Hindi

13. 05.19 हरे कृष्ण! आज के जपा कॉन्फ्रेंस में 554 प्रतिभागी हैं। आप सभी के लिए हरिबोल। आज अभी 554 प्रतिभागी हुए हैं, 600 अभी पूरे नही हुए हैं। हमें तो ध्येय अर्थात अपना लक्ष्य प्राप्त करना है। मैंने अभी-अभी सुना है कि आज सीतानवमी है, सीता माता का अविर्भाव दिवस है। हम सीता माता के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि आज के दिन वो हमें अपने प्राणनाथ भगवान श्रीराम के चरणों की सेवा में नियुक्त करें। राधा रानी ही सीता है,राधा रानी जब अपना विस्तार करती हैं। वे अनंत गोपियाँ बन जाती हैं और जब वो आगे और अधिक विस्तार करती हैं,फिर द्वारका में भगवान की पटरानियां बनती हैं और आगे जब वो अपना और विस्तार करती हैं, तो अनंत लक्ष्मियाँ बन जाती हैं। उसमें से लक्ष्मी , सीता जी भगवान राम के साथ है। भगवान कृष्ण जब अपना विस्तार करते हैं और भगवान राम बनते हैं और राधारानी अपना विस्तार करती हैं, तो जानकी जी (सीता जी) बनती हैं। हम सीता माता का रोज नाम जप करते हैं,जब हम महामंत्र का जप करते हैं। जब हम हरे शब्द का संबोधन करते हैं तो उसमें हम सीता माता को भी सम्बोधित करते हैं। जब हम हरे कृष्ण या हरे राम कहते हैं तो भी हम भगवान राम के साथ सीता माता को संबोधित करते हैं।श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु कहते हैं “निजसर्वशक्ति” तो उससे ज्ञात होता है कि राधा रानी , सीता मैया, लक्ष्मी, रुक्मिणी जी भी उनकी शक्ति हैं। उनके विस्तार से हम जीवात्माएँ भी उनकी शक्ति हैं । हमारी जो शक्तियाँ हैं, वह भी उनकी शक्तियाँ हैं। भगवान और ये जो तीन शक्तियाँ हैं, लक्ष्मी जी, सीता जी, राधा रानी ये भगवान की बहुत बड़ी शक्तियाँ हैं। ये भगवान ही हैं, ये भगवान की ही शक्ति का विस्तार हैं। ये हरे कृष्ण महामंत्र जो है, इसे महामंत्र इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें भगवान और भगवान की अनेक शक्तियाँ सम्मलित हैं। भगवान की अनंत शक्तियाँ है जैसे आल्हादिनी शक्ति है, इसके द्वारा आल्हादिनी शक्ति को भी सम्बोधित करते हैं। राधा रानी ने भगवान कृष्ण की जिस प्रकार वृंदावन में सेवा की, उसी प्रकार सीता जी ने भी भगवान राम की अयोध्या में सेवा की। सीता माता का भगवान राम से बहुत अधिक प्रेम, प्रगाढ़ता है। भगवान राम की सेवा के प्रति उनकी विशेष श्रद्धा और लगाव है। हम देख सकते हैं कि उनका भगवान के प्रति कितना आकर्षण है। भगवान राम नवमी के दिन ही प्रकट हुए तो भी उन्होंने नवमी का दिन चुना,नवमी तिथि को उनका आविर्भाव हुआ। इसी प्रकार से राधा रानी ने अष्टमी का दिन चुना क्योंकि भगवान कृष्ण अष्टमी के दिन प्रकट हुए। हम इस प्रकार देख सकते हैं कि भगवान राम ने किस प्रकार से माता जानकी के साथ स्वयंवर किया। उनको जय माला पहनायी। उस समय वहाँ कई अवध नारियाँ जो उस समय उपस्थित थी, वो इस दृश्य को देखकर आनंदित हो रही थी। अवध नारियां जब ये दृश्य देख रही थी तो उनको प्रसन्नता भी हो रही थी पर वो इसके साथ में अप्रसन्न भी हो रही थी कि सिर्फ सीता ही क्यों, मैं क्यों नहीं। मेरा कब ये वरण करेंगें। मैं कब इनकी अर्धांगिनी बनूँगी। इस प्रकार से उनके अंदर ये भाव प्रकट हो रहे थे। भगवान राम को इस अवतार में एक पत्नी व्रतधारी बनना था इसलिए वो एक ही पत्नी को धारण कर सकते थे। हालांकि भगवान ने उनके मनों का अध्ययन कर लिया था लेकिन उन्होंने गृहस्थों के लिए गृहस्थी व्रत का अनुपालन सिखाने के लिए इस अवतार में एक पत्नी व्रत का निर्णय लिया था। भगवान ने इस प्रकार इन सभी अवध नारियों की इच्छा पूर्ण की, जब भगवान वृंदावन में प्रकट हुए और उन्होंने सभी को गोपियों का स्थान दिया। गोपियों की भी विभिन्न प्रकार की श्रेणियां है। मिथिला और अवध की नारियों ने भगवान को अपने प्रियतम के रूप में प्राप्त किया। हम हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं। ये जप सीता राम के चरणों में प्रार्थना है जिस प्रकार से उन्होंने अनंत जीवों को अपने चरणों में शरण दी है, उसी प्रकार से हम जीवों को भी नियुक्त करें। