Hindi

कुम्भ मेले में इस कांफ्रें स में सिम्मिलत होने के िलए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। आज २४९ प्रितभागी इस कांफ्रें स में भाग ले रहे हैं , और कई लोग एक साथ समूह में भी जप कर रहे हैं ........ जन्म साथर्क करी कर परोपकार (चैतन्य चिरतामृत आिद ९.४१) - और अिधक भक्तों को इस कांफ्रें स के बारे में बताइये , उन्हें इसमें सिम्मिलत होने के िलए प्रेिरत कीिजये, यह भी एक सेवा हैं।

"धाम" भिक्त के प्रमुख अंगों में से एक हैं। मैं यहाँ प्रयागराज में हूँ। जब आप इस कांफ्रें स में सिम्मिलत होते हैं तो इसके माध्यम से आप भी धाम में प्रवेश करते हैं। आपको अपना सुिवधा क्षेत्र छोड़ने की आवश्यकता नहीं हैं , आप जहाँ कहीं भी रहते हैं इस कांफ्रें स के माध्यम से आप धाम में वास कर रहे हैं। यह आपको धाम से जोड़ती हैं। आप सभी मेरे साथ यहाँ प्रयागराज में जप कर रहे हैं और आपको धाम में जप करने का फल अवश्य प्राप्त होगा। कल श्रील प्रभुपाद की लगभग ८००० पुस्तकों का िवतरण हुआ , और उसके साथ " कुम्भ - अमरता का उत्सव " भी िवतिरत की गई। कुम्भ मेले का महंत होने के नाते मैंने यह पुस्तक िलखी हैं। कल १५०० प्लेट प्रसाद का िवतरण भी हुआ। २५० याित्रयों ने हरे कृष्ण महामंत्र की १ माला जप िकया। १९७७ में जैसा की श्रील प्रभुपाद ने िनदेर्श िदया था , " कुम्भ मेले में कीतर्न करो , नृत्य करो और उनकी पुस्तकों का िवतरण करो। " कल हमने वह सबकुछ अत्यंत उत्साह के साथ िकया। पदयात्रा की एक शाखा भी यहाँ श्री श्री िनताई गौरसुन्दर के साथ उपिस्थत हैं। हमारे साथ कुछ पिश्चमी भक्त भी हैं , जो हज़ारों याित्रयों का ध्यान हिरनाम की ओर आकिषर् त कर रहे हैं और उन्हें िनत्यानन्द प्रभु और गौरांग महाप्रभु के िवग्रहों के बारे में बता रहे हैं , क्योंिक अिधकतर व्यिक्त श्री राम और कृष्ण को तो जानते हैं परन्तु उन्हें िनत्यानद और गौरांग के बारे में जानकारी नहीं होती हैं। जप सवोर्च्च कायर् हैं जो हम कर कर सकते हैं। यही श्री चैतन्य महाप्रभु ने िकया जब वे १०० वषर् पहले यहाँ माघ मेले में पधारे थे। वो हर जगह कीतर्न और नृत्य कर रहे थे। उनके कीतर्न और नृत्य ने लाखों याित्रयों को प्रभािवत िकया। वे भगवान चैतन्य के साथ कीतर्न और नृत्य कर रहे थे। उस समय रूप गोस्वामी और अनुपम , िजन्हे वल्लभ भी कहा जाता हैं

महाप्रभु के नृत्य को दूर से देख रहे थे। वे छुपकर इस दृश्य का आनन्द ले रहे थे। एक दिक्षण भारतीय ब्राह्मण ने महाप्रभु को अपने घर िभक्षा के िलए आमंित्रत िकया, जहाँ रूप और अनुपम भी उनसे िमलने चले गए। जब महाप्रभु ने अपना प्रसाद पाया , वे महाप्रभु के समक्ष गए। वे इससे पहले राम - केिल में महाप्रभु से िमले थे और यह उनकी दूसरी मुलाकात थी। वे अपने ह्रदय के स्वामी से िमल रहे थे। उन्होंने उन्हें साक्षाद दण्डवत प्रणाम िकया। पूणर्रूपेण िवनम्रता का प्रदशर्न करते हुए उन्होंने अपने दांतों में ितनका दबा रखा था। वे गौरांग के चरण कमलों में बार बार दण्डवत प्रणाम कर रहे थे। वे प्रणाम करते िफर खड़े होकर कुछ प्राथर्ना करते और िफर से दण्डवत प्रणाम करते और यह क्रमवार चलता रहा। महाप्रभु की सुप्रिसद्ध प्राथर्ना , " नमो महा वदान्याय कृष्ण प्रेम प्रदायते , कृष्णाय कृष्ण चैतन्य नाम्ने गौर तिवशे नम : (चैतन्य महाप्रभु प्रणाम मन्त्र )" , जो हम प्रितिदन बोलते हैं , यहीं प्रयागराज में श्रील रूप गोस्वामी द्वारा कही गयी थी। प्रारम्भ में िकसी को पता नहीं था की यह प्राथर्ना कहाँ कही गयी। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने तब दोनों भाइयों से प्रणाम बंद करने को कहा और अपने समीप िबठाया। उन्होंने सनातन के सम्बन्ध में पूछा ? उन्होंने महाप्रभु को बताया िक नवाब ने उन्हें जेल में कैद कर िदया हैं और उसके पश्चात उनकी कोई खबर नहीं हैं।

