Hindi

2nd जून 2019 हरे कृष्ण आज कॉन्फ्रेंस में 578 ही भक्त (सहभागी) हैं, आज 600 भक्त नहीं हैं कॉन्फ्रेंस में। आज सच्चिदानंद प्रभु रिट्रीट में सभी भक्तों को उत्साहित करेंगे इस कॉन्फ्रेंस में आने के लिए, और पदमाली प्रभु आज जप टॉक के बाद सबको बताएंगे कि किस प्रकार कॉन्फ्रेंस में आना है । मॉरीशस में रहने वाली जनक सुता माताजी का आज जन्मदिन है, उनको महाराज जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही जनक सुता माताजी महाराज के संपर्क में आई और उन्होंने आज के लिए विशेष करके सभी भक्तों से (वैष्णवों से) आशीर्वाद की याचना की है। जैसा कि इस्कॉन में परिपाटी है कि हम उनको जन्मदिन की भी बधाई देते हैं, आपको आपके जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं हो और इसके साथ ही इस भौतिक जगत में आप दोबारा जन्म ना लें। आप शाश्वत रूप से प्रसन्न हो जाएं और सुखी हो जाए क्योंकि इस भौतिक शरीर में जन्म एक प्रकार से दुख है( दुख का कारण है)। इस संसार में कोई कृष्णभावनामृत का अनुशीलन करके भी प्रसन्न रहता है, लेकिन हम अपने वास्तविक स्वरूप में (आत्मा के रूप में) जब भगवान के साथ होते हैं या भगवान के समक्ष होते हैं या भगवान के साथ आदान-प्रदान करते हैं तभी हमें वास्तविक रूप से शाश्वत आनंद सुख की प्राप्ति होती है। असल में भगवान हमारे शुभचिंतक हैं, हितेषी हैं, वे सदैव हमारी राह देख रहे हैं, हमारे लौटने का इंतजार कर रहे हैं कि कब हम उनके पास पुनःलौटेंगे और हमेशा के लिए उनके साथ रहेंगे और भौतिक देह में दुबारा नहीं आएंगे। हम इस भौतिक जगत में दोबारा तभी नहीं आएंगे जब पूर्णरूपेण हृदय का परिवर्तन हो जाएगा। जब तक परिवर्तन नहीं होगा तब तक हम आते रहेंगे। क्या आप चाहते हो इस भौतिक जगत में रहना? क्या आप यहां वापस आना चाहते हैं ? जब तक हमें यह पता नहीं होता है कि इस भौतिक जगत का कोई पर्याय आध्यात्मिक जगत है, तब हमें यही संसार अच्छा लगता है , जीना यंहा मरना यंहा इसके सिवा जाना कँहा, हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता है, इस भौतिक जगत में हमें अच्छा लगे या ना लगे। लेकिन कृष्णभावनामृत में आने के उपरांत हमें पता चलता है कि यहां से निकलने का रास्ता भी है, और एक शाश्वत जीवन जीने का तरीका भी है। हम यहां से निकल भी सकते हैं और एक दूसरा जगत है शाश्वत जगत जहां हम जा सकते हैं। शुकदेव गोस्वामी भागवतम में लास्ट पंचम अध्याय के अंत में बता रहे हैं कि हम सभी हृत रोगी हैं। वास्तव में हम सभी को हृदय का रोग हो रखा है और काम रोग हो रखा है हम हृत रोगी हैं। श्रील भक्ति विनोद ठाकुर प्रभुपाद बताते हैं (एनेछि औषधि माया नाशिबारो लागी हरिनाम महामंत्र लाओ तुमि मांगी) इस रोग से उन्होंने निवारण बताया, उन्होंने औषधि बताई इस हरिनाम के द्वारा हम इस रोग से निवृत्ति पा सकते हैं। हमारे हृदय का परिवर्तन संभव है श्रील भक्ति विनोद ठाकुर जी बताते हैं कि (तोमारे लोइते आमि होहनु अवतार आमि बिना बंधु आर के पाछे तोमार) आपका मेरे प्रति और कौन बंधु है गौरांग महाप्रभु कह रहे हैं हम हृत रोगियों से जिनका हृदय कई प्रकार के रोगों से पीड़ित है बता रहे हैं कि गौरांग महाप्रभु के अलावा हमारा कौन हितेषी है? कौन मित्र है ? वास्तविक मित्र वह होता है जो दुविधा के समय, परेशानी के समय, हमारे काम आता है । गौरांग महाप्रभु हमारे वास्तविक मित्र हैं, इस हृदय रोग की औषधि लेकर हमें मदद करने के लिए संसार में आए। श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज कई बार कहते हैं कि हमारे इस्कॉन मंदिर वास्तव में चिकित्सालय हैं, जिसमें हृदय के रोग का निवारण किया जाता है और हमारे सभी भक्त डॉक्टर की तरह हैं और कृष्णभावनामृत की क्रिया हृत रोगियों के लिए वास्तव में दवा है। एक बार एक गौड़िय वैष्णव जब बीमार पड़े तो उनको एक चिकित्सक देखने के लिए आया और वह उनका निरीक्षण कर रहा था स्टेथोस्कोप लगा कर शरीर को देख रहा था, उनके हृदय के भाग को देख रहा था वह इस प्रकार की ध्वनि सुन रहा था, जिसे सुनकर वह बहुत विस्मृत हो गया। यह किस प्रकार की ध्वनि आ रही है, मैंने सोचा नहीं था कि इस प्रकार की ध्वनि हृदय से निकल सकती है, वह कान लगाकर सुन रहा था। डॉक्टर ने हॄदय से जो ध्वनि सुनी (हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे) इस प्रकार