उच्च कोटि के भक्त होते हैं ,जिनकी भौतिक इन्द्रीयतृप्ति में कोई रुचि नहीं होती तथा वे सदैव परम भगवान के चरण कमलों के रस का आस्वादन करते हैं। हे मेरे सेवकों ! मेरे पास उन व्यक्तियों को लेकर आओ जो इस रस का आस्वादन नहीं करते हैं तथा परमहंसों के संग से वंचित रहते हैं। ऐसे व्यक्तिअपने परिवार तथा भौतिक आसक्ति से जकड़े हुए रहते हैं जी कि नर्क का मार्ग हैं। भगवान के चरण कमलों का जो मकरंद है, पादारविंद के मकरंद से जो विमुख है । मकरंद आनंद कंद भगवान और उनके चरण कमल का स्वादन नही करने वाले विमुख हुये । मनुष्य जनमः पाइया राधा कृष्ण न भजिया जानिया सुनिया विष खाईनु : (श्रील नरोत्तमदास ठाकुर द्वारा रचित भजन) वह अमृत नहीं पी रहे हैं वह जहर पी रहे हैं , शराब जो खराब है उसे पी रहे हैं । उनको ले जाना यमराज का आदेश है । सभी निर्भय होना चाहते हैं भय से मुक्त होना चाहते हैं तो क्या करना चाहिए , एतान निर्विद्यामणाणाम, इच्छतम आकुतो भयं । योगिनाम नृप निर्णितम हरेर नामानु कीर्तनम ।। (श्रीमद भागवतम 2.1.11) यह भी सिद्धांत यह भी सत्य त्रिकाला बाधित सत्य भागवत में कहा है त्रिकाल बाधित मतलब तीन काल होते हैं, भूतकाल वर्तमान काल भविष्य काल कोई परिवर्तन नहीं कर सकता इसमे , यह सत्य था सत्य है और सत्य रहेगा। और योगियो का निर्णय है हरेर नामानु कीर्तनम हरि नाम का कीर्तन करो तो फिर आपकी इच्छा पूरी होगी कौन सी इच्छा निर्भय बनने की जो इच्छा है वो पूरी होगी । अगर आप कीर्तन करोगे तो, तो यमराज यहा कह रहे है , नामोच्चारणमाहात्म्यं हरे: पश्यत पुत्रका: । अजामिलोऽपि येनैव मृत्युपाशादमुच्यत।। ( श्रीमद भागवतम 6.3.23) अनुवाद : हे मेरे पुत्रों ! देखो भगवान हरी के नाम की कितनी महिमा हैं। अत्यंत पापी अजामिल ने भगवन्नाम की महिमा जाने बिना ही मात्र अपने पुत्र को बुलाने के लिए नारायण शब्द कहा परन्तु फिर भी वह तुरन्त मृत्यु के पाश से बच गया । तो सुनो यमदूतो को यमराज द्वारा पुत्र कहा गया है । हे बच्चो तुम समझते नही हो तुमको अचरज लग रहा है । फिर आखिर हुआ क्या यह एक कथा है इतिहास है इतना बड़ा पापी और आपके समक्ष नही ला पाए । पहली बार ऐसा हुआ किसी पापी को हम लेने गए और नही ला पाये आखिर हुआ क्या , यमराज है ही यम भागवत यह बात स्वयं यमराज ने बताई है कि मैं भी एक भागवत हूँ । यमराज ने यह बात कही है जो धर्म है उसके लिए बहुत बड़े सिद्धांत की बात कर रहे है वह स्वयम महाभागवत है ही धर्मं तु साक्षाद्भगवत्प्रणीतं न वै विदुरृषयो नापि देवाः । न सिद्धमुख्या असुरा मनुष्याः कुतो नु विद्याधरचारणादय: ।। (श्रीमद भागवतम 6.3.19) धर्म होता है भगवान द्वारा दिया हुआ या भगवान से निर्मित धर्म होता है जैसे कहा गया है साक्षाद्भगवत्प्रणीतं । इसे भगवत्प्रणीतं कहा गया है हमे हमेशा मनोधर्म से बचना चाहिए। मनोधर्म मतलब अपने मन का धर्म या जैसे है यत मत तथ पथ ये जो मत है मेरा,तुम्हारा मतमतान्तर ये धर्म नही हो सकता तो देखा गया है कि कई सारे मनुष्यों ने निर्मित तथाकथित धर्म बनाये गए है लेकिन धर्म ऐसा नही हो सकता धर्म तो होता है भागवतधर्म धर्मं तु साक्षाद्भगवत्प्रणीतं ऐसा धर्म होता है और फिर आगे यम भागवत कह रहे है धर्म के ज्ञाता की एक विशेष सूची है जिन्हें द्वादश महाभागवत कहते हैं उन्होंने कहा कि 12 व्यक्ति हम है जो इस धर्म को भलीभाँति जानते है हम धर्मज्ञ या धर्म के मर्मग्य है. स्वयम्भूर्नारदः शम्भुः कुमारः कपिलो मनुः । प्रह्लादो जनको भीष्मो बलिर्वैयासकिर्वयम् ।।( श्रीमद भागवतम 6.3.20) अनुवाद : ब्रह्मा, नारद, शिव, चार कुमार, भगवान कपिल(देवहूति के पुत्र), स्वयंभू मनु, प्रह्लाद महाराज, जनक महाराज, पितामह भीष्म , बली महाराज, शुकदेव गोस्वामी तथा मैं, हम 12 व्यक्ति धर्म के तत्व को यथारूप जानते हैं। तो 11 नाम यमराज ने कहे और आगे कहा वयम । इस शब्द का अर्थ है हम जिस प्रकार कहा जाता है अहम मैं अकेला, आवाम हम दो,और वयम मतलब हम सभी तो यमराज ने कहा हम सभी 12 व्यक्ति है जो *द्वादशैते विजानीमो धर्मं भागवतं भटाः । भटाः मतलब सेवको तुम समझलो द्वादशैते एते विजानीमो हम 12 व्यक्ति ऐसे है कैसे है वयम विजानीमः हम जानते है हम सभी महाजन जानते हैं क्या जानते है धर्मम भागवतम तो यहां धर्म का नाम कहा