Hindi

हरे कृष्ण जप चर्चा 22 सितंबर 2019 हम आप सब की सराहना करते हुए सभी को हमारे साथ सुबह सुबह जप करने के लिए बधाई देते हैं। आज रविवार लेकिन अब तक केवल 396 प्रतिभागी उपस्थित हो पाये हैं। अभी विश्व पवित्र हरिनाम उत्सव चल रहा है और इस दृष्टि से साधकों की संख्या कम है। इस सम्मेलन में हमारे साथ जप करने वाले कुछ भक्त या तो सो रहे हैं या वे कुछ और कर रहे हैं और इसलिए वे हमारे साथ नहीं हैं, जो कि खेदजनक स्थिति है। श्रील हरिदास ठाकुर की जय! वह हमारे नामाचार्य हैं, पवित्र नाम के आचार्य। श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने उन्हें इस नाम से नामित किया। उन्हें और किसी ने नही, स्वयं महाप्रभु ने नामित किया। गॉडहेड की सर्वोच्च व्यक्तित्व गौरांग महाप्रभु ने नामित किया, पदोन्नत किया, उन्हें नामाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया। पवित्र नाम का आचार्य। उनकी दया से ही हम जप कर पाते हैं, और इस विश्व पवित्र हरिनाम उत्सव को भी मना रहे हैं। नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर की दया से ही हम इस विश्व पवित्र नाम उत्सव को सफलतापूर्वक मना पाएंगे। वह हमारे संप्रदाय के आचार्य भी हैं हमारा संप्रदाय ब्रह्म मध्य गौड़ीय संप्रदाय है पहले आचार्य या संस्थापक आचार्य ब्रह्मा हैं। हरिदास ठाकुर ब्रह्म हरिदास के रूप में अवतरित हुए उनका नाम ब्रह्म हरिदास है वह ब्रह्मा और हरिदास हैं हम उनके चरण कमलों में दया और कृपा की याचना करते हैं वह सभी भक्तों जो विश्व हरि नाम उत्सव में भाग ले रहे हैं और जो अभी मेरे साथ हरि नाम की महिमा सुन रहे हैं उन्हें भी हरिदास ठाकुर की ही दया की आवश्यकता है। विश्व हरि नाम उत्सव को हरिदास ठाकुर के उत्साह प्रोत्साहन एवं दिव्य हस्तक्षेप की आवश्यकता है हमें उनकी आध्यात्मिक शक्ति की आवश्यकता है हमें उनके आशीर्वाद की आवश्यकता है आज हम इस विश्व हरिनाम सप्ताह के उत्सव को मना रहे हैं और उत्सव के बीच मे पहुँच चुके हैं (महाराज का कहने का तात्पर्य है कि विश्व हरिनाम सप्ताह के बीच आ चुके हैं अब 2 दिन ही बचे हैं) इस महत्व पूर्ण और कठिन सा दिखने वाले कार्य को पूरा करने के लिए हम सभी को हरिदास ठाकुर के आशीर्वाद की आवश्यकता है और मेरी श्रील हरिदास ठाकुर से यह प्रार्थना है कि जो लोग इस उत्सव में भाग नहीं ले रहे हैं उनको बुद्धि प्रदान करें और उन्हें भी इस उत्सव में शामिल करके हरिनाम के महत्व का ज्ञान दें । बहुत मुश्किल हालात थे उनके किंतु सभी मुश्किलों के विरुद्ध नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर ने भगवान के नाम का जप किया। एक स्थिति तो ये आ गयी थी कि जब उन्हें बाजार में सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा था। फिर भी उन्होंने जप बंद नहीं किया। भगवान ने देखा कि कैसे इस भक्त हरिदास ठाकुर को चांद काजी के आदमी पीट रहे थे। भगवान का हृदय द्रवित हो गया और वह घटनास्थल पर पहुंच गये अपने सुदर्शन चक्र के साथ। भगवान पीटने वालों की गर्दन काटने के लिए तैयार थे। तभी भगवान ने देखा कि चांद काज़ी के आदमियों द्वारा पीटे जाने के बावजूद भी हरिदास ठाकुर ने उन पर दया की, तो फिर भगवान ने अपने सुदर्शन का उपयोग करने का विचार बदल दिया, उन्होंने ऐसा नहीं किया। तब उन्होंने नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर की रक्षा के लिए कुछ और ही किया। वह कौन सा बाजार था? उसका नाम तो मैं आपको नहीं बता सकता। लेकिन वह दृश्य, आज बात करते समय हमारे दिमाग में आता है। जब नामाचार्य हरिदास ठाकुर को बाज़ार में पीटा जा रहा था तब वहाँ लोग भी थे, देख रहे थे और हरिदास ठाकुर को पीटे जाने पर विभिन्न लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएँ थीं। और प्रभु की क्या प्रतिक्रिया थी ? वे घटनास्थल पर प्रकट हुए थे। हम इस दृश्य की कल्पना करने की कोशिश करते हैं कि