जब उन्होंने महामंत्र को सुना, फिर उन्होंने उन वैष्णव की तरफ देखा क्या वह बोल रहे हैं, उनके होठ नही हिल रहे हैं, उन्होंने देखा कि किस प्रकार से आत्मा भगवान के लिए रो रही है, भगवान को पुकार रही है, महामंत्र का जप कर रही है, उस वैष्णव का शरीर इतना जीर्ण क्षीर्ण हो गया था कि वह बिल्कुल हिलने ढुलने लायक नहीं थे। महाराज जी ने अभी बताया कि उनका शरीर इतना वयोवृद्ध हो चुका था इतना जीर्ण क्षीर्ण हो गया था कि उनका कोई भी अंग हिल ही नहीं पा रहा था और उस अवस्था में भी उनके शरीर में वह आत्मा उपस्थित थी। वह भगवान को पुकार रही थी और इस प्रकार से हम देख सकते हैं कि वास्तव में हृदय का परिवर्तन यही है। हृदय का परिवर्तन जब तक नहीं होता है (हम कई बार अपने जपा टोक में कह भी चुके हैं कि वास्तव में जो जप करता है वह आत्मा करती है वह शरीर नहीं करता है, वह मुख नहीं करता है, हमारे हृदय का परिवर्तन वास्तव में यही है कि हम हृदय से भगवान का जप करें और जब तक हृदय में रोग रहेगा, तब तक हमे जप कीर्तन करना ही पड़ेगा इस रोग से मुक्त होने के लिए। श्रील प्रभुपाद जी कहते हैं कि मुझे चेतना में क्रांति चाहिए, मुझे हृदय का परिवर्तन चाहिए । बहुत सी क्रांति देखी है जैसे फ्रांस की क्रांति देखी, ब्रिटेन में बहुत क्रांति रही इस प्रकार बहुत क्रांतियां आई और गई। हमारे संसार को पुनः भीषण अवस्था का सामना करना पड़ा, जब तक हमारी चेतना में क्रांति नहीं होती, हमारी चेतना परिवर्तित नहीं होती है, और हमारी चेतना का परिवर्तन नहीं होता, तब तक हृदय चेंज नहीं होता है, तब तक हम किसी न किसी प्रकार के रोग से पीड़ित रहेंगे। वास्तव में जब हृदय में परिवर्तन होगा, चेतना में परिवर्तन होगा तभी हम शाश्वत रूप से उसका अनुभव, आनंद प्राप्त कर सकेंगे । यह क्रांति जो हृदय की चेतना को शुद्ध करने की क्रांति है, जिससे कि हृदय परिवर्तन होता है, इस क्रांतिकारी आंदोलन का शुभारंभ श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने 500 वर्ष पूर्व किया। श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद प्रभु, जो गौरांग नित्यानंद महाप्रभु के नाम से जाने जाते हैं (अजानुलम्बितो भुजो कंकावदातो संकीर्तनेक पितरो कमलायताक्षो ) ये दोनों करुणा के अवतार हैं और वही संस्थापक आचार्य हैं, संस्थापक पिता भी हैं इस संकीर्तन आंदोलन के जो कि क्रांतिकारी आंदोलन है। इसके द्वारा हृदय का परिवर्तन देखने को मिल रहा है , इस क्रांतिकारी आंदोलन के एक सेनापति हुए यानि सेनापति भक्त श्रील प्रभुपाद जी आए और श्रील प्रभुपाद जी ने नित्यानंद प्रभु की इच्छा को संस्थापित किया इस्कॉन आंदोलन के द्वारा और आज यह इस्कॉन आंदोलन पूरे संसार में फैला हुआ है और यह जीवो में क्रांतिकारी परिवर्तन लाता है। जिसके द्वारा भक्तों का हृदय का परिवर्तन हो रहा है इस आंदोलन में भक्तों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस आंदोलन में हम सबकी इच्छा यही है कि आप सभी इस क्रांतिकारी आंदोलन का भाग बनें और इस पूरे संसार में कृष्णभावनामृत आंदोलन को फैला कर उनका हृदय परिवर्तन करने में उनकी मदद करें। जो गुरु और गौरांग की इच्छा है, जो महाप्रभु की इच्छा है उसमें हम अपने आप को स्थापित करके उनकी इच्छा को पूर्ण करके उनकी प्रसन्नता का कारण बने। क्या आप सभी संसार का वास्तविक परिवर्तन देखना चाहते हैं, संसार में इनफार्मेशन तो बहुत हैं, टेक्नोलॉजी भी बहुत हैं पर क्या वास्तव में संसार का परिवर्तन देखना चाहते हैं। एक बार हमने इंग्लैंड में पदयात्रा का आयोजन किया वह यह थी हम (चले पदयात्रा को चेंज के लिए) प्रभुपाद जी की ही देन है पदयात्रा, जिसके द्वारा हम लोगों का हृदय परिवर्तन करने में उनकी मदद करते हैं, उनमें परिवर्तन लाने के लिए उनकी मदद करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि हम संसार में परिवर्तन देखना चाहते हैं तो वास्तव में उसकी शुरुआत कहां से होती है, उसका प्रारंभ कहां से होता है, उसका परिवर्तन होता है हमारे अपने स्वयं के हृदय से। जब हम अपने आप में परिवर्तन करेंगे तभी हम किसी और के हृदय में परिवर्तन करने में उसकी मदद करेंगे। हमें बहुत ही तीव्र इच्छा करनी होगी, बहुत ही दृढ़ता के साथ इच्छा करनी होगी अपने स्वयं के परिवर्तन की, तभी हम सबको परिवर्तित होते देख सकते हैं। जब तक हम