है धर्म को अगर कोई नाम देना है तो ये है जो दिया ही है कोनसा धर्म भागवत धर्म । जिस प्रकार हम देखते है हिन्दू धर्म का कहीं पर भी नाम नही है और अगर देखा जाए तो यह बहुत नवीनतम है। यह जो नाम है यह हमे मुसलमानो ने दिया । सिंधु नदी के तट पर रहने वाले जो लोग है तो उन्होंने सिंधु सिंधु कहते कहते धीरे धीरे अपभ्रंश हो कर हिन्दू कहने लगे ऐसे हमे पता चलता है कि धर्म का नाम भागवत धर्म है, कोनसा धर्म भागवत धर्म । इस धर्म को हम जानते है गुह्यं विशुद्धं दुर्बोधं यं ज्ञात्वामृतमश्नुते ये गोपनीय धर्म है बड़ा गोपनीय सिद्धान्त है इसको भी हम जानते है । नामोच्चारणमाहात्म्यं हरेः पश्यत पुत्रकाः। अजामिलोऽपि येनैव मृत्युपाशादमुच्यत ।। धर्म के ज्ञाता धर्मराज और उनकी जो सेवा है वो कोनसी है वो जज या फिर कह सकते है न्यायाधीश और ज्ञाता है धर्मम भागवतम भुजामिमः धर्म को भलीभाँति जानते है उनके द्वारा लिए गए जो निर्णय है वो कभी झूठ नही हो सकते यमराज जो भी कहेंगे सच ही कहेंगे सच के अलावा.... ऐसी ख्याति है। इसी लिए उनको नियुक्त किया है तुमको डरने की आवश्यकता नही है आप क्या करो आप जप करो कीर्तन करो... हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। तस्मात संकीर्तनत विष्णुर जगन मंगल मंगसात तो यहां पर हरिनाम की महिमा भी यमराज गाये है कुछ ही वचन कहे है वैसे बहुत कुछ जानते है वो हरिनाम की महिमा इसीलिए कहे वो तस्मात संकीर्तनात हे भांट: तुम समझलो संकीर्तन का महिमा तुम भी समझ लो. अजामिल जो है उसने क्या किया नारायण नारायण नारायण पता नही कितने बार कहा होगा पर यदि एक बार भी कहा होगा तो भी पूर्ण प्रयाप्त है यह भी हरिनाम की महिमा है सिर्फ एक ही बार करो तो जैसे उसने एक ही बार कहा तो उसको नाम आभास की स्थिति में कहा तो वो मुक्त हो गए। इसलिए अगर आपने केवल एक बार भी शुद्ध हरिनाम जप किया तो भक्त बन गए, मुक्त बन गए नाम आभास से और भक्त बन गए शुद्ध नाम जप से केवल एक बार इससे पता चलता है यह हरिनाम कितना महत्वपूर्ण है। जगत का मंगल करने वाला अंगसाम सभी पापो का विनाशकारि है ये हरिनाम, कलेर दोष निधे राजन अस्ति हय एको महान गुण: कीर्तनाद एव कृष्णनस्य मुक्त संगह परम् व्रजेत (श्रीमद भागवतम 12.3.51) अनुवाद : हे राजन ! यह कलियुग दोषों की खान हैं , परंतु इसमें एक महान गुण हैं कि यदि कोई केवल हरिनाम का उच्चारण करे तो वह भी मुक्त हो सकता हैं। इस समय यमराज ने आदेश दिया है यमदूतों को कुछ तो समझा ही है आपको और उसके साथ ही उसके सम्बंधित बाते कही है जीवा: न वक्ति भगवत गुणः नाम धेयम जिसकी जीभा नही बोलती है क्या... गुणः नाम धेयम भगवान का नाम, रूप, गुण, लीला की चर्चा कोई जीभा नही करती है तान आन यध्वम उनको लेके आना तो अजामिल ने जप किया है ना तो उनको क्यू ले आये। चेतनश्रुमती चरणारविन्द जिनकी चेतना मे भगवा न के चरण कमल का स्मरणं न करने वाली चेतना हो या ऐसे लोग जिनके चेतना में मन मे भगवान के चरणारविन्द का स्मरण नही है उनको ले कर आना तो भगवान ने तो कहा है। मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् । कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च मच्चित्ता तुम्हारा चित्त मुझमे हो या कहा है *मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु । मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे ये वही बात है वो कह रहे है कि जिनकी चेतना मुझ में नही है या फिर जो कृष्णभावनाभावित नही है उनको लेके आना कृष्णायनो नमतीर ये कदापि और जो कृष्ण के सामने एक बार भी झुके नही उनको लेके आना मेरे समक्ष जिन्होंने मां नमस्कुरु नही किया वे सभी लोग भगवान के नाम का उच्चारण नही करने वाले भगवान के सामने नहीं झूकने वाले को कहा है । असत ऐसे जो असत है कुछ लोग सत होते है या संत होते हैं अधिक तर लोग असत होते है सत्संग और असतसंग असतसंग त्यागात ते वैष्णव आचार असत मण्डली को और वह कैसे आते है अकृत विष्णुर कृत्यान भगवान के सम्बंध का या उनकी प्रसनता के लिए एक भी कार्य नहीं करते या कृत्य नही करने वालो को लेके आवो। डर तो है मृत्यु का डर या यमदूतों का डर तो उन्हें होना चाहिये जो भगवान,विष्णु,कृष्ण, पांडुरंग की प्रसनता के लिए कोई भी सेवा नही करते कार्य नही