कैसे भगवान अपने सुदर्शन के साथ वहाँ आये और फिर उन्होंने अपने सुदर्शन का उपयोग नहीं किया, क्योंकि हरिदास ठाकुर उन लोगों के प्रति दयालु थे जो उन्हें मार रहे थे। तब वह उसकी रक्षा के लिए कुछ विकल्प सोच रहे थे। मुझे अपने हरिदास की रक्षा कैसे करनी चाहिए? तो फिर भगवान ने क्या किया? भगवान हरिदास ठाकुर और उन लोगों के बीच आ गए जो हरिदास ठाकुर को लंबे और मजबूत डंडे से पीट रहे थे, गौरांग, गौरंग.... तब चैतन्य महाप्रभु ने बहुत ही असाधारण लीला को प्रदर्शित किया जो 21 घंटे तक चली। सप्त-प्रहर महाप्रकाश लीला नवद्वीप मायापुर में। इसलिए वहाँ पर हरिदास ठाकुर और महाप्रभु के बीच आदान प्रदान और बात चीत के दिव्य दृश्यों के दर्शन होरहे थे। उस दौरान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने अपनी पीठ को खोला। हरिदास ठाकुर ने महाप्रभु की पीठ पर छड़ी से पिटाई के निशान देखे। जब हरिदास ठाकुर ने देखा, तो तुरंत उन्हें अहसास हुआ और उन्हें अपनी पिटाई का भयावह प्रकरण याद आया, उन्होंने महसूस किया कि पिटाई तो उनके भगवान की पीठ पर हुई थी ऐसा समझते हुए हरिदास ठाकुर ने अपनी सुध बुध और चेतना खो दी। वह जमीन पर लुढ़कने लगे, ओह!! मेरी खातिर मेरे भगवान को यह पीड़ा हुई है। अरे देखो तो मेरे भगवान की दया …… न में भक्तह प्रणश्यति.... उन्होंने भगवद-गीता में घोषणा की है, कि मेरे भक्त का कभी नाश नही होगा, इसलिए चैतन्य महाप्रभु ने भी हरिदास ठाकुर को बचाया था। वे कहते थे, - सुनो सुनो नित्यानंद सुनो हरिदास ... कृपया जप करो और पवित्र नाम की महिमा का प्रसार करो और फिर मुझे वापस रिपोर्ट करो। डरो मत, मैं वहां रहूंगा, अगर जरूरत हुई तो मैं देखभाल करने के लिए घटनास्थल पर आ सकता हूं, और आऊंगा । परित्राणाय साधुनाम, विनाशाय च दुष्कृताम…… मैं उन दुराचारियों का विनाश करूंगा। उन्होंने नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर से यह कहा। इसलिए यहाँ हम उस वादे को देखते हैं जो उन्होंने कुरुक्षेत्र के युद्ध के मैदान में अर्जुन को दिया था और चैतन्य महाप्रभु के रूप में भी पूरा किया। 'तुम जाओ और प्रचार करो, पवित्र नाम का जप करो, अगर कोई विरोध करता है तो मैं ध्यान रखूंगा, मैं उन लोगों के बीच में आ जाऊंगा। हम उनके किये गए इस वादे के प्रदर्शन को देखते हैं। ऐसी लीलाओ में हम उनके कहे गए ये शब्द याद करते हैं। यह हमें पवित्र नाम, गौरांग की महिमा, और पवित्र नाम साधक नामाचार्य श्रील हरिदास ठाकुर के गौरव की याद दिलाता है। तो ये वो सब बातें हैं जो आपको जप करते समय याद करना चाहिए। ग्रंथ और उनके सिद्धान्त ही भगवान नाम के जप मे शक्ति प्रदान करने के प्रमुख आधार हैं। आप जप कर रहे हैं, नृत्य कर या हरिनाम कर रहे हैं। जप हम अपने मार्जन के लिए करते हैं हम सिर्फ भजनानंदी होकर ही नही रह सकते, जो बस स्वार्थी, आत्म केंद्रित, और केवल अपनी मुक्ति के बारे में चिंतित रहते हैं। गौड़ीय वैष्णव परम्परा में गोष्ठानंदी होते हैं जो भगवान और उनके पवित्र नाम की महिमा का प्रचार करके उन्हें दूसरों के साथ बांटते है, गोष्ठानंद बोधयन्ता परस्परम्.... तो जप भज- आनंद है, और जो सड़कों पर हरिनाम संकीर्तन, जैसा कि अभी हो रहा है, नोएडा और अन्य स्थानों में, गोष्ठानंद है। 64 राउंड जप भी होरहे हैं। मैं अहमदाबाद में देख रहा हूं, भक्त 64 राउंड जप करने के मिशन के साथ एकत्र हुए हैं। मुझे भिवाडी और अन्य स्थानों से भी रिपोर्ट मिल रही है। 64 राउंड के मंत्रों का जप किया जा रहा है। यह अच्छा है, अन्य भी ऐसा कर सकते हैं। यह जप पवित्र नाम उत्सव का भी हिस्सा है। ज्यादा से ज्यादा राउंड जप करें और नए लोगों को भी जप करवाएं। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे नोएडा मंदिर में कल 120 दर्शनार्थियों ने हरे कृष्ण महा-मंत्र का एक राउंड जप किया। दूसरे भी ऐसे काम कर सकते हैं, नोएडा मंदिर में कुल 4000 नए लोगों को आमंत्रित किया गया और उन्हें माला भी दी गई और उन्होंने जप किया। प्रेमपद्मिनी माताजी ने रिपोर्ट भेजी कि भक्तों ने आज सुबह पार्क में जप किया है जो एक सुंदर दृश्य था, पार्क में इतने सारे लोग बैठे हैं और हरे कृष्ण हरे कृष्ण का जाप कर रहे हैं। वे आगंतुक हैं और वे भी जप करते हैं। नोएडा से सीता ठकुरानी माताजी हरिनाम करने के लिए सड़कों पर जाती हैं। दुबई से एक रिपोर्ट है। वहाँ माताजी दर्शनार्थियों को महा-मंत्र का एक राउंड जप करा रही हैं जिसकी सराहना की जाती है। हमने रूस से भी माधवनंदिनी की रिपोर्ट सुनी कि भक्त साथ मिलकर जप-मैराथन कर रहे हैं। टोरंटो से राधिका रमन प्रभु ने आज सुबह हमारे साथ जप में भाग लिया। उन्होंने कोई रिपोर्ट साझा नहीं की। क्या टोरंटो मंदिर पवित्र नाम उत्सव में भाग ले रहा है? यदि नहीं, तो अब विश्व पवित्र नाम महोत्सव में भाग लें। विश्व पवित्र नाम महोत्सव के लिए विशेष कार्यक्रमों की व्यवस्था करने के लिए भक्तिमार्ग स्वामी महाराज को याद दिलाएं, उन्हें मेरा यह संदेश दें। सभी जगह से हरिनाम उत्सव के आयोजकों की रिपोर्ट्स की बौछार हो रही है। कानपुर इस्कान पदयात्रा पर निकल रहा है । तो आज, कल और परसों आपके पास अभी और मौका है। आज रविवार है, आप इस छुट्टी (हॉलिडे)को पवित्र दिन (होली डे) बना सकते हैं। ब्रेक न लें, व्यस्त रहें। आज हम दिल्ली एनसीआर से 10000 से अधिक भक्तों की उम्मीद कर रहे हैं, और आज दिल्ली में महा महा संकीर्तन होगा। मैं भी रहूंगा, आप अपने अपने देशों में भी कुछ ऐसा कर सकते हैं। एक और रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें मैं देख सकता हूं कि अभी कल नोएडा के आसपास के अलग-अलग पार्कों में 550 नए लोगों ने एक राउंड महामंत्र का जप किया। हरे कृष्ण गौर प्रेमनान्दे

English

22nd SEPTEMBER 2019 LORD PROTECTS THE CHANTERS We appreciate you all and congratulate you all for chanting with us this morning also. Today is Sunday and we have only 396 participants so far. Currently world holy name festival is going on and considering that the number of chanters are less. Some of the devotees who chant with us on this conference either they are sleeping or they are doing something else and so they are not with us, which is a sorry state of affairs. Namacarya Sri Haridas Thakur ki jai! He is our Namacarya. Acarya of the holy name. Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu designated him as namacarya. Who designated him? The Supreme Personality of Godhead! Gauranga! Lord designated, promoted, appointed him as namacarya. Acarya of the holy name. By his mercy only we used to chant and we are chanting and also celebrating this world holy name festival. By the mercy of Namacarya Srila Haridas Thakur only we will be able to celebrate this World Holy Name Festival successfully. Otherwise he is also an acarya of our sampradaya, Brahma- Madhva-Gaudiya Sampradaya. First acarya or found acarya is Brahma and he appeared as Brahma-Haridas. His name is Brahma-Haridas so he is Brahma and Haridas. We pray at his lotus feet, for his mercy. Those participants of the world holy name festival and those who are listening now to the glories, from all over the planet and those who are participating, require the mercy of Haridas Thakur. World Holy Name Festival requires boost and blessings and divine intervention of Haridas Thakur. He could do such things and we need his power. We require his blessings when we are in the middle of this herculean task of celebrating World Holy Name Festival. And those who are