दृढ़ता के साथ अपना स्वयं का परिवर्तन करेंगे तो भगवान कृष्ण भी भगवत गीता में कहते हैं( कि व्यवसायात्मिता बुद्धिरेकेह कुरूनन्दन) भगवद्गीता 2.41 तो हमारी तीक्ष्ण बुद्धि होगी जब हम दृढ़ता के साथ अपनी बुद्धि को भगवान में स्थापित करेंगे तभी हमारे अंदर परिवर्तन संभव है (बहु शाखा हृनन्ताचशच) भगवान कहते हैं विचारों में बहुत सारी शाखाएं, हमारे मन में विभिन्न प्रकार की धारणाएं रहेंगी, संकल्प रहेंगे और मन संकल्प विकल्प करता रहेगा। हम बुद्धिरेकेह कूरूनन्दन नहीं कर पाएंगे उसके लिए अपनी बुद्धि को तीव्र और तीक्ष्ण बनाना होगा और हम मन के संकल्पों विकल्पों को रोक सके तभी हमारे हृदय का परिवर्तन संभव हो पाएगा। मैं सभी से इस कार्य में सफलता के लिए आशा करता हूं। इस कार्य में सफलता प्राप्त हो यह एक दिन या 3 दिन का ध्येय नहीं होना चाहिए। वास्तव में यही हमारे जीवन भर का लक्ष्य होना चाहिए और हमारी दृष्टि इस प्रकार बननी चाहिए कि हम अपने लक्ष्य (गोल) को प्राप्त कर सकें। इन्हीं शब्दों के साथ मै आप सभी को छोड़ता हूं, आप सम्यक दृष्टि विकसित करें और उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढें। हरे कृष्ण

English

2nd June 2019 Change of Heart Today is birthday of Janaksuta Mataji, all the way from Mauritius. Happy birthday Janaksuta Mataji. Let us all shower our blessing on Janaksuta Mataji by chanting Hare Krishna maha-mantra. As the tradition in ISKCON, we say happy birthday to you and you may never take birth again. May you be very happy eternally. Birth in this life in this body is source or beginning of suffering. We will be only happy as we practice Krishna consciousness, finally we don’t have to take birth again. We survive, thrive or even act just as a soul without body in relationship with Krishna, being with Krishna existing as a soul. Lord is waiting, ready to welcome all of us let us go back home. Do not come into this material world again that is possible only if we had complete change of heart. Until there is complete change of heart we will keep coming back. Do you all like this world? Do you want to come back again? People don’t even know about the spiritual world and that’s why, ‘jina yaha marna yaha, isake siva jana kaha’. Then we don’t have any choice and we keep suffering in this body in the material existence. But as we come in contact with Krishna consciousness, you can return to another world, Krishna is waiting for you. There is another eternal world where we can go. Change of heart, Sukadeva Goswami has talked about diseased heart- hrtrogam. At the end of the Rasa panchadhyay he says, we are rogis, we have disease of the heart. Srila Bhakti Vinoda Thakur has said, enechi aushadhi maya nasibaro lagi' hari-nama maha-mantra lao tumi magi' [Jiva Jago Jiva Jago- Vaisnava Bhajan] So Sukadeva Goswami says of course we have heart, but it is diseased heart. Srila Bhakti Vinoda Thakur says, “oh there is a medicine for curing this heart.” Harinama is the medicine to cure the heart and purify the heart. We call that as change of heart and it’s possible. Srila Bhakti Vinoda Thakur has also said, who else is your friend other than Gauranga. A friend in need is friend indeed. You are in need of friend and that friend is Gauranga. You needy friend, you diseased friend, you troubled friend here is the cure. Here is the solution for you, take the holy name, change your heart and purify your heart. I have heard this many time from Srila Gopal Krishna Maharaja, ISKCON temples are like hospital and devotees in hospital are like doctors and specially chanting is medicine. Once a very old Gaudiya vaisnava was ill, doctor had come and he was doing his diagnosis using stethoscope. He was checking the heartbeat and he heard something a kind of sound which he had never heard. He