करते लेकिन आप कर रहे हो और करो फिर और भय से मुक्त हो जावो भय से मुक्त होने की विधि या कैसे भय से मुक्त हो सकते है आहार निद्रा भय मैथुनं च सामान्यमेतत् पशुभिर्नराणाम् धर्मो हि तेषामधिको विशेष: धर्मेण हीनाः पशुभिः समाना: अनुवाद : आहार, निद्रा, भय तथा मैथुन यह इंसान तथा पशुओं में समान हैं। इन्सान में धर्म ही विशेष हैं तथा जो धर्म स्व विमुख हैं वह पशु के समान हैं। आहार, निद्रा, भय और मैथुन इन कार्यों में भी हम व्यस्त रहते बचाव करना जैसे अभी कोरोना वायरस हमे व्यस्त रख रहा है इसमें हम हमारी रक्षा के लिए क्या क्या नही कर रहे है । मरता क्या नही करता हम मर ना जाये इसीके लिए कितने प्रयास होते है और ऐसे है जन्म लेते है हमारे प्रयास जारी होते है वैसे ही एक प्रयास शुरू होता है कोनसा हम कैसे न मरे तो हम कहते है ऐसा आशीर्वाद दे दो कि हम दिन में नही मरे,रात में नही मरे, अंदर नही, बाहर नही कोनसे भी हथियार से नही तो देखा वही प्रयास करते है जो जो वरदान मांग रहे थे हिरण्यकश्यपु वैसे ही हम लोग मांगते हो न मांगते हो प्रयास तो हमारा यही रहता है हिरण्यकश्यपु ने जो जो वरदान मांगे उसी पर तो कार्रवाई करता है सारा संसार जैसे कहा गया दिन में नही रात में नही इधर नही उधर नही और कहते है कल रात को तो नही मरे अच्छा हुआ बच गए जब उठते हैं तब पता चलता है हम मरे नही बच गए हैं और सोचते है सोते समय हो सकता है कल जगेंगे की नही सो तो रहे है लेकिन जब जगते है तब कहते है धन्यवाद भगवान में मरा नही तो इसीलिए जीवित रहने के लिए ये सुरक्षा होती है आहार, निद्रा, भय और मैथुन यह सब भय है बस हमे जप करते रहना है... *हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे* और ये प्रवचन इन वचनों का प्रसारण सीधे यमपुरी से संयमनी ये यमराज के राजधानी का नाम है वहा से ये सीधे प्रसारण हो चुका है। आकाशवाणी कहो और ये श्रीमद्भागवत की वाणी है तो हम ऐसे श्रवण करके हम निर्भय बन सकते है. राधापंढरीनाथ की .....जय गौर प्रेमानंदे....हरि हरि बोल

English

25 May 2020 Overcome the fear of death forever! Hare Krsna! Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare. om namo bhagavate vasudevaya! When we recite this we should feel the presence of Vasudev. When we offer obeisances to Vasudev, it is a form of surrender. om namo bhagavate vasudevaya! It includes the understanding - vasudev Sarvam iti. Then we say namaha, that means unto such a Vasudev I am offering my obeisances. Then one who offers obeisances also destroys aham. Who knows really how much one does this. It's called self-denial. Usually one goes on broadcasting ones own glories and tries for aham purva. But we talk about namaha when we say, Vasudevaya namaha! Krisnaya namaha! Gurave namaha! Then it is as if we are not existing. It's not that we are not existing materially, but it means that our aham doesn't exist. We try to destroy this aham. I actual fact we offer obeisances because we want to destroy this aham. īśvaro 'ham ahaṁ bhogī siddho 'haṁ balavān sukhī āḍhyo 'bhijanavān asmi ko 'nyo 'sti sadṛśo mayā Translation I am the lord of everything. I am the enjoyer. I am perfect, powerful and happy. I am the richest man, surrounded by aristocratic relatives. There is none so powerful and happy as I am. I shall perform sacrifices, I shall give some charity, and thus I shall rejoice. (BG 16.14) Aham goes on and to destroy that aham also we offer obeisances. Lord also said, man-manā bhava mad-bhakto mad-yājī māṁ namaskuru mām evaiṣyasi satyaṁ te pratijāne priyo 'si me Translation Always think of Me, become My devotee, worship Me and offer your homage unto Me. Thus you will come to Me without fail. I promise you this because you are My very dear friend. ( BG 18.65) The Lord has said, “Offer your obeisances to Me.” However till the time we have this aham we will not bow down. People