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर प्रभुपाद लिखते हैं कि भगवान ने अनेक बड़े-बड़े असुरों का तारण किया, मेरी बारी कब आएगी, कृप्या मेरी और भी दृष्टिपात कीजिए। किसी भक्त के द्वारा किसी अन्य स्थान पर प्रार्थना की गयी है कि मैं एकदम संशय रहित होकर इस बात को कह सकता हूँ कि बिना राधा रानी की कृपा के भगवान की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती। बिना सीता माता की कृपा के हमको भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती। भगवान की भक्ति में निहित होने के लिए हमें दोनों की कृपा चाहिए। इसी प्रकार से हमारे पूर्ववर्ती आचार्यों जिनकी कृपा से परंपरा में कृपा आती है, हमें उन आचार्यों के भी चरण कमलों में प्रार्थना करनी होगी कि हमें उनकी कृपा से भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त हो। कुछ ही दिनों में रुक्मिणी देवी की भी आविर्भाव तिथि आने वाली है। भारत में 16 तारीख को रुक्मिणी देवी का आविर्भाव दिवस मनाया जाएगा। भगवान जब वनगमन के लिए वन में गए तो सीता माताजी भी उनके साथ हर क्षण वन में रही और लक्ष्मण जी भी उनके साथ में रहे। वन में किसी भी प्रकार की सुविधा उत्पन्न नही थी, उन सभी तपस्या पूर्ण स्थितियों में उन्होंने कभी राम जी को नहीं छोड़ा। सीता माता भगवान श्री राम की निरतंर सेवा करती रही। माता सीता भगवान की सबसे उन्नत और उच्चतम श्रेणी की भक्त हैं, वो वास्तव में हम सब के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं कि भगवान की सेवा करने के लिए हमारा किस प्रकार का मूड होना चाहिए। हालांकि कितनी संकटपूर्ण परिस्थितियाँ आई, माता सीता दृढ़ निश्चय होकर भगवान की सेवा निरतंर करती रही। हमें भी अपने जीवन में सीता माता का अनुसरण करना है एवं अपने जीवन में कितनी भी विषम परिस्थितियां आने पर भी हमें अपनी सेवा को नहीं छोड़ना है। रावण ने कितनी विषम परिस्थितियाँ एवं यातनाएँ माता सीता को दी। हालांकि रावण स्वयं उनको यातनाएँ नही देता था अपितु जो उसकी राक्षसियां थी, उनके द्वारा वो माता सीता को यातनाएँ दिलवाता था। उसने कितना प्रयास किया कि माता सीता भगवान राम को अपने जीवन से निकाल दें और उसको ग्रहण कर लें, एक प्रकार से वो सब राक्षसियां माया थी वो माया के रूप में माता सीता को कामवासना देना चाहता था और अपनी कामवासना की पूर्ति करना चाहता था। माता सीता के सामने यहाँ पर दो विकल्प थे या तो वो उस मायावी रावण को चुने, जो काम की प्रति मूर्ति था या फिर भगवान राम को चुने जो प्रेम की प्रतिमूर्ति थे। माता सीता ने बिना किसी संशय के भगवान श्री राम के चरणों में अपनी निष्ठा अडिग रखी और वो हमेशा उन्हीं से जुड़ी रही। इस प्रकार से हमारे पास भी विकल्प हैं कि हम किसको चुनते हैं। हालांकि सीता जी साक्षात भगवान की आह्लादिनी अंतरंगा शक्ति हैं, लेकिन हम सब भगवान की तटस्था शक्ति हैं। भगवान सीता राम की लीला में रावण उपस्थित था लेकिन रावण एक प्रकार की मानसिकता है जो हमेशा से शाश्वत तरीके से जीवित रही है। माता-सीता के सामने तो एक रावण था लेकिन हमारे समक्ष तो कई सारे रावण उपस्थित रहते हैं। प्रतिक्षण हमको ये इच्छा करनी होती है या निर्णय करना होता है कि रावण को चुने या फिर भगवान राम को चुने। रावण कई तरीक़े से हमारे जीवन में प्रस्तुत होता हैं- काम, क्रोध , लोभ, मद के रूप में। वहीं दूसरी तरफ भगवान का नाम है, भगवान का रूप हैं, भगवान का गुण हैं। भगवान का धाम है, भगवान के भक्त हैं। भगवान का प्रसाद है। विभिन्न प्रकार के रावण हमारे पास हैं,तो हम उनको किस प्रकार से "इति न इति" नही चाहिए। ये भी नही चाहिए, ये भी नही चाहिए हमें केवल भगवान का नाम चाहिए, भगवान का रूप चाहिए,भगवान के भक्त चाहिए, भगवान का प्रसाद चाहिए और भगवान के परिकर। हमें हमारी इच्छा को प्रगाढ़ करना होगा। माता सीता के चरणों में बहुत बहुत प्रार्थना करनी चाहिए। जब हनुमानजी लंका में गए तो उन्होंने माता जानकी से बोला कि आप मेरे साथ अभी चलिए और मैं आपको जहाँ प्रभु राम है, वहाँ ले चलता हूँ। आप उनसे अभी मिल सकती हैं, तो माता जानकी ने उनसे स्पष्ट मना कर दिया क्योंकि उनका पतिव्रत धर्म उनको ये आज्ञा नहीं देता था कि वो किसी अन्य पुरुष या अन्य किसी व्यक्ति का स्पर्श भी करें। उन्होंने हनुमान जी से कहा कि मैं आपके साथ नहीं जा सकती। आप भगवान राम को लेकर आइये। भगवान राम अपना शौर्य दिखा के और अपनी पूरी विजय हासिल करके मुझे यहाँ से ले जाएं। हमें पता है कि किस प्रकार से राम और हनुमान पूरी सेना को लेकर लंका में आए और लंका में रावण का वध हुआ। पूरी सेना का वध हुआ और पुनः भगवान राम का माता जानकी के साथ, एक लंबे अंतराल के बाद मिलन हुआ लेकिन उस मिलन के पहले माता सीता की अग्नि परीक्षा ली गयी। माता सीता जानकी को किसी का भी कोई स्पर्श नहीं हुआ था, तो अग्नि उनका कुछ भी बिगाड़ नही सकी और उन्होंने अग्नि परीक्षा को पार किया। भगवान राम और जानकी का महामिलन हुआ। सीता नवमी महोत्सव की जय। आप सभी आज के दिन रामायण पढ़ सकते हैं। राम सीता के विषय में और अधिक पढ़ सकते हैं और विशेष कर सुखदेव गोस्वामी जी ने नवमें स्कन्ध के दसवें और ग्यारवें अध्याय में वर्णन किया है, रामायण का अध्ययन कर सकते हैं। आज के दिन माता सीता का ध्यान करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये हम प्रार्थना कर सकते हैं। जय सीता, जय श्री राम, जय श्री हरिनाम। हरिनाम प्रभु की जय।

English

13th May 2019 Keep serving the Lord under all circumstances. Hari Bol to all the chanters! Today we have 554 chanters, not yet reached 600! So work towards the goal. Jai Sitai I just heard the announcement that today is appearance day of Sita Maharani. Jai Sitai! Today is Sita Navami. We pray unto Sita’s lotus feet that She should engage us in the service of Her Lord Sri Rama! Radha is Sita. Radharani expands and becomes Gopi and Radha further expands and becomes queens of Lord Krishna in Dwaraka. Radha further expands and becomes Laxmi. Radha further expands and Sita is Laxmi of Sri Rama. So like that, these are all Radha’s expansions. So, Krishna also expands and becomes Rama, Radha also expands and She becomes Sita. So we are chanting Sita’s name everyday as we chant Hare Krishna. When we say Hare we say Sita or Sitai. Chanting of Hare Krishna, namnamakari bahudha nijasarva shaktis (Siksastakam Sholka2) Chaitanya Mahaprabhu has said that there are so many shaktis, energies and Radha is one name of that shakti and Rukmini is another name of that shakti and Laxmi is yet another name and Sita is yet another name of that shakti. These are big shaktis, otherwise there are so many other shaktis, ultimately, we all living entities are shaktis. So especially Radha and Sita are His energies. They are Him, Krishna only, He has expanded in form of all these shaktis and have their names. Like that Hare Krishna mantra is called mahamantra, the greatest mantra for or of deliverance. As we chant Hare Krishna, we are chanting or that chanting includes the names of all other incarnations and Alhadini shakti and spiritual potencies or pleasure giving potencies like Sita also. Rama Sita is included in this mantra, that’s why it is mahamantra. We know as Radha serves Krishna in Vrindavan, Sita serves Rama in Ayodhya. Sita is so much attached to the association of Sri Rama and attached to the service of the lotus