was surprised "What is this? Who is this? He is saying something and he was hearing with his stethoscope. The sound was, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare And he looked at the mouth of the elderly vaisnava, he was hardly uttering anything, in fact he was not in position of saying the name out loudly but the soul in the heart was crying for the Lord, calling for the Lord loudly. And that Hare Krishna utterance was heard by the doctor as he was doing the diagnosis. He was not in a position to chant; he was barely chanting he was not even using his lips and other body parts or the throat to say the mantra. These parts do not have to say the mantra the real chanter is soul. And his soul was chanting. His soul was calling out for the Lord he had a change of heart. Change of heart is change of consciousness. That is what Srila Prabhupada always said, there is a relation between revolution in consciousness and change of heart. Srila Prabhupada wanted to revolution in consciousness otherwise he used to say ‘oh the world has seen so many revolutions like French revolution, Russia revolution, industrial revolution. So, these revolutions they come and go and provided no solution. But if there is revolution in consciousness there is a permanent change and that change of heart is forever for better. This revolution in consciousness resulting in change of heart or purity of the heart. This whole revolution was inaugurated by Chaitanya Mahaprabhu 500 year ago. Gauranga Nityananda they are the inaugurators of this revolution. ajanu-lambita-bhujau kanakavadhatau sankirtanaika-pitarau kamalayataksau visvambharau dvija-varau yuga-dharma palau vande jagat-priyakaro karunavatarau (CC Madhya 17.108) Those two karunavatarau, two Lords- Gauranga and Nityananda they are the founder of this, inaugurator of this revolution in consciousness concept, which leads to ultimate purification of heart. Srila Prabhupada founded this ISKCON organization and this Srila Prabhupada’s ISKCON is executing the will of the Lord so that the world undergoes transformation and change of heart. This will of Gauranga Nityananda is being executed by the members of International Society for Krishna Consciousness. That revolution of Gauranga and Srila Prabhupada wanted transformation. What good is information? We would like to see the transformation, change of heart, change of consciousness. Once we were doing padayatra in England and theme of our padayatra was “Walking for change.” We were walking for the change in that country. Of course, our padayatra is to bring about change in the world, all over the world. This is the one of the strategies of Srila Prabhupada, this padayatra. To change the heart, change the world, to bring about revolution. If you wish to see the world undergoing the change, the change has to begin with our self. Let us have that strong will and great determination to see change within us and then see the change in the world. vyavasayatmika buddhir ekeha kuru-nandana [BG 2.41] The great determination will bring about change then we will be fixed on ekeha kuru-nandana, with great determination. bahu-sakha hy anantas ca buddhayo 'vyavasayinam There are so many ideas this and that because mind always changes, its ever changing, sankalpa –vikalpa. We have to capture the mind. The intelligence should say what to do and what not to do. This is a mission of our life this is to be done in rest of our life to achieve the mission of change of heart. We fix our vision to achieve our mission. So always be in this missionary spirit to achieve your goal. Hare Krishna

Russian