just stand with their arms folded across the chest. It is a famous posture of one of the swamijis. Then they say aham brahmasmi. We are not just ordinary aham. What type of aham are we? Aham Brahma asmi! That means this aham is still more elevated. We don't bow down before anyone. We don't surrender to anyone. For this reason Yamaraja has said, 'Bring those people to me!' Which people? jihvā na vakti bhagavad-guṇa-nāmadheyaṁ cetaś ca na smarati tac-caraṇāravindam kṛṣṇāya no namati yac-chira ekadāpi tān ānayadhvam asato 'kṛta-viṣṇu-kṛtyān Translation My dear servants, please bring to me only those sinful persons who do not use their tongues to chant the holy name and qualities of Krsna, whose hearts do not remember the lotus feet of Krsna even once, and whose heads do not bow down even once before Lord Krsna. Send me those who do not perform their duties toward Visnu, which are the only duties in human life. Please bring me all such fools and rascals. ( SB. 6.3.29) Those who don't bow down before the Lord at anytime, bring such proud, conditioned souls to me. tān ānayadhvam. 'Bring all such people to me'. This was the order given by Yamaraja to his servants. Yamaraja is one of the maha-bhagvatas. Today we will broadcast to you a lecture given by Yamaraja to his servants. Who is today's speaker? He is Yamaraja. Normally just by hearing the name of Yamaraja out of extreme fear our dhoti becomes wet. Which is the supreme fear a jīva has? Death! Just see everyone is unanimously saying this, although you all are from different countries, from various states and different towns. But all of you have similar thinking regarding the supreme fear. It's not that only Indians are fearful and Americans are not. Currently Americans are also very afraid and what to speak about the Chinese, who are also very much fearful. Afraid of what? It's death! This is an arrangement by the Lord. The Lord’s illusory energy, maya has created this fear. For all there is one rule. There is no question of our own or someone foreign. All have become foreigners, they have become Vimukh. Bring those vimukh persons. tān ānayadhvam asato - vimukhan.. Those who are Unmukh, turning to the Lord. Don’t bring them. tān ānayadhvam asato vimukhān mukunda- pādāravinda-makaranda-rasād ajasram niṣkiñcanaiḥ paramahaṁsa-kulair asaṅgair juṣṭād gṛhe niraya-vartmani baddha-tṛṣṇān Translation Paramahamsas are exalted persons who have no taste for material enjoyment and who drink the honey of the Lord’s lotus feet. My dear servants, bring to me for punishment only persons who are averse to the taste of that honey, who do not associate with paramahamsas and who are attached to family life and worldly enjoyment, which form the path to hell. ( SB. 6.3.28) Those who are Vimukh from the nectar of the Lotus feet of the Lord. Makarand Anand kand those who don't relish such nectar from the Lotus feet of the Lord are hari hari! biphale janama gońāinu manuṣya-janama pāiyā, rādhā-kṛṣṇa nā bhajiyā, jāniyā śuniyā biṣa khāinu Translation Lord Hari I have spent my life uselessly. Having obtained a human birth and having net worshiped Radha and Krsna, I have knowingly drunk poison. ( Dainya Bodhika Song 2 (Ista Deve Vijnapti), by Srila Narottama Dasa Thakura. book- Prarthana) They are not drinking the nectar but they are drinking just the poison. Liquor which is not good, they are drinking that. Bring those! That was the order of Yamaraja. Srimad Bhagavatam explains that if one desires fearlessness, which usually everyone desires, then what should they be doing? etan nirvidyamānānām icchatām akuto-bhayam yogināṁ nṛpa nirṇītaṁ harer nāmānukīrtanam Translation O King, constant chanting of the holy name of the Lord after the ways of the great authorities is the doubtless and fearless way of success for all, including those who are free from all material desires, those who are desirous of all material enjoyment, and also those who are self-satisfied by dint of transcendental knowledge.