feet of Sri Rama. We could also say that She choose navami as a tithi for Her appearance as Rama also appeared on navami. So Rama navami and today is Sita navami. As in case of Sri Krishna also Krishna appeared on ashtami and so did Radha appeared on ashtami. We have Krishna ashtami and Radha ashtami, Rama navami and Sita navami. Lord Rama accepted Sita as concert by garlanding in that Sita svayamvar. So many ladies those were watching Rama accepting Sita. They were happy, Rama was accepting Sita, but they were also not happy thinking, ‘only Sita? Why not us? When would He accept us also, make us His wife? Could we also be wives of Sri Rama?’ These were the thoughts of those ladies around, during Sita’s svayamvar. Of course that avatar, Sri Rama, He was going to take vow of ‘eka patni’, Rama is known for eka patni, only one wife. So He did not accept other; He read their minds, but He was not going to do that. Lord was setting another example for grihasthas, ‘one life one wife’. So, Lord very kindly accepted these Avadha naris or Mithilavasi ladies as gopis in Vrindavan in Krishna lila. So there is one category, there are different kinds known by different names, different sets of gopis, one is Mithilavasini gopis from Mithila or Avadhadesh, all those who wanted to be Rama’s wives or accepted Rama as their beloved. Lord fulfilled that desire as He appeared as Sri Krishna in Vrindavan and they were Mithilavasini gopis. So, as we chant Hare Krishna, this chanting is a prayer; we also pray at the lotus feet of Sita and Rama, They may accept us as servant at Their lotus feet. He has accepted so many, as Bhakti Vinod Thakur says, Lord You have delivered even demons. Why not me? Why are you leaving me behind, Oh! Lord please deliver me, accept me also into that universe, into that abode, into that world.’ So that should be our prayer while chanting our japa. This is one prayer. And there is also prayer which says, I could say without doubt that without mercy of Radharani one cannot get Sri Krishna. So without mercy of Sita we cannot get Sri Rama. We need Sita’s recommendation. And we can extend that and say that without the mercy of our previous acaryas, without the mercy of guru-parampara, without the mercy of spiritual master, we cannot get or achieve Sri Krishna or Sri Rama. Jai Sitai! Within few days there is appearance day of Rukmini also coming, on 16th in India, celebration of Rukmini appearance day. So Lord left for the forest. Sita could not stay behind and She followed Sri Rama everywhere. And that forest life, Sita was also forest dweller with Sri Rama and Laxman was also there. So, in that austere condition She kept serving Sri Rama. So this is the topmost example, how Lord should be served, Sita is the topmost devotee of Lord Sri Rama. No matter what She had to face or go through, She maintained Her determination, kept serving Lord under all circumstances. We could also follow that example, that we could also serve even in adverse situation or anti Krishna conscious elements or factors or situation which try to cause disturbance or distraction, we should push through, stick to our service as did Sita. We know how Ravan was torturing Sita, not himself but through other agents or demonesses, he had appointed them, so that She would