not participating in this festival, may Namacarya Haridas Thakur give them intelligence and engage them also in glorification of the holy name, by organising and participating in this festival. There were very difficult circumstances. Against all odds namacarya Sri Haridas Thakur chanted. One of the situations was when he was being beaten in public in the marketplace. Still he did not stop chanting. Lord had noticed this, how this devotees namacarya Haridas Thakur, was beaten by Chand Kazi's men. Lords heart melted and he had rushed to the scene. With his Sudarshan chakra. Lord was ready to cut the necks off. Just then Lord noticed in spite of all such treatment being given by Chand kazi's men , Haridas Thakur was mercifully disposed and very kind to them. So then Lord decided not to use his weapon , Sudarshan to kill or crush this folks into pieces, Lord did not do so. Then he did something else to protect namacarya Shri Haridas Thakur. Which was that market place that we cannot tell you. But that scene, comes to our mind when talking today. When namacarya Haridas Thakur was being beaten in the marketplace public also was watching, and there were various reactions of different people on Haridas Thakur being beaten. And what was the reaction of the Lord? He had also appeared at the scene. We try to visualise this scene. The Lord is there with his Sudarshan and then He couldn't use His Sudarshan, as Haridas Thakur was being kind to those who were beating him. Then He was thinking of some alternative to protect him. How should I protect My Haridas? So then what did the Lord do? Lord was coming in between Haridas Thakur and those who were beating him and all that beating which was done with so many long and strong sticks, they were now beating on the back of the Lord, Gauranga. Then Caitanya Mahaprabhu displayed very extraordinary pastime, which lasted for 21 hours, sapta-prahar Mahaprakash Lila in Navadvip Mayapur. So series of various scenes were there and one of them was namacarya Haridas Thakur and Gauranga Mahaprabhu reciprocating and talking, so during that time Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu uncovered his back. Haridas Thakur looked and saw the marks on Mahaprbhu’s back, marks of the beating with the stick. When Haridas Thakur saw that, immediately he realised and he was reminded of that ghastly episode where he was being beaten. He realised that the beating had taken place on the back of his Lord so he lost external consciousness. He started rolling on the ground. ‘Oh for my sake my Lord has taken this beating. Just see the kindness of my Lord. ……..na me bhaktah pranasyati. He has declared in Bhagavad-Gita, that My devotees will never be perished. He had declared that. So Caitanya Mahaprabhu had also saved Haridas Thakur. He used to say , - suno suno Nityanand suno Haridas, please chant and spread the glories of the holy name, and then report back to me. Do not fear, I will be there, if need be, I could come on the scene to take care. paritranaya sadhunam vinasaya ca duskrtam …… I will appear and take care of those dusta or miscreants. He had mentioned that to Nityananda Prabhu and Haridas Thakur. So here we see that promise that He had given to Arjun on the battlefield of