(SB. 2.1.11) This is also siddhanta. It's called trikala badhit sattya, in Bhagavatam. There are three tenses, past tense, present tense and future tense. But none of these can make any changes to this truth. This is the meaning of trikala badhit sattya. The truth is always the truth, it was truth, it is truth and it will remain truth. It's the opinion of Yogis - harer nāmānukīrtanam . If you do the kirtana of names of the Lord then your desire of becoming fearless will be fulfilled. Yamaraja is explaining here, nāmoccāraṇa-māhātmyaṁ hareḥ paśyata putrakāḥ ajāmilo 'pi yenaiva mṛtyu-pāśād amucyata Translation My dear servants, who are as good as my sons, just see how glorious is the chanting of the holy name of the Lord. The greatly sinful Ajamila chanted only to call his son, not knowing that he was chanting the Lord’s holy name. Nevertheless, by chanting the holy name of the Lord, he remembered Narayana, and thus he was immediately saved from the ropes of death. (SB. 6.3.23) Listen o sons! Yamaraja called his servants his sons, and told them, “You are still immature like a child and don't understand things properly,” " What happened exactly?" This is all History. “Such a degraded sinner and we couldn't bring him in front of you. Some other party arrived there. They were four beautiful persons, with so much power, that by their influence they just pushed us out of that situation. We returned empty handed and with empty pockets. We are in your service for such a long tim, but this is the first time this has happened that we went somewhere to bring a particular soul but we were unable to do so. How could this have happened?” Then Yamaraj is known as Yama-bhagavata. This he has also only explained that he is one of the Bhagavatas. dharmaṁ tu sākṣād bhagavat-praṇītaṁ na vai vidur ṛṣayo nāpi devāḥ na siddha-mukhyā asurā manuṣyāḥ kuto nu vidyādhara-cāraṇādayaḥ Translation Real religious principles are enacted by the Supreme Personality of Godhead. Although fully situated in the mode of goodness, even the great ṛṣis who occupy the topmost planets cannot ascertain the real religious principles, nor can the demigods or the leaders of Siddhaloka, to say nothing of the asuras, ordinary human beings, Vidyādharas and Cāraṇas.(SB 6.3.19) Yamaraja has explained this great principle. Dharma has been created by the Lord. We should save ourselves from mano-dharma. People say, ' yat mat tata path'. Our type of thinking and your type of thinking, these cannot become religion. There are many man made religions. But all these cannot be called religions. How is religion! dharmaṁ tu sākṣād bhagavat-praṇītaṁ Then further Yam-bhagavata is explaining that there is a list of those who are well versed with this religion, who are known as dvadasa maha-bhagvats, who know this religion very well. They know the exact principles of religion. svayambhur naradah sambhuh kumarah kapilo manuh prahlado janako bhismo balir vaiyasakir vayam dvadasaite vijanimo dharmam bhagavatam bhatah guhyam visuddham durbodham yam jnatvamrtam asnute Translation: Lord Brahma, Bhagavan