उन्होंने महाप्रभु से सनातन को मुक्त करने के िलए प्राथर्ना की , िजसके उत्तर में महाप्रभु ने कहा िक वो तो पहले से ही जेल से छूट गए हैं। महाप्रभु " सवर्ज्ञ " हैं अथार्त वे सब कुछ जानते हैं। उन्होंने उन्हें बताया िक सनातन न केवल कारावास से मुक्त हुए हैं अिपतु वे जल्द ही उन्हें बनारस/ वाराणसी में िमलेंगे (वाराणसी प्रयाग से ३० िकमी पूवर् में िस्थत हैं )।

जब रूप और अनुपम महाप्रभु से िमल रहे थे उसी समय श्रीपाद वल्लभाचायर् वहाँ आये जो वहीं यमुना के समीप रहते थे। चैतन्य महाप्रभु ने रूप और अनुपम को वल्लभाचायर् जी से िमलवाया। तत्पश्चात वल्लभाचायर् उठे तथा रूप और अनुपम को गले लगाने के िलए आगे बढ़े , परन्तु वे दोनों उनसे दूर भाग रहे थे और कह रहे थे , " हम अछूत हैं , हम इसके लायक नहीं हैं , कृपया हमें स्पशर् न करें। " वल्लभाचायर् उनकी प्रितिक्रया से आश्चयर्चिकत थे परन्तु महाप्रभु इससे अत्यंत प्रसन्न हुए। यह उनके िवनम्रता की पराकाष्ठा थी। ' तृणादिप सुनीचेन तरोरपी सिहष्णूनां , अमािनना मानदेन कीतर्नीय सदा हरी। ' (िशक्षाष्टकम ३ श्लोक) रूप गोस्वमी िवनम्रता का आदशर् उदाहरण हैं , जो सदैव दूसरों को सम्मान देते थे और स्वयं सहनशील बने रहते थे। इसी का कारण था िक वे सदैव हिरनाम ले सकते थे - कीतर्नीय सदा हरी। यह उनके िलए संभव था क्योंिक वे मन की उस अवस्था में जप करते थे। हम रूपानुग हैं - रूप गोस्वामी के अनुयायी। वे और चैतन्य महाप्रभु हमारे आचायर् हैं। रूप गोस्वामी के गुणों और व्यिक्तत्व पर हमें ध्यान कें िद्रत करना चािहए और उनके पदिचन्हों का अनुसरण करना चािहए। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चािहए िजससे हम िनरंतर और प्रत्येक स्थान पर हिरनाम ले सके।

आप में से कुछ भक्त इस कांफ्रें स में कभी कभी भाग लेते हैं और हमारे साथ प्रितिदन जप नहीं करते हैं। इसके पिरणामस्वरूप हमारी संख्या में कमी आती हैं , अतः आप िनयिमत रूप से इसमें भाग लीिजये और िवश्वभर के भक्तों के साथ जप कीिजये िजससे आपको शिक्त का अनुभव होगा। संघे शिक्त कलौयुगे अथार्त संगठन में शिक्त और एकता होती हैं। चैतन्य महाप्रभु भक्तों को एकित्रत करके या तो करताल या मृदंग से कीतर्न करते या समूह में जप करते। वे हमेशा समूह में रहने और जप करने के िलए प्रोत्सािहत करते थे। यही सामूिहक जप हैं। यह परम भगवान का आदेश हैं और हम उनके इस आदेश का पालन करने की कोिशश कर रहे हैं िजससे कुछ प्रेरणा िमले। गौरांग महाप्रभु सदैव हिरनाम के संकीतर्न पर बल देते थे। हम महाप्रभु के आदेशों का पालन करते हुए इस सामूिहक जप के माध्यम से सभी को एक साथ जप करवाते हैं, अतः इस कांफ्रें स के माध्यम से हम सामूिहक जप करते हैं। यह परम भगवान की कृपा हैं। यद्यिप आप यहाँ कुम्भ में उपिस्थत नहीं हैं िफर भी आपको यह अमृत प्राप्त हो रहा हैं , आपको यहाँ से नामामृत प्राप्त हो रहा हैं।

आप यह हिरनाम लीिजये और " हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे " का जप कीिजए। आपको कुम्भ मेले से इस प्रकार सवर्श्रेष्ठ अमृत प्राप्त होगा।

हरे कृष्ण …….

English

Thank you all for joining here at Kumbha-Mela. We had 249 participants today, or more , as many of you are chanting in a groups. ……janma sarthak kari kar paropkar (C.C. Adi 9.41). –Get more devotees to join, inspire others to chant together. This is also a favour.