give up this Rama. ‘Who is this creature Rama?’, he would say. He would insult Sri Rama, trying to get Sita to accept him, Ravan. And he was trying and trying day in and day out. But there was no way that Sita would change Her mind and would give up Rama for Ravan, give up Lord for Maya, this mayavi Ravan. He was representing Maya and he was going to provide some lust, kama, as he was full of lusty desires. And other side, Rama providing love, prema, full of loving dealings. So Sita was in between, but She was not allured, not for a second. And She stucked to Rama consciousness, praying to Rama, wanting reunion with Rama, keep Ravan out. So we are also caught in between. Of course Sita is not marginal energy like us. Sita is eternal potency of the Lord; we are marginal energy of the Lord. So certainly we are in between, Krishna at one side and Maya at another side. And Maya is in so many forms, there is Ravan, that time there was one Ravan, but so many Ravans around us now, they eternally exist. Ravan is a mentality, Ravan is representative of Maya. So those Maya’s representatives, Ravans are around us at one side and at other side we have Sri Rama, we have Sri Krishna, and that whole world. And choice is yours, choice is ours, but we know what did Sita chose and that should be our choice or we should pray to Sita that we make the right choice. Neti, neti, not this, not this, this is Maya, this is Ravan, this is lust, this is anartha, Oh this side this is Krishna,, Krishna’s name, Krishna’s qualities, Krishna’s abode, Krishna’s devotees, Krishna’s service, Krishna’s prasad. So we have to say no to Maya or no to Ravan and yes to Rama, yes to Krishna, yes to Krishna’s pastimes, devotees, like that. So when Hanuman had come to Lanka and met Sita, and towards the end proposed, let us go where there is Rama. How to go? He proposed that he could carry, Sita would sit on his shoulders and he would take off and would drop Her off wherever Sri Rama is. But Sita did not approve that proposal. She said, ‘no, no, I could only touch Sri Rama. You are another person, another man.’ This is Sita’s chastity. ‘No I can’t touch your shoulders. You bring Rama here. Let Him accept me. Let Him show His prowess to gain me, back again.’ So that is what Rama and Hanuman did and finally the battle of Sri Lanka, Ravan was killed and finally there was reunion after long separation, reunion between Rama and Sita. But before Rama would accept Sita, She had to undergo scrutiny, She had to go through the fire and if She is pure, unadulterated, not touched by Ravan, not touched by illusory thoughts of enjoying something else or someone else other than Sri Rama then She would be in tact in the fire, fire would not touch Her, burn Her. So She had put through this test and She passed the test. She came out clean, untouched by the fire and then there was great union between Sita and Sri Rama. Jai Sitarani Mahotsav ki Jai! During the day, read Ramayan. You could also read, Shukadeva also done recitation of Ramayan in two chapters of ninth canto of Bhagavatam, I think chapter 10th and 11th. So you could read that summary. Summary of Ramayan is there, pastimes of Sita and Rama are there. Jai Sitai! Jai Sri Rama! Jai Sri Harinama! Harinama prabhu ki Jai! Hare Krsna

Russian