Narada, Lord Siva, the four Kumaras, Lord Kapila [the son of Devahuti], Svayambhuva Manu, Prahlada Maharaja, Janaka Maharaja, Grandfather Bhisma, Bali Maharaja, Sukadeva Gosvami and I (Yama) myself know the real religious principle. My dear servants, this transcendental religious principle, which is known as Bhagavata-dharma, or surrender unto the Supreme Lord and love for Him, is uncontaminated by the material modes of nature. It is very confidential and difficult for ordinary human beings to understand, but if by chance one fortunately understands it, he is immediately liberated, and thus he returns home, back to Godhead ( SB. 6.3.20-21) He then spoke 12 names and then he said, ‘vayam , which means we. In Sanskrit there is aham, avam, vayam. Aham means - I , avam means us both and vayam means we all. This way we are 12 people who are dvadasaite vijanimo dharmam bhagavatam bhatah At one place he is addressing them as his sons and here he is addressing them as bhatah, which means o servants! understand - dvadasaite vijanimo There are 12 such people, who know ( vijanimo) dharmam bhagavatam. If we have to name the religion then what name should it be? They have already given the name which is Bhagavata Dharma. There is no name of the religion known as Hindu. It is very latest name which is given by Muslims. Those who are staying beyond the River Sindhu, which later became Hindu. What is the name of the real religion? It's Bhagavata Dharma. guhyam visuddham durbodham. It's a secret principle about religion. We know about it. Namochharan mahatmyam… Knower of the religion, Dharmaraj is Yamaraja. His duty is like that of the judge. Dharmam Bhagavatam vijanimam. Key knows the religion very well & decisions taken by him cannot be wrong at any time. 'Whatever Yamaraja says will be truth only' , such is his reputation and that is why he has been appointed. You need not fear. What you should do? You should chant and do kirtana. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare tasmāt saṅkīrtanaṁ viṣṇor jagan-maṅgalam aṁhasām mahatām api kauravya viddhy aikāntika-niṣkṛtam Translation Sukadeva Gosvami continued: “My dear King, the chanting of the holy name of the Lord is able to uproot even the reactions of the greatest sins. Therefore the chanting of the sankirtana movement is the most auspicious activity in the entire universe. Please try to understand this so that others will take it seriously.” ( SB. 6.3.31) Yamaraja also has some the glories of Harinama. He knows a lot of details about the glories of harinama. tasmāt saṅkīrtanaṁ. He is saying tasmat - therefore , O sons or o servants! - you all also understand the glories of harinama very well. What did Ajamila do? He uttered Narayana! Narayana! Don't know how many times he said it, but saying even once is also sufficient. This is also the glories of harinama. Even if you say it once and if it is in namabhas then you will be delivered. Even if you chant the name of the Lord purely once then you will be liberated. If you chanted Japa even once purely then you will become devotee. You will get liberated by being namabhas and you will become a devotee by chanting it once purely. Such is His harinama. It removes all the miseries and brings auspiciousness. kaler doṣa-nidhe rājann asti hy eko mahān guṇaḥ kīrtanād eva kṛṣṇasya mukta-saṅgaḥ paraṁ vrajet Translation My dear King, although Kali-yuga is an ocean of faults, there is still one good quality about this age: Simply by chanting the Hare Krsna maha-mantra, one can become