Dhama –vas is one of the principal angas (limbs) of devotion. I am here in Prayagraj. As you join this conference , you get connected with the dhama through this conference. You don’t have to leave your comfort zone, or wherever you are. This connects you with the dhama. You are all chanting with me , here in Prayagraj and you get the benefit of chanting in the Dhama. Yesterday more than 8000 books of Prabhupada have been distributed, which also had Kumbha – A Festival of Immortality’ - distributed with it. It is a book which I compiled as a Mahant of Kumbha-mela. Yesterday 1500 plates of full meal prasada was distributed. 250 pilgrims chanted one round of Hare Krishna. As per Prabhupada’s instructions in 1977 - ‘ to chant , dance and distribute his books in Kumbha-mela’. Yesterday we did that all with great enthusiasm. One branch of Padayatra devotees are also here with Sri Sri Nitai Gaurasundar. We have a few Western devotees also with us , attracting the attention of thousands to the holy name and introducing the Deities of Nityananda and Gauranga i.e. Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu to them as people in general know Ram, Krishna, But they don’t know about Nityananda and Gauranga.

Chanting is the best thing to do. That is what Caitanya Mahaprabhu did when he came here for Magh Mela 100 years ago. He chanted and danced all over. His chanting and dancing influenced laksha laksha lok(millions and millions of people). They were chanting and dancing with the Lord. That time Rupa Goswami and Anupam who is also known as Vallabh, were watching Mahaprabhu chanting and dancing from a distance. They were hiding and watching him. One of the South Indian Brahmins had called Mahaprabhu to his home for Bhiksha. Rupa and Anupam followed him over there. After Mahaprabhu had his prasada, they went closer to Mahaprabhu. They had met Mahaprabhu earlier in Ram-Keli. This was their second time. They were meeting the Lord of their heart. They offered him full dandavat. Both of them were holding straw in their teeth to exhibit all humility at their commend. They were offering obeisances and prayers to the Lotus Feet of Gauranga again and again. They would bow down and get up , offer prayers and again bow down . This happened many times . The famous prayer which you chant many times –‘ namo maha vadanyay krsna prema pradayate, krsnaya krsna caitanya namne gaura twise namaha’ ( Caitanya Mahaprabhu pranam mantra) was offered to Mahaprabhu here in Prayag by Rupa Goswami.

Initially no one knew where this prayer was offered. Sri Krsna Caitanya Mahaprabhu then told both the brothers to stop their obeisances and sit down closer to him. He inquired about Sanatan? They informed Him that he was imprisoned by the Nawab and they did not have any information of him then. They requested the Lord to please help to get him released, But Mahaprabhu replied , that he has already been released. Mahaprabhu is ‘sarvajnya’ ( All knowing). He informed that not only that he has been released, but they will soon see him in Benaras, or Varanasi. (30 km. east of Prayag is Varanasi). As Rupa and Anupam talked, Sripad Vallabhacarya arrived, who stayed across the Yamuna. Caitanya Mahaprabhu introduced Rupa and Anupam to Vallabhacrya. They all offered obeisances to each other. After that Vallabhacarya got up and approached Rupa and Anupam as he wanted to embrace them. But Both of them started running away from Vallabhacarya saying ‘ We are not qualified, we are untouchable, don’t touch us. ‘ Vallabhchaarya was surprised at this reaction, but Mahaprabhu was pleased at their response . That was the extent of their humility. ‘trinadapi sunicena tarorapi sahishuna , amanina manden kirtaniya sada harihi’ ( Siksastakam verse 3) Rupa Goswami is humility personified, always respecting others being tolerant. That is the reason why he was always chanting – kirtaniya sada hari. It was possible for him , because he was chanting in that state of mind. We are Rupanuga’s - followers of Rupa Goswami. He and also Caitanya Mahaprabhu are our Acaryas. Meditate on the qualities and personality of Rupa Goswami and follow in his foot steps. Take inspiration from him, to chant the Holy name , constantly, always and every where.

Some of you are occasional chanters on this conference and don’t chant with us regularly. As a result our numbers are dropping. So be regular. Chant with the devotees all over the planet. Experience the power of association. Sange saksi kalua yuge. There is a power of unity and association. Caitanya Mahprabhu would gather devotees and always dance and play kartals in Sankirtana or do Japa. He always encouraged to come together and chant. That is congregational chanting. This was the Supreme Lord’s instructions and we are trying to follow according to the Lord’s instructions and get some inspiration. Gauranga was always encouraging sankirtana chanting of Harinama . We are trying to follow the Lord’s instructions to come together and chant which is congregational chanting. So on this conference we are doing congregational chanting. This was the Supreme Lord’s mercy. Although you are not here, at Kumbha , you are getting the nectar . Nectar of the Holy name from here.

Take the Holy name and say Hare Krishna, Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare ! You are receiving the best nectar from Kumbh-Mela over here. Hare Krishna!

Russian