Kurukshetra and also as Caitanya Mahaprabhu was fulfilled. ‘You go. Here you propagate, you chant the holy name. If anyone is opposing I will take care, I will come in the middle of those. We see all this demonstration of that promise. His words we remember when such pastime took place. It reminds us of the glories of the holy name, glories of Gauranga, and glorious chanter of the holy name namacarya Sri Haridas Thakur. So that is the thing you should be reminded to remember, while chanting. Books are the basis, siddhant or bases of the power of chanting of the holy name of the Lord. So you are chanting and dancing, doing japa or Harinama. Japa that we do, is for our own good. We cannot just remain Bhajananandi's , just selfish, self centred, worried about our own liberation only. In Gaudiya Vaisnava parampara, there are 'gostyanandi' , spreading the glories of the Lord and the holy name, share them with others. Gostyanand. Bodhayantaha parasparam'. So japa is ‘Bhaja anand' and Harinama Sankirtana on the streets as it is happening now, in Noida and other places, is Gostyanand. 64 rounds are also chanted. I am seeing the whole scene in the Ahmedabad, devotees have gathered with the mission of chanting 64 rounds. I am also getting reports from Bhiwandi and other places. Lots of 64 rounds chanting is being done. That's nice, others could also do this. This Japa time is also part of the holy name festival. Chant more and more rounds, get new people to chant. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare In Noida Temple yesterday 120 visitors chanted one round of Hare Krishna maha-mantra. Others also can do such things. New people some 4000 people were invited in Noida temple and they were also given beads and they chanted. Prema Padmini mataji sent report , they devotees chanted in the park this morning which was a beautiful scene, in the park so many people sitting and chanting Hare Krishna Hare Krishna. They are visitors and they also chant. From Noida Sita Rani Mataji manage to go on the streets to do Harinama. There is a report from Dubai. There Matajis are making visitors chant one round of maha-mantra which is appreciated. We also heard report from Madhavanandini from Russia, that devotees are getting together and they are doing Marathon of chanting. Radhika Raman Prabhu from Toronto participated in chanting with us this morning. He didn't share any reports. Is Toronto Temple participating in the holy name festival? If not, participate now in the World Holy Name Festival. Remind Bhaktimarga Swami Maharaja to arrange special programs for World Holy Name Festival. Give my message to him. Reports are pouring in. Hare Krishna to all the organizers. Kanpur is going on padayatra. So today, tomorrow and day after tomorrow still you have the chance. Today is Sunday, you can make this holiday into a holy day. Don't take breaks, stay busy. Today we are expecting more than 10000 devotees from Delhi NCR, and there will be Maha Maha Sankirtana in Delhi today. I will also be there. You can do something similar in your respective countries. There is one more report which I can see now reports are just pouring in. Yesterday in different parks around Noida, 550 new people chanted one round of maha-mantra.

Russian