free from material bondage and be promoted to the transcendental kingdom. ( SB. 12.3 51) Yamaraja has given orders for a special warning to his yamadutas. jihvā na vakti bhagavad-guṇa-nāmadheyaṁ jihvā na vakti bhagavad-guṇa-nāmadheyaṁ cetaś ca na smarati tac-caraṇāravindam kṛṣṇāya no namati yac-chira ekadāpi tān ānayadhvam asato ’kṛta-viṣṇu-kṛtyān Translation My dear servants, please bring to me only those sinful persons who do not use their tongues to chant the holy name and qualities of Kṛṣṇa, whose hearts do not remember the lotus feet of Kṛṣṇa even once, and whose heads do not bow down even once before Lord Kṛṣṇa. Send me those who do not perform their duties toward Viṣṇu, which are the only duties in human life. Please bring me all such fools and rascals. (SB 6.3.29) Tongue doesn't say? What can't it say? guṇa-nāmadheyaṁ. Those people who don't glorify the form name, pastime and qualities of the Lord, tān ānayadhvam. Ajamila chanted the names of Hari, then why did you want to bring him over here? cetaś ca na smarati tac-caraṇāravindam. Those whose consciousness doesn't concentrate on the lotus feet of the Lord, or such people who don't remember the Lotus feet of the Lord, bring all those. Lord has said machittaha - how should be your chittaha be? - Manmana or machittaha it's the same thing. “Those whose consciousness is not in me or those who are not Krishna conscious bring all those”. kṛṣṇāya no namati yac-chira ekadāpi Those who have not bowed down before me even once. All those who don't utter the names of the Lord, who don't remember the Lord, who don't bow down before the Lord, such asat people you bring. There are two kinds, sat and asat. Satsang and asat-sang. Asat-sang tyagat ei vaishnava aachar. How are these people ? - 'kṛta-viṣṇu-kṛtyān Those who don't do any work which is sat, bring all such people. All such people should be fearing the Yamadutas. Those who don't do any work for the pleasure of Visnu, Krsna or Panduranga. If you are doing then you will be free from fear. This is the method of getting free from fear. There is also aahar nidra bhaya maithunam. We are also busy in this business. Coronavirus also keeps us busy for saving our own self. 'Marata kya nahi karata!' So much efforts we do to see that we will not die. From the time of our birth, our efforts start to save ourselves from death which continues for whole life. Give us the boon that we will not die during day or night, not inside nor outside, not with weapon nor any astra. Hiranyakasipu had asked such boons. We may not have asked for such boons, but our efforts are towards achieving it. Whatever benedictions Hiranyakasipu asked for, whole worlds efforts are also towards achieving that. Should not die in a day or in a night, should not die here & also not there. Oh! Yesterday night I didn't die, that's good. When we get up, oh! I haven't died yesterday night, that's good. But while sleeping at night one may feel, whether we will get up tomorrow or not ! & When we get up in morning, thank God!! We are alive. In order to remain alive, & stay away from death , this chanting is there Hare Krsna Hare Krsna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare Become fearless by chanting this mantra. This has been broadcasted straight from Saiyamani, Capital of Yamaraja. These are the words of Yama-bhagvat. By hearing this we can be fearless. Now time is up. There is no time for questions and answers. It's the time for darsana. Radha Pandharinath ki jay! Gaur Premanande Hari Haribol!

Russian